अभी के टाइम में इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, खासकर की युवाओं में इसे यूज करने का क्रेज ज्यादा है। ऐसे में लोगों में अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने की इच्छा हर वक्त रहती है। सबको अपनी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स दूसरों से ज्यादा चाहिए होता है। अगर आपको भी अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फ्री में पढ़ाना है तो आप इसके लिए Instagram par follower badhane wala app को यूज कर सकते हैं।
अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे ऐसे instagram follower badhane wala app मौजूद है जो आपको फ्री में अपना कुछ फॉलोअर बढ़ाने का सुविधा देता है, और कुछ एप्स ऐसे भी हैं जिनमें आपको पैसा देकर अपने लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर खरीदने का सुविधा मिलता है।
इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे ही कुछ सबसे बढ़िया इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप के बारे में बताया है जिन का यूज करके आप चाहे तो फ्री में या पैसा देकर भी अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। इन सारे एप्स पर आपको फ्री में अनलिमिटेड फॉरवर्ड लेने का सुविधा मिलता है साथ में अगर आप चाहे तो पैसा देकर भी है इनसे रियल फॉलोअर्स को बाय कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Question Ka Answer Dene Wala App
Instagram follower बढ़ाने वाले एप्स को यूज करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे
अगर आप instagram par followers badhane wala apps का यूज करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो काम को कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखना है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका नुकसान भी हो सकता है, इसलिए हमने जिन पॉइंट्स को बताया है उन्हें थोड़ा ध्यान से पढ़िए। चलिए देख लेते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप को यूज करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है:
- Instagram follower badhane wale apps में से कुछ एप्स ऐसे हैं जिनमें आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन करके उनको आपके इंस्टाग्राम का एक्सेस देना पड़ता है, ऐसे में अगर कंपनी चाहे तो आपके अकाउंट से वह कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं और आपका प्राइवेट मैसेजेस भी पड़ सकते है, अगर आप एक प्राइवेसी कंसर्न्स इंसान है तो यह बात आपको पता रहना बहुत जरूरी है।
- अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इंक्रीज करने के लिए जितने भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप मौजूद है उन सब में से कुछ ऐप का यूज करके अगर आप अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाते हैं तो कुछ दिनों बाद वह फॉलोअर्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप किसी एप से instagram फॉलोअर्स खरीद रहे हैं तो आपको जरूर सावधान रहना है।
- जिसे भी थर्ड पार्टी ऐप से अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना इंस्टाग्राम के कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ है। अगर इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को कहीं से भी लगता है कि आप से फॉलोवड्स अपने अकाउंट में डलवा रहे हैं तो ऐसे में आपका अकाउंट दीजिए बिल भी हो सकता है।
- फॉरवर्ड बढ़ाने के इन सारे इसी एप्स पर आपको जो फॉलोअर्स मिलते हैं वह मोस्टली इन एक्टिव अकाउंट्स ही होते हैं, इन अकाउंट से आपके प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए किसी भी वीडियो, फोटो या प्लीज पर कोई इंगेजमेंट यानी कि लाइक या कमेंट कुछ नहीं किया जाता है जिससे शो ऑफ के अलावा इन फॉलोअर्स का और कोई फायदा नहीं बचता।
जरूर पढ़ें : Photo Chupane Wala App
Best instagram par follower badhane wala apps 2022
बेस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बनाने वाला है आपके इस लिस्ट में हमने चेंज एप्स को ऐड किया है उन सभी में आपको फ्री में अपना इंस्टाग्राम बढ़ाने का मौका मिलता है। साथ में हर ऐप पर आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदने का भी सुविधा मिलता है। Instagram followers फ्री में बढ़ाने के लिए कुछ एप्स पर आपको छोटे-मोटे ट्रांसफर करने पड़ते हैं, वही कुछ एप्स पर आपको फ्री में वेलकम बोनस के रूप में थोड़ा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फ्री में मिलता है। तो चलिए देख लेते हैं इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बनवाने के लिए बेस्ट एप्स कौनसे हैं:
GetInsta : Follower Badhane Wala App
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप में से ये एक काफी पॉपुलर एप है। इस followers badhane wala app पर नया अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्री में 800 coins फ्री में मिलते हैं। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा, इसे आप को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद ही आप यूज़ कर पाएंगे।
इस में नया अकाउंट बनाने के बाद आपको जो 800 पॉइंट मिलेगा उसे आप अपना फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूज कर सकते हैं, साथ में आप चाहे तो इस ऐप पर दूसरों के फोटो को लाइक करके या किसी और को फॉलो करके अपना कॉइंस बढ़ा सकते हैं जिससे आप और भी ज्यादा मात्रा में फॉलोवर्स बड़ा पाएंगे।
इस ऐप में आपको फ्री के कॉइंस को यूज करके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के सुविधा के साथ-साथ पैसे देकर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदने का भी सुविधा मिलता है।
खुबिया:
- इस ऐप में आपको अकाउंट बनाने के बाद फ्री में 800 पॉइंट मिलते हैं जिससे आप फ्री में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
- इसमें आप चाहे तो टास्क कंप्लीट करके भी फ्री में ज्यादा कॉइन कमाकर फॉलोअर्स इनक्रीस कर सकते हैं।
- इस ऐप को शेयर करके भी फॉलोअर बढ़ाने के लिए कॉइन कमाया जा सकता है।
- लकी ड्रॉ में पार्टिसिपेट करके भी कॉइंस मिलते है।
- फॉलोअर्स के साथ साथ इससे आप लाइक्स भी बढ़ा सकते है।
खामियां:
- ज्यादातर instagram par followers badhane wala app जैसा इसमें भी आपको इनैक्टिव फॉलोअर्स ही मिलते है।
- थोड़ा coins कमाने के लिए भी काफी महंत करना पड़ता है।
जरूर पढ़ें : Mobile Recharge Karne Wala Apps
Popular Up
Popular Up एक काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए। इसके वेबसाइट से अगर आप अपना फॉलोअर बढ़ाने की कोशिश करते हैं तो सिर्फ आपको फ्री में पांच ही फॉलोवड्स मिलेंगे लेकिन इस ऐप को यूज करके आप उससे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
यह ऐप भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसे भी आपको किसी ना किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करके अपना फोटो और बढ़ाने के लिए यूज करना पड़ेगा।
खुबिया:
- इसमें आपको फ्री मे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मिलते है।
- इसमें आपको छोटे मोटे टास्क करके coin कमाने मिलता है, और इन coins का यूज करके आप फ्री में फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
- काफी फास्ट फॉलोअर्स आपके अकाउंट में मिल जाता है।
- टास्क करके आप फ्री में जितना चाहे उतना ही फॉलोवर्स बढ़ा पाएंगे।
खामियां:
- प्ले स्टोर पर यह ऐप मौजूद न रहने के कारण इसे डाउनलोड के यूज में असुविधा का सामना पड़ता है।
- टास्क करे बिना फ्री में काफी कम फॉलोअर्स मिलते है।
- कुछ महिने बाद अपने आप फॉलोअर्स काम होने लगते है।
- इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों करना पड़ता है, जिससे सिक्योरिटी कंसर्न रहता है।
जरूर पढ़ें : आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप
Get Real Followers & Likes+ : followers badhane ka app
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का यह ऐप आपको दूसरे एप्स के तरह किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड नहीं करना पड़ता। यह अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर ही फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। लगभग सिर्फ 10 एमबी का यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर 500000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स और 4.2 स्टार रेटिंग के साथ देखने को मिलता है।
अगर आप किसी ऐसे आपके तलाश में है जो प्ले स्टोर पर मौजूद हो और आपको फ्री में भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स प्रोवाइड करें तो यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया ऐप साबित हो सकता है। इस ऐप पर आपको साइनअप बोनस के रूप में कुछ फॉलोवड्स और दस कॉइन फ्री में मिलते हैं। इस ऐप में भी फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कॉइंस का यूज़ होते हैं जिसको आप ऐप से ही कमा सकते हैं फ्री में। काफी सारे लोगों के द्वारा इस instagram followers badhane wala app का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
खुबिया:
- दूसरों के प्रोफाइल को फॉलो या उनके पोस्ट को लाइक करने के अलावा भी इस ऐप में आपको ऐप डाउनलोडिंग जैसे टास्क करके काफी ज्यादा मात्रा में कॉइंस मिलते हैं।
- इसमें आप चाहे तो टास्क कंप्लीट करके अनलिमिटेड फ्री फॉलोअर्स ले सकते हैं।
- इसमें एक बार फॉलोअर्स के लिए रिक्वेस्ट डालने के साथ-साथ लगभग इंसटैंटली ही आपके प्रोफाइल पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहने के कारण इसकी सिक्योरिटी का भी टेंशन थोड़ा कम रहता है।
खामियां:
- टास्क करके फॉलोअर्स बढ़ने लायक coin कलेक्ट करने में काफी समय लगता है।
- फॉलोअर्स आपके पोस्ट को लाइक या उसपर कॉमेंट नही करते है, या आपके रील पर भी इस एप से व्यूज नही आते।
- इसमें आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक करने के बाद ही फ्री के फॉलोअर्स मिलते हैं।
जरूर पढ़ें : Call Details Nikalne Ka App
10K Followers – followers & likes for Instagram –
बिना किसी स्पैम के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स देने वाला यह एप्प भी काफी बढ़िया है। आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए 10K Followers instagram me followers badhane wala app Install कर सकते है।
इस एप्प को प्ले स्टोर पर 1 लाख लोगो ने अब तक डाउनलोड कार लिया है। इसके अलावा प्ले स्टोर पर एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्प को रेटिंग दी है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की एक बहुत ही बढ़िया रेटिंग मिली हुई है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इसकी मदद से आप 10 हजार तक लाइक और फॉलोअर्स पा सकते है। इस एप्प का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है। आप इसे इन्स्टाल करके बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इस इंस्टाग्राम से फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्प को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प की सबसे ज्यादा खास बात यह है की इसमें आपकी प्राइवसी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता है। यह Instagram Par Followers Badhane Wala App बिलकुल सेफ और सिक्युर एप्प है।
फायदे –
- आपको इस एप में एक साथ काफी ज्यादा Followers मिल जाते है और लंबे समय तक ये आपके अकाउंट पर रहते है।
- आपको इस एप्प में लॉग इन करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
- 10 हजार एक दिन में फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
- इसकी रेटिंग बहुत बढ़िया है, ज़्यादातर इन्फ़्ल्य्युंसर इस एप्प का इस्तेमाल करते है।
- यह एप्प 100% सेफ है आपके अकाउंट के हेक होने यां ब्लॉक होने का कोई डर नहीं रहता है।
नुकसान –
- आपको पैड प्लान काफी ज्यादा महंगे देखने को मिलेंगे।
- काफी ज्यादा Unactive User से आपके अकाउंट के Follower को बढ़ाया जाता है।
- एक लिमिट के बाद आपके फॉलोअर्स बढ़ना रुक जाता है।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
Insfollowup
अगर एक बात करें इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्स चाहिए हमें यह ऐप GetInstta के बारे में जरूर बात करना पड़ेगा। यह एक बिल्कुल ही इस फ्री ऐप है जिसके मदद से आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को जितना चाहे बढ़ा सकते हैं। यह आप ऑफिस के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने फोन पर इंस्टॉल करने के बाद यूज़ कर पाएंगे। इस ऐप में आपको फॉलोअर बढ़ाने के लिए coin का यूज करना पड़ेगा जो आपको इसमें फ्री में ही मिलेगा।
इस ऐप में आपको लाइफटाइम और फ्री फॉलोअर्स मिलते हैं जिसमें आपको रियल टाइम फॉलोअर्स मिलते हैं और वह फॉलो और आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर ऐड हो जाता है।
खुबिया:
- इस ऐप का यूज करके आप फ्री में अनलिमिटेड फॉलोअर्स ले सकते हैं।
- इसमें आपको फ्री लाइफ बढ़ाने का भी सुविधा मिलता है।
- आपको अपने लाइक किया फॉलोअर बढ़ाने के लिए कोई पासवर्ड शेयर नहीं करना पड़ता।
- एप पर टास्क करके ही आप कॉइन जीत सकते हैं।
- आपसे किसी भी तरीके का सर्वे नहीं करवाया जाता।
खामियां:
- कभी-कभी अकाउंट में फॉलोवड्स या लाइक ऐड होने में टाइम ज्यादा लगता है।
- अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो यह आप आप यूज़ नहीं कर पाएंगे, इसको यूज़ करने के लिए आपका प्रोफाइल पब्लिक रहना जरूरी है।
- कॉइन कमाने के लिए टास्क करने में बहुत मेहनत लगती है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प
Instagram Par Followers Badhane Wala App : taghash –
सबसे ज्यादा लोगो का विश्वनीय instagram par follower badhane wala app की लिस्ट में इस एप्प को पहला स्थान देना सबसे बढ़िया रहेगा। क्योंकि इस एप्प में आपको अपनी इंस्टा आईडी पर बढ़िया रियल फॉलोवर और लाइक मिलते है।
इस एप्प से आप सच में इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ा सकते है इस बात का अंदाज आप इससे लगा सकते है की इसका इस्तेमाल बहुत से बड़े बड़े स्टार भी करते है। इस एप्प को इंटरनेट पर लोगों ने प्ले स्टोर से ही 1 लाख से ज्यादा बार इन्स्टाल किया है।
इस एप्प का साइज़ बहुत ही कम सिर्फ 4 एमबी का है परंतु इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.8 स्टार रेटिंग इसे प्ले स्टोर पर मिली हुई है। इस एप्प के बहुत से पॉज़िटिव रिवियू आप देख सकते है। आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए फ्री एप्प इन्स्टाल करने की सोच रहे है तो इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
फायदे –
- इस एप्प के अंदर आपको अपने इंसटाग्राम अकाउंट के लिए बिलकुल फ्री मेन फॉलोवर्स मिल जाते है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है।
- इस एप्प का इस्तेमाल आप अपने आंड्रोइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर कर सकते है। अगर आपके पास में एपल का फोन है तो उसमें भी इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने फॉलोवर्स को बढ़ा पाएंगे।
- इस एप्प में आपको जो फॉलोवर्स मिलते है सभी रियल होते है कोई भी फेक फॉलोवर्स नहीं होते है।
- एप्प के अंदर मिलने वाले फॉलोवर्स लंबे टाइम तक आपको फॉलो करके रखते है और आपकी पोस्ट पर लाइक कमेंट करते है।
- Instagram Par Follower Badhane Wala App का बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्प का इंटरफ़ेस को आसानी से समझा जा सकता है।
- इसमें आपको ज्यादा फॉलोअरस बढ़ाने है तो आप पैसे देकर प्रीमियम प्लान भी ले सकते है। धीरे धीरे बढ्ने के कारण फॉलोवर्स ओरिज्नल लगते है।
नुकसान –
- इस एप्प में काफी सारे यूजर के फॉलोअर्स बढ़ाने में दिक्कत भी बहुत आती है।
- इस एप्प के अंदर आपको एक लिमिट में फॉलोअर्स मिलते है। इसके अलावा फॉलोअर्स बढ़ाने का प्रोसैस भी इस Instagram Par Follower Badhane Wala App में धीरे है।
- एप्प के रिवियू भी बहुत से लोगों ने अच्छा नहीं दिया है जिस कारण हो सकता है शायद इस एप्प में कभी इंसटाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में कोई दिक्कत भी आती है।
- अगर आप पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़ाने की सोच रहे है तो यह एप्प थोड़ा महंगा भी है।
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
InstaBox
इंस्टाग्राम पर अपना फॉलोअर्स फ्री में बढ़ाने के लिए यह भी एक बहुत ही पॉपुलर और अच्छा ऑप्शन है। इस ऐप में आपका फॉलोअर बढ़ाने के लिए कोई लिमिट नहीं है, आप जितना चाहे उतना फॉलोअर्स इस ऐप को यूज करके बढ़ा सकते हैं। बाकी अन्य Instagram Par Follower Badhane Wala App में से ज्यादातर अच्छे आपके जैसा यह भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है। इसे आप इंटरनेट से खोज कर डाउनलोड करने के बाद अपना फॉलोअर्स को इनक्रीस कर सकते हैं।
खुबिया:
- लाइट वाइट होने के कारण सही है आप काफी फास्ट है और लगभग हर फोन में चल जाता है।
- फ्री फॉलोअर्स के लिए रिक्वेस्ट डालने के बाद काफी जल्दी आपके अकाउंट में फॉरवर्ड बढ़ने लगते हैं।
- दूसरों के प्रोफाइल को लाइक या फॉलो करके आपको कॉइन मिलता है, जिसे आप और भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे।
खामियां:
- यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है जिसके वजह से आपको इसे गूगल से ढूंढ कर डाउनलोड करना पड़ेगा।
- दूसरों के प्रोफाइल्स को लाइक और फॉलो करने पर बहुत ही कम कॉइंस मिलते हैं।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Kaise Kare
Fast Followers + for Instagram
इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप में फ्री में फास्ट तरीके से अपना फॉलोवड्स बढ़ाने के लिए आप इस ऐप का निश्चित रूप से यूज कर सकते हैं जो आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना नहीं पड़ेगा। यह अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर ही फ्री में उपलब्ध हो जाएगा जिसको डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ फ्री का कॉइन मिलेगा जिसको यूज करके आप फ्री में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
अगर इस ऐप पर दिए गए फ्री का कॉइन आपको कम लगता है तो आप चाहे तो इस पर शॉर्ट वीडियोस देखकर भी कॉइंस कमा कर अपना फॉलोअर्स अनलिमिटेड रूप से बढ़ा सकते हैं। इसमें अपना फोटो बढ़ाने का कोई लिमिट नहीं। आप चाहे तो इस ऐप का यूज करके फॉलोवड्स खरीद भी सकते हैं।
खुबिया:
- यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो आप इसे सेफली डाउनलोड कर सकते हैं।
- वन मिलियन से भी ज्यादा इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप पर डाउनलोड्स है इसका मतलब यह है आप काफी पॉपुलर है।
- Play Store पर इसका 4.3 स्टार्स रिव्यूज मौजूद है।
खामियां:
- इस ऐप पर कॉइन कमाने के लिए आपको बहुत सारे शॉर्ट्स वीडियोस देखने पड़ते हैं जिसमें आपका काफी टाइम चला जाता है।
- Free followers से ज्यादा पैसे देकर खरीदने वाले फॉलोअर्स लेने के लिए यह ऐप बढ़िया है।
- कई फोंस में यह ऐप चलाने के वक्त ऐप कैश भी कर जाता है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
Real Followers and Likes by JBM APPS
Google Play Store पर मौजूद insta followers बढ़ाने के लिए JBM APPS नाम के डेवलपर्स के तरफ से आने वाला यह ऐप भी एक काफी बढ़िया ऑप्शन है। Play Store पर सिर्फ 5.8 एमबी का यह ऐप 50,000 बाढ़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है और जिसके यूजर्स में से 4.7 स्टार्स का रेटिंग भी दिया है। इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप पर भी आपको रियल फॉलोअर्स मिलते हैं जैसे आप फ्री में ले सकते हैं या आप चाहे तो पैसे देकर भी खरीद सकते हैं।
खुबिया:
- यह एक काफी लाइटवेट ऐप है जो केवल 5.8 एमबी का है।
- इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से यूज कर सकता है।
- टास्क कंप्लीट करने से ज्यादा फॉरवर्ड बढ़ाने का सुविधा है।
खामियां:
- यह एक दूसरे एप्स के मुकाबले थोड़ा स्लो है और इसमें और थोड़े फीचर्स होते तो अच्छा होता।
- यह आप आपको फ्री फॉलोअर्स देने से ज्यादा फॉलोअर्स खरीदने में ज्यादा जोर देता है।
- दूसरे एप्स के मुकाबले ये उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है।
जरूर पढ़ें : Double Photo Jodne Wala Apps
Followers Gallery
यह मोबाइल एप्लीकेशन भी अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया टूल है। इसकी वजह से आप फ्री में बहुत ही आसानी से अपने फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे। एक काफी सेफ और पॉपुलर ऑप्शन अगर आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ढूंढ रहे हैं तो आप इस ऐप को जरूर यूज कर सकते हैं। ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर तो नहीं मिलेगा लेकिन आप चाहे तो इस ऐप को इंटरनेट पर मौजूद अलग दूसरे वेबसाइट से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस instagram par follower badhane wala app को इंटरनेट से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
खुबिया:
- इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक काफी पॉपुलर ऐप है।
- ये ऐप काफी फास्ट और लाइटवेट है जो लगभग हर फोन में आसानी से चल जाता है।
- प्लीज आपका यूजर इंटरफेस काफी सरल है जिसे लगभग हर व्यक्ति ही यूज़ कर पाएंगे।
- इसमें आपको फ्री में अनलिमिटेड फॉलोअर्स मिलते हैं।
खामियां:
- यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
- इस ऐप का ओरिजिनल फैशन बड़ी आसानी से रे नहीं मिलता है। जिसे ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
- फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ जानने के काफी देर बाद फॉलोअर्स बढ़ना शुरू होते हैं।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Karne Wala App
Star Followers
Star Follower एक जबरदस्त ऐप है अगर आप अपना फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर फ्री में ही काफी ज्यादा मात्रा में फ्री में ही बढ़ाना चाहते हैं। ये आपको किसने दिए गए कॉइन का यूज करके फ्री में ही बहुत सारी फॉलोअर्स देता है। काफी पास होने के कारण ये ऐप हर पुराने या नए फोन में यह ऐप बहुत ही स्मार्ट ली चल जाएगा।
अगर आपके पास जो फोन है वह काफी ज्यादा पुराना है फिर भी आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यह ऐप आपको टास्क कंप्लीट करने के बाद फ्री में अनलिमिटेड कॉल और देता है साथ में जब आप इसमें अकाउंट बनाएंगे तब भी आपको बहुत सारे फॉलोअर्स फ्री में मिलेंगे।
खुबिया:
- ये instagram par followers badhane wala app काफी फास्ट और लाइटवेट है।
- काशी कम कॉइन का यूज करने से भी इसमें बहुत मात्रा में फॉरवर्ड मिलता है।
- Unlimited free followers के साथ-साथ आपको इस ऐप में फॉरवर्ड खरीदने का भी सुविधा प्रदान किया जाता है।
- इसमें आपको किसी bot वाला फॉलोवड नहीं मिलता। ज्यादातर फॉलोअर्स रियल अकाउट होते है।
- इसका यूज करने से आपके अकाउंट बंद होने का चांस भी कम है।
खामियां:
- आपके अकाउंट में फॉलोवड्स काफी देर से ऐड होना शुरू होते हैं।
- कई बार फॉलोअर्स एंड होने में दिक्कत भी आता है।
- यह इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता।
जरूर पढ़ें : पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
Fast followers by Hashtags
यह instagram followers badhane wala app इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बनाने वाले उन गिने-चुने ऐप में से एक है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिलता है। यह ऐप पर फॉरवर्ड बढ़ाने के लिए भी आपको कॉइन का यूज करना पड़ता है लेकिन इसमें आपको कोई कमाने के लिए एक ही यूनिक तरीका मिलता है। इसमें आप गेम खेलकर कॉइन कमा सकते हैं और उनको इंच का यूज करके अपना फॉलोअर्स जितना चाहे उतना बढ़ा सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10,000 से ज्यादा डाउनलोड्स और 4.7 स्टार का रेटिंग है। और यह ऐप सिर्फ और सिर्फ 4.6 एमबी का है जिसका यूजर इंटरफेस भी काफी बढ़िया है।
खुबिया:
- Google Play Store पर उपलब्ध होने के कारण इस ऐप को डाउनलोड करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगा।
- इसमें आप गेम खेलकर अपना फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे।
- यह ऐप काफी फास्ट है और इसे चलाना भी काफी आसान है।
- आपको अनलिमिटेड फॉलोअर्स मिलते हैं जो इंसटैंटली आपके अकाउंट में ऐड होने लगते हैं।
- सारे फॉलोवड सेट होने में ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे का वक्त लगता है।
खामियां:
- इस ऐप के सिर्फ 10 हजार के करीब ही डाउनलोड्स है जो ज्यादा पॉपुलर नहीं है।
- यह काफी सेफ और सिक्योर है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
Real Fasn – Followers & Likes for instagram –
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर और लाइक बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर 1 लाख से भी ज्यादा लोगो से डाउनलोड किया जा चुका है।
इस instagram par follower badhane wala app को प्ले स्टोर पर 1 लाख 6 हजार से भी ज्यादा लोगो ने रिवियू किया है और इसकी 4.7 स्टार से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है। यह एप्प बहुत ही छोटा एप्प है इसका सिर्फ 3.7 एमबी साइज़ है।
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर एप्प से बढ़ाना चाहते है तो आपको instagram followers badhane wala app real fasn एप्प को जरूर इन्स्टाल कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाकर फॉलोवर बढ़ा लेने है।
जरूर पढ़ें : पीएफ चेक करने का नंबर क्या है
फायदे –
- इस एप्प का साइज़ काफी कम है जिस कारण आप इसका इस्तेमाल किसी भी मोबाइल में कर सकते है।
- इस एप्प के अंदर आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार से अपनी आईडी का पासवर्ड नहीं देना पड़ता है।
- इसके अंदर आपको एक्टिव फॉलोअर्स मिलते है जो ज़्यादातर एप्प में नहीं देखने की मिलता है।
- अगर आपके फॉलोअर्स बढ़ते है तो उसके बाद में आपके अकाउंट की रीच बढ़नी भी शुरू हो जाती है।
- इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप में आपको फॉलोअर्स बढ़ाने का प्रोसैस आसानी से समझ में आ जाती है।
- एप्प में आपको किसी भी प्रकार से फॉलोअर्स के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है।
- यहाँ पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ में लाइक और कमेंट बढ़ाने का भी ऑप्शन एप्प में दिया जाता है।
नुकसान –
- इस एप्प के अंदर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम शेयर करना पड़ता है।
- आप इस इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप का इस्तेमाल अपने एक लिमिट तक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कर सकते है। अगर आपको अपनी लिमिट बढ़नी है तो पैसे देने होंगे।
- इसके अंदर आपको पैसे वाले प्लान में अलग अलग प्लान का ऑप्शन तो जरूर मिल जाता है परंतु छोटे प्लान में पैसे काफी ज्यादा लगते है।
जरूर पढ़ें : इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाए
Instro Liker : instagram par follower badhane ka app
ये भी उन एप्स के लिस्ट मैं आता है जो instagram par follower badhane ka app आपको प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलता, और थर्ड पार्टी से डाउनलोड करना पड़ता है। अगर आपको ऊपर बताएगा इतने सारे ऑप्शन उसके बाद भी और एक अच्छा इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाले एप्स का ऑप्शन चाहिए तो आप इस ऐप को जरूर एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
इस ऐप पर आपको फॉलोअर्स के साथ-साथ लाइक और कमेंट बढ़ाने का भी सुविधा देखने को मिलता है जिसे आप यूज़ करके अपने प्रोफाइल का इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं। इसे आपको जो लाइक किया कमेंट बढ़ाने का सुविधा मिलता है उसमें आपका ऑर्गेनिक लाइक या कमेंट नहीं आता है सारे लाइक या कमेंट bots के द्वारा किया जाता है।
जरूर पढ़ें : Google Pay Account Delete Kaise Kare
Turbo Follower
अगर आप फ्री में अपना ऐसा काम का फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे आपका यूज कर सकते हैं जिसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक करने के बाद फॉलोअर्स बनाने का सुविधा मिलता है। इसमें आप होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक कर देते हैं और उसके बाद ऑटो मोड को ऑन कर देते हैं तो बिना कुछ किए ही आपके फॉलोअर्स ऑटोमेटिक बढ़ते रहते हैं।
लेकिन इसे अपना जब आप अपना अकाउंट लिंक करेंगे आपके अकाउंट से दूसरे अकाउंट को ऑटोमेटिक फॉलो किया जाएगा बदले में आपको भी फॉलोअर्स मिलेगा। अगर आप अपना अकाउंट लिंक करके फॉलो बढ़ाना नहीं चाहते हैं तो यह ऐप को पसंद नहीं आएगा।
जरूर पढ़ें : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना सीखें
NSlike
इस इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का ऐप को यूज करके आप फ्री में अपना इंस्टाग्राम फोन में बढ़ा पाएंगे जिसमें आपको हर रोज बोनस के रूप में कॉइन मिलेगा और उनको इनका यूज करके आप अपने आप फॉलोवर्स बड़ा पाएंगे। फॉरवर्ड के साथ-साथ आप चाहे तो इस ऐप का यूज करके अपने प्रोफाइल में किए गए पोस्ट पर भी लाइक्स बढ़ा सकते हैं। इन एप्स का यूज करके अगर आप अपना फॉलोअर्स बढ़ाएंगे तो वह फॉलोअर्स आपके किसी पोस्ट के साथ कोई इंटरेक्शन नहीं करेगा।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉल और को बढ़ाने के लिए आप इस ऐप का भी जरूर एक बार यूज कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
Hiketop+
Hiketop+ एक ऐसा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप है जो आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर मिल जाएगा। अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आप ऐसे आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स द्वारा आने के लिए जरूर यूज़ करके देख सकते हैं। यह एक काफी से फ्री और फास्ट एप्लीकेशन है जिसमें आपको किसी भी तरीके का ऐड्स भी देखने को नहीं मिलता है। इसमें आप अपने फ्रेंड्स को भी रेफर कर सकते हैं और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी बढ़िया है जिसे कोई भी व्यक्ति चला सकता है।
यह अब आपको प्ले स्टोर पर तो देखने को नहीं मिलता है लेकिन आप इसे आईफोन में एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye
4k Followers – followers & Likes for Instagram
गूगल प्ले स्टोर पर १० लाख से भी अधिक डाउनलोड और 3.7 stars rating के साथ मौजूद सिर्फ 5 mb का यह ऐप भी फॉलो बढ़ाने का एक अच्छा जरिया है। inlfuapps नाम के डेवलपर की तरफ से यह ऐप को बढ़ाया गया है। Play Store पर उपलब्ध रहने के कारण यह ऐप काफी शेर और सिक्योर होने के साथ-साथ बहुत पॉपुलर भी है जिसमें आपको फॉलोवड्स लेने के लिए आपके अकाउंट को भी लिंक नहीं करना पड़ता।
इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स अनलिमिटेड रूप से बढ़ा पाएंगे। अनलिमिटेड रूप से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ बोनस पॉइंट मिलते हैं साथ में टास्क कंप्लीट कंप्लीट करने से भी पॉइंट्स मिलते हैं जिसको आप यूज कर सकते हैं।
फायदे –
- एप्प की तरफ से 4000 फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स दिये जाते है।
- इस एप्प को जिन लोगों ने इस्तेमाल किया है उन्होने बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है।
- एप्प बहुत ही छोटा है और इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है।
- इस एप्प में लाइक और कमेंट बढ़वाने के भी ऑप्शन मिलते है।
- इसके फॉलोअर्स धीरे बढ़ते है जिस कारण इंस्टाग्राम इसे कोई फेक काम नहीं मानता है।
- अगर आप इस एप्प के इस्तेमाल से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाते है तो आपके Instagram Account के Block होने का कोई चान्स नहीं है।
नुकसान –
- इस एप में आपसे आपके Instagram Account में लॉग इन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाता है। यानि इस एप्प का इस्तेमाल करते है तो आपके अकाउंट की जानकारी उनके पास में जाएगी।
- एप्प के अंदर Instagram अकाउंट देने के बाद अकाउंट हैक होने का चान्स बढ़ जाता है।
- यह एप्प आपके मोबाइल में थोड़ा स्लो काम भी करेगा। इसके अलावा भी इसमें अनेक ऐसे पॉइंट है जो आपकी सेक्युर्टी में कुछ खराबी कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
Instagram Par Follower Badhane Wala App Download
अगर आप इंस्टाग्राम से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion / निष्कर्ष
दोस्तों पर हमने जितने instagram follower badhane wala apps के बारे में बताया हुआ है उनमें से कुछ पर आपको बहुत ही कम संख्या में फ्री का फॉलोअर्स मिलता है और कुछ में थोड़ा ज्यादा फॉलोअर्स मिलता है। अगर आपको इनके तरफ से दिया गया फ्री फॉलोअर्स कम लगते हैं तो आप मल्टीपल एप्स को यूज करके अपना ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स फ्री में बढ़ा सकते हैं। और अगर आप इतना ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप पैसा देकर भी किसी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप से फॉलोअर्स को खरीद सकते हैं।
जब भी आप किसी भी instagram par followers badhane wala app का यूज करके अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ा रहे हैं तब हमने ऊपर एहसान ऑफ फॉर्मर बढ़ाने के वक्त जिन बातों का आपको ध्यान रखने को कहा है उन बातों का जरूर ध्यान रखिए।
किसी भी ऐप का यूज करके अपना फॉलोवड बढ़ाने के चक्कर में आपका अकाउंट आपके हाथ से ना निकल जाए इस बात का आपको बहुत ही सावधानी के साथ ध्यान रखना है।
आप को हमारी तरफ से रिकोमेंडेशज यह रहेगा कि आप मेहनत करके खुद से ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ़ाइए, इन सब Instagram per follower badhane wale apps के चक्कर में मत पढ़िए। लेकिन अगर फिर भी आपको इन एप्स को यूज करना है तो आप ऊपर के किसी भी ऐप को यूज कर सकते हैं अपने मनपसंद के हिसाब से।
अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी आपको यूज़ करते वक्त कोई परेशानी आ रहा है तो आप हमें उसे बता सकते हैं हम आपकी मदद करने का ट्राई करेंगे। और बाकी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिनको भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट में भरपूर फॉलोअर्स चाहिए।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
FAQs
प्रश्न 1: क्या इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप यूज करने से अकाउंट बंद हो जाता है?
जी हां हर बार तो नहीं लेकिन कई बार अगर इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को पता चल गया कि आप अपने अकाउंट में फेक फॉलोअर्स डलवा रहे हैं तब आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है, और ज्यादातर वक्त में वह अकाउंट वापस भी नहीं आता है।
प्रश्न 2: क्या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बनाने वाले एप्स सेफ है?
इंस्टाग्राम पर अपना फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जितने भी एप्स मौजूद है उनमें से कुछ एप्स आपसे अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड मांगते हैं या फिर आपको अपनी अकाउंट का एक्सिस देने के लिए पूछते हैं। ऐसे एप्स से आपके अकाउंट को खतरा भी रह सकता है।
प्रश्न 3: क्या फ्री इन्स्टाग्राम फॉलोअर्स हमेशा के लिए अकाउंट पर रहते हैं?
एप्स का यूज करके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स डलवाने के कुछ महीने बाद आपका फॉलोवड्स ऑटोमेटिक कम होने लगता है, यह followers lifetime आपके एकाउंट पर नहीं रहते।
प्रश्न 4: क्या इंस्टाग्राम फॉलोअर बनाने वाले एप्स से अनलिमिटेड फॉलोअर्स मिलते हैं?
हा, इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बनाने वाले एप्स पर आपको अनलिमिटेड फॉलोअर्स मिलते हैं, आप चाहे तो अनलिमिटेड फॉलोअर्स खरीद भी सकते हैं या उसे फ्री में भी ले सकते हैं। लगभग ऐप पर ही फ्री में अनलिमिटेड फॉलोअर्स लेने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ता है।
प्रश्न 5: क्या इंस्टाग्राम के अपनी फोटोस या वीडियोस पर भी लाइक बढ़ाया जा सकता है?
हां जैसे आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं वैसे ही ऊपर हमने जितने भी एप्स के बारे में बताया गया है उन्हें एप्स पर आपको अपने फोटोस वीडियोस यार रील पर लाइक बढ़ाने का भी सुविधा मिलता है।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare