अगर आपके किसी जमीन को लेकर विवाद या डिस्प्यूट है या फिर आप किसी जमीन को खरीदना या बेचना चाहते हैं, इन सभी कामों के लिए जमीन को सही से नापना जरूरी हो जाता है। अभी जैसे ही सब कुछ डिजिटल मोबाइल में हो रहा है वैसे ही कई सारे jamin napne wala app इंटरनेट पर अवेलेबल हो गया है जिनका यूज़ करके आप अपना जमीन नाप सकते हैं।
इसके अलावा लैंड सर्वे या भूगोल के विषय में पढ़ने वाले छात्रों के प्रैक्टिकल और सर्वे करने में भी इन एम्स का यूज किया जा सकता है।
इस पोस्ट में हमने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे बढ़िया jameen napne wala apps के बारे में बताया हुआ है जिन का यूज करके आप जीपीएस और सेटेलाइट इमेज के माध्यम से किसी भी जमीन को अपने फोन से ही नाप सकते हैं, और अलग-अलग यूनिट में उसका मेजरमेंट निकाल सकते हैं।
जरूर पढ़ें : एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है?
Best Jameen Napne Wala Apps
मोबाइल के माध्यम से जमीन नापने के लिए वैसे तो गूगल प्लेस्टोर पर काफी सारे एप्स मौजूद है लेकिन इन सभी में से किसी में सैटेलाइट इमेज सही नहीं आता, तो इसी ऐप में एरिया सिलेक्शन सही से नहीं हो पाता। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए हमने इस पोस्ट में सबसे बेस्ट जमीन नापने वाला एप्स को ऐड किया है। इन एप्स का यूज करके आप बड़े ही आसानी से किसी भी जमीन को फ्री नाप सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
GPS Fields Area Measure by Farmis
मोबाइल के माध्यम से जमीन नापने के लिए यह वन ऑफ द बेस्ट एप्लीकेशन है। इसमें मौजूद एरिया सिलेक्शन टूल यूज करना काफी आसान है और एक्यूरेट है, जिसके मुझसे आप आसानी से किसी भी एरिया को सिलेक्ट करके उसको नाप सकते हैं। इस ऐप में एकदम एक्यूरेट पिन प्लेसमेंट मेजरमेंट के लिए स्मार्ट मार्केट टूल भी मौजूद है।
आप इस ऐप का यूज करके जमीन को नापने के बाद उसको नाम देकर ग्रुप के हिसाब से अलग-अलग करके सेव कर सकते हैं। साथ में जमीन नापने के बाद उसके यूनिट को किसी अलग यूनिट में कन्वर्ट करने का सुविधा भी इस ऐप में देखने को मिलता है।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
Land Measurement App – Jareeb
यह एक भारतीय ऐप है जो कि खास करके फार्मर मतलब किसानों के लिए बनाया गया है। इस ऐप मैं भी आपको सैटेलाइट इमेज और जीपीएस का मदद लेकर सिलेक्शन टूल का यूज करके जमीन नापने का सुविधा मिलता है, साथ में इस ऐप पर Autowalk नाम के एक स्पेशल फीचर भी मौजूद है जिस का यूज करके आप किसी भी जमीन के सीमा के ऊपर से चलकर उस जमीन को नाप सकते हैं।
इस ऐप मैं भी आपको जमीन नापने के बाद उसका एरिया मेजरमेंट अलग-अलग यूनिट में कन्वर्ट करने का टूल एक साथ मिल जाता है।
जरूर पढ़ें : Photo Jodne Wala App
Gps Area Calculator
जमीन को मैप और जीपीएस से सिलेक्ट करके नापने के साथ साथ इस ऐप में कुछ ऐसे एडवांस फीचर्स भी है तो आपको काफी पसंद आएगा। इसमें आपको सैटेलाइट इमेज वाले मैप के साथ साथ टैरेन वाले मैप से भी नापने का सुविधा मिलता है जो लैंड सर्वे और भूगोल के छात्रों के लिए काफी काम का ऑप्शन है।
इसके साथ साथ, इस ऐप में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें अपने नापे हुए जमीन का डाटा Import and export भी कर सकते है। जमीन का एरिया नापने के साथ ही इसमें आपको किसी दो स्थान के बीच के डिस्टेंस को नापने का ऑप्शन भी मिलता है।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Karne Wala App
Land Area Measurement – GPS Area Calculator App
Google Play Store पर 4.1 स्टार रेटिंग और 500K से भी ज्यादा डाउनलोड्स के साथ मौजूद इस ऐप के मदद से आप मल्टीपल पॉइंट्स को सिलेक्ट करके किसी भी एरिया का जमीन नाप सकते है। सिर्फ 4.9 MB साइज का होने के कारण ये ऐप लगभग हर नए और पुराने मोबाइल पर ही काफी फास्ट और स्मूथ चलता है।
इसमें आपको एकदम हाई एक्यूरिटी के साथ Area measurement and land surveying , Area calculator , Distance meter , Field measurement, Farm Map जैसे फीचर्स मिलते है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
GPS Fields Area Measure Tool
यह अभी आपको बाकी है आपकी तरह जीपीएस के मदद से जमीन नापने का सुविधा प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 star rating और 100K+ डाउनलोड्स के साथ मौजूद मात्र 10 एमबी के इस ऐप में आपको अलग-अलग कलर को सिलेक्ट करके एरिया की ग्रुपिंग करने का ऑप्शन और एरिया मेजरमेंट के बाद उसका रिपोर्ट पीडीएफ फॉर्मेट में शेयर करने का सुविधा देखने को मिलता है।
इसमें आपको मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट मतलब अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट देखने को मिलता है जिसमें दो भारतीय भाषा, हिंदी और गुजराती भी मौजूद हैं।
जरूर पढ़ें : Google Pay Account Kaise Banaye
Conclusion/निष्कर्ष :
दोस्तों पर बनाए गए किसी भी jameen napne wala apps से जमीन नापने के बाद उसका डाटा एकदम एक्यूरेट आएगा ऐसा दावा हम नहीं करते हैं। अगर आपके जमीन के साथ किसी भी तरीके का डिस्प्यूट है या आप जमीन खरीदी या बेचने के लिए इन एप्स के डाटा का यूज करने का सोच रहे हैं तो मेरा सलाह होगा कि आप किसी जमीन नापने के लिए किसी एक्सपर्ट का मदद लें।
ऊपर बताए कि यह एप्स गूगल मैप, सेटेलाइट डाटा और जीपीएस का यूज करके जमीन को नापने के बाद आपको सही डांटा देने का कोशिश करते है।
अगर ऊपर बताए गए जमीन नापने वाला ऐप के रिलेटेड आपका किसी भी प्रकार का समस्या यह प्रश्न है तो आप हमें बता सकते हैं। और बाकी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दूसरे परिचितों के साथ ही यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : पीएफ चेक करने का नंबर क्या है
FAQs
प्रश्न 1: क्या जमीन नापने वाले एप्स से एकदम सटीक रिजल्ट मिलता है?
पहले पढ़ जमीन नापने वाले एप्स के सेटेलाइट मैप पर आप एकदम एक्युरेटली किसी भी जमीन को सिलेक्ट नहीं कर पाएंगे, इसलिए किसी जमीन को एकदम सटीक रूप से नाप नाइन एप्स के द्वारा संभव नहीं है, लेकिन इन एप्स का यूज करके आप एक ऐस्टीमेटेड आइडिया जरुर लगा सकते हैं।
प्रश्न 2: क्या इन एप्स से चलकर जमीन नापा जा सकता है?
जी हां, हमने सेकंड नंबर पर जो Jareeb एप के बारे में बताया है उसका यूज़ करके आप किसी भी जमीन के ऊपर चल के उस जमीन को इस ऐप से नाप सकते हैं।
जरूर पढ़ें : App Download Kaise Karen