आपमें से कई सारे लोगो को फोटो खींचने का शौक है, और कई सारे लोग ऐसे भी है जो प्रोफेशनली ही फोटोग्राफी करते है। लेकिन फोटोग्राफी के साथ एक बड़ी समस्या ये है की इस प्रोफेशन से शुरू के दिनों में पैसे कमाना काफी मुश्किल काम है। कुछ लोग फोटो खींचकर उनको इंस्टाग्राम में डालकर थोड़ा बहुत पैसा कमा लेते है, और कुछ लोग वो भी नही कमा पाते है। क्या आप भी ऐसे ही समस्या का सामना कर रहे है? क्या आपको भी फोटोग्राफी करके पैसे कमाने में मुश्किल आ रहा है? तो आज हम आपको Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी सारी समस्याओं से छुटकारा दिला देंगे।
आपके जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेट पर कई सारे ऐसे वेबसाइट्स/प्लेटफॉर्म्स है जहा पर आप अपने खींचे हुए फोटोज को बेचकर पैसा कमा सकते है। क्या आपको पता है ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Online Photo Kaise Beche और एक अच्छे अमाउंट में पैसा कमाए। इसके साथ यह पर हम आपके साथ ऑनलाइन फोटो बेचने के संबंधित कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स भी शेयर करेंगे, जिनका यूज करके आप अपने फोटोज को ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते है और ज्यादा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
ऑनलाइन फोटोज बेचने के लिए किन बातों का ध्यान रखे?
अगर आप ऑनलाइन फोटोज बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना है, अगर आप इन बातों का सही से ध्यान रखेंगे तो आप फोटोज के बिकने के चांसेज और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
1. सारे प्लेटफार्म पर बेचे
जब आप नए-नए शुरू के वक्त में ऑनलाइन अपने फोटोस को सेल करने जाएंगे तब कोशिश यह कीजिए कि ज्यादा से ज्यादा प्लेटफार्म पर अपना सेलर अकाउंट बनाकर सारे प्लेटफार्म पर ही अपने फोटोस को सेल करे। नए वक्त में ऑनलाइन फोटो सेलिंग करते वक्त आपको किस वेबसाइट पर ज्यादा कमीशन मिल रहा है, या फिर किस वेबसाइट पर काम कमीशन मिल रहा है इन बातों से दूर रहना है। आपको सभी वेबसाइट्स को ट्राई करके देखना है की आपके लिए कौनसा platform बेस्ट रहता है।
3. अपने Niche और SEO पर फोकस कीजिए
अगर आप ऑनलाइन फोटो भेज कर पैसे कमाना शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना Niche मतलब टॉपिक डिसाइड कर लेना है। अगर आप एक Niche/टॉपिक पर कॉन्सटेंटली फोटोस डालते रहते है तो उस Niche के ऊपर आपके अथॉरिटी रहने कारण आपके फोटोस ज्यादा से ज्यादा सेल होने के चांसेज रहते है।
मान लीजिए आप Dogs के फोटोस का Niche चुनते है तो आपको अलग अलग ब्रीड के dogs, और Dogs के रिलेटेड ही फोटोस डालने है।
किस तरीके के फोटोस का मार्केट में ज्यादा डिमांड है, कैसे फोटोस लोग इंटरनेट पर ज्यादा सर्च करते है ये सब पता लगाने के लिए आप Ubersuggest, Keywordtool.in जैसे फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स का भी यूज कर सकते है। साथ में आपको ये भी ध्यान में रखना है की, जिन तरह के फोटोस का सर्च और डिमांड ज्यादा है उस तरीके फोटोस को सेल करने के लिए आपको ज्यादा कंपीटीशन का भी सामना करना पड़ेगा।
जरूर पढ़ें : कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
3. Promote Promote Promote!
जब आप नए वक्त में ऑनलाइन फोटोस को बेचना शुरू कर रहे है तो आपके पास ज्यादा ऑडियंस नहिं रहेगा, और आपका ज्यादा फोटो सेल नहीं होगा। इसलिए आपको कोशिश करना हैं हर जगह पर अपने फोटोस को प्रमोट करने का।
फोटोस को प्रमोट करने ले लिए आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, Pinterest जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज कर सकते है। इसके अलावा Quora भी एक काफी अच्छा platform है अपने फोटोस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए।
4. क्वालिटी का ध्यान रखे
अगर आप ऑनलाइन फटोस बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है को आप जितना हो सके अच्छे फटोज को सेल करने के लिए डाले। इंटरनेट पर इन सारे वेबसाइट्स पर आपकी तरह ही पूरी दुनिया भर से लोग अपने खींचे हुए फोटोस को बेचने के लिए अपलोड करते है, और जिनका क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। तो फोटोस को सेल करने के लिए डालने के वक्त आपको कंपीटीशन का ध्यान रखके क्वालिटी का भी जरूर ध्यान रखना है।
जरूर पढ़ें : Paisa Kamane Wala App 2022 की लिस्ट
ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
इस प्रश्न का उत्तर कई चीजों के ऊपर निर्भर करता है।
क्या आप हर हफ्ते रेगुलरली अच्छे फोटोस अपलोड कर रहे है? क्या आपके अकाउंट में ज्यादा मात्रा में फोटोस अपलोड किया जा रहा है?
आपका टोटल अर्निंग डिपेंड करेगा आपको हर फोटो के लिए कितने पैसे दिए जा रहे है उसके ऊपर। और वो पूरी तरह से निर्भर करेगा Stock Image Website के ऊपर जहा पर आप फोटोस अपलोड कर रहे है।
सारे स्टॉक फोटोस सेल करने वाले वेबसाइट्स हर फोटो के बिक्री में एवरेज $0.25 से $0.35 तक पैसा देते है।
ऐसे अगर देखा जाए तो, अगर आप हर रोज 50 फोटोस सेल कर रहे है और आपके हर एक फोटो के लिए आपको $0.25 दिया जा रहा है।
तो, 50*0.25= $12.5, मतलब 12.5*76=950 Rupees प्रति दिन। तो आपकी महीने भर की इनकम हो रही है 950*30= ₹28500।
ऐसे ही आप महीने भर ज्यादा से ज्यादा फोटो अपलोड करके बढ़िया अमाउंट में पैसा कमा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
फोटो क्लिक करें – सबसे पहले आपने हाइ क्वालिटी की फोटो क्लिक करनी है।
फोटो सेल वैबसाइट पर Contributor Account बनाए – इसके बाद आपने फोटो सेल करने वाली वैबसाइट पर जाकर अपना Contributor अकाउंट बना लेना है
फोटो सेल करने के लिए वैबसाइट पर डालें – इसके बाद आप जिस वैबसाइट पर फोटो बेचना चाहते है उस वैबसाइट पर फोटो अपलोड कर दें।
फोटो सेल होगी तो आपको पैसा मिलेगा – जब आपके द्वारा अपलोड की गयी फोटो बिकती है तो उस फोटो का कमीशन फोटो सेल करने वाली वैबसाइट काटकर बाकी पैसा आपको दे देती है। इस प्रकार आप फोटो सेल करके पैसे कमा सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपनी क्लिक की हुई फोटो को ऑनलाइन इंटरनेट पर बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन तस्वीरें बेचकर पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
ऑनलाइन फोटो भेज कर पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ा टाइम तो जरूर लगेगा। क्योंकि पहले टाइम में आप ज्यादा परिमाण में फोटोज अपलोड नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपके फोटोस की बिक्री कम होगी।
लेकिन दिन प्रतिदिन फोटोज अपलोड करते करते जब आपके अकाउंट में ज्यादा फोटोस हो जाएगा तब आप के फोटोस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और फोटोस बिकने के चांस भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
जब आप धीरे-धीरे हाई क्वालिटी फोटो खींचकर अपलोड करने लगेंगे तो आपकी इनकम ऑटोमेटिक धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। ऐसे में मान लीजिए कि आपको ऑनलाइन फोटो भेज कर पैसा कमाने में लगभग 5 से 6 महीने का टाइम लग सकता है।
जरूर पढ़ें : Mobile se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए | Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाने | Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye के लिए कई सारे स्टॉक फोटोस के वेबसाइट्स मौजूद है। इन वेबसाइट्स पर दिन भर में दुनिया भर के लाखों लोग अपने अलग-अलग काम के लिए फोटो ढूंढने और खरीदने आते हैं। ऑनलाइन इन स्टॉक फोटो वाले वेबसाइट्स से फोटो खरीद के यूज करने से उनका किसी काम के लिए नया फोटो खींचने का production cost और time दोनों ही बचता है। इसलिए लोगों में इस टाइप के स्टॉक फोटो सेलिंग वेबसाइट काफी ज्यादा मात्रा में पॉपुलर है।
इन्हें लाखों के ऑडियंस का फायदा उठा कर आप इन वेबसाइट्स पर अपने फोटोस को दुनिया भर के लोगों को बेच सकते हैं। हर वेबसाइट पर फोटो को भेजने के लिए आपको उस वेबसाइट में एक कंट्रीब्यूटर या सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है। ज्यादातर websites में account registration करने के बाद उनके तरफ से आपके अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए उस समय लिया जाता है, और लगभग सारे वेबसाइट पर ही अकाउंट बनाना ही होता है। आज आप Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye की 5 सबसे बढ़िया वैबसाइट के बारे में भी जान पाएंगे।
यह वेबसाइट पर आपके फोटो के सेल होने पर उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपके अकाउंट में मिलता है। यह कमीशन अलग अलग वेबसाइट पर अलग अलग है, लेकिन फिर भी वेबसाइट्स के ऊपर निर्भर करके आपको 10% से लेकर 100% तक का भी कमीशन मिल सकता है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन फोटो सेल करने की टॉप वैबसाइट लिस्ट | Top Online Photos Selling Websites
Website | Commission % | Sign Up Link |
---|---|---|
Adobe Stock | 33% | https://contributor.stock.adobe.com/ |
Shutterstock.com | 15%-40% | https://submit.shutterstock.com/ |
BigStockPhoto.Com | 30% | https://www.bigstockphoto.com/sell-your-images.html |
Imagesbazaar.com | 50% | https://www.alamy.com/contributor/ |
Alamy.com | 20%-50% | https://www.imagesbazaar.com/contributor/ |
1. Adobe Stock
अगर आप फोटोग्राफी का काम करते है तो आपने Adobe का नाम तो जरूर सुना ही होगा। ऑनलाइन स्टॉक फोटो बेचने के लिए Adobe Stock को सबसे अच्छी वेबसाइट में से एक माना जाता है। यह पर आप अपने खींचे हुए फोटोज को बेचकर पैसा कमा सकते है।
इस वेबसाइट पर हर रोज दुनियाभर के लाखो लोग विजिट करते है ऑनलाइन प्रीमियम स्टॉक फोटोज खरीदने के लिए। similarweb.com के रिपोर्ट के मुताबिक इस वेबसाइट पर हर महीने Average 2 करोड़ (26.22M) से भी ज्यादा लोग फोटोज देखने और खरीदने के लिए आते है। ऐसे में इस वेबसाइट पर फोटोज बेचकर आप इनके इस विशाल userbase का फायदा उठाके फोटोज बेचकर मोटे अमाउंट में पैसा बना सकते है।
यहा पर आप सिर्फ अपना एक फ्री अकाउंट बना कर अपने फोटोज और साथ में विडियोज को भी बेचकर पैसा कमा सकते है। यहां पर आपके हर फोटो सेल होने पर आपको 33% का कमीशन मिलता है, इसके अलावा यह पार फोटोज सेल करने पर कई सारे बोनस का भी सिस्टम है। Adobe Stock का royalty सिस्टम कैसे काम करता है इसके बारे में आप इस पेज पर जाके डिटेल्स में जान सकते है।
इस वेबसाइट पर अपने खींचे हुए फोटोज को सेल करने के लिए आपको Adobe Stock Contributor ID बनाना पड़ेगा, जिसके बाद आप अपने फोटोज को ऑनलाइन इस वेबसाइट पर बेच सकते है। Adobe Stock पर कई काम करना है इसके बारे में अच्छे से जानने एक लिए आप Quick start guide for Adobe Stock Contributors पेज पर जा कर पढ़ सकते है।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala Game
2. Shutterstock.com
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए Shutterstock एक काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है। हर महीने इस वेबसाइट पर लगभग 71.6M free stock photos download करने के लिए विजिट करते है। इस ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट पर जो ऑयडिएंस आते उनमें से ज्यादातर पश्चिमी देशों से, जैसे की यूनाइटेड स्टेट्स, UK जैसे देशों से, और क्यू की इन सब देशों के लोगो के पास परचेसिंग पावर ज्यादा होता है तो इतने सारे लोगो के सामने जब आपका खींचा हुआ फोटो शो होगा तब उसके बिकने के चांसेज भी काफी ज्यादा बढ़ जाते है और साथ में बढ़ जाता है आपके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का ऑपर्च्युनिटीज।
हर स्टॉक फोटो सेलिंग वेबसाइट के तरह ही इस वेबसाइट पर भी आपको फोटोज बेचने के लिए अपना एक Contributor अकाउंट बनाना पढ़ता है।
इस वेबसाइट पर आपके फोटो सेल्स के कमीशन देने का स्ट्रक्चर दूसरे वेबसाइट्स से थोड़ा अलग है, यह पर आपके अपलोड किए फोटोज के संख्या के ऊपर डिपेंड करके आपको 6 Levels में बता गया है। आपके लेवल के ऊपर निर्भर करके आपको हर फोटो के सेल कर 15%-40% तक का कमीशन मिल सकता है। आप चाहे तो Shutterstock के Earning Schedule पेज पर जाके इसके पेमेंट स्ट्रक्चर के बारे में डिटेल में पढ़ सकते है।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
3. BigStockPhoto.Com
स्टॉक फोटो बेचने के लिए BigStockPhoto.Com भी एक काफी अच्छा और ट्रस्टेड प्लेटफार्म है। यहा पर भी फोटोज बेचने के लिए आपको एक Bigstock contributor अकाउंट बनाना पढ़ता है। आप चाहे टी ऑनलाइन गाइड्स देखकर या फिर यूट्यूब पर विडियोज देखकर भी इसके अकाउंट बनाने के प्रोसेस के बारे में जान सकते है।
नियम के मुताबिक इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने काम का सैंपल अपलोड करना होता है, जिसके बाद इनके टीम के द्वारा आपके फोटोज को मैनुअली रिव्यू किया जाता है। अगर आपके खींचे हुए फोटोज इस वेबसाइट के image collections में एड करने के लायक माना जाता है तो इन फोटोज को सेल होने के लिए इमेज कलेक्शन में एड किया जाता है।
यहा पर आपको हर फोटो के डाउनलोड पर payment plan के टाइप और image size के ऊपर निर्भर करके पेमेंट किया जाता है। यहां पर आपको हर डाउनलोड पर $0.50-$3.00 तक का कमीशन मिल सकता है। इसके पेमेंट स्ट्रेक्चर के बारे में जानने के लिए इस पेज पर विजिट करके आप डिटेल्स ले सकते है।
आपके Bigstock contributor अकाउंट में $30.00 जमा हो जाने के बाद आप PayPal or MoneyBookers/Skrill के मध्यम से अपना पेमेंट ले सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
4. Imagesbazaar.com
Imagesbazaar.com एक भारतीय कंपनी है जिसका फाउंडर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर Sandeep Maheshwari है। Indian Theme के ऊपर खींचे गए फोटोज को बेचने के लिए ये सबसे अच्छी वेबसाइट में से एक है। अगर आप इंडियन स्टाइल फोटोग्राफी करते है तो इस वेबसाइट पर फोटो सेल करना आपके लिए काफी आसान हो जायेगा, क्यू की यहां पर ज्यादतर इंडियन इमेजेस ही सेल होते है।
संदीप माहेश्वरी के इस Imagesbazaar.com वेबसाइट पर इमेजेस बेचने के लिए आपको इस साइट पर एक Contributor अकाउंट बनाना पड़ेगा। यहां पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोटोग्राफी का portfolio/samples इनके ईमेल [email protected] पर भेजना पड़ता है, जिसके बाद इनके टीम के द्वारा आपका पोर्टफोलियो रिव्यू किया जाता है। अगर आपका work/submission अप्रूव हो जाता है तो आपका फोटो लाखो लोगो के सामने सेल होने के लिए शो होगा। इस वेबसाइट पर अपने फोटोज को बेचने पर आपको हर फोटो के सेल पर 50% Royalty कमीशन मिलेगा।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
5. Alamy.com
Alamy.com पर भी बाकी वेबसाइट जैसे अपने फोटोज को बेचने के लिए अपना Contributor अकाउंट बनाना पढ़ता है। यहां पर भी आपको अलग अलग प्लांस के मुताबिक पेमेंट स्ट्रेक्चर देखने को मिलता है। कमीशन टेबिल के Plans के ऊपर डिपेंड करके आपको 20% से लेकर 50% तक का कमीशन मिलता है।
Alamy.com से अपन पेमेंट withdrawal करने के लिए आपके Contributor अकाउंट में मिनिमम $50 होना जरूरी है, आपके अकाउंट में मिनिमम पेमेंट रिक्वायरमेंट पूरा होने के बाद आप Monthly Paypal या Fund Transfer के मध्यम से ले सकते है।
जरूर पढ़ें : धनी एप्प से पैसे कैसे कमायें
अन्य ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने वाले वेबसाइट्स
ऊपर ऑनलाइन तस्वीर बेचकर पैसा कमाने वाली साइट्स का जो लिस्ट हमने दिया है उनके अलावा भी कई सारे और अन्य ऑनलाइन फोटो बेचने वाले वेसबाइट्स इंटरनेट पर मौजूद है, आप चाहे तो इन वेबसाइट्स पर भी अपना अकाउंट बनाकर फोटोज सेल करके पैसा कमा सकते है। ऐसे कुछ वेबसाइट्स का लिस्ट हम नीचे दे रहे है:
जरूर पढ़ें : धनी एप्प से पैसे कैसे कमायें
फोटो क्लिक करते समय किस बात का ध्यान रखे।
अगर आप ऑनलाइन फोटो सेल करना चाहते है तो आपको बता दूँ की आपकी फोटो की जितनी ज्यादा क्वालिटी होगी, आपकी इमेज के उतना ज्यादा सेल होने के चांस होगे। इसलिए आप नीचे बताई गयी कुछ बातों का ध्यान रखें।
ग्रिड लाइन का इस्तेमाल करें –
अगर आप अपने मोबाइल के अंदर फोटो क्लिक करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल में जो ग्रिडलाइन का फीचर मिलता है उसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ज़्यादातर लोग अपनी फोटो क्लिक करते समय ग्रिडलाइन का इस्तेमाल नहीं करते परंतु ग्रिडलाइन की मदद से ही आप एक प्रॉफेश्नल फोटो क्लिक कर पाते है।
ग्रिडलाइन आजकल’हर मोबाइल के कैमरा में आता है, इसकी मदद से आप अपने फोटो को सही तरीके से अलाईन कर सकते है। ग्रिडलाइन की मदद से हमें फोटो क्लिक करते समय समझ आ जाता है की हम जिस इमेज को क्लिक कर रहे है उसके लेफ्ट साइड और राइट साइड में एक जैसा स्पेस तो रह रहा है।
इसके अलावा कई बार फोटो क्लिकल करते समय फोटो टॉप यान बॉटम से कट जाती है तो ग्रिडलाइन की मदद से हम आसानी से समान बार्डर दोनों साइड से रख सकते है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
फ्लैशलाइट का इस्तेमाल का ध्यान रखे –
हमें फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करने का काफी ज्यादा कूल लगता है परंतु कई बार फ्लैशलाइट के कारण हमारी इमेज काफी खराब आ जाती है। अगर आप रात के समय फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करते है तो कहीं पर ज्यादा रोशनी तथा कहीं पर एकदम से कम रोशनी आ जाएगी। इसलिए बिना जरूरत के आप फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कम से कम करें।
कैमरा के फीचर का इस्तेमाल करें –
हमारे मोबाइल के अंदर एचडीआर, डार्क मोड, नाइट मोड जैसे फीचर होते है इन फीचर की मदद से हम एक शानदार फोटो को क्लिक कर पाते है इसलिए आप जब भी फोटो क्लिक करते है तो इन फीचर का इस्तेमाल जरूर करें।
लाइट का ध्यान रखें –
अगर आप फोटो क्लिक कर रहे है तो एक अच्छी लाइट आपकी फोटो को 1000 गुना ज्यादा अट्रेक्टिव बना देती है। इसलिए आप फोटो क्लिक करते समय हमेशा कोशिश करें की डे लाइट का इस्तेमाल करें। डे लाइट से अच्छी महंगी से भी महंगी लाइट भी विडियो शॉट करने के लिए अच्छी नहीं होगी।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसे कमाने के तरीके
मोबाइल हिलाये न –
अगर आप ट्राईपोर्ट का इस्तेमाल करते है तो आपको मोबाइल हिलाने की जरूरत नाही होगी, परंतु अगर आप अपने हाथ से कोई इमेज क्लिक करते है तो मोबाइल के हिलने डुलने के चांस काफी ज्यादा होते है। इसलिए अपने मोबाइल को हमेशा एकदम स्थिर रखें ताकि एक परफेक्ट इमेज क्लिक हो सके।
फोटो ज़ूम करके क्लिक न करें –
ज़्यादातर लोग अपनी इमेज क्लिक करते समय कैमरा में ज़ूम करके फोटो क्लिक करते है परंतु इससे आपके फोटो की क्वालिटी काफी ज्यादा खराब हो जाती है। फोटो ज़ूम करने के बाद क्लिक करते है तो उसके पिक्सेल आपको फटे हुए दिखाई देंगे। इसके लिए आप कोशिश करें की जब भी फोटो क्लिक करें तो ज़ूम करने की बजाय नजदीक जाकर फोटो क्लिक करें।
अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखकर कोई इमेज क्लिक करते है तो आपकी फोटो का ऑनलाइन सेल होने के चांस 10 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक बढ़ जाते है।
Conclusion/निष्कर्ष
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए टॉपिक के ऊपर उस पोस्ट में हमने हर संभव इनफॉर्मेशन को डालने की कोशिश किया है, जिससे अगर आप इस फील्ड में बिलकुल नए है तो आपको शुरू करने में किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस पोस्ट को पढ़कर आपको Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye जाते है इसका पता चल गया होगा।
अंत में, हम बस इतना कहन चहेते है की ऑनलाइन पैसा कमाने की बात सुनकर ही लोगो के कान कुछ ज्यादा खड़े हो जाते है, ऑनलाइन कोई भी काम करके पैसा कमाना आसान नहीं है, और ये भी नहीं है। ऑनलाइन फोटो बचकर पैसा कमाने के लिए आपको काफी महनत लगने वाली है इस बात का आपको ध्यान रखना है। अगर आप मेहनती है तो आपके लिए आज का यह Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल काफी मदद करेगा।
अगर आप अच्छे क्वालिटी के फोटोज खींचते है और फोटो खींचना आपका पैशन है तो आपको इससे काफी पैसा मिल सकता है। लेकिन, अगर आप किसी भी तरीके का फोटोग्राफी का योग्यता और अनुभव नही है और आप पैसा कमाने निकल पड़े है तो काम आपके लिए नहीं है, तब इससे सिर्फ और सिर्फ आपका टाइम बर्बाद होगा और कुछ नही।
बाकी, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने फोटोग्राफर कम्युनिटी के दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है, और अगर इस पोस्ट के संबंधित आपको किसी भी प्रकार का समस्या है तो आप हमे कॉमेंट सेक्शन में बता सकते है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए