काफी समय से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Dokodemo App का नाम चल रहा है। बहुत से लोग इस एप्प से अच्छी कमाई भी कर चुके है। परंतु लोगों को इस एप्प की असल सच्चाई के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है। बहुत से लोग यह जानना चाहते है की DokoDemo App Kya Hai और इस एप्प से कमाई कैसे की जाती है।
तो आज के आर्टिक्ल में हम आपको Dokodemo App से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले है। यहाँ हम आपको यह भी बताएँगे की इस एप्प में आपको पैसा लगाना चाहिए यां फिर नहीं। काफी सारे लोगों को यह भी लगता है की यह एक फ़ेक एप्प है तो इस पर भी डिटेल्स में हर पहलू को गौर करते हुए आपको बताएँगे।
जरूर पढ़ें : DokoDemo से पैसे कैसे निकालें [सिर्फ 12 घंटे में]
DokoDemo App Kya Hai
असल एप्प भी बात की जाए तो Dokodemo एक जापान की ई कॉमर्स कंपनी है। जिस पर आप वर्ल्ड वाइड ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। इस एप्प पर आपको काफी सारे ई कॉमर्स प्रॉडक्ट लिस्ट मिल जाएंगे जिनहे आप खरीद सकते है।
परंतु जो Dokodemo पैसा इन्वेस्ट करके आपको पैसा कमाने का मौका देती है। वह जापान की इस ई कॉमर्स कंपनी डोकोडेमो की एक ड्यूप्लिकेट कॉपी करके बनाई गयी वैबसाइट और एप्प है। जो इस नाम से लोगों को एप्प में पैसा इन्वेस्ट करके उसके बदलें में डेलि ग्रेब करके पैसे कमाने का फीचर देती है।
Online Earning App Dokodemo असल में एक फ़्रौड स्कीम के साथ में काम कर रही है। जिससे कुछ लोगों को फाइदा हो रहा है परंतु ज़्यादातर लोगों को इसका नुकसान ही होगा।
जरूर पढ़ें :
Dokodemo App फ़्रौड कैसे कर रही है?
बहुत से लोग यह भी जानना चाहते है की dokodemo real or fake क्या है। तो इसे आपको डेटाइल्स में सम्झना होगा। यह एप्प एक तरीके से पैसे का Cricle गुमा रही है और लोगों को लग रहा है की यह एप्प उनका पैसा डबल करके दे रही है।
इसे आप इस तरह से समझ सकते है। जैसे किसी ने आज इस एप्प में 500 डॉलर इन्वेस्ट किए तथा किसी दूसरे ने आज 500 डॉलर का Withdrawal लगा दिया। तो यह एप्प 500 डॉलर इन्वेस्ट करने वाला पैसा जिसने आज Withdrawal लगा दिया उसे दे दिया।
इस प्रकार एक तरफ पैसे लगा रहे है तो उसी पैसे को बैंक की तरह यह आगे Withdrawal लगाने वाले लोगों को दे रही है। इसके बाद जब लोगों का इस एप्प में विश्वास बन जाएगा और लोग ज्यादा पैसा लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करेंगे urdu techy।
तो एप्प लोगों को पैसा देने में टाइम लगाने लगेगी। और हो सकता आई लोगों के काफी ज्यादा पैसा लगाने के बाद यह एप्प आपका लगाया हुआ पैसा आपको वापस भी न दें।
इसलिए आप इस एप्प में सावधानी से पैसे लगाए। और आप पैसा लगा भी रहे है तो उसे हर हफ्ते आने वाली कमाई को निकालते रहें। ताकि आपको कम से कम नुकसान हो।
काफी सारे लोगों ने इस एप्प की मदद से हजारों डॉलर की कमाई कर ली। परंतु कमाए हुए पैसे उन्होने अपने अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं किए तो वह कमाया हुआ पैसा उनके किसी भी काम नहीं आ रहा है equiim ।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो मैंने आपको डोकोडेमो एप्प क्या है और इसकी पूरी सच्चाई को आपके सामने रख दिया है। अब आप अपने रिस्क पर इस एप्प में पैसा लगाना चाहते है तो लगा सकते है। परंतु मेरी आपसे यही सलाह है की आप इस प्रकार के कम समय में ज्यादा पैसा देने वाली एप्प में कभी अपनी कमाई को न लगाएँ।
अगर आपने अपना पैसा इस एप्प में लगा भी रखा है तो धीरे धीरे करके उस पैसे को निकाल लें अन्यथा हो सकता है यह एप्प आपका पैसा लेकर ही फरार हो जाए।