Android Smart TV आजकल लगभग हर घर में मौजूद है। और इन सारे स्मार्ट टीवी में फोन स्क्रीन को Mirror करने का सुविधा जरूर होता है, जिसके मदद से आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के छोटे स्क्रीन को अपने टीवी के बड़े स्क्रीन पर देखने का सुविधा मिलता है। अपने फोन में चालू किसी भी वीडियो को या फिर फोटो को बड़े स्क्रीन में टीवी पर देखने का मजा ही कुछ अलग होता है, इसलिए फोन से टीवी को कनेक्ट करके देखना लोगों को काफी ज्यादा पसंद है।
मोबाइल फोन को टीवी से कनेक्ट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारी अलग-अलग एप्स मौजूद है जिनका उपयोग करके आप अपने फोन का स्क्रीन अपने टीवी में मिरर कर सकते हैं। Mobile ko tv se connect karne wala app किसी तरीके का ऑफिशियल प्रेजेंटेशन, या फिर ट्यूशन या स्कूल के क्लास लेते वक्त बच्चों को बड़े स्क्रीन में समझाने के वक्त काफी ज्यादा काम आता है।
इसके साथ हैं, हममें से कुछ गेमर लोग ऐसे भी हैं ज्ञान को अपने फोन के स्क्रीन में चलता हुआ गेम बड़े स्क्रीन में टीवी पर देखकर गेमिंग कंसोल मैं खेलने वाली फील लेना पसंद है, और इसके लिए भी वह लोग मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
Best Mobile ko TV se Connect Karne Wala App list
अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करने वाला ऐप्स ढूंढने जाते हैं तो आपको हजारों एप्स की भरमार मिल जाएगा, लेकिन हमारे लिए यह चुनना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा ऐप सबसे बढ़िया है और किस को यूज करें। इस लिस्ट में हमने कुछ सबसे बढ़िया एप्स के बारे में बताया हुआ है जिनके मदद से आप अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
App Name | Download Link |
---|---|
Screen Mirroring – Miracast | Download |
Google Home | Download |
Screen Mirroring – Castto | Download |
Screen Mirroring – Miracast for android to TV | Download |
Screen Mirroring & Sharing by ZipoApps | Download |
जरूर पढ़ें : Double Photo Jodne Wala Apps
Screen Mirroring – Miracast
मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए यह एक काफी बढ़िया ऐप है। इस ऐप के जरिए से आप किसी भी स्मार्ट टीवी, एंड्राइड टीवी, fire stick या Chromecast से अपने मोबाइल को रियल टाइम मिररिंग कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल के छोटे स्क्रीन को टीवी के बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं।
इस ऐप के मदद से आप अपने फोन में चलते हुए गेम को भी टीवी में कास्ट करके बड़े स्क्रीन पर देखकर खेलने का का मजा ले सकते हैं। साथ में इस ऐप में आपको अभी Chromebook, PC और PS4 के साथ कनेक्ट करने का सुविधा भी मिलता है।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Karne Wala App
Miracast से TV को कैसे कनेक्ट करे?
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 2: आपके अपने TV और मोबाइल को एक ही वाईफाई से कनेक्ट करके रखना है, और VPN ऑफ रहना चाहिए।
स्टेप 3: इसके बाद आपको अपने टीवी के सेटिंग में से “Mircast Display” फंक्शन को एनेबल कर लेना है।
स्टेप 4: इसके बाद ऐप को ओपन करके “Connect” button पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहा से आपको अपने फोन में Screencast के ऑप्शन को चालू कर लेना है।
स्टेप 6: अब थोड़ा स्कैनिंग के बाद आपको आपके एंड्रॉयड tv को सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, उसको सिलेक्ट कर लीजिए। जिसके बाद आपका फोन सक्सेसफुली आपके टीवी से कनेक्ट हो जायेगा।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
Miracast ऐप के features:
- इस एप के मदद से आप वन टैप कनेक्ट से अपने फोन को टीवी सीरियल टाइम कनेक्ट कर पाएंगे।
- इसमें आपको स्क्रीन प्रेजेंट करने के समय स्क्रीन पर मार्किंग करने का भी सुविधा मिलता है जो प्रेजेंटेशन के समय काफी हेल्पफुल होता है।
- इस ऐप से अपने टीवी को कनेक्ट करने के बाद आप अपने फोन में मौजूद किसी भी तरीके के फाइल को इसमें देख सकते हैं। photos, audios, E-books, PDFs, etc.
App Name | Screen Mirroring – Miracast |
Size | 3.9 MB |
Rating | 4.6 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 10M+ |
जरूर पढ़ें : App Download Kaise Karen
Google Home
गूगल के तरफ से आने वाला ये Google Home ऐप में आपको होम डिवाइस को कनेक्ट और कंट्रोल करने के लिए काफी सारे ऑप्शन के साथ साथ फोन को टीवी से कनेक्ट करने का सुविधा भी प्रदान करता है। इस एप के मदद से आप अपने स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी या Chromecast को अपने फोन से कनेक्ट कर सकते है।
इसका यूज करके अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के बाद आप अपने फोन के स्क्रीन पर चलने वाले कॉन्टेट को अपने टीवी में देखना का मजा ले सकता है। इससे कनेक्ट करके आप बड़े स्क्रीन पर विडियोज, मूवीज, फोटोज देख सकते है, और साथ में चाहे तो गेम भी खेल सकते है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग सर्विसेज को कनेक्ट करके देखने का भी सुविधा मिलता है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
Google Home से फोन से टीवी को कैसे कनेक्ट करे?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से गूगल होम एप को डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद ऐप को ओपन करने के बाद “get started” बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अभी अपने फोन में लिंक किए हुए गूगल अकाउंट में से किसी भी एक अकाउंट को सेलेक्ट कर लीजिए, और “Next” कीजिए।
स्टेप 4: अपने लोकेशन का एक्सेस दीजिए।
स्टेप 6: फोन के bluetooth को चालू कीजिए।
स्टेप 7: अपने टीवी और फोन दोनो को एक ही वाईफाई से कनेक्ट कर लीजिए।
स्टेप 8: इसके बाद थोडा स्क्सैनिंग के बाद आपके डिवाइस को सलेक्ट करके कनेक्ट कर लीजिए।
App Name | Google Home |
Size | 18.88MB |
Rating | 4.2 |
Requires Android | 6.0 and up |
Installs | 100M+ |
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
Screen Mirroring – Castto
Castto एक ऐसा ऐप है जो आपको अपने मोबाइल को बड़े टीवी स्क्रीन पर देखने में मदद करता है। अगर आप अपने फोन के छोटे स्क्रीन पर विडियोज देखते हुए या गेम खेलते हुए बोर हो चुके है और आपको एक बड़े स्क्रीन में ये काम करना है तो आप इस एप्लीकेशन का उसे कर सकते है।
इसका यूज करके आप बड़े ही आसानी से Wi-Fi के मदद से अपने फोन के वायरलेसली अपने टीवी में रियलटाइम देख सकते है। इसको उसे करने लिए आपको अपने टीवी और फोन को एक ही वाईफाई से कनेक्ट रहना जरूरी है। बिना HDMI का उसे करके फोन स्क्रीन हो टीवी में देखने के लिए आप इस एप का उसे कर सकते हैं।
App Name | Screen Mirroring – Castto |
Size | 8MB |
Rating | 4.2 |
Requires Android | 4.2 and up |
Installs | 50M+ |
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
Screen Mirroring – Miracast for android to TV
इस ऐप के इजी इंटरफ़ेस के जरिए अपने फोन की स्क्रीन को टीवी के बड़े स्क्रीन पर देखने के अलावा भी इसमें आपको रिमोट कंट्रोल का भी सुविधा मिलता है जिसका यूज करके आप अपने फोन से ही अपने टीवी के रिमोट कहां काम कर सकते हैं।
आपके फोन के स्टोरेज में मौजूद किसी भी मूवी, वीडियो या गाने को आप इसके बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं साथ में पीडीएफ MP3 जैसे बाकी फाइल फॉर्मैट्स को भी आप यहां पर देख सकते हैं। इस ऐप में आपको आपके मोबाइल में मौजूद सारे ऐप्स को चलाने का सुविधा भी देखने को मिलता है।
App Name | Screen Mirroring – Miracast for android to TV |
Size | 8.5MB |
Rating | 4.1 |
Requires Android | 4.4 and up |
Installs | 10M+ |
जरूर पढ़ें : Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
Screen Mirroring & Sharing by ZipoApps
गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार्ट गैरेटिंग और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड के साथ मौजूद यह आपको अपने फोन के स्क्रीन को टीवी में मिलन करने का सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का यूज करके आप किसी भी स्मार्ट टीवी को इजी टू कनेक्ट इंटरनेट के साथ वायरलेस लिए अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसको कनेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर जो भी देखेगा वह आपके टीवी के स्क्रीन में भी तो होने लग जाएगा।
App Name | Screen Mirroring & Sharing by ZipoApps |
Size | 7MB |
Rating | 4.3 |
Requires Android | 5.1 and up |
Installs | 5M+ |
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
Conclusion/निष्कर्ष
दोस्तों पर हमने जितने भी mobile ko tv se connect karne wala app के बारे में बताया हुआ है वह सारे प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बढ़िया एप्स है, मोबाइल स्क्रीन को mirror करके टीवी में देखने के लिए शायद ही आपको इनसे बड़ी आपको ही है मिलेगा। यह सारे ऐप्स बिना किसी दिक्कत के वाईफाई के मदद से आपके फोन को टीवी के साथ कनेक्ट कर देंगे जिसके बाद आप काफी आसानी से अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी पर देख पाएंगे।
दोस्तों अगर आपको मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाले एप्स के इस पोस्ट के बारे में किसी भी प्रकार का समस्या है, या आप इनके संबंधित कोई एक्स्ट्रा जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। बाकी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे दूसरे लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिनसे उनको भी अपने फोन के स्क्रीन को टीवी पर देखने का मजा मिले। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare