PhonePe se Train Ticket Kaise Book Karen: किसी भी तरीके का टिकट बुकिंग चाहे वो कोई मूवी टिकट हो, या इवेंट टिकट या चाहे ट्रेन/फ्लाइट टिकट हो सबकुछ इस ऑनलाइन जमाने में घर बैठे फोन से किया जा सकता है। ऐसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन अभी काफी सारे ऐप्स उपलब्ध हो गया है।
भारत में ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग का काम मूल रूप से IRCTC संभालता है, ऑनलाइन जितने भी ट्रेन टिकट की बुकिंग होती है वो सब आईआरसीटीसी के माध्यम से ही किया जाता है, साथ में कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स, जैसे की Paytm, PhonePe, Yatra जैसे ऐप्स भी IRCTC के APIs एक उसे करके टिकट बुकिंग का सुविधा प्रदान करता है।
लेकिन, आईआरसीटीसी के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल या ऐप के यूजर इंटरफेस या सर्विस कई लोगों को ज्यादा पसंद ना आने के कारण काफी लोग अपने टिकट बुकिंग के लिए इन थर्ड पार्टी ऐप्स का ही सहारा लेते है। इसके अलावा इन ऐप्स पर टिकट बुकिंग करने पर भरी मात्रा मां कैशबैक और डिस्काउंट भी मिलता है।
इस पोस्ट में हमने ऐसे ही एक ऐप PhonePe से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के संबंधित सारी जानकारी दिया है, साथ में स्टेप बाई स्टेप बताया है फोनपे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें।
सबसे पहले आपके मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प इन्स्टाल होना जरूरी है अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप्प पहले से इन्स्टाल नहीं है तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके फोन पे एप्प को इन्स्टाल कर लें।
जरूर पढ़ें : फोन पे से रिचार्ज कैसे करें
PhonePe से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए क्या चाहिए?
PhonePe app से ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का रहना बहुत ही आवश्यक है। इन चीजों के बिना आप फोन पर के मदद से अपने ट्रेन का टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। नीचे हमने टिकट बुक करने के लिए साड़ी जरूरी चीजों का लिस्ट दिया हुआ है।
- फोन पर से टिकट बुक करने के लिए आपके पास अपना आईआरसीटीसी अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट नहीं है तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या फोनपे के ऐप से भी उसे बना सकते हैं।
- आपके फोन में फोन पर ऐप इंस्टॉल करके उसमें अपना एक अकाउंट बनाया हुआ रहना चाहिए।
- आपके फोन पर के साथ जुड़े बैंक अकाउंट में पेमेंट करने के लिए बैलेंस होना जरूरी है। या फिर आप के फोन पर वॉलेट पर बैलेंस ऐड किया हुआ रहना चाहिए।
जरूर पढ़ें : फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें
Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
ऑनलाइन किसी भी तरीके का ट्रांजेक्शन, रिचार्ज या बुकिंग करने के लिए PhonePe सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है। इस ऐप में आपको ईजी और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ ऑनलाइन किसी भी ट्रेन का टिकट बुक करने का सुविधा मिल जाता है। क्या आपको पता है की फोनपे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
अगर आपको PhonePe से टिकट बुक करना है आता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: अगर आपके फोन में पहले से फोन पे ऐप इंस्टॉल किया हुआ नही है तो सबसे पहले उसको गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 2: अगर पहले से आपके फोन में PhonePe ऐप हैं और अकाउंट बना हुआ है तो अपने अकाउंट में Login कर लीजिए। इसके लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट, पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद आप फोन पे होमपेज पर पहुंच जायेंगे, यहां से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल कीजिए, और Travel Booking सेक्शन से Trains को सलेक्ट कीजिए।
स्टैप 4: यहां पर सबसे पहले Origin पर आप जिस स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ना चाहते है उसको सर्च करके सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 5: अभी Destination में आप जिस स्टेशन पर उतरना चाहते है उस स्टेशन को सर्च करके सिलेक्ट कर लीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद Date के सेक्शन से आप जिस डेट में अपना यात्रा करना चाहते है उस डेट को सलेक्ट कीजिए।
स्टेप 6: Date सिलेक्ट करने के बाद, Class के सेक्शन से आप जिस टाइप के क्लास में Class में यात्रा करना चाहते है उसको सिलेक्ट कर लीजिए। और अगर आप हर क्लास के टिकट देखना चाहते है तो इसके सिलेक्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।
स्टेप 7: सब डिटेल्स डालने के बाद Search Trains पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 8: Login Instantly के बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 9: अभी आपके सामने उस डेट पर अवेलेबल सारे Trains का लिस्ट और उस ट्रेन के संबंधित सारा डिटेल्स शो होगा। यहां से आप जिस ट्रेन पर अपना यात्रा करना चाहते है उस ट्रेन अगर आप जिस कैटेगरी में सीट बुक करना चाहते है वो सीट उपलब्ध है तो उसको सिलेक्ट कीजिए। साइट के एबेलिबिलिटी आप कलर देखकर समझ सकते है।
- अगर Green रहेगा इसका मतलब है की सीट अवेलेबल है और आप उसे बुक कर सकते है।
- अगर Orange रहेगा इसका मतलब ऑलरेडी सारा बुकिंग हो गया है, लेकिन आप फिर भी वेटिंग लिस्ट के लिए टिकट कर सकते है। जिसमे थोड़ा चांस रहता है।
- अगर Red रहेगा तो इसका मतलब ये है की, आपको वेटिंग लिस्ट में भी टिकट कन्फर्म होने का चांस लगभग ना के बराबर है।
स्टेप 10: सिलेक्ट करने के बाद आपको टिकट का दाम शो होगा, बुक करने के लिए उसपर क्लिक कीजिए।
स्टेप 11: इसके बाद आपसे आपंका IRCTC ID पूछा जायेगा, अगर आपका पहले से IRCTC अकाउंट है तो उसका ID डालिए और PROCEED कीजिए। अगर आपका irctc अकाउंट नही है तो Create IRCTC User ID पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 12: Proceed करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे, यहा पर सबसे पहले ADD NEW PASSENGER पर क्लिक करके नया पैसेंजर एड कर लीजिए। इसके लिए आपको नेक्स्ट पेज पर Passenger का Full Name, Age, Gender and Citizenship डालना होगा। साथ में यह से आप अपना Berth Preferance भी सिलेक्ट कर सकते है (या गारंटेड नही है)।
स्टेप 13: इसके बाद कॉन्टैक्ट डिटेल्स में अपना Contact Number और Email address डाल दीजिए।
स्टेप 14: आप चाहे तो सिर्फ 0.49 रुपिया पेमेंट करके अपने लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ले सकते है। इसके लिए आपको इंश्योरेंस के चेकबॉक्स पर टिक कर सकते है। इसके बाद Cancellation & Refund Policy को एग्री करके PROCEED कीजिए।
स्टेप 15: इसके बाद के पेज पर जाकर एकबार फिर से अपने बुकिंग को रिव्यू कर लीजिए। अगर सबकुछ सही है तो प्रोसीड कीजिए।
स्टेप 16: अभी PhonePe से अपना पेमेंट कर दीजिए।
ऊपर बताए गए इन स्टेप्स को करने के बाद अपना टिकट बुकिंग कंप्लीट हो जायेगा।
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
Conclusion/निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने PhonePe se Train Ticket Kaise Book Karen इसके बारे में हर आवश्यक जानकारी दिया हुआ है और साथ में कैसे आप फोन पर का यूज करके अपने लिए ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं इसका भी स्टेप बाय स्टेप गाइड हमने ऊपर दिया है।
ट्रेन टिकट को बुक करने से पहले हमारा सुझाव यह रहेगा कि आप एक बार कौन सी ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं या फिर उसका टाइम टेबल क्या है इसके बारे में पहले से पता कर लीजिए जिससे आपको बुकिंग करने के समय काफी आसानी होगा।
इसके अलावा अगर आपको ट्रेन के अलग-अलग क्लासेस, जैसे की Second Sitting (2s), Slipper (SL), AC chair car, AC 1St class, etc. के बारे में जानकारी नहीं है तो पहले से इन सब के बारे में जानकारी जुटा लीजिए।
और सबसे महत्वपूर्ण सुझाव दिया रहेगा कि फोन पर से ट्रेन की टिकट बुकिंग करने से पहले आप अपना आईआरसीटीसी अकाउंट पहले से बनाकर रेडी रखें। जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना आए।
बाकी अगर इस पोस्ट के संबंधित किसी भी तरीके के प्रश्न का आप जवाब आप हमें पूछना चाहते हैं पिया phonepe से ट्रेन के टिकट को बुक करते समय आपको किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या फोन पर से ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी का अकाउंट होना जरूरी है?
जी हां, सिर्फ PhonePe ही नहीं, किसी भी और अन्य एप्स से भी ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी का अकाउंट रहना जरूरी है। बिना IRCTC अकाउंट के एप अपना ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
प्रश्न 2: क्या हमें हमारी इच्छा के अनुसार सीट मिल सकती है?
आप अपनी इच्छा के अनुसार सीट लेने के लिए सीट सिलेक्ट तो जरूर कर सकते हैं लेकिन वह सीट आपको हो एलोकेट होगा इसका कोई गारंटी आईआरसीटीसी के तरफ से दिया नहीं जाता।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें