क्या आप पता करना चाहते है की किसी नंबर से किन किन नंबर पर कॉल किया गया है या उस नंबर पर दूसरे कौन कौनसे नंबरों से कॉल आया है, और दोनों व्यक्ति में कितने समय तक बात हुआ है। यह सब पता करने के लिए आपको किसी टेलीकॉम कंपनी या मोबाइल ऑपरेटर की सहायता का कोई जरूरत नहीं है, यह काम आप Call Details Nikalne Wala App का यूज करके कर सकते हैं।
अगर आप किसी बच्चे का पैरेंट है और आप अपनी बच्चे के फोन में कौन व्यक्ति फोन कर रहा है या आपका बच्चा कैसे कॉल कर रहा है यह सब निगरानी में रखना चाहते हैं या फिर किसी अन्य कारणों से किसी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने चाहते हैं तो आप call details nikalne ka apps का यूज कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने बताया हुआ है कि कैसे आप किसी नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं और कॉल डिटेल्स निकालने का एप्स मैं से सबसे बढ़िया एप्स कौन कौन से है जिनको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
Call Details Nikalne Wala App
नीचे के लिए इसमें हमने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे बढ़िया कॉल डिटेल्स निकालने वाले एप्स का एक कंप्रिहेंसिव लिस्ट तैयार किया है। इस लिस्ट में हमें ऐसे भी ऐप डाले हैं जिससे आप किसी नंबर पर किस नंबर से कितने बार कॉल किया गया है, या उस नंबर से दूसरे नंबर पर कितने बार कॉल किया गया है। और कितने देर तक बात हुआ है यह सब पता कर सकते हैं। और कुछ ऐसे भी एप्स बताए हुए हैं जो आपको किसी नंबर के मालिक का नाम फोटो जैसे काफी सारे अन्य डिटेल्स भी प्रोवाइड करते हैं।
जरूर : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प
E2PDF
Call Details Nikalne Wala App में से यह ऐप सबसे बढ़िया है। इस ऐप का यूज करके आप किसी भी फोन का कॉल लॉग्स का डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में निकाल सकते हैं। इसमें आपको कांटेक्ट का नाम, उसका नंबर, कॉल करने का समय और तारीख के साथ-साथ कितने समय तक उस नंबर से बातचीत हुआ है यह सारा डिटेल्स निकालने का सुविधा मिलता है।
इसके साथ इस ऐप में किसी फोन से सिलेक्टेड डेट्स में कितने कॉल किए गए हैं, कितने कॉल रिसीव किया हुआ है और कितना मिस्ड कॉल या डिजर्टेड कॉल से उसका भी डाटा एक्सपोर्ट करने का सुविधा मिलता है। साथ में इस ऐप पर आपको s.m.s. के डिटेल्स को भी निकालने का सुविधा देखने को मिलता है। आप चाहे तो इस ऐप की मदद से किसी निर्दिष्ट कांटेक्ट के साथ कॉल का भी सारा डिटेल्स पीडीएफ के रूप में निकाल सकते हैं।
यह ऐप आपके कांटेक्ट, फाइल्स आर एस एम एस का परमिशन जरूर लेता है लेकिन इसे आप बिना इंटरनेट एक्सेस दिए भी रख सकते हैं, जिससे आपके प्राइवेट कॉल लॉग ऐप के सर्वर में पहुंचने का कोई खतरा नहीं रहता है। और ऊपर से यह ऐप आपके इंटरनल स्टोरेज पर ही पूरा कौन लिस्ट सेव करता है अपने सर्वर पर यह आप कुछ अपलोड नहीं करता।
चलिए देख लेते हैं इस ऐप का यूज करके कॉल डीटेल्स कैसे निकाला जाता है।
जरूर पढ़ें : एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है?
E2PDF से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर E2PDF सर्च करके इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए। आप चाहे तो नीचे दिए हैं डाउनलोड के लिंक से भी इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 2: इसके बाद ऐप को ओपन कीजिए और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर के PROCEED कीजिए।
स्टेप 3: अभी नीचे दिए गए PDF backup (Printable) सेक्शन में Click To Continue के बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: कॉल डिटेल्स निकालने के लिए GENERAL CALL LOG के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद आप जीस तारीख से जिस तारीख तक का कॉल डिटेल्स निकलना चाहते है ओम डेट्स को सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 6: इसके बाद नीचे आप जिस नाम के पीडीएफ में आपने कॉल डिटेल्स को निकालना चाहते हैं वह नाम टाइप कीजिए और EXPORT TO PDF पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: अभी बाद आप से मांगे गए परमीशंस को एलाऊ कर दीजिए।
स्टेप 8: इतना करने के बाद आपके फोन के स्टोरेज में कॉल डिटेल्स फॉर एक pdf सेव हो जाएगा और आपके सामने भी वह पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
ऐसे ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी इस ऐप के मदद से किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
Call history: any number detail
Yajurved Developers के तरफ से आने वाला गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार के रेटिंग और 1M+ डाउनलोड्स के साथ मौजूद सिर्फ 11 एमबी के ये लाइटवेट ऐप आपको किसी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने में काफी मदद कर सकता है।
इस ऐप में आपको किसी भी नंबर का कॉल हिस्ट्री, डाइल्ड, रिसीव्ड, और मिस्ड कॉल का डिटेल्स मिलता है। इस ऐप में वैसे तो पीडीएफ के रूप में कॉल डिटेल्स को एक्सपोर्ट करने का सुविधा नहीं मिलता है, लेकिन आपको इसमें काफी अच्छा यूजर इंटरफेस के साथ कॉल डिटेल्स देखने मिलता है।
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
Truecaller App
Truecaller ऐप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स या जिस नंबर से कॉल आया है उस नंबर के मालिक का पूरा डिटेल पता करने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन अगर आपके फोन में इंस्टॉल रहेगा तो आपके फोन में रिसीव होने वाले सारे नंबर के मालिक का नाम आपको आपके स्क्रीन पर शो होगा।
इसके अलावा आप डायल करके भी किसी भी नंबर का डिटेल पता कर सकते हैं। इसमें लगभग हर वक्त ही नंबर के डिटेल्स एकदम ठीक दिखाता है। इसके एकदम काफी एक्यूरेट कॉल डिटेल्स दिखाने के कारण यह ऐप लोगों में भारी मात्रा में पॉपुलर है।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Kaise Kare
Eyecon Caller ID & Spam Block
Truecaller ऐप का सबसे बढ़िया अल्टरनेटिव ऐप है यह ऐप, साथ मैं कुछ मामलों में यह है आपको ट्रूकॉलर से भी काफी ज्यादा ऑप्शंस प्रोवाइड करता है। ट्रूकॉलर ऐप में आपको सिर्फ नंबर के मालिक का नाम पता चलता है, और ज्यादा से ज्यादा उसका ईमेल आईडी पता चल जाता है। लेकिन, इस ऐप में आपको नंबर के मालिक का फोटो और उसका सोशल मीडिया हैंडल जैसे कि फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल का भी लिंक मिलता है।
तो अगर आप कॉल डिटेल्स निकालने के लिए ट्रूकॉलर एप का कोई बढ़िया अल्टरनेटर ऐप ढूंढ रहे थे तो आप निश्चित रूप से इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप का डेटाबेस ट्रूकॉलर ऐप से थोड़ा सा कम होने के कारण कुछ नंबर पर आपको सही नाम और डिटेल्स देखने को नहीं मिलते हैं।
जरूर पढ़ें : Photo Jodne Wala App
Call Log Analytics, History Manager, Tags & Notes
अगर आप हमारे सबसे पहले बताए गए Call Details Nikalne Wala App का एक अच्छा अल्टरनेटिफ ढूंढ रहे हैं तो यह अब आपके लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स को सीएसपी या एक्सएल के फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको पीडीएफ कॉल लॉग एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन देखने को नहीं।
इसमें आपको आपके कॉलेज का एनालिटिक्स मतलब कितने घंटे आप कॉल पर बात किए हैं, या फिर आप के फोन से कितने कॉल आए हैं, कितने कॉल गए हैं यह कितने मिस्ड कॉल्स है साडे डिटेल्स क्लीयरली दिख जाएंगे। तो कॉल डिटेल्स निकालने के लिए Play Store पर उपलब्ध सिर्फ 8.3 एमबी का ये ऐप यूज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
Conclusion/निष्कर्ष
दोस्तों हमारे इस call details nikalne ka apps के लिस्ट में हमने जितने भी एप्स को ऐड किए हैं वह सारे आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि कुछ एप्स में कुछ प्रीमियम फीचर्स को यूज करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं लेकिन फ्री में भी आपका काम चल जाएगा।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह Call Details Nikalne Wala App के कलेक्शन वाला पोस्ट मैं बताए गए किसी भी ऐप को यूज करने में किसी भी प्रकार का असुविधा आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपनी सोच रहे मीडिया है दिल से और अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं। धन्याबाद!
जरूर पढ़ें : Google Pay Account Kaise Banaye