PF या प्रोविडेंट फंड एक गवर्मेंट रिटायरमेंट सेविंग्स स्कीम है जिसमे कमर्चारी अपने मंथली वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने अपने provident fund में जमा करते है। अगर आप एक कर्मचारी है तो इस सरकारी स्कीम के बारे मां आपको पहले से पता होगा और अगर आपका भी पीएफ अकाउंट बना हुआ है और pf check karne ka number पता करना चाहते है ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है।
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए वैसे तो काफी सारे तरीके मौजूद है, लेकिन इस पोस्ट में हमने सिर्फ और सिर्फ pf balance check karne ka number के बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट में हम आपको pf check karne ka toll free number प्रोवाइड करेंगे जिससे आप मिस्ड कॉल देकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे। इसके साथ हम SMS से पीएफ चेक करने वाला मोबाइल नंबर भी आपको इस पोस्ट में देंगे।
जरूर पढ़ें : PF Balance Kaise Check Kare
Toll-free नंबर से बैलेंस चैक करने के लिए क्या जरूरी है?
PF check karne ka toll free number से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना वैसे तो काफी आसान काम है, लेकिन इसके लिए कुछ आवश्यकताओं का आपको ध्यान रखना है।
- EPFO के Unified Portal पर आपका UAN नंबर एक्टिव रहना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर EPFO के Unified Portal पर UAN के साथ लिंक्ड/रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- निम्नलिखित में से कोई एक केवाईसी यूएएन के लिए उपलब्ध होना चाहिए।
- Bank A/c Number
- Aadhaar
- PAN
जरूर पढ़ें : मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान में
Missed Call se PF Check karne ka toll free number
EPFO के तरफ से पीएफ चेक करने के कई सारे अलग अलग ऑप्शंस मौजूद है, ऐसा ही एक आसान तरीका है मिस्ड कॉल से बैलेंस पीएफ चेक करने का तरीका। Missed call se PF check करने के लिए आपका मोबाइल नंबर ईपीएफ पोर्टल से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका नंबर ऑलरेडी ईपीएफओ पोर्टल से लिंक्ड है और आपका UAN नंबर एक्टिवेट किया हुआ है तो आपको मिस्ड कॉल के मदद से अपना पीएफ चेक करने के लिए आपको अपने रिजर्टेड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर कॉल करना पड़ेगा।
कॉल करने के बाद आपका कॉल कुछ सेकंड के बाद ऑटोमेटिकली डॉस्कनेक्ट हो जायेगा, जिसके बाद आपके नंबर पर एसएमएस के माध्यम से पीएफ अकाउंट का डिटेल्स भेज दिया जाएगा। इस SMS में आपको आपका UAN number, नाम, जन्म तारीख, कुल जमा राशि, सबके बारे में डिटेल्स प्रोवाइड किया जाएगा।
अगर आपका UAN एक्टिव नही किया हुआ है तो आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface लिंक पर जाकर अपना UAN एक्टिव कर सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे
SMS se PF check karne wala mobile number
Missed Call से पीएफ चेक करने के अलावा एसएमएस के मदद से पीएफ चेक करने का सुविधा भी EPFO के तरफ से प्रदान किया जाता है। ये एसएमएस के माध्यम से पीएफ चेक करने का सर्विस आपको 27×7 मिलता है, साथ में आप चाहे तो इंग्लिश के अलावा अन्य 9 भारतीय भाषाओं में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एसएमएस से पीएफ चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर
“EPFOHO UAN ENG” इस फॉर्मेट में एक एसएमएस भेजना है। मान लीजिए आपको हिंदी में अपना पीएफ चेक करना है, इसके लिए आप टाइप करेंगे, “EPFOHO UAN HIN” यहां पर UAN के बदले आपको अपना UAN number टाइप करना है।
इस फॉर्मेट को फॉलो करके अगर आप ऊपर बताए गए नंबर पर सही से मैसेज भेजते है तो आपको और एक एसएमएस के माध्यम से आपके पीएफ अकाउंट का डिटेल्स भेज दिया जाएगा।
Supported Languages
- English – Default
- Hindi – HIN
- Punjabi – PUN
- Gujarati – GUJ
- Marathi – MAR
- Kannada – KAN
- Telugu – TEL
- Tamil – TAM
- Malayalam – MAL
- Bengali – BEN
जरूर पढ़ें : किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
निष्कर्ष
दोस्तो इस पोस्ट में हमने मिस्ड कॉल और एसएमएस से pf check karne ka number आपके साथ शेयर किया है। साथ में इन नंबर्स का यूज करके अपना पीएफ चेक करने का तरीका भी बताया है। आपको pf balance check karne ka number से अपना पीएफ डिटेल्स चेक करने के लिए क्या क्या जरूरत है और किन बातों का ध्यान रखना है इसका बाड़े में आप ऊपर से एक बार ध्यान से पढ़ लीजिए, नही तो आपको अपना पीएफ चेक करने में दिक्कत भी आ सकता है।
अगर इस पोस्ट में बताए गए पीएफ चेक करने का नंबर और तरीको को यूज करके अपना पीएफ चेक करने में कोई भी दिक्कत आ रहा है तो आप हमे कॉमेंट्स में इसके बारे में कॉमेंट्स में बता सकते है। और आप चाहे तो मिस्ड कॉल और एसएमएस से पीएफ चेक करने के बारे में अपने सहकर्मियों को भी बता सकते है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें
FAQs
प्रश्न 1: क्या एसएमएस या मिस्ड कॉल से पीएफ चेक करने के लिए कोई पैसा लगता है?
मिस्ड कॉल करने के लिए आपको वैसे भी किसी भी तरीके का पैसा नही लगता, इसके अलावा क्यू की ये एक टोल फ्री नंबर है तो इससे बैलेंस चेक करने के लिए आपका पैसे देना का कोई बात आता ही नहीं है। लेकिन, अगर आप पीएफ चेक करने के लिए एसएमएस का यूज करते है तो आपको SMS भेजने का चार्ज जरूर लगेगा।
प्रश्न 2: पीएफ चेक करने के लिए कितने नंबर मौजूद है?
एसएमएस से पीएफ चेक करने के लिए एक नम्बर और मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर, ये दो ही नंबर मौजूद है। इसके अलावा आप चाहे तो अपन रीजनल ऑफिस पर कॉल करके या व्हाट्सएप करके भी अपने पीएफ के बारे में पता लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें?