भारत का सबसे पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटर है रिलायंस जियो, वर्तमान समय में जियो के सस्ते प्लांस के वजह से सबसे ज्यादा लोग रिलायंस जियो को ही उसे करते है। इसके साथ साथ हर महिला एक बड़े अमाउंट में लोग नया जियो सिम लेकर जियो के नेटवर्क में ज्वाइन करते है। जो लोग पहले से जियो सिम को उसे कर रहे है उनमें से ज्यादातर लोगो तो ये पता रहता है की Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare, लेकिन नए यूजर्स को ज्यादातर वक्त जियो सिम में बैलेंस कैसे देखे ये पता नही रहता है।
अगर आप भी जियो के एक ऐसे कस्टमर है जिनको जियो में बैलेंस और वैलिडिटी चेक करने के बारे में कोई जानकारी नही है तो आप बिलकुल निश्चित रहिए। इस पोस्ट में हम बताने वाले है जियो सिम का बैलेंस कैसे चेक करे और Jio SIM Ki Validity Kaise Check Kare इसके बारे में भी बताएंगे।
जियो सिम में बैलेंस चेक करने के लिए कई सारे अलग अलग मेथड्स मौजूद है, यह पर हमने उन सारे तरीको के बारे में डिटेल्स में बताया हुआ है। इन अलग अलग तरीको में से जो तरीका आपको सबसे अच्छा और आसान लगता है आप उस तरीके को यूज कर सकते है अपने जियो सिम का बैलेंस चेक करने के लिए और अपने नंबर के संबंधित बाकी जानकारी निकालने के लिए।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
App Se Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
जियो सिम में बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पॉपुलर रास्ता है जियो के मोबाइल एप, गूगल प्ले स्टोर में फ्री में मौजूद इस एप के मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने जियो नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है। चलिए देख लेते है ये काम कैसे किया जाता है:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और सर्च कीजिए My Jio. [आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड पेज पर जा सकते है।]
स्टेप 2: इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 3: ऐप मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद OPEN बटन पर क्लिक करके ऐप को ओपन कर कर लीजिए।
स्टेप 4: ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा, यहा पर Enter Mobile Number के बॉक्स में अपना जियो नंबर इंटर करके Login पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद आपसे आपके फोन के एसएमएस का एक्सेस मांगा जाएगा, इसको Allow कर दीजिए।
स्टेप 6: इसके बाद आपके फोन नंबर में एक ओटीपी आएगा, जो ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जायेगा। अगर ऑटोमेटिक वेरिफाई नही होता है तो कोड को मैनुअली इंटर करके वेरिफाई कर लीजिए।
स्टेप 7: लॉगिन हो जाने के बाद आपसे Storage and Location के परमिशन के लिए पूछा जायेगा, इनको भी आपको Allow कर देना है।
स्टेप 8: इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करते ही आपके नंबर में कितना बैलेंस/डाटा यूसेज अभी भी बाकी है वो शो हो जायेगा।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Call Se Jio SIM ki Balance Check Karne Ka Number
अगर आपके फोन में नेट न चलने के कारण, या फिर अन्य किसी कारण से My Jio app से या वेबसाइट से आप जिओ सिम का बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे है तो आप कॉल करके भी जिओ का बैलेंस पता लगा सकते है।
कॉल करके जिओ नंबर का बैलेंस चेक करने ले लिए आपको जिओ के हेल्पलाइन नंबर 198 या 1991 पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद कॉल के शुरू में ही आपको आपके जिओ सिम में उपलब्ध बैलेंस के बारे में आपको सारी जानकारी दे दिया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको अपने बैलेंस के रिलेटेड और कोई डिटेल्स पता करना है तो आप कस्टमर केयर से बात करके भी उसके बारे में काल में ही पता लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile Ka Network Kaise Thik Kare
Website Se Jio SIM Me Balance Kaise Dekhe
अगर आपके फोन में स्टोरेज काम होने के कारण या किसी अन्य कारण से आप जियो के ऐप को डाउनलोड करके अपने जियो सिम का बैलेंस देखना नही चाहते है तो आप इस वेबसाइट से बैलेंस चैक करने के विकल्प को भी अजमा सकते है। चलिए देख लेते है वेबसाइट से जियो सिम में बैलेंस कैसे देखे:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन/कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउजर ओपन करे, और विजिट करे https://www.jio.com/
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के राइट हैंड कॉर्नर में एक इंसान का आइकन होगा, ऊपर क्लिक करे।
स्टेप 3: अभी Mobile के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद अपने Jio नंबर को इंटर कीजिए और Generate OTP पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद आपके फोन में जो OTP आएगा उसको इंटर कीजिए और Submit कर दीजिए।
स्टेप 6: लॉगिन कर लेने के बाद आपको Balance सेक्शन में आपका बैलेंस दिखने लग जाएगा।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye
WhatsApp के मदद से जियो सिम में बैलेंस कैसे देखे?
भरत में व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सारे मोबाइल ऑपरेटर्स व्हाट्सएप पर भी अपना सपोर्ट देते है, ऐसे जियो का बैलेंस आप WhatsApp का यूज करके भी चेक कर सकते है। व्हाट्सएप में जियो बैलेंस चेक करने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
- सबसे पहले अपने फोन में JioCare का व्हाट्सएप नंबर 7000770007 को सेव कर लीजिए।
- इसके बाद इस नंबर पर WhatsApp पर मैसेज कीजिए “Login” लिखकर।
- अब “Change” लिखकर भेजे।
- इसके बाद अपने 10 संख्या के जियो नंबर को टाइप करके भेजे।
- अब आपके जियो नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसको टाइप करके सेंड करे।
- ओटीपी डाल कर अपना नंबर वेरिफाई करने के बाद टाइप कीजिए “Data Balance” और भेज दीजिए।
ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने से आप WhatsApp पर ही अपने जियो नंबर का बैलेंस चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करें
USSD Code और SMS से जियो सिम का बैलेंस कैसे चेक करे?
ऊपर बताए गए मोबाइल ऐप, वेबसाइट और कॉल करने के अलावा भी जियो नंबर के बैलेंस चेक करने का तरीका मौजूद है। आप चाहे तो USSD कोड को डायल करके या फिर एसएमएस के मदद से अपने जियो नंबर का बैलेंस पता लगा सकते है।
USSD कोड का यूज करके बैलेंस चेक करने के लिए अपने फोन में डायल कीजिए *999#, ये डायल करने के बाद आपको एक फ्लैश मैसेज के जरिए आपके जियो सिम के बैलेंस के विषय में इनफॉर्मेशन दे दिया जायेगा।
SMS भेजकर जियो का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने जियो नंबर से MBAL टाइप करके 55333 नंबर पर भेज देना है, एसएमएस भेजने के बाद आपको और एक मैसेज के मध्यम से आपके बैलेंस के संबंधित जानकारी प्रदान कर दिया जायेगा।
जरूर पढ़ें : Fake Number se Call Kaise Kare
Jio SIM Ki Validity Kaise Check Kare
अगर आपको अपने जियो नंबर में रिचार्ज की वैलिडिटी पता नही है, कब आपको अगला रिचार्ज करवाना है वो पता नही है और आप उसे पता करना चाहते है तो आप इसके लिए भी My Jio App, Website का सहारा ले सकते है।
My Jio ऐप या वेबसाइट पर अपने नंबर से लॉगिन करने के बाद होम पेज पर ही आपको आपके रिचार्ज की वैलिडिटी दिखने लग जायेगा। [कैसे आप MyJio app और जियो की वेबसाइट को यूज कर सकते है उसके बारे में हमने पहले ही ऊपर बताया दिया है, आप उन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है लॉगिन करने के लिए]
इसके अलावा आप जियो के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 198 और 1991 पर करके, व्हाट्सएप के मदद से, और एसएमएस भेजकर भी जियो सिम की वैलिडिटी चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है
निष्कर्ष
जियो सिम का बैलेंस चेक करने का काम कुछ मुश्किल नही है, जियो की बैलेंस निकालना एक काफी आसान काम है। ऊपर हमने Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare इसके बारे में इन डेप्थ डिटेल्स में बताया हुआ है। हमने कोशिश किया है बड़ी ही आसान भाषा में जियो सिम के बैलेंस चेक करने के सारे तरीको के बारे में बताने को। हमे उम्मीद है जियो सिम में बैलेंस कैसे देखे के ये गाइड को पढ़के आपको जियो बैलेंस चेक करने के बारे में सारी कन्फ्यूजन क्लियर हो गया है।
अगर इसके बाद भी आपको जियो बैलेंस चेक करने के संबंधित किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हम कॉमेंट में बता सकते है। और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अन्य जियो यूजर्स के साथ शेयर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : माय जिओ ऐप कैसे डाउनलोड करें