अभी हम हमारे ज्यादातर ऑनलाइन पैसा पेमेंट करने के लिए यूपीआई का उपयोग करते हैं, और भारत में अभी यूपीआई पेमेंट इस लेवल तक पॉपुलर और आम हो गया है की छोटे से सब्जी वाले से लेकर ऑटो वाले तक हर कोई ऑनलाइन UPI पेमेंट के माध्यम से पैसा लेते है। इसी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करने के मामले में PhonePe के बाद Google Pay ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन कई बार हमे सबसे पॉपुलर एप का सर्विस भी अच्छा नहीं लगत तो इस मामले में गूगल पे तो दूसरे नंबर पर है। किया आप गूगल पे के सर्विस से परेशान हो चुके है और इससे मुक्ति पाना चाहते है? और पता करना चाहते है की Google pay account delete kaise kare?
इस पोस्ट में हमने गूगल पे अकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में एकदम डिटेल्स में बताया हुआ है, स्टेप बाई स्टेप स्क्रीनशॉट्स के साथ। जिसको पढ़कर आपको Google Pay account permanently delete करने के बारे में पूरी क्लियरिटी मिल जायेगा। यहां पर हमने जो तरीका बताया हुआ है तो एकदम बिलकुल नए Version के ऐप पर काम करेगा।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Google Pay Account Delete करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है?
अपने गूगल पे अकाउंट को झट से डिलीट कर लेने के पहले नीचे बताए गए इन बातों का जरूर ध्यान रखिए, नही तो आर्थिक रूप से आपका काफी नुकसान हो सकता है।
- अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको ध्यान रखना है की, एकबार अगर अपने अकाउंट को डिटेल कर देते है तो आपके गूगल पे अकाउंट में पहले अगर गोल्ड खरीदा हुआ है तो वो सब चला जाएंगे, इसलिए अकाउंट को डिलीट करने से पहले सारे गोल्ड को सेल कर दीजिए।
- एकबार आप अगर अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट कर देते है तो आपके बैंक से लिंक किया हुआ सारा गूगल पे का UPI id भी डिलीट हो जायेगा।
- अकाउंट को डिलीट करने से आपके रिवॉर्ड या गूगल पे पर मिले हुए कूपन कोड्स भी चला जाने का रिस्क रहता है।
- अगर आप अपने Google pay account को डिलीट करते है तो आपका सारा ट्रांससेक्शन हिस्ट्री डिलीट हो सकता है। इसलिए अगर आपका कोई जरूरी ट्रांससेक्शन डिटेस है तो उनको स्क्रीनशट करके रखिए जिससे आपको बाद में जरूरत पड़ने पर कोई दिक्कत ना आए।
- Gpay का अकाउंट कभी भी परमानेंटली डिलीट नही होता, ये बस Sign out हुआ रहता है, आप चाहे तो बाद में फिर से उस अकाउंट में Login कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile Recharge Kaise Kare
Google Pay Account Delete Kaise Kare? [Latest के बाद]
गूगल पे के नए अपडेट में अकाउंट डिलीट करने का तरीका पहले से काफी बदल गया है, नए अपडेट के बाद अपने अकाउंट को डिलीट करने के बारे में काफी लोगो को दिक्कत आता रहता है। अगर आपको भी नए अपडेट के बाद गूगल पे अकाउंट डिलीट कैसे करे पता करना है तो नीचे के स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे ऐप को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद राइट हैंड कॉर्नर में अपने प्रोफाइल पिक्चर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अभी Bank account ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद अपने लिंक किए हुए सारे बैंक अकाउंट को एक एक करके आपको रिमूव करना है। इसके लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अभी कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करके ऑप्शंस में क्लिक कीजिए।
स्टेप 6: ऑप्शंस से Remove account पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: इसके बाद Remove account को कन्फर्म करने के लिए Continue कीजए। जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट रिमूव हो जायेगा। ऐसा करके अपना हर एक लिंक किया हुआ अकाउंट को गूगल पे से रिमूव कर दीजिए।
स्टेप 8: बैंक अकाउंट रिमूव हो जाने के बाद बैक कीजिए और Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 9: यहा पर आपको Sign out ऑप्शन दिखेगा, ऊपर Tap कीजिए।
स्टेप 10: अभी Sign out your account कन्फर्म करने के लिए Sign out लिखे पर क्लिक कीजीए।
स्टेप 11: Sign out करने के बाद अपने फोन से गूगल पे एप को अनइंस्टॉल कर दीजिए।
ऊपर बताए गए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Google Pay account delete हो जायेगा।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे
Conclusion/निष्कर्ष
दोस्तो Google pay account delete kaise kare के इस पोस्ट में हमने गूगल पे अकाउंट डिलीट करने का पूरा प्रोसेस स्क्रीनशॉट के साथ बताया है, साथ में अपने अकाउंट को डिलीट करने के साथ जुड़े हुए रिस्क और अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है उसके बारे में भी बताया है जिससे आपका किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।
अगर आपको ये पोस्ट को फॉलो करके अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट करने में कोई दिक्कत आ रहा है या इसके संबंधित आपका कोई भी प्रश्न है तो आप उसे हम कॉमेंट में बता सकते है, और इस पोस्ट कोई उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है जिनको भी अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में जानना है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : गूगल पे से गैस बूकिंग कैसे करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या गूगल पे अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो सकता है?
नहीं, नए अपडेट के बाद अभी आप अपने गूगल पे अकाउंट को Permanently delete नही कर पायेंगे, अभी आप सिर्फ अपने सारे बैंक अकाउंट्स को रिमूव करके अपने अकाउंट से Logout ही कर सकते है।
प्रश्न 2: क्या Gpay अकाउंट डिलीट करने के लिए पैसे लगते है?
गूगल पे अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको किसी भी तरीके का चार्ज नहीं लगता, ये एकदम फ्री है।
प्रश्न 3: क्या गूगल पे अकाउंट डिलीट करने से रिवार्ड्स के ऑफर्स और कूपन चला जायेगा?
अपने अकाउंट को एकबार डिलीट करने के बाद अगर आप ज्यादा दिन तक उस अकाउंट का उसे नही करते है तो आपके ऑफर्स और कूपन चले जाने का चांस जरूर रहता है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे