हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Internet speed kaise badhaye की जानकारी देने वाले है। जैसा की हम सभी जानते है इंटरनेट आज के समय में सभी के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बन गया है। हर व्यक्ति अपने निजी जीवन में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी इंटरनेट के बिना नहीं रह सकते। टेक्नोलोजी के साथ बढ़ना जरूरी भी है।
ऐसे में कई बार हमे इंटरनेट स्पीड को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब हम कोई जरूरी फ़ाइल डाउनलोड कर रहे होते है या फिर कोई विडियो देख रहे होते है तो इंटरनेट स्पीड बिलकुल स्लो हो जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। जिन्हे हम लेख में आगे डीटेल से बताएँगे और इसका समाधान भी बताएँगे।
यदि आप भी इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान है और internet ki speed kaise badhaye की जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए – Internet speed kaise badhaye
दोस्तो वर्तमान में सभी टेलिकॉम कंपनियाँ अच्छी इंटरनेट स्पीड वाला नेटवर्क देने पर ज़ोर दे रही है। चाहे jio हो या फिर airtel सभी अपने ग्राहको के लिए अच्छी इंटरनेट सुविधा देने का प्रयास करती है। लेकिन फिर भी कई बार हमारे डिवाइस में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। जिसके पीछे कई रीज़न है। जिनके बारे में हम नीचे स्टेप बाई स्टेप जानेंगे और Internet speed badhane ke tarike जानेंगे।
1. मोबाइल फोन को restart करें
दोस्तो जब आपके डिवाइस में कुछ देर से इंटरनेट स्पीड स्लो चल रही है तो आप अपने डिवाइस को एक बार रिस्टार्ट कर लें। जब आपका फोन ऑफ होकर दौबारा चलेगा तो इंटरनेट स्पीड बढ्ने के चांस रहते है। इससे आपका फोन दौबरा नेटवर्क से जुड़ेगा। ऐसा करने से आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ी तकनीकी प्रोब्लम दूर हो जाएगी। जब भी आपका इंटरनेट स्लो हो तो आप एक बार इस प्रक्रिया को जरूर करें। क्योंकि मैं भी इंटरनेट स्लो होने की स्थिति में इसी प्रक्रिया को अपनाता हूँ।
2. ऐरोप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करें
दोस्तो कई बार जब हम लंबे समय से डिवाइस में इंटरनेट यूज करते है तो भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए 10 सेकंड के लिए Aeroplane mode को ऑन करके ऑफ कर दें। ऐसा करने से भी इंटरनेट स्पीड में बहुत फर्क पड़ता है। इसलिए इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप इस प्रक्रिया को भी कर सकते है।
यह भी पढ़े- मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
3. बैक्ग्राउण्ड एप्स बंद करें
दोस्तो मोबाइल फोन में बहुत से ऐसे एप है जो बैक्ग्राउण्ड में भी चलते रहते है और इंटरनेट डाटा का यूज करते है। इससे भी इंटरनेट स्पीड पर पूरा प्रभाव पड़ता है और ज्यादा इंटरनेट डाटा खपत होता है। इसलिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर background में चलने वाले इन एप्स को ऑफ कर दें। इससे एक तो आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी और दूसरा इंटरनेट डाटा भी बचेगा।
4. यूजलेस एप्स को डिलीट कर दें
कई बार हमारे फोन में बहुत से फालतू एप्लिकेशन इन्स्टाल रहती है, जिनका यूज हम कभी कभी या फिर बिलकुल न के बराबर करते है। ये एप्स भी इंटरनेट को स्लो कर देते है। इसलिए फालतू के एप्स को अपने डिवाइस से uninstall कर दें। इससे एक तो इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी और दूसरा आपके डिवाइस का स्पेस खाली होगा। जिससे फोन हैंग होने जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
5. Data saver को ऑफ करें
सभी मोबाइल डिवाइस, सोश्ल मीडिया एप्स और वेब ब्राउज़र में डाटा सेवर का ऑप्शन मिलता है। जब आप इसे ऑन कर देते है तो इंटरनेट डाटा सेव होगा लेकिन इससे आपके डिवाइस में इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है।
इसलिए यदि आपने डाटा सेवर ऑप्शन को ऑन किया है तो ऑफ कर दें। इससे इंटरनेट स्पीड में बहुत फर्क पड़ता है।
6. Ad-Blocker का उपयोग करें
मोबाइल फोन में Internet ki speed tej करने के लिए Ad Blocker का उपयोग करे। जब भी हम इंटरनेट का उपयोग वेब ब्राउज़र या किसी एप्लिकेशन में करते है तो ads दिखाई जाती है। ये एडवरटाइज़मेंत हाइ क्वालिटी की होती है जिस वजह से लोड होने में ज्यादा इंटरनेट लगता है, जिस वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है।
इसलिए ad blocker का यूज करें। जब आप ad blocker ऑन रखते है तो किसी तरह की एड नहीं दिखाई जाती। इसलिए इंटरनेट स्पीड में चलता है।
7. नेटवर्क सेटिंग चेक करें
जब आपके डिवाइस में इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है तो एक बार network setting चेक कर लें। नेटवर्क सेटिंग में एक नेटवर्क सिग्नल का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे 4g, 3g, 2g आता रहता है। इसलिए आप इसे सेट कर लें। जब आप नेटवर्क सेटिंग चेक करके सही कर लेते है तो इंटरनेट स्पीड भी फास्ट हो जाती है।
यह भी पढ़े- मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें
8. मोबाइल मेमोरी को खाली करें
दोस्तो जब आपके डिवाइस का स्पेस फुल हो जाता है तो इससे आपका डिवाइस स्लो हो जाता है। जिससे इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाती है। इसलिए इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए ram और इंटरनल स्टोरेज को खाली रखें।
कई बार कम ram और rom वाले फोन में स्पेस जल्दी फुल हो जाता है इसलिए मेमोरी कार्ड का यूज कर सकते है। जिससे आपका डाटा मेमोरी कार्ड में सेव होता रहेगा और आपका फोन खाली रहेगा। ऐसे में इंटरनेट स्पीड पर मोबाइल मेमोरी बहुत प्रभाव डालती है।
9. मोबाइल ब्राउज़र और दूसरे एप्स को अपडेट रखें
दोस्तो एक तो आप अपने मोबाइल में वही एप्लिकेशन रखे जिनका यूज डेलि होता है। एक्सट्रा एप्स को डिलीट कर दें। इसके अलावा जब भी इन एप्स के update आए तो उन्हे समय पर अपडेट जरूर कर लें। इससे उन एप्स में पुराने बग डिलीट होते है और नए फीचर मिलते है। जो इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में सहायता करते है।
10. कैश स्टोरेज को क्लियर करें
जब भी हम इंटरनेट की मदद से वेब ब्राउज़र में कुछ सर्च करते है तो उसका डाटा एड्रेस फोन की cache मेमोरी में सेव हो जाता है। कुछ समय बाद यह डाटा काफी हो जाता है जो मोबाइल स्टोरेज को भर देता है। इसका इंटरनेट स्पीड पर भी पूरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए समय समय पर सभी मोबाइल एप्स का कैश मेमोरी डाटा क्लियर करते रहें। इससे इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी।
ऊपर बताए इन सभी तरीको को फॉलो करके Mobile me internet speed बढ़ा सकते है। इन 10 तरीको को पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि Net ki speed kaise badhaye. इन तरीको को फॉलो करके आप Jio net speed, Airtel net speed या अन्य टेलिकॉम कंपनी के नेटवर्क की स्पीड बढ़ा सकते है।
यह भी पढ़े- Mobile se Paise Kaise Kamaye [1 लाख महिना ]
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस लेख Internet speed kaise badhaye (इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये) में हमने आपको मोबाइल कि इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के बेहतरीन तरीके/ट्रिक बताई है। ये ट्रिक 100% वर्क करती है। जब भी आपके मोबाइल में इंटरनेट स्पीड स्लो हो तो आप इन डाटा स्पीड सेटिंग से internet speed increase कर सकते है।
आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। यह जानकारी सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है।
धन्यवाद।