अभी के समय में भारत के लगभग हर व्यक्ति के पास, बच्चे से लेकर जवान, बूढ़े हर उम्र के लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट जरूर मौजूद है। एक बैंक अकाउंट रहना लोगों के लिए आप एक ज़रूरी चीज है। जब हम अपने बैंक अकाउंट से किसी भी तरीके का ट्रांजैक्शन करते हैं तब हमें मैसेज के माध्यम से हमारा बैंक अकाउंट बैलेंस बता दिया जाता है, लेकिन कई बार कुछ तकनीकी खामियों के कारण यहां फिर अन्य कुछ कारणों से हमारे पास बैंक बैलेंस का मैसेज रिसीव नहीं होता। ऐसे मामलों में अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए हम अपना आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आपको कैसे आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें पता नहीं है तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस पोस्ट में हमने बताया हुआ है aadhar card se balance kaise check kare, आधार कार्ड से बैलेंस चेक करने के लिए आपको किन चीजों का जरूरत है और इसके लिए आप किस ऐप का यूज कर सकते हैं। साथ में हमने आपके सविधान के लिए यह भी बताया हुआ है कि कैसे आप बिना आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना App
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए क्या चाहिए?
अगर आपको यह लग रहा है कि aadhar card se balance check karna काफी आसान काम है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना एक काफी मुश्किल और झमेले का काम है। आधार नंबर से बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपके पास कुछ चीजें होना बिल्कुल आवश्यक है, चलिए देख लेते हैं वह चीज कौन-कौन से हैं:
- Fingerprint Scanner Device: आधार कार्ड के मदद से अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए हमें अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करना पड़ता है। और इस बायोमैट्रिक्स वेरिफिकेशन के लिए हम अपने फोन में दिए गए फिंगरप्रिंट स्कैनर का यूज नहीं कर सकते, इसके लिए हमें अलग से अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से एक फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस खरीदना पड़ेगा, जिस का यूज करके हम अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कंप्लीट कर पाएंगे।
- स्मार्टफोन: आधार नंबर के मदद से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए सिर्फ आपके पास एक नॉर्मल सा स्मार्टफोन रहने से ही आपका काम हो जाएगा।
- OTG Device: फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के साथ हम डायरेक्ट कनेक्ट नहीं कर सकते, क्योंकि उसमें यूएसबी टाइप ए का पोर्ट होता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने के लिए हमें एक ओटीजी डिवाइस की जरूरत पड़ती है। यह डिवाइस आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से या फिर अपने एरिया के लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसका माइक्रो यूएसबी और टाइप सी दोनों तरह का मॉडल ही मिलता है, आप अपने स्मार्टफोन के कंपैटिबिलिटी के हिसाब से इसको buy कीजिए।
- PAN और आधार कार्ड: आधार नंबर के मदद से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जितने भी मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं उनमें आपको अकाउंट बनाने के वक्त KYC वेरीफिकेशन करना पड़ता है, व्हाट इज केवाईसी वेरीफिकेशन के काम के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत है।
- इंटरनेट कनेक्शन: Aadhar Cards उपयोग करके बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने का काम ऑनलाइन होता है, इसलिए ऑनलाइन यह काम करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन रहना जरूरी है।
जरूर पढ़ें : अपने खाते में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए AEPS कैसे लें?
दोस्तो, AEPS की मदद से आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए अनेक AEPS Apps आते है उनका कनैक्शन लेना होगा। मैं आपको स्टेप में समझता हूँ की आप AEPS ID कैसे ले सकते है।
सरकार के द्वारा आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए अनेक बड़े डिस्ट्रिब्यूटर को AEPS दी जाती है जिसे आगे स्टेट डिस्ट्रिब्यूटर के द्वारा छोटे छोटे डिस्ट्रिब्यूटर को दिया जाता है। आप इन छोटे छोटे डिस्ट्रिब्यूटर से बड़ी आसानी से AEPS Account ले सकते है।
AEPS Account लेने के लिये आपको इन डिस्ट्रिब्यूटर को अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, और बैंक अकाउंट नंबर के साथ में दो फोटो देनी होती है। इस AEPS को लेने के लिए नाममात्र का एक बार ही 500 रुपए का शुल्क लगता है।
AEPS लेने के बाद आप अपने साथ साथ अपने परिवार के अलावा किसी के भी बैंक अकाउंट का बैलेन्स आधार कार्ड से चेक कर सकते है।
AEPS से बैलेन्स चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर अनेक एप्प मिल जाते है परंतु इन सभी एप्प का प्रोसैस एक जैसा होता है। जैसे हम यूपीआई की मदद से हम किसी भी एप्प फोन पे, गूगल पे यां पेटीएम से पैसे देखते है तो इन एप्प का प्रोसैस लगभग एक जैसा होता है उसी प्रकार आधार कार्ड से AEPS की मदद से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले एप्प्स का प्रोसैस भी लगभग एक जैसा ही होता है।
जरूर पढ़ें : घर बैठे अपना PF बैलेंस चेक करें
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Kare
दोस्तो जिस प्रकार यूपीआई से बैंक बैलेन्स चेक करने के अनेक एप्प जैसे गूगल पे, फोन पे, भीम और पेटीएम है उसी प्रकार से AEPS की मदद से आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए भी अनेक एप्प है हम आपको इन सभी एप्प से पैसे चेक करने का प्रोसैस बताते है।
जरूर पढ़ें : आधारकार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें
RapiPay ऐप से आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
Aadhar card se balance check karna के लिए वैसे तो प्ले स्टोर पर काफी सारी एप्लीकेशन मौजूद है, लेकिन यहां पर हम आधार कार्ड से बैंक बैलेंस पता करने के लिए RapiPay ऐप का यूज करेंगे। इन सारे एप्स से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको AEPS की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आपको इन एप्स पर अपना एजेंट अकाउंट बनाना पड़ता है, इसके बाद ही आप ऑनलाइन आधार नंबर का यूज करके बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। चलिए RapiPay एप्स बैंक बैलेंस कैसे चेक करना है देख लेते हैं।
Download and Install RapiPay
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और सर्च कीजिए RapiPay।
स्टेप 2: इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 3: अब OPEN पर क्लिक कीजिए, ऐप को चालू करने के लिए।
Create an account and Complete KYC verification
RapiPay ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद इस पर आपको अपना अकाउंट बनाकर केवाईसी वेरीफिकेशन करना पड़ता है, जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है:
स्टेप 1: New RapiPay एजेंट के रूप में इस ऐप पर रजिस्टर करने के लिए आपको ऐप ओपन करने के बाद Click to Sign up now पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद आपको एक फॉर्म फिल करना है, जिसमे आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए डॉक्यूमेट सिलेक्ट करके उसका नंबर डालना है, साथ में अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, रेफरल कोड और captcha डालकर Submit करना है।
स्टेप 3: अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको आपको एंटर करके वेरीफाई कर लेना है।
स्टेप 4: OTP Verify करने के बाद आपको और एक फॉर्म फिल करना है, जिसमे आपको अपना एड्रेस, पर्सनल डिटेल्स डालना है।
स्टेप 5: इसके बाद आपको अपना केवाईसी वेरीफाई करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना है।
ये सब करने के बाद आपका एक्वाउट रिव्यू के लिए भेज दिया जाएगा, जो 3 से लेकर 4 दिन में अप्रूव हो जायेगा।
आधार कार्ड से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करे
एकाउंट अप्रूव हो जाने के बाद इस ऐप से आधार कार्ड से अपना बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का फॉलो कीजिए:
स्टेप 1: एकबार आपका अकाउंट बन जाने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और Login with RMN पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद अपना ID और पासवर्ड डालकर अपने एकाउट में लोगों कर लीजिए।
स्टेप 3: अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम स्क्रीन पर AEPS करके एक ऑप्शन दिखेगा, उसपकर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद Balance enquiry ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना बायोमेट्रिक डिवाइस सिलेक्ट कर।
स्टेप 5: अभी नीचे दिए गए फॉर्म में अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और नाम डालकर बैंक सिलेक्ट कर लीजिए। और Capture पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 6: Capture पर क्लिक करने के बाद आपने बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपना उंगली रखकर बालमित्र फ्री वेकेशन कंप्लीट कर लेना है और, SUBMIT पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: SUBMIT करने के बाद आपको आपका अकाउंट बैलेंस शो होने लग जाएगा।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
ई मित्रा हब से आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक कैसे करें
दोस्तो अगर आप आपने आधार कार्ड की मदद से बैंक बैलेन्स चेक करना चाहते है यां फिर अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाना चाहते है तो इसके लिए मैं आपको ई मित्रा हब एप्प से बैलेन्स चेक करने की सलाह दूंगा। यह एप्प आधार कार्ड की मदद से बैंक बैलेन्स चेक करने और बैंक से पैसे निकलवाने के लिए सबसे बढ़िया एप्प है।
स्टेप 1 : आपने अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल ई मित्रा हब एप्प को ओपन करके अपने अकाउंट में username और password डालकर लॉग इन कर लेना है। इसके बाद आपने जिस नंबर से रजिस्टर किया है उस पर एक कोड आएगा उस कोड को डालना है।
स्टेप 2 : लॉग इन होने के बाद आपको नीचे बॉटम में AEPS का दूसरे नंबर पर एक ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस AEPS वाले पर जाकर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 : आपके सामने यहाँ 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, आप अगर अपना बैंक बैलेन्स चेक करना है तो आप दूसरे नंबर वाले Balance Enquiry पर क्लिक कर दें और उसके बाद नीचे Submite Button पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : यहाँ पर आपके सामने Aeps के दो ऑप्शन आते है आपने इसमें Aeps 1 यां AePS 2 सिलैक्ट कर सकते है। इसके लिए आपको Biomatrics Device Connect करना होगा, Biomatrics मशीन वह मशीन होती है जिससे हम फिंगर प्रिंट लेते है।
स्टेप 5 : अब इसके बाद आपने जिस किसी के आधार कार्ड से बैलेन्स चेक करना है उसका अंगूठा लगाना है। अंगूठा लगाने के बाद आपसे आधार नंबर, बैंक नाम और अकाउंट नंबर डालने के लिए कहा जाएगा जिसके बाद आप अपना बैलेन्स चेक कर सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसनी से ई-मित्रा हब की मदद से आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है। यह काफी आसान काम है अगर आपको इस एप्प से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी है।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
ई-मित्रा हब से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
दोस्तो इस एप्प से आप अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड से बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते है। यह भी मैं आपको स्टेप बाय स्टेप समझा देता हूँ।
स्टेप 1 : इसके लिए आपको दो स्टेप पहले आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले ही रहेंगे। तो आप उन स्टेप के बारे में ऊपर जानकारी ले सकते है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपके सामने जो 4 ऑप्शन आते है आपने उनमें से आप 4 नंबर पर AadhaarPay को सिलैक्ट करके नीचे Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : इसके बाद आपको Aeps 1 और AePS 2 के ऑप्शन मिलते है आपने इसमें जिसे ऑन किया है उसे सिलैक्ट कर लें। और Biomatrics Machine Mantra के साथ में कनैक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको आधार नंबर डालना है और जिस बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाने है उस बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर को डालकर बायोमेट्रिक पर अंगूठे को लगाकर पैसे निकलवा सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन बैंक से पैसे निकाल सकते है। आपको बता दें की ई-मित्रा पर आपको आधार कार्ड से बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाने के लिए ई-मित्रा वालों को 6 रुपए हजार रुपए पर देने होते है।
जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें
Payworld App से आधार कार्ड नंबर से अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें
Payworld App आधार कार्ड की मदद से बैंक बैलेन्स चेक करने का सबसे बढ़िया एप्प है तो चलिये स्टेप बाइ स्टेप Payworld App से आधार कार्ड बैलेन्स चेक करना सीखते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने प्ले स्टोर पर जाकर PayWorld App को इन्स्टाल कर लेना है। और आपने इस एप्प को ओपन करना है। अगर आपका इस पर अकाउंट नहीं बना है तो आप सबसे पहले टॉप लेफ्ट में Icon पर क्लिक करके SIGNUP पर जाना है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपने यहाँ पर आपका अपना बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और पिन कोड डाल देना है, पिन कोड डालते ही आपके सामने Area Select करने का ऑप्शन आता है आप इसमें अपना एरिया सिलैक्ट करके नीचे Sign UP के पीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा आपने उस ओटीपी को यहाँ नीचे बताए ऑप्शन के अंदर डाल देना है। इसके बाद आपने प्रोफ़ाइल पूरी करनी है।
स्टेप 4 : प्रोफ़ाइल पूरी करने के बाद आप यहाँ इस एप्प में AEPS वाले सेक्शन में जाकर आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल के अंदर इस एप्प को Install करके अपना अकाउंट बनाकर बड़ी आसानी से बैंक बैलेन्स अपने आधार कार्ड की मदद से चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे
PayNearBy App se Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Kare –
दोस्तो PayNearBy भी एक आधार कार्ड से बैलेन्स चेक करने का सबसे बढ़िया एप्प है आप इसकी मदद से भी आधार कार्ड से अपने बैंक अकाउंट का बैलेन्स चेक कर सकते है पैसा निकाल सकते है तो चलिये इसके प्रोसैस को समझते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको इस के अंदर डिस्ट्रिब्यूटर से अपनी आईडी बनाकर लॉग इन कर लेनी होगी इसके बाद आपने इस एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको इसमें Services के अंदर 3 नंबर पर Balance Enquiery का ऑप्शन दिखाई देगा आपने इसे ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपके सामने अलग अलग प्रकार की Morpho, Startek, Mantra, Precision, Evolute, Secugen मशीन के ऑप्शन आते है। आपने जो फिंगर प्रिंट लेने वाली मशीन ले रखी है उसे मोबाइल के साथ में कनैक्ट कर दें। बीओमट्रिक्स मशीन कनैक्ट होने के साथ ही आपके सामने एक मैसेज आता है आपने इसमें ओके पर क्लिक करना है ओर आपकी मशीन कनैक्ट हो जाती है। और अब आपकी जो मशीन की कंपनी है उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालना है उसके बाद आपने इसमें उस बैंक को सिलैक्ट करना है जिस बैंक के अकाउंट का आप पैसा चेक करना चाहते है और अब आपने अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद नीचे नीले रंग का Scan Finger का जो बटन है आप उस बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : इसके बाद आपके बैंक से जुड़ी डिटेल्स वेरीफ़ी करने को बोला जाएगा, अगर यहाँ डिटेल्स सही है तो आपने दुबारा से नीचे नीले रंग के Scan Finger बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : Scan Finger बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी बायोमट्रिक्स मशीन में एक लाइट जलती है जैसे ही लाइट जलकर बंद होगी आप Biomatrics मशीन पर अपनी कोई भी फिंगर लगा देनी है। फिंगर लगाने के बाद आपके अकाउंट में आपका कितना बैलेन्स है यह आपको इस एप्प में बता दिया जाता है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से PayNearBy App की मदद से आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेन्स चेक कर लेते है। तो आपको अब समझ में आ गया होगा की आप PayNearBy App की मदद से Aadhar Card Se Bank Balance Check Kaise Karen
PayNearBy से बैंक बैलेन्स चेक करने की विडियो देखें
बिना आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए काफी ज्यादा परिशानियो का सामना करना पढ़ता है, और आपको अपने जेब से खर्चा करके बायोमेट्रिक स्कैनर डिवाइस भी खरीदना पड़ता है। अगर आप इन सब झमेला का सामना करना नही चाहते है तो आप बैंक बैलेंस चेक करने के लिए दूसरे तरीकों का भी उपयोग कर सकते है। ये तरीके । आधार नंबर से बैलेंस चेक करने से ये तरीके काफी आसान है, जिनको कोई भी यूजर अपने फोन से कर सकते है। इसके लिए बस उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रेजिटर्ड रहना चाहिए।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
USSD कोड से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करे
अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अगर आप यूएसएसडी कोड का यूज करते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन या फिर कीपैड फीचर फोन दोनों से ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल की डायल पैड पर *99# डायल करना है और उसके बाद ऑप्शंस में से Check Balance को चुन लेना है। ऐसे आप USSD कोड का यूज करके किसी भी फोन का यूज करके बिना आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट का यूज करके अपने बैंक आकाउट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
SMS या मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करे
हर बैंक का बैलेंस या स्टेटमेंट चेक करने के लिए बैंक के के तरफ से एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक करने का ऑप्शन दिया जाता है, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के दिए गए नंबर पर मैसेज करना होता है, जिसके बाद आपने नंबर पर और एक एसएमएस के माध्यम से आपका अकाउंट बैलेंस भेज दिया जाता है।
इसके अलावा हर बैंक के तरफ से मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक करने का सुविधा भी रहता है, इसके लिए आपको बैंक के मिस्ड कॉल सर्विस वाले नंबर पर अपने बैंक खाते के साथ रिज्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना पड़ता है, जिसके बाद आपको SMS के मध्यम से आपका अकाउंट बैलेंस के बारे में बता दिया जाता है।
आप अपने बैंक का एसएमएस से या मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने का नंबर गूगल पर सर्च करके आसानी से पता कर सकते है, जिसके बाद आप मैसेज भेजकर या मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस घर बैठ ही फ्री में पता कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में डिटेल्स में स्टेप बाई स्टेप गाइड के मदद से बताया हुआ है। इसके साथ अगर आपको आधार नंबर बैलेंस चेक करने में दिक्कत आ रहा है तो कैसे आप घर बैठ दूसरे तरीको का उपयोग करके बिना आधार नंबर का यूज करके और बिना फिंगरप्रिंट (उगी का छाप) दिए कैसे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस निकाल सकते है इस विषय में भी बताया है।
हमने उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़कर aadhar card se balance check karna कैसे है इसके बारे में आपको समझ में आ गया होगा, अगर आपको बैलेंस चेक करके में कोई समस्या आ रहा है तो आप उस समस्या के बारे में कॉमेंट में हम बता सकते है।
जरूर पढ़ें : अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं
FAQs
प्रश्न 1: क्या बिना बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) डिवाइस से आधार कार्ड से बैलेंस चेक किया जा सकता है?
आधार नंबर से बैलेंस चैक करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य है, और इसके लिए आपके पास बायोमेट्रिक स्कैनर होना आवश्यक है।
प्रश्न 2: क्या बिना एजेंट अकाउंट बनाकर आधार से बैंक बैलेंस चेक हो सकता है?
अभी भी ऐसा कोई एप उपलब्ध नहीं है जिनका यूज करके आप बिना एजेंट अकाउंट के आधार नंबर से अपना बैंक बैलेंस चेक पाए, इसके लिए आपको हर एप्लीकेशन में ही एजेंट अकाउंट की जरूरत होती है।
प्रश्न 3 : आधार कार्ड से पैसे चेक करने के लिए सबसे बढ़िया एप्प कौनसा है?
आधार कार्ड से पैसे चेक करने के लिए आज के समय में सबसे बढ़िया एप्प e-Mitra Hub है जिससे आप आधार कार्ड से बैलेन्स चेक कर सकते है पैसे निकलवा सकते है। आप हमारे आर्टिक्ल में दिये गए ईमेल पर कांटैक्ट करके ये आईडी ऑन करा सकते है।
प्रश्न 4 : आधार कार्ड से पैसे चेक करते समय अंगूठा/ फिंगर प्रिंट लेना जरूरी है?
जी हाँ, आपको आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेन्स चेक करते समय फिंगर प्रिंट लगाना जरूरी है, जिसके अकाउंट का बैलेन्स चेक कर रहे है उसी के द्वारा अंगूठा लगाया जाना चाहिए।
प्रश्न 5 : आधार कार्ड से पैसे चेक करने के लिए सबसे बढ़िया Biomatrics मशीन कौनसी है?
वैसे तो आपको अनेक मशीन मिल जाएगी परंतु मुझे सबसे ज्यादा पसंद Mantra की Biomatricks मशीन बढ़िया लगती है।
जरूर पढ़ें : लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल