मोबाइल रिचार्ज करना अभी पहले से काफी आसान हो गया है जब से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का सुविधा चालू हो गया है। मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अभी हमें पहले की तरह किसी दुकान में जाना नहीं पड़ता, हम अपने घर में बैठे ही अपने फोन पर ही mobile recharge karne wala apps के मदद से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।
ऑनलाइन रिचार्ज करने का सुविधा चालू होने के कारण अभी हमारा टाइम और साथ में एनर्जी भी बहुत सेव हो जाता है। साथ में ज्यादातर ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स पर मोबाइल रिचार्ज करने से हमें कई बार अच्छा खासा कैशबैक भी मिलता है जिससे हमारे मोबाइल रिचार्ज करने का खर्चा भी कम हो जाता है।
इस पोस्ट में हमने कुछ सबसे बढ़िया recharge karne wala app के बारे में बताया हुआ है जिन का यूज करके आप सिर्फ मोबाइल ही नहीं डीटीएच, electricity bill सब कुछ अपने फोन में घर पर बैठे ही कर सकते हैं, और यह करने के लिए आपको डिस्काउंट या कैशबैक भी मिलेगा।
Best mobile recharge karne wala apps
इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ज्यादा एप्स के बारे में बता कर कंफ्यूज नहीं किया है। हमने यहां पर बस सबसे बढ़िया पांच रिचार्ज करने वाले एप्स के बारे में बताया है जिनको आप पूरी भरोसे के साथ यूज कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
Paytm – Best mobile recharge karne wala app
मोबाइल रिचार्ज करने वाले सबसे पुराने एप्स में से पेटीएम एक है। लाखों लोग हर दिन अपना मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ अन्य ट्रांजैक्शंस के लिए पेटीएम का यूज़ करते हैं और इससे भरोसा भी करते हैं। देखा जाए तो भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का प्रचलन सबसे पहले पेटीएम के द्वारा ही शुरू किया गया था।
इस ऐप की मदद से आप किसी भी ऑपरेटर के किसी भी नंबर को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। और अपना नंबर रिचार्ज करने के बाद आपको उसके लिए कैशबैक या दूसरा डिस्काउंट वाउचर्स भी मिलने का संभावना रहता है। एटीएम से मोबाइल रिचार्ज का पेमेंट करने के लिए आप पेटीएम के वॉलेट में पैसा ऐड करके भी पेमेंट कंप्लीट कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो डायरेक्ट ली यूपीआई से अपना बैंक अकाउंट लिंक करके यूपीआई के मदद से या फिर नेट बैंकिंग, debit card and credit card की मदद से भी अपना पेमेंट कंप्लीट कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Google Pay Account Kaise Banaye
Gpay/Google Pay
गूगल के तरफ से आने वाला यह Gpay एफबी लोगों में ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए काफी मात्रा में पॉपुलर है। भारत में यूपीआई ट्रांजैक्शंस करने के मामले में यह आप अभी सेकंड नंबर पर है। इस ऐप की मदद से भी आप किसी भी नंबर का रिचार्ज घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
गूगल पे से रिचार्ज का पेमेंट करने के लिए आपको ज्यादा पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता है, इसमें आपको वॉलेट वगैरा का सिस्टम देखने को नहीं मिलता, सिर्फ अपने बैंक अकाउंट से ही यूपीए की मदद से आप इस पर पेमेंट कर सकते हैं। किसी भी तरीके का नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का सुविधा भी इस में देखने को नहीं मिलता है।
गूगल के तरफ से आने के वजह से इस ऐप का सिक्योरिटी और सपोर्ट और सर्विस काफी बढ़िया है। साथ में इस एप्प आपको रिचार्ज करने के लिए काफी ज्यादा मात्रा में रिवॉल्ट्स और बहुत बढ़िया डिस्काउंट वाउचर्स मिलते हैं।
जरूर पढ़ें : Google Pay Account Delete Kaise Kare
Amazon Pay : Mobile Recharge Karne Wala Apps
Amazon pay का कोई भी अलग से ऐप या वेबसाइट मौजूद नहीं है। यह सर्विस आपको ऐमेज़ॉन के ऐप पर ही सीधा देखने को मिलता है। Amazon app पर Amazon pay के सेक्शन मैं जाकर आप इसे यूज कर सकते हैं।
Amazon पे पर पेमेंट कंप्लीट करने के लिए आपको बहुत सारे पेमेंट मेथड का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप सीधा amazon pay के वॉलेट से, अमेजन गिफ्ट कार्ड से, UPI के मदद से अपने बैंक खाते से, या डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे कर सुविधा का उपयोग करके पेमेंट कंप्लीट कर सकते है।
ऐमेज़ॉन के पास हाईली एफिशिएंट सपोर्ट टीम होने की वजह से अगर आपके रिचार्ज करने के वक्त किसी तरीके का दिक्कत आता है या आपका पैसा कटने के बाद भी रिचार्ज कंप्लीट नहीं होता है तो आप अगर इनके कस्टमर केयर से कांटेक्ट करते हैं तो आपका प्रॉब्लम बहुत ही जल्द और प्रोफेशनल तरीके से सॉल्व कर दिया जाता है।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Freecharge : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप
Freecharge application भी, मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स में से एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप का सिंपल यूजर इंटरफेस का यूज करके कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना रिचार्ज कंप्लीट कर पाएगा। रिचार्ज करने के लिए आपको किसी भी तरीके का केवाईसी वगैरह कंप्लीट करने का कोई जरूरत नहीं होता है। अगर आपका केवाईसी कंप्लीट नहीं है तो आप कार्ड से या फिर यूपीआई और फ्रीचार्ज वॉलेट के वजह से भी अपना पेमेंट कर सकते हैं।
इसमें सिर्फ मोबाइल रिचार्ज ही नहीं, साथ में डीटीएच, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, वाटर बिल, जैसे हर एक पेमेंट का सुविधा मिलता है। रिचार्ज पोस्टपेड करके इनका एक सर्विस रहता है अगर आप उसको यूज करते हैं तो आपको पेमेंट करते वक्त किसी भी तरीके का पैसा देना नहीं पड़ता, वह पैसा आप बाद में पेमेंट कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : फोन पे से रिचार्ज कैसे करें पूरा प्रोसैस
PhonePe : Recharge Karne Wala App
PhonePe एक काफी पॉपुलर और बढ़िया एप्लीकेशन है किसी भी तरीके का रिचार्ज करने के लिए। लेकिन इस लिस्ट में हमने फोनपे को सबसे लास्ट में इसलिए रखा है क्योंकि, पहले की तरह अभी फोन पर में आप फ्री में रिचार्ज नहीं कर पाएंगे, फोनपे अभी आपके हर रिचार्ज पर कुछ ना कुछ प्लेटफॉर्म फि चार्ज करता है।
इसी प्लेटफार्म रिचार्ज करने की वजह से हमने फोन पर कॉल इसमें सबसे लास्ट में रखा है। लेकिन अगर आपको ₹1- ₹2 प्लेटफार्म fee देने में किसी भी तरीके का दिक्कत नहीं है तो इस ऐप को यूज करने में आपको जरूर अच्छा एक्सपीरियंस होगा।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे
Conclusion/निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जितने भी mobile recharge karne wala apps बताया है इनका यूज करके आप आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कंप्लीट कर सकते हैं वह भी घर पर बैठे। आपको सिर्फ अपने बैंक अकाउंट से अपना पेमेंट कर देना है, उसके बाद आप का रिचार्ज कंप्लीट हो जाएगा। अगर किसी भी ऐप पर आप का रिचार्ज करते वक्त पैसा कट जाता है लेकिन टीचर्स कंप्लीट नहीं होता तो आप उनके कस्टमर केयर से बात करके अपना सलूशन निकाल सकते। सारे ऐप्स के कस्टमर केयर काफी ज्यादा अच्छा सर्विस देते है।
इस पोस्ट में हमने क्लास में जिसे एप्लीकेशन के बारे में बताया हुआ है वह वैसे तो काफी एक पॉपुलर ऐप है लेकिन अभी उस ऐप पर रिचार्ज करने के लिए हमें कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ते हैं।
हमें उम्मीद है कि मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स का यह पोस्ट आपको पसंद आया है, अगर इन एप्स को यूज करके अपना रिचार्ज कंप्लीट करते वक्त आपको किसी भी तरीके का परेशानी आ रहा है तो आप हमें कमेंट पर बता सकते हैं। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे दूसरे लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
क्या मोबाइल रिचार्ज करने वाले ऐप्स से डिस्काउंट और कैशबैक मिलता है?
जी हां, ऊपर हमने जितने भी मोबाइल रिचार्ज करने वाले ऐप्स के बारे में बताया है उनका उसे करके रिचार्ज करने से आपको हर बाण न सही, कुछ कुछ बार अच्छा खासा कैशबैक मिल जाता है।
क्या ऐप मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपना बैंक खाता जोड़ना जरूरी है?
हर ऐप पर अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको अपना बैंक खाता जोड़ना नही पड़ता। कुछ ऐप के वॉलेट में पैसे एड करके आप अपना रिचार्ज कर सकते है। साथ में ज्यादातर ऐप में ही आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है।
बैंक से पैसा काट जाने के बाद भी अगर रिचार्ज नही होता है तो क्या होगा?
अगर आपके बैंक से पैसा काट जाने के बाद भी आपका रिचार्ज कंप्लीट नही होता है तो आप कुछ घंटे वेट कीजिए। अगर उसके बाद भी आपका रिचार्ज कंप्लीट नही होता है तो आप उस ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते है, आपको आपका पैसा वापस मिल जायेगा।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से गैस बूकिंग कैसे करें