काफी बार ऐसा होता ही की कुछ लोग हमे अनजाने नंबर से कॉल करके हम डिस्टर्ब करते रहते है। और ऐसे वक्त में हम उस व्यक्ति का लोकेशन पता करना चाहते है और हमारे पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर के अलावा और कोई डिटेल्स नही होता, और हमारे पास सिर्फ मोबाइल नंबर ही रहता है उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पता करने के लिए। क्या आपको पता है की मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? और क्या आपको ये पता है की आप खोए हुए फोन को मोबाइल के मदद से कैसे ढूंढ सकते है?
इसके अलावा अगर आप का फोन गुम गया है तो आप अपने ईमेल एड्रेस के मदद से ही अपने फोन का एक्जैक्ट लोकेशन कैसे पता कर सकते है, या फिर व्हाट्सएप लाइव लोकेशन से किसका लोकेशन कैसे ढूंढे ये भी आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते है।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे चेक करें वो भी अपने घर में बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप के मदद से। यहा पर हमने बिना मोबाइल नंबर के और मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के तातीके बताए हुए है।
जरूर पढ़ें : Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
Google Find My Device से मोबाइल का लोकेशन पता कैसे करे?
किसी भी मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए गूगल से आने वाला Find My Device सर्विस सबसे ज्यादा अच्छा और एक्यूरेट रिजल्ट देता है। इस सर्विस का उसे करके आप किसी भी फोन का लाइव लोकेशन या लास्ट एक्टिव लोकेशन पता कर सकते है सिर्फ अपने ईमेल आईडी के मदद से। देखते है कैस Google Find My Device से मोबाइल का लोकेशन पता किया जाता है:
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
Mobile से लोकेशन ढूंढे
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन का प्ले स्टोर ओपन कीजिए और सर्च कीजिए “Find My Device” या फिर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड पेज पर जाए।
स्टेप 2: अब Install पर क्लिक करके ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 3: इंस्टॉल हो जाने के बाद इस ऐप को open कीजिए।
स्टेप 4: ओपन करने के बाद एप में “Sign in as guest” option पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अभी आपके गूगल का Sign in पेज खुल जायेगा, यहा पर आप उस ईमेल को इंटर कीजिए जो ईमेल आप जिस फोन को ढूंढ रहे है उस मोबाइल पर लिंक किया हुआ है और Next पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 6: इसके बाद Password पेज पर अपने उस गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालकर Login कर लीजिए।
स्टेप 7: लॉगिन करने के बाद आपको अपने डिवाइस के अलावा एक और डिवाइस दिखेगा, उस डिवाइस को सलेक्ट कर लीजिए। डिवाइस को सलेक्ट करने के बाद आपको उस डिवाइस का लोकेशन गूगल मैप पर दिखने लग जायेगा।
गूगल के इस Google Find My Device सर्विस का यूज करके आप फोन के लोकेशन जानने के अलावा भी उस फोन रिंग कर सकते है, सिक्योर लॉक कर सकते है और स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर और मैसेज शो कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो उस डिवाइस का सारा डाटा अपने फोन से ही मिटा दे सकते है, जिससे आपका मोबाइल को जाने पर आपका पर्सनल इनफॉर्मेशन किसी और के हाथ ना लग पाए।
अगर आपका फोन साइलेंट भी किया हुआ है तब भी वो अगर आप गूगल फाइंड माय डिवाइस से अपना डिवाइस को रिंग करते हैं तो आपका रिंगटोन लगभग 5 मिनट तक बजने लगेगा। जब तक कोई फोन से लिंग को बंद नहीं करेगा तब तक यह बजेगा।
अगर आप इस ऐप से मोबाइल के डाटा कोई एरीस कर देते हैं तो, अगर आपके फोन का इंटरनेट कनेक्शन चालू रहेगा तो इंसटैंटली सारा डाटा क्लियर हो जाएगा। अगर फोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद है तो, उस फोन में इंटरनेट कनेक्ट होते ही फोन का सारा डाटा मिट जाएगा।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
Computer/Laptop से लोकेशन ढूंढे
मोबाइल के अलावा कंप्यूटर/लैपटॉप पर भी Google Find My Device के सुविधा का लाव ले सकते है। कंप्यूटर से मोबाइल का लोकेशन देखने के लिए सबसे पहले आप जिस फोन का लोकेशन पता करना चाहते है उस फोन में लिंक किए हुए किसी भी जीमेल अकाउंट को अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में लॉगिन कर लोजिए।
Login करने के बाद अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में https://www.google.com/android/find लिंक को ओपन कीजिए और मोबाइल में लिंक किया हुआ ईमेल को सलेक्ट कर लीजिए। इसके बाद आपको आपके मोबाइल का लोकेशन गूगल मैप पर शो होने लग जायेगा।
अगर आपका मोबाइल खो गया है और आप उसे फोन को ढूंढ रहे है तब अपेन मोबाइल का एक्यूरेट लोकेशन पता करने के ये सर्विस काफी यूजफुल है।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
WhatsApp नंबर से लोकेशन कैसे देखे?
क्या आपको पता है की आप व्हाट्सएप से भी नंबर का लोकेशन पता कर सकते है? आपके जानकारी के लिए बता दे की, व्हाट्सएप से लोकेशन ट्रैकिंग एक काफी एक्यूरेट तरीका है किसका लोकेशन करने के लिए।
व्हाट्सएप नंबर से लोकेशन पता करने के लिए उस नंबर पर पहले से व्हाट्सएप रजिस्टर होना जरूरी है। अगर आप उस नंबर पर पहले से व्हाट्सएप पर सिस्टम है तो आप उस नंबर पर मैसेज करके जिनका नंबर है उनसे अपना लाइव लोकेशन शेयर करने को बोल सकते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति आपको अपना लाइव लोकेशन शेयर करेगा तो आपको उनका लोकेशन गूगल मैप पर देखने लगेगा।
स्टेप 1: सबसे पहले जिस नंबर का लाइव लोकेशन जानना चाहते है उस फोन में व्हाट्सएप एप को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद उस नंबर पर आपके नंबर के चैट को ओपन कीजिए और Attactment आइकन पर क्लिक करके Location पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: इसके बाद Share Live Location पर क्लिक करके टाइम सिलेक्ट कर लीजिए और अपने नंबर पर भजे दीजिए।
स्टेप 4: आपके नंबर पर उस नंबर से लाइव लोकेशन भेज देने के बाद आप अपने फोन में ही उस नंबर का लाइव लोकेशन देख पाएंगे।
व्हाट्सएप मोबाइल नंबर से लोकेशन देखना सबसे ज्यादा तब काम आता है जब आप किसको ढूंढ रहे है और वो आपको अपना लोकेशन सही से बता नही पा रहे है, तब आप इस लोकेशन के मदद से उस व्यक्ति के पास आसानी से पहुंच जायेंगे।
जरूर पढ़ें : मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान में
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करे ऑनलाइन वेबसाइट लिस्ट
ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे वेबसाइट्स मौजूद है जिनका उसे करके आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करे ऑनलाइन पता कर सकते है, ऐसे वेबसाइट्स के बारे में हमने नीचे बताया है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें
Mobilenumbertracker.com से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे देखें?
ऑनलाइन मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करने के लिए Mobilenumbertracker.com एक काफी बढ़िया वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर विजिट करके वेबसाइट में मौजूद सर्च बार पर नंबर डाल कर आप नंबर का डिटेल्स और गूगल मैप पर उस नंबर का लोकेशन देख सकते है।
यहां से नंबर का लोकेशन देखने के लिए आपको अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में Mobilenumbertracker.com को खोल लेना है, फिर ऊपर India सिलेक्ट करने के बाद सर्च बार पर नंबर डाल कर Locate बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे गूगल मैप में लोकेशन शो होने लगेगा।
जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें
Bmobile.in
Bmobile.in से किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन फ्री में पता करना काफी आसान है, इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर विजिट करके Search Box पर नंबर डालकर Trace पर क्लिक करते ही आपको उस नंबर का लोकेशन नीचे शो होगा। यहां से नंबर का लोकेशन चेक करने के लिए आपको किसी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल नही करना पड़ेगा।
यहां पर आपको किसी नंबर का एकदम पिन प्वाइंट एक्युरिसी के साथ तो लोकेशन पता नही चल पाएगा, लेकिन इस वेबसाइट से आपको नंबर के लोकेशन के बारे में थोड़ा बहुत आइडिया जरूर लग जायेगा।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को लॉक कैसे करें
Find and Trace
Find and Trace एक ट्रैकिंग वेबसाइट है जहा पर आप Mobile नंबर लोकेशन, गाड़ी की आरटीओ, पिनकोड, बैंक आईएफएससी कोड सबकुछ पता कर सकते है, इसलिये ट्रैकिंग में मामले में इस वेबसाइट को जरूर भसोड़ा किया जा सकता है।
साइट पर विजिट करने के बाद होमपेज पर ही आपको मोबाइल नंबर ट्रैकिंग का बॉक्स दिखेगा, वहा पर नंबर डालकर आप नंबर के संबंधित काफी एडवांस डिटेल्स निकाल सकते है। साथ में आपको इस साइट पर किसी नंबर के खिलाफ कंप्लेन भी रेजिस्टर भी कर सकते हैं। लेकिन इस साइट पर आपको कोई गूगल मैप ट्रैकिंग देखने नही मिलता।
जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे
Trace.bharatiyamobile.com
इस वेबसाइट अपर आपको किसी नंबर की लाइव लोकेशन नही मिलती है, लेकिन आपको वो नंबर कहा से है, और उस नंबर का मोबाइल ऑपरेटर के डिटेल्स के बारे में फ्री में पता चल जायेगा। या एक काफी पुराना वेबसाइट है जिसे हर महीने लाखों लोग यूज करते है मोबाइल नंबर ट्रैकिंग के लिऐ।
जरूर पढ़ें : स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करे ऐप्स के मदद से
ऊपर बताए गए वेबसाइट्स के अलावा भी काफी सारे एंड्रॉयड ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिनका उपयोग आप कर सकते है मोबाइल नंबर का डिटेल्स और लोकेशन पता लगाने के लिए। ऐसे कुछ ऐप्स है:
Mobile Number Locator : TrueID by status inc.
मोबाइल नंबर ट्रैकिंग के लिए ये एंड्रॉयड एप एक काफी अच्छा ऑप्शन हैं, गूगल प्ले स्टोर पर आपको ये सिर्फ 31 MB का ये ऐप 100,000+ इंस्टॉल और 4.8 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध मिल जायेगा। इस एप का यूज करके आप किसी भी इंडियन नंबर का लोकेशन पता कर सकते है। ट्रैकिंग के अलावा इस एप पर स्पैम डिटेक्शन और स्पैम ब्लॉकिंग का भी सुविधा मिलता है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
Takshu Apps – Mobile Number Locator : TrueID
Takshu Apps डेवलपर्स के तरफ से आने वाला इस एप में भी आपको Caller Name Address Location Tracker इन सबका ऑप्शन मिल जाता है। और साथ में इस एप पर truecaller जैसा कौन कॉल कर रहा है वो पता करने का भी फीचर मिलता है। सिर्फ 18Mb की ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 रेटिंग के साथ मिल जाएगा।
Truecaller से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे चेक करें?
फोन नंबर से लोकेशन पता करने के लिए Truecaller एक बहुत ही बढ़िया और पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसकी मदद से आप किसी भी नंबर के मालिक का एड्रेस पता कर सकते हैं। Truecaller से नंबर का लोकेशन पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन का कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लीजिए और उसमें Truecaller.com विजिट कीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के साइड बार में क्लिक करके sign in पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: इसके बाद आप अपने गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से यहां पर लॉगिन कर लीजिए।
स्टेप 4: लॉगिन कर लेने के बाद Truecaller के सर्च बार में आप जिस नंबर के बारे में पता करना चाहते हैं उस नंबर को एंटर कीजिए।
स्टेप 5: नंबर को एंटर करके सर्च करने के बाद आपको उस नंबर के मालिक का नाम और नीचे उसका पता शो होने लग जाएगा।
Truecaller का यूज करके आप किसी नंबर का एग्जैक्ट लोकेशन तो पता नहीं कर पाएंगे लेकिन, वह नंबर कहां का है और किसका है यह आपको जरूर पता चल जाएगा जो आपके बहुत काम आ सकता है।
जरूर पढ़ें : गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
निष्कर्ष / Conclusion
दोस्तों मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें की इस पोस्ट में हम नहीं पूरी कोशिश की है आपको यह बताने की कि कैसे आप मोबाइल नंबर का यूज करके किसी भी व्यक्ति का लाइव लोकेशन पता कर सकें। यह लाइव लोकेशन ट्रैकिंग आपको तब सबसे ज्यादा काम आएगा जब आपका फोन गुम हो गया है।
हालांकि इस लिस्ट में बताए गए सारे ऐप्स वेबसाइट्स में आपको एकदम एक्यूरेट लोकेशन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन हमारा कोशिश कर रहा है कि आपको बेस्ट से बेस्ट वेबसाइट और एप्स के बारे में बताएं जा सके।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिनको नंबर से लोकेशन कैसे देखें इस बारे में जानने की जरूरत है।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
FAQs
प्रश्न 1: क्या मोबाइल नंबर से एकदम एक्यूरेट लोकेशन पता चल सकता है?
ज्यादातर मामलों में नंबर के मालिक के प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बात को ध्यान में रखते हुए उस नंबर का एकदम एक्यूरेट location ज्यादातर ऐप या वेबसाइट पर प्रोमाइज नहीं किया जाता। एक्यूरेट लोकेशन जानने के लिए आप लाइव लोकेशन ट्रैकिंग या फिर गूगल फाइंड माय डिवाइस का यूज कर सकते हैं।
प्रश्न 2: क्या खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए नंबर से लोकेशन पता करना यूज़फुल है?
अपने खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए आप मोबाइल नंबर के बदले ईमेल एड्रेस का यूज करके गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप की मदद से उस फोन का लोकेशन ज्यादा एकविरेची के साथ पता कर सकते हैं। इस ऐप को कैसे यूज़ किया जाता है इसके बारे में हमने ऊपर बताया हुआ है
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?