PF Check Karne Wala Apps | सबसे बढ़िया पीएफ चेक करने वाला ऐप्स

अगर आप नौकरी करते हैं और आपके पास PF यानी कि प्रोविडेंट फंड अकाउंट है तो आप घर में बैठे अपने मोबाइल से की PF account का डिटेल्स और पासबुक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में मौजूद बहुत सारे pf check karne wala apps आपको इसका सुविधा प्रदान करते है।

PF चेक करने के लिए वैसे तो ज्यादातर लोग EPFO का ऑफिशियल पोर्टल ही यूज करते हैं, जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी से भी ओपन करके चेक कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोग वेबसाइट पर विजिट ना करके मोबाइल एप्स को यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं।

इसलिए इस पोस्ट में हमने पीएफ चेक करने वाला ऐप्स का सबसे बढ़िया लिस्ट दिया हुआ है। साथ में उन एप्स को कैसे यूज करके आप अपना पीएफ चेक कर सकते हैं उसका भी स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ गाइड इस पोस्ट में हमने ऐड किया है।

जरूर पढ़ें : पीएफ चेक करने का नंबर क्या है

pf check karne wala apps

ऑनलाइन अपना पीएफ और अकाउंट बैलेंस के साथ-साथ पीएफ के बाकी अन्य डीटेल्स पता करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशंस मौजूद है। इस पोस्ट में हमने ऐसे ही ऐप्स में से चुन चुन कर कुछ सबसे बढ़िया एप्स के बारे में बात किया है। यह ऐप्स है: 

App NameSizeDownload link
UMANG22 MBDownload
PF – MoneyOnApp15 MBDownload
EPF Balance Check PF Claim PassBook Activate UAN- by Android Adopter4.8 MBDownload
PF Balance Check app9.5 MBDownload

जरूर पढ़ें : PF Balance Kaise Check Kare

UMANG App

ऑनलाइन पीएफ चेक करने के लिए जितने भी एप्स मौजूद है उनमें से UMANG ऐप सबसे बढ़िया मोबाइल एप्लीकेशन है। यह भारत सरकार के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत बनाया गया एक ऐप है जहां पर विभिन्न सरकारी कामों को बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा किया जा सकता है। इस ऐप में सिर्फ पीएफ ही नहीं, बाकी अन्य कई सारे सरकारी सुविधाओं को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध किया गया है।

App NameUMANG
SIze18 MB
Rating4.1
Requires Android8.0 and up
Installs10M+

UMANG App में कौन-कौन से पीएफ डीटेल्स चेक कर सकते हैं?

EPFO के ऑफिशियल पोर्टल पर आप जो काम कर सकते हैं उनमें से लगभग हर एक काम इस उमंग एप्लीकेशन पर भी किया जा सकता है। UMANG App मैं आप जो काम कर सकते हैं वह है:

  • Request for advance (COVID-19)
  • View Passbook
  • Raise Claim
  • Track Claim
  • UAN Activation
  • UAN Allotment
  • Pensioner Services
    • View Passbook
    • Update Jeevan Pramaan
  • eKYC Services
    • Aadhaar Seeding
  • General Services
    • Search establishment
    • Search EPFO office
    • Account Details on SMS
    • Account Details on Missed Call
  • Employer Centric Services
    • Get remittance detail by establishment ID
    • Get TRRN Status

ऊपर बताए गए यह सारे डिटेल आप UMANG App से पता कर सकते है।

जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

UMANG ऐप से PF चेक कैसे करे?

नीचे बताए गए सिर्फ इन 3 स्टेट्स को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से UMANG App का उपयोग करके अपना पीएफ चेक कर पाएंगे।

  1. Install UMANG app on your device
  2. Set up and Create account
  3. Check PF Details

Install UMANG app on your device

स्टेप 1: अपने फोन का गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और सर्च कीजिए UMANG.

स्टेप 2: अभी INSTALL बटन पर क्लिक करके आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 3: इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को Open कर लीजिए।

Set up and Create account

स्टेप 1: ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करने के बाद, आपको भाषा सिलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा। अब दिए गए भाषाओं में से अपने पसंद का भाषा चुनकर नीचे terms and conditions के बॉक्स को चेक करके Next कीजिए।

स्टेप 2: इसके बाद ऐप ओपन होने के बाद आपको एप के होम स्क्रीन पर एक Register बटन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अभी आप Mobile Number के बॉक्स पर अपना नंबर एंटर कीजिए और terms and conditions को agree करके Register पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: इसके बाद आपके डाले हुए नंबर पर एक 6 संख्या का ओटीपी रिसीव होगा। उस ओटीपी को आप एंटर करके Next कीजिए, नंबर का ओटीपी वेरिफिकेशन करने के लिए।

इतना सब करने के बाद आपके UMANG app का सेटअप और अकाउंट क्रिएशन कंप्लीट हो जायेगा।

Check PF Details

स्टेप 1: UMANG app को सेटअप करके अकाउंट बना लेने के बाद, ऐप के ऊपर दिए गए सर्च आइकॉन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 2: यहां पर सर्च कीजिए, “EPFO”

स्टेप 3: EPFO सर्च करने के बाद, आपके सामने बहुत सारे सर्च रिजल्ट्स शो होने। यह से, Department Section में मौजूद “EPFO” लिखे पर क्लिक कीजिए। जिसके बाद आप UMANG app के ईपीएफओ डिपार्टमेंट के पेज पर चले जायेंगे।

स्टेप 4: यहां से अपना PF check करने के लिए आपको लॉगिन करना पड़ेगा, लोगों करने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5: अभी अपना UAN number डालने के बाद ,Get OTP पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 6: अब बाद आपो नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को एंटर करके ओटीपी वेरिफिकेशन कंप्लीट कर लीजिए।

एकबार आपका ओटीपी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आप अपने epfo अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे, अब आप यहां दिए गए हर सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

UMANG ऐप के Pros and Cons

Pros

  • Official app है, इसलिए ट्रस्ट कर सकते है।
  • लगभग सारे epf का काम हो जाता है।
  • मात्र 23 एमबी का है।

Cons

  • Slow चलता है। (सरकारी है ब्रो!)
  • काफी बार सर्वर डाउन रहता है।
  • बहुत सारे bugs है।
  • ज्यादा ऑप्शन होने के वजह से थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है।

जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

PF – MoneyOnApp

यह एप्प ईपीएफओ का या गवर्नमेंट का कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है, यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जो, EPFO का  API का यूज करके आपको पीएफ चेक और इसके रिलेटेड बाकी कामों को करने का सुविधा प्रदान करता है। प्ले स्टोर पर इस ऐप के 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स और 4.2 स्टार्स रिव्यू है। इस ऐप से आप ईपीएफओ पासबुक, क्लेम स्टेटस अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते है।

App NamePF – MoneyOnApp
SIze19 MB
Rating4.5
Requires Android4.1 and up
Installs5M+

जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को लॉक कैसे करें

PF – MoneyOnApp से PF कैसे चेक करे?

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से PF – MoneyOnApp सर्च करके ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लिजिए।

स्टेप 2: ऐप को ओपन करने के बाद Get Started पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: अब अपना Name, Date of Birth and mobile number डालकर Continue कीजिए।

स्टेप 4: इसके बाद Login with Google पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लीजिए।

स्टेप 5: लोगों करने के बाद ऐप पर दिए गए ऑप्शंस में से अपने काम के ऑप्शंस को सिलेक्ट कीजिए, और अपना UAN number और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए।

Pros and Cons

Pros

  • Light weight
  • Fast
  • User friendly interface

Cons

  • Limitation of options
  • Not official app

जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे

EPF Balance Check PF Claim PassBook Activate UAN- by Android Adopter

यह एप्लीकेशन भी ईपीएफओ का कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है, यह आप भी आपका पीएफ डीटेल्स बताने के लिए थर्ड पार्टी एपीआई का यूज करती है। सिर्फ 4.8MB का ये ऐप 4.6 स्टार रिव्यू के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें आप सिर्फ अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना इपीएफ बैलेंस देख सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप के 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है।

App NameEPF Balance Check PF Claim PassBook Activate UAN
SIze17 MB
Rating4.6
Requires Android6.0 and up
Installs1M+

जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?

PF Balance Check app

इस ऐप को हमने अपने लिस्ट में इसके यूजर फ्रेंडली और मिनिमल यूज़र इंटरफ़ेस के लिए ऐड किया है। सिर्फ 4MB का यह ऐप प्ले स्टोर पर पोस्टर से भी ज्यादा रिव्यु के साथ मौजूद है जिसे एक लाख से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। इस ऐप के मदद से आप अपना यूएएन नंबर और ओटीपी डाल कर पीएफ बैलेंस और पीएफ क्लेम स्टेटस पता कर सकते हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

App NameEPF Balance Check PF Claim PassBook Activate UAN
SIze7.8 MB
Rating4.4
Requires Android4.1 and up
Installs100K+

जरूर पढ़ें : स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें

Conclusion/निष्कर्ष

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया है जिसमें हमने pf check karne wala apps के बारे में इन डेथ डिटेल्स में बताया हुआ है। हमने यहां पर जितने एप्स बताए हुए हैं इनमें से सिर्फ एक ऐप सरकारी है, आपकी सारे ऐप्स ईपीएफओ का API यूज करके आपको डाटा प्रोवाइड करते हैं।

हमारी तरफ से सुझाव ही रहेगा कि आप अपना पीएफ चेक करने के लिए UMANG ऐप का यूज कीजिए। इस ऐप में आपको सबसे ज्यादा ऑप्शंस देखने को मिलते हैं। बाकी आप चाहे तो अपने पसंद के किसी और आपको भी यूज कर सकते हैं।

अगर आपको ऊपर बताए गए एप्स का यूज करके अपना पीएफ बैलेंस या बाकी अन्य डिटेल्स चेक करने में किसी भी तरीके का परेशानी आ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और इस पोस्ट को उन लोगों के साथ शेयर करते हैं जिनको अपना पीएफ चेक करना है।

जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?

FAQs

क्या ऐप से पीएफ चेक करने के लिए UAN नंबर रहना जरूरी है?

हा, सिर्फ ऐप ही नही, किसी भी जगह से पीएफ चेक करने के लिए UAN नंबर की जरूरत होती है।

क्या ऐप से पीएफ चेक करना सही है?

हा ऐप से पीएफ चेक करने में कुछ गलत नही है। लेकिन हम आपको UMANG app या यूज करके ही पीएफ चेक करने का सुझाव देते है।

जरूर पढ़ें : ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top