इंसानी दिमाग हर वक्त खुराफाती आइडिया से भरे रहते हैं, और एक शरारती दिमाग में काफी बार हमें अपने दोस्तों के साथ मजाक या प्रैंक करने का आईडिया आता रहता है। ऐसे में हम कई बार उनके मजे लेने के लिए उनको अलग अलग नंबर से कॉल करके प्रैंक करते हैं। कैसा हो अगर यही प्रैंक हम बिना किसी मेहनत किए मोबाइल एप्स के मदद से अपना आवाज बदल कर कर पाए? जी हां, यह करना बिल्कुल संभव है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई सारे awaaz change karne wala app मिल जाएंगे जिनका यूज़ करके आप अपना आवाज बदल कर अपने दोस्तों के साथ मजाक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप में से कई लोग कंटेंट क्रिएटर्स भी हैं। और कुछ टाइप के कंटेंट्स ऐसे होते हैं जिनमें अपना आवाज बदल कर किसी और एक फनी या दूसरे टाइप के आवास पर बात करना काफी प्रचलित हैं। और ऐसे आवाज बदल के बात करने के लिए ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर्स आवाज बदलने वाला एप्स का उपयोग करते हैं।
इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ सबसे बढ़िया Awaz badalne wala apps के बारे में आपको बताया हुआ है। इन एप्स को आप अपना आवाज बदल कर प्रैंक कॉल करने के लिए या फिर कुछ हटके कांटेक्ट बनाने के लिए भी यूज़ में ले सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Call Details Nikalne Ka App
Best Awaaz Change Karne Wala Apps
बेस्ट आवाज चेंज करने वाला ऐप्स के इस लिस्ट में हमने जितने भी एप्स रखे है उनके गूगल प्ले स्टोर पर अच्छे रेटिंग है और सारे एप्स को आप बिलकुल फ्री में यूज कर सकते है। इन सारे ऐप्स को यूज करके आप अलग अलग टाइप के आवाज में अपनी आवाज को बदलकर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Voice Changer – Voice Editor – SoulApps Studio

आवाज बदलकर बात करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जितने भी एप्स मौजूद है उनमें से यह ऐप एक सबसे बढ़िया एप्लीकेशन में से एक है। इस ऐप में आपको वॉइस चेंज करके रिकॉर्डिंग के साथ-साथ उस वॉइस को उसी ऐप के अंदर ही एडिट करने का भी सुविधा मिलता है। साथ में इस ऐप का मल्टीपल लिसनिंग एक्सपीरियंस फीचर का यूज करके आप अलग अलग माहौल को अपने आवास के साथ मैच करके सुन सकते हैं।
इस ऐप में आपको बैटमैन, कैप्टन अमेरिका, हल्क, आयरन मैन, और भी बहुत सारे पॉपुलर हॉलीवुड फिक्शन कैरेक्टर्स और कार्टूंस के आवाज में अपनी आवाज को बदलने का सुविधा मिलता है। आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो यह अब आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है अपने वॉइस चेंज करके काम करने वालों वीडियो पर।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प
Voice changer with effects – Baviux

सिर्फ 8.2 एमबी के इस लाइटवेट ऐप में आपको इतने सारे अलग-अलग आवाज और यूजफुल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस ऐप में आपको killer, drunk, giant, squirrel, dragon l, nervous, ghost, जैसे और भी कई बढ़िया आवाजों में और हाई क्वालिटी में अपने आवाज को बदलने का सुविधा मिलता है।
यह ऐप बिल्कुल फ्री में आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मिलेगा। इसमें आप अपना आवाज रिकॉर्ड करके और उसको चेंज करने के बाद उस रिकॉर्डिंग को अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज में सेव कर सकते हैं, या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं या अपने फोन के रिंगटोन के रूप में भी उसे आप डायरेक्टली सेट कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
Voice Changer – Voice Effects & Voice Changer

आवाज बदलकर साउंड रिकॉर्ड करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। इसमें आपको आवाज बदलने के लिए बहुत सारे अलग-अलग voice effects को सिलेक्ट करने का सुविधा मिलता है। साथ में आप अपने voice के level और clarity को भी एडजस्ट कर सकते है। इसमें आपको छोटी बच्ची या बच्चा, बड़ा आदमी, भूत के आवाज जैसे बहुत सारे साउंड इफैक्ट्स मिलता है।
सिर्फ 22 एमबी का यह आप गूगल प्ले स्टोर पर आपको 4.5 स्टार के अमेजिंग रेटिंग और 10+ मिलियन डाउनलोड के साथ आपको मिल जायेगा। इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी सिंपल है जिससे आप आसानी से अपने वॉइस को रिकॉर्ड करके बदल सकते हैं और उसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Double Photo Jodne Wala Apps
Voice Changer by AndroidRock

इस ऐप का यूजर इंटरफेस देखकर आपको बहुत ही पुराने टाइप का लग सकता है लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन बार से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इसका 4.2 स्टार्ट से भी ज्यादा रेटिंग है जिससे यह कितना अच्छा है उसका अंदाजा हमें ऐसे ही लग जाता है। इस ऐप में आपको robotic, alien, chipmunk, duck जैसे और भी बहुत सारे साउंड इफैक्ट्स मिलते है।
यह आप भी यूज़ करने के लिए बिल्कुल फ्री है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं। अपने वॉइस को चेंज करने के बाद आप मुझसे अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव कर सकते हैं यह आप चाहे तो किसी के साथ वह ऑडियो फाइल भी शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Karne Wala App
Voice Changer, Voice Recorder & Editor – Auto tune by Ponica.Media

इस आवाज बदलने वाले वॉइस चेंजर आपका यूजर इंटरफेस आपको बहुत ही पसंद आएगा जिसमें आपको 30 से भी ज्यादा अलग-अलग आवाजों में अपनी आवाज को बदलने का फीचर मिलता है। इसमें आप हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड करके हाई क्वालिटी में ही अपने आवाज को बदल सकते हैं।
यह आप आपको गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 star रेटिंग और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स के साथ मौजूद मिलेगा। अपने वॉइस चेंजिंग के जरूरतों के लिए आप इस एप्लीकेशन का भी निश्चित रूप से यूज कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
Conclusion/निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जितने भी awaaz change karne wala app के बारे में बताया हुआ है वह सब आपको फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मिल जाएगा। हालांकि इनमें से कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिनमें आपको एडवांस और प्रीमियम फीचर्स को यूज करने के लिए कुछ पैसे भी देने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी साधारण काम के लिए इन एप्स का यूज करना चाहते हैं तो फ्री वाले वर्शन से ही आपका काम चल जाएगा।
ऊपर बताए गए इन सारे ऐप्स को उसे करके आप अपना आवाज बदलकर रिकॉर्ड करके उस आवाज को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर भेजकर या कॉल करके भी उनके साथ अच्छा मजाक कर सकते है।
दोस्तों अगर ऊपर बताए गए आवाज बदलने वाला एप्स मैं से किसी को यूज करने मैं आपको परेशानी आ रहा है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
FAQs
प्रश्न 1: क्या आवाज बदलकर किसीको कॉल करना लीगल है?
अगर आप किसको बस छोटा मोटा मजाक करने के लिए आवाज बदलकर कॉल कर रहे है तो इसमें कोई परिशानी नहीं है। लेकिन अगर आप अपना आवाज बदल कर कॉल करके किसको उत्पीड़न कर रहे है, या किसी तरीके का गलत काम कर रहे है तो आपके खिलाफ कानूनी कारवाही भी हो सकता है।
प्रश्न 2: क्या हम अपना आवाज बदलकर वीडियो बना सकते है?
जी हां, आप जरूर अपना आवाज बदलकर वीडियो बना सकते है। इन फैक्ट, काफी लोगो को आवाज बदलकर बनाने वाला विडियोज काफी पसंद भी आते है। लेकिन कई बार अलावा बदलकर बनाने वाले वीडियो के चैनल को मोनिटाइजेशन यूट्यूब अप्रूव नहीं करता है। ऐसे में आपको YouTube video से पैसे कमाने में दिक्कत आ सकता है।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye