Phone ka backup kaise le : हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट में हम मोबाइल फोन में डाटा बैक अप कैसे लें के बारे में जानकारी देंगे। सबसे पहले तो आपको बता दूँ की यह जानकारी सभी मोबाइल यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़ना।
आजकल सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और सभी के मोबाइल में जरूरी डॉकयुमेंट, contacts, chat होती है। जिसे हम हमेशा अपने फोन में सेफली रखना चाहते है। लेकिन कई बार मोबाइल खराब होने, चोरी होने या रीसेट होने के वजह से सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा डिलीट हो जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही मोबाइल का बैकप लिया जाता है।
मोबाइल बैकप लेकर हम अपने पुराने फोन का सारा डाटा फोटो, विडियो, कांटैक्ट नंबर, चैट हिस्ट्री आदि सब नए फोन में वापिस ला सकते है। लेकिन ज़्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं रहती की Mobile phone ka backup kaise liya jata hai. यदि आप भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को पूरा पढे।
जरूर पढ़ें : जियो सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
फोन का बैकप कैसे लें
फ्रेंड्स एंडरोइड मोबाइल में बैकप लेने के कई तरीके है। बैकप लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल बैकप लेने वाले एप भी इन्स्टाल कर सकते है। इसके अलावा google drive और Mobile Setting में जाकर भी बड़ी आसानी से मोबाइल फोन का बैकप ले सकते है।
सबसे पहले हम एप्लिकेशन की मदद से मोबाइल डाटा बैक अप लेने के तरीके के बारे में जानेंगे।
एप से मोबाइल डाटा बैक अप कैसे लें
एप्लिकेशन की मदद से मोबाइल का डाटा बैक अप लेने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप Super Backup & Restore डाउनलोड करना होगा। नीचे दिये डाउनलोड बटन से डाइरैक्ट इसे डाउनलोड कर सकते है।
- अब जैसे ही आप इस एप को ओपन करेंगे तो Call, Contact, Apps, sms जैसे कई फीचर देखने को मिलेंगे। आपको जिसका भी backup लेना है उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में Backup का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक कर दें।
- अब अगले स्टेप में आपसे back up फ़ाइल सेव करने के लिए पर्मिशन मांगी जाएगी। इसे आप By Default करके ok कर दें। अब आपने जिसका भी back up लिया है वह मोबाइल में सेव हो गया है।
जरूर पढ़ें : यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें
Mobile backup restore कैसे करें
इस एप की मदद से डाटा backup लेने के बाद इसे इसी एप से restore भी कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आपको Super Backup & Restore एप ओपन कर लेना है।
- अब आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको जिसका back up रिस्टोर करना है उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Restore का ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
- अब अगले स्टेप में बैकप फ़ाइल सिलैक्ट करने के बाद ok पर क्लिक कर देना है।
इस तरह आप लिया गया मोबाइल डाटा बैकप वापिस से इसी एप की मदद से रिस्टोर कर सकते है।
Android Phone ka backup kaise le
एंडरोइड फोन में बिना किसी एप को इन्स्टाल करे बैकप लेने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन में सेव फोटो, विडियो, चैट, एप्स, कांटैक्ट लिस्ट का बैकप ले सकते है।
- सबसे पहले आपको जिस मोबाइल फोन का बैकप लेना है उस मोबाइल फोन की Setting में जाना है।
- अब आपको सेटिंग में जाकर Backup & Restore का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। अगर ऑप्शन नहीं मिले तो ऊपर सर्च बार में लिखकर सर्च कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएँगे। आपको सबसे पहले Back up my data को on कर देना है। इसके बाद नीचे दिये Backup account पर क्लिक करके अपना जीमेल अकाउंट सिलैक्ट कर लें। जिसमे बैकप लेना चाहते है।
- अकाउंट सिलैक्ट करने के बाद बैक आकर जैसे ही Mobile Device पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल pattern लगाना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Backup लेने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप डाइरेक्ट्लि Back Up पर क्लिक करके मोबाइल का बैकप गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है। जैसा की आप नीचे दिये स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
इस तरह आप मोबाइल की setting में जाकर मोबाइल का डाटा बैकप ले सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये
Google drive से मोबाइल डाटा back up लें
फ्रेंड्स अब मैं आपको बताऊंगा की Google drive se backup kaise le. आप अपने मोबाइल में दिये एप Google drive से भी मोबाइल का डाटा बैकप ले सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको जिस मोबाइल का डाटा बैकप लेना है उसमे Google drive एप्लिकेशन को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर थ्री लाइन वाले मैन्यू बटन पर क्लिक करना है।
- अब Backups का ऑप्शन आएगा। जैसा की आप नीचे दी फोटो में देख सकते है। आपको सिंपली इस पर क्लिक करना है। इसके अलावा आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Backup and reset का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आप Back up now पर क्लिक करके डाटा बैक अप ले सकते है।
ऊपर बताए स्टेप पढ़कर आप जान गए होंगे की गूगल ड्राइव में डाटा बैक अप कैसे ले।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
निष्कर्ष
दोस्तो इस लेख Phone ka Backup Kaise Le में हमने आपको मोबाइल डाटा बैकप लेने के तरीके बताए है। आप इस लेख को पढ़कर समझ गए होंगे की फोन का डाटा back up कैसे करें।
उम्मीद है की आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। इसके अलावा आपको मोबाइल डाटा बैक अप लेने में कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद दोस्तो।
जरूर पढ़ें : जीमेल कांटेक्ट नंबर लिस्ट रिकवर