क्या आपके पास भी मल्टीपल सिम कार्ड है और आप एक ही नंबर पर सारे कॉल रिसीव करना चाहते हैं, या फिर किसी कारण से आपको एक नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर हर बार ऑटोमेटिक भेजना है तो आप Call Forward / Call Divert करने के ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। और अगर आप एक जियो यूजर है और आपको ये पता नही है की Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से फॉलो कर सकते है।
यह काफी एडवांस फीचर है जिसका अगर आप सही से उपयोग करेंगे तो यह आपके बड़े काम की फीचर हो सकता है। जिस को यूज करके फोन कॉल के संबंधित आपके कई सारे बड़े और महत्वपूर्ण समस्या का समाधान हो जाएगा।
इस पोस्ट में हमने सरल भाषा में स्क्रीनशॉट्स के साथ स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है की जियो सिम की कॉल फॉरवर्ड कैसे करे। और अगर आपने पहले से ही कॉल फॉरवर्ड चालू किया हुआ है तो उसके लिए Jio SIM Ki Call Forward Kaise Hataye इसके बारे में भी विस्तार में बताया है। साथ में हमने नीचे कॉल फॉरवर्डिंग के यूज केस भी बताए हुए हैं जब आप कॉल फॉरवर्डिंग या डाइवर्ट करने के सुविधा का काफी लाभ उठा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare
Call Forwarding kya hota hai?
Call forwarding मोबाइल फोन का एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग करके अपने नंबर पर आने वाले कॉल्स को किसी अन्य नंबर पर रीडायरेक्ट कर सकते है।
कॉल फॉरवर्डिंग को Call diversion भी कहा जाता है, क्यू की इस प्रक्रिया में आपके नंबर पर आने वाले कॉल को दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर दिया जाता है। अगर आप अपने फोन में ये Call Forwording या Call Diversion को चालू करते है तो आपके नंबर पर किसी भी प्रकार के कॉल आने पर आपने जिस नंबर पर कॉल को फॉरवर्ड किया हुआ है उस नंबर पर बजने लगेगा।
जरूर पढ़ें : PF Balance Kaise Check Kare
Call Forward करने के फायदे और नुकसान क्या है?
मोबाइल फोन में किसी भी एडवांस फीचर के अपने अपने फायदे और नुकसान दोनो ही होते है, चलिए देख लेते है Jio SIM ki call forward करने के क्या क्या फायदे और नुकसान मौजूद है।
फायदे:
अगर आपके पास कई सारे अलग अलग मोबाइल नंबर है ऐसे में आपको एक ही डिवाइस पर दूसरे नंबर के कॉल को रिसीव कर सकते है। इसके अलावा अगर आप अपने सिम को मोबाइल में डालकर कॉल फॉरवर्ड चालू करने के बाद सिम को निकाल भी लेते है तो भी आपका कॉल फॉरवर्ड चालू रहेगा, ये ऐसे मामले ज्यादा काम आता है जब आपके पास सिर्फ एक ही फोन है और आपके पास 2 से ज्यादा सिम कार्ड है और आप सब सिम पे आने वाले कॉल को रिसीव करना चाहते है।
आप चाहे तो अपना कॉल बिजी रहने के दौरान दूसरे नंबर पर कॉल को फॉरवर्ड करने का सुविधा भी आपको देखने को मिलता है। इसके अलावा जब आपका नंबर पहुंच से बाहर है तब के लिए भी आप ऐसा ऑप्शन को चालू करके रख सकते हैं।
अगर आपके पास एक बिजनेस है और आप उस बिजनेस के लिए अगर मोबाइल नही लेना चहेते है तो आप एक अलग सिम लेकर उसका कॉल डायवर्ट कर सकते अपने नंबर पर।
Read More About: dreamchaserhub tvplutos werdaan
नुकसान:
वैसे तो Jio SIM Call Forward करने का ज्यादा कुछ नुकसान नहीं है, फिर भी ये इसके कुछ नुकसान भी है। अगर आप अपने जियो सिम का कॉल फॉरवर्ड करते है तो आपको कॉल करने वालो को कॉल कनेक्ट होने में नोर्मल से कुछ ज्यादा वक्त लगेगा, उस वक्त में उनको आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग चालू रहने की जानकारी दिया जाएगा।
इसके अलावा अगर आप टेंपररी वक्त के लिए कॉल डायवर्सन को चालू करते है और बादमें उसको बंद करना भूल जाते है तब आपको दिक्कत आ सकता है। इसके अलावा कई बात कॉल फॉरवर्ड चालू करने बाद भी दूसरे नंबर पर कॉल कनेक्ट नही हो पाता, ऐसे में आपका कोई इंपोर्टेंट कॉल मिस हो जाने का खतरा भी रह जाता है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए
Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
अगर आप अपने जियो सिम के नंबर की कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है तो आपको बता दे की Jio SIM Ki Call Forward करने का तरीका बहुत ही आसान है। चलिए देख लेते है Jio SIM me call forward karne ka tarika.
स्टेप 1: सबसे पहले आप जिस जियो सिम की कॉल फॉरवर्ड चालू करना चाहते है उस सिम को अपने मोबाइल फोन के किसी भी सिम स्लॉट में डाल लीजिए।
स्टेप 2: सिम को मोबाइल में डालने के बाद अपने फोन का Dialer App को ओपन कीजिए। किसी किसी फोन में सेटिंग्स के अंदर Call Settings में भी ये ऑप्शन रहता है।
स्टेप 3: अभी डायलर एप में 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स पर जाए।
स्टेप 4: सेटिंग में जाने के बाद आपको Call settings या Calling accounts ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: इसके बाद Carrier call settings ऑप्शन पर जाए।
स्टेप 6: अब Call forwarding ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: इसके बाद आप जिस सिम पर कॉल फॉर्वर्डिंग चालू करना (SIM1/SIM2) चाहते है उस सिम को सलेक्ट कर लीजिए।
स्टेप 7: इसकी बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा, एक है Voice Call और दूसरा है Video Call. आपको इनमे से जिस टाइप का कॉल फॉरवर्ड चालू करना है उसको सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 8: इसके बाद आपको कुछ ऑप्शंस दिया जाएगा:
- Always Forward: इस ऑप्शन को तब चालू कीजिए जब आपको अपने नंबर पर आने वाले सारे कॉल को हर वक्त दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना है।
- When Busy: इस ऑप्शन को आप उस वक्त चालू कर सकते है जब आप चाहते है अगर आपका नंबर किसी अन्य कॉल पर बिजी है और उस वक्त कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते है।
- When Unanswered: इस वाले ऑप्शन को चालू करने के बाद जब आप कोई कॉल रिसीव नहीं करेंगे तो वो कॉल ऑटोमेटिकली दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जायेगा।
- When Unreachable: ये ऑप्शन तब काम आएगा जब आप चाहते है की आपके नंबर पर कॉल अगर कनेक्ट ना हो आए तब दूसरे नंबर पर कॉल चला जाए।
स्टेप 9: अपने सुविधा के अनुसार दिए गए ऑप्शंस में से सही अप्टन को चुन लीजिए।
स्टेप 10: इसके बाद आपको एक बॉक्स शो होगा जिसपर आपको अपने उस नंबर को टाइप करना है जिस नंबर पर आप काल को फॉरवर्ड करना चाहते है। (याद रखे, नंबर के पहले आपको उस नंबर का कंट्री कोड भी एड करना है। ex: +91)
स्टेप 11: नंबर डालने के बाद टिक बटन पर क्लिक करके सेव कर दीजिए, आपके Jio SIM Ki Call Forward सक्सेसफुली चालू हो जायेगा।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Jio SIM Ki Call Forward Kaise Hataye
अगर आपने पहले से अपने Jio SIM ki call forwarding चालू किया हुआ है और अब आप उसे डिसएबल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन के डायलॉग ऐप को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: इसके बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: सेटिंग में जाने के बाद आपको Call Settings or Call accounts का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद Carrier Call Settings पे क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अब Call Forwarding पे क्लिक करे।
स्टेप 6: इसके बाद जिस नंबर को कॉल फॉरवर्डिंग को ऑफ करना चाहते हैं उस सिम को चुन कर लीजिए।
स्टेप 7: अब Voice Call और Video Call ऑप्शन में से आप जिसका कॉल फॉरवर्ड ऑफ करना चाहते है उसको सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 8: इसके बाद जो कॉल फॉर्रोडिंग ऑप्शन चालू किया हुआ है उसको बंद कर दीजिए।
ऊपर बताएं गए सेटिंग्स को करने के बाद आपके Jio SIM Ki Call Forward हट जायेगा।
जरूर पढ़ें : मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें राजस्थान में
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर हमने Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare इसको समझने के लिए जो तरीका बताया हुआं है वो गूगल डायलर का उपयोग करके बताया है। अगर आपके फोन में कोई अन्य डायलर एप्लीकेशन मौजूद है तो आपके फोन में इसके लिए सेटिंग्स अलग भी हो सकते है। लेकिन हमें उम्मीद है की ऊपर बताया गया तरीका आपके फोन के भी काम कर जायेगा, क्यू की अब ज्यादातर फोन में डिफॉल्ट रूप से गूगल डायलर को ही दिया जाता है।
अगर ऊपर बताए गए तरीके के मदद से आप इस सेटिंग्स को फाइंड नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने सेटिंग से ऐप्स में Call Settings या Call Forwarding को सर्च करके भी जिओ सिम के कॉल फॉरवर्ड चालू या बंद कर सकते हैं।
दोस्तों अगर जिओ सिम की कॉल फॉरवर्ड चालू है या बंद करने में आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत आ रहा है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते हैं, हम आपको मदद करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों में या फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
FAQs
प्रश्न 1: क्या कॉल फॉरवर्ड चालू करने के बाद सिम को निकाल लेने से भी यह काम करेगा?
अगर आप अपने फोन में सिम को डालकर एक बार कॉल फॉरवर्ड चालू कर लेते हैं तो उस सिम को निकाल लेने के बाद भी कॉल फॉरवर्ड चालू ही रहेगा, दूसरे वक्त उसको बंद करने के लिए फिर से आपको सिम को मोबाइल के अंदर डालना पड़ेगा।
प्रश्न 2: क्या कॉल फॉरवर्ड या कॉल डाइवर्ट करने के लिए पैसा लगता?
नहीं कॉल फॉरवर्ड डाइवर्ट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगता, ये विधान आपको बिल्कुल फ्री में उपलब्ध किया जाता है।
प्रश्न 3: क्या सिम जिओ सिम में ही कॉल फॉरवर्ड या डाइवर्ट करने का सुविधा काम करेगा?
हमने ऊपर जो तरीका बताया हुआ है उस तरीके का यूज करके आप किसी भी ऑपरेटर के सिम पर कॉल फॉरवर्ड या डाइवर्ट करने का सुविधा चालू या बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास जिओ सिम रहेगा अनिवार्य नहीं है।
जरूर पढ़ें : दूसरे नंबर से कॉल कैसे करें