Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye? ये एक ऐसा प्रश्न है जो काफी जियो फोन यूज करने वाले लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता है। ऐसे में सबसे जरूरी प्रश्न ये आता है की, क्या जियो फोन से सच में पैसा कमाना संभव है? तो, आपको बता दे की हा जरूर जियो फोन से पैसा कमाना संभव है।
जियो फोन एक जरूर एक स्मार्टफोन नही है, लेकिन फिर भी हम इसकी क्षमता को नजरंदाज नहीं कर सकते है। हा ये बात सही है की जियो फोन के मदद से हम एक एंड्रॉयड मोबाइल के जैसे एडवांस काम नही कर सकते है, लेकिन एक 4G इंटरनेट वाला फोन होने के वजह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे ही काफी सारे एडवांस काम किया जा सकते है। तो चलिये जानते है Jio Phone se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी एक जियो फोन यूजर है और आप अपने जियो फोन का यूज करके सिंपल काम करने के जरिए जियो फोन से पैसा कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए एक गोल्डमाइन साबित हो सकता है।
इस पोस्ट में हम बात करेंगे जियो फोन से पैसा कैसे कमाए, हम यहां पर कुछ ऐसे आसाम से कामों के बारे में बताएंगे जिनको करके आप जियो फोन से आसानी से अच्छे अमाउंट में पैसा कमा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
जिओ फोन से पैसे कमाने की समस्याएं
क्योंकि जिओ फोन एक एंड्रॉयड फोन नहीं है तो इस फोन में काम करने के मामले में कई सारे लिमिटेशंस रहते हैं। इन्हीं लिमिटेशंस के कारणों से एक एंड्रॉयड फोन के जैसा आसानी से जियो फोन के मदद से पैसा कमाया नही जा सकता है।
जिओ फोन KaiOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है, लेकिन जितने भी पैसे कमाने वाले एप्लीकेशंस मौजूद हैं उनमें से ज्यादातर एंड्राइड या आईफोन के लिए बने होते हैं। ऐसे में जिओ फोन पर एंड्राइड एप्लीकेशंस इंस्टॉल करने के सुविधा ना रहने के कारण बहुत सारे पैसे कमाने वाले एप से पैसे कमाना संभव नहीं हो पाता है। जियो फोन में काम करने के लिए ज्यादातर वक्त जिओ फोन के ब्राउजर का ही यूज करना पड़ता है।
इसके अलावा, एंड्राइड मोबाइल्स के मुकाबले जियो फोन में छोटी स्क्रीन रहने के कारण काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा क्योंकि यह एक टचस्क्रीन फोन नहीं है, तो उसको यूज करने के लिए आपको कीपैड का यूज करना पड़ता है जोकि काफी समस्यात्मक है।
जरूर पढ़ें : Facebook se Paise Kaise Kamaye
जियो फोन से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
हम यहां पर यह नहीं कहेंगे कि आप जियो फोन का यूज करके महीने में लाखों का कमाई कर सकते हैं, लेकिन जियो फोन में कमाई करने के जितने भी तरीके हैं उनका यूज़ करके आप अगर चाहे तो महीने में 10000 से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि जब आप जियो फोन से पैसा कमाने जा रहे हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी पैसा कमाने के लिए। ज्यादा बिना मेहनत किए आप जियो फोन से अच्छे अमाउंट में पैसा नहीं कमा पाएंगे। आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकार अच्छी कमाई कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye
जियो फोन में एंड्रॉयड फोन के मुकाबले का यह सारे लिमिटेशंस रहने के कारण जियो फोन में एंड्रॉयड फोन की तुलना में पैसा कमाना काफी मुश्किल काम है और आपके पास पैसे कमाने के ऑप्शंस भी बहुत कम हो जाते हैं। लेकिन जियो फोन में आपको जो फीचर देखने को मिलते हैं वह भी काफी है महीने में अच्छे खासे अमाउंट पर पैसा कमाने के लिए। नीचे हमने जियो फोन से पैसा कमाने के लिए कुछ बढ़िया रास्ते बताए हुए हैं जिनका यूज़ करके आप थोड़ा सा मेहनत करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए देख लेते हैं कुछ जियो फोन से पैसा कमाने के तरीके:
Freelance content writing करके जियो फोन से पैसा कमाए
फोन चाहे किसी भी तरीके का हो, उस फोन में लिखने का सुविधा जरूर होता है। ऐसे लिखने की सुविधा को आप उपयोग कर सकते हैं जियो फोन के मदद से पैसा कमाने के लिए। फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग ए कैसा काम है जोकि जियो फोन में करने के लिए सबसे आसान कामों में से एक है।
इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट मौजूद है उनमें पब्लिश करने के लिए कांटेक्ट का डिमांड बहुत ज्यादा है, और इन्हें कॉन्टिनेंट्स को लिखने के लिए कंटेंट राइटर का डिमांड भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी मौके का फायदा उठाकर आप भी कंटेंट राइटिंग के काम में लग सकते हैं।
Freelance content writing करने के लिए आपको इंग्लिश आना अनिवार्य नहीं है, अभी के समय में हिंदी कांटेक्ट का डिमांड भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा है और हिंदी कांटेक्ट पढ़ने वाले लोग ज्यादा होने के कारण काफी साड़ी हिंदी वेब साइट्स मौजूद है जिनके लिए आप हिंदी में ही कांटेक्ट लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
जियो फोन में कांटेक्ट लिखने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ होने की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन है तो आप जियो फोन के नोट ऐप पर ही अपना कांटेक्ट लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। तो दोस्तो आपको Jio Phone se Paise Kaise Kamaye का यह तरीका कैसा लगा
जरूर पढ़ें : कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
Online games खेल कर जियो फोन से पैसा कमाए
बहुत सारे ऐसे वेब साइट्स है जो आपको उनके साइट पर जाकर गेम खेलने के लिए पैसा देते हैं। इनके हमसे से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरीके के एप्स को डाउनलोड करके काम करना नहीं पड़ेगा। यह सारे वेब बेस्ड गेम्स होते हैं जिनको आप अपने जिओ फोन के ब्राउजर पर ही खेल सकते हैं। ऐसे ही कुछ ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने वाले वेबसाइट का लिंक हम नीचे दे रहे हैं जहां पर जाकर अपना अकाउंट बना कर गेम्स खेल कर पैसा कमा सकते हैं और अपने पेटीएम या बैंक अकाउंट पर पेमेंट ले सकते हैं।
- Dream11.com
- Paytm First Games
- Pokerbaazi.com
- Rummy Circle
- Twin
- Gamezop
ऊपर हमने जिन वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है उन पर आपको स्पिन, डाइस जैसे गेम्स को खेलने के लिए पैसा दिया जाता है। यह सारे गेम्स जिओ फोन पर आसानी से चल जाएंगे तो आपको टेंशन लेने की ज्यादा कुछ जरूरत नहीं है।
जरूर पढ़ें : Mobile se Paise Kaise Kamaye
YouTube Channel बनाकर Jio Phone से पैसा कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यूट्यूब एक बहुत ही बढ़िया और पॉपुलर माध्यम है। यहां पर आप अपने बनाए हुए वीडियोस को अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके चैनल पर एक बार यूट्यूब monetization क्राइटेरिया मतलब 10000 घंटे वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइब पूरे हो जाते हैं तो आपके यूट्यूब वीडियोस पर यूट्यूब के तरफ से एड्स दिखाए जाते हैं, जिससे आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट में पैसा मिलता है।
यूट्यूब पर जियो फोन के कैमरे से आप वीडियो बना सकते हैं, यह किसी भी तरीके का वीडियो हो सकता है, आप चाहे तो किसी चीज का ट्यूटोरियल दे सकते, एक्टिंग वीडियो बना सकते हैं, या फिर कुछ एजुकेशनल कांटेक्ट बनाकर अपने चैनल में अपलोड कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
Jio Chat App को रेफर करके पैसे कमाए –
जियो चैट एप्प सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन से पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने जियो मोबाइल में जाकर Jio Chat App को डाउनलोड करके इन्स्टाल कर लेना है।
इसके बाद आपने अपने Jio Number की मदद से इस एप्प पर अकाउंट बना लें। यहाँ इस Jio Chat App में आपको आपका एक रेफर लिंक मिलता है आप इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media Account पर शेयर जरूर करें।
जब भी आपके शेयर किए गए लिंक से कोई भी Jio Chat App को इन्स्टाल करता है तो इसके बदलें में आपको पैसा मिलेगा। इससे आपको तब तक पैसा मिलता रहता है जब तक आपके रेफर लिंक से कोई भी Jio Chat App इन्स्टाल करता रहता है।
अगर आपके पास जियो मोबाइल फोन है तो आपको Jio Chat App रेफर करके पैसे जरूर कमाने चाहिए। अब तो आप जान गए होंगे की jio phone se paise kaise kamaye जाते है।
जियो फोन के मदद से फेसबुक से पैसा कमाए
क्या आपको पता है कि आप फेसबुक से भी पैसा कमा सकते हैं? क्योंकि जियो फोन में फेसबुक चलता है तो आपको बता दें कि आप फेसबुक से भी पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है अपना फेसबुक पेज बनाकर वहां पर कॉन्टेंट जैसे फोटोस, वीडियो या फिर न्यूज़ डाल कर भी अपने फेसबुक पेज को बड़ा कर सकते हैं। अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छा खासा ऑडियंस आ जाता है तो आपको अपने पेज पर Paid Promotion के पैसे मिलते हैं।
Memes बनाकर पैसा कमाए
अभी के समय में लोगों में memes काफी पॉपुलर है, memes बना कर लोग महीने के हजारों का अर्निंग कर रहे हैं। वैसे तो जियो फोन में फोटो एडिटिंग करके मींस बनाने के लिए के लिए कोई ऐप उपलब्ध नहीं है लेकिन आपको गूगल पर सर्च करने पर बहुत सारे ऑनलाइन फोटो एडिटर मिल जाएंगे, इसके अलावा कुछ वेबसाइट्स पर आपको memes बनाने के टूल भी मिलेंगे। इन ऑनलाइन फोटो एडिटर meme बनाने के टूल्स को यूज़ करके आप memes बना सकते हैं।
Meme बनाने के बाद आपको इन्हें इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाल कर पैसा कमा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
Survey से पैसा कमाए
Survey ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है। बहुत सारे ऐसे ही वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप जाकर इनके तरफ से आने वाले सर्वे पर कुछ आसान से प्रश्नों का जवाब देकर पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं। हालांकि इन सारी वेबसाइट पर सर्वे करने के आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं दिए जाते लेकिन अच्छे खासे अमाउंट में आप ही यहां से भी पैसे बना सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में उसका पेमेंट ले सकते हैं। ऐसे कुछ सर्वे से पैसे कमाने वाले वेबसाइट का लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं, आप इन साइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर काम शुरू कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
Online Reselling करके Jio Phone se paise kaise kamaye
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Reselling एक बहुत ही बढ़िया तरीका है, लोग इस तरीके का यूज करके महीने भर में हजारों या लाखों में भी कमाई करते हैं। इस Reselling के काम को आप अपने जियो फोन से भी स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर आपको Reselling के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दें, यह काम करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट से मौजूद हैं, इन वेबसाइट से आपको प्रोडक्ट सिलेक्ट करके उन प्रोडक्ट्स को अपने मनपसंद धाम पर बेचकर उस प्रॉफिट को आप खुद रख सकते हैं। मान लीजिए कि एक Reselling वेबसाइट पर आपको कोई प्रोडक्ट ₹100 में मिल रहा है, अब आप उस प्रोडक्ट के लिंक और तस्वीरों को दूसरे लोगों के साथ शेयर करके उनको वह प्रोडक्ट ₹120 में बेचकर अपना खुद का ₹20 प्रॉफिट रख सकते हैं।
रीजनिंग करने के लिए आपको खुद के पैसे से कोई प्रोडक्ट खरीद के अपने घर में रखना नहीं पड़ता, आपको बस अपनी आईडी से उनके एड्रेस पर ऑर्डर भेज देना है, जब वह लोग प्रोडक्ट को रिसीव करेंगे और पेमेंट करेंगे उसके बाद इन री सेलिंग कंपनीज के तरफ से आपको आपके प्रॉफिट का अमाउंट दे दिया जाएगा।
Online products reselling करने के लिए भारत में कुछ पॉपुलर कंपनीज मौजूद है, जिनका लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
Affiliate marketing से पैसा कमाए
Amazon, Flipkart जैसे शॉपिंग प्लेटफार्म आपको उनके प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए कुछ कमीशन देते हैं, जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट बाय करता है तो उस प्रोडक्ट के दाम पर निर्भर करके आपको कमीशन मिलता है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग का काम कहा जाता है। Affiliate marketing multilevel marketing (MLM) से अलग है, यहां पर काम करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा अपने खुद के जेब से देना नहीं पड़ता।
आप अपना ऐमेज़ॉन जैसे वेबसाइट पर एफिलिएट अकाउंट बनाकर वहां से प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके उन लोगों में शेयर कर सकते हैं, मान लीजिए कि किसी प्रोडक्ट का दाम है ₹100, और उस प्रोडक्ट पर आपको 5% का कमीशन मिल रहा है, तो जब आपके शेयर किए गए लिंक से कोई व्यक्ति इस प्रोडक्ट को भाई करेगा तो आपको ₹5 मिलेगा।
जरूर पढ़ें : धनी एप्प से पैसे कैसे कमायें
URL shortener से पैसा कमाए
हम अक्सर लोगों को किसी ना किसी वीडियो या अन्य किसी चीज लिंक शेयर करते रहते हैं, कैसा हो अगर इन लिंक को शेयर करके ही आप पैसा कमा पाए? जी हां, ऐसे भी पैसा कमाया जा सकता है। बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मौजूद हैं जहां पर जाकर आप अपने बड़े लिंक को डालकर उसका एक शार्ट फॉर्म बना सकते हैं, बाद में जब आप उसके लिंक को शेयर करेंगे और लोग उस लिंक पर विजिट करेंगे तो लिंक शार्टनर वेबसाइट के तरफ से आपको हर विजिट के ऊपर पैसा दिया जाएगा। तो यह काम भी आप अपने जियो फोन में कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर काम करके आप दिन के 100-200 रूपिए तक का कमाई कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Flipkart Franchise Kaise Le
Jio Phone में WhatsApp से पैसा कमाए
जियो फोन में जब से व्हाट्सएप यूज़ करने का फीचर दिया गया है तब से इस फोन की मदद से काम करके पैसे कमाने का स्कोप और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऊपर हमने जो री सेलिंग, affiliate marketing और URL shortener वेबसाइट के बारे में बताया हुआ है पोर्न वेबसाइट का लिंक कॉपी करके आप व्हाट्सएप पर लोगों को शेयर कर सकते हैं जिसके वजह से आप जियो फोन का व्हाट्सएप यूज़ करके पैसा कमा सकते हैं।
आप इसके लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप पर और ज्वाइन होकर वहां पर लिंक को शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
Conclusion / निष्कर्ष
दोस्तो ऊपर हमने Jio Phone Me Paise Kaise Kamaye विषय के ऊपर जितना जरूरी जानकारी दिया जा सकता ता सब दिया हुआ है। अगर आप अपने जियो फोन का यूज करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आप ऊपर के तरीकों को यूज कर सकते है। जितने भी तरीके बताए हुए है उन तरीको का यूज करके जियो फोन जैसे फीचर फोन से पैसा कमाना एकदम आसान काम तो नही है, लेकिन आप चाहे तो थोड़ा सा महंत करके इसे भी पैसा कमा सकते है।
आपको ये बात अपने दिमाग में जरूर रखना है की आप एक ही दिन में इन तरीकों का यूज करके पैसा कमाना शुरू नहीं कर देंगे, इसके लिए आपको थोड़ा टाइम जरूर चाहिए होगा, लेकिन अगर आप सही से काम करते है तो आप जरूर पैसा कमा पाएंगे।
बाकी, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अन्य जियो फोन यूजर्स के साथ भी शेयर करके उनको भी पैसा कमाने jio मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इस विषय में बता सकते है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
जियो फोन से पैसे कमाने के बारे में विडियो :
जियो फोन से पैसे कमाने के बारे में सामान्य FAQs
क्या जियो फोन से पैसे कमाए जा सकते है?
हाँ आप जियो फोन की मदद से पैसे कमा सकते है परंतु जियो फोन की स्क्रीन काफी ज्यादा छोटी होती है इस कारण आपको जियो फोन में पैसे कमाने में थोड़ी कठिनाई जरूर हो सकती है।
जियो फोन से कितने पैसे कमा सकते है?
आप जियो फोन की मदद से हर रोज 50 रुपए से लेकर 100 रुपए कमा सकते है इसके लिए आपको हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से पैसे कमाने की जरूरत होगी।
जियो फोन पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
जियो फोन पर पैसे कमाने का मुझे सबसे बढ़िया तरीका Jio Chat App को रेफर करके पैसे कमाने वाला लगता है। इस तरीके में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है इसके अलावा भी जियो फोन से पैसे कमाने के अनेक आसान आसान तरीके है।
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए