Google se Paise Kaise Kamaye 2024 में : हम में से अधिकतर लोग इंटरनेट का मतलब गूगल ही समझते है। हर किसी का सपना भी होता है की वह गूगल में काम करके अच्छे पैसे कमाएं, परंतु गूगल में जॉब पाना इतना आसान नहीं है। परंतु आप गूगल में जॉब के अलावा भी कई तरीकों से गूगल से पैसे कमा सकते है। आज मैं आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए? इस टॉपिक पर डिटेल्स में जानकारी देने वाला हूँ।
आपके पास भी दिन में कुछ टाइम होता है, तो आप उस टाइम गूगल पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इन तरीकों में कई तरीके तो ऐसे भी शामिल है जिसमें बहुत से लोग काम करके महीने के लाखों रुपए गूगल से कमा रहे है।
थोड़ी सी इनवेस्टमेंट लगाकर आप गूगल पर काम करके अच्छी कमाई करने के लिए आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें। ज़्यादातर लोग इतने आलसी होते है की आर्टिक्ल पूरा भी नहीं पढ़ते और फिर कहते है हम इन पैसे कमाने के तरीकों से पैसे नहीं कमा पा रहे है।
नोट : अगर आप भी गूगल पर डेलि गूगल मुझे पैसा कमाना है मैं क्या करूं? गूगल फ्री में पैसे कैसे कमाए? ऐसे सवाल सर्च करते रहते है तो आपको इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने की जरूरत है।
गूगल से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई बड़ी इनवेस्टमेंट नहीं चाहिए। न ही आपकी किसी ऑक्सफोर्ड यां हावर्ड युनिवर्सिटी से डिग्री की हुई होनी चाहिए। बस आपको कुछ बेसिक इंटरनेट नॉलेज होना जरूरी है।
मोबाइल फोन यां लैपटॉप –
ज़्यादातर लोगों के पास अपना मोबाइल फोन तो होगा ही? अगर आपके पास में मोबाइल फोन है तो भी आप कई तरीकों से गूगल से पैसे कमा सकते है। परंतु आपके पास लैपटॉप हो तो आपका काम काफी ज्यादा आसान हो जाता है।
इंटरनेट –
यह तो आपसे पूछने की जरूरत ही नहीं होगी? आपके पास अपने मोबाइल में हाइ स्पीड इंटरनेट कनैक्शन तो होगा ही? अगर नहीं है तो गूगल से पैसे कमाने के लिए थोड़ी इनवेस्टमेंट करके एक हाइ स्पीड इंटरनेट कनैक्शन ले लें।
जीमेल आईडी –
आपके पास गूगल से पैसे कमाने के लिए अपनी एक जीमेल आईडी होना जरूरी है। आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से फ्री जीमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते है। इसके लिए आप हमारे लिखे आर्टिक्ल जीमेल अकाउंट कैसे बनाएँ पढ़ सकते है।
बैंक खाता –
गूगल एडसेंस और भी गूगल के प्लैटफ़ार्म से आप जो कमाई करते है वह Wire Transfer की मदद से आपके बैंक अकाउंट में आते है। इसके लिए आपका एक बैंक खाता भी होना चाहिए, जहां पर आप अपने कमाए पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।
टेक्निकल नॉलेज –
आपके पास में थोड़ा बहुत Technical Knowledge भी होना चाहिए। ताकि आप गूगल पर सही ढंग से रिसर्च और अपने Compitetor को Analysis कर सको।
बस आपके पास इन सब के अलावा कुछ इनवेस्टमेंट है 2-3 हजार की तो आपको गूगल से पैसा कमाना थोड़ा आसान हो जाएगा। पैसा नहीं होने पर भी आप बढ़िया कमाई कर पाएंगे अगर आपके पास अच्छी स्किल है।
गूगल से कितने पैसे कमा सकते है आप?
आप गूगल के जीतने भी platform है उनसे अलग अलग पैसे कमा सकते है। इनकी वैसे तो हर Creator के लिए एक अलग ही Payment होगी। फिर भी हम आपके साथ कुछ औसत शेयर कर देते है ताकि आपको अंदाज लग जाए गूगल के कौनसे Platform से आपकी कितनी कमाई हो सकती है।
गूगल से पैसे कमाने के प्लैटफ़ार्म | कितने पैसे हर महीने कमा सकते है |
ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड लगाकर | 100$ महिना से लेकर 10000$ महिना [कम के अनुसार] |
यूट्यूब से – | 4-5 लाख महिना आप एक ग्रो चैनल से |
एप्प पर गूगल एडमोब की एड से | 10 हजार से – 10 लाख रुपए महिना तक |
गूगल में जॉब करके – | आपको गूगल में करोड़ों रुपए का पैकेज मिल सकता है। |
Google में Bug निकालकर – | 100$ से लेकर 13000$ से भी ज्यादा |
प्ले स्टोर के एप्प से | 50 -100 रुपए सिर्फ अपना जेब खर्च निकाल सकते है। |
गूगल पे से | 5000 से 10000 रुपए महिना तक |
गूगल टास्क मेट से | 100 – 200 रुपए का रिवार्ड |
Google Openion Rewards से | 100-100 रुपए तक के रिवार्ड |
इन तरीकों में आप ज्यादा पैसा तो गूगल के प्लैटफ़ार्म जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, गूगल में जॉब लगकर यां फिर गूगल में बग निकालकर ही कमा सकते है। बाकी तरीकों में आपको सिर्फ जेब खर्च निकाल सके इतनी कमाई हो जाएगी।
Google se Paise Kaise Kamaye 2024 में – 10 तरीके
तो अब बात कर लेते है गूगल से 2024 में पैसे कैसे कमाएं? ऐसे कौन कौन से तरीके है जिनकी मदद से हम ऑनलाइन ही गूगल से अच्छी कमाई कर पाएंगे।
गूगल से पैसे कमाने के इन तरीकों में कुछ तरीके ऐसे है जिनमें आपको इनवेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वहीं कई तरीकों में आप थोड़ा इनवेस्टमेंट करते है तो आपको रिज़ल्ट जल्दी देखने को मिल जाएगा।
गूगल एडसेंस से पैसे कमाएं –
गूगल से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म में गूगल एडसेंस का नाम सबसे पहले आता है। आप एक कंटैंट क्रिएटर है तो आप गूगल एडसेंस की एड अपने कंटैंट में लगाकर Advertisement से अच्छी कमाई कर सकते है।
ज़्यादातर बड़े बड़े यूट्यूबर और ब्लॉगर की कमाई भी गूगल एडसेंस की मदद से ही होती है। गूगल एडसेंस आपके टेक्स्ट और विडियो दोनों प्रकार के कंटैंट में एड लगाता है। इस एड से होने वाली कमाई में कुछ हिस्सा गूगल अपना काटकर बाकी कंटैंट क्रिएटर को दे देता है।
आपने काफी बार गूगल पर किसी प्रश्न को सर्च किया और आपके सामने कोई वैबसाइट का रिज़ल्ट ओपन हुआ। जब आप उस वैबसाइट में उस जानकारी को पढ़ रहे होते है, तो उसके अंदर आपको विज्ञापन दिखाई देते है। इन विज्ञापन से ही उस कंटैंट को क्रिएट करने वाले मालिक की कमाई होती है।
ऐसे ही जब आप यूट्यूब पर कोई विडियो देखते है तो उसके अंदर भी आपको Ads दिखाई देती है। इन एड्स से उस विडियो को बनाकर अपलोड करने वाले क्रिएटर को कमाई होती है।
आप गूगल एडसेंस की एड से ब्लॉगिंग और यूट्यूब दो तरीकों से कमाई कर सकते है। तो गूगल एडसेंस की एड से कमाई करने के इन दोनों तरीकों पर डिटेल्स में Discuss कर लेते है।
यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमाएं –
गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट की मदद से यूट्यूब चैनल बनाने की जरूरत होगी।
आप यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर Continue Video डालकर अच्छी कमाई कर सकते है। जब आप कंटिन्यू विडियो डालते है तो आपको व्यू अच्छे आने शुरू हो जाते है।
धीरे धीरे आपके व्यू बढ़ते जाते है और आपका कंटैंट बढ़िया है तो आपके चैनल को Subscribe भी कर लेते है। इससे आपके जल्द ही 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber हो जाते है।
इसके बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करके एडसेंस का अप्रूव ले लेते है। एडसेंस का अप्रूव लेने के बाद आप अपनी विडियो के अंदर गूगल की एड्स लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
गूगल से पैसे कमाने के लिए गूगल का ही प्लैटफ़ार्म गूगल एडसेंस और यूट्यूब दोनों का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है।
- सबसे पहले अपनी पसंद का यूट्यूब चैनल शूरू करें।
- रेगुलर यूट्यूब पर विडियो डालें, एक ही कैटेगरी पर विडियो डालने की कोशिश करें।
- जो विडियो चलती है उसी टाइप की और ज्यादा विडियो डालें।
- Title और Thumbnails को अच्छे से डिज़ाइन करके अपलोड करें।
- 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 Subscriber पूरे करें।
- गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करके एडसेंस अप्रूव करवाएँ।
- गूगल एडसेंस की एड लगाकर अपने यूट्यूब चैनल से कमाई करें
अगर आप गूगल की एड लगाकर यूट्यूब से पैसे कमाने की सोच रहे है? तो आपको हमारा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? इस पर लिखा डिटेल्स आर्टिक्ल जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि उसमें आपको गूगल एडसेंस के अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी बेहतरीन तरीकों के बारे में पता चलेगा।
ब्लॉग बनाकर गूगल से पैसे कमाएं –
ब्लॉग बनाकर भी आप गूगल की मदद से पैसे कमा सकते है। ब्लॉग पर आप टेक्स्ट कंटैंट क्रिएट करके उसके अंदर गूगल एडसेंस की एड लगाकर उसकी अच्छी कमाई कर सकते है।
आप थोड़ा इनवेस्टमेंट कर सकते है तो WordPress पर अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते है। आप बिना इनवेस्टमेंट ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो गूगल के ही Blogger Platform का इस्तेमाल कर सकते है।
ब्लॉगर यां वर्डप्रैस पर आप अपना ब्लॉग बनाकर उस पर कंटैंट क्रिएट करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले फ्री यां फिर वर्डप्रैस पर एक डोमैन होस्टिंग लेकर ब्लॉग शुरू करना होगा।
उसके बाद आप उस ब्लॉग पर आर्टिक्ल लिखकर एसईओ करें और अपने आर्टिक्ल गूगल पर रैंक करवाएँ। जब आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाए तो आप गूगल एडसेंस के अप्रूव के लिए ब्लॉग को डाल दें।
आपने खुद कंटैंट क्रिएट किया है तो आपको अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूव आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल की एड लगाकर आपने वाले Visitor की मदद से कमाई कर सकते है।
तो गूगल Adsense की Ads लगाकर आप ब्लॉग से कमाई करने को कुछ सिम्पल स्टेप में इस प्रकार समझ सकते है।
- डोमैन होस्टिंग लेकर वर्डप्रैस पर यां फिर गूगल के ही फ्री प्लैटफ़ार्म ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग क्रिएट करें।
- Regular आप Keyword Research करके आर्टिक्ल लिखे तथा अपने ब्लॉग पर आर्टिक्ल डालना शूरू कर दें।
- 20 से 25 अपने खुद के लिखे आरिजिनल आर्टिक्ल डालने के बाद एडसेंस के लिए अप्लाई कर दें।
- इसके साथ ही अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट, फॉरम, कमेंट के द्वारा Backlink बनाना शूरू करें।
- आपको गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाए, उसके बाद गूगल की एड लगा सकते है।
- आपके ब्लॉग पर गूगल की एड लगाने के बाद ब्लॉग पर जितने ज्यादा Visitor आते है, उनको एड दिखाई जाएगी।
- आपको आपके Visitor के आने पर एड से कमाई होगी।
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग पर गूगल की गूगल एडसेंस एड लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है। ब्लॉगर भी गूगल से पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया फ्री प्लैटफ़ार्म है।
कृप्या ध्यान दें : आप ब्लॉग बनाकर गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो हमारे लिखे आर्टिक्ल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं को जरूर पढ़ना चाहिए। ताकि आप ब्लॉग बनाने से लेकर उसका एसईओ करके अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने की डिटेल्स में सारी जानकारी ले सको।
गूगल के एडमोब से पैसे कमाएं –
गूगल एडसेंस की तरह गूगल एद्मोब भी गूगल का एड नेटवर्क है। जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल एप्प बनाकर उस पर एड लगाकर कमाई कर सकते है।
गूगल के Admob Platform से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई Android App तैयार करना होगा। आप अपने एप्प को तैयार करके 25 डॉलर की फीस देकर गूगल प्ले स्टोर पर एप्प को पब्लिश कर दें।
इसके बाद आप अपने App की मार्केटिंग करके यां एड को चलाकर डाउनलोड करवाएँ। जैसे जैसे आपके एप्प को यूजर डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है।
उसके बाद आप अपने App को Google Admob के लिए अप्लाई कर दें। ज़्यादातर App को जल्द ही गूगल एडमोब का अप्रूव मिल जाता है।
Approve मिलने के बाद गूगल आपके एप्प के यूजर को एड्स दिखाएगा। इन एड के बदलें में आपको गूगल की तरफ से अच्छा पैसा दिया जाएगा। इस प्रकार आप गूगल एद्मोब की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है।
- कोई Informative App बनाएँ
- गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करें
- एप्प को ज्यादा से ज्यादा लोगों से डाउनलोड करवाएँ
- इसके बाद एप्प पर गूगल की एड लगाने के लिए Google Admobe का Approve लें।
- Admob की Ads से कमाई करें
ईस प्रकार आप गूगल के ही एक प्लैटफ़ार्म गूगल प्ले स्टोर पर अपना एप्प डालकर, गूगल एद्मोब की एड लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
गूगल में बग निकालकर पैसे कमाएं –
इसके बारे में आपको इंटरनेट पर मौजूद ज़्यादातर आर्टिक्ल में जानकारी नहीं मिली होगी। गूगल से लाखों रुपए कमाने के साथ साथ फेमस होने का एक बहुत बढ़िया तरीका है।
इसके अंदर आप गूगल के अंदर आने वाले किसी Bug को ढूँढना होता है। आप Bug को ढूंढकर इसकी जानकारी गूगल की टीम को देते है।
अगर आपके द्वारा बताए गए bug को गूगल की टीम सही मानती है, टु इसके बदले में आपको एक अच्छी Amount दी जाएगी। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है की गूगल आपको इसके बदले में कितना कितना रिवार्ड देता है।
आप गूगल में Bug निकालकर पैसे कमाने की डिटेल्स में जानकारी यहाँ Google Bug Hunter पर जाकर ले सकते है। जहां आपको आपके निकाले गए Bug के Impact के आधार पर दी जाएगी।
अगर आप कोई एक ऐसा Bug निकालते है जिससे काफी ज्यादा नुकसान हो सकता हो तो आपको करोड़ों में गूगल की तरफ से रिवार्ड दिया जाएगा।
- गूगल के अलग अलग प्रॉडक्ट जैसे गूगल सर्च इंजिन, यूट्यूब, ब्लॉगर, Verily, Onduo और SignalPath में कोई भी Bug निकाले
- इसकी रिपोर्ट आपको गूगल की टीम को ईमेल के जरिये देनी है।
- गूगल की टीम आपके Bug को चेक करेगी
- आपके द्वारा निकाला गया Bug सही हुआ तो आपको उसके हिसाब से अच्छा Reward दिया जाएगा।
- यह Reward हजारों डालर में होता है जो भारतीय रुपए में लाखों में बन जाता है।
अगर आप एक Hacker है यां आपको Hacking का Knowledge है तो आपके लिए गूगल में Bug निकालकर पैसे कमाने का तरीका काफी काम का है।
गूगल पे से पैसे कमाएं –
गूगल पे का इस्तेमाल तो आप सभी लोग कभी न कभी कोई रीचार्ज करने, पैसा ट्रान्सफर करने के लिए किया ही होगा। आप गूगल पे की मदद से भी अच्छी कमाई कर सकते है।
गूगल पे आपको रेफर करके किसी नयें यूजर से गूगल पे डाउनलोड करके अकाउंट क्रिएट करवाने पर आपको पैसा देता है। आप अपने रेफरल लिंक की मदद से लोगों को गूगल पे इन्स्टाल करवा सकते है।
जब भी आपके लिंक से इन्स्टाल किए हुए लोग गूगल पे से अपनी पहली ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, तो आपको इसका 100 रुपए का कमीशन मिलेगा।
इसके अलावा आप गूगल पे से मोबाइल,डीटीएच, फास्टटैग रीचार्ज करके, पैसे ट्रान्सफर करके यां फिर ऑनलाइन बिजली बिल भरकर अच्छी कमाई कर सकते है।
- गूगल पे पर अपना रेफरल लिंक बनाएँ
- रेफरल लिंक की मदद से लोगों को गूगल पे इन्स्टाल करके पैसे कमाएं
- गूगल पे पर लोगों के ऑनलाइन पानी, बिजली बिल भरकर कमिशन कमाएं
- मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच रीचार्ज करके भी पैसे कमा सकते है।
आप गूगल पे से पैसे कमाने के लिए गूगल पे से मोबाइल रीचार्ज करना, Google Pay से लाइट बिल भरना और गूगल पे से गैस सिलेन्डर बुक करना हमारे लिखे आर्टिक्ल को पढ़कर सीख सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाएं –
गूगल प्ले स्टोर भी गूगल का ही एक अन्य पैसे कमाने का प्लैटफ़ार्म है। वैसे तो इस Platform से आप अपने मोबाइल के लिए एप्प इन्स्टाल करते है।
परंतु इसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्प का सहारा ले सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे पैसे कमाने वाले एप्प मौजूद है। आप इन पैसे कमाने के एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके इनसे कमाई कर सकते है। प्ले स्टोर पर आपको काफी सारे गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प भी मिल जाते है। आप उन एप्प को इन्स्टाल करके भी गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते है।
वैसे प्ले स्टोर पर आप अपना खुद का एप्प बनाकर डालकर भी एडमोब की एड लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
गूगल टास्क मेट से पैसे कमाएं –
आप गूगल की मदद करके गूगल से पैसे कमाना चाहते है? तो गूगल टास्क मेट आपकी मदद कर सकता है। गूगल टास्क मेट एप्प को आप अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके कुछ Simple Task को Complete करके अच्छी कमाई कर सकते है।
इसके अंदर यूजर को काफी सारे सिम्पल-सिम्पल सर्वे, कैप्चा फ़िल, लोकेशन की डिटेल्स यां फोटो डालने जैसे टास्क मिलते है। इन्हे कंप्लीट करने के बदले में आपको गूगल कुछ पैसा देता है।
- गूगल टास्क मेट को आपने अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करना है।
- Google Task Mate पर अपना अकाउंट बनाकर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर लें।
- Google Task Mate में आने वाले Task को Daily Complete करें
- Accuracy होने पर आपको इसका पैसा मिलेगा, इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
कृप्या ध्यान दें : आप भी गूगल टास्क मेट पर छोटे छोटे टास्क कंप्लीट करके पैसा कमाना चाहते है तो हमारे लिखे आर्टिक्ल Google Task Mate se Paise Kaise Kamaye को पढ़कर डिटेल्स में जानकारी ले सकते है। जहां आपको इसका पूरा प्रोसैस डिटेल्स में स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है।
Google Ads चलाकर पैसे कमाएं –
गूगल एड्स भी छोटे बड़े बिज़नस के लिए काफी बढ़िया platform है। इसके अंदर आप अपने बिज़नस को गूगल एडवर्ड की मदद से प्रोमोट करके सेल बढ़ाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है।
गूगल के इस platform पर आप अपने प्रॉडक्ट की सस्ते में Advertisemet करके Awarnense बढ़ा सकते है। इससे आपके प्रॉडक्ट की सेल बढ़ेगी और आपकी कमाई भी अच्छी होगी।
- सबसे पहले गूगल एडवर्ड की Official Website पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करें
- अपने प्रॉडक्ट से जुड़े सर्च टर्म पर अपने प्रॉडक्ट की एड चलाएं
- आपकी एड गूगल लोगों को दिखाएगा, जहां से आपके प्रॉडक्ट की सेल को बूम मिलेगा।
- आप अपने प्रॉडक्ट की जितनी ज्यादा सेल करेंगे, आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।
इस प्रकार आप कोई Business करते है यां आपका कोई Local Product है? तो उसे आप Google Adword की Ads की मदद से दुनियाँ के सामने रख सकते है। इससे आपका Product Globaly कहीं पर भी बिक सकता है और आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।
वैसे Google Adword एक Business Man के लिए बहुत ही काम का प्लैटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल बड़े बड़े बिज़नस अपनी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए करते है।
Google Openion Rewards से –
गूगल का एक दूसरा एप्प Openion Reward भी है, जिसके अंदर हम छोटे छोटे सर्वे कंप्लीट करके अच्छा पैसा कमा सकते है। आप इस एप्प में जिन पैसो को कमाते है उनकी मदद से गूगल प्ले स्टोर से कोई भी प्रॉडक्ट खरीद सकते है।
Google Openion Rewards से कमाए हुए पैसे आप अपने अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है। आप इन पॉइंट्स का इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर से कोई पैड एप्प खरीदने, कोई बुक्स, मूवी खरीदने यां फिर आप गेम खेलने के शौकीन है तो गेम के लिए कोई diamond खरीद सकते है।
Google Openion Rewards में आपको छोटे छोटे काफी सारे Survey और भी बहुत से टास्क मिल जाते है। जिनको करने पर आपके पॉइंट्स एप्प में इकट्ठे होते रहते है।
- प्ले स्टोर पर जाकर Google Openion Reward App को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करें
- अपना अकाउंट बनाकर कुछ बेसिक डिटेल्स भरें
- Openion Rewards पर आने वाले टास्क को टाइम टु टाइम कंप्लीट करते रहें
- आपको मिलने वाले कोइन्स का इस्तेमाल आप प्ले स्टोर से कोई प्रॉडक्ट लेने के लिए कर सकते है।
गूगल कंपनी में जॉब करके –
आपको गूगल की कंपनी में काम करके पैसा कमाना है तो आप गूगल के अंदर जॉब के लिए अप्लाई करके देख सकते है। गूगल में काम करने के लिए आप गूगल के Google Careers सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते है।
गूगल में काम करने के लिए आपके पास किसी बड़ी डिग्री का होना जरूरी नहीं है। आपके पास स्किल है तो आप Google Careers में जाकर अप्लाई करके गूगल में जॉब पा सकते है।
- आप Google Careers सेक्शन में जाएँ
- कौनसी लोकेशन पर गूगल में जॉब के लिए भर्ती हो रही है सर्च करें
- आपको जिस फील्ड में Knowledge है क्या उसमें कोई वेकेंसी है? चेक करें
- इसके बाद आप गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
- अपना इंटरव्यू फिक्स करें, अगर आपके पास Knowledge और Skills है तो आपको गूगल में जॉब मिल जाएगी।
इस प्रकार आप गूगल में जॉब करके भी अच्छी कमाई कर सकते है। गूगल में जॉब लगना थोड़ा कठिन है परंतु आप बाकी तरीकों से गूगल से अच्छे पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष : Google se Paise Kaise Kamaye –
तो दोस्तो मैंने इस आर्टिक्ल में आपके इस सवाल Google Se Paise Kaise Kamaye का डिटेल्स में जवाब देने की कोशिश की है। मैंने आपको गूगल से पैसे कमाने के जो तरीके मौजूद थे उन सभी की जानकारी शेयर करने की कोशिश की है।
उम्मीद करता हूँ की आपको Google Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है इसके सभी तरीको का पता चल गया होगा। इनमें आपको गूगल एडसेंस, ब्लॉगिंग, यूट्यूब और गूगल एद्मोब का इस्तेमाल करके तो मैं खुद गूगल से पैसे कमाता हूँ।
इसके अलावा आपको गूगल से पैसे कमाने के तरीकों में कोई कमी लगे? यां आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत आए तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। साथ ही इस आर्टिक्ल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें, जिनहे स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने की बहुत जरूरत है।
गूगल से पैसे कमाने के बारे में यूट्यूब विडियो देखें
QNAs : Google से पैसे कमाने से जुड़े
प्रश्न 1: गूगल से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर 1: गूगल से पैसे कमाने के इन तरीकों में मुझे सबसे बढ़िया ब्लॉगिंग, यूट्यूब लगता है क्योंकि इसे हर कोई अपने घर बैठे बैठे Try कर सकता है।
प्रश्न 2: गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?
उत्तर 2: इसके लिए आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब, Freelancing, Video Editing, Content Writing जैसे बहुत से काम कर सकते है, जिनसे आपकी डेलि की ₹ 1000 की कमाई तो हो ही जाएगी।
प्रश्न 3: क्या गूगल मैप से भी पैसे कमाए जा सकते है?
उत्तर 3: Google Map पर आप एक Guide की तरह Contribute करते है तो गूगल आपको कुछ गिफ्ट जरूर दे सकता है, परंतु अभी तक गूगल मैप पर आपको काम करने के बदले में पैसा नहीं मिलता है।