ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए ( Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye ) दोस्तो गेम खेलना हर किसी को पसंद होता है, आजकल छोटे बच्चे से लेकर बड़े बड़े लोग भी अपना मनोरंजन करने के लिए गेम खेलते है। परंतु अगर मैं आपसे यह कहूँ की अब ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते है तो आपको कैसा लगेगा। आपके मन में एक सवाल आएगा की कैसे ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए जाते है?
आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको काफी सारे ऐसे गेम के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। अगर आप भी मोबाइल यां लैपटॉप पर गेम खेलते रहते है तो आज के बाद आप गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा पाएंगे। तो चलिये दोस्तो इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़कर गेम खेलकर पैसे कमाए के बारे में जान ले।
ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए? : आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपने कोई भी गेम वाला एप्प इन्स्टाल करना है उस गेम को सीखना है और उसके बाद आप उस गेम को अपनी कड़ी मेहनत करके जीतना है। और आप गेम जीत जाते है तो आप गेम को जीतकर पैसे कमा सकते है।
गेम खेलने के फायदे क्या है? Game Khelne Ke Fayde
तो सबसे पहले गेम खेलने के फ़ायदों के बारे में चर्चा कर लेते है की गेम खेलने के हमें क्या क्या फायदे होते है।
गेम खेले पैसे कमाए –
गेम खेलने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे गेम है जिन गेम को आप ऑनलाइन खेलकर जीतते है तो आपको जीतने के बदले में पैसे मिलते है।
मनोरंजन –
गेम खेलकर आप अपना मनोरंजन कर सकते है। अगर आप किसी भी प्रकार के तनाव में है तो आप गेम खेल सकते है इससे आपका मनोरंजन होगा और आपका तनाव भी दूर होगा। अगर आप किसी भी काम को करने के बाद बोर हो रहे होते है तो आपको गेम खेलना चाहिए जिससे आप दुबारा से नई एनर्जी के साथ में काम कर सकते है।
दिमाग का फोकस बढ़ता है –
अगर आप गेम खेलना पसंद करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है की आपका फोकस बढ़ता है। गेम खेलते समय आपका पूरा ध्यान गेम में होता है और आप चुनोतियों का सामना करने के लिए दिमाग का सही इस्तेमाल करते है इससे आपका फोकस काफी बढ़ता है।
जरूर पढ़िये – यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें । गेम से पैसे कमाने का तरीका
इंटरनेट पर अनेक ऐसे गेम है जो यह कहते है की उन गेम में आपको जीतने पर पैसे मिलते है परंतु ज़्यादातर गेम अपने गेम में एड दिखाकर खुद पैसा कमाना चाहती है। ऐसे गेम से आपका नुकसान हो सकता है इसके लिए हम आपके लिए कुछ सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाले गेम को लेकर आए है।
आज मैं आपको जिन गेम के बारे में बताने वाले है उनमें से कुछ प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलेंगे तो आपको उन गेम को उनकी Official Website से डाउनलोड करना होगा। गेम खेले और पैसे कमाए
दोस्तों हम आपको यहाँ पर काफी सारे गेम के बारे में बताते है आप उन गेम को डाउनलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है तो चलिये जानते है कौनसे पैसे कमाने वाले गेम है? अब आप भी ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए जाते है यह जान पाएंगे गेम से पैसे कमाने का तरीका
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम | Paise Kamane Wale Game
- GetMega
- Dream 11 Game
- Loco ( गेम खेलकर पैसा जीतने वाला गेम ) –
- रोज धन गेम से पैसे कमाएं
- Winzo Gold (पैसा कमाने वाला गेम)
- MPL ( मोबाइल प्रीमियर लीग ) –
- Qureka ( पैसे कमाने वाला गेम ) –
- Rummy Circle ( गेम खेलो पैसा कमाओ अप्प )
GetMega –
दोस्तो गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आप सबसे बढ़िया एप्प को जरूर Download करें। GetMega में आप ऑनलाइन Rummy के अलावा 12 से भी अधिक गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है। मेगाशाट्स इंटरनेट प्राइवेट लिमिट के द्वारा संचालित इस एप्प का डिज़ाइन काफी सिम्पल है जिस कारण आपको इस एप्प में कोई भी गेम खेलने में दिक्कत नहीं आती है।
इस गेम में आपको रियल खिलाड़ी मिलते है किसी भ प्रकार के कोई बॉट नहीं होते है। GetMega कूपन कोड LIST2ELQ का उपयोग करके पहली जमा पर 100% धनराशि प्रदान करती हैं। इसमें 24×7 चलाने वाले रनिंग बोर्ड में आप गेम खेलकर 10 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है।
आईटेक टेक्नॉलजी, ऑस्ट्रेलिया से नंबर जनरल प्रमाणक और ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन [AIGF] की सदस्यता, इसे भारत का सबसे सुरक्षित बनाता हैं। Getmega भारत का पहला ऐसा RMG प्लैटफ़ार्म है जिसके अंदर आप Rummy के अलावा 12 से भी ज्यादा अन्य गेम खेल सकते है और साथ में विडियो चैट भी कर सकते है।
GetMega पर Rummy खेले और 1 अंक जमा पर 100% धनराशि वापस पाए। कूपन कोड: LIST2ELQ का इस्तेमाल जरूर करें। इस गमेन में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है। जैसे
फीचर :
- नगद गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
- सुरक्षित और भरोसेमंद एप्प है।
- इस एप्प में आपको फ्री इंट्री लीडरबोर्ड मिलता है।
- एआईजीएफ और आरएनजी प्रमाणित गेम है।
- इस गेम में आप अपने कमाए हुए पैसे बैंक अकाउंट यां यूपीआई से अपने खाते में मांगा सकते है।
- लिव चैट कर सकते है।
Dream 11 Game –
Dream 11 ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले गेम में सबसे पहले नंबर पर आता है। अगर आपको क्रिकेट खेलना पसंद है तो आप इस गेम की मदद से करोड़पति बन सकते है। Dream 11 एक फेंटेसी गेम है जिसमें आपको टीम बनाकर खेलना होता है और आपको जीतने पर पैसा दिया जाता है।
Dream 11 भारत का पहला सबसे बड़ा क्रिकेट फेंटेसी गेम है। अगर आप ड्रेयम 11 गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो आपको इस गेम को Dream 11 वैबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा, क्योंकि यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। गेम खेले और पैसे कमाए
इस गेम की बात की जाए तो ईस गेम के अंदर आपने सबसे पहले इस गेम को अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड करके इन्स्टाल करना है। इसके बाद आपने अपना अकाउंट बनाना है और फिर आप अपने पसंदीदा क्रिकेट गेम में कैप्टन, वाइस कैप्टन बनाकर अपनी एक टीम तैयार करके क्रिकेट खेलते है और गेम से पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा है।
इस गेम में 5 टीम होती है और इस गेम को खेलने के लिए आपको सबसे पहले कुछ एंटरी फीस देनी होती है और यह गेम हर रोज 35 लाख से ज्यादा रुपए जीतने का मौका देता है।
आपने यूट्यूब पर अनेक एड देखि होगी जिसमें लोग बताते है की उन्होने 1 करोड़ रुपए जीत लिए है। इस एप्प की मदद से आप भी करोड़ों रुपए कमा सकते है परंतु आप इसमें कुछ पैसो का नुकसान भी हो सकता है क्योंकि आप मैच हारते है तो आपको एंट्री फीस देनी होगी। ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
आपको बता दें की Dream 11 App के आज के समय में 4.5 स्टार से ज्यादा रेटिंग है साथ ही इस गेम को लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
आप Dream 11 पर क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल, कबड्डी और फूटबॉल भी खेल सकते है। इसके अलावा Dream 11 पर जाकर आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो Dream 11 Download कर सकते है।
जरूर पढ़िये – फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
Loco ( गेम खेलकर पैसा जीतने वाला गेम ) –
Loco एक इंडियन एप्प है जिसमें आप गेम खेलकर, क्विज खेलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। सबसे बड़ी बात यह है की Loco एक भारतीय गेम है और काफी विस्वनीय गेम है।
इसमें फेंटेसी क्रिकेट भी सबसे अच्छा ऑप्शन है जिसमें आप गेम खेलकर जीतते है तो आपको आपकी रैंकिंग के आधार पर पैसा मिलता है।
फ्री में पेटीएम कैश कमाने का यह तरीका सबसे अच्छा है। इसमें आपको गेम जीतने पर कोइन्स मिलते है जिन कॉइन्स को आप कैश में बदलकर अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
Loco गेम में आप 1 रुपए से ज्यादा होने पर इन पैसे को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसकी प्ले स्टोर रेटिंग की बात करें तो यह 4 स्टार से भी ज्यादा की है।
आप Loco App को रेफर करते है और आपके रेफर लिंक से कोई डाउनलोड करता है तो इसके बदले में भी आपको Loco की तरफ से पैसे मिलते है। यानि की आप Loco की मदद से गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ में क्विज और रेफर से भी अच्छे पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
रोज धन गेम से पैसे कमाएं –
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए रोज धन एप्प का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। इस एप्प में आपको अनेक ऐसे गेम का कॉम्बिनेशन मिलता है जिनमें आप किसी भी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है।
इस गेम को खेलना काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर रोज धन एप्प को इन्स्टाल कर लेना है। रोज धन एप्प इन्स्टाल करके अकाउंट बनाने के बाद आपको इस एप्प में अपना अकाउंट बनाना है अगर आप मेरे लिंक से रोज धन एप्प इन्स्टाल करके अकाउंट बनाते है तो आपको 50 रुपए का बोनस भी मिलता है।
रोज धन एप्प की सबसे खास बात यह भी है की अगर आप इस गेम को रोज ओपन करते है तो आपको इसके बदले में हर रोज कुछ न कुछ रिवार्ड मिलता है।
रोज धन एप्प पर आप अलग अलग गेम खेलकर पैसे कमा सकते है, इसमें मिलने वाले टास्क को पूरा करके भी आप इससे पैसे कमा सकते है। रोज धन एप्प में इसके अलावा आप राशि पढ़कर, न्यूज़ पढ़कर, गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। गेम से पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा है
रोज धन गेम एप्प आपके कमाए हुए पैसे को आपके पेटीएम अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है। आपकी नेटवर्किंग अच्छी है तो आप अपने दोस्तों के साथ में इस एप्प को शेयर करते है तो भी आपको हर एक रेफर यां डाउनलोड के बदलें में भी अच्छा पैसा मिलता है।
कुल मिलकर बात की जाए तो रोजधन एप्प पैसे कमाने वाला सबसे बढ़िया गेम एप्प है जिससे आप गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते है। इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार से भी ज्यादा रेटिंग है और इस गेम को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
जरूर पढ़िये – लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
गेम से पैसे कमाने के बारे में यूट्यूब विडियो देखें
Winzo Gold (पैसा कमाने वाला गेम) –
पैसे कमाने वाले गेम की लिस्ट में Winzo Gold का नाम भी काफी समय से शामिल है। Winzo Gold एक प्रकार का ऐसा एप्प है जिसमें आपको 25 से भी ज्यादा गेम मिलते है आप उन गेम को खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
Wnzo Gold गेम को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आप Winzo Games की वैबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको Rummy, फेंटसी स्पोर्ट्स, पूल, केरम, लूडो जैसे गेम मिलते है।
आप इन गेम में से किसी को भी खेलकर जीतते है तो आपको जीतने पर पैसा मिलता है। आप चाहे तो इस पैसे को पेटीएम अकाउंट, बैंक अकाउंट यां यूपीआई में बड़ी आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है।
अगर आप Winzo Gold को अपने दोस्तो के साथ में शेयर करके डाउनलोड करवाते है तो आपको इसके बदले में रेफर करने के भी पैसे मिलते है। आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके Winzo Game डाउनलोड करेंगे तो आपको 50 रुपए का बोनस अकाउंट बनाते ही मिलेगा। ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
MPL ( मोबाइल प्रीमियर लीग ) –
पैसे कमाने वाले गेम की बात हो और एमपीएल गेम का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस गेम पर आपको अनेक गेम मिलते है अगर आप इन गेम को खेलकर जीतते है तो आपको प्रत्येक जीत पर अच्छा पैसा मिलता है।
एमपीएल पर काफी सारे लोगों ने फेंटेसी गेम खेलकर करोड़ों रुपए कमाए है आप इनकी यूट्यूब पर काफी सारी एड आती है उनमें देख सकते है। 2021 में गेम खेलकर पैसे कमाने में एमपीएल सबसे ज्यादा पोपुलर गेम है।
आप इस गेम को खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो MPL की Official Website पर जाकर इस गेम को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यह गेम आपको अब प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा जब यह गेम प्ले स्टोर पर था उस टाइम इस गेम के 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड थे।
आप गूगल पर एमपीएल लिखकर सर्च करते है तो आपके सामने जो पहली वैबसाइट आती है उस वैबसाइट को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर MPL Download करने का एक लिंक आपके मोबाइल पर आएगा। इस लिंक की मदद से आप MPL Download करके Install कर लें।
इसके बाद आपने इस पर अपना अकाउंट बनाकर गेम खेलने है और जीतने की कोशिश करनी है। आप एमपीएल पर गेम जीत जाते है तो आपको गेम जीतने के बदले में पैसे मिलते है। ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
एमपीएल गेम खेलकर पैसे कमाने वाले गेम में सबसे अच्छा गेम है। एमपीएल में आप चेस, लूडो, पूल क्विज आदि खेल सकते है।
इस गेम की सबसे बड़ी बात यह है की इस गेम को विरत कोहली के अलावा अनेक भारतीय क्रिकेटर प्रोमोट करते है साथ ही हर रोज एमपीएल पर लगभग 5 लाख से भी ज्यादा लोग गेम खेलकर पैसे कमाते है।
एमपीएल पर 20 से भी ज्यादा गेम को खेलकर जो भी पैसा कमाते है उसे अपने बैंक अकाउंट, यूपीआई यां पेटीएम में ट्रान्सफर कर सकते है।
आप इस गेम को नीचे दिये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करते है तो आपको 50 रुपए का बोनस मिलेगा। इसलिए आज ही पैसे कमाने वाले गेम को डाउनलोड कर लें और पैसे कमाएं।
जरूर पढ़िये – पैसे कमाने के 23 तरीके
Qureka ( पैसे कमाने वाला गेम ) –
अगर आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Qureka सबसे अच्छे गेम एप्प में से एक हो सकता है। इस एप्प के अंदर आपको अनेक गेम मिलते है और गेम के अलावा आप क्विज खेलकर भी इस एप्प की मदद से पैसे कमा सकते है।
इस गेम में पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप इसे रेफर करें। अगर आपके रेफर करने पर आपका कोई दोस्त इस गेम की मदद से जीतने पैसे कमाता है आपको उसके आधे पैसे मिलते है। इसी कारण ज़्यादातर लोग इस गेम की मदद से काफी सारे पैसे ऑनलाइन गेम खेलकर जीत लेते है।
Qureka में आपको एड देखने के बदले में भी पैसे मिलते है अगर आप एक एड देखते है तो आपको इसके बदले में 10 कॉइन्स मिलते है। इसके अलावा आप अपने गेम खेलकर कमाए हुए पैसे को बड़ी आसानी से अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
Rummy Circle ( गेम खेलो पैसा कमाओ अप्प ) –
Rummy Circle ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प में सबसे अच्छा एप्प है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। गेम खेल कर पैसे कमाए
आपके पास आंड्रोइड मोबाइल है तो आप इस एप्प को डाउनलोड करके Rummy और अनय गेम खेल सकते है जिसमें आपको गेम में जीतने पर अच्छा पैसा मिलता है। यह गेम आपको Rummy खेलने के लिए हर घंटे चिप्स देता है साथ ही यहाँ आप पाँच लोगो के साथ एक तबले पर भी Rummy खेल सकते है।
इस गेम के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और 4.1 स्टार रेटिंग भी है। आप घर बैठकर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो यह एप्प आपके लिए सबसे अच्छा गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प हो सकता है। गेम खेल कर पैसे कमाए
जरूर पढ़िये – कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बताया है साथ ही आपको गेम खेलो पैसा कमाओ अप्प के बारे में बताया है। आप इनमें से किसी भी गेम को डाउनलोड करके उस गेम को खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। गेम खेले और पैसे कमाए
अगर आपको मेरा लिखा आज का यह ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे सपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें। साथ ही आपको ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाला कौनसा एप्प सबसे अच्छा लगता है यां आपने किस गेम से पैसे कमाए है यह हमें कमेंट में जरूर बताएं। गेम से पैसे कमाने का तरीका आपको कैसा लगा
गेम खेलकर पैसे कमाने से जुड़े सामान्य प्रश्न उत्तर
ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम को इन्स्टाल करना है और उन गेम को आपने खेलना है। जब आप इन गेम को खेलकर जीत जाते है तो इसके बदले में आपको गेम जीतने के बदले में पैसे मिलेंगे।
सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?
सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है आप यह जानना चाहते है तो आप इस लिस्ट को देख सकते है जिसमें आपको सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले गेम के बारे में विस्तार से पता चल जाएगा।
Dream 11 Game
Loco ( गेम खेलकर पैसा जीतने वाला गेम ) –
रोज धन गेम से पैसे कमाएं
Winzo Gold (पैसा कमाने वाला गेम)
MPL ( मोबाइल प्रीमियर लीग ) –
Qureka ( पैसे कमाने वाला गेम ) –
Rummy Circle ( गेम खेलो पैसा कमाओ अप्प )
गेम से पैसे कमाने का तरीका
गेम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है की आप ऑनलाइन गेम खेलें और उन गेम को जीतने की कोशिश करें ताकि आप पैसे कमा सकें। गेम से पैसे कमाने का का दूसरा तरीका रेफर करके गेम से पैसा कमाना है। जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ में गेम को रेफर करके डाउनलोड करवाते है और उससे पैसे कमाते है।