ज़िंदगी में स्टूडेंट लाइफ हमारे लिए काफी Struggle वाली होती है। जब हम किसी जॉब की तैयारी कर रहे हो और घर से बाहर किसी पीजी यां रूम लेकर रहते है तो हमें पैसे की हर महीने जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में घरवाले भी लिमिट में पैसा भेजते है। तब हम अपने शौङ्क पूरे करने के लिए कोई ऐसा काम ढूंढते है जिसमें हम कम समय में अच्छी कमाई कर सकें। इसके लिए आज हम student life me paise kaise kamaye इस टॉपिक पर पूरी डिटेल्स में जानकारी लेकर आए है।
यहाँ हम स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए जाते हाइसे इसके काफी सारे तरीके बताने वाले है। जिन तरीकों में आम दिन में कुछ 2 से 3 घंटे डेलि काम करके महीने का 10 से 15 हजार रुपए की कमाई कर सकते है।
अगर आप भी अपनी पढ़ाई करने के साथ साथ में काम करके अच्छी कमाई करना चाहते है तो ये तरीके आपके काफी काम आएंगे। इन तरीकों से आप स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा ही पाएंगे परंतु आप कोई जॉब नहीं लगते है तो इन्हे आगे फुल टाइम में करके महीने का 40 से 50 हजार रुपए कमा पाएंगे।
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए Equipment –
स्टूडेंट लाइफ में आप पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास में कुछ चीजों का होना सबसे ज्यादा जरूरी है। जैसे :-
लैपटॉप – अगर आप ऑनलाइन कोई काम करके स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाना चाहते है तो कम से कम आपके पास एक लैपटॉप यां Computer होना तो जरूरी है।
इंटरनेट – दूसरे नंबर पर इंटरनेट आता है। ऑनलाइन काम के लिए आपके पास में अच्छा इंटरनेट होना जरूरी है। आजकल हम सभी के मोबाइल में हाइ स्पीड इंटरनेट का कनैक्शन तो होता ही है।
ईमेल आईडी – आप किसी कंपनी यां ब्रांड से काम उठाने के लिए आपके पास एक प्रॉफेश्नल ईमेल आईडी का होना जरूरी है।
बैंक अकाउंट यां यूपीआई – आपके पास अपने किए हुए काम का भुगतान लेने के लिए कोई बैंक अकाउंट यां यूपीआई आईडी का होना भी जरूरी है। परंतु आप अपना भुगतान किसी दोस्त के बैंक यां यूपीआई में मँगवा सकते है।
पेपाल – कई बार किसी Foreign से काम उठाते समय पैसा हमारे बैंक अकाउंट में नहीं आता है। इसके लिए आपका Paypal अथवा Payoneer में भी आपका अकाउंट हो तो बढ़िया रहेगा।
इंग्लिश नॉलेज – आजकल आर फील्ड में ऑनलाइन काम करने हेतु इंग्लिश की जरूरत पड़ती है। आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आपको पेआउट भी अच्छा मिल जाता है। परंतु इंग्लिश भाषा का कुछ नॉलेज होना जरूरी है।
जरूर पढ़ें : पैसा कमाने के 25 से ज्यादा आसान तरीका
Student Life me Paise Kaise Kamaye
स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के तरीकों को हमने दो भागों में Devide किया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के अंदर हम आगे अनेक तरीके बताएँगे जिससे स्टूडेंट अच्छी कमाई कर सकते है।
स्टूडेंट लाइफ में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके –
5 तरीके है स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के जिसमें अच्छे पैसे मिलते है। इसके अलावा आप इनमें अपना आगे सरकारी जॉब न लगने के बाद भी फुल टाइम Career बना सकते है।
कंटैंट राइटिंग करके –
ज़्यादातर स्टूडेंट को ऐसा काम चाहिए होता है जिसमें उन्हे Monthly यां Daily बेसिक पर पैसा मिलता रहे। ऐसे स्टूडेंट के लिए कंटैंट राइटिंग पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आपको जिस लैड्ग्वेज और कैटेगरी में अच्छा नॉलेज हो आप उसी टॉपिक में कंटैंट राइटिंग कर सकते है।
एक 1000 वर्ड से लेकर 1500 वर्ड के अच्छे आर्टिक्ल को लिखने में 3 से 3:30 घंटे तक का टाइम लगता है। अगर आप एक हिन्दी कंटैंट रायटर है तो आपको 20 PPW से लेकर 50 PPW तक चार्ज मिल सकता है। यानि आप 1000 – 1500 वर्ड डेलि लिखकर औसतन 400 से 500 रुपए कमा सकते है।
वहीं काफी सारे लोगों को इंग्लिश का अच्छा नॉलेज है तो वे इससे भी ज्यादा रुपए English Content Writing से कमा सकते है। English Content Writer को 1 Rupee से 1:50 Rupees Per Word मिल जाता है। यानि आप 100 वर्ड लिखकर डेलि 1000 से 1200 रुपए आराम से कमा सकते है।
अब बहुत से लोगों का यह सवाल होगा की कंटैंट राइटिंग का काम कहाँ से उठाएँ? तो आप Beginner है तो आपको मैं कंटैंट राइटिंग का काम उठाने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ। ताकि आप स्टूडेंट लाइफ में कंटैंट राइटिंग से पैसे कमा सके।
स्टूडेंट कंटैंट राइटिंग का काम कैसे उठाएँ –
स्टेप 1 : आपने अपने Facebook अकाउंट पर जाकर Content Writing Work सर्च करना है। यां आप कंटैंट राइटिंग वाले ग्रुप, पेज को भी Facebook पर जॉइन कर सकते है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपके सामने अलग अलग ग्रुप और पोस्ट आ जाएगी। जहां पर आप Content Writer की Req और Per Word क्या चार्ज देंगे ये सब चेक कर सकते है।

स्टेप 3 : अब आपने इन पोस्ट पर दिये गए जीमेल पर यां आईडी में जाकर उन्हे मैसेज करना है। आप ईमेल यां मैसेज में आप किस कैटेगरी का कंटैंट लिखकर दे सकते है और आपका पहले से लिखे हुए आर्टिक्ल का Sample भेज सकते है।

स्टेप 4 : इसके बाद अगर उन्हे आपके Sample Content पसंद आता है, तो वे आपसे आपके कंटैंट राइटिंग के चार्ज को पुछकर आपसे आर्टिक्ल लिखवा लेंगे।
टिप्स फॉर कंटैंट राइटिंग – कंटैंट राइटिंग के लिए जब आप किसी को Outreach करें तो उसे अपने कम से कम 2 Sample Article जरूर भेजें। इससे आपको Content Writing का काम मिलने का चान्स बढ़ जाता है।
स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने का कंटैंट राइटिंग आसान और कम मेहनत वाला काम है। आप कंटैंट राइटिंग से स्टूडेंट लाइफ में अच्छी कमाई कर सकते है।
जरूर पढ़ें : घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
विडियो एडिटिंग से स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाएं –
स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के दूसरे तरीके में विडियो एडिटिंग सबसे बढ़िया है। इसके अंदर आप किसी भी कंपनी के लिए Promotional यां यूट्यूबर के लिए शॉर्टस, लॉन्ग विडियो एडिट करके देते है।
विडियो एडिटिंग का काम उठाने के लिए आपको विडियो एडिटिंग के किसी टूल का अच्छा नॉलेज होना चाहिए। इसके लिए आप Premiere Pro, Filmora, Kinemaster जैसे एप्प पर विडियो एडिटिंग करना सीख सकते है।
एक Beginner Video Editor को 5 मिनट की विडियो एडिट करने के 1000 रुपए तक बड़ी आसानी से मिल जाते है। Video Editing का काम भी आप Facebook, Youtuber को Approch कर सकते है।
स्टूडेंट विडियो एडिटिंग का काम कैसे उठाएँ –
विडियो एडिटिंग का काम उठाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि इसके लिए आपके पास पहले से एडिट की हुई विडियो का Portfolio होना जरूरी है। अगर आप Beginner है तो आप हमारे बताए तरीके को इस्तेमाल करके काम उठा सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने 5-6 विडियो किसी Creator की उठाकर एडिट करके अपना Portfolio बनाना है।
स्टेप 2 : Facebook ग्रुप से यां यूट्यूब चैनल से आप क्रिएटर की ईमेल निकालकर उन्हे ईमेल करना होगा। आप इन ईमेल में अपनी एडिट की हुई विडियो को शेयर कर सकते है।

स्टेप 3 : इसके अलावा आप Freelancer पर जाकर विडियो एडिटर के प्रोजेक्ट को सर्च करके देख सकते है। Video Editing Project पर आप अपनी Bids लगाकर काम उठा सकते है।

इसके बाद आप बढ़िया विडियो एडिट करके लॉन्ग टाइम के लिए Relationship बनाकर विडियो एडिटिंग का काम कर सकते है।
1 यूट्यूब विडियो एडिट करके आप 2000 रुपए तक कमा सकते है। विडियो एडिटिंग पर आप 3 घंटे डेलि काम करते है तो 3-4 दिन में एक बढ़िया कमर्शियल विडियो एडिट कर सकते है। विडियो एडिटिंग की मदद से आप महीने के 15 हजार तक आराम से कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
डाटा एंट्री जॉब करके –
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए डाटा एंट्री जॉब काफी आसान है। परंतु इसमें आपको ज्यादा कमाई नहीं होने वाली है क्योंकि दिन में 3 से 4 घंटे काम करके आप इससे 100 – 200 रुपए ही कमा सकते है।
डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए स्टूडेंट को एमएक्स एक्सेल का नॉलेज होना जरूरी है। Data Entry के काम में आपको डाटा को एक्सेल के अंदर Manage करना होता है।
स्टूडेंट डाटा एंट्री का काम कैसे उठाएँ –
स्टूडेंट के लिए डाटा एंट्री का काम उठाना थोड़ा कठिना होता है। आप Facebook के अलावा ऑनलाइन काफी सारी वैबसाइट है जहां से काम उठा सकते है।
स्टेप 1 : naukri.com वैबसाइट पर जाकर आपने Data Entry Work को सर्च करना है।

स्टेप 2 : इसके बाद में आपके सामने अलग अलग Data Entry Work की लिस्ट आ जाएगी। आप इसमें से आपकी पसंद यां Requirment के हिसाब वाले Project को ओपन करना है।

स्टेप 3 : आप पार्ट टाइम Data Entry Jobs में अब Apply कर सकते है। आप अपना Resume यां CV देकर Data Entry का काम पा सकते है।
इस प्रकार आप डेलि 3 से 4 घंटे डाटा एंट्री का काम करके ठीकठाक कमाई कर सकते है। डाटा एंट्री जॉब एक स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने का बढ़िया तरीका है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
सोश्ल मीडिया मैनेजर बनकर –
स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए जाते है? इसके अंदर अगला तरीका Social Media Manger बनकर कमाने का है। इसके अंदर आप किसी कॉलेज, स्कूल, Restaurants के Social Media को हैंडल कर सकते है।
Social Media Manger को किसी संस्था के Social Media Account पर किसी Festivals, Programme की फोटो डालनी होती है। आप एक साथ कई Social Media पेज को Manage कर सकते है।
इसमें आप 10-15 हजार रुपए हर रोज 1 से 2 घंटे काम करके भी कमा सकते है। बस इस काम को उठाने की Approach सही होनी जरूरी है। हो सके तो आप एक महीने के लिए फ्री में काम का ऑफर भी रख सकते है।
स्टूडेंट Social Media Manager का काम कैसे उठाएँ –
- इसके लिए आप अपने आस पास के स्कूल, कॉलेज, Restaurent को सर्च करके Social Media पर देखें।
- इसके बाद आप उनके ईमेल यां कांटैक्ट को निकालकर ईमेल कर सकते है। की हम आपके पेज को Manage करेंगे जिसके बदले में आप उनसे 2000 रुपए तक महिना का चार्ज ले सकते है।
- आप 5 से 6 Social Media Page को एक से दो घंटे में Manage करके अपनी पढ़ाई के साथ 10 – 12 हजार रुपए आराम से कमा सकते है।
- इसके अलावा आप कॉलेज, स्कूल, Restaurants पर खुद जाकर भी उनसे उनके Social Media को हैंडल करने की बात कर सकते है।
जरूर पढ़ें : कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
इंस्टाग्राम शॉटआउट का काम करके –
Instagram ऑनलाइन स्टूडेंट से पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है। बहुत से स्टूडेंट Instagram Shoutout की मदद से लाखों रुपए महीने का कमा रहे है। इसमें आप Instagram Page खरीदकर यां फिर किसी Page Admin के नीचे काम करके अच्छी कमाई कर सकते है।
Page खरीदकर आप लोगों को कमिशन पर काम पे रख सकते है। आपके नीचे लगे लोग कमेंट करके आपके पेज के लिए SHoutout लेकर आएंगे और आप उस Shoutout की कमाई का एक हिस्सा उन्हे दे देंगे।
ज़्यादातर स्टूडेंट पेज खरीदकर काम नहीं कर सकते है, ऐसे स्टूडेंट किसी Instagram Page Owner से बात करके कमेंट करने का काम ले सकते है। आप घंटे के 50 रुपए से 80 रुपए तक चार्ज कर सकते है।
यां आप उसके पेज पर आने वाले Shoutout की टोटल कमाई में अपना कमीशन भी सेट कर सकते है। आपको 30 प्रतिशत हर एक Shoutout का मिल जाएगा।
ब्लॉगिंग करके स्टूडेंट पैसे कमाएं –
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास passions होना जरूरी है। क्योंकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको लंबे टाइम तक मेहनत करनी होगी। परंतु ब्लॉगिंग में कमाई काफी ज्यादा अच्छी है।
ब्लॉगिंग उन स्टूडेंट के लिए काफी बेहतर पैसा कमाने का तरीका है जिनहे लिखने का शौङ्क है। ब्लॉगिंग में आप अपनी फ्री यां WordPress पर वैबसाइट बनाकर आर्टिक्ल लिखकर उन्हे अलग अलग तरीकों से Monetise कर सकते है।
स्टूडेंट ब्लॉगिंग से कमाई कैसे करें –
अगर आप स्टूडेंट है और ब्लॉगिंग से कमाई करना चाहते है तो आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसैस फॉलो करना होगा।
- स्टेप 1 : आपने सबसे पहले अपना ब्लॉग बनाना है। फ्री ब्लॉग आप Blogger यां Wix जैसी वैबसाइट पर बना सकते है। अगर आप ब्लॉगिंग के लिए passionate है तो आप WordPress पर एक डोमैन और होस्टिंग लेकर ब्लॉग बना सकते है।
- स्टेप 2 : ब्लॉग डिज़ाइन करने के बाद आपने कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिक्ल पब्लिश करने है। आप गूगल पर जो ज्यादा सर्च हो रहा है उस टॉपिक पर आर्टिक्ल लिख सकते है। यां फिर आपको जिस टॉपिक पर अच्छी समझ है उस पर आर्टिक्ल लिखें।
- स्टेप 3 : इसके बाद जब आप अपने ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिक्ल पब्लिश कर दें। तो आप गूगल एडसेंस के लिए Apply कर दें, आपका Content Unique हुआ तो गूगल एडसेंस का आपको Aprove मिल जाएगा।
- स्टेप 4 : अब आपने अपने ब्लॉग पर गूगल adsense की एड्स लगाकर अपना Traffic बढ़ाना है। जीतने ज्यादा यूजर आपके ब्लॉग पर आएंगे उतनी ज्यादा एड दिखाई जाएगी और इसके बदले में आपको कमाई होगी।
- स्टेप 5 : आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing, Course Sell करके यां ई- बुक सेल करके भी अच्छी कमाई कर सकते है।
ब्लॉगिंग लंबे टाइम तक कमाई करने का एक बहुत अच्छा सोर्स है जहां से आप महीने में हजारो रुपए आराम से कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
यूट्यूब चैनल से स्टूडेंट लाइफ में कमाएं –
यूट्यूब से कितनी कमाई होती है इसके बारे में तो किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज हजारों Youtuber महीने के लाखों रुपए कमा रहे है। आप भी स्टूडेंट है और आपकी विडियो क्रिएट करना पसंद है तो आप यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते है।
यूट्यूब में आपको कमाई करने के लिए विडियो क्रिएट करके अपलोड करनी होगी। जब आपकी विडियो पर व्यू आने लग जाएँ तब आप उन्हे Youtube Monetization Policy के हिसाब से Adsense Approve करवाकर एड लगा सकते है।
यूट्यूब पर गूगल एडसेंस के अलावा स्पोंसरशिप, कोर्स सेल करके, Affiliate Marketing, Service देकर बहुत से तरीकों से कमाई की जा सकती है।
पैसे कमाने वाला यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें ?
आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एक चैनल को बनाकर उसे ग्रो करना होगा। मैं आपको एक चैनल को ग्रो करने के प्रोसैस को डिटेल्स में बताने वाला हूँ।
स्टेप 1 : यूट्यूब चैनल बनाएँ –
आप जिस भी टॉपिक पर विडियो बनाना चाहते है उस पर रिसर्च करके एक यूट्यूब चैनल को क्रिएट कर लें। इसके बाद आप उसके अंदर About, Channel Logo, Channel Art लगा लें।
स्टेप 2 : विडियो क्रिएट करें –
आप अपने चैनल के लिए रिसर्च करके स्क्रिप्ट लिखें। आप स्क्रिप्ट की वॉइसओवर करके यां कैमरा से विडियो को रेकॉर्ड कर लें। विडियो को रेकॉर्ड करने के बाद उसे एडिट करें।
स्टेप 3 : विडियो पब्लिश करें –
इसके बाद आपने अच्छे Eye Catching Title, Description, Tags और शानदार Thumbnails बनाकर विडियो को पब्लिश करना है। इसके बाद आप Regular विडियो बनाकर अपलोड करते जाएँ।
स्टेप 4 : चैनल Monetize करें –
आपके जब 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber हो जाए तो चैनल को Monetize करने के लिए डाल दें। आपकी Video खुद की Create की हुई है और आपने Youtube की Policy को सही ढंग से फॉलो किया होगा तो आपका चैनल Adsense Approve हो जाएगा।
स्टेप 5 : एड्स, स्पोंसरशिप, Affiliate से पैसे कमाएं –
इसके बाद आप अपने चैनल पर एडसेंस की एड लगाकर, ब्रांड का प्रमोशन करके एवं Affiliate Marketing करके अच्छी कमाई कर सकते है।
आप स्टूडेंट लाइफ में एक साल के अंदर एक बढ़िया चैनल चलकर हर महीने के लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
सर्वे यां कैप्चा भरकर पैसे कमाएं –
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वैबसाइट है जहां से स्टूडेंट लाइफ में आप सर्वे यां कैप्चा फ़िल करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए काफी सारी इंटरनेट पर वैबसाइट है परंतु इनमें से बहुत कम ही वैबसाइट Originals है।
इसमें आपको कुछ 10 – 15 सेकंड के Survey Complete करना होता है। इन सर्वे को कंप्लीट करने के बदले में Daily के 200 – 300 रुपए आराम से कमा सकते है।
इसके अलावा काफी सारी वैबसाइट पर आप कैप्चा फ़िल करके भी कमाई कर सकते है। स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का तरीका बहुत आसान है।
बेस्ट Survey और Captcha वैबसाइट –
मैं आपको कुछ पॉपुलर वैबसाइट के बारे में बता देता हूँ। जिन पर आप Survey Fill करके Captca Solve करके कमाई कर सकते है।
- Swagbucks : इस वैबसाइट पर आप 40 सेंट से लेकर 2 डॉलर तक Survey करके पैसे कमा सकते है।
- InboxDollars : इस वैबसाइट पर आप 20 सेंट से लेकर 5 डॉलर तक Survey पर काम कर सकते है। इसमें कुछ सर्वे ऐसे भी है जो 8 डॉलर तक भी देते है।
- 2CAPTCHA : Captcha Fill करके पैसा कमाने की यह बढ़िया साइट है। इसमें आपको 8 सेकंड में 2 Captcha मिलते है। यहाँ पर आप 100 रुपए से 200 रुपए Captcha Solve करके कमा सकते है। इसमें आप 50 सेंट से ऊपर का Withdrawal लगा सकते है।
- ProTypers : इसमें आप 20 हजार रुपए तक Captcha Solve करके कमाई कर सकते है।
इसके अलावा भी बहुत सी वैबसाइट है, जिन पर आप captcha fill करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर रिसर्च करनी होगी।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसे कमाने के तरीके
स्टूडेंट लाइफ में ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएं –
काफी सारे स्टूडेंट ऑफलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है, उनके लिए भी ऑफलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जिनमें कुछ सबसे खास तरीके आपको बताने वाला हूँ, जिनसे कम समय में अच्छी कमाई की जा सकती है।
ट्यूशन पढ़ाकर –
स्टूडेंट लाइफ में Tuition पढ़कर पैसा कमाना काफी आसान काम होता है। क्योंकि यह आपकी स्टडि से जुड़ा हुआ होता है जिससे आप पैसा कमा सकते है। आप जिस क्लास में स्तुद्त कर रहें है उससे 2 यां 3 क्लास नीचे के बच्चों को आराम से पढ़ा सकते है।
अगर आप शहर में रहते है तो अपने आस आप के 10 – 15 स्टूडेंट को अपने रूम में आराम से पढ़ा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं होगी। आप ट्यूशन फीस हर महीने यां कोर्स के हिसाब से चार्ज कर सकते है।
अगर आप छोटे बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाते है तो हर महीने एक स्टूडेंट की 500 से 600 रुपए की मिनिमम फीस रख सकते है। 15 से 20 बच्चों का 1 से 2 घंटे का बैच लगाकर आप 8 से 10 हजार महीने का कमा सकते है।
इस काम में आपका टाइम भी कम इन्वेस्ट होगा और ज्यादा भागदोड़ भी नहीं करनी पड़ेगी। स्टूडेंट के लिए ट्यूशन पढ़कर पैसा कमाना स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
एलआईसी में एजेंट बनकर –
स्टूडेंट लाइफ में एलआईसी एजेंट बनकर पैसा कमाना भी काफी पॉपुलर जरूर है। परंतु इसके अंदर आपको थोड़ी मेहनत ज्यादा करने की जरूरत होगी। एलआईसी एजेंट के पास कमाई का बहुत अच्छा Scope होता है।
इसके अंदर आप अच्छी LIC कर देते है तो महीने के 30 से 40 हजार कमा सकते है। परंतु इस काम से स्टूडेंट को पैसे कमाने के लिए उसकी कम्युनिकेशन स्किल का अच्छा होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
एलआईसी की तरफ से 15 साल से ज्यादा की पॉलिसी पर पहले साल 35 प्रतिशत का कमिशन दिया जाता है। यानि आप 3000 रुपए महीने वाली कोई पॉलिसी 21 साल यां इससे ज्यादा के लिए कराते है तो आपको इसका 1000 रुपए कमीशन मिलेगा। ये कमिशन पूरे साल तक मिलता है।
नोट्स यां फ़ाइल तैयार करके –
ऑफलाइन पैसा कमाने के लिए इस तरीके का बहुत से स्टूडेंट इस्तेमाल करते है। इसके अंदर आपको अपने कॉलेज यां किसी दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट को उनकी Practical Files तैयार करके देनी होती है। इसके बदले में आप एक फ़ाइल का 1000 रुपए कम से कम चार्ज कर सकते है।
यह काम ज़्यादातर कॉलेज में Practical के टाइम ज्यादा चलता है। आप Practical Time में एक महीने में 20-25 Files लेकर आराम से 40 हजार से 50 हजार 2 महीनों में कमा सकते है।
इसके अलावा काफी सारे स्टूडेंट अपने Notes तैयार करके उनकी फोटोकॉपी बनाकर भी सेल करके अच्छी कमाई कर सकते है। ज़्यादातर कॉलेज में स्टूडेंट खुद नोट्स तैयार नहीं करते है। जब पेपर आते है तो दूसरों से नोट्स खरीदकर पढ़ते है तो स्टूडेंट इस काम से अच्छी कमाई कर सकते है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के अन्य तरीके
इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे छोटे मोटे तरीके और भी है जिनसे स्टूडेंट डेलि 2 से 3 घंटे काम करके अपना खर्च आसानी से निकाल सकते है। जैसे : –
- Graphics Designer बनकर
- Dropshipping का काम करके
- ऑनलाइन फोटो सेल करके
- डोमैन खरीदकर उन्हे सेल करके
- Translator बनकर
- प्रॉडक्ट Resell करके –
- VoiceOver करके –
- पुरानी किताबें सेल करके –
- मेडिकल पर पार्ट टाइम काम करके –
- Kindle पर ई बुक सेल करके –
- मकान किराये पर दिलाकर –
- Virtual Assistant बनकर
अगर स्टूडेंट के अंदर मेहनत करके पैसा कमाने का जुनून है तो उसे ऐसे अनेक काम मिल जाएंगे। जिससे वह अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकता है।
प्रश्न 1 : स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों में कौनसा है?
उत्तर 1 : कंटैंट राइटिंग, वॉइसऑवर करके, यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके ये स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के अच्छे तरीके है। जिन तरीकों से स्टूडेंट 2 से 3 घंटे काम करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
प्रश्न 2 : 18 साल से कम उम्र का छात्र भारत में ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकता है?
उत्तर 2 : 18 साल का एक स्टूडेंट भारत में अलग अलग तरीकों से पैसा कमा सकता है। वह इंटरनेट पर Digital Marketing, Facebook & Google पर Ads चलाकर अच्छी कमाई कर सकता है।
निष्कर्ष :
Student Life me Paise Kaise Kamaye के आज के आर्टिक्ल में हमने स्टूडेंट के लिए काफी बेहतरीन पैसे कमाने के तरीके शेयर किए है। इन तरीकों की मदद से स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने पसंद के अनुसार रोज 2 से 3 घंटे काम करके 8 से 10 हजार महिना कमा सकता है। स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के इन तरीकों में कुछ तरीके तो ऐसे भी शामिल है जिन्हे फुल टाइम लेकर स्टूडेंट अपनी पूरी लाइफ में अच्छे पैसा कमा सकता है।
कोई स्टूडेंट रूम यां पीजी लेकर रहता है तो उसके लिए अपना खर्च निकालने के ये बेस्ट तरीके है। आप इनमें से किसी भी तरीके से पैसे कमाने के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमसे कमेंट में पूछ सकते है। अगर आपका भी कोई दोस्त स्टूडेंट है और उसे पैसे कमाने की जरूरत है तो उसे आप इस आर्टिक्ल को शेयर जरूर कर दें। ताकि उसे स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के इन शंडरी तरीकों की पूरी जानकारी मिल सके।