दोस्तो आज के समय में हर कोई अपने मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किसी न किसी एप्प को इन्स्टाल जरूर करता है। परंतु ज्यादतर एप्प काम करवाने के बाद यूजर को पैसा नहीं देते है। यां फिर पैसे बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए लिमिट बहुत बड़ी रखते है जिस कारण पैसा बैंक में भेजा नहीं जा सकता है। परंतु अगर आप किसी ऐसे एप्प को ढूंढ रहे हैं जो आपको काम करने के बदले में पैसे दें तो गूगल का टास्क मेट एप्प ( Google Task Mate se Paise Kaise Kamaye ) सबसे बढ़िया है।
अगर आप भी ऑनलाइन एप्प से पैसे कमाना चाहते है तो गूगल ने इसके लिए अपना गूगल टास्क मेट एप्प लॉंच कर दिया है। आज मैं आपको गूगल टास्क मेट क्या है? हम इस एप्प को डाउनलोड करके अपना अकाउंट कैसे बना सकते है इससे जुड़ी सारी जानकारी दूंगा।
साथ में आपको टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं जाते है इसके बारे में भी विस्तार से बताने वाला हूँ। वैसे गूगल ने इस एप्प को बिटा वर्शन में लॉंच किया है। इसलिए हर कोई इस एप्प को इन्स्टाल नहीं कर सकते है। परंतु आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं इसे डाउनलोड करने की हम आपको एक बढ़िया ट्रिक बताने वाले है। जिससे आप इसे बड़ी आसानी से सबसे पहले डाउनलोड करे पाएंगे। । अगर आप भी गूगल के इस एप्प से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
गूगल टास्क मेट क्या है | Google Task Mate Kya Hai
गूगल टास्क मेट एक गूगल के द्वारा लॉंच किया गया एप्प है जिसकी मदद से आप छोटे छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते है। गूगल टास्क मेट को गूगल ने अपने प्रॉडक्ट को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बनाया है। इससे यूजर को गूगल कुछ टास्क पूरे करने के लिए कहता है और इनको पूरा करने के बदलें में यूजर को पैसे दिये जाते है।
एक प्रकार से हम कह सकते है गूगल टास्क मेट यूजर के लिए पैसे कमाने वाला एप्प है और गूगल के लिए उसके प्रॉडक्ट को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया एप्प है। इस प्लैटफ़ार्म से गूगल और यूजर दोनों को फायदा होता है।
प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाले एप्प में से एक गूगल का टास्क मेट है। क्योंकि यह एप्प गूगल का होने के कारण ज़्यादातर लोग इस पर बहुत विसवास करते है और यह इस विश्वास पर खरा भी उतरा है।
जरूर पढ़ें : पब्लिक एप्प डाउनलोड कैसे करें
Google Task Mate Kaise Download Karen | गूगल टास्क मेट डाउनलोड
दोस्तो गूगल टास्क मेट एप्प को सिर्फ आंड्रोइड मोबाइल के लिए बिटा वर्शन में ही लॉंच किया गया है। अगर आपके पास आईओएस डिवाइस है तो अभी तक इसके लिए गूगल की तरफ से टास्क मेट को लॉंच नहीं किया गया है। तो चलिये दोस्तो जानते है गूगल टास्क मेट एप्प को डाउनलोड ( Google Task Mate App Download ) और इन्स्टाल कैसे करें।
अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें –
आपने सबसे पहले जिस मोबाइल में गूगल टास्क मेट डाउनलोड करना है उस मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।
प्ले स्टोर पर सर्च में जाकर टास्क मेट सर्च करें –
इसके बाद आपने प्ले स्टोर के अंदर जो सर्च करने का ऑप्शन होता है उसमें Task Mate सर्च करना है।
एप्प को इन्स्टाल करें –
सर्च करने के बाद आपके सामने गूगल का टास्क मेट एप्प आ जाएगा। इसमें आपको इन्स्टाल का ग्रीन कलर का बटन देखने की मिलेगा। आपने इस बटन पर क्लिक करके गूगल टास्क मेट को डाउनलोड यां इन्स्टाल कर लेना है।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल के अंदर गूगल टास्क मेट को प्ले स्टोर की मदद से बड़ी आसानी से डाउनलोड करके अपने आंड्रोइड मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है।
गूगल टास्क मेट पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
दोस्तो गूगल टास्क मेट से पैसे कमाने के लिए आपको पहले उस एप्प को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा। तो चलिये दोस्तो गूगल टास्क मेट पर अकाउंट बनाना सीखते है।
टास्क मेट ओपन करके ईमेल लगाएँ –
आपने अपने मोबाइल में टास्क मेट को इन्स्टाल किया है। उस टास्क मेट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपने जिस ईमेल अकाउंट पर अपना Task Mate Account बनाना है। उस ईमेल अकाउंट अकाउंट को डाल लेना है और नीचे पीले रंग के Get Started बटन पर जाकर क्लिक कर दें।
भाषा चुने –
इसके बाद आपने टास्क मेट में अपनी भाषा सिलैक्ट करनी है। यहाँ पर आपको English और हिन्दी के दो ऑप्शन मिलते है। आप आगे जिस लैड्ग्वेज में अच्छे से काम कर पाएंगे उस लैड्ग्वेज को सिलैक्ट कर लें।
वेटलिस्ट में शामिल हो –
हमने आपको पहले बताया था की गूगल ने टास्क मेट एप्प को अभी बिटा वर्शन में लॉंच किया है। यहाँ आपको वेटलिस्ट में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। क्योंकि जब टास्क आएंगे तभी आप इसमें काम कर पाएंगे परंतु आपके पास रेफरल कोड है तो आप इसे जॉइन कर पाएंगे।
रेफरल कोड डालें –
आपको वेटलिस्ट में शामिल हो के पीले रंग के बटन के नीचे क्या आपके पास रेफरल कोड है लिखा हुआ दिखाई देगा। इसके आगे यहाँ डाले के लिंक पर आपने क्लिक कर लेना है।
हमारा टास्क मेट रेफरल कोड डालें –
इसके बाद आपने 6 अंक का रेफरल कोड को डाल देना है। और नीचे जो नीले रंग का जारी रखें बटन है उस पर क्लिक कर देना है।
प्राइवसी पॉलिसी एक्सैप्ट करें –
गूगल आपको टास्क मेट एप्प पर काम करने के लिए कुछ प्राइवसी पॉलिसी को फॉलो करने के लिए कहेगा। इसके लिए आपने इस प्राइवसी पॉलिसी को पढ़ना है और नीचे पीले रंग के समझौता स्वीकार करें बटन पर क्लिक कर देना है।
अपनी लोकेशन डालें –
इसके बाद आपने गूगल टास्क मेट में अपनी लोकेशन डालनी है ताकि आपके आस पास के टास्क आपको मिल सके। इसके बाद आपने नीचे पीले रंग के आगे बढ़ें बटन पर क्लिक कर देना है।
जीएसटी नंबर –
इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आपके पास में जीएसटी नंबर है यां नहीं। आप इसमें नंबर है तो हाँ सिलैक्ट करें और नहीं है तो नहीं पर सिलैक्ट करके नीचे आगे बढ़े बटन पर क्लिक कर दें।
सबसे अच्छी समझ वाली भाषा चुने –
अब आपको यहाँ पर अलग अलग भाषा का ऑप्शन मिलता है। आपने इनमें से उन सभी भाषा को सिलैक्ट कर लेना है जिसकी आपको अच्छी नॉलेज है। आप यहाँ एक से ज्यादा भाषा सेलेक्क कर सकते है और उसके बाद नीचे नीले रंग के सबमिट करें बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद वेरिफ़ाई के लिए कहा जाएगा की आपने जो भाषा सिलैक्ट की है उसका आपको नॉलेज है।
सेंपल टास्क करें –
इसके बाद आपको कहा जाएगा की आप सेंपल टास्क करके देख सकते है। जब आपके आस पास की लोकेशन में कोई टास्क उपलब्ध होगा तो आपको इसकी नोटिफ़िकेशन दे दी जाएगी।
इस प्रकार से दोस्तों आप बड़ी आसानी से गूगल टास्क मेट पर रेफरल कोड़े के बिना भी अपना अकाउंट बना सकते है। मुझे उम्मीद है आपको गूगल टास्क मेट पर अकाउंट कैसे बनाएँ यह समझ में आ गया होगा।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
सेंपल टास्क कैसे पूरा करें –
अकाउंट बनाने के बाद आप सेंपल टास्क पूरा जरूर करें। इसके लिए आपको पैसा तो नहीं दिया जाएगा परंतु आप इस टास्क को जितना बढ़िया करते है। आपको उतना ज्यादा आगे आपको अच्छे अच्छे टास्क मिलेंगे।
सेंपल टास्क पर जाएँ –
इसके लिए आपने सेंपल टास्क पूरा करें वाले बटन पर क्लिक करना है और आपको कुक्ब बाते समझाने के बाद टास्क पूरा करने के लिए बताया जाएगा।
टास्क पूरा करें –
अब आपको टास्क मिल जाएगा, आपने ध्यान से इस टास्क को अंत तक पूरा करना है। इसके बाद आपका सेंपल टास्क पूरा हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके
गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं 2021 में
सभी लोग यह जानना चाहते है की हम गूगल टास्क मेट के इस्तेमाल से पैसे कैसे कमा सकते है। तो दोस्तो इस एप्प के नाम को देखकर समझ में आ गया होगा की इस एप्प पर आपको टास्क पूरे करने होंगे और जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा।
गूगल टास्क मेट के अंदर अलग अलग लैड्ग्वेज में और अलग अलग प्रकार के टास्क दिये जाते है। आपको जिस टास्क को करने में आसानी होसती है आप उसी टास्क को लेकर कर सकते है और उस टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
आपको गूगल टास्क मेट में दो प्रकार के टास्क मिलते है आप इन दोनों प्रकार के टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
सिटिंग टास्क करके गूगल टास्क मेट से पैसे कमाएं –
इसके अंदर आपको अपने घर बैठे बैठे ही कुछ टास्क पूरे करने होंगे जिसमें आपको किसी भी प्रकार से कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सिटिंग टास्क करना काफी आसान है तो आप सिटिंग टास्क को अपने घर बैठे बैठे पूरा करके पैसे कमा सकते है।
गूगल टास्क मेट में आपको सिटिंग टास्क के अंदर आपको किसी छोटे छोटे सेंटेन्स को वॉइस में रिकॉर्ड करने का काम मिलता है। यां आपको कुछ लोकल लैड्ग्वेज के अंदर किसी संटेन्स को बदलने के टास्क मिल जाएंगे। ये टास्क आपके द्वारा सिलैक्ट की गयी भाषा के आधार पर आपको मिलते है।
आप इन छोटे छोटे सेंटेन्स की ऑडियो रिकॉर्ड करके, लैड्ग्वेज ट्रांस्लेट करके सिटिंग टास्क की मदद से गूगल टास्क मेट से पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए
फील्ड टास्क करके गूगल टास्क मेट एप्प से पैसे कमाएं –
दूसरे नंबर पर आपको गूगल टास्क मेट एप्प के अंदर फील्ड रस्क मिलता है। इसके अंदर आपको फील्ड में जाकर काम करना होता है और आप इसके बदलें में अच्छा पैसा कमा पाते है। फील्ड टास्क में आपको गूगल कुछ इस प्रकार का काम देता है की आप किसी रेस्टोरेन्ट यां प्लेस की फोटो क्लिक करके उस टास्क को पूरा करें।
यां हो सकता है की आपको गूगल मैप से जुड़ी किसी आपके आस पास की लोकेशनसे जुड़ा कोई टास्क पूरा करने के लिए दे दिया जाए। आप इस काम को भी बड़ी आसानी से कर सकते है और इसके बदलें में आपको सिटिंग टास्क से कुछ ज्यादा पैसा भी मिलता है।
यहाँ आप ध्यान दें की आपको जिस लैड्ग्वेज का अच्छा नॉलेज है और आप जिस काम को बहुत अच्छे से पूरा कर पाएंगे। उसी काम वाले टास्क को उठाकर पूरा करें क्योंकि इसकी आपको रेटिंग मिलती है आपकी रेटिंग आपका काम जितना बढ़िया होगा उतनी ही ज्यादा बढ़िया आपको रेटिंग मिलेगी। गूगल टास्क मेट सबसे पहले बढ़िया रेटिंग वाले लोगों को ही ज्यादा पैसे वाला और अच्छे टास्क प्रेफर करता है।
तो दोस्तो आप इस प्रकार अपने मोबाइल के अंदर गूगल टास्क मेट एप को इन्स्टाल करके इन दो तरीकों की मदद से बड़ी आसानी से गूगल टास्क मेट से पैसे कमा सकते है।
जरुर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
गूगल टास्क मेट एप्प से पैसे अपने अकाउंट में कैसे भेजें
गूगल टास्क मेट में आपको आपके कमाए हुए पैसे अपने बैंक अकाउंट यां गूगल वालेट में भेजने के ऑप्शन मिलते है। आप गूगल टास्क मेट में एक बार 10 डॉलर का काम पूरा कर लेते है उसके बाद आप इन 10 डॉलर को भारतीय रुपए में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल टास्क मेट के पेमेंट सेक्शन में जाना होगा। आप पेमेंट सेक्शन के अंदर जाकर गूगल टास्क मेट एप्प के साथ में अपना बैंक अकाउंट यां वालेट को इस एप्प के साथ में कनैक्ट कर लेना है।
एक बार अपना अकाउंट गूगल टास्क मीट के साथ जोड़ने के बाद आप गूगल टास्क मेट में प्रोफ़ाइल के अंदर जाकर अपनी पेमेंत को कैशआउट कर सकते है। कैशआउट करने के बाद आपकी पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से सिर्फ दो स्टेप के अंदर अपने गूगल टास्क मेट से कमाए हुए पैसे अपने बैंक में मँगवा सकते है। इसके बाद अपने इन पैसों का कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते है। गूगल टास्क मेट आपके कमाए हुए पैसे देता है तथा यह यूजर के साथ में कोई फ़्रौड नहीं करता है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
Google Task Mate Referral Code क्या है?
दोस्तो रेफरल कोड के बिना आप गूगल टास्क मेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत से लोग गूगल टास्क मेट की मदद से पैसे कमाने के लिए Google Task Mate Referral Code सर्च करके ढूंढ रहे है।
रेफरल कोड की जरूरत इसलिए पड़ती है की गूगल ने टास्क मेट को अभी सिर्फ बिटा वर्शन के अंदर ही लॉंच किया है। यानि की इस एप्प को हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है जिनके पास में रेफरल कोद है वही इन्स्टाल करके इस पर काम कर सकता है।
इंटरनेट पर बहुत से लोगों ने अपने ब्लॉग यार फर्जी के रेफरल कोड अपलोड कर रहे है। आप इन रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है तो आपके कोड को गलत बता दिया जाएगा।
रेफरल कोड को पाने के लिए आपको पहले वेटलिस्ट में शामिल होना है। इसके बाद जब भी कोई टास्क आएगा तो गूगल की तरफ से आपको रेफरल कोड दे दिया जाएगा। इस रेफरल कोड का आप इस्तेमाल कर पाएंगे।
यां कुछ समय में गूगल इस टास्क मेट एप्प को बिना किसी रेफरक कोड के हर मोबाइल में एक्सैस करने का फीचर भी दे सकता है।
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए?
गूगल टास्क मेट एप्प के फायदे क्या क्या है ?
दोस्तो गूगल टास्क मेट एप्प के यूजर और गूगली दोनों को फायदे है तो चलिये हम इस एप्प के कुछ सबसे बढ़िया फ़ायदों के बारे में जानते है।
- गूगल टास्क मेट एप्प की मदद से आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
- गूगल टास्क मेट का इस्तेमाल करके गूगल अपने मैप, प्लेस के बारे में और ज्यादा सही जानकारी दे रहा है।
- गूगल टास्क मेट एप्प की मदद से बहुत से लोगों को इस लॉकडाउन में रोजगार मिल चुका है।
इसके अलावा भी टास्क मेट एप्प के बहुत से फायदे यूजर को ही देखने को मिल रहे है।
गूगल टास्क मेट में एक्यूरेसी क्या है और यह क्यों जरूरी है?
दोस्तो गूगल टास्क मेट के अंदर आप जिस भी टास्क को सिलैक्ट करते है। उसे जीतने ज्यादा अच्छे ढंग से और सही तरीके से करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा। आपके द्वारा किये गए टास्क की एक रेटिंग प्रणाली राखी गयी है जिसमें गूगल टास्क मेट में आपको काम की क्वालिटी के आधार पर उसे रेटिंग दी जाती है।
काफी सारे लोग जल्दी जल्दी गलत तरीके से काम करके पैसे न कमा सकें इसके लिए गूगल ने एक्यूरेसी को ज्यादा महताव दिया है। अगर आपने जितना ज्यादा सही काम किया है गूगल टास्क मेट आपको आगे उठने ही ज्यादा और ज्यादा कमाई वाले टास्क देगा।
आप अपनी प्रोफ़ाइल में कोशिश करें की आपको 5 स्टार की रेटिंग दी जाए। इससे आपको ज्यादा काम मिलेगा और आपकी प्रोफ़ाइल की वैल्यू बढ़ेगी और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप लालच में आकार गलत ढंग से काम करेंगे तो आपको 1 स्टार की रेटिंग मिलती है तो आपकी प्रोफ़ाइल गूगल टास्क मेट की नजर में स्पैम बन जाएगी।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye 2021 में
टास्क मेट एप्प से जुड़ी कुछ जनरल इन्फॉर्मेशन
- गूगल टास्क मेट सिर्फ 16 एमबी का एप्प है।
- गूगल टास्क मेट को 3 स्टार से ज्यादा रेटिंग दी गयी है।
- गूगल टास्क मेट को लगभग 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
- गूगल टास्क मेट कंपनी का मालिक गूगल है और यह एक अमेरिका की कंपनी है।
Google Task Mate से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : गूगल टास्क मेट किस देश की कंपनी है?
उत्तर 1 : गूगल ने ही टास्क मेट एप्प को बनाया है और गूगल अमेरिका की कंपनी है इसलिए गूगल टास्क मेट भी अमेरिका देश की कंपनी है।
प्रश्न 2 : गूगल टास्क मेट का मालिक कौन है?
उत्तर 2 : गूगल टास्क मेट का मालिक गूगल कंपनी है। क्योंकि इसे गूगल कंपनी के डेवलपर ने तैयार किया है।
प्रश्न 3 : गूगल टास्क मेट से पैसे बैंक में भेजने की क्या लिमिट है?
उत्तर 3 : आप गूगल टास्क मेट एप्प पर टास्क को पूरा करके 10 डॉलर कमाने के बाद इसे अपने बैंक में भेज सकते है। गूगल ने टास्क मेट से पैसे निकालने के लिए 10 डॉलर की छोटी सी राशि रखी है।
निष्कर्ष –
दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको आज के इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद गूगल टास्क मेट एप्प क्या है? और इस एप्प पर अपना अकाउंट बनाकर आप पैसे कैसे कमा ( Google Task Mate App se Paise Kaise Kamaye ) सकते है यह बताया है। इसके अलावा आपको गूगल टास्क मेट को किस मोबाइल फोन में इन्स्टाल किया जा सकता है इसके लिए आप रेफरल कोड कहाँ से इन्स्टाल कर सकते है इसके बारे में बताया है।
आप भी इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको गूगल टास्क मेट से पैसे कमाने का तरीका समझ आ गया होगा। मुझे उम्मीद है इस आर्टिक्ल में आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी। प्परन्तु अगर आपको गूगल टास्क मेट से पैसे पैसे कमाने से जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में बताएं हम आपको जरूर जवाब देंगे। साथ ही इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर करें और हमे फॉलो जरूर करें।