दोस्तो आपने यूट्यूब चैनल बना लिया है और उस पर विडियो भी रेगुलर डाल रहे है परंतु इसके बाद भी आपके यूट्यूब पर अच्छे सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिक्ल के अंदर कुछ Youtube Par Subscriber Badhane Wala App के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
आज यूट्यूब पर अनेक ऐसे नए क्रिएटर है जो काफी टाइम से कंटैंट डालने के बाद भी कम सब्सक्राइबर के कारण अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटईज़ नहीं करा पाएँ है। आज मैं आपकी इस समस्या का हल करने वाला हूँ अगर आपका चैनल भी 1000 सब्सक्राइबर न होने के कारण मोनेटईज़ नहीं हो पा रहा है तो आज हमारे द्वारा बताए गए Youtube Par Subscriber Badhane Wala App Download करके अपने अच्छे खासे Subscriber को बढ़ा सकते है।
इनमें से आपको कुछ एप्प प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएंगे परंतु बहुत से एप्प को आप गूगल की मदद से यां उन एप्प की वैबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते है। तो चलिये दोस्तो यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Kaise Kare
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye App | यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने वाला ऐप की लिस्ट
दोस्तो इस लिस्ट के सभी एप्प के बारे में हम डिटेल्स में जानकारी देने वाले है। आप इन एप्प का इस्तेमाल करके देख सकते है जिससे आपको पता चल जाएगा की आप इन एप्प से कितने यूट्यूब के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
Subs Booster :
सबसे बढ़िया Youtube Par Subscriber Badhane Wala App में इस एप्प को पहला स्थान दिया जाता है क्योंकि इस एप्प में आपको रियल में अच्छे Subscriber बढ़ाने का ऑप्शन मिल जाता है। इस एप्प के अंदर आपको सब4सब की मदद से सब्सक्राइबर बढ़ाने का सेक्शन दिया जाता है।
इस एप्प के अंदर आपको अनेक ऐसे चैनल दिखाये जाते है जिनहे आपने सब्सक्राइबर करना होता है। अगर आप इस एप्प में आपके सामने आने वाले उन चैनल को सब्सक्राइबर कर लेते है तो आपको कुछ कोइन्स दिये जाते है। आप इन कोइन्स का इस्तेमाल अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाने में कर सकते है।
इस एप्प में आप जीतने ज्यादा चैनल को खुद सब्सक्राइबर करेंगे उतने ही ज्यादा आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है। आप सभी को पता है की इस प्रकार से जब हम Sub4Sub की मदद से चैनल को सब्सक्राइबर करते है तो इससे दोनों साइड को अच्छा फायदा होता है क्योंकि दोनों के सब्सक्राइबर एक साथ में ग्रो होते है।
मुझे लगता है की आपको इस प्रकार के एप्प का इस्तेमाल तब करना चाहिए जब आपके चैनल पर वॉच टाइम तो पूरा हो चुका हो परंतु आपके चैनल को मोनेटईज़ करने के लिए आपके पास में सब्सक्राइबर कम पड़ रहे हो।
इस प्रकार के चैनल में ज्यादा लंबे टाइम तक आपके एप्प से किए हुए सब्सक्राइबर नहीं रहते है कुछ टाइम बाद काफी सारे एप्प में आपके चैनल के वापस से सब्सक्राइबर घाट भी जाते है। इसलिए आपको अच्छे और बढ़िया सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कंटैंट पर ही फोकस करना होगा। यह तरीके आप एक शॉर्ट टर्म के लिए इस्तेमाल में ला सकते है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं
YtPlus : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप्प –
दोस्तो यह एक यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप तो नहीं है परंतु एक वैबसाइट है जिस पर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छे खासे सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। यह 8 साल से भी पुरानी वैबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है। इंटरनेट पर अनेक बड़ी बड़ी एजेंसी भी यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए इस वैबसाइट का इस्तेमाल करते है।
इस यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाली वैबसाइट को सबसे पहले आपने अपने ब्राउज़र के अंदर ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी की मदद से यहाँ पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद में आप इस वैबसाइट के अंदर जो सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला प्लान है उसे सिलैक्ट करके अपने Subscriber को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है।
इस वैबसाइट के द्वारा आपको फ्री और पैड दोनों प्रकार के अलग अलग प्लान मिलते है। इसमें फ्री प्लान में कुछ लिमिटेड ही सब्सक्राइबर बढ़ाने का ऑप्शन दिया जाता है। तो चलिये दोस्तो इस वैबसाइट के प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।
स्टार्टर प्लान :
इस प्लान में आपको बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर बढ़ाने का ऑप्शन दिया जाता है। इस प्लान को आप इस वैबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद एक्टिवेट कर सकते है। इसके अंदर आपको 10 सब्सक्राइबर 12 घंटे के अंदर मिलते है और इसमें आप 20 चैनल पर ये प्लान को एक अकाउंट से एक्टिवेट कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको 20 विडियो को लाइक कराने का ऑप्शन मिलता है आप इस प्लान में अपनी कोई भी 20 विडियो को आसानी से लाइक करा सकते है।
एंटरप्राइज़ प्लान :
इसके बाद में आपके सामने एंटरप्राइज़ प्लान का ऑप्शन होता है। इस प्लान के अंदर आपको 15-20 सब्सक्राइबर रोज के मिलते है और आपको इसके बदले में कोई भी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइबर नहीं करना होगा। इस प्लान में आपको एक महीने तक हर रोज 15-20 सब्सक्राइबर मिलते रहते है जिसकी पूरे महीने की कीमत 20 डॉलर है।
ELITE :
इस वैबसाइट के पोपुलर प्लान में से एक इलाइट है जो काफी ज्यादा लोगों के द्वारा लिया जाता है। इस प्लान के अंदर आपको 40 डॉलर महीने के देने पड़ते है जिसके अंदर आपको लगभग 30 से 40 सब्सक्राइबर मिलने वाले है। आप इन प्लान को अपनी मर्जी से एक्टिवेट और बंद कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Easy 1000 Subscribe –
दोस्तो अगर आप भी इंटरनेट पर Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye App के बारे में सर्च करके देख चुके है परंतु आपको कोई फाइदा नहीं हुआ है। तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप इस एप्प को एक बार अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके जरूर देखें। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने बड़ी आसानी से यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है।
इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा। प्ले स्टोर से इस एप्प के लगभग 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड और 1 हजार से भी ज्यादा रिवियू है। इस एप्प के अंदर आपको दूसरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइबर करना होता है जिसके बदले में आपको इस एप्प की तरफ से कोइन्स दिये जाते है। आप इन कोइन्स का इस एप्प में इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
अगर आपने अब तक इस एप का इस्तेमाल अपने चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए नहीं किया है तो मैं आपको एक बार इस एप्प को इस्तेमाल करके देखने की सलाह जरूर दूंगा।
YTViews :
इंटरनेट पर भारत की यह वैबसाइट सभी बड़े बड़े प्लैटफ़ार्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, आईजीटीवी, रिल्स पर व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अपनी बहुत अच्छी सर्विस देती है। इस वैबसाइट पर आप अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर बढ़ाने की सर्विस ले सकते है।
इस वैबसाइट के द्वारा आपको यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने, यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने और आपकी किसी भी विडियो पर कमेंट और लाइक बढ़ाने की बहुत अच्छी सर्विस दी जाती है। यह सर्विस देने वाली एक इंडियन कंपनी है।
इस वैबसाइट की तरफ से 50 हजार से भी ज्यादा क्रिएटर को काफी अच्छी सर्विस दी गयी है। यह एक फास्ट, सिक्युर और सस्ती सर्विस देने वाली कंपनी है। अगर आप भी अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए इनके अलग अलग पैकेज में से जो आपको पसंद आता है उसे खरीद सकते है।
इस Youtube Par Subscriber Badhane Wala App पर आपको सबसे छोटा पैकेज 180 रुपए से शुरू होकर 30 हजार रुपए तक का पैकेज मिलता है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
Subpals :
यह भी इंटरनेट की दुनियाँ में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर देने वाली वैबसाइट में सबसे बढ़िया वैबसाइट में से एक है। इस वैबसाइट के अंदर आपको सबसे पहले साइट को ओपन करना होगा जिसके बाद आप अपने लिए जो भी प्लान सिलैक्ट करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर सकते है। प्लान को सिलैक्ट करने के बाद आप उस प्लान को एक्टिवेट कर लें।
इसके बाद आपको कुछ विडियो इस वैबसाइट के द्वारा लाइक करने और subscribe करने के लिए कहा जाता है। आपको उन विडियो और चैनल को लाइक सब्सक्राइबर कर लेना है इसे 60 सेकंड के बाद में आपको फ्री सब्सक्राइबर मिल जाते है जिंका इस्तेमाल आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कर पाएंगे।
YtSocial : Youtube Par Subscriber Badhane Wala App –
दोस्तो प्ले स्टोर पर मौजूद यह एप्प भी काफी शानदार एप्प है। इस एप्प को प्ले स्टोर से अब तक 1 लाख से भी अधिक बार इन्स्टाल किया जा चुका है। इस एप्प को ज़्यादातर लोगों ने 4 स्टार की बहुत ही बढ़िया 5 हजार से भी ज्यादा रेटिंग दी है।
इस Youtube Par Subscriber Badhane Wala App का इस्तेमाल आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर, व्यू और लाइक बढ़ाने के लिए बड़ी आसानी से इस्तेयल कर सकते है। इस एप्प को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसका इंटरफ़ेस बहुत ही ईजी है।
इस एप्प पर अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्प को प्ले स्टोर पर जाकर इन्स्टाल करना होगा। इसके बाद आप अपनी किसी यूट्यूब चैनल वाली जीमेल आईडी की मदद से इस एप्प में लॉग इन कर लें।
अब आपके सामने यहाँ पर अलग अलग विडियो रेकोमेंड की जाती है। इन विडियो को देखने पर आपको 50 कोइन्स हर एक विडियो को देखने पर मिलते है। जब आप इन विडियो को देखते है तो आप इन कोइन्स को इकट्ठा कर सकते है। इसके साथ आपको कुछ चैनल भी रेकोमेंड किए जाएंगे जिनको आप सब्सक्राइबर कर सकते है।
इसके बाद आप कोइन्स इकट्ठा करके अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलता है जिसमें आप अपने यूट्यूब चैनल के यूआरएल को डालकर अपने कमाएं हुए कोइन्स के बदले में अच्छे सब्सक्राइबर पा सकते है।
अगर आप अपने चैनल को मोनेटईज़ करने के लिए कुछ सब्सक्राइबर चाहते है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल करके कुछ अच्छे सब्सक्राइबर ले सकते है और आप अपना चैनल गूगल एडसेंस की एड के लिए मोनेटईज़ कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye [10 बढ़िया तरिके]
Static King :
इंटरनेट पर एक बहुत ही अच्छी वैबसाइट मौजूद है जिसके द्वारा यूट्यूब पर व्यू, लाइक, सब्सक्राइबर, कमेंट, वॉच टाइम, मोनेटईज़ और ब्लू तिक वेरिफ़ाई करने की सर्विस दी जाती है। अगर आपको इस प्रकार की कोई भी सर्विस लेनी है तो आप इस वैबसाइट पर जाकर इस प्रकार की अच्छी सर्विस ले सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल के अंदर हमने आपको विस्तार में Youtube Par Subscriber Badhane Wala App के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चैनल पर बहुत अच्छे सब्सक्राइबर कर सकते है। आप हमारे आर्टिक्ल को पढ़कर अपने चैनल को मोनेटईज़ करने के लिए जो 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत होती है उसे बड़ी आसानी से पूरा कर पाएंगे।
अगर आपको इन एप्प से यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने में कोई दिक्कत आती है यां अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। अगर आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना बिलकुल न भूलें।
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी