आजकल स्मार्टफोन हाथ में लेकर चलता फिरता हुआ एक ऑनलाइन बैंक चुका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि आप मोबाइल और इंटरनेट की मदद से ही ऑनलाइन बैंक खाते की सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। स्मार्टफोन से ही आजकल अकाउंट का बैलेंस चेक हो जाता है और एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते है। पर ऐसे बहुत से स्मार्टफोन जो नही जानते है की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
हालांकि स्मार्टफोन से पैसे ट्रांसफर भेजना कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि Google Pay, Patym और PhonePe जैसे मोबाइल एप्लीकेशन से आसानी से पैसे भेजे जा सकते है। पर जरूरी नही हर एक स्मार्टफोन यूजर्स को मोबाइल फोन से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें के बारे मे जानकारी हो। इसलिए इस कार्य में आपकी मदद करने के लिए हमने आज इस लेख को लिखा है।
इस लेख के द्वारा आज हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है की, किस तरह से आप एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप अपने खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते हो। यह लेख आपको Google Pay, PhonePe और Patytm से पैसे भेजने के बारे में आपको जानकारी देने जा रहा हैं। चलिए फिर जानते है की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें मोबाइल से?
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
Mobile से पैसे Transfer करने से किन चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है?
मोबाइल से किसी को पैसे भेजने से पहले आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना पड़ेगा। पैसे ट्रांसफर करने के संदर्भ में जिन चीजों के बारे मे आपको पता होना चाहिए उनके बारे में यहां नीचे जानकारी दी गई है।
- आपका किसी भी बैंक में खाता जरूर होना चाहिए क्योंकि यदि आपका बैंक अकाउंट नही बना होगा तो आप पैसे भेज ही नही पाओगे।
- जिस एप्लीकेशन से आप पैसे भेजना चाहते हो उससे आपका अकाउंट नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर जरूर लिंक होना चाहिए।
- आपका ATM card जरूर बना होना चाहिए क्योंकि किसी दशा में यदि आप मोबाइल नम्बर से पैसे नही भेज पाओगे तो आप एटीएम कार्ड से पैसे भजे सकते हो।
- जिस प्राप्तकर्ता को आप पैसे भेजना चाहते हो उसका भी रजिस्टर मोबाइल नंबर, UPI ID और सही अकाउंट आपके पास जरूर होना चाहिए।
- आपके पास आपका ई मेल आईडी जरूर होना चाहिए और पैसे भेजने वाला एप्लीकेशन इसी इमेल से sign in होना चाहिए।
- मोबाइल से पैसे भेजने वाला एप्लीकेशन जरूर आपके स्मार्टफोन में install होना चाहिए जैसे की Paytm, PhonePe, और Google Pay आदि।
इन सभी बातों को आपने ध्यान रखना है जब आपको किसी को पैसे भेजने होंगे।
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
Mobile से पैसे Transfer किन–किन तरीको से किया जा सकता है?
एक व्यक्ति को आप मुख्य रूप से 4 तरीको से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। इन तरीकों के बारे में नीचे explain किया गया है।
1.Phone Number
आप किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल के द्वारा पैसे भेजा चाहते हो तो आप ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
2.Bank Transfer
दूसरा तरीका पैसे भेजने का बैंक ट्रांसफर है। आप प्राप्तकर्ता को उसकी बैंक डिटेल्स के जरिए पैसे भेज सकते हो। इसके लिए आपके पास प्राप्तकर्ता का अकाउंट नंबर और बैंक का IFSC Code जरूर होना चाहिए।
3.UPI ID
यदि आपके पास प्राप्तकर्ता का बैंक अकाउंट डिटेल्स और फोन नम्बर भी नही है तो आप UPI ID की मदद से भी पैसे भेज सकते हो। Paytm, Google Pay और PhonePe के प्रोफाइल पर जाके अपनी UPI ID देखते हो। UPI ID के आखिर में बैंक का बैंक का नाम लिखा होता है।
4.QR Code
जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हो अगर वो व्यक्ति आपके आस पास हो तो आप सीधा ही QR Code स्कैन करके उसके अकाउंट में पैसे भेज सकते हो।
अतः इन चार तरीको से आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते हो।इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है।
जरूर पढ़ें : पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | Mobile se Paise Kaise Transfer Kare
यदि आप किसी को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हो मोबाइल की मदद से तो आपको ऑनलाइन पैसे भेजने वाले एप्लीकेशन की जररूत पड़ेगी क्योंकि आप डायरेक्ट फोन से किसी को SMS के जरिए पैसे तो नही भेज सकते हो। इसलिए हम आपको तीन ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में एक–एक करके जानकारी देने जा रहे है। मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कैसे करें जानने के लिए नीचे दी हुई जानकारी को फॉलो करे।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे
Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें –
Mobile Number की मदद से Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें?
सबसे पहले पहले आपको बताने जा रहे है की गुगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें मोबाइल के द्वारा। हमने step by step सभी चीजों को नीचे explain किया है।
Step 1
अपने फोन मे गूगल पे एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और इसे अपने फोन मे ओपन कर लिजिए।
Step 2
इसके बाद आपको pay phone number के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा की चित्र में अंकित किया गया है।

Step 3
इसके बाद आपको उस व्यक्ति का नम्बर डालना है जिसको आपने पैसे भेजने होंगे।

Step 4
नंबर डालने के बाद आपको राशि डालनी जितने आप भेजा चाहते और उसके बाद ➡️ साइड आइकन पर क्लिक करना है।

Step 5
इसके बाद जिस बैंक को आपने गूगल पे पर लिंक किया है उसको ध्यान में रखते हुए Pay के विकल्प पर करें।

Step 6
अब आपको अपना बैंक अकाउंट का UPI Pin डालना है।

Step 7
अब आप देख सकते हो प्रार्तकर्ता को पैसे प्राप्त हो चुके है।

जरूर पढ़ें : फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें?
Bank Account जानकारी के द्वारा Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें?
Step 1
अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप को ओपन करे और Bank Transfer का जो विकल्प आपको नजर आ रहा है उस पर क्लिक करें।

Step 2
इसके बाद जिसको आपने पैसे ट्रांसफर करने है उसके बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरे। यहां आपको बैंक अकाउंट, IFSC code भरना हैं और उसका नाम डालकर continue पर क्लिक करना है।
Step 3
इसके बाद आपको जितने पैसे भेजने है वो राशि भरनी हैं।
Step 4
इसके बाद UPI pin number भरकर और ✔️ इस आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद प्राप्तकर्ता के पास पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
जरूर पढ़ें : फोन पे से रिचार्ज कैसे करें पूरा प्रोसैस
UPI ID के द्वारा Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें?
Step 1
गूगल पे को अपने फोन मे ओपन करे और pay to UPI वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2
इसके बाद आपको पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति की UPI ID डालनी और आगे बढ़ना है।
Step 3
अब pay के विकल्प पर क्लिक करना है और amount डालकर Continue करना है।
Step 4
आखिर में अब UPI Pin डालकर ✔️ के विकल्प पर क्लिक कीजिए और आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया हैं।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?
QR Code के जरिए Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें?
QR code से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको खुद प्राप्तकर्ता के फोन पर QR code को स्कैन करना है और उसके बाद ऊपर बताए हुए प्रक्रिया को फॉलो करके आप पैसे भेज सकते हो।
जरूर पढ़ें : भीम एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
PhonePe से पैसे Transfer कैसे करें?
अगर आप फ़ोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें के बारे में जानना चाहते हो तो नीचे दिए steps को फॉलो करिए।
Step 1
सबसे पहले अपने फोन मे फोन पे एप्लीकेशन को ओपन कर लिजिए।
Step 2
इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे To Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3
प्राप्तकर्ता का नाम या फोन सर्च करके और उसपर क्लिक करें।
Step 4
इसके बाद amount डालकर pay के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 5
अब अपना UPI Pin डालिए और आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?
Paytm से पैसे Transfer कैसे करें?
पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करिए।
Step 1
अपने स्मार्टफोन में Paytm एप्लीकेशन को ओपन कीजिए और होम पेज पर To Mobile के विकल्प पर क्लिक करें।

Step 2
इसके बाद नाम या फोन नंबर सर्च करे जिसको आप पैसे भेजना चाहते हो।
Step 3
जितनी राशि भेजना चाहते हो उतना amount डालकर pay पर क्लिक करें।
Step 4
अब UPI Pin डाले और ✔️ पर क्लिक करें।
इन सभी तरीकों से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो वो भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन की मदद से। UPI, Bank Transfer और QR code के द्वारा आप Google Pay के साथ–साथ PhonePe और Paytm से भी पैसे भेज सकते हो।
जरूर पढ़ें : यूपीआई पिन कैसे चेंज करें
Conclusion / निष्कर्ष –
आज का यह लेख उन लोगों के लिए काफी उपयोगी था जो यह जानना चाहते की मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कैसे करें Google Pay, Paytm और PhonePe के जरिए। इस आर्टिकल में हमने आज उन सभी तरीको के बारे आपको जानकारी दी है जिससे आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हो किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में।
हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी आपको जरूर अच्छे से समझ में आई होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इस ब्लॉग पर फिर से जरूर आइएगा। इसके अलावा इस लेख से जुड़े आपके कोई सवाल हो तो जरूर आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हो।
जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प