आज Mobile Application पूरे Planet पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला और एक-दूसरे को Crack करने वाली चीज है।
जैसे-जैसे इसमें Digital Boom आ रहा है वैसे-वैसे लोगों को आपस में जुड़ने का नया-नया तरीका दिख रहा है।
हर दिन जिन Mobile Applications का हम इस्तेमाल कर रहे हैं वो हमारे सोचने का तरीका बदल रही है। हमारे Business करने का तरीका बदल रहा है।
जिस तरह से हम Communicate करते हैं और अपने आपको Entertain करते हैं उसका तरीका बदल रहा है।
यहां तक कि जिस तरह से दुनिया को देखते और नई चीजों को सीखते हैं उसका भी तरीका बदल रहा है
तो अगर इतने सारे Changes के साथ आप यह सोचे कि Mobile App Developer की Job कैसी होगी और उसके लिए क्या-क्या करना होगा क्या Qualities होनी चाहिए तो आप सही जगह पर हैं।
Mobile App Developer की Job आज के Time में World की Best Jobs में से एक है।
आज की इस Post में हम इन सभी Topics पर बात करेंगे और बताएंगे कि आप कैसे अपनी Skills को Improve करके Android App Developer बन सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक।
तो चलिए जानते हैं कि Android App Develop किसे कहते हैं और एक Android App Developer क्यों बनना चाहिए।
Android App Developer किसे कहते हैं?
Android App Developer वो व्यक्ति होता है जो Mobile or Desktop Applications बनाता है और वही App हमारे दिन प्रतिदिन की Activities पर मदद करता है।
इसलिए अगर आप पूछते हैं कि वास्तव में एक Android Developer कौन है तो हम कहेंगे कि वो एक Software Developer है जो Android Mobile के लिए Application Design करने में माहिर होता है।
एक App Developer आसान Applications भी बना सकते हैं और Gaming जैसे बड़े और Hot Applications भी जैसे Pubg और Candy Crush Etc.
आज के टाइम में Android System World’s Smartphone Market में अपना बहुत बड़ा हिस्सा रहता है।
असल में जनवरी 2020 तक Android Operating System OS दुनिया भर के लगभग 75 प्रतिशत Smartphones में Installed है।
इसलिए एक Android App Developer की Job आज के टाइम की जरूरत है और इसका Future बहुत Bright है।
इसके अलावा Android Platform एक Open Source Platform है।
Android Developer अपने Android Community में Tips Tricks और Tutorial Share करते हैं और क्योंकि Google Sign In करने से आपको अपने App को Authentication, Location और Storage करने की जगह Google Play Services पर मिल जाती है जिससे Android Developers पूरा ध्यान App Development की Core Functionality को Develop करने में लगा पाते हैं।
जरूर पढ़ें : मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए
Android App Developer Kaise Ban Sakte Hai?
अगर आप अभी भी अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं तो Android App Developer के तौर पर Carrier शुरू करने का सबसे सही समय अभी है।
इसके अलावा कुछ और भी जरूरी बातें हैं जिनकी वजह से आप एक Android App Developer बनने की सोच सकते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया कि Android एक Open Source Platform है इसलिए इसकी Package Licensing Cost बहुत कम है जिसकी वजह से कम Investment में ज्यादा ROI मतलब Return On Investment मिल जाता है।
Licence –
Android एक बड़ी Community है जिसमें अगर App में कोई दिक्कत आती है या इसके नए Version निकालने में कोई समस्या होती है तो आप सीधे Developers के साथ बातचीत करके अपनी समस्या सुलझा सकते हैं।
Involving Platform –
Android एक Involving Platform है जो Application बनाए गए हैं वे या तो बहुत ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं या Google Play Store पर Top Rated हैं।
Google अपने Functions में हमेशा बदलाव करता रहता है और हर बार नए Version जारी करता है तो आपको हमेशा नए Updates के साथ कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है।
इन Updates से आपको भी मौका मिलता है कि आप भी आपके I’ll look में कुछ नया जोड़ सके।
Easy to Adopt and Learn –
अगर आप Software Testing Full Development जैसी किसी भी Technology पर काम कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि Java Programming Language जो कि सबसे आसान Programming Languages में से एक है।
Java को सीखना और उसकी मदद से Application बनाना कितना आसान है।
इसके अलावा App Development के लिए जितनी भी चीजें सीखनी पड़ती हैं वो सभी सीखना बहुत आसान है।
जरूर पढ़ें : यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
App Developer बनने के लिए कौनसी Skills होनी चाहिए।
तो चलिए अब जानते हैं कि App Developer बनने के लिए कौन कौन सी Skills होनी चाहिए।
सबसे पहले तो एक App Developer बनने के लिए आपके पास कुछ Technical Skills होनी चाहिए जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
आप Android Development किसी भी System पर कर सकते हैं फिर चाहे वो Mac हो या Windows PC हो या Linux Computer हो।
लेकिन जो चीज Compulsory है वो है एक Android Device क्योंकि आप जो भी App बनाएंगे उसे Run करके देखने के लिए एक Android Phone का होना जरूरी है।
अब जब आपके पास ही दोनों चीजें हैं तो चलिए जानते हैं कि Android Developer बनने के लिए क्या क्या सीखने की जरूरत है।
Android App Developer Banne Ke Liye Kya Sikhna Jaruri Hai?
Java –
Android Development के लिए जो सबसे Basic Programming Language है वो Java है।
एक सफल Android Developer होने के लिए आपको Java Concepts जैसे कि Loops, List, Variable और Control Structure की अच्छी समझ होनी चाहिए।
Java आज Software Developer द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे लोकप्रिय Programming Languages में से एक हैं इसलिए इसकी Basic के साथ साथ Advance Knowledge आपको जरूर होनी चाहिए।
SQL –
Android Apps के अंदर Database को Organize करने के लिए आपको SQL की मूल बातें भी सीखनी होगी।
SQL एक Language है जिसका इस्तेमाल Database में से Information निकालने, Update करने या information delete करने के लिए किया जाता है।
Database कई सारी Data का Collection होता है जिसे आम तौर पर Computer System जैसे Electronics रूप में Store पर Access करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Android Software Development Kit SDK –
Android Development की सबसे बढ़िया बात ये है कि इसके जरूरी Tools बिल्कुल Free और इस्तेमाल करने में आसान होते हैं।
Android SDK और Android Studio दोनों को Free में Download किया जा सकता है।
Android Studio Main Program है जिसमें Developers Code लिखते हैं और इसे अलग अलग Package और Library में इकट्ठा करते हैं।
Android SDK में Sample Code Software Libraries Handy Coding Tools जैसी कई सारी चीजें होती हैं जिसकी मदद से आप Android Applications को बना सकते हैं और Test भी कर सकते हैं।
Android के लिए App बनाकर उसे Google Play पर पब्लिश करना भी बहुत आसान है।
बस आपको Google Play Publisher Account के लिए Register करना है जिसके लिए Google Wallet से ही आपको लगभग 25 Dollar Pay करने पड़ते हैं।
Android के Launch Checklist का पालन करना पड़ता है।
Google Play Developer Console के माध्यम से आपको अपने बनाए गए Application को वहां Submit कर Google Approval की प्रतीक्षा करनी होती है।
XML –
Programming Data को Describe करने के लिए XML का उपयोग करते हैं।
XML Syntax की Basic जानकारी Android Developer की बहुत मदद करती हैं।
जब उन्हें User Interface UI Layout Design करना हो या Internet से Data Feed करना हो App Development में XML के लिए आपको जिस चीज की जरूरत होती है उनमें से ज्यादातर को आप Android Studio के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन Basic Markup Language के लिए इसकी जानकारी होना जरूरी है।
तो चलिए अब जानते हैं कि एक एंड्रॉयड ऐप डेवलपर बनने के लिए एजुकेशन का क्या है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
Android App Developer बनने के लिए क्या Education चाहिए?
कुछ Basic चीजें सीख कर कोई भी App Developer बन सकता है लेकिन अगर आप बड़ी कंपनी में अपनी Qualifications के आधार पर Job करना चाहते हैं तो आपको Computer Science या Software Development में Degree Course करना होगा।
इसके साथ ही जो चीजें आपको पहले बताएंगी उन चीजों को सीखकर आपको अपने Course के दौरान ही Internship कर लेनी है ताकि आपके पास अपना Course खत्म करने से पहले ही Experience हो जाए और Campus Placement में आपके पास ज्यादा मौका रहे Select होने का।
तो चलिए जानते हैं कि इनके अलावा और कौन कौन सी Skills एक Android App Developer में होनी चाहिए।
1. Android Developer के लिए कई तरह के Institute हैं जहां से आप अपनी Skills को Sharp कर सकते हैं।
इसके अलावा YouTube से भी कई तरह की नई-नई चीजें सीख सकते हैं। आपको हमेशा Uptodate रहना चाहिए।
नई-नई Technology और Android Features से जाहिर सी बात है कि आप अपने में कोई Skill Development कर रहे हैं तो आप ये भी चाहेंगे कि आपको अच्छी से अच्छी Job मिले।
उसके लिए आपको अपनी Skills को लोगों और खासकर Professionals के सामने रखना होगा।
आप अपने Android काम को LinkedIn, Facebook, Instagram or Fiverr जैसे Online Platform पर डालें जहां आपका काम Professionals के सामने आए और आपका एक अच्छा Portfolio भी तैयार होगा।
इसके अलावा क्योंकि आप एक Application Developer हैं तो आपको Behance और Github जैसी Sites पर भी अपने काम को Publish करना चाहिए।
आपको Social Network Sites से जुड़ना चाहिए क्योंकि वहीं से आप Practical Knowledge ले पाएंगे और हो सकता है वहीं से आपको आपके मन का कोई काम भी मिल जाए।
2. जब आप पहली बार Android App Developer बनने की सोचते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आपसे कई तरह की गलतियां होती हैं। ऐसे में उन गलतियों को पहचानने और उन्हें सुधारने के लिए आपको Professionals की जरूरत होती है और चूंकि Android Open Source होता है इसलिए Developers Github पर पोस्ट Cloud Created Library और Frame Work से फायदा ले सकते हैं।
3. एक Developer की Job के लिए सहयोग बहुत जरूरी चीज है। यहां तक की अगर आप किसी Project पर अकेले काम कर रही हैं तो भी आपको कई बार दूसरों के साथ की जरूरत होती है जैसे Designer, Marketer’s और Upper Management.
अपने काम पर Feedback से डरें नहीं और नए Projects पर दूसरों के साथ मिलकर काम करें। ये सारी Qualities हर फील्ड में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है।
ये आपको दूसरे लोगों से अलग करेंगे और आपको Help करेगी और एक नया Goal Achieve करने में।
तो चलिए जानते है कि एक Android App Development सीखकर आप कौन कौन से Job Roles कर सकते हैं।
एक Android App Development सीखकर आप Mobile App Developer, Android Engineer, Android Architecture, Embedded Software Engineer of Mobile, Lead Software Engineer of Mobile, Android Developer और Mobile Developer बन सकते हैं।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
निष्कर्ष / Conclusion
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Android App Developer Kaise Bane पोस्ट बहुत पसंद आई होगी।
हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको दिए गए Topic पर पूरी जानकारी दी जाए।
इसीलिए इस पोस्ट में हमने आपके साथ उन सभी Points को Cover किया हैं जिनको जानकर आप एक Android Developer बन सकते हैं।
So… अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो और भविष्य में भी आप ऐसे ही Topics पर Info चाहते हैं तो आप हमारी Site को Bookmark और हमारे उत्साह को बढ़ाने के लिए इस पोस्ट को अपने Social Media Handles पर Share भी कर सकते हैं ताकि आपके बाकी Friends भी इस जानकारी से वंचित न रह पाएं।
इस पोस्ट में बस इतना ही, फिर मिलेंगे किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए आपको हृदय की गहराइयों से प्रेमपूर्वक बहुत बहुत धन्यवाद।
लेखक के बारे में –
Name – Sandeep
Blogger || Content Writer
Blog – DeepBlogging (आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो आप संदीप के ब्लॉग पर जा सकते है।)
My Name is Sandeep and I am Founder and Editor of Deepblogging Blog Tips Like SEO, Link Building, Traffic Increase Tips in Hindi. Learn more about him here and connect with him on Social Media
FB Page – Deep Blogging
Twitter – Sandeep
Instagram – DeepBlogging