नमस्कार दोस्तो, Paytm का इस्तेमाल हम में से ज़्यादातर लोग पैसे ट्रान्सफर करने, रीचार्ज करने यां बिल भरने के लिए करते है। परंतु अगर आप एक पेटीएम यूजर है और रेगुलर पेटीएम का इस्तेमाल करते है तो पेटीएम से अच्छे पैसे भी कमा सकते है। आज मैं आपको पेटीएम से पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी डिटेल्स जानकारी दूंगा।
जिसके बाद आप पेटीएम से रीचार्ज करने, बिल भरने के साथ साथ पैसे भी कमा पाएंगे। पेटीएम, मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। इसके अंदर आप रीचार्ज, बिल भरकर कैशबैक की मदद से भी कमाई कर सकते है। पेटीएम में आपको पैसे कमाने के अनेक तरीके मिल जाते है।
Paytm क्या है? डिटेल्स जानकारी
Paytm एक Money Transfer तथा Online Recharge करने के लिए One97 communications के द्वारा बनाई गयी कंपनी है। जो आपको ऑनलाइन रीचार्ज करने, बिल भरने, पैसे ट्रान्सफर करने जैसी काफी सारी सुविधाएं देती है।
Paytm के पूरा नाम Pay Through Mobile है, जिसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। आज के समय में आ पेटीएम से Online transaction के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग, शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट और डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते है।
Paytm के Android और IOS दोनों के लिए प्ले स्टोर पर एप्प उपलब्ध है। जिसमें आपको पेटीएम Wallet, पेटीएम बिज़नस जैसे फीचर मिले है। आप पेटीएम केवाईसी करके इससे ऑनलाइन पैसों का लेनदेन कर सकते है। पेटीएम की डिटेल्स में जानकारी के लिए आप Paytm Kis Desh Ki Company Hai आर्टिक्ल पढ़ें।
इतने ज्यादा काम आने वाले इस पेटीएम एप्प का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में अब हम आगे डिटेल्स में जानते है।
नोट – आप पेटीएम से हर रोज 500 रुपए तक कमा सकते है, इसके लिए आप नीचे बटन पर क्लिक करके पेटीएम एप्प को इन्स्टाल कर सकते है। इसके अलावा आप इन 25+ पैसे कमाने वाले एप्प का इस्तेमाल भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते है।
Paytm se Paise Kaise Kamaye – 13+ तरीके
पेटीएम से पैसे कमाने के वैसे तो 13 तरीके है, परंतु इनमे से आठ तरीके ही ऐसे है जिनकी मदद से आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है। हम पेटीएम से पैसे कमाने के 8 तरीकों के बारे में डिटेल्स में बताएँगे और बाकी 5 तरीकों के बारे में शॉर्ट में जानकारी देंगे।
पेटीएम पर अकाउंट बनाकर कमाए –
क्या आपने अभी तक पेटीएम पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है? तो आप हमारे इस लिंक Paytm Account Create Link पर क्लिक करके अभी पेटीएम अकाउंट बनाकर 121 रुपए कमा सकते है।
इसके लिए आप Paytm Account Create लिंक पर जाकर अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्प को इन्स्टाल करें। जिसके बाद आप अपना पेटीएम अकाउंट क्रिएट करके किसी भी फ्रेंड को 1 रुपया ट्रान्सफर करके 121 रुपए कमा सकते है।
इसके लिए आपको पेटीएम अकाउंट क्रिएट करके केवाईसी पूरी करनी होगी। उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम एप्प के साथ जोड़कर पैसों की पहली transaction करेंगे तभी आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा।
पेटीएम से ये 121 रुपए पाने के लिए आपको इन शर्त को पूरा करना है।
- हमारे दिये पेटीएम लिंक से एप्प को इन्स्टाल करना जरूरी है।
- इसके अलावा जब तक यह ऑफर वैलिड है तभी तक आप 121 रुपए का बोनस पा सकते है।
- आप अपने पेटीएम अकाउंट के साथ बैंक अकाउंट जोड़कर कम से कम 1 रुपया ऑनलाइन ट्रान्सफर जरूर करें।
जिसके बाद आपके पेटीएम Wallet में 121 रुपए आ जाते है। आप इन पेटीएम से कमाए हुए पैसों से अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसे कैसे कमाए – [25 से भी ज्यादा गांव में पैसे कमाने के तरीके]
पेटीएम से रीचार्ज करके पैसे कमाए
आप किसी छोटे गाँव यां कस्बे से है? तो आप पेटीएम से लोगों का मोबाइल रीचार्ज करके अच्छी कमाई कर सकते है। आप रीचार्ज करने के बदले कुछ Extra Charge कर सकते है।
वहीं पेटीएम भी आपको रीचार्ज पर अच्छा CashBack देता है इसलिए मोबाइल रीचार्ज करके पैसा कमाना पेटीएम से पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है।
मेट्रो कार्ड रीचार्ज करके, किसी की डीटीएच को रीचार्ज करके भी आप पेटीएम से पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग अपने मेट्रो कार्ड, डीटीएच का रीचार्ज किसी शॉप से करवाते है।
नोट :- ध्यान दें की आप पेटीएम की मदद से मोबाइल रीचार्ज, मेट्रो कार्ड रीचार्ज, डीटीएच रीचार्ज करके 5 से 10 हजार रुपए बड़ी आसानी से पार्ट टाइम में ही कमा सकते है।
पेटीएम पर बिल भरकर पैसे कमाए
पेटीएम आपको ऑनलाइन बिजली और पानी बिल भरने का फीचर देता है। आप अपने घर का पानी यां बिजली का बिल भरते है तो आपको इसके बदले में काफी बड़ा cashback मिलता है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
आप पेटीएम का बिजली बिल भरते समय “ FREEBIJLI “ PROMOCODE का इस्तेमाल करते है तो आपको बिजली बिल का 100% तक का Cashback मिल जाता है। इस प्रकार आप 2000 रुपए का अपना बिजली बिल भरकर 2000 रुपए का ही cashback कमाँकर पेटीएम से अच्छी ऑनलाइन कमाई कर सकते है।
पेटीएम पर गैस सिलेन्डर बुक करके पैसे कमाए
आप अपने पेटीएम अकाउंट की मदद से गैस सिलेन्डर ऑनलाइन बुक करके भी पैसे कमा सकते है। पेटीएम समय समय पर गैस बुक करने के बदले में cashback offer लाता रहता है।
आपको पेटीएम से गैस सिलेंडर ऑनलाइन घर बैठे बुक करना नहीं आता है? तो आप पेटीएम से घर बैठे गैस सिलेंडर बुक कैसे करें आर्टिक्ल को पढ़ सकते है, जहां हमने डिटेल्स में बताया है। वैसे आप पहली बार कोई गैस सिलेंडर बुक करते है पेटीएम आपको 15 रुपए का Cashback देता है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए – [1 दिन में ₹ 1000 कमाए]
पेटीएम से पैसे ट्रान्सफर करके कमाएं
पेटीएम पर आप किसी शॉपिंग करते समय या समान खरीदते समय स्कैन करके पेमेंट करके cashback की मदद से कमाई कर सकते है।
Paytm Regular कोई न कोई ऑफर लाता रहता है, जिसके अंदर आपको उस ऑफर में कुछ ऑनलाइन पेमेंट करने पर काफी बड़ा Cashback मिल जाता है।
पेटीएम Wallet में पैसे डालने, ट्रान्सफर करने के भी आपको अच्छी कमाई मिल जाती है। पेटीएम से पैसे कमाने का पैसा ट्रान्सफर करना बहुत बढ़िया तरीका है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – [1 लाख महिना कमाने के तरीके]
Paytm App Refer करके पैसे कमाए
इसके बाद अगला तरीका पेटीएम एप्प को रेफर करके पैसे कमाने का है। इसमें आपको अपना पेटीएम अकाउंट क्रिएट करने के बाद रेफरल लिंक को कॉपी करना है।
आप अपने कॉपी किए हुए रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म WhatsApp, Facebook, Instagram और मैसेज के जरिये शेयर कर सकते है।
आपके शेयर लिंक से कोई पेटीएम इन्स्टाल करके अपना अकाउंट बनाकर पहली पेमेंट करता है, तो इसके बदले में आपको 100 रुपए मिलते है।
आप 10 से 15 डाउनलोड करवाकर 1000 – 1500 रुपए तो बड़ी आसानी से इस तरीके से कमा सकते है।
पेटीएम का रेफरल लिंक कैसे बनाएँ –
- आप पेटीएम इन्स्टाल करके अपना अकाउंट बना लें।
- प्रोफ़ाइल में जाकर refer & win सेक्शन में चले जाएँ।
- यहाँ से आप अपना रेफरल लिंक कॉपी कर सकते है।
- Refer & Win में आप अपना रेफरल क्यूआर कोड भी बना सकते है। जिसे स्कैन करके कोई भी आपके लिंक से पेटीएम इन्स्टाल कर पाएगा।
आप इस प्रकार अपने इस रेफरल लिंक को कॉपी करके दोस्तों के साथ शेयर करके स्टूडेंट लाइफ में अच्छी कमाई कर पाएंगे।
ध्यान दे – जिन लोगों का पहले से पेटीएम पर अकाउंट नहीं बना हुआ है, उनही को रेफरल लिंक शेयर करके पेटीएम को इन्स्टाल करवाना है। अगर आप किसी पहले से पेटीएम अकाउंट बने यूजर को पेटीएम का रेफरल लिंक सेंड करके इन्स्टाल करवाते है तो इसका आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा।
Paytm KYC Karke Paise Kamaye
पेटीएम अपने एप्प का केवाईसी करने के बदले में आपको पैसा देगा। पेटीएम अपने एप्प की ऑनलाइन केवाईसी के लिए पेटीएम केवाईसी एजेंट की जॉब देती है। आप पेटीएम की तरफ से केवाईसी सेंटर लेकर लोगों की केवाईसी करके अच्छी कमाई कर सकते है।
आप अपने डॉकयुमेंट देकर केवाईसी सेंटर ओपन कर सकते है। जिसके बाद आप यूजर से उसकी केवाईसी के बदले 40 – 50 रुपए चार्ज कर सकते है। वही आपको केवाईसी कंप्लीट करने के बदले में पेटीएम भी पैसा देगा।
जरूर पढ़ें : टॉप 10+ पैसे कमाने वाला लूडो एप
Paytm पर गोल्ड खरीदकर कमाए
पेटीएम पर आप डिजिटल गोल्ड लेकर अच्छी कमाई कर सकते है। परंतु पेटीएम डिजिटल गोल्ड खरीदना एक लॉन्ग टर्म में पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
गोल्ड कितना बढ़िया इनवेस्टमेंट का ऑप्शन है? इसकी जानकारी आपको भी होगी। इसलिए आप पेटीएम में हर महीने कुछ पैसे की Saving करके उससे Digital Gold Paytm पर खरीद सकते है।
आप हर महीने कुछ पैसे Paytm Gold में निवेश करते है तो कुछ समय बाद आपके पास काफी मात्रा में गोल्ड डिजिटल रूप में इकट्ठा हो जाएगा। इस इकट्ठे हुए गोल्ड को आप मँगवा सकते है यां फिर इसे बेचकर कमाई कर सकते है।
तो आप यह जरूर बताएं की Paytm se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल का यह तरीका आपको पैसा कमाने का कितना करगार लगता है।
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
पेटीएम पर प्रॉडक्ट सेल करके पैसे कमाए
पेटीएम पैसे ट्रान्सफर करने, रीचार्ज करने के अलावा एक ऑनलाइन प्रॉडक्ट सेल करने का भी काफी बड़ा मार्केट है। जहां पर आप अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसके लिए आपको पेटीएम पर सिर्फ seller account create करना है।
इसलिए आपकी भी कोई शॉप है? यां आप कोई प्रॉडक्ट तैयार करते है? तो आप पेटीएम पर अपना seller account बना सकते है। seller account पर आप अपने प्रॉडक्ट को लिस्ट कर सकते है।
कम प्राइस में प्रॉडक्ट को खरीदकर आप पेटीएम पर अपना कमीशन जोड़कर बेच सकते है। जिसके बदले में आपकी पेटीएम पर प्रॉडक्ट बेचकर अच्छी कमाई हो जाएगी।
पेटीएम से पैसे कमाने का प्रॉडक्ट सेल करने का ऑप्शन काफी बढ़िया है। जहां आप कोई भी प्रॉडक्ट all over India में सेल करके अच्छी कमाई कर सकते है।
पेटीएम से पैसे कमाने के अन्य तरीके
ऊपर बताए गए 8 तरीके मुख्य तरीके थे, जिनकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है। परंतु इनके अलावा भी पेटीएम से पैसे कैसे कमाए इसके और भी 5 तरीके है। जिनकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते है
Paytm First Game पर खेलकर कमाए
पेटीएम पर आप फैंटासी गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको पेटीएम का ही अन्य एप्प Paytm First Game App को इन्स्टाल करना है।
Paytm First गेम में आप Fantasy Cricket, Rummy, Football और Basketball गेम खेलकर कमाई कर सकते है।
पेटीएम में इनवेस्टमेंट करके
पेटीएम आपको शेयर मार्केट, आईपीओ, म्यूचुअल फ़ंड में पैसे इनवेस्टमेंट करने का ऑप्शन भी देती है। आप लॉन्ग टर्म में पेटीएम से पैसे कमाना चाहते है तो पेटीएम में जाकर स्टॉक मार्केट, आईपीओ यां फिर म्यूचुअल फ़ंड में इनवेस्टमेंट करके कमाई कर सकते है।
पेटीएम में इनवेस्टमेंट करके पैसे कमाने के लिए आपको स्टॉक, शेयर मार्केट का नॉलेज होना जरूरी है। पेटीएम से पैसे कमाने का यह एक लॉन्ग टर्म ऑप्शन है, जिसमें आप 5 – 10 दिन में पैसे नहीं कमा सकते है।
पेटीएम प्रॉडक्ट की Affiliate Marketing करके
पेटीएम पर आपने देखा होगा की बहुत से यूजर ऑनलाइन शॉपिंग भी करते है। आप इन प्रॉडक्ट को प्रोमोट करके सेल करवाकर अच्छा कमीशन कमा सकते है। पेटीएम के प्रॉडक्ट को प्रोमोट करके मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आप Paytm पर अपना Affiliate Account बना सकते है। जिसके बाद आप पेटीएम पर सेल होने वाले किसी भी प्रॉडक्ट का Affiliate Link बनाकर उसे प्रोमोट कर सकते है।
आपके शेयर लिंक से जीतने प्रॉडक्ट सेल होंगे उसका एक अच्छा कमीशन आपको मिल जाएगा। तो आपको पेटीएम से पैसे कैसे कमाए इस आर्टिक्ल का यह तरीका कैसा लगा ?
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
प्रश्न 1: पेटीएम से पैसे कैसे कमाया जाता है
पेटीएम से Refer & Earn, Recharge करके, बिल भरकर, केवाईसी करके 11 से ज्यादा तरीकों से आप पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 2: क्या हम पेटीएम में पैसा जीत सकते हैं
जी हाँ, आप पेटीएम का Paytm First Game App पर फैंटासी गेम खेलकर अच्छा पैसा जीत सकते है। इसमें आपको क्रिकेट, रमी जैसे अनेक फैंटासी गेम मिल जाते है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आज के आर्टिक्ल पेटीएम से पैसे कैसे कमाए में आपको हमारे द्वारा 11 पैसे कमाने के जो तरीके बताए गए वो कैसे लगे? हमने पूरी कोशिश की है की पेटीएम से पैसे कमाने के सभी तरीकों की हम आपको डिटेल्स में जानकारी शेयर करें। ताकि आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे बैठे अब पेटीएम से रीचार्ज करने के अलावा पैसे भी कमा सकें।
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप 4 से 5 हजार रुपए तो बड़ी आसानी से कमा सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको Paytm se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पसंद आया होगा। आर्टिक्ल अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें ताकि आपके दोस्त भी पेटीएम से पैसे कमा सके।
आर्टिक्ल में आपको कोई कमी लगे यां आपका पेटीएम से पैसे कमाने से जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।