दोस्तो हर किसी के पास में मोबाइल फोन है परंतु उनमें से कुछ लोग ही ऐसे होते है जो अपने मोबाइल फोन से पैसे कमा पाते है। काफी सारे स्मार्ट यूजर अपने मोबाइल के अंदर paise kamane wala app को डाउनलोड करके रखते है। जब भी इन्हे फ्री टाइम मिलता है तो ये online paise kamane wala app का इस्तेमाल करके पैसे कमा लेते है। ज़्यादातर यूजर online paise kamane wala app से पैसे कमाना तो चाहते है परंतु उन्हे पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ बढ़िया और भरोसेमंद मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प की जानकारी नहीं होती है।
आपकी इसी समस्या का हल आज हम लेकर आए है। हमने इंटरनेट पर रिसर्च करके कुछ सबसे बढ़िया online paise kamane wala app की एक लिस्ट तैयार कर ली है। इनमें हमने सिर्फ उनही एप्प को शामिल किया है जिसमें पैसा कमाने पर आपको वह पैसा मिलता हो। साथ ही आपको उस एप्प में कीतना पैसा मिलता है यह भी डिटेल्स में बता देंगे।
आप भी paise kamane wala app को ढूंढते हुए यहाँ आयें है तो आपको इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ना चाहिए। ताकि आप भी एक स्मार्ट यूजर की तरह मोबाइल फोन से कमाई कर सकें
भारत में टॉप 20 Paise Kamane Wala App की लिस्ट
- GetMega
- RojDhan App
- Meesho
- UpStock
- PhonePe
- TaskBucks
- MPL
- MooCash
- DataBuddy
- Grow App
- FreeCash
- Blogger
- CashKaro
- MX TakaTak
- Google Opinion Rewards
- AppTrailers
- Task Mate
- Frizza
- Loco
- Toloka
जरूर पढ़ें : Rani 27 Contact App se Paise Kaise Kamaye
GetMega –
इंटरनेट पर ऐसे अनेक एप्प है जिनमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। ऐसा ही एक एप्प गेटमेगा है जिसपर आप ऑनलाइन गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते है।
आपको Real Money Gaming Platform GetMega के बारे में जरूर पता होना चाहिए। GetMega का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है। जिस कारण आप इस एप्प पर बड़ी आसानी से गेम खेल सकते है। इस गेम में आपको जीतने पर पैसा दिया जाता है। गेम के अंदर किसी भी प्रकार का कोई फ़्रौड नहीं किया जाता है क्योंकि यहाँ पर आपको मिलते है 100% वेरिफाईड खिलाड़ी।
सबसे खास बात यह है की यह Paise Kamane Wala App GetMega पर आपको हर महीने 10 लाख रुपए जीतने का मौका मिलता है। GetMega में जीते हुए पैसों को आप बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में यूपीआई, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे की मदद से 1 मिनट से भी कम समय में ट्रान्सफर कर सकते है।
GetMega के अंदर आपको मुख्य रूप से Rummy के 3 गेम खेलने के ऑप्शन मिलते है परंतु इसके अलावा 12 से भी ज्यादा अन्य गेम Card Game, Poker, Casual Games जैसे Carrom जैसे खेल सकते है।
जरूर पढ़ें : MPL se Paise Kaise Kamaye
रोजधन / RojDhan App –
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप में सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद एप्प रोजधन एप्प है। इस एप्प में आपको पैसे कमाने के अलग अलग ऑप्शन जैसे रेफर करके पैसे कमाने, क्विज में भाग लेकर, न्यूज़ पढ़कर, गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
इस Paisa Kamane Wala App में आपको अपने कमाए हुए पैसों को सीधे पेटीएम वैलट में ट्रान्सफर करने का ऑप्शन मिल जाता है। गेम खेलकर मनोरंजन करने के साथ साथ पैसे कमाने के लिए रोजधन एप्प काफी बढ़िया एप्प है।
रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाएं –
- न्यूज़ पढ़कर कोइन्स इकट्ठे करके आप उन्हे पैसे में बदलकर
- सोश्ल मीडिया पर यां अपने दोस्तों के साथ रेफर करके डाउनलोड करवाने पर रोजधन आपको पैसे देता है।
- हर रोज एप्प ओपन करने पर आपको कोइन्स मिलते है जिनहे इकट्ठे करके आप पैसे में बदलकर पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए
Meesho –
ऑनलाइन रिसेलिंग करने वाले लोगों के लिए Meesho बहुत बढ़िया Paisa Kamane Wala App है। इसके अंदर आपको बिना किसी इनवेस्टमेंट के बिज़नस शुरू कर सकते है। इस पैसे कमाने के एप्प में आप प्रॉडक्ट को सिलैक्ट करके अपना कमीशन उसके प्राइस में जोड़कर उसपा प्रमोशन कर सकते है।
इसके बाद उस प्रॉडक्ट की सेल होने पर आपने जो कमीशन जोड़ा था वह आपके अकाउंट में आ जाता है। मीशों एक ऐसा पैसे कमाने वाला एप्प है जहां पर आपने किसी दूसरे के लिस्ट किए हुए प्रॉडक्ट को शेयर करके बिकवाना है।
आप किसी को मिशो एप्प रेफर करते है तथा आपके रेफर करने पर कोई समान खरीदता है तो आपको मिशों के द्वारा पहली तीन सेल पर उन सेल के प्राइस का 25 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। इसके अंदर आप किसी भी प्रॉडक्ट को सेल करवाकर अधिकतम 2700 रुपए का कमीशन कमा सकते है।
मिशों एप्प पर आपका कमीशन आपके द्वारा कारवाई जानी वाली सेल पर डिपेंड करता है। आप जितनी ज्यादा सेल करवाते है तो आपका कमीशन भी सेल के हिसाब से बढ़ता जाता है।
आप मिशों एप्प से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी विस्तार में चाहते है तो Meesho App se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल को पढ़ें। इसमें हमने मिशों एप्प / Paise Kamane Wala App से पैसे कमाने के तरीके और अकाउंट बनाने से जुड़ी सारी जानकारी दी है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Upstock Paise Kamane Wala App –
Upstock भी पैसा कमाने के लिए बहुत बढ़िया म्यूचुअल फ़ंड एप्प है। इस एप्प के अंदर भी आप स्टॉक मार्केट से स्टॉक खरीदकर, Mutual Fund में अपना पैसा इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा अगर आप इस एप्प को आगे रेफर करते है और आपके रेफर से कोई इस एप्प को इन्स्टाल करता है। तो आपको और इन्स्टाल करने वाले दोनों को 100 रुपए मिलते है।
Upstock App से आप पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको स्टॉक खरीदना होगा। आप उस स्टॉक को उस समय बेचे जब बाजार में उसकी कीमत ज्यादा हू चुकी हो। इस प्रकार आप Upstock पर पैसे इन्वेस्ट करके काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
अगर आप भी Upstock से पैसे कमाने की सोच रहे है तो नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है। इस बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल करने पर आपको 100 रुपए का बोनस रजिस्टर करते ही मिल जाएगा।
Daily Earning – | 2000-3000 Rs |
Downloads – | 10 Million Plus |
Refferal Bonus – | 100Rs |
Ratings – | 4.3 Star |
Developer – | Upstocks Company |
Upstock के फीचर –
पैसे कमाने वाले एप्प में कुछ ऐसे फीचर है जो इसे पैसे कमाने के मामले में सबसे ज्यादा पॉपुलर बनाते है। तो चलिये उन फीचर के बारे में जानते है।
- इसके अंदर आपको रेफर करके पैसे कमाने के ऑप्शन मिलते है।
- UPstock की मदद से आप बहुत कम खर्च पर स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।
- इस एप्प में आपको Stock Market में पैसे लगाने के लिए बहुत अच्छे अच्छे स्टॉक मिलते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
PhonePe –
फोन पे एक भारतीय यूपीआई एप्प है जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन लेनदेन और रीचार्ज कर सकते है। इस एप्प में आप रीचार्ज, पैसे भेजकर, पानी बिजली बिल भरकर, अनेक कैशबैक और रिवार्डस पा सकते है। जिसे आप अपने फोन में अकाउंट में वैलट यां बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
फोन पे भी पैसे कमाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते है। Paisa Kamane Wala App PhonePe को अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल कर लेना है। जिसके बाद आप फोन पे एप्प को अपने दोस्तों के साथ यां अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर रेफर करते है।
आपके रेफर से कोई फोन पे एप्प को इन्स्टाल करके उस पर अपना अकाउंट बना लेता है और उसके बाद पहला लेनदेन करता है। तो पहले लेनदेन के पूरे होने पर फोन पे की तरफ से आपको इसके बदले में 150 रुपया दिये जाते है। इस प्रकार आप अपने लिंक से 100 लोगो को फोन पे इन्स्टाल करवा देते है तो आप 15000 रुपए आराम से कमा सकते है।
फोन पे को रेफर करवाकर मिलने वाला पैसा आपने फोन पे के वैलट में आता है। जहां से आप इन पैसों से मोबाइल रीचार्ज, बिल भरने जैसे काम में इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आपको हर भुगतान पर लगभग ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग के लिए डिसकाउंट कूपन मिलता है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
TaskBucks –
टास्कबक्स भारत में एक सबसे पॉपुलर Paisa Kamane Wala App है। जिसके अंदर आप छोटे छोटे टास्क पूरे करके, किसी एप्प को डाउनलोड करके, किसी वैबसाइट पर जाकर, विडियो एड्स को देखकर, यां एप्प को रेफर करके पैसे कमा सकते है।
इस एप्प पर आप सर्वे, टास्क कंप्लीट करके कुछ घंटे काम करते है तो भी 100 से 150 रुपए आराम से कमा सकते है। Paisa Kamane Wala App TaskBucks आपको हर एक रेफर पर 70 रुपए देता है जो काफी अच्छा रेफरल बोनस है।
इस एप्प के अंदर आप डेलि होने वाले कॉन्टेस्ट में भाग लेकर कोइन्स कमा सकते है। आप अपने कमाए हुए इन कोइन्स का इस्तेमाल इस एप्प से फ्री रीचार्ज करने में कर सकते है। आप इस एप्प के अंदर जो पैसे कमाते है उन्हे MoviKwik App के अंदर ट्रान्सफर कर सकते है, जहां से ये पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में भेजना चाहे तो भेज पाएंगे।
TaskBucks से पैसे कमाने के तरीके –
- TaskBucks App को रेफर करके हर रेफर पर 70 रुपए
- सर्वे करके
- अन्य एप्प को इन्स्टाल करके
- विडियो एड्स को देखकर
- वैबसाइट पर विजिट करके और अपना ओपिनियन देकर
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंद
MPL ( गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प ) –
दोस्तो अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आपके लिए एमपीएल सबसे बढ़िया Paise Kamane Wala App हो सकता है। एमपीएल पर आप ऑनलाइन गेम खेलकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। दोस्तो एमपीएल एक ऐसा पैसे कमाने वाला एप्प है जिसके अंदर आप बिलकुल फ्री मेन रजिस्टर कर सकते है।
आप इस एप्प पर अपना अकाउंट बनाकर इसमें मौजूद गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। एमपीएल के अंदर अनेक फैंटासी क्रिकेट, फुटबाल के अलावा काफी सारे गेम है। जब आप इन गेम में जॉइन होकर खेलते है और आप जीत जाते है तो इसके बदले में आपको पैसा दिया जाता है।
इस गेम के अंदर आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर फैंटासी क्रिकेट खेल सकते है इस गेम में जीतने वाली टीम को यां फिर सबसे ज्यादा पोइन बनाने वाली टीम को एक करोड़ का इनाम दिया जाता है। आज बहुत से लोग इस गेम को खेलकर पैसे कमाते है।
सबसे बढ़िया बात तो यह है की आपको यूट्यूब पर इस एप्प से पैसे कमाने वाले लोगो की विडियो देखने को मिल जाएगी और बड़े बड़े क्रिकेटर इस गेम को स्पोंसर करते है। इसके अलावा यह एप्प पूरी तरह से लीगल है।
एमपीएल एप्प को आप रेफर करते है तो इसके बदले में भी आपको रेफर के बाद एप्प डाउनलोड होने पर पैसा मिलता है। इस प्रकार आप एमपीएल को रेफर करके, इस एप पर गेम खेलकर आराम से पैसे कमा सकते है।आप भी अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड करके पैसे कमाना चाहते है तो आज ही एमपीएल App को इन्स्टाल कर लें।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala Game
MooCash –
ऑनलाइन Paisa Kamane Wala App में MooCash भी काफी बढ़िया एप्प है। इस एप्प पर आप अलग अलग गेम खेलकर, विडियो को देखकर और आपको मिलने वाले छोटे छोटे सर्वे को पूरा करके पार्ट टाइम कमाई कर सकते है। इस एप्प में आपको फ्री रीचार्ज, वाउचर, बिटकोइन्स मिल जाते है।
इस एप्प में आपको अच्छी कमाई एंटर्टेंमेंट विडियो को देखकर हो सकती है। इस एप्प पर आपको मोबाइल रीचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग करने पर काफी अच्छा कैशबैक प्राइस मनी मिलता है। इन एप्प में आप अपने कमाए हुए कोइन्स को पैसे में बदलकर अपने अकाउंट में भेज सकते है।
इस घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प MooCash की तरफ से यूजर को समय समय पर गिफ्ट कार्ड मिलते रहते है। गिफ्ट कार्ड में यह घर बैठे पैसे कमाने का एप गूगल कार्ड्स, आईट्यून्स, अमजोन के गिफ्ट कार्ड देता है। इसके अलावा इस एप्प पर आपको मोबाइल रीचार्ज पर काफी बढ़िया कैशबैक दिया जाता है जिससे आप इस एप्प की मदद से अच्छी कमाई कर सकते है।
online paise kamane wala app Moocash में 3000 कोइन्स इकट्ठे होने पर आप इन्हे अपने अकाउंट में भेज सकते है। इसके अलावा इनके और भी पैसे कमाने वाले एप्प है जैसे MooJoy, MooBucks तथा MooLucks जिनसे भी आप अच्छी कमाई कर पाते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
MooCash से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके –
- ऑनलाइन सर्वे करके
- टास्क पूरे करके
- अपने दोस्तों को एप्प रेफर करके पैसे कमाएं
- मोबाइल रीचार्ज पर कैशबैक पाकर पैसे कमाएं
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
DataBuddy : रियल पैसे कमाने वाला ऐप –
DataBuddy App की मदद से आप ऑनलाइन पेटीएम कैश कमा सकते है। इस एप्प में आपको पैसे कमाने के कई ऑप्शन मिलते है जैसे किसी भी एप्प को डाउनलोड करके, फोटो शेयर करके तथा सोश्ल मीडिया पर गिफ़्स को शेयर करके आप कमाई कर सकते है। इसके साथ ही बहुत सारे छोटे बड़े टास्क को पूरा करके भी इस एप्प से कमाई की जा सकती है।
आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है तो आप इस एप्प की मदद से अच्छा कैशबैक एयर्न कर सकते है। इसमें आपको Jabong, Amazon, Flipkart, Myntra जैसी वैबसाइट से शॉपिंग करने पर पेटीएम कैश बैक मिलता है।
आप अपने पैसे को पेपाल अकाउंट की मदद से आसानी से अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने का एप ढूंढ रहे है तो ये एप्प आपके लिए काफी काम के हो सकते है।
जरूर पढ़ें : धनी एप्प से पैसे कैसे कमायें
DataBuddy App से कमाई कैसे करें –
- ट्रेंडिंग डील्स पर शॉपिंग करके कमाई करें
- आपको सेल पर डिसकाउंट मिलता है।
- हर एक खरीद पर कैशबैक पाएँ
- छोटे छोटे एप्प पर जो टास्क मिलते है उन्हे पूरा करके कमाई करें
Groww App ( Paise Kamane Wala App ) –
दोस्तो आज के समय में Paise Kamane Wala App में Groww App को पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया एप्प माना जाता है। अगर आप भी इस एप्प को डाउनलोड करते ही 100 रुपए का बोनस पाना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर लें।
इसके अल्वा जिन लोगों को शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट यां Mutual Fund का बहुत अच्छे से Knowledge है तो इस एप्प की मदद से अच्छी कमाई आने वाले टाइम में की जा सकती है।
Groww App Mutual Fund तथा शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प ( Paise Kamane Wala App ) है क्योंकि आपको इस एप्प पर डिमेट अकाउंट ओपन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। आप बिना पैसे दिये अकाउंट ओपन कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप हमारे नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके ग्रो एप्प पर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको 100 रुपए मिलते है। आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है यां आप चाहे तो इन पैसों से किसी भी प्रकार का बढ़िया स्टॉक खरीद सकते है।
Daily Earning – | 2000-5000 Rs |
Downloads – | 10 Million Plus |
Refferal Bonus – | 100Rs |
Ratings – | 4.3 Star |
Developer – | Grow Company |
Groww App से पैसे कमाने के लिए आप इस एप्प को आगे रेफर कर सकते है। अगर आपके रेफर से कोई भी ग्रो एप्प को इन्स्टाल करके अपना अकाउंट बनाता है। तो आपको 100 रुपए और अकाउंट बनाने वाले को भी 100 रुपए मिलेंगे।
इसके अलावा आप इस एप्प पर स्टॉक खरीदकर रख सकते है। इन स्टॉक की कीमत बढ्ने पर आप बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
ग्रो एप्प के कुछ फीचर –
- ग्रो एप्प में आपसे किसी भी प्रकार का कोई डिमेट अकाउंट ओपन करने का चार्ज नहीं लिया जाता है। इस एप्प पर बिना किसी फीस के आपको stock brokerage की सुविधा मिलती है।
- इस ईप की मदद से Mutual Fund में Invest करना काफी आसान है। आपको इस एप्प पर अपना अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप केवाईसी पूरी करके कोई भी स्टॉक खरीद सकते है।
- यह एप्प सबसे ज्यादा Trusted App में से एक है इस एप्प को SEBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा इस एप्प को तीन बार Bombay stock exchange की तरफ से Star MF के रूप में पुरस्कृत किया जा चुका है।
- इस एप्प से पैसे कमाने की जानकारी आप इनके यूट्यूब चैनल से ले सकते है। इसके अलाव इस एप्प पर अपना अकाउंट बनाने का प्रोसैस भी बहुत ही आसान है।
जरूर पढ़ें : Apna Paisa Kaha Invest Kare
FreeCash : मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प –
इंटरनेट पर ऑनलाइन मोबाइल फोन से कमाई करने के लिए FreeCash की वैबसाइट और एप्प दोनों ही मौजूद है। इस एप्प में यूजर को पैसे कमाने के अलग अलग ऑप्शन मिल जाते है, आप हर रोज एक से दो घंटे काम करके अच्छी कमाई कर पाएंगे।
एप्प में आप रोज सर्वे कंप्लीट करके, गेम खेलकर, छोटे छोटे कैप्चा फ़िल करने के टास्क को पूरे करके बहुत बढ़िया कमाई कर पाएंगे। यह पैसे कमाने वाला एप्प 2020 के अंदर खोजा गया था और इसके बाद अब तक 500000000 लाख से भी ज्यादा रुपए की कमाई लोगों ने कर ली है।
अगर आप घर बैठे बैठे ही कैश कमाना चाहते है तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप FreeCash घर बैठे पैसे कमाने का एप को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल कर लें। इस एप्प में आप ज भी कमाई करते है उसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
FreeCash की तरफ से यूजर को अपना पैसा ट्रान्सफर करने के लिए पेपाल, कृपटोकरेंसी, गिफ्ट कार्ड्स जैसे अलग अलग बहुत से ऑप्शन मिल जाते है। इस एप्प का इंटरफ़ेस यूजर को काफी पसंद आता है और कमाई करना बहुत ज्यादा आसान है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
फ्रीकैश रियल पैसे कमाने वाला ऐप के फीचर :
- यहाँ पर आप 0.10$ की मिनिमम राशि को भी अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर पाएंगे।
- FreeCash पर बहुत से यूजर हर रोज 20 डॉलर से भी ज्यादा की कमाई कर लेते है।
- इसमें आपको 500$ डेलि लीडरबोर्ड में और 2500$ स्प्तहिक लीडरबोर्ड में जीतने का मौका मिल जाता है।
Blogger ( लाखों कमाने वाला एप्प ) –
दोस्तो, अगर आप कुछ महीने काम करके पूरी ज़िंदगी के लिए अपने पैसे कमाने का सोर्स बनाना चाहते है तो ब्लॉगर सबसे बढ़िया एप्प है। आप ब्लॉगर की मदद से लगातार 6 महीने मेहनत करके महीने के 1 लाख रुपए तक आराम से कमाना शुरू कर सकते है।
ब्लॉगर एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ब्लॉगर एप्प को इन्स्टाल करना है जिसके बाद आपने अपने ब्लॉग पर बढ़िया बढ़िया जानकारी शेयर करनी है। जब आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक कर जाता है उसके बाद आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।
आपको बता दूँ की आप जो भी जानकारी गूगल पर सर्च करते है वो सारी जानकारी ब्लॉगर के द्वारा लिखी जाती है। ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर बढ़िया कंटैंट लिखना होगा और उसके बाद आप एसईओ करके अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक लाएँ।
एक बार आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाए तो आप गूगल एडसेंस, Affiliate Marketing के अलावा भी अनेक तरीकों की मदद से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है। मैं खुद अपने इस ब्लॉग से हर महीने 15 से 30 हजार रुपए कमा रहा हूँ जबकि मेरा ब्लॉग सिर्फ 6 महीने पुराना है।
जरूर पढ़ें : अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
CashKaro घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प :
CashKaro Google Play Store पर मौजूद एक ऐसा एप्प है जहां से आप इनकी रेफरल ई कॉमर्स एप्प से शॉपिंग करके अच्छी कमाई कर सकते है। इस एप्प के साथ में अनेक टॉप शॉपिंग वैबसाइट जैसे Amazon, FlipKart, Ajio, Tata Cliq जैसी अनेक वैबसाइट Affiliated है।
इस वैबसाइट से आप इनके रेफरल साइट से शॉपिंग करने से पैसे कमा सकते है इसके साथ आप इनके लिंक को अपने सोश्ल मीडिया पर शेयर करके अपने लिंक से सेल करवाकर खुद भी कमीशन प्राप्त कर सकते है।
इस एप्प में आपको अपनी की हुई कमाई को बैंक अकाउंट, यूपीआई, पेटीएम वैलट में ट्रान्सफर करने का ऑप्शन मिल जाता है। अगर आप इस एप्प पर पार्ट टाइम काम करते है तो भी हर रोज 500 से 700 रुपए की कमाई आराम से कर पाएंगे।
CashKaro App से कमाई कैसे करें –
- इनके Affiliate Site से सेल करके
- इनके द्वारा Affiliate Product को सेल करवाकर
- कैशबैक पाकर
- रीचार्ज करके भी आप कमाई कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसे कमाने के तरीके
MX TakaTak घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प
दोस्तो आजकल शॉर्ट विडियो का जमाना है हर किसी को शॉर्ट विडियो देखना पसंद है। इसी शॉर्ट विडियो के क्रेज़ के चलते MX TakaTak एक बढ़िया पैसा कमाने वाला एप्प आज बन चुका है।
MX Takatak App से आप पैसा कमाना चाहते है तो आप इस एप्प पर अपनी शॉर्ट विडियो बनाकर डालनी है। अगर आपकू डांस आता है, आपकी आवाज अच्छी है तो गाना गाकर यां फिरी किसी भी प्रकार की नॉलेज वाली विडियो आप यहाँ पर डाल सकते है।
अगर आपकी विडियो चल जाती है तो आपके पास में बड़ी बड़ी कंपनी के द्वारा अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोट करवाने के लिए ऑफर आने शुरू हो जाते है। आप इन कंपनी के प्रॉडक्ट को अपनी विडियो के अंदर प्रमोशन करने के लिए बहुत अच्छा पैसा ले सकते है। इन प्लैटफ़ार्म पर फ़ेमस होने के बाद आप स्टार भी बन सकते है।
इसके अलावा अगर आपकी विडियो ज्यादा नहीं चल पाती है तो MX TakaTak App में आपको रेफर करके पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया ऑप्शन मिल जाता है। इसमें आपको MX TakaTak App को इन्स्टाल करके उसमें अपने रेफर लिंक से दूसरों को इस एप्प को इन्स्टाल करने के लिए कहना है।
अगर आपके रेफर से आपका कोई दोस्त इस एप्प को इन्स्टाल कर लेता है तो आपको इसके बदले में 50 रुपए से लेकर 50 रुपए के कोइन्स मिल जाते है। आप 5000 कोइन्स को इकट्ठा करके अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है। MX TakaTak App पैसे कमाने के लिए बहुत बढ़िया एप्प है।
अगर आपके MX TakaTak अकाउंट पर काफी सारे यूजर आते है तो आप उन्हे अपने प्रॉडक्ट सेल करके भी अच्छा पैसा बना सकते है।
आप भी MX TakaTak App को नीचे बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल करते है तो आपको 51 रुपए का साइन अप बोनस मिल जाता है। तो अभी Install करके अपने इस बोनस को क्लैम कर लें और शुरू कर दें पैसा कमाना
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
Google Opinion Rewards : paise kamane wala app –
गूगल का यह एप्प भारत के अंदर सबसे बढ़िया ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प है। जहां पर यूजर अपने मोबाइल में गूगल ओपिनियन रेवर्ड्स एप्प को इन्स्टाल करके इस पर मौजूद सर्वे को पूरा करके कमाई कर सकता है।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर यूजर को पैड सर्वे को कंप्लीट करने पर पैसे मिलते है। इसके अलावा भी इसमें कुछ सिम्पल प्रश्न का जवाब देकर आप अच्छी कमाई कर सकते है। परंतु इस एप्प में आप जो कमाई करते है उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर पाएंगे। इन पैसों से आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई एप्प खरीद सकते है यां ई बुक मूवीस को खरीदकर देख सकते है।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड से कमाई के तरीके :
- सर्वे पूरा करके
- सवालों का जवाब देकर
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं
AppTrailers : ट्रेलर देखकर पैसे कमाने का एप्प –
अगर आपको किसी भी मूवीस का ट्रेलर देखना पसंद है तो आप इस एप्प की मदद से ट्रेलर देखकर भी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको इस एप्प को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके अपना अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बना लेने के बाद आपने इसमें मूवी के ट्रेलर देखकर पॉइंट्स इकट्ठे करने है। आप अपने जो पॉइंट इकट्ठे किए है उन्हे बाद में पैसे में बदलकर बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर लेना है। जब आपके पास में 1000 पॉइंट इकट्ठे हो जाएँ तो आप इन्हे 1 डॉलर में बदल सकते है।
इस विडियो के अंदर आपको एड दिखाई देती है आप इन एड्स को देखकर विडियो को बंद कर देते है तो भी आपको पॉइंट मिल जाएंगे।
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
Task Mate : गूगल का पैसे कमाने वाला एप्प –
गूगल का Task Mate भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार एप्प है। परंतु इस एप्प का इस्तेमाल हर एक यूजर नहीं कर सकता है। इस एप्प में आप गूगल की तरफ से कुछ पुछे गए सवाल, टास्क यां सेंटेन्स को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
गूगल इस एप्प में किसी भी लोकेशन से जुड़ी जानकारी के बारे में आपसे पूछ सकता है। इन सभी का आप जवाब देकर अच्छी कमाई कर पाएंगे। इस एप्प से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको काफी ज्यादा अक्यूरेसी के साथ काम करना होगा क्योंकि तभी आपको आगे ज्यादा से ज्यादा टास्क मिल पाएंगे।
इस एप्प में आप कम से कम 10 डॉलर की कमाई कर लेते है तो उसे अपने पेटीएम अकाउंट यां बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है। यहाँ पर आपको पैसा आपकी लोकल करेंसी के अंदर ही मिलता है।
टास्क मेट से पैसे कमाने के तरीके –
- टास्क कंप्लीट करके
- संटेन्स की हिन्दी वॉइस बोलकर –
- अपने आस पास की लोकेशन की सही डिटेल्स डालकर
- कैप्चा फ़िल करके
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Frizza : मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प –
गूगल प्ले स्टोर पर अगला paisa kamane wala app भी काफी ज्यादा बढ़िया है। इसे आप इन्स्टाल करके अपने मोबाइल फोन में इस एप्प से अन्य एप्प को इन्स्टाल करके, एप्प को रेफर करके कमाई कर सकते है।
इसके अलावा यह एप्प आपको गेम खेलकर, विडियो को देखकर, डेलि कॉन्टेस्ट और क्विज में भाग लेकर पैसे कमाने के काफी सारे अलग अलग मौके देता है। इस एप के अंदर आपको अपने ऑनलाइन कमाए हुए पैसे बैंक में ट्रान्सफर करने का ऑप्शन मिलता है।
Frizza से पैसे कमाने के तरीके –
- विडियो एड को देखकर
- गेम खेलकर –
- रेफर करके डाउनलोड करवाकर पैसे कमाएं
- डेलि के कॉन्टेस्ट और क्विज में भाग लेकर जीतने पर पैसे कमाएं
जरूर पढ़ें : कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
Loco : Paisa Kamane Wala App –
दोस्तो paise kamane wala app में Loco App सबसे अलग एप्प है। जहां पर यूजर ऑनलाइन गेमर कम्यूनिटी के लाइव गेम स्ट्रीम को देखकर ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते है। इस एप्प पर आप भारत के टॉप गेमर के गेम खेलते हुए विडियो को लिव देखकर अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आपको गेम खेलना यां किसी को गेम खेलते हुए देखना पसंद है तो यह एप्प आपके लिए काफी बढ़िया होगा।
इस एप्प में आप बड़े बड़े गेम जैसे Bull Bash, Ludo, Pool, Carrom खेलते हु देख सकते है। आप चाहे तो इसमें अपना खुद का रूम तैयार करके अपने दोस्तों के साथ भी ऑनलाइन गेम खेलकर कमाई कर सकते है।
इस एप्प में दिन में एक क्विज का सेक्शन भी दिया गया है। जहां पर यूजर इनकी क्विज में भाग लेकर एक बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से आप बिलकुल फ्री डाउनलोड करके अपनी लैड्ग्वेज के अंदर गेम खेल सकते है। यहाँ पर आपको अलग अलग काफी सारी लैड्ग्वेज में गेम खेलने का ऑप्शन मिल जाता है।
जरूर पढ़ें : यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
Toloka : Earn Online ( paisa kamane wala app ) :
दोस्तो Toloka App पैसे कमाने वाले एप्प में सबसे बढ़िया एप्प | paise kamane wala app है। इस एप्प पर आप कुछ छोटे छोटे टास्क को पूरा करके बड़ी आसानी से डॉलर कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपने हमारे नीचे दिये बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल कर लेना है। इसके बाद आपने इस एप्प को ओपन करना है और जॉइन करना है। पहले हम इस एप्प पर अकाउंट कैसे बनाएँ इसके बारे में जान लेते है। तो चलिये इस घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प से जुड़ी जानकारी लेते है।
Daily Earning – | 500-600 Rs |
Downloads – | 5 Million Plus |
Refferal Bonus – | 100Rs |
Ratings – | 4.3 Star |
Reviews | 178K |
जरूर पढ़ें : यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं
Toloka App पर अकाउंट कैसे बनाएँ :
इस एप्प को सबसे पहले आपने नीचे दिये बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल कर लेना है ताकि आपको 25 रुपए का बोनस मिल सके।
- सबसे पहले आपने इस घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प को ओपन करना है और Register Button पर क्लिक कर देना है। आप चाहे तो इसे गूगल, facebook और ट्विटर से भी जॉइन कर सकते है।
- Register बटन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर देना होगा और Term & Condition वाले पर क्लिक करके नीचे पीले रंग के Continue With Phone Number वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपने उस ओटीपी को डालकर Next Button पर क्लिक कर देना है।
- अगले स्टेप में आपने अपना First Name और Last Name को डालकर Next के पीले रंग के बटन पर दुबारा से क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करनी है जिसमें आप अपनी प्रोफ़ाइल फोटो, जन्म दिनांक, आपकी सिटि की जानकारी को डालकर इनकी प्राइवसी पॉलिसी एक्सैप्ट करके नीचे Black Color के Register Button पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी जोड़ने के लिए कहा जाएगा तो आपने Go पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी को जोड़ देना है और आपके ईमेल पर एक कोड आएगा आप उस कोड को यहाँ पर डालकर कन्फ़र्म कर दें।
इस प्रकार आपकी पैसे कमाने का एप्प Toloka App पर आईडी बन जाती है और अब आपने इस एप्प पर पैसे कमाने है तो चलिये जानते है इस paisa kamane wala app से पैसे कैसे कमाएं।
जरूर पढ़ें : फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
Toloka App से पैसे कैसे कमाएं :
- दोस्तो अकाउंट बनाने के बाद आप जैसे ही मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प Toloka App को ओपन करते है आपको इसके अंदर अनेक प्रकार के टास्क दिखाई देंगे तथा इन टास्क को पूरा करने के बदले में आपको कितने पैसे मिलेंगे यह भी यहाँ आपको पता चल जाएगा।
- आपने इनमे से किसी भी टास्क को सिलैक्ट करना है जिसमें आपको लगे की आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। उसके बाद आपने उस टास्क से जुड़ी इन्सट्रक्शन पढ़नी है।
- ये सब पढ़ने के बाद आपको टास्क बढ़िया लगता है तो आप नीचे Start के बटन पर क्लिक करके इस टास्क को शुरू कर सकते है। आप जब टास्क पूरा कर देते है तब आपका टास्क चेक किया जाएगा अगर आपका टास्क अप्रूव हो जाता है तो इसके बदले में आपको इस टास्क की जो पेमेंट थी वह मिल जाती है।
तो इस प्रकार आप प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एप्प में शामिल इस Paise Kamane Wala App Toloka से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष –
दोस्तो अगर आप भी इंटरनेट पर हर रोज paisa kamane wala app के बारे में सर्च करते रहते है। तो आपको आपकी पसंद के 20 सबसे बढ़िया घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में हमने ऊपर आर्टिक्ल में डिटेल्स में बता दिया है। जहां पर आपको मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प से हम पैसे कैसे कमा सकते है और इन एप्प पर कमाए हुए पैसे बैंक अकाउंट में भेजने से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है।
आप भी अपने मोबाइल फोन में इन एप्प को इन्स्टाल करके अच्छी कमाई कर पाएंगे। अगर आपको इसके अलावा भी किसी अन्य online paise kamane wala app के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपके लिए इंटरनेट पर इस प्रकार के और पैसे कमाने के एप्प के बारे में भी जल्द ही जानकारी लेकर आएंगे।