दोस्तो अगर आपके पास मोबाइल और बैंक अकाउंट दोनों है उसके बाद भी आप किसी दुकानदार के पास जाकर अपने मोबाइल में रीचार्ज करवाते है तो आपके पास मोबाइल होने का आपको कोई खास फायदा नहीं है। आज ऐसे अनेक ऑनलाइन एप्प है जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से रीचार्ज कर सकते है। आजकल गूगल पे रीचार्ज करने पर आपको काफी अच्छे रिवार्ड दे रहा है तो आज हम आपको बताने वाले है की आप गूग्लव पे से रीचार्ज कैसे करें ( Google Pay se Recharge Kaise Kare ) और रिवार्ड की मदद से कैशबैक कैसे पाएँ।
गूगल पे का इस्तेमाल करके आपको हम इस आर्टिक्ल में मोबाइल और डिश टीवी दोनों रीचार्ज करना सीखाने वाले है। इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने के बाद आपको कभी भी रीचार्ज किसी और से करवाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही गूगल पे अपने मोबाइल का रीचार्ज करने पर कैशबैक देता है जिससे आपको कुछ रुपए मिल जाएंगे इससे आपको कम पैसे में अच्छा रीचार्ज मिल जाएगा। तो जाने गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं
जरूर पढ़ें : भीम एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
Google Pay se Recharge Kaise Karen | गूगल पे से रिचार्ज कैसे करे ?
दोस्तो गूगल पे से रीचार्ज आपने मोबाइल पर करना है यां फिर डिश टीवी पर इन दोनों के अलग अलग ऑप्शन है मैं आपको पहले गूगल पे से मोबाइल रीचार्ज करने के बारे में बताने वाला हूँ। इसके बाद आपको डिश टीवी रीचार्ज करने के बारे में भी बताने वाला हूँ।
गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें | Google Pay se Mobile Recharge Kaise Kare
दोस्तो गूगल पे से रीचार्ज करना काफी आसान है इसके लिए आपके मोबाइल में गूगल पे एप्प इन्स्टाल होना चाहिए तथा उसमें आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ होना चाहिए। इसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप के अनुसार गूगल पे से मोबाइल रीचार्ज कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर गूगल पे एप्प को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपने नीचे बॉटम में + New Payment लिखे हुए नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 : इस पर क्लिक करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में ऊपर टॉप पर Mobile Recharge लिखा हुआ जो बटन है उस पर क्लिक करके उसे ओपन करना है।
स्टेप 3 : मोबाइल रीचार्ज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा। इसमें आपने जिस मोबाइल नंबर का रीचार्ज करना है उस सिम के नंबर को डाल देना है। आप अपने मोबाइल के कांटैक्ट में से भी नंबर को यहाँ सिलैक्ट कर सकते है।
स्टेप 4 : इसके बाद आपने मोबाइल नंबर कौनसी सिम का है और किस स्टेट का है यह चुनना है। काफी बार गूगल पे अपने पास सिम ओर राज्य सिलैक्ट कर लेता है तो आपको यहाँ सिर्फ नीचे Continue लिखे हुए नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : इसके बाद आप अपने सिम के अंदर जो ऑफर वाला रीचार्ज करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लें। यहाँ पर आपको अलग अलग ऑप्शन जैसे इंटरनेट, आईएसडी रोमिंग, टॉप अप आदि दिखाई देंगे। आपने जो मोबाइल रीचार्ज करना है उसमें जाकर ऑफर को सिलैक्ट कर लेना है।
स्टेप : 6 इसके बाद आपने पेमेंट मेथड जैसे बैंक यूपीआई को सिलैक्ट करके नीचे Pay Rs वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको अपने गूगल पे के पिन डालने होंगे और उसके बाद आपका गूगल पे से मोबाइल रीचार्ज successful हो जाएगा।
इस प्रकार आप सिर्फ 6 स्टेप के अंदर ही बड़ी आसानी से अपने गूगल पे अकाउंट से मोबाइल रीचार्ज कर लेते है मुझे पूरी उम्मीद है आपको गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ( Google Pay se Mobile Recharge Kaise Kare ) यह पता चल गया है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से रिचार्ज कैसे करें
गूगल पे से डिश टीवी का रीचार्ज कैसे करें | Google Pay se Dish TV Recharge Kaise Kare
अब आते है की गूगल पे से डिश टीवी का रीचार्ज हम कैसे कर सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है। तो अब आपको मैं गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज करना भी सीखा देता हूँ।
स्टेप 1 : पहले स्टेप में आपने अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल गूगल पे को ओपन करके उसमें नीले रंग के बड़े से New Payment वाले बटन पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
स्टेप 2 : दूसरे स्टेप के अंदर आप Recharge & Pay Bill में जो मोबाइल रीचार्ज के साथ में एक Bill Payments का बटन है उस पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
स्टेप 3 : इसे ओपन करके आपको इसमें सबसे नीचे Payment Categories में तीसरे नंबर वाले DTH / Cable TV पर क्लिक कर लेना है और इसे ओपन कर लेना है। यह ऑप्शन आपको यहाँ बॉटम में तीन नंबर पर दिखाई देगा।
स्टेप 4 : इसके बाद अगले स्टेप में आपने अपने डिश टीवी किस कंपनी की है उसे सिलैक्ट करना है। जैसे D2H, Dish Tv यां Tata Sky अथवा कोई और है तो आप सिलैक्ट कर सकते है।
स्टेप 5 : अब आपने अगले स्टेप में आपकी जो भी डिश टीवी है उसकी Subscriber ID अथवा मोबाइल नंबर डालना है और उसके नीचे Account Name डालकर आप उसे Link Account पर क्लिक करके अपने गूगल पे अकाउंट के साथ में जोड़ लें।
स्टेप 6 : लिंक अकाउंट करने के बाद उसे ओपन करना है और नीचे जो Make Payment का बड़ा सा नीले रंग का बटन है उस पर क्लिक करना है। और अब आपने जो प्लान का रीचार्ज करना है उतने पैसे यां प्लान को सिलैक्ट करके डाल देना है।
स्टेप 6 : इसके बाद अंतिम स्टेम में आपने पेमेंट के लिए अपना जो गूगल पे का पिन है वह लगाना है जिसके बाद पेमेंट हो जाएगी और आपका डिश टीवी का रीचार्ज इस प्रकार बड़ी आसानी से हो जाता है।
तो दोस्तो आप समझ गए होंगे की आप इस प्रकार बड़ी आसानी से अपने गूगल पे से डिश टीवी का रीचार्ज सिर्फ 6 स्टेप में पूरा कर लेते है।
नोट : ध्यान रहे जब आप गूगल पे से अपना मोबाइल रीचार्ज करते है तो अपना मोबाइल नंबर बिलकुल सही डालें और उसे कम से कम 2 बार चेक जरूर करें की आपका मोबाइल नंबर बिलकुल सही है तभी रीचार्ज करें। अगर आप मोबाइल नंबर ध्यान से नहीं डालते है तो हो सकता है आपका मोबाइल रीचार्ज किसी और के नंबर पर हो जाए।
जरूर पढ़ें : यूपीआई पिन कैसे चेंज करें
गूगल पे से रीचार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें
इंटरनेट पर रीचार्ज करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिनमें प्रमुख बातें मैं आपको नीचे बता रहा हूँ। इसके अलावा भी आपको गूगल पे से रीचार्ज करते समय कुछ सावधानियाँ जरूर बरतनी चाहिए
गूगल पे से रीचार्ज करते समय हमेशा अपना नंबर बिलकुल सही डालें और नंबर डालने के बाद उसे 2 बार चेक जरूर करें। नंबर गलत डालने पर किसी और के मोबाइल में रीचार्ज चला जाएगा तो आपका पैसा बर्बाद हो जाएगा।
रीचार्ज करते समय जो ऑफर दिखाये गए है उसे अपनी सिम पर भी चेक कर लें और ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल्स एक बार पढ़ लें। काफी सारे लोग जल्दबाज़ी में ऑफर से जुड़ी जानकारी नहीं लेते है और रीचार्ज होने के बाद पता चलता है इस ऑफर में नेट कम मिल रहा है आदि
आप रीचार्ज करते समय अपने अकाउंट में बैलेन्स चेक कर लें अगर आपके बैंक अकाउंट यां गूगल पे में पैसे नहीं होंगे तो आपका रीचार्ज नहीं हो पाएगा।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 23 तरीके
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने आपको गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ( Google Pay se Recharge Kaise Kare ) इसके बारे में बता दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ( Google Pay se Mobile Recharge Kaise Kare ) इसकी जानकारी मिली है। अगर इसके बाद भी आपको गूगल पे से मोबाइल रीचार्ज करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हम इस प्रकार के आर्टिक्ल बड़ी मेहनत करके लिखते है इसलिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp पर शेयर जरूर कर दें।
गूगल पे से रीचार्ज करने से जुड़े सामान्य FAQs
गूगल पे से रीचार्ज करते समय पैसे कट जाए और रीचार्ज न हो तो क्या करें?
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है की आप गूगल पे से रीचार्ज करें और आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है परंतु रीचार्ज नहीं होता है। तो ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपके अकाउंट में पैसे 3 दिन के अंदर वापस आ जाते है अगर पैसे वापस नहीं आते है तो आप गूगल पे के कस्टमर केयर से बात कर सकते है।
गूगल पे कस्टमर केयर से बात कैसे करें?
अगर आपको रीचार्ज करने में कोई दिक्कत आती है यां रीचार्ज फ़ेल हो जाता है तो आप गूगल पे के कस्टमर केयर नंबर 1800-419-0157 पर कॉल करके बात कर सकते है। इसके अलावा आप ईमेल के जरिये भी कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे।
गूगल पे कस्टमर केयर के नंबर क्या है?
गूगल पे कस्टमर केयर नंबर 1800-419-0157 है, इसके अलावा आपको इंटरनेट पर काफी सारे फेक नंबर मिलेंगे तो आप उनसे सावधान रहें।