Youtube se Paise Kaise Kamaye : एक टाइम था जब ज़्यादातर लोग जॉब करके पैसे कमाते थे। जब से यूट्यूब आया है बहुत से लोग यूट्यूब पर विडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे है। ऐसे में हर कोई चाहता है की हम भी यूट्यूब से पैसे कमा लें परंतु उनमें से ज़्यादातर को यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है? इसके तरीकों की जानकारी नहीं है।
ज़्यादातर लोगों को लगता है की यूट्यूब सिर्फ एक विडियो देखने का प्लैटफ़ार्म है। पर जो लोग यूट्यूब पर विडियो देखने के बजाय क्रिएट करते है, उन क्रिएटर के लिए Youtube एक पैसा कमाने का बढ़िया सोर्स है।
आप जानते ही होंगे की Carry Minati, Amit Bhadana, BB Ki Vines, Ashish Chanchlani जैसे बड़े बड़े यूट्यूबर आज यूट्यूब से करोड़ों में कमाते है। इनकी वैल्यू और फ़ेम आज किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।
तो आप भी इनकी तरह यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाना चाहते है? तो आज हम आपको इस आर्टिक्ल में एक चैनल क्रिएट करके उससे किन किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है? इसकी डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।
तो आप भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं? यह जानने के लिए आए है तो आप आर्टिक्ल को पूरा डिटेल्स में पढ़ लें।
यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें?
आपको किसी भी प्लैटफ़ार्म से पैसा कमाना हो उस पर कंटैंट क्रिएट करने की शुरुआत तो करनी ही होगी। हम पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले यह जानेंगे की यूट्यूब चैनल की शुरुआत कैसे की जाएँ?
काफी सारे लोग गलत शुरुआत के कारण Youtube पर सक्सेस नहीं हो पाते है। तो आपको यूट्यूब चैनल को सिरियस और एक बिज़नस मॉडल की तरह लेकर चलना है ताकि आप कमाई कर सकें।
तो शुरू करते है यूट्यूब चैनल की शुरुआत कैसे करें इससे जुड़ी जानकारी के साथ
स्टेप 1: अपने चैनल की कैटेगरी सिलैक्ट करें –
एक जमाना था जब लोग जो अच्छा लगा उस पर विडियो बना देते थे और विडियो चल भी जाती थी। परंतु आज का टाइम ऐसा बिलकुल नहीं है अब आप अलग अलग कैटेगरी की विडियो एक ही चैनल पर डालते है तो आपका चैनल नहीं चलेगा।
इसके लिए आपको अपनी Youtube Journey Start करने से पहले की आपके चैनल पर किस कैटेगरी की विडियो डलेगी यह डिसाइड कर लेना होगा। आप अपना चैनल Category को Decide कर लें और उसके बाद ही बनाए।
आपका जिस फील्ड में इंटरेस्ट हो, जिसके अंदर अच्छी Income Scope भी हो और कंटैंट भी लिमिटेड न हो। ऐसी कोई कैटेगरी सिलैक्ट कर सकते है और उस पर आप अपने चैनल की शुरू आत कर सकते है।
मैं आपको यहाँ अलग अलग यूट्यूब चैनल की कुछ कैटेगरी बता देता हूँ, जिसमें अच्छी आडियन्स है। काफी सारे कैटेगरी में आडियन्स ज्यादा तो कमाए के तरीके कम है तो किसी में आडियन्स लिमिटेड है परंतु कमाई के अनेक तरीके है।
- ऑनलाइन मनी अर्निंग – इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च टर्म में से एक Online Money Earning है। आप इस कैटेगरी में चैनल स्टार्ट करते है तो आपको एक अच्छी आडियन्स और कमाई के ज्यादा तरीके दोनों मिलते है।
- कॉमेडी – कॉमेडी एक EverGreen Category है, जिसका कंटैंट छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग सभी देखते है। इसकी आडियन्स काफी ज्यादा है जिसके चलते आप इस कैटेगरी में अच्छी कमाई कर सकते है।
- Gaming – Gaming Category के चैनल बहुत ज्यादा बूम पर है। चान्स है की आपका चैनल Gaming पर है तो बहुत जल्दी वायरल हो जाए।
- Roasting – Carry Minati, Lakshay Choudhary, Thugesh जैसे बड़े बड़े क्रिएटर इस फील्ड में है जो लाखों रुपए कमा रहे है।
इसके अलावा आप न्यूज़, एडुकेशन, हैल्थ, लाइफस्टाइल, टेकनॉलजी, Finance, Fashion और Vlog जैसी कैटेगरी के यूट्यूब चैनल बना सकते है।
स्टेप 2: अपनी कैटेगरी पर यूट्यूब चैनल बनाएँ –
आपने एक बार अपनी पसंद की कैटेगरी सिलैक्ट कर ली, उसके बाद आपने उस कैटेगरी के पहले से बने हुए चैनल को रिसर्च करना है। इससे आपको उस कैटेगरी के ऊपर कितनी आडियन्स है उसका अंदाज लग जाएगा।
अब आप उस कैटेगरी से जुड़ा एक Unique नाम लेकर चैनल शुरू कर दें। एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना काफी आसान है। आपके पास में एक जीमेल आईडी है तो आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।
- सबसे पहले Youtube की Official Website यां App पर जाएँ
- अपनी ईमेल आईडी डालकर लॉगइन करें
- यूट्यूब चैनल का नाम डालकर एक चैनल क्रिएट कर लें
- चैनल में About Details डालें, अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट के लिंक एड करें।
- चैनल का एक लॉगो और चैनल आर्ट बनाकर लगा दें, ताकि देखने वाले को आपका चैनल प्रॉफेश्नल लगे।
इस प्रकार आप अपनी कैटेगरी डिसाइड करने के बाद एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है।
स्टेप 3: विडियो अपलोड करें और Consistency रखें –
अब आपका असली काम आता है, जब आपने अपने चैनल पर विडियो कंटैंट क्रिएट करके डालना है। आप अपने चैनल की कैटेगरी के एकोर्डिंग विडियो की स्क्रिप्ट लिखकर वॉइस ओवर यां विडियो रेकॉर्ड करके उसे एडिट करके यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है।
आपकी विडियो और वॉइस क्वालिटी दोनों अच्छी होनी जरूरी है। आप अपनी कैटेगरी के दौरे क्रिएटर की विडियो को देखकर एडिटिंग से जुड़ी नॉलेज ले सकते है।
आप अपने चैनल पर रेगुलर विडियो अपलोड करते रहें। हम सभी जानते है की किसी भी क्रिएटर की पहली विडियो वायरल नहीं होती है। तो आप विडियो को Consistent Upload करते रहें, आपकी भी कोई विडियो वायरल हो जाएगी।
आपको यही सलाह दूंगा की आपके चैनल पर कम से कम अगले दो महीने की विडियो आपके पास पहले से ही क्रिएट की हुई होनी चाहिए।
एक बढ़िया विडियो एडिट करने के लिए आपको विडियो एडिटर की जरूरत पड़ेगी। तो Video Edit Karne Wale App आर्टिक्ल के अंदर इसकी जानकारी ले सकते है।
स्टेप 4: Thumbnails और Title पर काम करें –
आपको विडियो अपलोड करने के बाद अपने Thumbnails ओर Title पर काम करना है। ऐसा Thumbnails Design करें जो यूजर में Curiosity जगाए और विडियो पर क्लिक लाये
आपके विडियो की क्वालिटी बाद में मैटर करती है पहले नंबर पर यूट्यूब विडियो का Thumbnail है क्योंकि इसी को देखकर यूजर क्लिक करते है।
आपकी विडियो का Thumbnails और Title दोनों बढ़िया हुए तो आपकी विडियो के वायरल होने के चान्स बढ़ जाते है। आपको सही तरीके से Thumbnails डिज़ाइन करने के लिए Photo Edit Karne Wale App की जानकारी जरूर होनी चाहिए। ताकि आप अपने Thumbnails को ढंग से एडिट कर पाएँ।
स्टेप 5: 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber पूरे करें –
विडियो अपलोड करने के बाद आपका focus अपने चैनल को Monetize करवाने पर होना चाहिए। इसके लिए आपके चैनल पर 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber लास्ट एक साल के टाइम पीरियड में पूरे होने चाहिए।
वैसे तो अगर आपकी एक विडियो भी वायरल हो जाती है तो वही विडियो 4000 घंटे का वॉच टाइम और Subscriber पूरे कर देगी।
इसके लिए आप Continue Video की Quantity पर काम करें, क्योंकि पहले आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा विडियो होनी चाहिए। यूट्यूब चैनल पर Subscriber बढ़ाने के लिए आप Youtube Subscriber बढ़ाने वाले एप्प और Youtube Sub4Sub WhatsApp Group का बिलकुल भी सहारा न लें।
स्टेप 6: अपना चैनल Monetize करें और पैसे कमाएं –
जब आपके चैनल पर 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber हो जाए। उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
अगर आपने खुद का कंटैंट तैयार करके बिना कॉपी पेस्ट डाला है तो आपको जल्द ही Youtube Channel पर गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा।
जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई कर पाएंगे। अब आपको अपने यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए हमारे नीचे बताए गए इन तरीकों का इस्तेमाल करना है। यूट्यूब चैनल मोबाइल से पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है।
2024 में Youtube Channel se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाएं
जब आपका चैनल monetize हो जाता है और असपे अच्छे व्यू आने शुरू हो जाए। तब आपको अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करना है जिससे आप अपने एक चैनल से ही अच्छी कमाई कर सके।
तो जान लेते है कौन कौन से तरीके है? जिनसे यूट्यूब चैनल पर हम अच्छी कमाई कर सकते है।
1. यूट्यूब विडियो में एडसेंस की एड लगाकर पैसे कमाएं –
यूट्यूब आपको अपनी विडियो में गूगल एडसेंस की एड लगाकर पैसे कमाने का मौका देता है। जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर नयें और पुराने सभी यूट्यूबर अपनी आडियन्स से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते है।
इसके अंदर जब आप 4000 घंटो का वॉच टाइम और 1000 Subscriber Complete कर लेते है। इसके बाद गूगल एडसेंस के अप्रूव के लिए अपना चैनल अप्लाई करते है तो आपके चैनल पर एडसेंस अप्रूव हो जाए।
इसके बाद आपकी विडियो के अंदर गूगल एडसेंस की एड दिखाई देगी। आपके जीतने भी व्यूवर आते है उन सभी को एड दिखाई देती है। यूट्यूब इन एड पर आने वाले क्लिक, इनके इम्प्रैशन के आधार पर आपको पैसा देता है।
आपकी एद्सेंस की कमाई आपके चैनल की कैटेगरी, व्यू, उस पर आने वाले एड पर डिपेंड करती है। इसके अलावा आप गूगल एडसेंस से ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है।
2. अपने यूट्यूब चैनल पर स्पोंसर विडियो डालकर –
स्पोंसरशिप यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। जिसमें आप किसी प्रॉडक्ट, Gadgets, Software के बारे में अपनी यूट्यूब विडियो के अंदर 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक बताते है। इसके बदले में आपको अच्छा पैसा उस प्रॉडक्ट के ब्रांड के द्वारा दिया जाता है।
Sponsership का पैसा आपके चैनल के Subscriber, Category, Active View कितने है इसके आधार पर मिलता है। जिस कैटेगरी में स्पोंसर ज्यादा होते है, उस कैटेगरी के चैनल की स्पोंसर से कमाई भी ज्यादा होती है।
जैसे टेक, फ़ाइनेंस, Crypto में अच्छे खासे स्पोंसर आ जाते है। वहीं कॉमेडी विडियो वाली कैटेगरी में कम स्पोंसर देखने को मिलते है।
स्पोंसरशिप में आप अपनी विडियो के अंदर नैचुरल तरीके से किसी प्रॉडक्ट के बारे में अपने व्यूवर को बताते है जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है। आप अपने चैनल पर 100 डॉलर से लेकर 5000 डॉलर तक एक स्पोंसरशिप के लिए चार्ज कर सकते है।
आप स्पोंसरशिप कि मदद से महीने में एडसेंस से भी ज्यादा कमा सकते है। आप इंटरनेट पर स्पोंसरशिप दिलवाने वाली वैबसाइट पर अपने चैनल को रजिस्टर कर सकते है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आपको अपने चैनल पर स्पोंसरशिप लेने कि कोशिश जरूर करनी चाहिए। आप एडसेंस के साथ स्पोंसरशिप से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा काफी सारे स्टूडेंट को यूट्यूब से पैसा कमाना कठिन लगता है तो आप अन्य तरीके जिनसे स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते है उनका इस्तेमाल कर सकते है।
3. यूट्यूब पर Affiliate Marketing से पैसे कमाएं –
2024 में यूट्यूब से पैसे कमाएं यह सोचने पर आपके दिमाग में Affiliate Marketing का ऑप्शन तो जरूर आता होगा। Affiliate Marketing करके आप लाखों रुपए एक यूट्यूब चैनल से कमा सकते है।
Affiliate Marketing के अंदर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी प्रॉडक्ट को प्रमोट करते है और उस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए आप अपना खुद का Affiliate Link देते है। अगर कोई आपके लिंक से उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप जो भी प्रॉडक्ट अपनी विडियो बनाने में इस्तेमाल करते है, उनका भी प्रमोशन कर सकते है इससे भी आपको अच्छी कमाई हो जाती है।
आपका चैनल Fitness, Health, Mobile, Software यां ब्लॉगिंग से जुड़ा है। तो आपके पास Affiliate Product बहुत होते है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
4. अपने चैनल की मेमबेरशिप से कमाई करें –
आपके चैनल पर मिलने वाले कंटैंट की क्वालिटी बहुत ज्यादा शानदार है, और आपने एक लोयल आडियन्स बिल्ड कर रखी है तो आप मैम्बरशिप की मदद से भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
यूट्यूब में आपके Video देखने वाले लोगों को आप Join का ऑप्शन दे सकते है। इसमें आपको Monthly कुछ Fees देकर आपका Subscriber एक प्रीमियम मेम्बर बन सकता है।
प्रीमियम मेम्बर को आप कुछ अच्छा कंटैंट, अपने साथ हफ्ते में एक दिन Live बात करने यां फिर अपनी विडियो के बिहाइंड सीन दिखा सकते है।
अगर आपका चैनल एडुकेशन से जुड़ा है तो पैसे कमाने के लिए आप अपना प्रीमियम कोर्स रख सकते है। जो आपके प्रीमियम मेम्बर ही देख सकते है, ऐसे में आपके Subscriber को आपका फ्री कंटैंट पसंद आता है तो वे आपके चैनल के Premium को भी जॉइन कर लेंगे।
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने से सबसे बेस्ट तरीकों में से एक तरीका चैनल की मैम्बरशिप वाला है। जहां आप अच्छी कमाई भी कर पाएंगे और अपने Subscriber के साथ जुड़े भी रह सकते है।
5. SuperChat से पैसे कमाएं –
इसके बाद यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप सुपरचैट का इस्तेमाल कर सकते है। SuperChat से ज़्यादातर Gaming Channel पैसा कमाते है।
आपने देखा होगा की जब भी कोई बड़ा क्रिएटर अपनी लाइव विडियो स्ट्रीम करता है, तो उसके Subscriber उससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए उसे Super Chat करते है।
Super Chat अलग अलग प्रकार की होती है, जब आप सुपरचैट करते है तो आपका क्वेस्चन यां कमेंट कुछ टाइम के लिए ऊपर हाइलाइट हो जाता है।
आपकी जितनी बड़ी आडियन्स होगी, उतने ज्यादा सुपरचैट आते है। एक यूट्यूबर के लिए सुपरचैट पैसे कमाने के तरीकों में काफी बढ़िया तरीका है।
ज़्यादातर gaming channel live stream करते है, तो उन्हे बहुत से प्लेयर सुपर चैट देते है, जिससे उनकी अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती है।
6. Merchandise सेल करके यूट्यूब से पैसे कमाएं –
Merchandise Youtube का अपना एक फीचर है। जिसके अंदर कोई भी क्रिएटर अपने यूट्यूब चैनल की Merchandise शुरू कर सकता है।
यूट्यूब पर बहुत से क्रिएटर अपने चैनल के नाम पर यां उनके किसी Dialogue को यूजर पसंद करते है। उसे किसी टीशर्ट, कैप पर लगाकर सेल करते है।
आप अपने यूट्यूब चैनल के अंदर Monetize section में जाकर अपनी Merchandise Setup कर सकते है। इसके बाद आप अपने Subscriber को अपनी ब्रांडिंग वाले प्रॉडक्ट को सेल कर सकते है।
बड़े बड़े क्रिएटर और फ़ैशन ब्रांड यूट्यूब से इस तरीके से अच्छी कमाई करते है। आपका फ़ैशन यां लाइफस्टाइल वाला कोई यूट्यूब चैनल है तो आप इस तरीके से बहुत कमाई कर पाएंगे।
7. प्रॉडक्ट और सर्विस सेल करके यूट्यूब से कमाएं –
आपका अपना कोई प्रॉडक्ट है तो आप उसे अपने यूट्यूब चैनल की मदद से सेल कर सकते है। जैसे आप कोई हैल्थ से जुड़ी जानकारी अपने चैनल पर शेयर करते है और हैल्थ का कोई प्रॉडक्ट आपके पास है। तो ऐसे में आप उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है।
इसके अलावा बहुत से यूजर अपनी सर्विस बेचकर भी कमाई करते है। आप Digital Marketing, Youtube Video Editing यां Script Writing की Service sell करके अपने चैनल से अच्छी कमाई कर सकते है।
बहुत से यूजर तो इन सबके अलावा अपने चैनल पर Youtube Grow करने की Consultancy Service देते है, जिसका चार्ज लेते है।
8. कोर्स सेल करके यूट्यूब से पैसे कमाएं –
आपका किसी एडुकेशन यां कुछ सिखाने वाला चैनल है। तो आप अपना प्रीमियम कोर्स लॉंच कर सकते है और अपने यूजर को कोर्स सेल करके कमाई कर सकते है।
परंतु ध्यान रहे आप अपने कोर्स में कुछ ऐसा जरूर एड करें जिससे उन्हे वैल्यू मिले। आप विडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, वैबसाइट डिज़ाइनिंग यां कोई और कोर्स बना सकते है।
आप कोर्स live यां recorded दोनों तरीकों से सेट कर सकते है। एक बार कोर्स बनाने के बाद आप उसे लंबे टाइम तक सेल करके कमाई कर सकते है।
9. ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर यूट्यूब से कमाई करें –
आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब दोनों एक साथ करते है, तो आपके लिए अपने यूट्यूब ट्रेफिक को ब्लॉग पर भेजकर कमाई करने का अच्छा मौका है। ज़्यादातर जॉब अलर्ट, लोन वाले यूट्यूब चैनल अपने ट्रेफिक पर ब्लॉग पर भेजकर अच्छी कमाई कर लेते है।
इसमें आप अपनी विडियो में डिटेल्स जानकारी देते है। और यूजर को कोई एप्प डाउनलोड करने यां फिर उससे जुड़ी लिखित जानकारी के लिए ब्लॉग पर रेफर करते है। यह यूट्यूब चैनल से कमाई करने का काफी बढ़िया तरीका है।
ये सारे तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के काफी पॉपुलर तरीके है। इनसे आप अपने चैनल से ज्यादा पैसा कमा सकते है। परंतु इसके अलावा भी ऐसे और छोटे मोटे तरीके है जिससे आप कुछ छोटी कमाई अपने चैनल से का पाएंगे।
यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ अन्य छोटे मोटे तरीके
एप्प रेफर करके –
काफी सारे चैनल रेफर करके डाउनलोड के बदले पैसे देने वाले एप्प को अपने चैनल से प्रोमोट करके भी अच्छी कमाई कर लेते है। बहुत से तो चैनल ही इस कैटेगरी पर बने है।
जो रेफरल डाउनलोड के ऊपर पैसे देते है, उन पर विडियो बनाकर उन्हे रेफर करके डाउनलोड करवाते है और अच्छी कमाई कर लेते है।
दूसरे चैनल प्रोमोट करके –
आप दूसरे यूट्यूबर के चैनल को अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोमोट करके भी उसके बदले में अच्छी कमाई कर सकते है।
यूट्यूब चैनल को बेचकर –
काफी सारे लोग यूट्यूब चैनल को बनाकर उन्हे Monetize करवाकर उन्हे बेचकर भी अच्छा पैसा कमाते है। अगर आपको यूट्यूब चैनल Grow करना आता है तो आप इस तरीके से भी कमाई कर सकते है।
डोनेशन लेकर –
काफी सारे चैनल अपने Subscriber को डोनेशन देने के लिए भी कहते है। अगर आप अच्छा काम करते है तो आप अपने चैनल पर डोनेशन लेकर भी कमाई कर सकते है।
यूट्यूब बैकग्राउंड म्यूजिक बेचकर –
आपको म्यूजिक क्रिएट करना पसंद है तो आप यूट्यूब विडियो के लिए म्यूजिक क्रिएट कर सकते है। जब कोई इस म्यूजिक का इस्तेमाल अपनी यूट्यूब विडियो में करता है तो आप उससे थोड़ा बहुत पैसा ले सकते है।
आप अपने म्यूजिक का कॉपीराइट फ्री इस्तेमाल करने के लिए भी एक प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन रख सकते है, इससे आपको बढ़िया कमाई हो जाएगी।
इस प्रकार आप काफी सारे अलग अलग तरीको से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाता है तो उसके बाद आप बहुत सारी कमाई एक चैनल से ही कर सकते है।
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
यूट्यूब पर पैसा आपको एक अच्छा Subscriber बसे और अच्छे व्यू आने पर मिलता है। वैसे आपको शुरुआत में पैसा 1000 Subscriber और 4000 घंटो का वॉच टाइम पूरा होने के बाद चैनल Monetize होने के बाद मिलता है।
परंतु अगर आपका यूट्यूब चैनल शॉर्ट्स विडियो पर है तो आपको इससे पहले भी यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड मिल सकता है।
यूट्यूब का पैसा आपको गूगल एडसेंस की मदद से मिलता है। गूगल एडसेंस में आपके यूट्यूब चैनल की कमाई स्टोर होती है और एक फिक्स डेट को आपकी कमाई आपके बैंक अकाउंट में गूगल एडसेंस की तरफ से आती है।
इसके अलावा यूट्यूब से आप ऊपर बताए गए तरीकों से पैसे ले सकते है। आप स्पोंसर, Affiliate, Course का पैसा अपने बैंक अकाउंट पेपाल यां किसी और तरीके से ले सकते है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा वैसे तो ज़्यादातर Tier 1 Country के Creator कमाते है। क्योंकि इन कंट्री में सीपीसी और आरपीएम काफी ज्यादा हाइ होता है। इंडिया जैसी कंट्री में 1 मिलियन व्यू पर जितनी कमाई होती है, उतनी कमाई Tier 1 Country में 40 से 50 हजार व्यू पर हो जाती है।
वैसे बात करें तो दुनियाँ में सबसे ज्यादा यूट्यूब से कमाई एक छोटा सा बच्चा जो खिलोनों की Unboxing करता है, वह कमाता है। इनका नाम Ryan Kaji है और इनके यूट्यूब चैनल का नाम Ryan’s World है।
एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 के अंदर Ryan Kaji की यूट्यूब से कमाई लगभग 35 मिलियन डॉलर के करीब थी, और यह कमाई बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा MrBeast का नाम आप सबने सुना होगा? ये भी यूट्यूब से मिलियन डॉलर में कमाई करते है।
क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?
इसे हम हाँ यां ना में जवाब नहीं दे सकते है। यूट्यूब आपके चैनल की कमाई को गूगल एडसेंस में स्टोर करता है, जब आपकी कमाई 100 डॉलर क्रॉस कर जाती है उसके बाद वाले पेमेंट सर्कल में आपको गूगल एडसेंस आपकी कमाई अकाउंट में भेज देता है।
अगर आपके यूट्यूब चैनल की कमाई हर महीने 100 डॉलर से ज्यादा होती है, तो यूट्यूब आपको हर महीने पैसा देगा। अगर आपकी कमाई किसी महीने 100 डॉलर से कम रहती है तो आपको 100 डॉलर पूरे होने के बाद आपको यूट्यूब पैसा देगा।
यूट्यूब पहला पेमेंट कब देता है?
जब आपका चैनल Monetize हो जाता है, उसके बाद गूगल एडसेंस में आपके 100 डॉलर कंप्लीट होने के बाद यूट्यूब आपको पैसा देता है। आपकी पहली कमाई 100 डॉलर से ज्यादा होने के बाद मिलती है।
FAQs
प्रश्न 1: यूट्यूब कितना पैसा देता है?
उत्तर 1: दोस्तो यूट्यूब आपको कितने पैसे देगा यह आपके चैनल की कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यू पर निर्भर करता है। वैसे यूट्यूब आपकी विडियो पर जो एड दिखाता है उनका 45 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखता है और 58 प्रतिशत हिस्सा चैनल चलाने वाले को देता है। इसे आप इस प्रकार समझ सकते है की आपके चैनल पर 100 रुपए की एड दिखाई गयी है तो उसमें से आपको सिर्फ 55 रुपए यूट्यूब देता है, बाकी 45 रुपए यूट्यूब खुद रखता है।
प्रश्न 2: यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते है?
उत्तर 2: यूट्यूब पर पैसे आपके Subscriber पर नहीं मिलते है आपके यूट्यूब चैनल पर आने वाली विडियो में दिखाई जाने वाली एड्स पर मिलता है। वैसे अगर आपके चैनल पर 1000 Subscriber हो जाते है तभी आप गूगल एडसेंस के लिए अपने चैनल अप्लाई कर सकते है।
प्रश्न 3: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है
उत्तर 3: एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 के अंदर Ryan Kaji की यूट्यूब से कमाई लगभग 35 मिलियन डॉलर के करीब थी, और यह कमाई बढ़ती जा रही है। Ryan Kaji और Mr Beast सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल है।
प्रश्न 4: भारत में सबसे ज्यादा पैसा यूट्यूब से कौन कमाता है?
उत्तर 4: भारत के अंदर Carry Minati, BB Ki Vines और Amit Bhadana जैसे कई क्रिएटर यूट्यूब से करोड़ों में रुपए कमाते है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है मैंने आपके साथ में Youtube Channel se Paise Kaise Kamaye इसकी डिटेल्स जानकारी शेयर की है वह आपको पसंद आई होगी। आर्टिक्ल को पढ़कर आप आसानी से अपना एक पैसे कमाने वाला यूट्यूब चैनल का सेटअप कर पाएंगे और एक अच्छी कमाई कर पाएंगे।
अगर आपका पहले से एक चैनल है तो आप ऊपर बताए गए तरीको का इस्तेमाल करके अपनी यूट्यूब चैनल की कमाई को काफी ज्यादा बढ़ा पाएंगे। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आप यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और उनसे जुड़े काफी सारे अन्य सवालों के जवाब पा चुके होंगे।
आर्टिक्ल अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिक्ल को शेयर कर दें।