दोस्तो हम सभी अपने पैसे को किसी अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करने की सोचते है ताकि वह पैसा आने वाले समय में हमें अच्छी रिटर्न दे सकें। काफी सारे लोगों को Apna Paisa Kaha Invest Kare इससे जुड़ी काफी सारी दुविधा रहती है। हर इंसान चाहता है की उसका पैसा सेफ भी रहे और आने वाले टाइम में इसका रिटर्न भी मिल सके।
आज के समय में पैसा इन्वेस्ट करने की अनेक जगह है जहां पर आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। शेयर मार्केट जैसे काफी सारे ऑप्शन मौजूद रहते है जहां पर पैसा इन्वेस्ट करने के बाद रिटर्न जितना ज्यादा आने के चान्स होते है उतना ही ज्यादा इसमें रिस्क होता है। परंतु इन सबके अलावा भी बहुत सारे ऐसे क्षेत्र है जहां ज़्यादातर लोग इन्वेस्ट नहीं करते है यां उन्हे इनके बारे में पता नहीं होता है। ज़्यादातर लोगों को paisa kaha invest kare hindi में जानकारी नहीं होने के चलते गलत जगह पैसा लगा देते है यां फिर अपने घर में ही पड़ा रहने देते है।
आज मैं आपके लिए काफी रिसर्च करने के बाद पैसे का अच्छा रिटर्न देने वाले क्षेत्र के बारे में बताने वाला हूँ जहां आप लॉन्ग टर्म के लिए अपने पैसे को लगा सकते है। इसके साथ ही हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे की कम रिस्क और हाइ रिस्क में कौनसे ऑप्शन में हमें अपना पैसा लगाना चाहिए।
पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में एक्सपर्ट क्या कहते है?
दोस्तो हर कोई बड़ा बिज़नस करने वाला हो यां फिर कोई सक्सेसफुल पर्सन हर कोई पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करने की सलाह जरूर देते है। आज मैं दुनियाँ में सबसे ज्यादा प्रचलित पैसे इन्वेस्ट करने के फॉर्मुले के बारे में आपको बताने वाला हूँ।
इसके अंदर बहुत सारे इन्वेस्टर सलाह देते है की हमारी जितनी कमाई है उसका 50 प्रतिशत हिस्से का इस्तेमाल हमें हमारे खर्चों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। उसके बाद में 20 प्रतिशत पैसे को अपने बैंक के अकाउंट में हमें रखना चाहिए ताकि कभी भी कोई भी इमरजनसी होने पर हम उस पैसे का इस्तेमाल कर सकें।
इसके बाद हमारे पास में जो 30 प्रतिशत पैसा बच जाता है उस पैसे का इस्तेमाल हम कहीं पर भी इन्वेस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यह पैसे इन्वेस्ट करने के मामले में 50%, 20% और 30% का फॉर्मूला काफी ज्यादा कारगर भी माना जाता है।
अगर आप अपने किसी जानकार से apna paisa kaha invest Karen इसके बारे में सलाह लेते है वह भी आपको यही सलाह देंगे।
जरूर पढ़ें : Bina Invest Paise Kaise Kamaye
पैसे इन्वेस्ट करते समय रिस्क को किस प्रकार ध्यान रखें
दोस्तो बहुत से लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करते समय रिस्क के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते है और लालच में आकार ज्यादा पैसा पाने के चक्कर में गलत जगह पैसा लगा देते है। आज मैं आपको रिस्क के आधार पर आप पैसे को कहाँ पर इन्वेस्ट करें इससे जुड़ी जानकारी भी दे देता हूँ।
पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे कम रिस्क वाले ऑप्शन –
दोस्तो ज़्यादातर लोग कम रिटर्न में भी खुस रहते है परंतु उन्हे अपना पैसा डूबने का दर बिलकुल नहीं चाहिए। अगर आप भी अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा सेफ रखना चाहते है तो आपको कम रिस्क वाले ऑप्शन में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए।
सबसे कम रिस्क में पैसे इन्वेस्ट करने के मामले में एफ़डी, सरकारी बचत खाते, बोण्ड्स जैसे ऑप्शन आते है। इसके अंदर आपको अच्छा रिटर्न पाना है तो यहाँ पर आपको लंबे टाइम के लिए पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है। अगर आप लो रिस्क में लंबे टाइम तक पैसे लगा सकते है तो आपको अपनी एफ़डी करवा लेनी चाहिए यां आप सरकारी बोण्ड्स खरीद सकते है।
जरूर पढ़ें : Roposo App se Paise Kaise Kamaye
मीडियम रिस्क वाले पैसे इन्वेस्ट के ऑप्शन –
दोस्तो यह ऑप्शन सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें इतना ज्यादा रिस्क देखने को भी नहीं मिलता है। इसके अलावा इसमें रिटर्न बहुत ही अच्छा मिलता है। आप अच्छा रिटर्न भी पाना चाहते है और ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है तो इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
इस प्रकार के ऑप्शन में म्यूचुअल फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करना, डेबट फ़ंड तथा इंडेक्स फ़ंड आदि इसमें शामिल है। यहा आपको एक निश्चित रिस्क देखने को मिलता है।
पैसे इन्वेस्ट करने के हाइ रिस्क ऑप्शन –
दोस्तो सबसे लास्ट में हाइ रिस्क वाला सेक्शन आता है। इसके अंदर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है इसकी कोई सीमा नहीं है परंतु इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा रहता है। इस प्रकार के क्षेत्र में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए हमारे पास प्रयाप्त मात्रा में जानकारी होनी जरूरी है। इसके साथ में आप लंबे टाइम तक रिस्क के साथ खेलना पसंद करते है तो यह ऑप्शन आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है।
इसके अंदर आपका पैसा एक महीने के अंदर ही डबल हो सकता है परंतु उतना ही रिस्क एक महीने में पैसे आधे होने का खतरा रहता है। इसके अंदर ज्यादातर पुराने खिलाड़ी ही पैसा इन्वेस्ट करते है जिनहे आगे बाजार में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में जानकारी होती है।
इस प्रकार के हाइ रिस्क वाले ऑप्शन में ज़्यादातर स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, हाइ रिस्क वाले म्यूचुअल फ़ंड और शेयर शामिल है। अगर आप इनमें अच्छी रिसर्च करके पैसे लगते है और लंबे समय तक आप अपने पैसे पर रिस्क ले सकते है तो आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।
जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
Paisa Kaha Invest Kare | पैसा कहां इन्वेस्ट करे बढ़िया ऑप्शन
- स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करें
- Mutual Fund men Apna Paisa Invest Kare
- Real Estate Me Apna Paisa Kaha Lagaye
- इन्स्योरेंस प्लान में पैसा इन्वेस्ट करें
- बोण्ड्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करें –
- सोना चाँदी खरीकर अपना पैसा इन्वेस्ट करें –
- Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana में पैसा इन्वेस्ट करें –
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करें –
- बैंक में एफ़डी कराकर पैसा इन्वेस्ट करें –
- पब्लिक प्रोवाइड फ़ंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करें –
- नेशनल पेंशन फ़ंड में पैसा इन्वेस्ट करें –
स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करें –
दोस्तो स्टॉक मार्केट के बारे में कौन नहीं जनता है। स्टॉक मार्केट पैसे इन्वेस्ट करना की सबसे अच्छी जगह है, जहां पर आप अपना पैसा लगा सकते है। दोस्तो स्टॉक मार्केट के अंदर आप जब पैसा लगते है तो इसके अंदर किसी कंपनी के अंदर आपका पैसा लगता है और आप उस कंपनी के अंदर होने वाले लाभ और नुकसान के भागीदार बन जाते है।
इसके अंदर आप स्टॉक मार्केट में पैसा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से लगा सकते है। आप स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास में डिमेट अकाउंट होना चाहिए। दोस्तो स्टॉक मार्केट में आपको कंपनी के फायदे के अनुसार पैसे मिलते है।
मैं आपको समझता हूँ की स्टॉक मार्केट में आप पैसे इन्वेस्ट करते है तो आपको किस आधार पर पैसा मिलता है। मान लीजिये आज किसी कंपनी के एक शेयर की कीमत एक रुपए है और उस कंपनी की आज के समय में अच्छी ग्रोथ है। आपने उस कंपनी के 1000 शेयर को आज 1000 की किमत में खरीद लिए।
आने वाले समय में आगे एक महीने बाद ही उस कंपनी के एक शेयर की कीमत 10 रुपए हो जाती है तो आपके द्वारा खरीदे गए 1000 रुपए के शेयर की कीमत अब 10000 रुपए हो जाती है। इसी प्रकार अगर शेयर की कीमत एक रुपए से घटकर 10 पैसे हो जाती है तो आपके द्वारा उस कंपनी में लगाए गए पैसे की कीमत 100 रुपए रह जाएगी।
आपको स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के लिए स्टॉक ब्रोकर से सलाह लेनी चाहिए यां आप खुद इसके अंदर थोड़ा बहुत पैसा लगाकर सीख सकते है। इसके बाद आप ऑनलाइन किसी भी एप्प पर अपना अकाउंट बनाकर अच्छे से चेक करके अलग अलग कंपनी में लंबे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। ये पैसा आगे कंपनी की जितनी ज्यादा वैल्यू होगी उतना ही होगा और इससे आपको अच्छा मुनाफा भी हो सकता है।
आपको पता चल गया होगा की Apna Paisa Kaha Invest Kare जहां से आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिल सके। आप अच्छी कंपनी के स्टॉक खरीदने में अपना पैसा लगा सकते है परंतु इसके अंदर आपको काफी रिस्क देखने को मिलता है इसलिए हमेशा सावधानी से पैसे को इन्वेस्ट करें।

जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Mutual Fund men Apna Paisa Invest Kare –
दोस्तो म्यूचुअल फ़ंड बहुत ही अच्छा ऑप्शन है पैसे इन्वेस्ट करने का जहां पर आपको कम रिस्क में 10 से 15 प्रतिशत का 10 साल के टाइम में रिटर्न मिलता है। दोस्तो म्यूचुअल फ़ंड का सीधा सा सिस्टम होता है की हम किसी कंपनी को पैसा देते है तथा वह आगे इस पैसे का इस्तेमाल शेयर बाजार में करती है और इसका हमें रिटर्न मिलता है।
म्यूचुअल फ़ंड में आप सिप की मदद से हर महीने एक तय Ammount में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। म्यूचुअल फ़ंड के अंदर हमारे द्वारा जो पैसा इन्वेस्ट किया जाता है उसे आगे अलग अलग जगह पर इन्वेस्ट किया जाता है और उसका रिटर्न हमें मिलता है।
हम जिस म्यूचुअल फ़ंड में पैसे लगते है उसके अंदर हमें एक म्यूचुअल फ़ंड की तरफ से मैनेजर मिलता है। जिसे स्टॉक मार्केट से जुड़ी और इन्वेस्टिंग से जुड़ी बहुत अच्छी जानकारी होती है। वह हमारे पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करता है और उसके बदले में कुछ प्रतिशत चार्ज किया जाता है।
अगर आपके पास में ज्यादा पैसा नहीं है और आप कम रिस्क पर पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपके म्यूचुअल फ़ंड सबसे बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इसके अंदर आप बिना किसी बड़ी रकम के सिर्फ 100 रुपए से शुरुआत करके म्यूचुअल फ़ंड के अंदर अपने पैसे को बड़ी आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है।
अगर आप बिलकुल भी जोखिम नहीं उठाना चाहते है तो म्यूचुअल फ़ंड में आपको एक डैब्ट फ़ंड का ऑप्शन मिलता है जहां आप अपना पैसा इन्वेस्ट करें। इसके अंदर आपके पैसे को आगे सरकारी बोण्ड्स में इन्वेस्ट किया जाता है जहां आपको 7 प्रतिशत तक 10 साल में रिटर्न मिलता है। इस डेबट फ़ंड में आपका पैसा बिलकुल सुरक्शित रहता है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Real Estate में ( Apna Paisa Kaha Lagaye ) –
दोस्तो रियल इस्टेट के बारे में तो आपको जानकारी ही होगी। अगर मुझसे कोई अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करे यह पूछता है तो मैं उसे रियल इस्टेट में इन्वेस्ट करने की सलाह जरूर देता हूँ। आपने देखा होगा की आज के समय में प्रॉपर्टि काफी ज्यादा पैसे देने वाले निवेशक में से उभरकर सामने आई है।
आज के समय में प्रॉपर्टि की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ रही है और यह समय के साथ बढ़ती ही रहती है। इसके अल्वा अगर आप किसी मंडी की चपेट है तो अपनी प्रॉपर्टि को कुछ टाइम के लिए रोककर भी रख सकते है। आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा प्रॉपर्टि के अंदर जरूर निवेश करना चाहिए।
आप प्रॉपर्टि में निवेश करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप जो प्रॉपर्टि ले रहे है उसकी लोकेशन क्या है? उसके आसपास किस प्रकार का बाजार और सिटि है? इसके हिसाब से आने वाले समय में प्रॉपर्टि की कीमत डिपेंड करती है।
आप चाहे तो खेती करने वाली जमीन में भी अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है। आज के समय में बहुत से बड़े बड़े लोग खेती की जमीन खरीदने में काफी ज्यादा रुचि दिखा रहे है। आप रियल इस्टेट में पैसे इन्वेस्ट करते है तो सबसे अच्छी बात यह है की इसके अंदर वह प्रॉपर्टि आपके पास में ही रहती है।
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
इन्स्योरेंस प्लान में पैसा इन्वेस्ट करें –
दोस्तो इन्स्योरेंस प्लान भी पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे बढ़िया ऑप्शन में से एक माना जाता है। जहां पर आप लंबे टाइम के प्लान में अपना पैसा लगते है तो आपको उस टाइम के बाद में पैसे का अच्छा रिटर्न मिल जाता है और इसके अंदर पैसा सबसे ज्यादा सुरक्शित भी रहता है।
दोस्तो एलआईसी की बहुत अच्छी अच्छी पॉलिसी आपको देखने को मिल जाती है जहां पर आपको पैसा इन्वेस्ट करने के बदले में अच्छा रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा आप पॉलिसी में कुछ निश्चित समय के बाद में पैसे को निकालना शुरू कर सकते है।
इसके अलावा बहुत से बैंक की अपने ग्राहको के लिए अलग अलग पॉलिसी होती है जिसके अंदर अछका रेतुर आपको मिल सकता है। अगर आप अपने पैसे को बिलकुल सिक्युर रखना चाहते है तो मुझे लगता है की आपको इस पैसे को पॉलिसी में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए।
पॉलिसी उन लोगों के लिए अपना पैसा इन्वेस्ट करने का बढ़िया ऑप्शन है जो अपने पैसे को कम जोखिम पर लगाकर एक बहुत अच्छा रिटर्न पाना चाहते है और लंबे टाइम तक अपने पैसे को होल्ड पर भी रक सकते है। आप अपने पैसे को पॉलिसी के अंदर जरूर इन्वेस्ट करने चाहिए।
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं
सोना चाँदी खरीकर अपना पैसा इन्वेस्ट करें –
आप सभी को पता है की पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतों में कितना उछाल देखने को मिला है। सोना सबसे बढ़िया इनवेस्टमेंट प्लान में से एक है। आप सोने को खरीदकर अपने पैसे को बिलकुल सही जगह पर इनवेस्टमेंट कर सकते है।
आजकल तो ऑनलाइन काफी सारे ऐसे प्लैटफ़ार्म आ गए है जहां से आप सोना खरीदकर रख सकते है। अगर आप अच्छा रिटर्न बिना रिस्क के चाहते है तो सोना खरीदना आपके लिए मेरी नजर में सबसे बढ़िया रहेगा। आप सोने को कभी भी किसी समय पर बेच सकते है।
पिछले कुछ सालों में सोने की कीमत दो से तीन गुणा हो चुकी है और आने वाले समय में सोने की कीमत बहुत ज्यादा बढ्ने के चान्स है। इसके अलावा सोना चाँदी का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के शादी में कर सकते है।
आजकल बहुत से सलाहकार सोने चाँदी में पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह जरूर देते है। अगर आप अपना पैसा स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फ़ंड में इनवेस्टमेंट करते है तो वहाँ पर काफी रिस्क देखने को मिलता है। अगर आप सोना खरीदते है तो यह आप पर निर्भर है आप उसे कितने समय तक इन्वेस्ट करना चाहते है।
आप सोने को 1 दिन बाद भी बेच सकते है यां आप चाहे तो उसे अगले 20 साल तक भी रख सकते है। जब आपको पैसे की जरूरत हो आप अपना सोना बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। सोना सबसे बढ़िया इन्वेस्ट ऑप्शन में से एक है। तो दोस्तो आपको paisa kaha invest kare सवाल का जवाब मुझे उम्मीद है सही से मिल रहा होगा।
आप नीचे सारणी देखकर गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट करने के रिटर्न देख सकते है। अगर आपने 2010 में 1 लाख 85 हजार रुपए लगाए होते तो आज उनकी कीमत 5 लाख के आस पास होती। यानि लगभग आपका पैसा 10 साल में 3 गुणा हो जाता।

जरूर पढ़ें : WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
बैंक में एफ़डी कराकर पैसा इन्वेस्ट करें –
दोस्तो भारत के अंदर पैसे इन्वेस्ट करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन आज भी हर कोई एफ़डी यानि फिक्स डिपोसिट को मानते है। फिक्स डिपोसिट के अंदर आप एक टाइम के लिए पैसे को इन्वेस्ट कर देते है जिसके अंदर आपको उस टाइम का बैंक की तरफ से ब्याज के साथ में पैसा मिलता है।
एफ़डी की सबसे खास बात यह है की इसमें बैंक आपको जिस समय एफ़डी करवा रहा है उस समय जितना ब्याज देने के लिए कहा है उतना ब्याज बैंक को देना होगा। एफ़डी में आपको 1 साल तक , 1 से 3 साल और 10 साल तक के अलग अलग अलग ऑप्शन मिलते है।
आप यहाँ पर अपने पैसे को जीतने ज्यादा समय तक लगाकर रख सकते है उस प्रकार से एफ़डी करवा सकते है। इसके अलावा आपको कभी अचानक से पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप उस पैसे को कुछ चार्ज भरकर अपने ब्याज के साथ में पहले ही निकाल सकते है।
साथ ही बैंक में एफ़डी का सबसे अच्छा ऑप्शन लोन का होता है। आपको अचानकर से पैसे की जरूरत पड़ जाती है तो आप अपनी एफ़डी पर लोन ले सकते है। आपको अपनी एफ़डी पर 95 प्रतिशत तक का लोन मिल जाता है और आप इस लोन को एफ़डी पूरे होने के टाइम से पहले चुका सकते है।
इस प्रकार ये काफी सारे इंडिया में ऑप्शन है जहां आप अपने पैसे को आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है। तो दोस्तो आपको apna paisa kaha invest kare इसके बारे में अलग अलग तरीकों के बारे में हमने बता दिया है।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके [ऑनलाइन लाखों कमाने वाले]
पैसे इन्वेस्ट करने से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : सिप में कितना रिटर्न मिलता है?
उत्तर 1 : अगर आप 1000 रुपए की हर महीने सिप म्यूचुअल फ़ंड में लगते है तो यह आने वाले 15 साल के अंदर 8 प्रतिशत तक का रिटर्न मिले तो 5 लाख रुपए तक हो जाएगा।
प्रश्न 2 : निवेश का सबसे अच्छा साधन क्या है?
उत्तर 2 : मेरी नजर में आज भी सोना सबसे बढ़िया निवेश के साधन में शामिल है। आप बिना रिस्क के इसमें पैसे को अच्छे रेतुर के साथ में सुरक्षित रख सकते है। आने वाले टाइम में सोने की कीमत और डिमांड दोनों हमेशा बढ़ते रहने वाली है।
प्रश्न 3 : बैंक में पैसा कितने साल में डबल होता है?
उत्तर 3 : अगर आप किसी बैंक में 10 साल के लिए एफ़डी करवाते है तो उसमें 7 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है तो आपका पैसा 10 साल के समय में बड़े आराम से ही डबल हो जाएगा।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में पैसा कहां इन्वेस्ट करे इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। यहाँ पर हमने भारत के अंदर पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे बढ़िया ऑप्शन कौनसे है इसके बारे में स्पष्ट जानकारी शेयर की है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में आपको paisa kaha invest kare इसके बारे में पता चल जाएगा और आप अपने अनुसार बेस्ट जगह पर पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है। इसके अलावा यहाँ पर हमें आपके रिस्क के आधार पर बेस्ट इनवेस्टमेंट के क्षेत्र बताएं है। जहां पर आप कितना रिस्क ले सकते है उस हिसाब से पैसे लगा सकते है।
अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिक्ल paisa kaha invest kare पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूलें। आपको अपने पैसे इन्वेस्ट करने से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आप हमें सोश्ल मीडिया पर फॉलो कर लें और नयी अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन करना न भूलें।