ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं । Online Paise Kaise Kamaye : दोस्तो, आज के समय में ऑनलाइन पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है? हर कोई चाहता है की वह घर बैठकर बॉस फ्री होकर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाएं। ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक तरीके है परंतु उन तरीकों के बारे में किसी को भी ज्यादा जानकारी नहीं है।
आज हम ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े अनेक तरीके आपके साथ में लेकर आए है। जिनकी मदद से स्टूडेंट से लेकर पार्ट टाइम काम करने वाले यां फिर जॉब करने वाले इन कामों को 2 से चार घंटे हर रोज कर सकते है। इन काम से आपको कमाई भी अच्छी होगी।
अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ( Online Paise Kaise Kamaye ) यह इंटरनेट पर सर्च करते रहते है तो आप आज एक सही जगह पर आए है जहां आपको आपके उस सवाल का विस्तार से जवाब हम देने वाले है।
आपको आज के आर्टिक्ल में हम 20 से भी ज्यादा तरीके बताने वाले है जिनसे आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। इन सभी काम के लिए आपको थोड़ा Patience जरूर रखना होगा। आज का आर्टिक्ल पढ़कर आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए मोबाइल से? इसके अलावा भी दोस्तो काफी सारे ऑनलाइन बिज़नस आइडिया होते है जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है मैं आपको कुछ सबसे बढ़िया बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आइडिया के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आप ऑनलाइन कंटैंट राइटिंग लिखकर पैसा कमाना चाहते है तो आप हमारे इस ब्लॉग के लिए आर्टिक्ल लिखकर भी पैसे कमा सकते है। हम आपको 1500 शब्दों के एक बिना कॉपी किए हुए आर्टिक्ल लिखकर देने पर आपको 100 रुपए देंगे और इंटरनेट पर आपका नाम भी होगा। आप कमेंट करके हमसे आर्टिक्ल लिखने से जुड़ी जानकारी ले सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
ज़िंदगी में कोई भी काम करने के लिए कुछ संसाधन हमारे पास में होने चाहिए। उसी प्रकार ऑनलाइन काम करने के लिए भी हमारे पास कुछ जरूरी चीज होनी चाहिए जिनके बिना हम ऑनलाइन काम नहीं कर सकते है। आप ऑनलाइन काम करना चाहते है तो आपके पास ये उपकरण जरूर हो
इंटरनेट –
ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के लिए सबसे बेसिक चीज इंटरनेट है। जब आपके पास इंटरनेट होगा तभी आप ऑनलाइन काम कर सकते है। आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो सबसे जरूरी चीज आपके इंटरनेट की स्पीड है।
आपके पास एक अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट का सोर्स होना जरूरी है ताकि आपको कोई भी ऑनलाइन काम करने यां क्लाईंट से बात करने में कोई प्रॉबलम न हो। वैसे आजकल हर किसी के पास अच्छी स्पीड का इंटरनेट मोबाइल में जरूर होता ही है।
लैपटॉप –
आज मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 से ज्यादा तरीके बताने वाला हूँ उनमें कुछ काम ऐसे है जिसमें लैपटॉप होना जरूरी है। अगर आप ऑनलाइन काम करने का मन बना चुके है तो लैपटॉप खरीदने की कोशिश करें।
आपके पास लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी काम कर सकते है। परंतु लैपटॉप में आपको काम करने में ज्यादा आसानी होगी। आप 10 से 15 हजार की किमत में एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहे तो ले सकते है।
मोबाइल फोन –
स्मार्टफोन आजकल हर किसी के पास है। आपके पास मोबाइल फोन आंड्रोइड है तो आप काफी सारे काम अपने मोबाइल पर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। छोटे छोटे टास्क के लिए मोबाइल फोन का होना जरूरी है।
Patience / धैर्य –
ऑनलाइन काम करते समय आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए एक भी रुपया न हो तो चल जाएगा। परंतु ऑनलाइन काम में Patience होना सबसे जरूरी है Patience ही आपको ऑनलाइन काम में सफल बनाता है। Patience आप नहीं रख सकते तो ऑनलाइन काम न ही करें।
20 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। Online Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 [ 20 Ways ]
आज के इस आर्टिक्ल के अंदर आपको पैसे कमाने के 20 से ज्यादा तरीकों के बारे में पता चलने वाला है। इन तरीको से काफी सारे लोग इंटरनेट पर पैसे कमा रहे है और आप भी कमा सकते है।
मैं इस आर्टिक्ल के अंदर सिर्फ उन काम के बारे में आपको बताने वाला हूँ जिनसे मेहनत करने पर आपको रिज़ल्ट मिले। तो चलिये जान लेते है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं जाते है।
GetMega से पैसे कमाएं –
दोस्तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप चाहे तो GetMega App का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस एप्प की मदद से आप गेम खेलकर अपने मनोरंजन करने के साथ में पैसे भी कमा सकते है। एक मेगाशाट्स कंपनी के द्वारा बनाया गया सिम्पल UI/UX वाला एप्प है। इस एप्प पर आप गेम खेलकर जीतते है तो इसके बदले में आपको पैसा मिलता है। GetMega कूपन कोड LIST2ELQ का उपयोग करके पहली जमा पर 100% धनराशि प्रदान करती हैं।
GetMega App के अंदर आपको 24×7 रनिंग लीडर बोर्ड मिलता है। आप इसका इस्तेमाल करके 10 लाख रुपए तक भी जीत सकते है। ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के मामले में इसे सबसे विश्वनीय और सुरक्शित एप्प माना गया है। इसमें आप एक मिनट में ही अपने कमाए हुए पैसों को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है यां आप चाहे तो फोन पे गूगल पे में भी सेंड कर सकते है।
आईटेक टेक्नॉलजी, ऑस्ट्रेलिया से नंबर जनरल प्रमाणक और ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन [AIGF] की सदस्यता, इसे भारत का सबसे सुरक्षित बनाता हैं। इस एप्प में आप विडियो चैट करते हुए अपने दोस्तों के साथ में लाइव गेम खेल सकते है।
GetMega पर Rummy खेलकर आप 1 अंक पर 100 प्रतिशत पैसे पाना चाहते है तो इस कूपन कोड: LIST2ELQ का इस्तेमाल कर सकते है।
Features:
- नकद खेल खेले और
- प्रति घंटा ,दैनिक, और साप्ताहिक लीडरबोर्ड
- फ्री एंट्री लीडर बोर्ड
- एआईजीएफ और आरएनजी प्रमाणित
- लाइव चैट समर्थन
- 1 मिनिट की वापसी
- विडिओचैट समर्थन
- 1 रुपए के कम में खरीदे
- न्यूनतम जमा 10 रुपए से शुरू होता हैं
Online Survey se Paise Kaise Kamaye –
इंटरनेट पर एक घंटे से लेकर दो घंटे तक ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका सर्वे से पैसे कमाने का है। इसके अंदर इंटरनेट पर मौजूद कुछ सर्वे देने वाली वैबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना है और हर रोज आपको सर्वे पूरे करने है।
आपने अपनी कैटेगरी यां फील्ड से जुड़े सर्वे वाले टास्क को लेना है और उन सर्वे को पूरा करना है जिसके बाद आपको उसके बदलें में अच्छा पैसा मिलेगा।
आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना चाहते है तो इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर वैबसाइट Swagbucks, InboxDollars, MyPoints, Pinecone Research, SurveySavvy, Survey Junkie, YouGov, Branded Surveys (MintVine), OneOpinion, Vindale Research, Opinion Outpost, PrizeRebel और Toluna जैसी वैबसाइट है।
आप इन वैबसाइट पर जाकर इन्हे चेक करें और जो वैबसाइट आपके फील्ड से जुड़े सर्वे करवाती हो उस पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने का स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा तरीका आज भी ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करने का है। जिसमें आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं होती है।
आज ही Ysense ऑनलाइन सर्वे जॉइन करें : Join Ysense Survey
वेब पर सर्च करके ऑनलाइन पैसे कमाएं –
आप इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते ही रहते है अगर मैं आपको कहूँ की आप वेब पर सर्च करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है? तो आपको कैसा लगेगा।
Qmee इंटरनेट पर मौजूद एक ऐसी वैबसाइट है जो आपको गूगल, बीइंग, याहू, एमेजोन और ebay जैसी वैबसाइट पर सर्च करने के बदले में रिवार्ड देती है।
इसके अंदर आपको कुछ क्रोम एक्सटैन्शन इन्स्टाल करने होंगे जिसके बाद आपको सर्च करने पर कुछ स्पोंसर रिज़ल्ट दिखाई देंगे। इन रिज़ल्ट के सामने आपको कुछ रिवार्डस पॉइंट दिखाई देंगे। जब आप इन पर क्लिक करते है तो आपको वह रिवार्ड मिल जाएगा।
इसमें आप इन रिवार्ड को पैसे में बदल कर अपने पेपाल अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। आपको वेब पर सर्च करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ( Online Paise Kaise Kamaye ) जाते है इसके बारे में पता चल गया होगा।
ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं –
आप शेयर बाजार में निवेश करके भी ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में सबसे पहले सीखना होगा।
शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें कुछ इन्वेस्ट करना होता है। अगर आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदकर रखते है तो आप इन शेयर की कीमत में उछाल आने पर बेच सकते है।
जैसे लॉक डाउन 2020 में काफी सारी कंपनी के शेयर काफी सस्ते थे, आप इन शेयर को उस समय खरीदकर अब बेचते तो आपको काफी मार्जिन मिलने वाला था।
अगर आप स्टूडेंट है तो मैं आपको यह सलाह दूंगा की आप इसमें इन्वेस्ट न करें क्योंकि इसमें नुकसान होने के चान्स रहते है जिससे आप अपना कमाया पैसा खो भी सकते है।
वैबसाइट अथवा एप्प रिवियू करके पैसे कमाएं –
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वैबसाइट और एप्प का पैड रिवियू करना सबसे अच्छा ऑप्शन है। User Testing जैसी वैबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाकर वैबसाइट और एप्प रिवियू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
वैबसाइट और एप्प पर रिवियू करने के लिए आपको User Testing जैसी वैबसाइट पर अकाउंट बनाना है और इनमें बताई गयी वैबसाइट पर आपको एक पॉज़िटिव रिवियू लिखना है। आपको पॉज़िटिव रिवियू करने के बदलें में पैसा मिलता है।
प्ले स्टोर पर भी अनेक एप्प है जिनमें आपको रिवियू करने और फाइव स्टार रेटिंग देने पर पैसे मिलते है। आप स्टूडेंट है तो आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने ( Online Paise Kaise Kamaye ) का सबसे अच्छा तरीका रहेगा।
किंडल पर ई-बुक लिखकर पब्लिश करके ऑनलाइन पैसे कमाएं –
आप एक स्टूडेंट हो यां फिर आपको किसी भी टॉपिक पर रिसर्च करने और लिखने का शौङ्क है तो आपके लिए Amazon Kindle Store पैसे कमाने का सबसे अच्छा सोर्स बन सकता है।
इसमें आप अपनी ई-बुक लिखकर उसे किंडल पर ऑनलाइन 1 डॉलर से 7 डॉलर तक के प्राइस में पब्लिश कर सकते है। इसमें आपको आपकी बुक सेल होने पर 70 प्रतिशत हिस्सा मिल जाता है। आज Amazon का Kindle ई-बुक सेल करने के लिए सबसे पॉपुलर है।
इसमें आप किसी भी टॉपिक जैसे ब्लॉगिंग, बिज़नस आइडिया, यूट्यूब अथवा कूकिंग से जुड़ी पीडीएफ़ बुक बना सकते है। इसके लिए आपको कुछ रिसर्च करने की जरूरत होगी साथ ही आपको लिखने में भी मजा आना चाहिए
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing se Online Paise Kaise Kamaye –
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आप किसी दूसरे के प्रॉडक्ट को प्रमोट करके सेल करवाते है। सेल होने पर आपको कुछ कमीशन मिलता है, आज Amazon का Associate Program Affiliate करने के लिए सबसे अच्छा है।
आप अपने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप्प ग्रुप पर Amazon के Affiliate Link को शेयर करके Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing के आज हर फील्ड में आपको प्रॉडक्ट मिल जाएंगे। आप जिस फील्ड से है उसी फील्ड के प्रॉडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल यां फिर ब्लॉग है तो आपके लिए Affiliate करना काफी आसान होता है। यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीको में शामिल है।
Clickworker बनकर ऑनलाइन पैसे कमाएं –
आप स्टूडेंट है तो आपके लिए Click Worker ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी वैबसाइट है। आप इस वैबसाइट यां ClickWorker App पर अपना अकाउंट बनाकर सर्वे यां फिर छोटे छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते है।
इस वैबसाइट पर आपको Data Entry, वेब रिसर्च, कैप्चा फ़िल करने जैसे काम मिलेंगे। आप इन काम को पूरा करके ऑनलाइन घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है। आप अपने कमाए हुए पैसों को अपने पेपाल अकाउंट में मँगवा सकते है।
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं
Online Part Time Job se Paise Kamaye –
आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर मौजूद जॉब वैबसाइट पर अपना रिज्यूम और अपनी क्वालिफ़िकेशन के बारे में अपडेट डालना है। आप किसी कंपनी के लिए टाइपिंग, डाटा एंट्री जैसे छोटे छोटे काम को कर सकते है।
इसके अलावा आप किसी कंपनी के लिए पार्ट टाइम अकाउंटिंग का काम कर सकते है। काफी सारी इंटरनेट पर ऐसी वैबसाइट है जहां बड़ी बड़ी कंपनी अपने काम को आउटसोर्स करती है। आप वहाँ से काम को उठाकर उस काम के बदलें में अच्छा पैसा कमा सकते है।
आज इंटरनेट पर नौकरी डॉट कॉम, शाइन डॉट कॉम जैसी वैबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब फाइंड कर सकते है। मैं खुद अपनी पढ़ाई करते समय एक से दो घंटे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करता था।
Fiverr Se Online Paise Kaise Kamaye –
आपके पास फोटोशॉप, विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, पोस्टर डिज़ाइनिंग जैसी कोई भी स्किल्स है तो आप फाइव आरआर पर जाकर ऑनलाइन गिग्स डालकर पैसे कमा सकते है। फाइवआरआर एक फ्रीलान्सिंग वैबसाइट है जहां आपको प्रोजेक्ट भी मिल सकते है।
इसके अलावा आपको कंटैंट राइटिंग यां फिर टायपिंग करना पसंद है तो आप फाइव आरआर पर अपनी गिग्स बनाकर डाल सकते है। आपकी गिग्स किसी को पसंद आती है तो आपसे काम के लिए कांटैक्ट किया जा सकता है।
एक स्टूडेंट यां फिर फ्रेशर के लिए फाइव आरआर ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। यहाँ से आप काम उठाते है उसका आपको डॉलर में चार्ज मिलता है जो इंडियन करेंसी में लगभग 75 गुणा हो जाता है।
यानि आप हर महीने फाइव आरआर से 500 डॉलर का काम भी कम से कम करते है तो यह इंडियन रूपीस में आपको 35 से 40 हजार रुपए मिलते है।
आपको बता दें की फाइव आरआर दुनियाँ का सबसे बड़ा प्लैटफ़ार्म है जहां आप छोटी छोटी सर्विस सेल करके ऑनलाइन पैसे कमा ( Online Paise Kaise Kamaye ) सकते है।
म्यूजिक रिवियू करके ऑनलाइन पैसे कमाएं –
आपको म्यूजिक सुनना पसंद है तो आप म्यूजिक के रिवियू करके भी पैसे कमा सकते है। Slicethepie वैबसाइट पर आप अलग अलग बैंड के म्यूजिक को सुनकर उसके बारे में एक ऑनेस्ट रिवियू लिख दें जिसके बदले आपको Slicethepie पैसे देती है।
इस वैबसाइट पर आप 10 डॉलर से लेकर 40 डॉलर तक आराम से पैसे कमा सकते है। म्यूजिक सुनने वालों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है।
अपने नोटस बेचकर पैसे कमाएं –
आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने बनाए हुए नोट्स की पीडीएफ़ कॉपी ऑनलाइन बेच सकते है। आजकल कॉलेज के स्टूडेंट ज़्यादातर कॉलेज में क्लास अटेण्ड नहीं करते है यां अटेण्ड करते है तो उनके नोट्स तैयार नहीं करते है।
आप कॉलेज में है तो आप नोट्स लेकर उन्हे स्कैन करके एक अलग वैबसाइट बनाकर उसे अपलोड कर सकते है। एक्जाम के समय में काफी सारे स्टूडेंट नोटस इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए सर्च करते है। आप उन्हे नोट्स के बदले में पैसे ले सकते है।
यह एक नया तरीका है जिस पर इस साल में काम करने वाला हूँ क्योंकि मेरी MGSU युनिवर्सिटी के नोटस ऑनलाइन नहीं है। आप भी इस पर काम करके ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है।
टेलीग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाएं –
टेलीग्राम सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाले प्लैटफ़ार्म में शामिल है। इस प्लैटफ़ार्म की मदद से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, इसके लिए आप अपना टेलीग्राम चैनल शुरू कर सकते है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के Affiliate Marketing, Promotion, URL Short करके पैसे कमाने वाले प्रमुख तरीके है।
हमने टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे में एक पूरी कैश स्टडि Telegram se Paise Kaise Kamaye बनाई है जिसे पढ़कर आपको भी इस एप्प की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है।
सेकंड हैंड कोर्स बुक बेचकर पैसे कमाएं –
काफी सारे स्टूडेंट अपनी बुक्स सेकंड हैंड खरीदना पसंद करते है काफी सारे स्टूडेंट के पास नयी बुक खरीदने के पैसे नहीं होते है। आप सेकंड हैंड बुक को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है।
आप चाहे तो एक ऐसा प्लैटफ़ार्म बना सकते है जहां पर लोग अपनी सेकंड हैंड बुक किसी जरूरतमंद को देने के लिस्ट कर सकते है और जिसके पास बुक खरीदने के पैसे नहीं है वह वहाँ से अपने लिए जरूरी बुक ले सके।
इस प्रकार की वैबसाइट यां प्लैटफ़ार्म से लोगो की हेल्प भी कर सकते है और वैबसाइट पर एड लगाकर आप पैसा कमा भी सकते है। इसके अलावा डोनेशन का ऑप्शन भी देकर आप पैसा इकट्ठा कर सकते है।
डोमैन नाम खरीदें और बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाएं –
आज के समय में डोमैन खरीदना और बेचना सबसे अच्छा बिज़नस बन चुका है। आप अच्छे कीवर्ड वाले डोमैन को खरीद सकते है और उन डोमैन को प्रीमियम रजिस्टर करके बाद में अच्छी कीमत पर बेच सकते है।
आजकल डोमैन खरीदकर बेचना काफी अच्छा पैसे का सोदा है परंतु इसके लिए आप ब्लॉगिंग यां फिर डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज रखते है तभी आप पैसे कमा सकते है।
काफी सारे लोग डोमैन को खरीदकर उस पर कुछ समय काम करके वैबसाइट बनाकर भी बेचकर अच्छा पैसा कमा ( Online Paise Kaise Kamaye ) लेते है।
ऑनलाइन ट्यूटर बनकर पैसे कमाएं –
आपको बच्चों को पढ़ना पसंद है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बनकर पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां आप अपनी क्वालिफ़िकेशन और एक्सपीरियन्स के हिसाब से पढ़ा सकते है।
आप इसके अलावा खुद की वैबसाइट बनाकर पढ़ना शुरू कर सकते है। आप बिलकुल भी खर्च नहीं करना चाहते है तो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर विडियो अपलोड करके अपने चैनल को मोनेटाईज़ करके पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन मीमस वाली टी-शर्ट बेचकर पैसे कमाएं –
आजकल मीमस वाली टी – शर्ट का काफी ज्यादा चलन है। आप टी-शर्ट पर प्रिंटिंग करके पैसे कमा सकते है। आप इससे लाखों रुपए नहीं बल्कि करोड़ों रुपए कमा सकते है।
आपको मैं बेवकूफ डॉट कॉम वैबसाइट का बिज़नस मॉडल बताता हूँ। वेबकूफ डॉट कॉम एक फेसबुक पर मिमस वाला पेज था। इस पेज को लोगो ने काफी पसंद किया तो इनहोने मिमस वाली टी-शर्ट ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया।
2020 में इस फेसबुक पेज से शुरू हुए मिमस टी-शर्ट की टोटल Networth 200 करोड़ से भी ज्यादा थी। आप सोच सकते है की आप अच्छी मार्केटिंग की मदद से टी शर्ट प्रिंट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
बिटकॉइन्स खरीदकर ऑनलाइन पैसे कमाएं –
आज के समय में एक बिटकॉइन की कीमत लाखों रुपए में है तो आप सोच सकते है की एक साल पहले 100 में खरीदे हुए बिटकॉइन्स आपको करोड़ों के मालिक बना सकते है।
आज के समय में आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीदकर ऑनलाइन रेट बढ्ने पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। परंतु यह काम उन लोगों के लिए है जो इस काम में एक्सपर्ट है। स्टूडेंट इस काम को न ही करें तो अच्छा रहेगा।
ऑनलाइन क्राफ्ट बनाकर पैसे कमाएं –
आजकल काफी सारे लोग बर्थड़े पर लोगो को गिफ्ट के रूप में क्राफ्ट यां फोटो फ्रेम गिफ्ट करते है। आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम पेज पर फोटो डालकर यां ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट पर अपने बनाए क्राफ्ट यां फिर फोटो फ्रेम सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन क्राफ्ट बनाकर बेचना यां फोटो फ्रेम बनाकर सेल करना लड़कियों के लिए सबसे अच्छा बिज़नस है। इस काम से लड़कियां अच्छा पैसा ऑनलाइन कमा ( Online Paise Kaise Kamaye ) सकती है।
यह जरूर पढ़ें : Online Paisa Kamane Ka Tarika
Stock Market se Online Paise Kaise Kamaye –
दोस्तो आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आपके पास स्टॉक मार्केट यां शेयर मार्केट ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा ऑप्शन है। आपको थोड़ा बहुत भी रिस्क लेना पसंद है तो आपको शेयर जरूर खरीदने चाहिए।
आज के समय में शेयर खरीदने का काम बहुत आसान हो चुका है। बाजार में अनेक ऐसे एप्प है जिनकी मदद से आप अपना डिमेट अकाउंट ओपन करके उनमें शेयर खरीद सकते है।
शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको पहले थोड़ी रिसर्च जरूर करनी चाहिए। शुरुआत में आप कम पैसे वाले शेयर को खरीदे।
इसके लिए आपको सबसे पहले बढ़िया ग्रो करने वाली कंपनी के शेयर को खरीदना है। आप शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदते है तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इसके बाद आप उन शेयर को अपने अकाउंट में रख सकते है। जब आपको लगे की आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की कीमत बढ़ चुकी है और अब इन शेयर को बेचने का सही समय है तो आप उन शेयर को बेच सकते है।
आपको एक छोटा सा उदाहरण देना चाहूँगा की हिंदुस्तान युनिलीवर का शेयर जिसकी आज कीमत लगभग 2367 रुपए है। आपको बता दूँ की इस शेयर की कीमत पिछले 5 साल के अंदर ये शेयर 1486 रुपए ऊपर चला गया है। अगर आपने आज से पाँच साल पहले लगभग 1 लाख के शेयर खरीदे थे तो आज उन शेयर की कीमत लगभग 250000 कीमत हो गयी। यानि की पाँच साल के अंदर आपके शेयर की कीमत लगभग 3 गुना हो गयी।
इस प्रकार आप बड़े अच्छे तरीके से प्रोपर रिसर्च करके बाजार को समझकर अच्छी कंपनी का शेयर खरीदते है। इस शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए विसवास करते है तो वह आपको अच्छा पैसा देकर जाएगा।
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्प से पैसे कमाएं –
अगर आपके पास में आंड्रोइड मोबाइल फोन और इंटरनेट दोनों है तो आप अपने मोबाइल की मदद से पैसे कमाने वाले एप्प को को डाउनलोड करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। आपको प्ले स्टोर पर अनेक ऐसे एप्प मिल जाएंगे जिन एप्प को रेफर करने के बदले में आपको अच्छा कमीशन दिया जाता है।
आप भी ऑनलाइन एप्प रेफर करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको Paisa Kamane Wala App आर्टिक्ल पढ़कर सबसे बढ़िया एप्प के बारे में जान सकते है तथा उन एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लेना है। इसके बाद उन एप्प के अंदर आपको अपना एक युनीक रेफरल कोड यां लिंक मिलता है।
आपने उस रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करके उन एप्प को डाउनलोड करवाना है। इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे, आप उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है यां मोबाइल रीचार्ज कर सकते है।
इसके अलावा काफी सारे एप्प ऐसे भी है जिन पर आपको टास्क, सर्वे करने के लिए कहा जाता है। अगर आप उन टास्क को पूरा करते है तो इसके लिए आपको बहुत अच्छा चार्ज दिया जाता है। इस प्रकार आप प्ले स्टोर से पैसे कमाने वाले एप्प को इन्स्टाल करके बहुत अच्छा पैसा बना सकते है।
शॉर्ट विडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाएं –
दोस्तो टिकटॉक ने शॉर्ट विडियो के ट्रेंड की शुरुआत की थी। आज बड़े बड़े यूट्यूबर भी अपना शॉर्ट विडियो का चैनल बना रहे है। अगर आपको भी विडियो बनाना पसंद है तो आप शॉर्ट विडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
आज यूट्यूब शॉर्ट। इंस्टा रील्स, रोपोसोपो, एमएक्स टकाटक जैसे अनेक एप्प है जहां आप किसी भी प्रकार की शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। इन प्लैटफ़ार्म पर आपको अगर डांस आता है तो डांस की विडियो, आपने किसी को नॉलेज से जुड़ी विडियो शेयर करनी है तो कर सकते है।
इससे आप लगातार विडियो अपलोड करते रहते है तो आपके 4 से 6 महीने में अच्छे फॉलोडवर बढ्ने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद आपको आपकी विडियो कैटेगरी के अनुसार ब्रांड से स्पोंसरपोस्ट आनी शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट की मदद से आप अपने चैनल को मोनेटईज़ करके उस पर व्यू बढ़ाकर वहाँ से भी एडसेंस से अच्छे पैसे कमा सकते है। अनेक लोग इन शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म की मदद से आज स्टार बन चुके है।
आगे आने वाले समय में सबसे ज्यादा डिमांड जिसकी होगी वह शॉर्ट विडियो ही होगी। इससे आपको आने वाले टाइम में बहुत फायदा होगा।
खबरी एप्प से ऑनलाइन पैसे कमाएं –
दोस्तो जिस प्रकार आप विडियो अपलोड करके ऑनलाइन यूट्यूब से पैसे कमाते है उसी प्रकार से आप खबरी एप्प पर अपनी ऑडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। आज के समय में खबरी एप्प सबसे बड़ा ऑडियो शेयर करने वाला प्लैटफ़ार्म बन चुका है जिस पर आपको बड़े बड़े न्यूज़ चैनल की खबरें औडियो में सुनने को मिलेगी।
खबरी एप्प पर आप मोटिवेशन, न्यूज़, करेंट अफेयर, ऑडियो बुक्स तथा कहानियाँ रेकॉर्ड करके इस एप्प पर अपलोड कर सकते है। आपको बता दें की खबरी एप्प पर हर महीने 25 हजार ऑडियो सुने जाते है तो इसके बदले में आपको 5000 रुपए मिलते है।
इस प्रकार आप जितना ज्यादा खबरी एप्प पर कंटैंट डालते है आपके साथ उतने ही लोग इस एप्प पर जुड़ेंगे। जिससे आपके द्वारा डाली गयी ऑडियो को उतना ही ज्यादा सुना जाएगा और आपकी कमाई भी उतनी ही होगी।
इस प्रकार आप खबरी एप्प की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आपको खबरी एप्प के गिग में भाग लेने का मौका मिलता है जिसमें आपको खबरी एप्प के द्वारा बताए गए टॉपिक पर ऑडियो रेकॉर्ड करके अपलोड करनी होती है। अगर आप इस गिग में वीनर बन जाते है तो इसका आपको बहुत ही अच्छा प्राइज़ मिलता है।
अगर आप अपने मोबाइल की मदद से लोगों के साथ में अपनी ऑडियो के जरीर कोई जानकारी शेयर करना चाहते है तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपको पैसा भी मिलेगा और आपका द्वारा दी गयी जानकारी भी लोगों को मिलेगी।
इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाएं –
दुनियाँ में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाले प्लैटफ़ार्म में से एक Instagram भी बहुत अच्छा सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहां से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आप Instagram से पैसे कमाने के लिए पेज शुरू कर सकते है।
Instagram पर आपको अपने यूजर के लिए सबसे बढ़िया क्वालिटी का और युनीक कंटैंट डालना है। अगर आपके पेज पर अच्छे फॉलोडवर हो जाते है तो आप अपने पेज से स्पोंसर पोस्ट, ई बुक सेल करके यां फिर किसी भी प्रकार के डिजिटल प्रॉडक्ट को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आपके पास भी Instagram Page पर अच्छे फॉलोवर है और आप उस पेज से पैसे कमाना चाहते है तो आपको हमारा लिखा Instagram se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पढ़ना चाहिए, जिसमें आपको 10 से ज्यादा पैसे कमाने के तरीके हमने बताएं है।
ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट से पैसे कमाएं
दोस्तो इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इन वैबसाइट पर आप अपनी स्किलल के हिसाब से काम उठा सकते है तथा काम करने के बाद आपको इसका चार्ज दे दिया जाता है।
आज इंटरनेट पर Upwork, Fiverr, Freelancer, Truelancer और Guru जैसी अनेक वैबसाइट है जहां से अनेक फ्रीलान्सर हर महीने हजारों डॉलर की कमाई करते है। आप यूट्यूब पर जाकर किसी अच्छे ट्रेनर की विडियो देखकर कुछ स्किल्स सीखे और इसके बाद अपना Freelancer वैबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाकर काम उठाना है।
अगर आप भी ऑनलाइन इन वैबसाइट पर काम करके पैसे कमाने के बारे मेन डिटेल्स में जानना चाहते है तो हमारा Paise Kamane Wali Website वाला आर्टिक्ल पढ़कर इसके बारे में सारी जानकारी ले सकते है।
फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाएं –
काफी सारे लोग फेसबुक पर अपना पेज यां ग्रुप बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है। आप भी अपना एक फेसबुक पेज यां ग्रुप बनाकर उस पर रेगुलर कंटैंट डालना शुरू कर दें। इसके बाद आपका पेज जैसे जैसे बढ़ता जाएगा आपके पास आपके पेज पर प्रमोशन आना शुरू हो जाएगा।
हमने फेसबुक की मदद से कैसे एक महीने में एक लाख से ज्यादा रुपए इसके बारे में आपको Facebook se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिक्ल में सारी जानकारी मिल जाएगी।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपके साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके शेयर किए है। मुझे उम्मीद है आज आपको यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद आपके सवाल ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ( Online Paise Kaise Kamaye ) का जवाब मिल गया होगा।
हमने इस आर्टिक्ल में सिर्फ उन ऑनलाइन कामों का जिक्र किया है जिसमें आपको कम से कम इन्वेस्ट करनी पड़ें। अगर आपका कोई भी ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ा सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। साथ ही आर्टिक्ल कैसा लगा हमें बताएं और अपने सोश्ल मीडिया पर आर्टिक्ल को शेयर करना न भूलें।
अगर आपको लिखने का शौङ्क है तो आप हमारे इस ब्लॉग के लिए आर्टिक्ल लिखकर पैसे कमा सकते है। हम आपको 1500 वर्ड के आर्टिक्ल के लिए 100 रुपए देंगे। इसके साथ ही आपकी हमारे ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर भी पहचान बनेगी।
यूट्यूब विडियो से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जाने
ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े सामान्य FAQs
ऑनलाइन वर्क करके पैसे कैसे कमाए?
आप ऑनलाइन वर्क करके पैसे कमाना चाहते है तो हमारी वैबसाइट के लिए कंटैंट लिखकर आप हर रोज 200 रुपए कमा सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन कोई भी स्किल्स सीखकर उसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको Freelancer वैबसाइट पर जाना चाहिए।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से आप ऑनलाइन गेम खेलकर, कैप्चा सॉल्वे करके यां फिर कॉलिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आप अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकते है। प्ले स्टोर से अनेक एप्प आप इन्स्टाल कर सकते है जो आपको रेफर करने के बदले में पैसे देते है। इस प्रकार आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
आप पैसे कैसे कमाए जाते है यह सीखना चाहते है तो आपको हमारे इस ब्लॉग पर पैसे कमाने वाली कैटेगरी में इससे जुड़े अनेक आर्टिक्ल मिलेंगे। इन आर्टिक्ल को पढ़कर आप हर रोज घर बैठे बैठे 500 से लेकर 1000 रुपए कमा सकते है।