नमस्कार दोस्तो, आजकल इस लॉकडाउन में हम सब लोग घर बैठे है और बाहर निकलने पर सख्त मनाही है। इसके चलते हमें काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है जिसमें एक समस्या यह भी है की हमारे घर, दुकान यां फिर ऑफिस का बिजली बिल आ चुका है परंतु हम उसे किसी ईमित्रा पर जाकर भरवा भी नहीं सकते है। तो मैं आज आपको बताने वाला हूँ की आप अपने मोबाइल से घर बैठे बैठे गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरें ( Google Pay se Light Bill Kaise Bhare ) और अच्छा कैशबैक कैसे पाएँ।
वैसे तो दोस्तो आपको अपना बिजली बिल हमेशा ही अपने मोबाइल फोन से ही गूगल पे से बिजली का बिल जमा करना चाहिए। अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप अपने बिजली बिल को भरने के लिए किसी ई-मित्रा पर जाकर अपना टाइम क्यों खराब करें। तो आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप गूगल पे से बिजली का बिल कैसे जमा करें ( Google Pay Se Bijli Bill Kaise Jama Karen ) यह सीख जाएंगे इसके लिए आपने इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़ना है।
सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूँ की अगर आपके मोबाइल के अंदर गूगल पे इन्स्टाल नहीं है तो नीचे दिये बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल कर लें। क्योंकि गूगल पे आपके मोबाइल में इन्स्टाल होगा तभी आप अपना बिजली बिल भर पाएंगे।
आगर आपको Mobile Ki Khoj Kisne Ki यह जानना है तो आप आप इस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है। जिसमें आपको मोबाइल फोन के आविष्कार से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
जरूर पढ़ें : Google Pay se DTH Recharge Kaise Kare
गूगल पे से बिजली का बिल कैसे भरे | Google Pay se Bijli Bill Kaise Jama Karen
गूगल पे से सही ढंग से और बिना फ़ेल हुए बिजली बिल भरना है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ते हुए फॉलो करते जाएँ। अगर आप सारे स्टेप फॉलो करते है तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर जाकर गूगल पे एप्प ( GPay ) को ओपन कर लेना है। जब आप गूगल पे ओपन करते है तो आपसे आपके मोबाइल का पिन यां फिर आपने फिंगर प्रिंट लॉक लगा रखा है तो फिंगर प्रिंट लगाने के लिए कहा जाएगा। आप यहाँ कोड यां अपना फिंगर प्रिंट लगाकर गूगल पे यां Gpay को ओपन कर सकते है।
स्टेप 2 : गूगल पे एप्प ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर शुरुआत में बॉटम इंटरफ़ेस में एक New Payment लिखा हुआ नीले रंग का बटन दिखाई देगा। आपने इस पर क्लिक कर लेना है यां फिर आप Business & Bills के अंदर एक Bills का ऑप्शन है उस पर भी क्लिक कर सकते है।
स्टेप 3 : इसके बाद अगले ऑप्शन के अंदर आपने People & Bills के अंदर जो Recharge & Pay Bills का सबसे ऊपर पहला सेक्शन है उसमें दूसरे नंबर पर एक Bill Payment का बटन बना हुआ दिखाई देगा। आपने इस बटन पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
स्टेप 4 : जैसे ही आप इस Bill Payment को ओपन करते है इसके अंदर आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर Payment Category के अंदर 2 नंबर पर बल्ब के साइन के साथ Electricity लिखा हुआ बटन दिखाये दे रहा होगा। आपने इस बल्ब के ऊपर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
स्टेप 5 : इसके बाद आपके सामने अलग अलग बिजली बोर्ड की लिस्ट आ जाएगी, यहाँ इस लिस्ट में वे सभी बिजली बोर्ड होंगे जिनकी निजली आती है। आपके घर में जिस बिजली बोर्ड की बिजली आती है आपने उस पर क्लिक करना है, जैसे हमारे यहाँ पर जोधपुर विद्धुत निगम की बिजली आती है तो मैं इस पर क्लिक कर लेता हूँ।
स्टेप 6 : इसके बाद आपको आपका बिजली बिल गूगल पे ( Gpay ) से लिंक करने के लिए कहा जाएगा। आपने इसमें नीचे नीले रंग के Gate Started वाले लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : अब आपसे आपके बिजली बिल से जुड़ी कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी। यह अलग अलग विद्धुत निगम के लिए अलग अलग हो सकती है। मेरा जोधपुर विद्धुत निगम है तो मैं यहाँ पर अपने बिजली बिल के K Number डालता हूँ और नीचे जिस नाम पर बिजली का कनैक्शन है वह डालकर नीचे Link Account वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देता हूँ।
स्टेप 8 : इसके बाद हमने जो K Number डाला है उस K Number पर कौनसा और किसके नाम कनैक्शन है यह जानकारी आ जाती है, अगर आपका ही बिजली कनैक्शन की जानकारी आती है और यह जानकारी सही है तो आप नीचे दुबारा से Link Account वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 9 : अब आपने जो बिल लिंक किया है उसका कितना बिल बकाया है यह आपके सामने आ जाता है इसके नीचे ही आपको एक Pay Bill लिखा हुआ छोटा सा बटन दिखाई देता है। आपने ईस Pay Bill लिखे हुए बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 10 : अब आपके सामने बिजली के सारे पैसे आ जाएंगे और नीचे पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। आप जिस भी मेथड से अपने बिजली बिल की पेमेंट करना चाहते है उसे सिलैक्ट करके नीचे Pay वाले बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको पाना यूपीआई पिन डालना होगा और यूपीआई पिन डालने के बाद पेमेंट होते ही आपका बिल भर जाता है।
तो दोस्तो आप इस प्रकार बड़ी आसानी से 10 स्टेप में गूगल पे से अपना बिजली बिल भर ( google pay se bijli bill kaise jama karen ) सकते है। गूगल पे से लाइट बिल भरना बहुत ही आसान है जिसे आप ऊपर के स्टेप को पढ़कर आसानी से सीख गए होंगे।
गूगल पे से बिजली बिल जमा करने के बारे में विडियो देखें
हमें उम्मीद है की आपको गूगल पे से बिजली का बिल कैसे जमा करें यह पता चल गया होगा और अब आपको अपने घर का बिजली बिल भरने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
जरूर पढ़ें : PhonePe se DTH Recharge Kaise Kare
गूगल पे पर बिजली का बिल कैसे देखें | गूगल पे पर बिजली बिल कैसे चेक करें
दोस्तो अगर आप गूगल पे की मदद से अपना बिजली का बिल देखना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से गूगल पे पर जाकर बिजली का बिल चेक कर सकते है। हम यहाँ आपको यह स्टेप में समझा देते है।
- सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर गूगल पे को ओपन कर लेना है। गूगल पे के अंदर आपको Business & Bills वाले सेक्शन के अंदर Bills लिखा हुआ दिखाई देगा, आप इस Bills वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने अलग अलग Category आ जाती है जिसमें आपको Utility Bills में Electricity वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपने इस Electricity वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अब अगर आपने पहले से ही अपन्ने बिजली बिल के कनैक्शन को लिंक कर रखा है तो आपको यहाँ पर सबसे ऊपर Linked Billers में आपका बिल दिखाई देगा और साथ में आपको नाम के आगे नीले रंग के अक्षर में जितना बिजली बिल आया है वह भी दिखाई दे जाएगा।
गूगल पे से बिजली बिल चेक करने की विडियो देखें
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में गूगल पे से बिजली का बिल चेक कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको गूगल पे पर बिजली का बिल कैसे देखें यह समझ में आ गया होगा।
नोट : अगर आपने पहले से अपने गूगल पे में बिजली बिल को लिंक नहीं कर रखा है तो आपको गूगल पे पर अपना बिजली बिल देखने के लिए पहले गूगल पे के साथ आपका बिल कनैक्शन लिंक करना होगा। इसके बाद ही आप ऊपर Linked Biller में आपका आने वाला बिजली बिल देख सकते है।
जरूर पढ़ें : Paytm se Mobile Recharge Kaise Karte Hain
गूगल पे से बिजली बिल भरते समय क्या सावधानियाँ बरतें
आप अगर गूगल पे की मदद से अपना लाइट बिल भरने की सोच रहे है तो आपको कुछ सावधानियाँ जरूर बरतनी चाहिए
- आपको अपने बिजली बिल से जुड़ी सारी डिटेल्स बिलकुलसही पता होनी चाहिए, जैसे आपके बिल का K Number क्या है? हमारा बिजली बिल किस नाम से है यह जानकारी पता होना जरूरी है।
- बिजली बिल भरते समय आपको आपके घर तक आने वाली बिजली का निगम कौनसा है इसकी जानकारी भी होनी चाहिए।
- हमेशा सारी जानकारी डालने के बाद एक बार दुबारा से उसे चेक करने के बाद ही आगे का स्टेप पूरा करें। इससे आपके द्वारा कोई गलत जानकारी नहीं भरी जाएगी।
- आपके अकाउंट में जितना बिजली बिल है कम से कम उतना पैसा जरूर होना चाहिए ताकि आप जब बिजली बिल भरते है तो आपकी बिजली बिल की पेमेंत जमा हो सके।
इसके अलावा भी आपको ऑनलाइन कोई भी बिल भरते समय, रीचार्ज करते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Mobile Recharge Kaise Kare
गूगल पे से बिजली बिल भरने से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : गूगल पे से बिजली बिल भरते समय क्या डॉकयुमेंट चाहिए?
गूगल पे से बिजली बिल जमा करने के लिए आपको आपके विधयुत निगम और आपके बिल के K Number का पता होना चाहिए। ये हर बिजली बोर्ड के लिए अलग अलग होता है K Number सिर्फ जोधपुर विधयुत निगम के लिए है आप इसे अपने बिल पर चेक कर सकते है।
प्रश्न 2 : क्या गूगल पे से हम अपना बिजली बिल कितना आया है यह चेक कर सकते है?
जी हाँ, आप गूगल पे में अपने लाइट के कनैक्शन को एड करके अपना आने वाला और बकाया बिजली बिल का पता कर सकते है। हमने आपको इसका प्रोसैस ऊपर भी बता दिया है आप आर्टिक्ल पर जाकर पूरा प्रोसैस स्टेप बाय स्टेप देख सकते है।
प्रश्न 3 : गूगल पे से बिजली बिल भरने पर हमें कमीशन मिलता है क्या?
जी गूगल पे आपको बिजली बिल भरने के बदलें में रिवार्ड देता है साथ ही आपको काफी बार गूगल पे कुछ रुपयों का कैशबैक भी दे देता है। अगर आप गूगल पे से बिजली बिल भरते है तो आपको 7 बिजली बिलल भरने पर एक रीचार्ज फ्री मिल जाता है।
जरूर पढ़ें : Google Pay se Gas Kaise Book Karen
निष्कर्ष –
दोस्तो हमने इस आर्टिक्ल में आपके साथ गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे ( google pay se bijli bill kaise jama karen ) इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर कर दी है। मुझे उम्मीद है यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद आपको गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा किया जाता है ( google pay se bill payment kaise kare ) यह समझ में आ गया होगा। अगर इसके बावजूद भी आपको गूगल पे से अपना बिल भरने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।
दोस्तो आप सभी हमारे आर्टिक्ल को शेयर नहीं करते है आपसे विनती है आपको आर्टिक्ल पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में Social Media जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter यां Telegram पर शेयर जरूर करें। आपका एक शेयर ही हमें इस प्रकार के आर्टिक्ल लिखकर आप तक लाने के लिए प्रोत्साहित करते है। आप हमसे हमारे social media पर भी जुड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : Google Pay se Recharge Kaise Kare