नमस्कार दोस्तो, बहुत सी महिलाएं घर पर बहुत समय तक फ्री रहती है। इस समय में ज़्यादातर महिलाएं जहां कुछ टीवी सिरियल यां मूवीस देखती है वहीं कुछ महिलाएं इस समय का सही उपयोग करके हर महीने लाखों रुपए कमाती है।
अगर आपके पास भी फ्री टाइम है तो मैं आज आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों काम बताने वाला हूँ जिनसे महिलाएं घर बैठे महीने के 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए कमा सकती है।
ज़्यादातर महिलाएं इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करती रहती है की वे घर पर रहकर ही अपने फ्री टाइम में काम करके कुछ पैसा कमा सके तो उनके लिए यह बहुत बढ़िया रहेगा। परंतु इंटरनेट पर हिन्दी भाषा में इसके बारे में सही जानकारी और डिटेल्स में जानकारी कम यां न के बराबर देखने को मिलती है।
अगर आप भी एक ग्रहणी, विध्यार्थी है और आप घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमारे इस महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें से आप अपनी पसंद का कोई भी काम सिलैक्ट करके उससे पैसे कमा सकते है। तो चलिये जानते है विस्तार से
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 17 तरीके
महिलाओं के लिए घर बैठे बैठे पैसे कमाने के 20 से ज्यादा तरीके है। इन तरीकों की मदद से कोई भी महिला काम करके अपने घर से आराम से अच्छी कमाई कर सकती है। जिन महिलाओं को इंटरनेट और टेक्नॉलजी का नॉलेज है उनके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और भी ज्यादा है।
ब्लॉगिंग से घर बैठे महिलाएं पैसे कमाएं –
आज के समय में अनेक महिलाएं ब्लॉगिंग करती है और लाखों रुपए घर बैठे बैठे कमा रही है। भारत में Computer Geek, UpdateLand और Your Story जैसे सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉग की फाउंडर भी लड़कियां ही है। अगर आप भी एक महिला है और आपको लिखने का शौङ्क है तो आपके लिए ब्लॉगिंग पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
आप दिन में 2 से 3 घंटे अगर निकाल सकते है तो आप ब्लॉग शुरू कर सकते है। इंटरनेट पर फेशन, कुकिंग, हेल्थ, लाइफस्टाइल जैसे कैटेगरी के ब्लॉग सबसे ज्यादा महिलाएं ही चलाती है। आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया काम करते है तो 4 से 5 महीने मेहनत करने के बाद हर महीने आप ब्लॉग से लाखों रुपए कमा सकते है।
अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैं आपको ब्लॉगिंग क्या है यह बता देता हूँ। इंटरनेट पर आप जो कुछ भी सर्च करते है उस जानकारी को किसी न किसी ब्लॉग पर जाकर आप पढ़ते है। इस जानकारी को लिखने वाला ब्लॉगर कहलाता है और इस प्रोसैस को ब्लॉगिंग कहा जाता है।
आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी टॉपिक जैसे फेशन, हेल्थ, ब्युटि, लाइफस्टाइल पर ब्लॉग बनाकर लोगों के साथ में जानकारी शेयर कर सकते है। इसके बाद आपने अपने ब्लॉग पर लगातार 5 से 6 महीने काम करना है।
आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए डिटेल्स में जानकारी इस आर्टिक्ल Blog se Paise Kaise Kamaye को पढ़कर ले सकते है। इसमें हमने ब्लॉग शुरू करने से लेकर पैसे कमाने के सभी 25 तरीकों के बारे में डिटेल्स में बताया है।
जब आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आनशुरु हो जाएगा तो आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर, Affiliate Marketing यां Sponser Content की मदद से बहुत अच्छा पैसा बना सकते है। बहुत सी महिलाएं अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रुपए कमा रही है।

महिलाओं के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके –
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू कर रहें है तो आपके पास में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के काफी सारे अलग अलग तरीके होते है। यह आपके ब्लॉग की लैड्ग्वेज, निश पर निर्भर करता है की आपके ब्लॉग के लिए कौनसा तरीका पैसे कमाने में ज्यादा कारगर साबित होगा।
- Google Adsense से
- Affiliate Marketing से
- स्पोंसर कंटैंट से –
- बैकलिंक देकर –
- अपनी डिजिटल सर्विस बेचकर –
- अपने प्रॉडक्ट सेल करके –
- ब्लॉग पर कोर्स सेल करके –
- ब्लॉग पर एड स्पेस बेचकर पैसे कमाएं –
कंटैंट रायटर बनकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं –
काफी सारी महिलाओं को ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं होने के कारण ब्लॉग नहीं चला पाती है। अगर आप ब्लॉग नहीं चला सकते है तो आप कंटैंट रायटर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है। कंटैंट राइटिंग का काम महिलाओं के लिए घरे बैठे पैसे कमाने के सबसे बढ़िया साधन में से एक है।
इसके अंदर आपने अपने ब्लॉग की बजाय किसी दूसरे के ब्लॉग, वैबसाइट यां किसी प्रोजेक्ट के लिए कंटैंट लिखना होता है। आज के समय में इंटरनेट पर अलग अलग लैड्ग्वेज में कंटैंट रायटर की बहुत ज्यादा रिक्वाइरमेंट है। कंटैंट रायटर बनकर महिलाएं घर बैठे बैठे दिन में 2 से 3 घंटे काम करके 20 से 50 हजार रुपए बड़े आराम से कमा सकती है।
आजकल इंटरनेट पर एक अच्छे हिन्दी कंटैंट रायटर को 40 से 45 पैसे प्रति शब्द कंटैंट लिखने के लिए मिलता है। अगर आप नयें कंटैंट रायटर है तो आप इस काम के बदले में 20 से 25 पैसे प्रति शब्द चार्ज कर सकते है। जैसे जैसे आपकी स्किल्स अच्छी होती जाए आप अपने चार्ज को भी बढ़ा सकते है।
अगर एक कामकाज करने वाली महिला दिन में 3 घंटे कंटैंट राइटिंग करती है तो वह 2000 शब्दों का एक अच्छा आर्टिक्ल लिख सकती है। अगर उसका चार्ज 30 पैसे प्रति शब्द है तो 2000 वर्ड का आर्टिक्ल लिखकर आराम से 500 से 600 रुपए कमा सकती है।
इसके अलावा इंग्लिश में कंटैंट राइटिंग का चार्ज 70 पैसे से लेकर 1 रुपए तक आराम से रहता है। किसी महिला की इंग्लिश अच्छी है तो वह कंटैंट राइटिंग से महीने के 40 से 50 हजार रुपए बड़े आराम से 3 से 4 घंटे काम करके कमा सकती है।
आप जैसे जैसे कंटैंट राइटिंग करते रहेंगे आपकी स्किलल अच्छी होती जाएगी। महिलाएं कंटैंट राइटिंग के साथ में अपना खुद के ब्लॉग को चलकर Multiple Income Source भी बना सकती है।
अगर आप भी कंटैंट राइटिंग से पैसे कमाने के बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में जानना चाहते है तो हमारा लिखा आर्टिक्ल कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकते है। जहां आपको कंटैंट राइटिंग का काम कैसे उठाएँ और कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में सारी जानकारी शेयर की है।
कंटैंट राइटिंग से पैसे कमाने की बढ़िया वैबसाइट –
- फेसबुक पर कंटैंट राइटिंग ग्रुप – Facebook पर Content Writing के बहुत से ग्रुप मिलेंगे जहां से कोई भी महिला काम को उठाकर उसे पूरा करके पैसे कमा सकती है।
- Freelancer – Freelancer पर भी आप Content Writing का अच्छा काम उठाकर पैसे कमा सकते है। Freelancer से काम उठाने के लिए आपके पास इंग्लिश में कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।
- Upwork – आपकी राइटिंग स्किल्स बहुत ज्यादा अच्छी है तो आप Upwork से हाइ चार्ज वाले कंटैंट राइटिंग के प्रोजेक्ट उठाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
- iWriter – यह वैबसाइट Content Writer के लिए सबसे बढ़िया वैबसाइट है। इस वैबसाइट पर जाकर आप कंटैंट राइटिंग का कोई भी काम उठाकर कर सकते है।
इसके अलावा भी इंटरनेट पर काफी सारी फ्रीलान्सर वैबसाइट और प्लैटफ़ार्म है जहां पर आपको कंटैंट रायटर का अच्छा काम मिल जाएगा। तो कमेंट में यह बताना न भूलें की महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने का यह तरीका आपको कैसा लगा?
Translator बनकर –
Translator का काम भी कंटैंट रायटर के काम की तरह ही काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाले काम में से एक है। इसके अंदर आपको किसी दो भाषा का नॉलेज होना जरूरी है। महिलाओं के लिए घर बैठकर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीकों में इसे आप सबसे बढ़िया मान सकते है।
इसके अंदर महिलाएं किसी एक लैड्ग्वेज से दूसरी लैड्ग्वेज में ह्यूमन Translation का काम करती है। इसके अंदर आप हिन्दी से इंग्लिश, इंग्लिश से हिन्दी, पंजाबी से हिन्दी के अलावा अन्य रीजनल लैड्ग्वेज में भी ट्रांसलेशन का काम कर सकते है।
बहुत सी महिलाओं को इंग्लिश और हिन्दी दोनों लैड्ग्वेज का अच्छा ज्ञान होता है तो आप Hindi से English Translation का काम ले सकती है। इसके अंदर आपको Hindi से English Translation करने के लिए Per Word 1 रुपए से लेकर 1 रुपए 20 पैसे तक मिल जाता है।
अगर कोई महिला दिन में 3 से 4 घंटे तक फ्री रहती है तो वह आराम से इतने टाइम में 1000 Word को Hindi से English यां English से हिन्दी में ट्रांसलते करके 1000 रुपए तक हर दिन कमा सकती है।
इसके अंदर भी आप जैसे जैसे काम करते जाते है आपका Experience बढ़ेगा और इसके बाद आ घर बैठे बैठे Translation Agency भी शुरू कर सकते है। बड़े शहरों में बहुत सी महिलाएं Translation के Project उठाकर उन्हे आगे टीम बनाकर काम करवाकर अच्छा पैसा कमाती है।
Translation का काम करने के लिए आप अलग अलग लैड्ग्वेज सीख सकते है। जैसे जापानीज़ से इंग्लिश में Translation करने के बदले में 2.50 रुपए से 3 रुपए पर वर्ड का मिलता है।
अगर किसी महिला की एक लैड्ग्वेज से दूसरी लैड्ग्वेज में Translation करने में अच्छी पकड़ है तो आप इस काम को करके अच्छे पैसे कमा सकती है। तो दोस्तो आपको महिलाएं घर बैठे बैठे पैसे कैसे कमाएं ( Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ) का यह तरीका कैसा लगा कमेंट में बताएं।
ध्यान दें :- आप अपने गाँव में रहकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है? तो इस आर्टिक्ल गांव में पैसे कैसे कमाए में आपको 25 से ज्यादा तरीके बताए है, जिनसे आप अपने गाँव से लाखों रुपए छाप सकते है।
Search Engine Optimization सीखकर –
जैसे जैसे इंटरनेट पर वैबसाइट, ब्लॉग बढ़ रहे है उसी हिसाब से वैबसाइट को सर्च इंजिन में रैंक करवाने के लिए एसईओ एक्सपर्ट की डिमांड भी दिनों दिन बढ़ रही है। महिलाओं के लिए घर बैठकर काम करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन SEO माना जा सकता है।
आप इंटरनेट पर फ्रीलान्सर वैबसाइट पर जाकर किसी भी वैबसाइट, ब्लॉग यां ई कॉमर्स स्टोर के लिए एसईओ करके उसके बदले में अच्छा चार्ज कर सकते है। बहुत सी वैबसाइट का एसईओ करने के बदले में कंपनी लाखों में हर महीने खर्चा करते है।
एसईओ के अंदर आप Keyword Research, बैकलिंक बनाने, एसईओ ऑडिट करने, गूगल पर रैंक करवाने के अलावा भी एसईओ के अंदर बहुत से काम आते है। काफी सारी बड़ी बड़ी कंपनी में बहुत सी महिलाएं कंपनी में एसईओ का काम करके लाखों कमाती है।
सर्च इंजिन ओप्टिमैजेशन का काम महिलाएं अनेक Freelancer Website पर जाकर उठा सकते है। घर पर महिलाएं हर रोज 3 से 4 घंटे काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है। एसईओ महिलाओं के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
यूट्यूब चैनल शुरू करके महिलाएं पैसे कमाएं –
यूट्यूब चैनल महिलाओं के लिए घर बैठे बैठे पैसे कमाने का अच्छा जरिया माना जा सकता है। आज यूट्यूब पर भारत में निशा मधुलिका जैसी अनेक महिलाएं है जिनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में Subscriber है और लाखों में हर महीने कमाई करती है।
महिलाएं अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकती है। आज यूट्यूब पर महिलाएं अपना कूकिंग, फ़ैशन, परेंटिंग टिप्स पर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकती है। आज के समय में निशा मधुलिका जी के द्वारा शुरू किए गए कूकिंग के यूट्यूब चैनल पर लगभग 12 मिलियन Subscriber है।
इसके अलावा Kabita’s Kitchen के यूट्यूब चैनल पर भी 11 मिलियन के आस पास में Subscriber है और ये महिलाएं घर पर ही रहकर अपना यूट्यूब चैनल चला रही है। आज के समय में महिलाओं के पास में 2 से 3 घंटे हर रोज फ्री टाइम होता है।
इस टाइम के अंदर महिलाएं अपनी रुचि का कोई भी यूट्यूब चैनल शुरू करके उस पर लगातार कंटैंट डालती है तो उन्हे अच्छी सक्सेस मिलेगी। यूट्यूब से महिलाएं घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकती है और एक बहुत ही अच्छा लाइफ़स्टाइल जी सकती है।
आपका यूट्यूब चैनल एक बार चल जाता है तो उस यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के आपके पास बहुत सारे तरीके होंगे। आप भी विडियो बनाकर लोगों के सामने कुछ शेयर करना पसंद करते है तो आज ही यूट्यूब चैनल बनाकर शूर कर दें।
यूट्यूब चैनल से महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीके –
- गूगल एडसेंस की एड से पैसे कमाएं –
- स्पोंसर विडियो बनाकर पैसे कमाएं –
- Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं –
- ब्रांड प्रोमोट करके पैसे कमाएं –
- यूट्यूब चैनल पर सर्विस सेल करके पैसे कमाएं –
इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे तरीके है जैसे कोर्स सेल करना, ई बुक बेचना, अपना ऑनलाइन स्टोर खेलकर समान बेचाना जिनसे महिलाएं अपने यूट्यूब चैनल की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है। आप यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए Youtube se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पढ़ सकते है जहां डिटेल्स में सारी जानकारी दी है।
रिसेलिंग करके महिलाएं पैसे कमाएं –
इस समय बहुत सी महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ज्यादा पसंद करती है। महिलाएं रिसेलिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकती है। मिशों जैसे प्लैटफ़ार्म को जॉइन करके आप अपना अच्छा कमीशन जोड़कर किसी भी प्रॉडक्ट को सेल करवाकर बहुत पैसा कमा सकते है।
आज के समय में रिसेलिंग के अनेक प्लैटफ़ार्म है जो आपको प्रॉडक्ट सेल करने के बदले में कमीशन देते है। यह काम ज़्यादातर महिलाएं ही करती है क्योंकि महिलाओं के प्रॉडक्ट की रिसेलिंग में अच्छी सेल हो जाती है। कोई महिला घर पर रहकर पैसे कमाना चाहती है तो उसे रिसेलिंग के मिशों जैसे एप्प पर अपना अकाउंट बना लेना चाहिए।
वहाँ से आप बढ़िया प्रॉडक्ट को सिलैक्ट करके उनमें अपना कमीशन जोड़कर अपने WhatsApp यां Social Media पर शेयर करते हुए बहुत ही अच्छा कमीशन कमा पाएंगे। रिसेलिंग करके महिलाएं 10 से 20 हजार रुपए महीने के बड़े आराम से कमा सकती है।
बढ़िया रिसेलिंग प्लैटफ़ार्म –
मिशों / Meesho –
भारत के अंदर सबसे ज्यादा पॉपुलर और बढ़िया एप्प में मिशों का नाम सबसे ऊपर शामिल है। इस प्लैटफ़ार्म पर रिसेलिंग करने के लिए करोड़ों में लोग जुड़े हुए है। इस प्लैटफ़ार्म की सबसे बढ़िया बात यह है की इसके अंदर आप जिस प्रॉडक्ट की रिसेलिंग करते है उसमें आप अपना कमीशन जोड़ सकते है। मिशों आपको खुद को अपना कमीशन डिसाइड करने का ऑप्शन देता है जिससे आपकी इस प्लैटफ़ार्म पर बहुत ही अच्छी कमाई हो सकती है।
GlowRoad –
यह भी ऑनलाइन रिसेलिंग करके पैसे कमाने के लिए महिलाओं के लिए बढ़िया प्लैटफ़ार्म है। इसके अंदर भी महिलाएं घर बैठे बैठे प्रॉडक्ट को सेल करवाकर अपना कमीशन कमा सकती है। इस पर आप बिना इनवेस्टमेंट किए बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है।
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे ऐसे रिसेलिंग प्लैटफ़ार्म देखने को मिल जाएंगे जिनसे महिलाएं घर बैठे बैठे अच्छा पैसा कमा सकती है।
रिसेलिंग करके कोई महिला मिशों से पैसे कमाना चाहती है तो उन्हे हमारा लिखा आर्टिक्ल मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़ना चाहिए जिसमें हमने मिशों से पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीके शेयर किए है।
ऑनलाइन सर्वे वैबसाइट से पैसे कमाएं –
इंटरनेट पर काफी सारी सर्वे वैबसाइट है जिन पर महिलाएं 2 से 3 घंटे काम करके पैसे कमा सकती है। इन वैबसाइट पर छोटे छोटे सर्वे यां टास्क पूरे करने होते है जिनके बदले में आपको कुछ पैसा मिलता है। इन वैबसाइट से आपको ज्यादा कमाई तो नहीं होगी परंतु 3 से 5 हजार रुपए महीने के आप कमा सकते है।
इंटरनेट पर सर्वे वैबसाइट में फ्री टाइम में आप सर्वे पूरे कर सकते है। जिसके पास दिन में फ्री टाइम हो और ज्यादा स्किल्स नहीं है तो उन महिलाओं के लिए सर्वे वैबसाइट घर बैठकर पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन होगा।
आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए सर्वे वैबसाइट वाईसैन्स से पैसे कैसे कमाएं आर्टिक्ल पूरा जरूर पढ़ें।
Instagram Page बनाकर पैसे कमाएं –
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आज हम में से ज़्यादातर लोग करते है। आजकल सारी महिलाएं इंसतगरम पर एक्टिव रहती है। अगर आपको कूकिंग, परेंटिंग, बेबी केयरिंग अच्छे से आती है तो आप अपना Instagram Page Start करके अच्छा पैसा कमा सकती है।
महिलाओं के लिए Instagram Part Time घर बैठे बैठे काम करके पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। आप Instagram Page पर लोगों को अच्छा कंटैंट देकर पैड प्रमोशन, Affiliate Marketing यां अपनी ई बुक सेल करके पैसे कमा सकते है।
काफी सारी महिलाओं को Instagram से पैसे कमाने का तरीका पसंद है तो वे हमारे आर्टिक्ल इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए को पढ़कर Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से सारी जानकारी ले सकती है।
हैंडमेड प्रॉडक्ट सेल करके पैसे कमाएं –
काफी सारी लड़कियों और महिलाओं को अपने हाथो से कोई न कोई प्रॉडक्ट बनाना पसंद होता है। अगर आपको भी इसी प्रकार का प्रॉडक्ट बनाना आता है तो आपने Hand Made बनाए हुए Product को ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
आज के समय में ऑनलाइन कॉलाज, गिफ्ट जो हाथो से बनाए गए हो उन्हे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इनकी ऑनलाइन डिमांड भी बहुत है। घर में अगर किसी महिला के पास कुछ टाइम फ्री होता है तो महिलाएं हैंड मेड प्रॉडक्ट बनाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है।
महिलाएं घर बैठे बैठे ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएं –
दोस्तो हमने महिलाओं के लिए घर बैठे बैठे पैसे कमाने के काफी सारे ऑनलाइन तरीकों के बारे में बता दिया है। अब हम महिलाओं को ऑफलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे मेंबटते है जिनमें आप बहुत कम इन्वेस्ट में शुरू करके पैसे कमा सकते है।
ब्यूटी पार्लर शुरू करके महिलाएं पैसे कमाएं –
आज ब्युटि पार्लर के बारे में कौन नहीं जानता है गाँव की लड़कियों से लेकर शहर की महिलाओं तक सब ब्युटि पार्लर में जाकर साज सँवरकर आती है। अगर आप भी ब्युटि पार्लर ओपन करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास में कुछ इनवेस्टमेंट होनी जरूरी है।
ब्युटि पार्लर महिलाओं के लिए पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है। कोई भी महिला कम इनवेस्टमेंट में अपने घर में ही ब्युटि पार्लर शुरू कर सकती है। अनेक महिलाएं ब्युटि पार्लर में सजने सवरने के बदले में हजारों रुपए देने को तैयार रहती है।
अगर कोई महिला आज के समय में बेउटी पार्लर शुरू करती है तो इसे एक बिज़नस के रूप में बनाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है।
टिफिन सर्विस शुरू करके –
अगर कोई महिला सिटि के अंदर रहती है तो उसके लिए टिफिन सर्विस शुरू करना भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आजकल बड़ी सिटि में बहुत से स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते है और उन्हे एक अच्छे खाने की जरूरत होती है। अगर आपको भी अच्छा खाना बनाना आता है और आपको खाना बनाना पसंद है तो आप टिफिन सर्विस शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप अच्छी क्वालिटी का खाना बनाकर टिफिन सर्विस शुरू कर दें और किसी रूम यां पीजी में रहने वाले लड़के लड़कियों को अपना टिफिन पैक करके देकर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए किसी भी महिला को ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी।
बहुत से बड़े बड़े शहरों में महिलाएं टिफिन सर्विस अपने पति के साथ में मिलकर चलती है और बहुत अच्छा पैसा भी कमा रही है। टिफिन सर्विस की गाँव में ज्यादा डिमांड न हो परंतु शहरो के अंदर इस काम की काफी डिमांड पूरे साल भर रहती है और अच्छी कमाई भी देता है।
अगर आप भी अच्छा खाना बनाना जानते है तो आपके लिए यह बहुत ही बढ़िया पैसे कमाने का तरीका हो सकता है। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट में बता सकते है।
ट्यूशन पढ़ाकर लड़कियां पैसे कमाएं –
दोस्तो महिलाओं के लिए ट्यूशन पढ़कर पैसे कमाना काफी अच्छा और आसान काम है। इसके अंदर आपके आस पास के छोटी क्लास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते है। टयूषण पढ़ाने के लिए आपको सिर्फ 1 से 2 घंटे टाइम की जरूरत होगी।
अगर किसी महिला यां लड़की को किसी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ है तो वह उसी सब्जेक्ट से जुड़े बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकती है। इसके लिए आप अपने आस पास स्टूडेंट को कह सकयते है और अपने घर पर ही ट्यूशन पढ़ा सकते है।
अगर आप खुद पढ़ाई करते है तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खुद का खर्च अच्छे से निकाल सकते है। आजकल शहर में बहुत से स्टूडेंट छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाते है।
मनियारे का समान बेचकर महिलाएं पैसे कमाएं –
महिलाएं अपने लिए हर रोज कोई न कोई समान जरूर खरीदती है। आज के समय में महिलाओं के लिए सबसे अच्छा काम घर बैठे पैसे कमाने का है तो मनियारे का समान बेचने का है। इस काम को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी और घर बैठे बैठे बड़े आसानी से शुरू की जा सकती है।
आज बड़े शहरो में मनियारे की दुकाने करके महिलाएं घरे बैठे बैठे लाखों रुपए कमाती है। अगर आपको भी इस प्रकार का काम करना पसंद है तो आप उसे शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकती है।
सिलाई का काम करके –
महिलाओं के लिए सिलाई सीखना पैसे कमाने का अच्छा सोदा है। आजकल हर किसी को सिलाई सिखनी होती है और इसके बदले में अच्छे पैसे दिये जाते है। अगर किसी महिला को सिलाई आती है तो वह अपने घर में ही सिलाई सेंटर शुरू करके लड़कियों को सिलाई सीखना शुरू कर सकते है।
आप हर महीने सिलाई सीखने के बदले में कुछ पैसे ले सकते है। आप 10 से 15 लोगों को हर महीने सिलाई का काम सीखकर बड़े आराम से 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते है। इसके अलावा आप सिलाई करके भी पैसे कमा सकते है।
आज कपड़ों की सिलाई काफी ज्यादा अच्छी मिलती है। अगर आपको सिलाई सिखाने में ज्यादा रुचि नहीं है तो आप खुद सिलाई करके पैसे कमा सकते है। सिलाई करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।
बड़े बड़े शहरों से लेकर गांवों तक में महिलाएं सिलाई करके पैसे कमाती है। सिलाई महिलाओं के लिए घर बैठे बैठे काम करके पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है।
योगा सिखाकर पैसे कमाएं –
आजकल योगा करना हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। बड़े शहरो से लेकर छोटे छोटे शहरों में महिलाएं योगा के लिए क्लास लगाती है। अगर किसी महिला को अच्छे से योगा आता है तो वह योगा सिखाना शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती है।
योगा सीखने के बदले में आप अपना चार्ज रख सकती है। सिटि में एक महीने योगा सीखने का 500 से 800 रुपए चार्ज लिया जाता है। इसे आप अपने घर पर यां फिर आसा पास किसी पार्क में शुरू कर सकते है। इसके अंदर भी किसी भी प्रकार की बड़ी इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं इससे जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : महिलाएं घर बैठे बैठे महीने के कितने रुपए कमा सकती है?
उत्तर 1 : YourStory जैसे Blog की फाउंडर एक महिला है तथा वे अपने ब्लॉग से हर महीने 25 से 30 हजार डॉलर कमा रही है। अगर कोई महिला ब्लॉगिंग, यूट्यूब घर बैठे बैठे करती है तो हर महीने लाखों रुपए कमा सकती है। किसी महिला को विडियो बनाना पसंद नहीं है तो वह ब्लॉग शुरू करके लाखों रुपए महीने का कमा सकती है। हमने ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में आर्टिक्ल मेनवीसटर से बताया है।
प्रश्न 2 : महिलाओं के लिए 0 इन्वेस्ट में पैसे कमाने के कौनसे तरीके है?
उत्तर 2 : काफी सारे ऐसे तरीके है जिनमें आप बिना इन्वेस्ट किए हुए भी काम शुरू करके पैसे कमा सकते है। इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉगिंग है। आप गूगल के Blogspot पर फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते है और जब पैसे आने शुरू हो जाए तब आप अपने ब्लॉग को WordPress पर लेकर जा सकते है।
प्रश्न 3 : गाँव में महिलाओं के लिए पैसे कमाने का बढ़िया साधन कौनसा रहेगा?
उत्तर 3 : गाँव में महिलाओं के लिए पैसे कमाने का साधन ब्लॉगिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाना यां फिर कोई महिला ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है तो वह मनीयरे का समान बेचने का काम, कोई लघु उद्धोग शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ) इसके बारे में विस्तार से बताया है। यहाँ इस आर्टिक्ल में महिलाओं को ऑनलाइन ओर ऑफलाइन घर बैठे बैठे पैसे कमाने के 15 से ज्यादा तरीकों के बारे में पता चल जाएगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे पुर उम्मीद है घर पर फ्री रहने महिलाएं हर महीने अच्छा पैसा कमा पाएगी।
अगर आपको भी इनमें से किसी भी प्रकार के काम को शुरू करके पैसे कमाने के लिए ज्यादा डिटेल्स में जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। इसके अलावा आप हमारे इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में Social Media जैसे Facebook, WhatsApp, Telegram पर शेयर जरूर करें। साथ ही ऐसे ही पैसे कमाने के नयें नयें तरीकों के बारे में जानने के लिए हमें हमारे Social Media Account पर फॉलो कर लें और टेलीग्राम चैनल जॉइन करना बिलकुल न भूलें।