नमस्कार दोस्तो, टेक्नॉलजी के इस युग में आज हर किसी को विडियो देखना पसंद है। परंतु आपको यह भी पता होना चाहिए की आज विडियो की बजाय लोग शॉर्ट विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। इसी के चलते बहुत से शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म इंटरनेट की दुनियाँ में आ चुके है। इनमें से एक पॉपुलर नाम रोपोसो ( Roposo ) का भी है। आपको बता दें की रोपोसो एप्प का इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। आज के आर्टिक्ल में आपको Roposo App se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस आर्टिक्ल के अंदर आपको इस शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म पर विडियो अपलोड करने, विडियो को वायरल करने तथा अपने रोपोसो अकाउंट की मदद से पैसे कमाने से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल्स में हम आपके साथ में शेयर करने वाले है। अगर आप भी रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए उत्सुक है तो इस आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
रोपोसो एप क्या है? Roposo App Kya H
रोपोसो एक भारतीय शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म है। यह एक टिकटॉक की तरह का प्लैटफ़ार्म है जिस पर आप शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और दूसरों की विडियो को देख सकते है। Roposo India के अंदर काफी ज्यादा पॉपुलर विडियो प्लैटफ़ार्म है जिसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अब तक प्ले स्टोर से इन्स्टाल किया है।
10 से ज्यादा भाषाओं में मौजूद यह एप्प पैसे कमाने के लिए भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है। आप इस एप्प पर विडियो अपलोड करके, चैलेंज में भाग लेकर पैसे भी कमा सकते है।
आसान भाषा के अंदर आप समझ सकते है की रोपोसो इंडियन टिकटॉक एप्प है। रोपोसो का इस्तेमाल करके आप टिकटॉक की तरह ही विडियो डालकर पॉपुलर क्रिएटर बन सकते है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
रोपोसो ऐप कैसे डाउनलोड किया जाता है? | Roposo App Download Kaise Karen
आप में से काफी सारे लोगों को शॉर्ट विडियो बनाना बहुत पसंद होगा। इसके लिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप Roposo App Download करके इस एप्प पर अपनी बनाई हुई शॉर्ट विडियो डाल सकते है। तो आप में से अधिकतर लोगों का यह सवाल जरूर होगा की रोपोसो एप्प को डाउनलोड कैसे करें तो मैं इसके बारे में आपको डिटेल्स में नीचे जानकारी देता हूँ।
प्ले स्टोर ओपन करके Roposo सर्च करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर जाकर प्ले स्टोर एप्प को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको प्ले स्टोर के अंदर सर्च के ऑप्शन में जाकर Roposo सर्च कर देना है।
Roposo App Install करें –
इसके बाद आपके सामने सर्च करने पर पहले नंबर पर Roposo App जाएगा। आप इस एप्प के सामने बने इन्स्टाल बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में Roposo App Download करके सीधा इन्स्टाल कर सकते है।
इस प्रकार आप प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी आसानी से ही इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके डाइरैक्ट जाकर भी Roposo App को इन्स्टाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile se Paise Kaise Kamaye
Roposo Par Account Kaise Banaye | रोपोसो पर अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तो आपने रोपोसो एप्प डाउनलोड करने के बाद इस पर अपना अकाउंट बनाना है। आप इस पर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट रोपोसो पर बना सकते है। मैं आपको रोपोसो पर अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में विस्तार से बताता हूँ।
स्टेप 1 : रोपोसो एप्प को ओपन करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल रोपोसो एप्प को ओपन कर लेना है। एप्प ओपन करने के बाद आपके सामने अलग अलग लैड्ग्वेज आएगी। इनमें से आप जिस लैड्ग्वेज को सिलैक्ट करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लें और नीचे Save Preference के पिंक बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 : प्रोफ़ाइल सेक्शन पर जाएँ –
एप्प ओपन होने के बाद आपको नीचे Home, Trending, Rewards के साथ में Profile वाला सेक्शन दिखाई देगा। आप राइट साइड में पहले नंबर के प्रोफ़ाइल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यहाँ क्लिक करने पर आपको व्हाइट रंग का लॉगइन/साइनअप लिखा हुआ है बटन है उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : फोन नंबर के साथ आगे बढ़े पर क्लिक करें –
लोग इन पर क्लिक करने पर क्लिक करने के बाद आपको फोन नंबर के साथ आगे बढ़े लिखे हुए गुलाबी रंग के बटन पर क्लिक कर लेना है। ताकि आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से इसमें अकाउंट लॉग इन कर सकें।
स्टेप 4 : मोबाइल नंबर डालें –
अब आपने अपने मोबाइल नंबर इसमें डाल देने है और ओटीपी भेजे लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे रोपोसो एप्प पर आपने डाल देना है।
इसके बाद आपका रोपोसो एप्प पर अपना अकाउंट बन जाएगा। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर ही रोपोसो एप्प पर अकाउंट बना सकते है।
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए [20 से 25 हजार महिना]
रोपोसो ऐप पर वीडियो कैसे बनाएं | Roposo App se Video Kaise Banaen
दोस्तो अब मैं आपको रोपोसो पर शॉर्ट विडियो किस प्रकार बनाकर डालते है यह बताने वाला हूँ। आप इस पर शॉर्ट विडियो बनाकर ही पैसे कमा सकते है तो चलिये दोस्तो इसके बारे में जानते है।
स्टेप 1 : रोपोसो एप्प को ओपन कर लें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में रोपोसो एप्प को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको इसमें बॉटम में बीच में एक प्लस के निशान वाला आइकॉन दिखाई देगा। आप इस प्लस के निशान वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2 : कैमरा से विडियो बनाएँ यां गैलरी से उठाएँ –
इसके बाद में कैमरा ओपन हो जाता है और आप विडियो वाले पर क्लिक करके अपने मोबाइल के कैमरा से कोई भी विडियो बना सकते है। फोटो अपलोड कर सकते है यां एफेक्ट लगा सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में रोपोसो एप्प पर विडियो बनाकर डाल सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको विडियो बनाने के लिए कुछ बैकग्राउंड और फ़िल्टर अच्छा सिलैक्ट करना होगा।
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं [10 हजार महिना]
रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाए | Roposo App se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है की हम रोपोसो एप्प की मदद से अपनी विडियो से पैसे कैसे कमा सकते है। तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप रोपोसो एप्प से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
Roposo Par Video Banakar Paise Kamaye –
दोस्तो रोपोसो पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका विडियो बनाकर पैसे कमाने का है। इसके अंदर आपने विडियो बनाकर अपलोड करनी होती है और इसके बदले आपको पैसा मिलता है। रोपोसो पर विडियो डालकर पैसे कमाने का एक प्रोसैस है जो मैं आपको डिटेल्स में बताने वाला हूँ।
जब भी आप रोपोसो पर कोई भी बढ़िया क्वालिटी की विडियो बनाकर डालते है तो रोपोसो की मदद से आपको विडियो डालने पर कुछ कोइन्स मिलते है जिनहे पैसे में बदला जा सकता है। आपकी विडियो की क्वालिटी जितनी ज्यादा बढ़िया होगी आपको उतने ज्यादा कोइन्स मिलते है।
मान लो की आपने एक बढ़िया क्वालिटी की विडियो डाली और उस विडियो पर 1000 व्यू आए तो आपको 1000 कोइन्स दिये जाएंगे जिनहे आप रुपए में बदल सकते है। अगर आप रोपोसो पर विडियो डालकर पैसे कमाना चाहते है तो आप रेगुलर विडियो अपलोड करनी शुरू कर दें।
आप जितनी ज्यादा विडियो इस एप्प पर डालते है आपकी विडियो पर उतने ही ज्यादा व्यू आएंगे। व्यू आने पर आपको कोइन्स मिलेंगे जिनहे आप पैसे में बदल सकते है। अगर आप लंबे समय तक Roposo App पर विडियो डाली है तो हो सकता है आपकी कोई विडियो वायरल हो जाए तो आपको इसके बदले में अच्छा खासा पैसा मिलेगा।
रोपोसो जैसे शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म पर आप रेगुलर शॉर्ट विडियो बनाकर 3 से 4 महीने तक डालते है तो आप काफी ज्यादा फेमस हो सकते है। इसके बाद आपकी विडियो पर बहुत ही ज्यादा व्यू आने शुरू हो जाएंगे जिनकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप रोपोसो पर मनोरंजन, न्यूज़, टेक्नॉलजी, मोबाइल टिप्स ट्रिक्स, ऑनलाइन पैसे कमाने, सॉफ्टवेयर यां किसी भी प्रॉडक्ट से जुड़ी रिवियू विडियो डाल सकते है। अगर आप मनोरंजन वाली विडियो डालते है तो इस प्रकार की विडियो जल्दी वायरल होती है जिससे आपके पैसे कमाने के चान्स भी बढ़ जाते है।
मान लीजिये आपने 2 से 3 महीने रेगुलर Roposo App पर विडियो अपलोड की और इनमें से आपकी कोई एक विडियो वायरल हो जाती है। आपकी वायरल विडियो पर मिलियन में व्यू आ जाते है तो आप अपनी एक वायरल विडियो की मदद से लाखों रुपए कमा पाएंगे। बहुत से ऐसे क्रिएटर है जिनके रोपोसो पर हर महीने मिलियन में व्यू आते है ये क्रिएटर हर महीने लाखों रुपए रोपोसो पर विडियो डालकर कमाते है।
विडियो बनाने के शौकीन लोगों के लिए रोपोसो पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया प्लैटफ़ार्म है। इसके लिए आपको रेगुलर टाइम देना होगा। तो दोस्तो आपको विडियो बनाकर Roposo App se Paise Kaise Kamaye यह तरीका कैसा लगा कमेंट में बताना न भूलें।
जरूर पढ़ें : WhatsApp se Paise Kaise Kamaye [50 हजार महिना]
Roposo App se Survey Karke Paise Kaise Kamaye –
दोस्तो रोपोसो एप्प में यह एक नया ऑप्शन एड किया गया है जिसमें हम रोपोसो पर सर्वे करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
जब आप रोपोसो एप्प को ओपन करके रिवार्ड वाले सेक्शन के अंदर जाते है तो आपको वहाँ पर सबसे नीचे Instant Cash के अंदर Answer Survey Win Cash Reward का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 1 : Start Now पर क्लिक करें –
Rewars वाले सेक्शन में जाकर आपने सबसे पहले Start Now का जो बटन बना हुआ है उस पर क्लिक करके ओपन करना है।
स्टेप 2 : डिटेल्स डालें –
इसके बाद एक फॉर्म ओपन हो जाता है। इस फॉर्म में आपने सबसे पहले आपका जन्म कब हुआ यह डालना है। इसके नीचे आपका जेंडर सिलैक्ट करना है और इसके बाद आपकी सिटि कौनसी है यह डिटेल्स डालकर आपने नीचे Save के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : सर्वे सिलैक्ट करें –
इसके बाद आपको इसमें सर्वे मिलेंगे जिनहे पूरा करने पर आपको पैसा मिलेगा। आप यहाँ पर अपने कमाए हुए पैसे देख सकते है। आपने कितने सर्वे कंप्लीट कर दिये है कितने सर्वे अभी पड़े है यह सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर देखने को मिलेगी।
इस प्रकार आप रोपोसो एप्प पर जाकर सर्वे पूरे करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। रोपोसो एप्प पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म में से एक है।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके [लाखों रुपए महीने के]
रोपोसो पर इन्फ़ल्युंसर बनकर पैसे कमाएं –
दोस्तो अगर आप अच्छे खासे फेमस होना चाहते है और पैसा भी कमाना चाहते है तो आप रोपोसो पर इन्फ़ल्युंसर बन सकते है। आपको बता दूँ की जिनके किसी सोश्ल मीडिया यां विडियो प्लैटफ़ार्म पर अच्छे फॉलोवर्स होते है उन्हे सोश्ल मीडिया इन्फ़ल्युंसर कहते है।
अगर आप भी रोपोसो पर विडियो कंटैंट डालने की आज शुरुआत करते है और आप किसी एक कैटेगरी पर बहुत ही अच्छी विडियो बनाते है तो आप जल्द ही इस प्लैटफ़ार्म पर छा सकते है।
जब आप रोपोसो पर 6 महीने तक रेगुलर विडियो डालते रहते है तो आपके धीरे धीरे विडियो पर व्यू बढ़ने शुरू हो जाते है। इसके साथ ही रोपोसो पर आपका कंटैंट पसंद आने के बाद लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देते है। जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते है।
इसके बाद आप किसी भी ब्रांड के लिए सोश्ल मीडिया इन्फ़ल्युंसर का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है। आप लोगों को प्रॉडक्ट रेकोमेंड करके भी अच्छा कमीशन कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए [2 लाख तक महिना]
रोपोसो पर ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमाएं –
आप रोपोसो पर एक बार फेमस हो जाते है तो आप अपनी विडियो के अंदर किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। आपने देखा होगा की बहुत से ऐसे क्रिएटर है जो अपनी विडियो के अंदर किसी न किसी कंपनी के मोबाइल फोन, शूज यां फिर कपड़ो के ब्रांड का प्रमोशन करते है और अच्छा पैसा कमाते है।
इसी प्रकार आपके अच्छे फॉलोवर होने के बाद आपके पास अनेक ब्रांड आपके साथ collaboration करने आने शुरू हो जाएंगे। इसके अंदर आपने अपनी विडियो के अंदर किसी भी ब्रांड के कोई प्रॉडक्ट को स्पोंसर करना होता है जिसके बदले में वह ब्रांड आपके पेज के कंटैंट, फॉलोवर्स और आपकी विडियो पर आने वाले व्यू के हिसाब से पैसे देंगे।
जैसे आप अपनी रोपोसो एप्प पर फेशन से जुड़ी विडियो अपलोड करते है। जहां पर आप लोगों को कौनसे शूज पहने किस प्रकार के पर्फ्यूम का इस्तेमाल करें। इस प्रकार के पेज पर आपको नाइक जैसी बड़ी कंपनी कहेगी की आप अपनी विडियो के अंदर हमारे ब्रांड के शूज यां किसी भी प्रॉडक्ट लोगों को इस्तेमाल करने के लिए कहें जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा।
इसके लिए आपके रोपोसो एप्प पर अच्छे फॉलोअर्स और व्यू होना जरूरी है। इससे आपकी कमाई होती है और ब्रांड को कम पैसे मे अपने प्रॉडक्ट की अच्छी मार्केटिंग हो जाती है। इस प्रकार किसी भी शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म से पैसे कमाने का ब्रांड प्रमोशन काफी अच्छा तरीका है।
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए [गेम खेलकर कमाएं]
स्पोंसर कंटैंट से रोपोसो से पैसे कमाएं –
दोस्तो इंटरनेट पर अनेक ऐसे लोग है जो अपने कंटैंट को स्पोंसर करवाने के लिए अच्छा पैसा देते है। अगर आपकी रोपोसो एप्प पर एक अच्छी औडियन्स है तो आप किसी भी कंटैंट को स्पोंसर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
आपका रोपोसो पर एडुकेशन कैटेगरी से जुड़ा कंटैंट है। आपको काफी सारे लोगों को आपका एडुकेशन से जुड़ा कंटैंट बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है तो आपको अनेक कोचिंग इंस्टीट्यूट यां फिर ऑनलाइन कोचिंग प्लैटफ़ार्म कहेंगे की आप उनके कंटैंट को अपने प्लैटफ़ार्म पर प्रोमोट करें जिसके बदले में आपको पैसा मिलेगा।
आप किसी के साथ में कांट्रैक्ट करके इस तरीके से अच्छा पैसा कमा सकते है। आप किसी इंस्टीट्यूट के कोचिंग प्लान को अपने स्टूडेंट को लेने के लिए कह सकते है। जहां से आपको अच्छी कमाई होगी और इसमें सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है की कोई किसी घटिया कंटैंट को अपने विडियो में बिलकुल भी स्पोंसर न करें इससे आपकी ओडियन्स का आप पर से विश्वास उठ जाएगा।
इसलिए हमेशा अच्छा स्पोंसर कंटैंट ही अपनी ओडियन्स को दे जिससे आपको कमाई भी हो और आपकी ओडियन्स को इसका फाइदा भी मिले।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं [हजारों रुपए महिना]
एप्प रेफरे करके रोपोसो से पैसे कमाएं –
इस तरीके के बारे में ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होगा तो मैं आपको बता दूँ की प्ले स्टोर पर अनेक ऐसे एप्प है जिनहे आप किसी को रेफर करके डाउनलोड करवाते है तो इसके बदले में आपको पैसा मिलता है।
इसके लिए हमें बेस्ट पैसे कमाने वाला एप्प की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें आपको एप्प डाउनलोड करवाने के बदलें में बहुत अच्छा पैसा मिलता है। अगर आप उन एप्प को अपने रोपोसो एप पर जाकर लोगों को अपने रेफरल लिंक से डाउनलोड करने के लिए कहते है। आपके लिंक से कोई उन एप्प को डाउनलोड करता है तो आपको और डाउनलोड करने वाले दोनों को पैसे मिलते है।
इस प्रकार आप अपनी रोपोसो विडियो के अंदर किसी एप्प का प्रमोशन कर सकते है। इससे काफी सारे लोग आपके कहने पर एप्प डाउनलोड कर लेंगे और इससे आपको अच्छी कमाई होगी। तो दोस्तो आपको एप्प रेफर करके Roposo App se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में हमारे द्वारा दी जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।
जरूर पढ़ें : Youtube se Paise Kaise Kamaye
रोपोसो एप्प पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं –
अगर आप किसी भी प्रॉडक्ट के रिवियू करते है तो आपके लिए रोपोसो पैसे कमाने का सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म बन सकता है। आप रोपोसो पर प्रॉडक्ट के कुछ फिचर यां specification के बारे में विडियो बनाकर रोपोसो पर अपलोड करें।
जब आपकी विडियो देखकर उस प्रॉडक्ट को कोई खरीदना चाहे तो आप अपना Affiliate Link शेयर कर दें। अगर कोई आपके Affiliate Link से उस प्रॉडक्ट को खरीदता है इसका आपको अच्छा कमीशन मिलता है।
आज के समय में Amazon पर मिलियन में प्रॉडक्ट है जिनकी विडियो बनाकर आप रोपोसो पर डाल सकते है। Amazon अपने Product सेल करवाने के बदले में आपको 9 प्रतिशत तक का कमीशन देता है। यानि आपके Affiliate Link से 10 Product हर रोज 1000 रुपए वाले सेल हो जाते है तो आप आराम से 500 से 1000 रुपए कमा सकते है।
Affiliate Marketing की मदद से विडियो प्लैटफ़ार्म पर सबसे ज्यादा सेल होती है। क्योंकि इसमें लोग विडियो में प्रॉडक्ट को देखकर उसे फील कर सकते है। इसलिए आप रोपोसो पर कम व्यू में भी बहुत अच्छे पैसे सिर्फ Affiliate Makreting करके ही कमा सकते है। मुझे उम्मीद है आपको Affiliate Marketing Karke Roposo App se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल गयी होगी।
तो दोस्तो हमने आपको बहुत सारे ऐसे तरीके बताएं है जिनका इस्तेमाल करके आप रोपोसो से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Roposo App ke Bare me Jankari | रोपोसो एप्प की जानकारी
दोस्तो रोपोसो एप्प से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। मैं आपको रोपोसो एप्प के बारे में कुछ अन्य जानकारी बताने वाला हूँ।
रोपोसो ऐप कहां का है | Roposo App Kaha ka Hai
दोस्तो आपको बता दें की रोपोसो को तीन आईआईटी के भारतीय स्टूडेंट छात्रों मयंक भंगड़िया, अविनाश सक्सेना और कौशल शुभांक के द्वारा सान 2004 में तैयार किया गया था। इस एप्प को बनाने वाली कंपनी का नाम रेलेवेंट ई-सॉल्यूशंस है और इसे बनाने वाले तीनों स्टूडेंट भारत के है और यह कंपनी भी भारत की है अत: रोपोसो एक स्वदेशी भारतीय एप्प है।
अगर आप यह जानना चाहते है की रोपोसो किस देश का एप्प है तो आपको हमारा यही जवाब है की रोपोसो भारत देश का एप्प है। आप इस एप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको बता दूँ की आप स्वदेशी एप्प को बढ़ावा देने का काम कर रहे है।
रोपोसो कब बना? | Roposo App Kab Launch Hua
रोपोसो की शुरुआत 2004 के अंदर एक फ़ैशन सोश्ल नेटवर्क के रूप में शुरुआत हुए थी। जिसे बाद में टिक टॉक के बैन होने पर एक शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म के रूप में बना दिया गया था। रोपोसो वैसे जुलाई 2014 में बना/लॉंच था।
Roposo कौन से देश का है? | Roposo App Kis Country Ka Hai
दोस्तो रोपोसो को बनाने वाली जो कंपनी है उसका नाम रेलेवेंट ई-सॉल्यूशंस जो की एक भारतीय कंपनी है और इस कंपनी के मालिक भी तीन भारतीय है। इस कारण रोपोसो एप्प भी भारत देश का एक शॉर्ट विडियो एप्प है।
रोपोसो एप्प का मालिक कौन है?
रोपोसो के मालिक तीन भारतीय है जो की भारत के आईआईटी में पढे हुए है। रोपोसो की मालिक वैसे तो रेलेवेंट ई-सॉल्यूशंस कंपनी है। वैसे बात की जाए तो रोपोसो के मालिक मयंक भंगड़िया, अविनाश सक्सेना और कौशल शुभांक ये तीनों आईआईटी के स्टूडेंट है।
रोपोसो का मुख्यालय कहाँ पर है?
दोस्तो रोपोसो का मुख्यालय भारत के अंदर गुड़गांव में स्थित है। रोपोसो एप्प की जो पैरेंट्स कंपनी है उसका मुख्यालय भी भारत के अंदर टेक्नॉलजी से जुड़ा क्षेत्र गुड़गांव में हैडक्वार्टर है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye [लाखों रुपए महिना]
Roposo se पैसे कमाने से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : Roposo App से महीने के कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर 1 : Roposo App पर बहुत से ऐसे Creator है जो हर महीने लाखों रुपए कमा रहे है। आप रोपोसो पर हर महीने हजारों से लेकर लाखों रुपए कमा सकते है।
प्रश्न 2 : Roposo से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर 2 : मेरी नजर में Roposo पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Brand Promotion है। आप किसी भी Brand के साथ में Collaboration करके काफी अच्छा कमा सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर आपके साथ में हमने रोपोसो एप्प से पैसे कमाने से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको Roposo App se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पता चल गया होगा। हमने यहाँ पर बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद रोपोसो से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी है।
हमें उम्मीद है आप भी इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद हमारे बताए तरीकों पर काम करके रोपोसो से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। इसके अलावा आपको अन्य रोपोसो से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। अगर आपको इसके अल्वा रोपोसो पर पैसे कमाने, अकाउंट बनाने यां विडियो पर व्यू बढ़ाने के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट में बता सकते है।
अगर आर्टिक्ल में दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें। साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए