नमस्कार दोस्तो, आप सभी लोग अपने मोबाइल में सुबह का पहला मैसेज और रात को सोते समय आखिरी मैसेज शायद व्हाट्सएप पर ही देखते होंगे। हर कोई आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल कार्य है परंतु इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जो व्हाट्सएप्प की मदद से पैसे कमा रहे है। अगर आप भी चाहते है की व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए [ WhatsApp se Paise Kaise Kamaye ] जाते है यह आर्टिक्ल पढ़ सकते है।
इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के कुछ सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बताएँगे। इन तरीकों से आप ऑनलाइन व्हाट्सएप्प पर थोड़ा बहुत काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
आप व्हाट्सएप्प से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास में कुछ चीजें होनी जरूरी है तो चलिये हम जान लेते है व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरूरी चीजें चाहिए।
स्मार्टफोन –
आपके पास व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी एक स्मार्टफोन होना है। ताकि आप WhatsApp की मदद से जो भी सर्विस देने वाले हो उसे आसानी से स्मार्टफोन से मैनेज किया जा सके। इसके अलावा स्मार्टफोन से हमें WhatsApp Business को चलाने में सबसे ज्यादा आसानी होती है।
इंटरनेट कनैक्शन –
हम सभी को पता है WhatsApp को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। वहीं हमें WhatsApp से पैसे कमाने के लिए अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट कनैक्शन की जरूरत होगी। अच्छा इंटरनेट कनैक्शन होगा तभी हम WhatsApp की मदद से सेल जनरेट कर पाएंगे।
धैर्य –
आपके पास में धैर्य होना सबसे जरूरी है। WhatsApp कोई पैसे कमाने की मशीन नहीं है जिसका आप बटन दबाएँ और आपको पैसे आने शुरू हो जाए। इसके लिए आपको 3 से 4 महीने अपनी बढ़िया स्ट्रेटजी के साथ में मेहनत करनी होगी। इसके अलावा कुछ टाइम रिज़ल्ट नहीं आता है तो आपको धैर्य के साथ में काम कंटिन्यू रखना है।
व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
दोस्तो व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके इस्तेमाल किए जाते है। आज मैं आपको WhatsApp से पैसे कमाने के उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिंका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन घर बैठे बैठे पैसे कमा पाएंगे।
लिंक शॉर्टनर की मदद से व्हाट्सएप्प से पैसे कमाएं –
दोस्तो, किसी भी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म की मदद से पैसे कमाने के लिए आप लिंक शॉर्टनर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अंदर आपको इंटरनेट पर लिंक शॉर्ट करने के बदले में पैसे देने वाली विश्वनीय वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा।
उसके बाद आप उन वैबसाइट से किसी वायरल न्यूज़, वायरल होते विडियो के लिंक को लेकर उस लिंक को इन वैबसाइट से शॉर्ट करना है। शॉर्ट करके आपने इस लिंक को व्हाट्सएप्प ग्रुप में जाकर स्शेयर करना है। जब लोग उस वायरल खबर यां विडियो को देखने के लिए आपके शॉर्ट किए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतना ज्यादा ही पैसा मिलेगा।
इसके लिए आपको कुछ ऐसी खबर यां कंटैंट ढूँढना होगा जिसे लोग देखना पसंद करते हों और उस पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक आ सकें। क्योंकि व्हाट्सएप्प पर लिंक शॉर्टनर से आप जीतने ज्यादा क्लिक लाते है उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाते है।
इसके लिए आपको कोई ऐसी वायरल चल रही खबर को लाना है और उसका लिंक शॉर्ट करके व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर कर देना है। आप जीतने ज्यादा ग्रुप में लिंक शेयर करते है उतने ही ज्यादा लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे और आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। अगर आप लिंक शॉर्ट करके पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए यह आर्टिक्ल पढ़कर लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में जान सकते है।
लिंक शॉर्टनर का WhatsApp पर इस्तेमाल कैसे करें
आपने अपने दोस्तों को कहना है की उनके पास जीतने भी WhatsApp Group है उन सभी ग्रुप में आपको जोड़ दें।
- आपने खुद भी ज्यादा से ज्यादा ग्रुप बनाने है और उन ग्रुप में अपने दोस्तों को जोड़कर उन्हे एडमिन बना देना है। इसके बाद आपके दोस्तों को कहना है की उनके जीतने भी आगे दोस्त है उन सभी को भी इन WhatsApp Group में जोड़ दें।
- इसके बाद आपने अलग अलग सबसे बढ़िया इंटरनेट पर मौजूद लिंकशॉर्टनर वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है।
- इसके बाद आपने किसी तड़कती भड़कती हीरोइन यां किसी एक्टर की कोई खबर वाली फोटो का लिंक लेकर उसे लिंक शॉर्टनर वैबसाइट की मदद से शॉर्ट करके इन ग्रुप में शेयर करना है।
- इस प्रकार की फोटो को देखने के लिए लोग व्हाट्सएप्प ग्रुप में आपके शेयर किए गए लिंक पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे ओर आपके जीतने ज्यादा ग्रुप होंगे उतने ही लिंक पर क्लिक होगे। इससे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी।
इस प्रकार आप लिंक शॉर्टनर का इस्तेमाल करके अपना दिमाग लगाकर WhtasApp से ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है।
कुछ सबसे बढ़िया लिंक शॉर्ट वैबसाइट जिंका इस्तेमाल करके आप अपने WhatsApp से अच्छा पैसा कमा सकते है।
- Adf.ly
- Shorte.st
- Linkshrink.Net
- ouo.io
- Short.am
- Linkbucks.com
एप्प रेफर करके व्हाट्सएप से पैसे कमाएं –
दोस्तो अगर आपकी व्हाट्सएप कांटैक्ट लिस्ट में काफी सारे नंबर है और आपने अनेक ग्रुप जॉइन कर रखे है तो आपके लिए एप्प रेफर करना अच्छा पैसा कमाने का सोदा बन सकता है। आज आपको प्ले स्टोर पर HowZat, Paytm जैसे अनेक एप्प है जिनहे आप अपने किसी दोस्त को रेफर करते है और वह आपके रेफर लिंक से उस एप्प को डाउनलोड करता है तो इसके बदलें में आपको पैसे मिलते है।
आप प्ले स्टोर से इस प्रकार के पेटीएम, हाउजेट, लूडो किंग, Upstock, Grow App हर एक रेफरल के बदलें में 100 रुपए तक देते है। आप इन एप्प को WhatsApp Contact में जाकर अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर कीजिये। अगर वहाँ से कोई भी आपके लिंक पर क्लिक करके उस एप्प को डाउनलोड करेगा तब आपको पैसा मिलेगा।
इन एप्प से कमाए हुए पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। इसके लिए आपको उस एप्प की जो पैसे ट्रान्सफर करने की मिनिमम रकम है वह कमानी होगी। आप पैसे कमाने वाले सबसे बढ़िया एप्प के बारे में जानने के लिए Paise Kamane Wala App आर्टिक्ल पूरा पढ़ें जिसमें आपको 10 सबसे बेस्ट पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में बताएं।
एप्प रेफर करके WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कुछ सुझाव –
अगर आप WhatsApp पर एप्प रेफर करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास इसके लिए कुछ पॉइंट्स का ध्यान रखना होगा।
- पहला पॉइंट आप उन ग्रुप को रेफर करें जिससे डाउनलोड करने वाले को भी कुछ पैसा मिले। अगर आप इस प्रकार के एप्प रेफर करते है तो लोग पैसे के लालच में उस एप्प को डाउनलोड करेंगे। इससे आपको डाउनलोड के बदले में पैसे मिलेंगे वहीं जिसने डाउनलोड किया है उसे भी पैसा मिलेगा तो दोनों का फाइदा होगा।
- आप अपने दोस्तों को कहकर अपने आप को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप जुड़वा लें। इससे आपको ज्यादा लोगों तक अपना रेफरल लिंक शेयर करने का मौका मिल जाएगा। इससे आपको ज्यादा डाउनलोड मिलेंगे जिससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
- आपने ज्यादा से ज्यादा लोगों के कांटैक्ट नंबर सेव करने है ताकि आप उन लोगों को एप्प रेफरल लिंक शेयर कर सको।
इस प्रकार आप अपना एक नेटवर्क भी बना सकते है जिसके बाद आप उस नेटवर्क का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर व्हाट्सएप्प से पैसे कमाएं –
दोस्तो ब्लॉग पर आप अपने WhatsApp से ट्रेफिक भेज सकते है इससे आपको ब्लॉग से कमाई होगी। बहुत से लोगों को नयी नयी जानकारी पढ़ना पसंद होता है। अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई नयी जानकारी यां आर्टिक्ल लिखते है तो उसे अपने दोस्तों के साथ में WhatsApp पर शेयर करें यां आपके पास जीतने भी WhatsApp Group है उनमें अपने पोस्ट का लिंक शेयर करें।
लोग आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से आपके ब्लॉग पर जाकर आपके द्वारा लिखी गयी जानकारी पढ़ेंगे। इससे आपके ब्लॉग का ट्रेफिक बढ़ेगा और आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड लगी हुई है तो आपकी एड पर क्लिक आएंगे जिससे आपको कमाई भी होगी।
इससे काफी सारे यूजर आपके ब्लॉग के रेगुलर पाठक बन जाएंगे, जिसके बाद आपके ब्लॉग पर समय समय पर आकार आपके लिखे आर्टिक्ल पढ़ेंगे। इससे आपके ब्लॉग का प्रमोशन भी हो जाएगा और आपको कमाई भी होगी। आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे है तो Blog se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पढ़कर ब्लॉगिंग से महीने के 1 से 2 लाख कैसे कमाएं यह जान सकते है।
Affiliate Marketing se WhatsApp se Paise Kamana –
Amazon जैसी बड़ी बड़ी वैबसाइट से आज हर कोई ऑनलाइन समान खरीदते है। अगर आप Amazon Affilite Program Join कर लेते है तो आप अपने लिंक को WhatsApp पर शेयर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसके लिए आप Amazon पर जाकर समय समय पर आने वाली सेल को चेक करते रहें। जब भी कोई सेल आती है यां किसी प्रॉडक्ट पर Amazon पर भरी Discount मिल रहा हो तो आप उसका अपना Affiliate Link Create करके WhatsApp Contact और WhatsApp Group में शेयर कर दें।
इसके साथ आप इसमें एक कैप्शन लिख दें की इस प्रॉडक्ट यां सेल में आपको आ=इस समय Amazon पर इतना डिस्काउंट मिल रहा है। इससे लोग उस डिस्काउंट को देखकर उस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए आपके Affiliate Link पर क्लिक करके Amazon पर जाएंगे।
वहाँ से वे उस प्रॉडक्ट को खरीदते है तो उस प्रॉडक्ट का कमीशन आपको मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आपके लिंक से Amazon पर जाने के बाद कोई उस समान के अलावा भी खरीदता है तो आपको इसका कमीशन Amazon देता है।
Amazon पर Cokies Time 24 घंटे का होता है यानि की आपके लिंक पर क्लिक करके कोई बंदा एक बार Amazon की Website पर चला गया और उसके बाद उसने वहाँ से अगले 24 घंटे में कोई भी खरीददारी की तो Amazon इसका कमीशन आपको देगा।
इस प्रकार आप Amazon Affiliate ProGram Join करके अपने WhatsApp की मदद से सेल कराके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट
पीपीडी नेटवर्क इस्तेमाल करके व्हाट्सएप्प से पैसे कमाएं –
पीपीडी नेटवर्क का इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा करते है। इससे पैसे कमाना काफी आसान है। पीपीडी नेटवर्क में आपके कोई भी चीज अपलोड करके उसका लिंक शेयर करके डाउनलोड करवाना होता है जिसके बदलें में आपको पैसा मिलता है।
आज लोग इंटरनेट पर ही ऑनलाइन मूवी, वेब सिरीज़, Viral Video और Song डाउनलोड करना पासनाद करते है। पीपीडी नेटवर्क के अंदर आपने सबसे बढ़िया और अच्छे पैसे देने वाले नेटवर्क को जॉइन करना है। उसके बाद आप किसी ऐसी मूवी को वहाँ अपलोड कर सकते है जो नयी नयी रिलीज हुई है और लोग उसे डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर ढूंढ रहे है।
इसके बाद आपने उस मूवी को डाउनलोड करने यां गेम को डाउनलोड करने का एक लिंक बना लेना है। उस लिंक को ज्यादा से ज्यादा WhatsApp Group में शेयर करना है। WhatsApp पर बहुत सारे लोग उस मूवी, सॉन्ग, विडियो, गेम को डाउनलोड करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करके जाएंगे।
जिसके बाद आपको पीपीडी नेटवर्क की तरफ से जीतने ज्यादा लोगों को उनकी वैबसाइट पर भेजा जाएगा। उतना पैसा आपको दिया जाएगा। यह सबसे बढ़िया तरीका है जिससे आप WhatsApp की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है।
पीपीडी नेटवर्क का इस्तेमाल करके WhatsApp से पैसे कमाने का प्रोसैस –
आप पीपीडी नेटवर्क और WhatsApp का अच्छा कॉम्बिनेशन बनाकर इसका इस्तेमाल करते है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिये मैं आपको इन दोनों से पैसे कमाने का सही प्रोसैस बता देता हूँ।
- सबसे पहले आपने इंटरनेट पर सभी पीपीडी वैबसाइट पर रिसर्च करनी है। इसमें आपने देखना है की कौनसी वैबसाइट पैसे देती है और कितना पैसा देती है। इसके बाद आपने इन वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है।
- इसके बाद आपने किसी ऐसी ट्रेंडिंग गेम, नयी रिलीज हुई मूवी को सर्च करना है। उसके बाद आप उसे कहीं से डाउनलोड करके पीपीडी नेटवर्क पर अपलोड कर दें। आपने देखा होगा की नयी आई मूवी, पबजी जैसे गेम को मिलियन में लोग सर्च करते है। आपने इनका अपना पीपीडी वैबसाइट से अपलोड करके लिंक को क्रिएट कर लेना है।
- WhatsApp Group पर जाएँ और एक कैप्शन लिखकर लोगों के साथ में शेयर करें की आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपने ज्यादा से ज्यादा WhatsApp Group में शेयर करना है। आप अपने खुद के भी ज्यादा से ज्यादा ग्रुप बनाकर उसमें लोगों को एड कर लेना है।
- इसके बाद आप देखना हजारों में लोग उसे डाउनलोड करने के लिए उस आपके शेयर किए गए लिंक पर हजारों लोग एक ही दिन में क्लिक करके जाएंगे।
- इसके बाद आप जीतने ज्यादा लोगों की पीपीडी नेटवर्क वैबसाइट पर भेजते है आपको उससे उतनी ज्यादा कमाई होगी यां पैसे मिलेंगे।
इस प्रकार आप पीपीडी नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने WhatsApp से बहुत ही अच्छा पैसा थोड़ी सी मेहनत करके कमा सकते है।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए 10 सबसे बढ़िया पीपीडी नेटवर्क
आपको इंटरनेट पर जाकर अब ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत नहीं है हमने आपके लिए 10 सबसे बढ़िया पीपीडी नेटवर्क वैबसाइट की लिस्ट तैयार की है। आप WhatsApp से पैसे कमाने के लिए इन पीपीडी वैबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है।
- UsersCloud.
- Daily Uploads.
- ShareCash.
- Dollar Upload.
- Upload.io.
- Indishare.
- File-Upload.
- File4Net.
- DLUpload.
तो आज ही इन वैबसाइट को जाकर जॉइन करें और पीपीडी नेटवर्क इस्तेमाल करके अपने WhatsApp सी हर दिन हजारों रुपए कमाएं।
जरूर पढ़ें : कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
ऑनलाइन समान बेचकर WhatsApp से पैसे कमाए –
दोस्तो WhatsApp एक बहुत अच्छा प्लैटफ़ार्म है जिसकी मदद से आप अपने समान को लोगों तक शेयर करके उसकी सेल बढ़ा सकते है। अगर आप भी किसी प्रकार का कोई समान सेल करते है तो आप अपने समान को WhatsApp की मदद से और ज्यादा सेल कर सकते है।
इसके लिए आप अपना जो भी समान बेचते है उस समान को अलग अलग WhatsApp Group में शेयर कर सकते है । अगर आपका समान लोगों को पसंद आता है तो वे सब आपसे कांटैक्ट करके उस समान को खरीद लेंगे।
आजकल बहुत सारे दुकानदार जब उनकी दुकान पर ग्राहक समान खरीदने आते है तो उनका WhatsApp Number लेते है। इसके बाद उन्हे एक ब्रोडकास्ट लिस्ट में जोड़ देते है जब भी दुकान पर नयन समान आता है तो उसकी लिस्ट और फोटो प्रोडकास्ट के जरिये WhatsApp पर उन सब को भेज देते है।
इससे उनकी दुकान पर कस्टमर पेरमानेंट बन जाते है और उन्हे अपने समान को बेचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। आप अपने समान को WhatsApp की मदद से लोगों के पास में फ्री में प्रमोशन करके सेल बढ़ा सकते है। WhatsApp अपना ऑनलाइन समान बेचने के लिए सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म में से एक है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाएं
WhatsApp पर ऑनलाइन समान बेचकर ज्यादा पैसे कमाने के टिप्स –
आप भी एक स्मार्ट दुकानदार है तो आप WhatsApp से अपने समान की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है।
- आपकी दुकान पर कोई भी ग्राहक एक बार समान लेने आता है तो आप उनसे उनके WhatsApp Number को जरूर लें। आप इस प्रकार WhatsApp Number कलेक्ट करते रहें।
- इसके बाद आप उन नंबर को WhatsApp में Broadcast में जाकर जोड़ देना है। इस प्रकार आपने एक बड़ी सी Broadcast बना लेनी है।
- इसके बाद आप अपने नयें समान की फोटो क्लिक करके उसकी कीमत कितनी है ये सब जानकारी WhatsApp की मदद से अपने ग्राहको को शेयर कर दें।
- इस प्रकार आप अपने दुकान पर आने वाले हर एक ग्राहक से कन्नेक्टेड भी रह पाएंगे और आपकी बिना पैसे लगाए ऑनलाइन समान की बिक्री भी बढ़ जाएगी।
ज़्यादातर महिलाओं के कपड़ों, चुड़ियाँ बेचने वाले दुकानदार इस WhatsApp Model का इस्तेमाल करके अपने समान की बिक्री 4 से 5 गुना तक बढ़ा सकते है। इस प्रकार आप WhatsApp से ऑनलाइन समान बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
मिशों से समान रिसेल करके whatsapp से पैसे कमाएं –
दोस्तो आपके लिए WhatsApp की मदद से पैसे कमाने के लिए Meesho सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म की लिस्ट में टॉप में शामिल है। इसके अंदर आपको मिशों के प्रॉडक्ट को अपने WhatsApp की मादड़ से प्रोमोट करना होता है। इससे जब भी आप मिशों पर प्रॉडक्ट सेल करवाते है तो उसमें अपना कमीशन एड कर दें। इसके बाद मिशों से कोई आपके लिंक से जाकर उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
आप Meesho App से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सारी जानकारी लेना चाहते है तो Meesho App se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पूरा पढ़ें। जिसमें हमने मिशो का इस्तेमाल करके अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने के बारे में बताया है।
मिशों से WhatsApp पर प्रॉडक्ट कैसे प्रोमोट करें –
- सबसे पहले आपने Meesho App पर जाकर अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बना लेना है।
- इसके बाद आपने मीशों पर पहले से प्रॉडक्ट लिस्ट है उसमें से उस प्रॉडक्ट को आपने सिलैक्ट करना है जिस प्रॉडक्ट को आप प्रोमोट करना चाहते है।
- इसके बाद आपने उस प्रॉडक्ट की कीमत में अपना कमीशन जोड़ना है। जैसे प्रॉडक्ट 200 रुपए का है और आपने अपना कमीशन 100 रुपए जोड़ा है तो जब आप प्रॉडक्ट को शेयर करते है तो सामने वाले को वह प्रॉडक्ट की कीमत 300 रुपए दिखाई देगी और खरीदने के बाद आपको आपका 100 रुपए का कमीशन मिल जाएगा। इस प्रकार आपने बढ़िया प्रॉडक्ट को सिलैक्ट करके अपना कमीशन जोड़ देना है।
- उस प्रॉडक्ट में कमीशन जोड़कर आपने अपना रेफरल लिंक क्रिएट कर देना है और उस लिंक को अब आपने WhatsApp Group और आपकी कांटैक्ट लिस्ट में जो लोग है उन्हे शेयर करना है।
- इसके बाद आपके लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रॉडक्ट को खरीदेगा तो मिशों उस प्रॉडक्ट की डिलीवरी खरीदने वाले के घर तक कर देगा।
- प्रॉडक्ट की डिलिवरी होने के बाद आपने उस प्रॉडक्ट में जितना अपना कमीशन कीमत में जोड़ा था वह कमीशन आपको मिल जाएगा। इस प्रकार आप अपने कमीशन को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप Meesho App से किसी भी प्रॉडक्ट को WhatsApp पर प्रोमोट करके उसे बेच सकते है और बेचकर WhatsApp से आप बहुत अच्छा पैसा अपने घर बैठे बैठे का सकते है।
Recharge App Refer करके कमाएं –
प्ले स्टोर पर अनेक ऐसे एप्प है जो एप्प को रेफर करके डाउनलोड करवाने पर आपको फ्री रीचार्ज देते है। आप इन एप्प को अपने WhatsApp की मदद से लोगों के साथ में शेयर करके अपने मोबाइल के लिए फ्री में इंटरनेट रीचार्ज कमा सकते है।
इसके लिए आपको प्ले स्टोर में मौजूद सबसे बढ़िया और ज्यादा पैसे देने वाले एप्प को सिलैक्ट करके उन्हे WhatsApp की मदद से जितना ज्यादा हो सके डाउनलोड करवाना है और इससे आप घर बैठे बैठे थोड़ी बहुत मेहनत करके पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब विडियो का प्रमोशन करके व्हाट्सएप्प से पैसे कमाएं –
दोस्तो आपका यूट्यूब चैनल है तो आप अपनी यूट्यूब विडियो का प्रमोशन WhatsApp पर करके अपने चैनल पर View और Subscriber बढ़ा सकते है। इसके अलावा आपके यूट्यूब चैनल पर जीतने ज्यादा व्यू बढ़ेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही बढ़ेगी।
बहुत से लोग यूट्यूब चैनल बनाकर उस चैनल पर गूगल एडसेंस की एड को लगा देते है। इसके बाद वे अपने यूट्यूब चैनल की विडियो को अलग अलग WhatsApp Group में जाकर शेयर करते है। शेयर करने के बाद लोग उनके चैनल पर उस विडियो को देखने के लिए जाते है औ वहाँ से अच्छी कमाई करते है।
यूट्यूब चैनल पर व्यू, Subscriber और वॉच टाइम बढ़ाने के लिए आप WhtasApp का सही ढंग से इस्तेमाल कर सकते है। यूट्यूब आज के समय में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म है आप Youtube se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पढ़कर यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों को समझ सकते है।
WhatsApp पर अपनी सर्विस सेल करके पैसे कमाएं –
दोस्तो आप किसी भी प्रकार की कोई सर्विस देते है तो आप उस सर्विस को WhatsApp की मदद से प्रोमोट करके बहुत अच्छा बिज़नस ला सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग WhatsApp पर Bulk Message के जरिये अपनी सर्विस लोगों तक शेयर करते है जहां से उन्हे क्लाईंट मिलते है।
आप भी इसी मॉडल को काम में लेकर अपने खुद की सर्विस के बारे में एक अच्छा सा कैप्शन बनाकर WhatsApp पर शेयर कर सकते है और इसके बदले में आप अपने काम को और ज्यादा ग्रौ कर सकते है।
WhatsApp पर Service सेल कैसे करें –
- इसके लिए आपने सबसे पहले अपनी सर्विस के बारे में Explain करने वाला एक कैप्शन बनाना है। इसमें आप क्या सर्विस ऑफर कर रहे है, उसका क्लाईंट को क्या फाइदा होगा। इस सर्विस को कोई खरीदना चाहे तो उसके लिए कौन कौन से ऑफर है ये सारी जानकारी शामिल कर सकते है।
- इसके बाद आपने इंटरनेट पर जाकर उन सभी बिज़नस को निकालना है जिनहे आप सर्विस देना चाहते है। आपको गूगल मैप, लिंकडइन जैसी वैबसाइट से मोबाइल नंबर, WhatsApp Number मिल जाएंगे।
- इसके बाद आपने इन सभी नंबर को WhtsApp Contact में जोड़ना है। इसके बाद आपने अपनी सर्विस से जुड़ा जो कैप्शन तैयार किया था उसे उन सभी कांटैक्ट के साथ में शेयर कर दें।
- जब लोग आपकी सर्विस के बारे में जानेंगे और उन्हे इस सर्विस की जरूरत महसूस हुई तो वे सब आपसे कांटैक्ट करके उस सर्विस को लेंगे। इसके बदले में आप उनसे अपनी सर्विस देने के बदले में पैसे चार्ज कर सकते है।
इस प्रकार आप एक अच्छा प्लान बनाकर WhatsApp का इस्तेमाल करके अपनी सर्विस देकर WhatsApp क मदद से बहुत ही अच्छा पैसा बना सकते है।
आपको बता दूँ की इस तरीके से मैं खुद आज से दो साल पहले काफी सारे स्कूल के नंबर निकालकर उन्हे WhatsApp मैसेज करके वैबसाइट डिज़ाइनिंग का काम उठाया था। इसके बदले में मुझे बहुत से क्लाईंट मिले और इस प्रकार मैंने भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसा कमाया है। और वही तरीका मैं आपके साथ में शेयर कर आहा हूँ आप भी इसी तरीके का इस्तेमाल अपनी सर्विस के लिए कर सकते है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Status Website बनाकर पैसे कमाएं –
इस तरीके की मदद से आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ ऐसी वैबसाइट बनानी है जहां से स्टेटस डाउनलोड किए जा सके।
आजकल ज़्यादातर लोग अपने WhatsApp पर हर रोज स्टेटस लगते है। किसी को शायरी लगाना पसंद है तो किसी को स्टेटस विडियो लगाना पसंद है। आज इंटरनेट पर लाखों लोग हर दिन इंटरनेट पर जाकर WhatsApp Status के बारे में सेर्च करते है।
इसके लिए इंटरनेट पर अनेक व्वेब्सिते बनी है जहां से स्टेटस डाउनलोड करते है और उन वैबसाइट पर एड दिखाई जाती है जिसके बदले में वैबसाइट चलाने वाला पैसा कमाता है। अगर आपको भी इस प्रकार की शायरी और स्टेटस लिखना पसंद है तो आप अपनी WhatsApp Status Website बनाकर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको WhatsApp स्टेटस वाली वैबसाइट बनानी है। और उस वैबसाइट पर आपने गूगल एडसेंस की एड लगानी है। इसके बाद जब लोग आपकी वैबसाइट पर WhatsApp Status देखने के लिए आएंगे तो गूगल एडसेंस एड दिखाएगा। एडसेंस एड दिखने के बदले में पैसा देता है।
जरूर पढ़ें : Fiverr Se Paise Kaise Kamay
WhatsApp Status Website बनाकर पैसे कमाने का तरीका –
- सबसे पहले आपने एक डोमैन और होस्टिंग लेना है। इसके बाद आप WordPress पर एक थीम इन्स्टाल करके अपनी WhatsApp Status Website बना लेनी है।
- इसके बाद आपने अपनी वैबसाइट पर स्टेटस और शायरी स्टेटस डालने शुरू कर देने है। धीरे धीरे आपकी वैबसाइट पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाएगा। WhatsApp Status Website पर लाखों में ट्रेफिक आता है।
- इसके बाद गूगल की एड आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। जब विजिटर आपके ब्लॉग पर आएंगे तो आपको गूगल एडसेंस से डॉलर में कमाई होगी।
- इस प्रकार आप एक WhatsApp Status की अपनी 2000 से 2500 के खर्चे में वैबसाइट बनाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप चाहे तो ब्लॉगर पर फ्री वैबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
इवैंट ब्लॉगिंग करके व्हाट्सएप्प से पैसे कमाएं –
दोस्तो बहुत से ब्लॉगर WhatsApp की मदद से Event Blogging करके एक से दो दिन के इवैंट में लाखों रूपये कमा लेते है। इसमें आपको इवैंट से जुड़ी जानकारी शेयर करके पैसे कमाने है।
आपने देखा होगा की जब भी कोई होली दीपावली का त्योंहर आता है तो हमारे सभी दोस्त और परिवार वाले कुछ ऐसी वैबसाइट के लिंक शेयर कारते है जहां पर आपको उस इवैंट की शुभकामनायें यां बधाई मिलती है। हम इन वैबसाइट में अपना खुद का नाम लगा सकते है।
जब इस प्रकार का कंटैंट WhatsApp पर शेयर किया जाता है तो यह बहुत ज्यादा वायरल होता है। आप भी किसी इवैंट के आने से एक दो महीने पहले ब्लॉग बनाकर उस पर एडसेंस को अप्रूव करवाकर एड लगा लें।
इसके बाद आप इवैंट के आते ही उसे अपने सभी दोस्तों के और आपके WhatsApp Group में शेयर कर दें। इसके बाद यह ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाएगा। और इस पर एक से दो दिन में ही मिलियन में ट्रेफिक आ जाता है।
इस प्रकार इतने ट्रेफिक से गूगल एडसेंस की एड की मदद से बहुत ज्यादा कमाई होती है। बहुत से ब्लॉगर एक दिन के इवैंट में ही इस प्रकार की ब्लॉगिंग करके 10 – 10 लाख रुपए कमा लेते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए
Event Blogging करके WhatsApp से पैसे कमाने का सही तरीका –
दोस्तो इवैंट ब्लॉगिंग तभी सफल हो पाती है जब आप इसके लिए सही तरीका इस्तेमाल करते है। मैं खुद जिस तरीके से इवैंट ब्लॉगिंग करके WhatsApp से पैसे कमाता हूँ वह आपको बता देता हूँ।
- आपने जिस इवैंट पर ब्लॉगिंग करनी है उस इवैंट के आने से तीन महीने पहले काम शुरू करना होगा। इसके लिए आपने उस इवैंट से जुड़ा ब्लॉग बनाना है।
- उस ब्लॉग पर 15 से 20 पोस्ट पब्लिश करनी है और उसके बाद गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर देना है। आपको गूगल एडसेंस का एक से दो महीने ब्लॉग पुराना हो जाने पर एडसेंस मिल जाएगा।
- इसके बाद आपने उस पर बैकलिंक बनाने है और ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड लगा देनी है। एडसेंस मिलने के बाद आप उस पर कुछ आर्टिक्ल ओर पब्लिश कर दें।
- इसके बाद जब भी इवैंट आए तो गूगल एडसेंस की एड लगाकर आपने उसे WhatsApp पर जीतने भी आपके और आपके दोस्तों के Group है उनके Contact है उनको शेयर कर देना है।
- इसके बाद आपका ब्लॉग एक से दो दिन जब तक इवैंट होगा तब तक फुल वायरल हो जाएगा। आपके इवैंट ब्लॉग पर WhatsApp से ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और आपको इसके बदले में अच्छी कमाई होगी।
इस प्रकार आप एक साल की कमाई सिर्फ साल में 2 से 3 इवैंट ब्लॉग बनाकर उन्हे WhatsApp पर शेयर करके कमा सकते है। इवैंट ब्लॉगिंग WhatsApp से पैसे कमाने का एक सबसे बढ़िया तरीकों में से एक है।
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में कुछ FAQs
प्रश्न 1 : WhatsApp से महीने में कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर 1 : आप अपने काम के अनुसार WhatsApp से अपने मोबाइल के रीचार्ज करने जीतने रुपए महीने से लेकर हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते है। यह आप पर निर्भर करता है की आप WhatsApp पर पैसे कमाने के लिए कितना समय दे रहे है और कौनसे तरीके अपना रहे है।
प्रश्न 2 : WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर : आप लिंक शॉर्टनर और App Refer करके WhatsApp से पैसे कमाते है तो यह नयें लोगों के लिए पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है। परंतु आपको थोड़ा नॉलेज है तो आप आर्टिक्ल में बताए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके लाखों कमा सकते है।
प्रश्न 3 : WhatsApp से आपने कितने पैसे कमाएं है?
उत्तर 3 : मैंने आपको ऊपर आर्टिक्ल के बीच में बताया है की मैंने अपनी सर्विस सेल करके हजारों रुपए WhatsApp से कमाएं है। आप आर्टिक्ल पढ़कर मेरा पैसे कमाने वाला तरीका इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपके सामने व्हाट्सएप्प में पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की है। मैंने आपके सामने 10 से ज्यादा ऐसे तरीके रखें है जिंका इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग हर महीने WhatsApp से हजारों रुपए कमा रहें है।
अगर आप भी इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने के बाद हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल सही ढंग से करते है तो WhatsApp से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको यहरतीकली पढ़ने के बाद भी WhatsApp se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए यां कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।
अगर आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर जरूर करें। साथ ही आप हमसे हमारे सोश्ल मीडिया अकाउंट और टेलीग्राम चैनल पर हमसे जुड़ सकते है।