नमस्कार दोस्तो, आज टेलीग्राम का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। WhatsApp से भी दिनों दिन ज्यादा पॉपुलर हो रहा टेलीग्राम ऐसे अनेक फीचर देता है जो दूसरे किसी इंस्टेंट मैसेज एप्प में नहीं मिलता है। अगर आपका भी टेलीग्राम पर अकाउंट बना हुआ है तो आप अपना टेलीग्राम चैनल बनाकर उस चैनल की मदद से अच्छा पैसा भी कमा सकते है। अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर काफी सारे फ़ालोवर्स है तो आज हम आपको टेलीग्राम से हर महीने आप एक लाख रुपए कैसे कमा ( Telegram se Paise Kaise Kamaye ) सकते है इसके बारे में बताएँगे।
टेलीग्राम क्या है? Telegram Kya Hai?
टेलीग्राम एक इंस्टेंट मैसेज एप्प है जिसमें आप WhatsApp की तरह मैसेज कर सकते है विडियो औडियो शेयर कर सकते है और आप चाहे तो अपना टेलीग्राम ग्रुप यां चैनल भी बना सकते है। इंस्टाग्राम पर आपको WhatsApp की तरह मेम्बर जोड़ने की कोई लिमिट नहीं है आप चाहे उतने लोगो को अपने चैनल में जोड़ सकते है।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके क्या है जाने?
दोस्तो, आप टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ की टेलीग्राम से पैसे कमाने के कोई एक दो नहीं बल्कि दसों तरीके है। आज मैं आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के इन सभी तरीकों को बताने वाला हूँ जिनके बारे में जानने के बाद आप भी टेलीग्राम से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। तो चलिये दोस्तो Telegram se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए पूरा आर्टिक्ल पढ़ें
Ads लगाकर Telegram se Paise Kaise Kamaye –
दोस्तो अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे फ़ालोवर है तो आप अपने चैनल पर एड्स लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपके चैनल का किसी एक स्पेशल कैटेगरी पर होना जरूरी है। जैसे आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है जहां पर आप सरकारी नौकरी से जुड़ी वेकेंसी और नोट्स से जुड़ी जानकारी शेयर करते है।
आपके इस चैनल पर अच्छे फ़ालोवर है तो आप अपने इस चैनल पर किसी कोचिंग के बैनर एड्स लगा सकते है तथा कह सकते है की इस कोचिंग से आप अपनी तैयारी कर सकते है। इस प्रकार टेलीग्राम चैनल पर एड्स लगाकर पैसा कमाना सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आपको स्टूडेंट के कोचिंग में जाने के बदले कमीशन भी मिल सकता है और आप अपने चैनल पर एड्स के बदलें में पैसे भी चार्ज कर सकते है।
काफी सारे ऐसे टेलीग्राम चैनल देखने को मिल जाएंगे जहां पर एड्स स्पेस सेल करके अच्छा पैसा कमाया जाता है। आप एक महीने की एक एड्स के लिए एक हजार रुपए से लेकर तीन हजार रुपए आराम से चार्ज कर सकते है।
सब्स्क्रिप्शन फीस से टेलीग्राम से पैसे कमाएं –
आपका टेलीग्राम चैनल अच्छा कंटैंट उपलब्ध कराता है तो आप उसके ऊपर एक सब्स्क्रिप्शन फीस लगा सकते है। परंतु आपके कंटैंट में बहुत ज्यादा दम होगा तभी लोग आपका सब्स्क्रिप्शन लेंगे। अगर आपका कोई स्टडि से जुड़ा टेलीग्राम चैनल है तो उस पीआर प्रीमियम क्वालिटी के नोट्स और कुछ क्विज़ चला सकते है जिसमें भाग लेने के लिए कैंडिडैट को सब्स्क्रिप्शन लेनी होगी।
जब कैंडिडैट सब्स्क्रिप्शन लेगा तभी वह उन्हे एक्सैस कर पाएगा इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से टेलीग्राम पर सब्स्क्रिप्शन लगाकर पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing से टेलीग्राम पर पैसे कमाएं –
टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing करना चाहिए इसके अंदर आप अपने चैनल के लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार के प्रॉडक्ट के लिंक शेयर करते है जब कोई भी आपके चैनल पर आपके शेयर किए लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके टेलीग्राम चैनल पर जो फ़ालोवर है उनका लोएल होना जरूरी है ताकि वे आपके शेयर किए लिंक से किसी भी प्रॉडक्ट को खरीद सके। Affiliate Marketing से आज टेलीग्राम की मदद से काफी सारे चैनल जिन पर लाखों में फ़ालोवर है हर महीने हजारों रुपए कमा लेते है।
आज Amazon Affiliate के अनेक प्रॉडक्ट को टेलीग्राम चैनल पर शेयर किया जाता है जहां से सेल होने पर अच्छा कमीशन प्राप्त किया जा सकता है। Amazon Affiliate Programm सबसे अच्छा प्रोग्राम है टेलीग्राम से पैसे कमाने का।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए Affiliate Platform –
वैसे तो इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां से आप किसी भी प्रॉडक्ट को उठाकर Telegram पर उनका Affiliate करके पैसे कमा सकते है परंतु उनमें से पाँच प्लैटफ़ार्म सबसे ज्यादा पैसे देने वाले है।
Amazon Affiliate –
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए ज़्यादातर लोग Amazon Affiliate Program का इस्तेमाल करते है। आपने टेलीग्राम पर Amazon Associate Program को जॉइन कर लेना है। इसके बाद आपने Amazon पर जिस प्रॉडक्ट पर ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है यां फिर किसी सेल में Amazon पर समान सस्ता मिल रहा है उनकी एक लिस्ट तैयार करनी है।
इसके बाद आपने उन सभी प्रॉडक्ट का अपना Amazon Affiliate Link Create कर लेना है। इसके बाद आप अपने Telegram Channel पर जाकर लोगों को कहे की आज Amazon पर इन सब प्रॉडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आपको इन प्रॉडक्ट को खरीदना है हमारे लिंक से जाकर खरीद सकते है।
इससे बहुत से लोग डिस्काउंट में जो समान मिल रहा है उसे खरीदने के लिए Amazon पर जाएंगे और उनमें से ज़्यादातर लोग समान खरीद लेंगे जिसके बदले में आपको इसका कमीशन मिल जाएगा। परंतु अगर कोई प्रॉडक्ट नहीं खरीदता है तो भी आपको इसका फायदा होगा क्योंकि एक बार कोई Amazon पर जाकर अगले 24 घंटे में जब भी कोई भी प्रॉडक्ट खरीदता है तो इसका आपको एक कमीशन मिलेगा।
इसलिए Amazon को सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है टेलीग्राम से पैसे कमाने का। क्योंकि इसमें 24 घंटे में आपके लिंक से जाने के बाद कोई भी समान खरीदने पर आपको कमीशन मिलता है।
Hosting Affiliate Program –
अगर आप ब्लॉगिंग करते है और आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी है तो आपके पास एक टेलीग्राम चैनल जरूर होना चाहिए। क्योंकि अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर आप होस्टिंग की Affiliate करते है तो इसमें आपको सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है।
इसके लिए आपने सबसे बढ़िया क्वालिटी की कम पैसे में जो होस्टिंग है उनका Affiliate Program Join कर लेना है। इसके बाद आप अपने टेलीग्राम पर जुड़ें लोगों को कहें की आपको Hosting की जरूरत है तो आप इन लिंक से Hosting खरीद सकते है। इसके साथ आप अपने चैनल के Subscriber को आपके लिंक से Hosting खरीदने पर कुछ बोनस देते है तो ज़्यादातर लोग होस्टिंग खरीद लेंगे इससे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा।
मैं आपको बता दूँ की अगर आप अपने Hostinger की 10 Hosting एक महीने में Teligram पर सेल करवा देते है तो आप 15 से लेकर 25 हजार रुपए कमा सकते है।
मैंने खुद अपने टेलीग्राम चैनल पर लोगों को मेरे Affiliate Link से Hosting खरीदने पर उन्हे फ्री में वैबसाइट यां ब्लॉग डिज़ाइन करने का बोनस दिया। इससे बहुत से लोग जिनहे किसी भी होस्टिंग की जरूरत थी उन्होने मेरे लिंक से अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीदी। इससे मुझे एक महीने में लगभग 30 से 40 हजार का कमीशन मिला था।
अगर आप ब्लॉगर है तभी आप Hosting का Affiliate कर सकते है। अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Amazon Affiliate का इस्तेमाल करें।
Yatra Affiliate –
आपको ट्रैवलिंग करना पसंद है और आप अपने टेलीग्राम चैनल पर ट्रैवलिंग से जुड़ी जंकरिशेयर करते है तो उसे आप Yatra Affiliate Program की मदद से मोनेटईज़ कर सकते है। इसके अंदर आपको इस वैबसाइट पर अपना Affiliate Account बना लेना है।
इसके बाद आप अपने चैनल पर लोगों को बेस्ट ट्रिप प्लान बता सकते है तथा उसके लिए आप उन्हे बढ़िया ट्रैवलिंग कंपनी के बारे में जानकारी शेयर कर सकते है। अगर कोई आपके लिंक से ट्रैवलिंग बुक करता है तो आपको इसके बदलें में बहुत अच्छा कमीशन दिया जाएगा। इस Affiliate Marketing Option का इस्तेमाल आप Traveling करते है तो इस्तेमाल कर सकते है।
Shopify Affiliate –
बहुत से लोग अपनी ऑनलाइन शॉप शुरू करना चाहते है अगर आप इस Affiliate Program को Join करके अपने टेलीग्राम चैनल पर लोगों के साथ में अपनी ऑनलाइन शॉप बनाने से जुड़ी जानकारी शेयर करते है तो इससे आप अच्छा कमीशन कमा सकते है।
आप लोगों की Shopify पर ऑनलाइन शॉप ओपन करने में हेल्प कर सकते है। अगर आपके लिंक से कोई Shopify पर Shop Open करता है तो आपको इसके बदलें में अच्छा कमीशन मिल जाएगा।
ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर टेलीग्राम से पैसे कमाएं –
दोस्तो, आपको पता है गूगल, यूट्यूब के बाद अगर कोई सबसे बड़ा सर्च इंजिन आज माना जाता है तो वह टेलीग्राम है। जी हाँ, जब भी कोई नई मूवी आती है तो ज़्यादातर लोग सबसे पहले टेलीग्राम चैनल पर जाकर की इसके बारे में सर्च करते है।
इसके लिए आप टेलीग्राम का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर पैसे कमाने के लिए कर सकते है। इसके लिए आपने जब भी कोई मूवी आने वाली हो तो उस मूवी के नाम से एक टेलीग्राम चैनल बना लेना है। इसके बाद आपने उस चैनल पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर देना है। अब जब भी लोग उस मूवी को देखने के लिए टेलीग्राम पर सर्च करेंगे तो ज़्यादातर लोग आपके चैनल पर आएंगे।
इसके बाद वहाँ उन्हे आपके ब्लॉग का लिंक दिखाई देगा तो ज़्यादातर लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे। इससे आपके ब्लॉग पर टेलीग्राम से ट्रेफिक जाएगा और आपके ब्लॉग पर आप गूगल एडसेंस की एड लगाकर उसे मोनेटईज़ करके रखें। जब आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक जाएगा तो आपके ब्लॉग पर एड पर क्लिक करेंगे।
एड पर क्लिक करने और एड देखने के बदले में गूगल आपको अच्छा पैसा देगा। बस आपने इस बात का ध्यान रखना है की इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने किसी पैसे कमाने के लिए बनाए गए शॉर्टकट ब्लॉग पर ही इस्तेमाल करना है।
काफी सारे ब्लॉगर इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने एडसेंस से अच्छा पैसा कमा लेते है। अगर आपको भी ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने है तो आप हमारा लिखा आर्टिक्ल Blog se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते है जिसमें आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
पैड पोस्ट से पैसे कमाएं –
आपका टेलीग्राम चैनल पॉपुलर हो जाता है तो आप अपने चैनल पर पैड पोस्ट करने के भी पैसे चार्ज कर सकते है। इसमें आपको कोई किसी दूसरे चैनल अथवा प्लैटफ़ार्म के लिए कोई पोस्ट दलनी होती है जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा।
इस प्रकार की पैड पोस्ट ज़्यादातर स्टडि चैनल यां फिर किसी फ़ैशन अथवा प्रॉडक्ट से जुड़े चैनल पर मिलता है। पैड पोस्ट टेलीग्राम से पैसे कमाने का 2021 में सबसे अच्छा जरिया है, इसकी मदद से भी आप हर महीने 5 से 10 हजार रुपए कमा सकते है।
टेलीग्राम पर लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाएं –
आपका कोई मूवी वाला चैनल है और उस पर लाखों में Followers है तो आप उस चैनल पर लिंकशॉर्ट करके उसे शेयर करके लिंक शॉर्टनर से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी मूवी के लिंक को कॉपी करना है और उसे पॉपुलर लिंक शॉर्टनर वैबसाइट पर जाकर लिंक को शॉर्ट करके अपने चैनल पर शेयर कर देना है।
जब कोई भी मूवी डाउनलोड करने के लिए आपके शेयर किए शॉर्ट लिंक पर क्लिक करके जाता है तो आपको उसके बदले में कुछ पैसा मिलता है। लिंक शॉर्टनर टेलीग्राम से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है परंतु इसके लिए आपके टेलीग्राम पर फ़ालोवर का लाखों में होना चाहिए तभी आप पैसे कमा पाएंगे।
आज ऐसे अनेक चैनल मिल जाएंगे जो बड़ी बड़ी मूवी शेयर करते है और उसके बदले में उन्हे लिंक शॉर्टनर से बहुत से पैसे मिलते है।
यूट्यूब पर ट्रेफिक भेजकर –
अगर आपके पास में यूट्यूब चैनल है तो आप अपने टेलीग्राम चैनल से यूट्यूब पर ट्रेफिक भेज सकते है। ट्रेफिक भेजकर आप अपने चैनल के व्यू बढ़ा सकते है। अगर आपके चैनल पर 4000 घंटे वॉच टाइम और Subscriber नहीं हो रहे है तो टेलीग्राम की मदद से वॉच टाइम औ subscriber पूरे करके अपने चैनल को मोनेटईज़ करके भी पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आपके चैनल पर पहले से गूगल एडसेंस की एड आ रही है तो आप ट्रेफिक की मदद से अपनी यूट्यूब की आमदनी बढ़ा सकते है। इससे आपका चैनल ज्यादा ग्रो होगा तो आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
अगर आपका खुद का चैनल नहीं है तो आप दूसरे के चैनल पर View बढ़ाकर यां फिर Subscriber बढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपने उन लोगों से बात करनी होगी जिनहे अपने चैनल पर व्यू और subscriber चाहिए। उनके साथ में आप डील करके उनके यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाकर उनसे इसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते है।
बहुत से लोग अपने टेलीग्राम चैनल से किसी न किसी यूट्यूब चैनल पर व्यू भेजते है और इन व्यू के हिसाब से पैसे भी लेते है। यह टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है।
रीचार्ज एप्प रेफर करके पैसे कमाएं –
प्ले स्टोर पर अनेक ऐसे एप्प आपको मिल जाएंगे जिनहे आप आगे शेयर करके उन्हे डाउनलोड करवाकर अकाउंट बनाते है तो आपको उसके बदलें में 10 से 20 रुपए हर एक डाउनलोड पर मिलते है। आप प्ले स्टोर से इन एप्प को डाउनलोड करके उनके रेफर लिंक को अपने टेलीग्राम पर शेयर कर दें।
रोज धन एप्प जैसे एप्प को आप अपने टेलीग्राम चैनल पर रेफर करके डाउनलोड करने को कह सकते है इस एप्प से पैसे कमाने के लिए अनेक लोग आपके लिंक से इसे डाउनलोड कर लेंगे और इसके बदले में आपको हर एक डाउनलोड पर अच्छा पैसा मिलेगा।
एप्प रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा रेफर करके डाउनलोड करवाने पर पैसे देने वाले एप्प को शेयर करना होगा ताकि आपको कम डाउनलोड करवाने पर भी बहुत अच्छा पैसा मिल सके।
टेलीग्राम पर स्पोंसरशिप से पैसे कमाएं –
आप अपने टेलीग्राम चैनल पर किसी दूसरे चैनल को स्पोंसर करके भी पैसे कमा सकते है। एक बार आपके चैनल पर Followers बढ़ जाते है तो नयें चैनल बनाने वाले लोग आपके चैनल पर उनके चैनल को स्पोंसर करने के बदले में पैसे देंगे।
इस प्रकार आप अपने चैनल पर किसी छोटे और नयें चैनल को स्पोंसर करके अच्छे पैसे कमा सकते है। नयें चैनल को इसके बदले में follower मिल जाएंगे और आपको इसके बदले में पैसे मिल जाएंगे। स्पोंसरशिप भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल बहुत से चैनल के ओनर करते है।
अपना कोर्स सेल करके पैसे कमाएं –
आप अपना खुद का बनाया हुआ कोर्स भी टेलीग्राम पर सेल करके पैसे कमा सकते है। जैसे आपका कोई टेलीग्राम चैनल ब्लॉगिंग से जुड़ा है जहां आप ब्लॉगिंग सीखते है तो आप अपने उस चैनल पर ब्लॉगिंग से जुड़ा कोई कोर्स बेच सकते है।
अगर आप कम कीमत पर भी अपने कोर्स को टेलीग्राम पर सेल करते है तब भी आपको अच्छा फायदा होने वाला है। आज अनेक बड़े बड़े प्रीमियम ब्लॉगर अपना ब्लॉगिंग से जुड़ा कोर्स आपको टेलीग्राम पर सेल करते हुए मिल जाएंगे जिससे वे हर महीने लाखो रुपए छापते है।
टेलीग्राम चैनल कोर्स सेल करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जिसमें आपको एक बार कोर्स बनाना होता है जिसके बाद जब तक वह कोर्स बिकता है आपको पैसे मिलते रहते है।
डोनेशन से पैसे कमाएं –
डोनेशन बटन लगाकर आप टेलीग्राम से अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमें आपने अपने चैनल पर एक डोनेशन का बटन यां लिंक लगा देना है अगर आपका कंटैंट पसंद आता है और कोई आपकी 5 से 10 रुपए देकर हेल्प करना चाहता है तो वह डोनेशन कर सकता है।
टेलीग्राम पर अनेक चैनल डोनेशन को एक्सैप्ट करते है जिससे उन्हे अच्छी कमाई हो जाती है। आप भी अपने टेलीग्राम चैनल पर डोनेशन बटन लगाकर पैसे कमाने चाहिए।
टेलीग्राम चैनल बेचकर पैसे कमाएं –
आपके टेलीग्राम चैनल पर काफी सारे फ़ालोवर है और आप उस चैनल से किसी भी प्रकार से पैसे नहीं कमा पा रहे है यां फिर उस चैनल पर टाइम नहीं दे पा रहे है तो आप उस चैनल को सेल करके अच्छा कमीशन कमा सकते है। आजकल 10 हजार फ़ालोवर वाले टेलीग्राम चैनल को आप 50 से 60 हजार रुपए में बड़ी आसानी से बेच सकते है।
टेलीग्राम पर अनेक ऐसे लोग है जो हर रोज नयें नयें टेलीग्राम चैनल बनाकर उन पर फ़ालोवर बढ़ते है और उसे बाद उन चैनल को सेल करके अच्छे पैसे कमाते है। टेलीग्राम चैनल सेल करना भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
पैसे कमाने वाले एप्प रेफर करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं –
दोस्तो आपके पास टेलीग्राम पर अच्छे Susbscriber है तो आप अपने टेलीग्राम चैनल पर लोगों को पैसे कमाने वाले एप्प को रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट पर उन एप्प को इन्स्टाल कर लेना जो एप्प आपको रेफर करके एप्प इन्स्टाल करने के बदलें में पैसे देते है।
अब आपने अपना जो टेलीग्राम चैनल पर नेटवर्क बनाया हुआ है उन लोगों के साथ में उन एप्प के रेफर लिंक को शेयर करना है। जब आप रेफर लिंक शेयर करते है तो अपने टेलीग्राम चैनल के Subscriber को यह जरूर कहें की आप इस एप्प को इन्स्टाल करते है तो आपको इसके बदलें में इस एप्प पर इतना पैसा मिलेगा।
इससे आपके टेलीग्राम चैनल पर जुड़े हुए लोग आपके रेफर लिंक से अपना एप्प डाउनलोड करेंगे और इसके बदलें में आपको और आपके Channel के Subscriber दोनों को ही अच्छा पैसा मिलेगा।
अगर आप एप्प रेफर करके लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने नेटवर्क के साथ टेलीग्राम पर उनही एप्प के रेफर लिंक शेयर करने है जो सच में आपको पैसे देते हो और आपके यूजर को भी पैसे देते हो। इससे ही ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वता शेयर किए गए रेफर लिंक से लोग एप्प इन्स्टाल करेंगे और आपको Telegram se paise मिलेंगे।
मिशों से टेलीग्राम से पैसे कमाएं
दोस्तो हमने पहले एक आर्टिक्ल में मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया है। आप मिशों एप्प की मदद से भी अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको मिशों एप्प पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
इसके बाद आप मिशों एप्प को अपने टेलीग्राम एप्प पर रेफर करके इन्स्टाल करवाते है। आपके द्वारा रेफरल लिंक से मिशों इन्स्टाल करने के बाद कोई मिशों पर समान बेचता है यां फिर खरीदता है तो आपको इसके बदले में 2700 रुपए तक का कमीशन मिल जाता है।
इसके अलावा आपको मिशों पर बहुत से प्रॉडक्ट मिल जाएंगे, आपने उस प्रॉडक्ट के प्राइस में अपना कमीशन जोड़कर अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना है। जब आपके द्वारा शेयर करने पर कोई उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपका जोड़ा गया कमीशन प्रॉडक्ट की डेलीवेरी के बाद आपको मिल जाता है।
टेलीग्राम पर गेम खिलवाकर पैसे कमाएं –
टेलीग्राम पर बहुत से ऐसे चैनल बने हुए है जो गेम खिलवाते है और इसके बदले में अच्छा चार्ज करते है। इसके अंदर आपको एक टेलीग्राम चैनल बनाकर लोगो को जोड़ना है। जिसके बाद आपने गेम की बाजी लगानी है।
इसके अंदर कोई 2 खिलाड़ी गेम में भाग लेंगे और पैसे की बाजी लगाएंगे। जैसे दोनों खिलाड़ी ने 100 – 100 रुपए की बाजी लगाई। ये दोनों खिलाड़ी 100 – 100 रुपए आपको भेज देंगे। इसके बाद आपने उनकी गेम में बाजी लगा देनी है और इन दोनों में जो गेम जीत जाता है वह जीतने के बाद आपको स्क्रीनशॉट भेज देगा।
आप जीतने वाले को अपना 40 रुपए कमीशन काटकर बाकी 160 रुपए भेज देंगे।इस प्रकार लोग गेम खिलवाने के दोनों तरफ से 20 – 20 रुपए चार्ज करते है और जीतने वाले को अपना चार्ज काटकर पैसे भेज देते है।
अप भी इस प्रकार का टेलीग्राम चैनल बनाकर इससे अच्छा पैसा कमा सकते है।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे में विडियो
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के अनेक असे तरीके बताएं है जिनसे आप अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल से लाखों रुपए हर महीने कमा सकते है। आपको हमारा आज का टेलीग्राम से पैसे कमाने का यह आर्टिक्ल पसंद आया है तो आप कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ में भी सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें।
आपके पास को टेलीग्राम चैनल है और आप उसे सेल करना चाहते है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम आपको उस चैनल से पैसे कमाने के बारे में आपकी कुछ सहायता कर सकें। आप हमें हमारे सोश्ल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो जरूर कर लें।
हम आपके लिए इस प्रकार की ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी लेकर आते है तो थोड़ा आपका भी कृतव्य बंता है की आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp पर शेयर जरूर करें।
टेलीग्राम से कमाई करने से जुड़े FAQs
टेलीग्राम से हर महीने कितने रुपए कमा सकते है?
टेलीग्राम से आप सही तरीके से काम करके हर महीने लाख रुपए आराम से कमा सकते है मेरा खुद का दोस्तो टेलीग्राम चैनल की मदद से 1 से 2 लाख रुपए महीने का कमा रहा है। वह टेलीग्राम से इतने पैसे कैसे कमाता है यह जानने के लिए आर्टिक्ल पूरा पढ़ें।
टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौनसा है?
यूआरएल शॉर्टनर टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है जिसमें आपको कम मेहनत में ही ज्यादा कमाई होती है।
टेलीग्राम पर गेम खिलवाकर पैसे कमा सकते है?
जी हाँ, टेलीग्राम पर ऐसे अनेक चैनल है जो दो लोगो को यां 2 टीम को गेम खिलवाकर पैसे कमाते है आप भी इस प्रकार का चैनल बनाकर गेम खिलवाकर पैसे कमा सकते है।