दोस्तो Instagram पर इस समय एक बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है। जिस प्लैटफ़ार्म पर इतने ज्यादा एक्टिव यूजर हो उस प्लैटफ़ार्म पर क्रिएटर के लिए पैसे कमाने का कोई तरीका न हो ऐसा नहीं हो सकता है। Instagram se Paise Kaise Kamaye यह जानने के लिए आर्टिक्ल पूरा जरू पढ़ें। आजकल आपने यूट्यूब पर देखा होगा यान सुना होगा की काफी सारे लोग Instagram की मदद से हर महीने 2 से 3 लाख रुपए कमा रहे है। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं यह जानकारी लेने के लिए आपके लिए यह आर्टिक्ल बहुत बढ़िया है,
यह सुनकर आपके दिमाग में भी एक सवाल जरूर आया होगा की Instagram पर पैसे कैसे कमाए ( Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi ) जाते है। तो आपको बता दूँ की Instagram से Paisa Kamane ka Tarika कोई एक नहीं है बल्कि काफी सारे है।
आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको Instagram पेज बनाकर उस पेज पर फॉलोवर और Interaction बढ़ाने से लेकर उस पेज पर किन किन तरीकों से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसके बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ। तो आप भी इस आर्टिक्ल को बिना स्किप किए पढ़ते है तो आर्टिक्ल पढ़ने के बाद आपको Instagram से पैसे कमाने के नयें नयें तरीके पता चल जाएंगे। तो दोस्तो चलिये जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
दोस्तो Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको एक सही तरीके ( इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ) से काम करना होगा। अगर आप चाहते है की आप अपनी बिना मैनेज की हुई इंस्टाग्राम आईडी से पैसे कमा सकते है तो ऐसा नहीं है। हम आपको यहाँ पर Instagram से पैसे कमाने के लिए अपना एक अकाउंट कैसे तैयार किया जाता है इसके बारे में बताते है।
Instagram Page के लिए कैटेगरी चुने –
अगर आपने Instagram से पैसे कमाने है तो इसके लिए आपको एक कैटेगरी सिलैक्ट करनी होगी। अगर आप अपने पेज पर जो मर्जी सामने आई वह पोस्ट कर देंगे तो आप पैसा नहीं कमा पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको उस कैटेगरी को सिलैक्ट करना है जिसमें आपकी रुचि हो, आप उस कैटेगरी पर काम कर सकें साथ ही आपको उससे जुड़ा नॉलेज भी हो।
ये Instagram Page की कैटेगरी फ़ाइनेंस, टेक, हैल्थ, ब्लॉगिंग, फ़िटनेस, पैसे कमाने, लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी हो सकती है। आपने इसके लिए रिसर्च करना है, जिस कैटेगरी में आप काम भी कर सके और मोनेटईज़ के भी ज्यादा ऑप्शन हो ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें।
अगर आपको टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी पढ़ना पसंद है आपको इसके बारे में रुचि है तो आप इस कैटेगरी को अपने Instagram Page के लिए सिलैक्ट कर सकते है। वैसे मैं आपको यहाँ नीचे कुछ कैटेगरी के बारे में बता देता हूँ जिनमें अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। यह स्टेप Instagram se paise kaise kamaye इसका पहला स्टेप है।
जरूर पढ़ें : Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम पेज बनाकर प्रोफ़ाइल पूरी करें –
इसके बाद आपने अपने Instagram Page के लिए अच्छा सा यूनिक नाम सोचना है जो आपकी कैटेगरी से जुड़ा हो। जैसे आपकी कैटेगरी फ़िटनेस है तो आप फिटनेस गुरु, फिटनेस मंत्रा जैसे नाम के पेज बना सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपकी प्रोफ़ाइल पूरी होना जरूरी है।
इसके बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल के अंदर Bio में जाकर अच्छा सा बायो डालना है। इसके अलावा आप कोई लिंक शेयर करना चाहते है तो यहाँ कर सकते है। आप नीचे फोटो में देख सकते है की आप अपने InstaGram Page में अपना बायो कैसे डाल सकते है।
अपनी कैटेगरी से जुड़े पेज फॉलो करें –
इसके बाद आपने Instagram पर उन पेज को देखना है जो आपकी कैटेगरी से जुड़े हुए हो तथा उन पर अच्छे खासे फॉलोवर भी हो। अब आप उन पेज को फॉलो कर लें, इससे आपको उन पेज पर किस प्रकार की पोस्ट डाली जाती है उनकी पोस्ट डालने की टाइमिंग क्या है ये सब जानकारी मिल जाएगी।
इसके अलावा आपने अपनी कैटेगरी के बड़े बड़े पेज को फॉलो किया है तो जब कोई उन पेज को फॉलो करता है तो आपका पेज उनके सामने Recomandation में जाता है जिससे आपके फॉलोवर बढ्ने में आपको बहुत मदद मिलेगी।
हैसटैग के साथ में पोस्ट डालनी शुरू कर दें –
इसके बाद आपने अपनी कैटेगरी की बढ़िया बढ़िया Information वाली पोस्ट तैयार करनी है। आप इन पोस्ट को दिन में कम से कम 3 से 5 बार हैसटैग के साथ में शेयर करना शुरू कर दें। आपने इन पोस्ट को कम से कम लगातार 3 से 4 महीने तो जरूर डालना है।
इसके बाद आपके पेज की रीच बढ़नी शुरू हो जाएगी। आपके पास कमेंट आने शुरू हो जाएंगे आप इन सबका जवाब दे और क्रॉस प्रमोशन से अपने पेज को प्रोमोट करना भी शुरू कर दें।
InstaGram Page पर फॉलोवर बढ़ाएँ –
अब आपने अपने Instagram पेज पर फॉलोवर बढ़ाने है ताकि आपके पास जल्दी से जल्दी प्रमोशन आने शुरू हो जाए और आप पैसे कमा सकें। तो दोस्तो मैं आपको यहाँ कुछ टिप्स दे रहा हूँ जिनसे आप अपने Instagram पर फ़ालोवर बढ़ा सकते है।
- आपने अपने Instagram में यह चेक करना है की आपकी ओडियन्स सबसे ज्यादा किस समय Active होती है। आप उसी समय पर अपनी पोस्ट अपलोड करें। इसे आप अपनी Instagram ID में Insights में जाकर चेक कर सकते है।
- दिन में कम से कम नयें पेज पर 5 फोटो जरूर अपलोड करें। आप इस टाइम टेबल को लगातार 3 से 4 महीने फॉलो जरूरु करें। 3 से 4 महीने आप लगातार अपनी Instagram पर पोस्ट डालते रहेंगे तो आपके फॉलोवर बढ्ने शुरू हो जाएंगे।
- आप अपने पेज पर जिस कैटेगरी की पोस्ट डालते है उससे जुड़े हैसटैग का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपके Instagram Page की पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाती है।
- आप अपनी कैटेगरी से जुड़े पेज पर क्रॉस प्रमोशन करें, जैसे आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर है और किसी दूसरे पेज पर भी 10 हजार फॉलोवर है तो आप उसे कह सकते है की आप उसकी आईडी अपने पेज पर प्रोमोट करेंगे और वह आपकी आईडी को उसके पेज पर प्रोमोट करें। इससे आपके पेज और उसके दोनों पेज को फाइदा होगा और दोनों के फॉलोवर बढ़ेंगे।
- इसके अलावा आप लगातार 6 महीने तक पोस्ट रेगुलर अपडेट करते रहते है तो 6 महीने में आपके 50 से 60 हजार फॉलोवर हो जाएंगे। पहले 1 महीने शायद आपको ज्यादा रिज़ल्ट न मिलें परंतु आपने निराश नहीं होना है और काम करते रहना है।
इस प्रकार आप इन टिप्स को फॉलो करते है तो आपके फॉलोवर ज्यादा से ज्यादा बढ़ेंगे। आप अपने कैटेगरी के बड़े पेज को भी फॉलो करते है तो इससे भी आपके पेज पर फॉलोवर बदने में मदद मिलेगी। तो दोस्तो ये सब जान लिया अब जानते है की हम इंस्टाग्राम से कमाई कैसे कर सकते है?
जरूर पढ़ें : Google Se Paise Kaise Kamaye
instagram से पैसे कैसे कमाए | Instagram se Paise Kamane ka Tarika
दोस्तो अब हमने अपना इंस्टाग्राम पेज बनाकर उस पर कंटैंट पोस्ट करके अच्छे फॉलोवर कर लिए है। अब हम जानते है की हम अपने Instagram se Paise Kaise Kamaye और इसके लिए कौन कौन से तरीके इस्तेमाल कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर स्पोंसर पोस्ट से पैसे कमाएं –
दोस्तो Instagram पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका और जिसे ज़्यादातर Instagram पेज एडमिन इस्तेमाल करते है वह स्पोंसर पोस्ट ही है। स्पोंसर पोस्ट की क्वालिटी और पैसे आपके पेज की कैटेगरी उस पर कितनी रीच है आपके कितने फॉलोवर कितने है इन सब पर डीपेंड करता है।
जब कोई नया ब्रांड यां सॉफ्टवेयर बाजार में आता है तो वह अपना प्रमोशन करने के लिए अनेक सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल करते है। आजकल ज़्यादातर ब्रांड Instagram पर अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाना ज्यादा पसंद करते है।
तो चले जाने इंस्टाग्राम पर स्पोंसर पोस्ट से पैसे कैसे कमाए जाते है? दोस्तो मान लीजिये आपके पास कोई टेक का इंस्टाग्राम पेज है जिस पर आप नए नौए एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी शेयर करते है। बाजार में कोई नयें ब्रांड ने अपना विडियो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर बनाया है तो वह ब्रांड उस सॉफ्टवेयर को लोगों तक पहुँचने के लिए आपको कांटैक्ट करेगी।
वह ब्रांड आपको कहेगा की आप कोई टॉप 5 विडियो एडिटिंग वाले सॉफ्टवेयर की कोई पोस्ट बनाओ और अपनी पोस्ट के अंदर हमारे सॉफ्टवेयर के बारे में बताकर लोगों को उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने को कहो। इसके बदले में ब्रांड आपसे कहेगा की आप इस स्पोंसर पोस्ट का कितना चार्ज करोगे, तब आपने अपने पेज की क्वालिटी, फॉलोवर और रीच के आधार पर उन्हे स्पोंसर पोस्ट का अपना रेट बताना है।
उसके बाद वह ब्रांड कुछ कम ज्यादा करके आपके पेज पर आपको स्पोंसर पोस्ट दे देगा। अगर आपके पेज पर 20 से 25 हजार फॉलोवर है तो आप स्पोंसर पोस्ट के लिए 100 डॉलर तक चार्ज कर सकते है। कुछ फायनेंस, टेक और शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट, म्यूचुयल फ़ंड जैसे पेज पर आप 300 से 500 डॉलर भी चार्ज कर सकते है। यह तरीका Instagram se Paise Kaise Kamaye का सबसे बढ़िया तरीका है।
इस प्रकार आप अपने Instagram Page पर स्पोंसर पोस्ट डालकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। आपको बता दूँ की काफी सारे Instagram Page ऐसे है जिन पर 10 दिन तक के लिए एडवांस में स्पोंसर पोस्ट बुक रहती है।
अगर आप एक महीने में 5 स्पोंसर पोस्ट भी डाल देते है तो आपको इससे 400 से 700 डॉलर तक आराम से कमाई हो सकती है। Instagram पर मेरा खुद का पेज है जिस पर मैं महीने में 5 स्पोंसर पोस्ट लेता हूँ और 1000 डॉलर तक इससे मेरी कमाई हो जाती है। तो दोस्तो मैंने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में उनही तरीकों के बारे में बताने की कोशिश की है जिंका इस्तेमाल मैंने खुद किया है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट
इंस्टाग्राम पर शूटआउट से पैसे कमाएं –
दोस्तो अगर आपके पास कोई फ़ैन पेज है तो उसके लिए शूटआउट से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। आपने देखा होगा की काफी सारे Instagram पर Akshay Kumar, Salman Khan और कैटरीना कपूर के फैन पेज आपको देखने को मिल जाएंगे।
इन पेज पर मिलियन में फॉलोवर होते है इस प्रकार का पेज आप बनाते है तो आप उस पेज पर शूटआउट करके पैसे कमा ( Instagram se Paise Kaise Kamaye ) सकते है। शूटआउट से पैसे कमाने के लिए आपने नयें लोगो से कांटैक्ट करना है जो अपने फॉलोवर बढ़ाना चाहते है। आप उन लोगो की अपनी Instagram पर स्टोरी लगाकर अपने फॉलोवर को उन्हे फॉलो करने के लिए कह सकते है जिससे आपको काफी पैसा मिलेगा।
काफी सारे लोग अपने पेज पर किसी को अपनी फोटो शेयर करनी है तो इसके बदले में बहुत अच्छा चार्ज लेते है। आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम पर किसी की फोटो यां स्टोरी शेयर करने के बदले में उनसे 500 से लेकर 1000 रुपए बड़े आराम से चार्ज कर सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं यह जानना डिटेल्स में चाहते है तो आर्टिक्ल पूरा जरूर पढ़ें।
आपको बता दूँ की इस प्रकार का पेज मैं खुद चलता हूँ, जिससे मैं हर महीने लगभग 10 से 15 हजार रुपए कमा लेता हूँ आप नीचे फोटो में मेरा पेज देख सकते है।
e-Book Sell Karke Instagram se Paise Kamaye –
मेरी नजर में इंस्टाग्राम पर Passive Income के लिए ई-बुक सेल करके पैसे कमाना सबसे बढ़िया है। इसके अंदर हमने एक बार अपनी ई बुक तैयार करनी होती है जिसे हम लंबे समय तक अपने Instagram पर सेल करते हुए पैसे कमा सकते है।
आप अपनी ई बुक की कीमत न ही ज्यादा रखे न ही काम रखे। ज़्यादातर लोग अपनी ई बुक की कीमत 99 रुपए से लेकर 499 तक रखते है ताकि हर कोई इतनी कम कीमत में ई बुक को खरीद सकता है।
जैसे मान लीजिये आपका एक Instagram Page है जिस पर आप फ़ाइनेंससे जुड़ी जानकारी लोगो के साथ में शेयर करते है। अब आप एक ऐसी ई बुक तैयार कर सकते है जिसमें आप लोगो को घर बैठे बैठे पैसे कमाने के तरीके, पैसे कैसे बचाएं इसके बारे में डिटेल्स से जानकारी दे। इस प्रकार की ई बुक आप बनाकर उसे पीडीएफ़ फ़ाइल में रख लें।
अब जब भी आप कोई नयी पोस्ट Instagram में करते है तो उसमें लास्ट में लोगो को बता दें की अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी चाहते है तो हमारी लिखी ई बुक को खरीदकर पढ़ सकते है जिसमें हमने आपके साथ में 20 से ज्यादा पैसे कमाने के तरीके शेयर किए है।
आपकी पोस्ट में आने वाले काफी सारे लोग इसे पढ़ना पसंद करेंगे और आपकी इंस्टा बायो में जाकर लिंक पर क्लिक करके उस पीडीएफ़ को खरीदकर पढ़ सकते है।
आप InstaMojo की मदद से अपना स्टोर बनाकर उसका लिंक अपनी इंस्टा आईडी में देकर बड़ी आसानी से ई बुक बेच सकते है।
Instagram पर ई बुक बेचकर पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा है की आपको बार बार ई बुक नहीं बनानी होगी। अगर आप एक ई बुक तैयार कर लेते है तो यह ई बुक हर महीने आपको 40 से 50 हजार रुपए देती रहेगी। ई बुक बेचकर आप InstaGram से अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप नीचे फोटो में देख सकते है की यह Skill Mentor नाम का Instagram Page किस प्रकार आपने पेज में पोस्ट करते हुए अपनी ई बुक को प्रोमोट करके बेचता है। आप इससे सीखकर अपना पेज शुरू कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर कोर्स सेल करके पैसे कमाएं –
दोस्तो अगर आप अपने Instagram Page पर लोगों को कुछ सीखते है तो आपके पास अपना कोर्स बनाकर उसे सेल करने का बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप लोगों को विडियो कोर्स बनाकर दे सकते है जिसके बदले में ईउन्हे आप स्किलल सिखाएँगे और आपको वो पैसा देंगे।
इसके लिए मान लीजिये आपने कोई पेज बनाया है जिस पर आप लोगो को यूट्यूब पर ग्रो कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी देते है। तो आप अपना एक विडियो कोर्स लॉंच कर सकते है तथा अपने Instagram पेज पर इस कोर्स को खरीदने के लिए कह सकते है।
जो लोग आपके पेज को फॉलो करते है उन्हे अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए कुछ सीखने की जरूरत होगी। अगर आपको इसके बारे में नॉलेज है और आप उन्हे उनका यूट्यूब चैनल ग्रो करने में मदद कर सकते है तो आपके कोर्स को जरूर खरीदेंगे।
आप अपने कोर्स में उन्हे अच्छी चीजों के बारे में बताए, किस प्रकार यूट्यूब काम करता है, thumbnail कैसे बनाए जाते है ये सब बता सकते है। इससे आपके स्टूडेंट खुद भी ग्रो हो पाएंगे और आपको इसके बदले में अच्छा पैसा भी मिल जाएगा।
इस प्रकार आज बहुत से ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर और यूट्यूबर अपने अपने कोर्स बनाकर उन्हे 999 रुपए से लेकर 9999 रुपए तक बेचते है। आप अपनी ओडियन्स के हिसाब से अपने कोर्स की कीमत रखकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : Ludo se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं –
दोस्तो instagram से पैसे कमाने का इससे बढ़िया कोई तरीका नहीं हो सकता है। इसके अंदर आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है और उसे Instagram से कनैक्ट कर देना है।
आप अपने Instagram Page पर कोई भी जानकारी लिमिट में डालकर फोटो अपलोड कर सकते है। परंतु अगर कोई यूजर उस जानकारी को डिटेल्स में पढ़ना चाहता है तो आप उसका आर्टिक्ल लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर दें।
आपके Instagram पर आपकी पोस्ट किसी को पसंद आती है और वह उस जानकारी को पूरा पढ्न चाहता है तो आपके ब्लॉग पर आकार पढ़ सकता है। इससे आप Instagram से अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक भेज सकते है। अपने ब्लॉग पर आप गूगल एडसेंस की एड्स लगाकर उस ट्रेफिक की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है।
बहुत से लोग आज भी अपने Instagram Page यां किसी अन्य Social Media प्लैटफ़ार्म से अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजते है और इससे बहुत अच्छा पैसा कमा लेते है। इससे आप एक साथ पैसे कमाने के अलग अलग सोर्स भी बना लेते है।
आप अगर Instagram Page शुरू कर रहे है तो उसके साथ एक ब्लॉग फ्री वाला जरूर शुरू करें ताकि आपको दोनों तरफ से अच्छी कमाई हो सकें। अगर आप भी ब्लॉग शुरू करके पैसा कमाना चाहते है तो Blog se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिक्ल पढ़कर इसके बारे में सारी जानकारी ले सकते है।
इसके अलाव अनेक ऐसे एप्प है जिनसे आप पैसे कमा सकते है अगर आप भी आंड्रोइड एप्प की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो हमारा Paise Kamane Wala App वाला आर्टिक्ल पढ़ सकते है।
Instagram पर सर्विस देकर पैसे कमाएं –
दोस्तो इस तरीके की मदद से आप ऑनलाइन लोगो को अपनी सर्विस देकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। आपको वैबसाइट डिज़ाइनिंग, कंटैंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग आती है तो आप ये सर्विस अपने इंस्टाग्राम से क्लाईंट ढूंढ कर दे सकते है।
मैंने खुद Instagram पर ऐसे अनेक क्लाईंट ढूँढे है जिनके लिए मैं उनके सोश्ल मीडिया के लिए पोस्ट तैयार करके देता हूँ। इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की फोटो डिज़ाइन करने जैसे काम करके इंस्टा से पैसे कमा सकते है।
मेरा एक दोस्तो फोटो एडिटिंग बहुत अच्छे से करता है जिसका Instagram पर एक पेज है। उस पेज पर वह अपनी एडिटी की हुई फोटो डालता है। काफी सारे लोग उससे अपनी फोटो एडिटी करवाने के लिए मैसेज करते है। वह फोटो एडिट करने के बदले में अच्छा पैसा चार्ज करता है।
अगर आपको भी किसी प्रकार की स्किलस की जानकारी है तो आप उसे Instagram की मदद से लोगों तक पहुंचाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
मेरे काफी सारे दोस्तो Instagram की मदद से ही अपने लिए वैबसाइट डिज़ाइनिंग और कंटैंट राइटिंग के क्लाईंट ढूंढते है और काम करके पैसे कमा रहे है। Social Media प्लैटफ़ार्म पैसे कमाने के लिए काफी अच्छे होते है परंतु हम इंका इस्तेमाल पैसे कमाने की बजाय अपना टाइम पास करने के लिए ज्यादा करते है।
यूट्यूब चैनल पर ट्रेफिक भेजकर Instagram से पैसे कमाएं –
दोस्तो आजकल बहुत से लोग ऐसे है जिनहे पढ़ने के बजाय विडियो देखना बहुत ही पसंद है। अगर आपके Instagram Page पर अच्छे फॉलोवर है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है। इस चैनल पर आप Instagram Page पर जो जानकारी फोटो के जरिये शेयर करते है उसे विडियो के जरिये शेयर कर सकते है।
जिन लोगों को आपकी जानकारी पसंद आती है उन्हे आप अपने यूट्यूब चैनल पर इन जानकारी से जुड़ी विडियो देखने के लिए कह सकते है। आप अपने Instagram Page की मदद से यूट्यूब पर व्यू और Subscriber बढ़ाकर अपने चैनल को भी अच्छे तरीके से ग्रो कर सकते है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल पहले से बना हुआ है और मोनेटईज़ है तो आप Instagram पर यूजर को चैनल पर भेजकर वहाँ से भी पैसे कमा सकते है।
इससे आपको दो फायदे होते है एक तो आपका चैनल बड़ी जल्दी ग्रो होगा दूसरा आपके पास यूट्यूब से भी पैसे आने शुरू हो जाएंगे। इस प्रकार आप एक इको सिस्टम के साथ में काम करते है तो आप अलग अलग पैसे कमाने के सोर्स बनाते जाएंगे।
बहुत से Instagram Page में आपको बायो के अंदर यूट्यूब चैनल का लिंक जरूर मिलता है ताकि इससे यूट्यूब चैनल को भी साथ साथ Grow किया जा सकें और अलग अलग प्लैटफ़ार्म पर ट्रेफिक सेंद करके ज्यादा पैसे कमा सकें। अगर आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो यह आर्टिक्ल Youtube se Paise Kaise Kamaye पढ़कर इसके बारे में जान सकते है।
प्रॉडक्ट सेल करके instagram से पैसे कैसे कमाए –
आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार के फ़िज़िकल प्रॉडक्ट बेचकर भी बहुत पैसा कमा सकते है। आपने देखा होगा की Instagram पर ऐसे अनेक मीम वाले पेज है जो अपने पेज के नाम की टीशर्ट, टोपी, बैग आदि बेचते है।
इस प्रकार आप अपने यूजर के लिए डिजिटल स्टोर बनाकर प्रॉडक्ट सेल कर सकते है जहां से आपको अच्छी कमाई हो सकती है। यह Instagram Page से पैसे कमाने के लिए ज़्यादातर विदेशी लोग इस्तेमाल करते है।
Affiliate Marketing से इंस्टा पर पैसे कमाएं –
दोस्तो Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में सबसे ज्यादा बढ़िया माना जाता है। आप इस तरीके का इस्तेमाल अपने Instagram Page पर करके भी बहुत अच्छा पैसा बना सकते है। Affiliate Marketing के अंदर आप किसी भी दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रोमोट करते है तो उसमें होने वाली सेल में से आपको कुछ कमीशन पैसा मिलता है।
आज Amazon पर आपको अनेक प्रॉडक्ट लिस्ट है आप उन प्रॉडक्ट को अपने Instagram Page पर यूजर के साथ शेयर कर सकते है। अगर आपके यूजर उन प्रॉडक्ट को खरीदते है तो आपको कंपनी के द्वारा इसका बहुत अच्छा कमीशन दिया जाता है।
दोस्तो मैं एक ब्लॉगिंग से जुड़ा Instagram Page चलता हूँ जिस पर मैं ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए Hostinger की होस्टिंग का Affiliate Marketing करता हूँ। अगर वहाँ से कोई 1400 रुपए की होस्टिंग खरीदते है तो मुझे इसका 60 प्रतिशत पैसा मिलता है।
इस प्रकार आप भी अपने Instagram Page की कैटेगरी से जुड़े Affiliate Product को अपने पेज पर शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। तो दोस्तों मैं आपको सलाह दूंगा की आप Affiliate Marketing का एक बार अपने Instagram Page पर जरूर करके देखें।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बढ़िया अफफिलियाते Program –
Amazon Affiliate – यह सबसे बढ़िया Affiliate Programme है जिसमें आपको बहुत ही अच्छा कमीशन मिलता है और सेल भी अच्छी हो जाती है।
Instagram Account को प्रोमोट करके पैसे कमाएं –
दोस्तो काफी सारे लोग नयें पेज बनाते है तो उनके द्वारा अपने पेज पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए दूसरे पेज पर अपना प्रमोशन करवाना चाहते है। इसके लिए नयें Instagram Page से आप कांटैक्ट करके उन्हे अपने पेज पर उनके अकाउंट को प्रोमोट करने के लिए कह सकते है।
यह बहुत अच्छा तरीका है परंतु इसमें आपको ज्यादा पैसे नहीं मिलते है। अगर आपको इस प्रकार का कोई ऑप्शन मिलता है तो आप जरूर प्रोमोट करके पैसे कमाएं।
जरूर पढ़ें : URL Shortener se Paise Kaise Kamaye
Instagram Account Manager बनकर पैसे कमाएं –
दोस्तो बहुत से लोग यां कंपनी को अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने के लिए किसी को जॉब देती है। अगर आपको भी इंस्टाग्राम पेज के लिए पोस्ट बनानी आती है आप पेज को अच्छे से मैनेज करना जानते है तो Instagram Account Manager बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
दोस्तों मैं आपको बता दूँ की मैं खुद यह काम आज से 2 साल पहले करता था। मैंने अपनी सिटि के 4 स्कूल के Instagram और Social Media पेज लिए थे जिन पर मैं त्योंहर आने पर उससे जुड़ी फोटो डालता था। किसी बड़ी हस्ती का जन्मदिन होता था उस समय पोस्ट करता था। इसके बदले में मुझे एक पेज के 5 से 8 हजार रुपए मिलते थे।
अगर आपको फोटो डिज़ाइन करना आता है तो आप भी किसी स्कूल कॉलेज यां छोटी बड़ी कंपनी, ऑर्गनाइज़ेशन के पेज ले सकते है तथा उन्हे मैनेज करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते है। Instagram Account Manager स्टूडेंट यां फिर फ्री बैठे लोगो के लिए पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
Instagram Page बेचकर पैसे कमाएं –
दोस्तो बहुत से ऐसे लोग है जो Instagram Page सेल करने का काम करते है। अगर आप Instagram Page को मैनेज करना जानते है तो आप पेज बनाकर उन्हे बेचकर अच्छा पैसा कमा ( Instagram se Paise Kaise Kamaye ) सकते है।
आप Instagram पर पेज बनाकर 3 से 4 महीने उन पर काम करते है जिसके बाद आप उन पेज को बेच सकते है। अगर आप 4 महीने में किसी पेज पर 20 से 25 हजार फॉलोवर कर लेते है तो उस पेज को 1 लाख तक की कीमत में आराम से बेच सकते है।
आप ऐसे 20 से 25 पेज बनाकर उन्हे मैनेज करना शुरू कर दें, और 6 महीने तक काम करके उन पर 50 हजार तक हर पेज पर फॉलोवर कर लें। इसके बाद आप इन पेज को बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप 6 महीने में 20 पेज भी मैनेज कर लेते है और एक पेज को 1 लाख में बेचते है तो 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए बड़े ही आराम से कमा पाएंगे।
अगर आप पेज मैनेज नहीं कर सकते है तो पेज खरीदकर उन्हे कुछ कमीशन निकालकर आगे बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इस प्रकार आप Instagram की मदद से पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Instagram Post se Paise Kaise Kamaye in Hindi
दोस्तो आपके पास इंस्टाग्राम पोस्ट से पैसे कमाने के स्पोंसर पोस्ट, ई बुक की प्रमोशन करके सेल करना तथा Affiliate Marketing करके Instagram Post से पैसे कमा / Instagram se Paise Kaise Kamaye सकते है।
अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको स्पोंसर पोस्ट को कुछ इस प्रकार से बनाना है ताकि आपके यूजर को ऐसा नहीं लगे की आप किसी भी प्रकार का कोई प्रॉडक्ट स्पोंसर कर रहे है।
Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye 2021 –
दोस्तो Instagram के अंदर Instagram Reels बहुत अच्छा पैसा कमाने का तरीका है। आप अगर Instagram Reels से पैसे कमाना चाहते है तो किसी भी स्पोंसर पोस्ट की रील्स बनाकर डाल सकते है।अगर वह प्रॉडक्ट किसी को पसंद आता है तो आप अपना Affiliate लिंक शेयर कर सकते है जहां से खरीदने पर आपको पैसा मिलेगा।
इसके अलावा आप किसी मोबाइल, ईयरफोन यां किसी गजेट्स की specification की रील्स बनाकर डाल सकते है इसके अलावा आप किसी भी ब्रांड को अपने Instagram पर Reels बनाकर प्रोमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
इंस्टा से पैसे कमाने से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
उत्तर 1 : इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे आज के समय में प्रसिद्ध अभिनेत्री काइली जेनर कमाती है। ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पोंसर पोस्ट करने के 1,266,000 डॉलर लेती है इसे इंडियन रुपए में बदलें तो यह लगभग 8.73 करोड़ रुपए बनते है। इसके अलावा एरियाना ग्रांडे और कृस्टियन रोनाल्डो भी Instagram पर सबसे ज्यादा पैसे कमाते है।
प्रश्न 2 : इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
उत्तर 2 : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स पर आपको पैसे नहीं मिलते है बल्कि आपके पेज की कैटेगरी, उसकी रीच, फॉलोवर इन सब पर निर्भर करता है। अगर आपके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर है तो आपको अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में आसानी होती है क्योंकि फिर आपको प्रमोशन मिलने शुरू हो जाते है।
प्रश्न 3 : इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर 3 : इंस्टाग्राम पर आपको आपके काम के हिसाब से पैसे मिलते है। अगर आपको ज्यादा प्रमोशन आ जाते है तो आपको ज्यादा पैसे आ जाएंगे। इसके अलावा आपको मैंने ऊपर आर्टिक्ल में इसके बारे में विस्तार से बता दिया है। अगर आपके पेज पर 1 लाख फॉलोवर है तो आप इस पेज से 1 से 2 लाख रुपए हर महीने कमा सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो, आज के आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Instagram se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में जानकारी शेयर की है। मुझे उम्मीद है की आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पेज शुरू करेंगे तो 3 से 4 महीने बाद 40 से 50 हजार रुपए कमाना शुरू कर देंगे। हम यहाँ पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से आर्टिक्ल शेयर करता हूँ जिनके बारे में आपको यहाँ पर जानकारी मिलती रहती है।
इसके अलावा अगर आपको Instagram se Paise Kamane ka Tarika पढ़ने के बाद भी कोई प्रॉबलम आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। दोस्तो मुझे उम्मीद है की आज का यह इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं आर्टिक्ल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा और आपको बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसके अलावा आपको आर्टिक्ल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें और हमें हमारे सोश्ल मीडिया पर फॉलो कर लें।
जरूर पढ़ें : Meesho App se Paise Kaise Kamaye