नमस्कार दोस्तो, आज के समय में कोई भी काम करके पैसे कमाने के लिए हमें पहले कुछ पैसे खुद इन्वेस्ट करने पड़ते है। इसके लिए बहुत से लोग ऐसे होते है जिनके पास में पैसे नहीं होते है तो इन्वेस्ट करके पैसे नहीं कमा पाते है। परंतु इंटरनेट पर अनेक ऐसे तरीके भी मौजूद है जिनकी मदद से हम बिना इन्वेस्ट किए हुए भी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास में कोई भी बिज़नस करने के लिए पैसे नहीं है तो आप आज के इस Bina Invest Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल को पढ़कर उन तरीकों के बारे में डिटेल्स में जान सकते है।
इनमें से कुछ तरीके ऐसे है जिनके अंदर बहुत सारे लोग बिना कोई पैसे खर्च करके लाखों रुपए महीने के आराम से कमा लेते है। अगर आप यह सोच रहे है की पैसे इन्वेस्ट किए बिना करने वाले काम है तो हमें मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी परंतु ऐसा नहीं है। आपको इन बिज़नस में पैसा तो नहीं लगाना पड़ेगा परंतु अपना समय और मेहनत जरूर देनी होगी। तो चलिये दोस्तो जानते है Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye जाते है?
Bina Invest Paise Kaise Kamaye | जानिए बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के तरीके
यहाँ पर मैं आपके साथ में जो भी तरीके बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाने के शेयर करने वाला हूँ उनमें आपको सिर्फ मेहनत ओर समय देना होगा। इसके अलावा आप इनमें पैसे बिना इन्वेस्ट किए हुए भी सक्सेस हो सकते है।
ब्लॉगिंग करके बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए –
दोस्तो ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसे आप बिना किसी एक पैसा लगाए भी शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है। गूगल का अपना ब्लॉगर प्लैटफ़ार्म है जहां से आप फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते है परंतु वर्डप्रैस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको कुछ इनवेस्टमेंट जरूर करनी पड़ती है।
ब्लॉगिंग के बारे में आप नहीं जानते है तो बता दूँ की इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को लिखने के प्रोसैस को ब्लॉगिंग कहा जाता है। हम सब लोग दिन में पता नहीं कितनी बार गूगल पर जाकर कितने सवाल हर रोज सर्च करते है। गूगल हमारे द्वारा सर्च किए गए सवालों का जवाब इतने अच्छे तरीके से देता है की क्या कहना
परंतु क्या आपको पता है हमें गूगल हमारे सवालों का जो जवाब देता है वह गूगल ने खुद ने नहीं लिखें है बल्कि ब्लॉगर के द्वारा लिखे गए है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को लिखने के प्रोसैस को ब्लॉगिंग कहते है और इसे करने वाले ब्लॉगर कहलाते है।
ब्लॉगिंग एक बहुत ही बढ़िया जरिया है जिसमें आप बिना पैसे लगाए मेहनत करके बहुत अच्छा लाखों में पैसे कमा सकते है।
गूगल का अपना फ्री प्लैटफ़ार्म ब्लॉगर है जहां आपको ब्लॉग बनाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है। इसके बाद आपने इस ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करने के बाद में आपने ब्लॉग पर इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले टॉपिक पर रिसर्च करके अच्छे आर्टिक्ल लिखने है।
ब्लॉग एक लॉन्ग टर्म प्रोसैस है जो आपको लंबे टाइम तक पैसे देता है। आप शुरुआत में अपने ब्लॉग पर काम करते है तो आपके ब्लॉग पर शायद 6 महीने तक यूजर न आए यां थोड़े बहुत आए। इसके बाद आपका ब्लॉग जैसे जैसे पुराना होगा आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाएगा।
आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस की मदद से, Affiliate Marketing से यां आप अनेक जानकार उन तरीकों से अपने ब्लॉग को मोनेटाईज करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इससे आपकी इंटरनेट पर एक अलग ही पहचान बनती है। अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारा Blog se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पढ़ सकते है। जिसमें आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के 15 तरीकों के बारे मे पता चलेगा।
जरूर पढ़ें : Fiverr Se Paise Kaise Kamaye [2 लाख महिना तक]
ब्लॉग से बिना इन्वेस्ट पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा जानिए
दोस्तो आप ब्लॉग पर बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
- सबसे पहले आप गूगल के ब्लॉगर, Wix जैसे किसी भी फ्री ब्लॉगिंग प्लैटफ़ार्म को सिलैक्ट कर सकते है। जहां पर आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकें। मेरी नजर में फ्री ब्लॉग बनाने के लिए गूगल का ब्लॉगर आप इस्तेमाल कर सकते है जो सबसे बढ़िया है।
- ब्लॉगर पर आप अपना बिलकुल फ्री में ब्लॉग बनाकर उसमें एक अच्छी थीम लगा सकते है। Goyabi Tamplets जैसी वैबसाइट पर आपको फ्री ब्लॉगर की थीम मिल जाएगी।
- इसके बाद में आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कोंसोले, गूगल एनालिटिक्स के साथ में कनैक्ट कर सकते है। वहाँ से आपके ब्लॉग से जुड़ी जानकारी मिलती रहती है।
- गूगल का ही फ्री प्लैटफ़ार्म गूगल कीवर्ड प्लानर की मदद से आप बढ़िया कीवर्ड रिसर्च करके उस पर आर्टिक्ल लिखना शुरू कर सकते है।
- आर्टिक्ल लिखने के बाद उसका ऑन पेज एसईओ करके आप उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर दें। आप इस प्रकार कंटिन्यू ब्लॉग पर अगले 100 दिन में 40 से 50 आर्टिक्ल पब्लिश कर दें।
- इसके बाद गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करके आप गूगल एडसेंस का अप्रूव ले लें। अप्रूव लेने के बाद आप अपने ब्लॉग में एड्स लगा दें।
- 50 आर्टिक्ल होने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट की मदद से कम से कम 10 हाइ क्वालिटी के बैकलिंक बनाएँ।
- इसके बाद फिर आप आर्टिक्ल लिखना शुरू कर दें। जब आपका ब्लॉग 5 से 6 महीने पुराना हो जाएगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाएगा।
- जब आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आएगा तो आपको गूगल एडसेंस की मदद से अच्छी कमाई होगी। आपके ब्लॉग पर अच्छी मेहनत करते है तो एक साल काम करने के बाद आपके ब्लॉग पर हर महीने लाख से डेढ़ लाख का ट्रेफिक आएगा जिससे आप लाख रुपए हर महीने कमा सकते है।
- इस प्रकार इन स्टेप की मदद से आप अपने ब्लॉग को 6 महीने की मेहनत के बाद में तैयार कर लेते है तो आपको आपका एक ब्लॉग ही हर महीने एक लाख से 2 लाख रुपए बड़े आराम से दे देगा।
तो दोस्तो हमें कमेंट में जरूर बताएं की आपको हमारा ब्लॉग से Bina Invest Paise Kaise Kamaye का यह तरीका कैसा लगा और आप कब अपना नया ब्लॉग शुरू करने वाले है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए [1 लाख महिना]
Affiliate Marketing se Bina Invest Paise Kaise Kamaye –
दोस्तो Affiliate Marketing भी बिना इन्वेस्ट किए ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। अगर आपके पास में फ्री ब्लॉग है तो आप उसकी मदद से Affiliate Markting कर सकते है।
आपको बता दूँ की जब हम किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को सेल करवाते है तो कंपनी हमें उसका एक कमीशन देती है इसे ही Affiliate Marketing कहा जाता है। आप Affiliate Marketing अपने ब्लॉग से यूट्यूब चैनल से, Instagram यां Facebook Account से कर सकते है।
इंटरनेट पार बहुत से ऐसे Affiliate Network है जिनहे आप बिलकुल फ्री में जॉइन कर सकते है और उनके प्रॉडक्ट को सेल करवाकर अच्छा कमीशन कमा सकते है। अगर आप मुझसे पुछते है की हमें कौनसा Affiliate Join करना चाहिए और जो बिलकुल फ्री हो और अच्छा कमीशन देता हो? तो मेरा जवाब होगा आप Amazon के Affiliate Network – Amazon Associate को जॉइन कर सकते है।
Amazon पर करोड़ों में प्रॉडक्ट लिस्ट है और हर रोज करोड़ों प्रॉडक्ट की ही सेल होती है। Amazon में आप बिलकुल फ्री में Affiliate Network को जॉइन करके उसमें से प्रॉडक्ट को सिलैक्ट करके उसका अपना Affiliate Link बना सकते है।
इसके बाद आप उस लिंक को अपने ब्लॉग की मदद से प्रोमोट कर सकते है यां यूट्यूब चैनल अथवा कोई अन्य Social Media Platform से भी आप सेल करा सकते है। Amazon आपको प्रॉडक्ट के हिसाब से 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक का कमीशन देता है।
अगर आप एक ब्लॉगर पर फ्री में Affiliate Blog बना लेते है तो इससे भी आप अच्छा खासा पैसा छाप सकते है। इंटरनेट पर Amazon, Commision Junction, Hosting, Software जैसे अनेक Affiliate Program मौजूद है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए [सबसे बढ़िया तरीका]
ई बुक लिखकर बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाएं –
ई बुक सबसे बढ़िया और बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाने के आसान तरीकों में शामिल है। इसके अंदर आप किसी भी टॉपिक पर ई बुक लिख सकते है। ई बुक लिखने के लिए आपको अच्छी रिसर्च करनी चाहिए और कंटैंट भी बहुत अच्छा बनाना होगा।
आप अपनी ई बुक को किसी भी अपने प्लैटफ़ार्म पर सेल कर सकते है। अगर आपने फ्री का ब्लॉग बना रखा है जहां ज्यादा ट्रेफिक शुरुआत में नहीं आ रहा है तो आप उस ब्लॉग पर अपनी ई बुक सेल करके शुरुआती दिन में कम ट्रेफिक पर भी पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा ई बुक को आप अपने Instagram यां Facebook Page पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। आजकल आप अपनी ई बुक को बनाकर इंटरनेट पर अनेक ऐसे प्लैटफ़ार्म है जहां ई बुक सेल की जा सकती है।
आपके पास में यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, Instagram Page यां कोई सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहां आपकी एक औडियन्स है तो आप अपनी ई बुक की आसानी से अच्छी सेल कर सकते है।
दोस्तो ई बुक सेल कैसे करें –
दोस्तो ई बुक से पैसे कमाने के लिए ई बुक सेल करना सबसे जरूरी है। काफी सारे लोगों का सवाल होता है की हम ई बुक को किस प्रकार से सेल कर सकते है तो चलिये यह भी जान लेते है।
सबसे पहले आप ने एक किसी टॉपिक पर बढ़िया कंटैंट वाली ई बुक बना लेनी है। आप ई बुक को पीडीएफ़ फॉर्मेट में रखें।
इसके बाद एक प्लैटफ़ार्म है जिसका नाम Instamojo है जिस पर आप अपनी ई बुक को अपलोड कर सकते है। और उसका टाइटल उस ई बुक में क्या मिलने वाला है सारी जानकारी description में दे सकते है।
आप Instamojo पर इस ई बुक को कितने रुपए में सेल करना चाहते है वह Price भी डाल सकते है। अगर आप ई बुक को कुछ डिसकाउंट में देना चाहते है तो आपको यहाँ डिसकाउंट का ऑप्शन भी मिल जाता है।
इसके अलावा आप किस पेमेंट मेथड का इस्तेमाल अपनी पेमेंट एक्सैप्ट करने के लिए करने वाले है यह भी डाल सकते है।
इसके बाद आपको अपनी ई बुक सेल करने का एक लिंक मिलता है यां आप चाहे तो प्रीव्यू कोड का इस्तेमाल कर सकते है। इस लिंक को यां प्रीव्यू कोड को आप अपने ब्लॉग में यां Instagram Page पर डाल सकते है।
जिसने ई बुक खरीदनी होगी वह इस लिंक पर क्लिक करके Instamojo पर चला जाएगा। वहाँ से वह पेमेंट करके उसे खरीद लेगा और पेमेंट आपके अकाउंट में आ जाएगी।
इस प्रकार आप Instamojo पर अपनी ई बुक सेल करके बड़ी आसानी से बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमा ( Bina Invest Paise Kaise Kamaye ) सकते है। आज के समय में बहुत सारे लोग ई बुक अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, Instagram Page पर सेल करके पैसे कमाते है।
शॉर्ट विडियो बनाकर [ bina investment ke paise kaise kamaye ] –
दोस्तो शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म इंटरनेट पर बहुत से मौजूद है। आप इन प्लैटफ़ार्म पर 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की विडियो बनाकर बिना इनवेस्टमेंट किए अच्छे पैसे कमा सकते है। इस समय यूट्यूब शॉर्ट, इंस्टाग्राम रील्स, Facebook Short जैसे प्लैटफ़ार्म काफी ज्यादा पॉपुलर है।
इन प्लैटफ़ार्म पर आपको विडियो बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई इनवेस्टमेंट नहीं करनी होगी। क्योंकि हर किसी के पास में मोबाइल फोन और इंटरनेट तो होता ही है। आज प्ले स्टोर पर ऐसे अनेक एप्प आपको मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप विडियो एडिट कर सकते है।
शॉर्ट विडियो बनाकर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूँ जिनहे फॉलो करके आप एक रुपया भी इन्वेस्ट किए बिना बहुत अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
- सबसे पहले आपने उस कैटेगरी को फाइंड करना है जिसके अंदर आपको अच्छी नॉलेज है और आपको उस टोपिक पर विडियो बनाना भी पसंद है। आपकी रुचि हेल्थ, फिटनेस, सोश्ल मीडिया, ऑनलाइन अर्निंग, ब्लॉगिंग, फोटोग्राफी, स्टॉक मार्केट, टेक्नॉलजी यां टिप्स ट्रिक्स जैसे किसी भी टॉपिक में हो सकती है।
- उसके बाद आपने पाँच सबसे बढ़िया शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म को सिलैक्ट करना है। आप इंस्टाग्राम रिल्स, यूट्यूब शॉर्ट, जोश, मोज, एमएक्स टकाटक जैसे एप्प को ले सकते है। इसके अलावा आप ज्यादा प्लैटफ़ार्म पर विडियो अपलोड कर सकते है तो और ज्यादा भी ले सकते है।
- इसके बाद आपने अपनी कैटेगरी से जुड़े कम से कम 50 ऐसे टॉपिक निकालने है जिन पर आप शॉर्ट विडियो बना सकते है।
- अब आपने उन टॉपिक पर हर रोज एक शॉर्ट विडियो बनानी है। विडियो बनाने के बाद आप उस एक विडियो को जीतने भी आपने शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म सिलैक्ट किए थे उन पर जाकर अपलोड कर देना है।
- आप एक दिन छोडकर एक विडियो अपलोड कर सकते है। ध्यान रहे आप विडियो अपलोड करते समय अच्छा टाइटल, description और टैग का इस्तेमाल करें।
- आप कंटिन्यू 50 विडियो सारे प्लैटफ़ार्म पर 100 दिन में रेगुलर अपलोड करते है तो आपकी एक अच्छी औडियन्स हर एक प्लैटफ़ार्म पर बन जाएगी।
- इसके बाद आप इन प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है। आप इन शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म से लोगों को अपने ब्लॉग यां यूट्यूब चैनल पर बेजकर भी पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो आपको Short Video se Bina Invest Paise Kaise Kamaye की यह जानकारी कैसी लगी है हमें कमेंट में जरूर बताएं। इसके अलावा शॉर्ट विडियो बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाने के तरीकों में सबसे नया और सबसे ज्यादा ग्रो करने वाला है जिसे आप आज से शुरू करते है तो अगले 5 से 6 महीने में आप एक लाख रुपए महीने तक लेकर जा सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं [5 लाख महिना तक ऑनलाइन काम करके]
App Refer Karke Bina Investment Kiye Paise Kaise Kamaye –
हमने एक पोस्ट लिखी थी जिसमें टॉप Paisa Kamane Wale App के बारे में हमने बताया था। इंटरनेट पर ऐसे अनेक एप्प है जिनहे आप रेफर करके डाउनलोड करवाते है तो इसके बदले में आपको अच्छा रेफरल कमीशन दिया जाता है।
अगर आपके पास में मोबाइल फोन है तो बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाने का इससे बढ़िया कोई तरीका नहीं हो सकता है। इसके अंदर आपने प्ले स्टोर पर जाकर उन एप्प के बारे में रिसर्च करनी है जिनमें आपको रेफर करके डाउनलोड करवाने पर अच्छा पैसा मिल रहा हो।
उसके बाद आप उन एप्प को अपने मोबाइल फोन के अंदर इन्स्टाल कर लें। इन्स्टाल करने के बाद आपको इन एप्प पर अपना अकाउंट बनाना होगा और आपको एप्प की तरफ से एक युनीक रेफरल लिंक दिया जाएगा। आपने इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर करना है।
जब आपके लिंक से आपके दोस्त उन एप्प को इन्स्टाल करेंगे तो आपको इसके बदले में पैसा मिलेगा। आपके पास एप्प रेफर करके पैसे कमाने के लिए जीतने ज्यादा कांटैक्ट होंगे आपको उतना ही फायदा होगा। अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप इन एप्प के बारे में आर्टिक्ल लिख सकते है जिसमें आप अपना रेफरल लिंक लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप मेरा लिखा पैसे कमाने के सबसे बढ़िया एप्प आर्टिक्ल को पढ़ें जिसमें आपको सबसे ज्यादा डाउनलोड पर पैसे देने वाले एप्प की लिस्ट मिलेगी। आप उन एप्प को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। दोस्तो आपको Bina Invest Paise Kaise Kamaye का यह तरीका पसंद आया है तो कमेंट में बताना न भूलें।
टेलीग्राम से बिना इनवेस्टमेंट किए कमाएं –
टेलीग्राम भी एक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लैटफ़ार्म में से एक है जहां पर आप बिना इन्वेस्ट किए हुए कॉपी पेस्ट काम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है। टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल मूवीस डाउनलोड और वेब सिरीज़ डाउनलोड का किया जाता है।
आप टेलीग्राम पर कोई भी चैनल बना सकते है जहां पर नयी आने वाली मूवी से जुड़ी जानकारी। अगर वह मूवी इंटरनेट पर मौजूद है तो उस मूवी को डाउनलोड करने का लिंक अपने चैनल पर शेयर करके आप अच्छे Subscriber अपने Telegram Channel पर जोड़ सकते है।
इसके अलावा आप टेलीग्राम पर बहुत सारी अलग अलग कैटेगरी के डाउनलोडिंग कंटैंट को प्रोवाइड करा सकते है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए डाउनलोड कंटैंट का ही इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा भी आप टेलीग्राम पर विडियो कंटैंट भी दे सकते है।
इसके बाद आपके पास में टेलीग्राम से पैसे कमाने के अनेक तरीके होते है। अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे इस Telegram se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल को पढ़ सकते है जहां आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 से ज्यादा अलग अलग तरीकों के बारे में पता चलेगा।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको Telegram se Bina Invest Paise Kaise Kamaye इसके बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी।
फेसबुक से बिना इनवेस्टमेंट कमाएं –
दोस्तो फेसबुक सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाले प्लैटफ़ार्म में शामिल है जहां पर करोड़ों की संख्या में लोग एक्टिव रहते है। फेसबुक पर आप किसी स्पेशल कैटेगरी पर अपना पेज बनाकर ग्रुप बनाकर भी बिना किसी इन्वेस्ट किए हुए बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है। आप फेसबुक से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में जानने के लिए फेसबुक से पैसा कैसे कमाए आर्टिक्ल पढ़ सकते है जहां 10 से ज्यादा सबसे बढ़िया तरीके बताएं है।
कंटैंट रायटर बनकर पैसे कमाएं –
दोस्तो कंटैंट राइटिंग भी बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीकों में शामिल है। इसके अंदर आपने कंटैंट लिखकर देना होता है जिसमें आपको पर वर्ड के हिसाब से पैसा दिया जाता है। इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां पर आपको कंटैंट राइटिंग का काम मिल जाएगा।
इन वैबसाइट पर आप अपना अकाउंट बिलकुल फ्री में बनाकर कंटैंट राइटिंग के काम को उठाकर कर सकते है और इसके बदले में आपको पैसा मिलता है। कंटैंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके लिखने की शैली अच्छी होनी सबसे जरूरी है।
आप किसी ब्लॉगर के साथ भी जुड़ सकते है और आप उसके ब्लॉग के लिए उसे कंटैंट लिखकर देंगे और इसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा। कंटैंट राइटिंग एक बहुत अच्छा मीडियम है जिसमें आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। आप कंटैंट राइटिंग करना जानते है तो आपको कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं आर्टिक्ल पढ़कर पैसे कमाने से जुड़ी सारी जानकारी लेनी चाहिए।
बिना इन्वेस्ट किए हुए पैसे कमाने के अन्य तरीके
- InstaGram se bina Invest kiye Paise Kaise Kamaye
- सर्वे करके कमाएं –
- पीपीडी नेटवर्क से बिना इन्वेस्टमेंट के कमाएं
- फ्रीलांसर बनकर बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाए –
- रिसेलिंग करके बिना इन्वेस्ट पैसे कमाएं
- कैप्चा सॉल्व करके –
- फोटो एडिटिंग से बिना इनवेस्टमेंट पैसे कमाएं
- टायपिंग करके बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कमाएं
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके [आप इन तरीकों से महीने के लाखों कमा सकते है]
बिना इन्वेस्ट किए पैसे कमाने के FAQs
प्रश्न : 1 बिना इन्वेस्ट पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर 1 : आप फ्री में गूगल के प्लैटफ़ार्म ब्लॉगर पर ब्लॉग शुरू कर सकते है। ब्लॉग शुरू करना बिना इन्वेस्ट के पैसे कमाने के एक सबसे बढ़िया तरीके मे से टॉप पर है। आप ब्लॉग की मदद से लाइफ टाइम अच्छी कमाई कर सकते है परंतु इसके लिए आपको 6 से 10 महीने तक अच्छी मेहनत करनी होगी।
प्रश्न 2 : बिना इन्वेस्ट किए ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर 2 : बिना इन्वेस्ट किए आप ब्लॉग से 1 लाख महिना आराम से एक साल मेहनत करके कमा सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Bina Invest Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में जानकारी शेयर की है। यहाँ पर हमें काफी सारे ऐसे तरीके आपके साथ में शेयर कर दिये है जिनकी मदद से आप एक रुपया भी इन्वेस्ट किए बिना कमाई करनी शुरू कर सकते है। मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा और आप भी इन तरीकों की मदद से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
अगर आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर दें। अगर आपको इन तरीकों से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते है। आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते है और सोश्ल मीडिया पर भी हमें फॉलो कर लें।