नमस्कार दोस्तो, आज बहुत से लोगों को टायपिंग सीखना पसंद है। आपको भी टायपिंग सीखना पासनाद है तो आप अपने कंप्यूटर यां लैपटॉप पर बड़ी आसानी से टाइपिंग सीखकर लाखों रुपए महिना कमा ( Typing se Paise Kaise Kamaye ) सकते है। आजकल बहुत से ऐसे काम है जिनके लिए टाइपिस्ट की जरूरत होती है।
आपने देखा होगा की आपके आस पास किसी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग से लेकर बड़ी बड़ी कंपनी के अंदर टायपिंग का बहुत सारा काम देखने को मिलता है। अगर आप भी टायपिंग करना जानते है तो आज मैं आपको टायपिंग की मदद से पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताने वाला हूँ।
इन तरीकों की मदद से आप ऑनलाइन यां ऑफलाइन टायपिंग का काम ढूंढकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप भी टायपिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़ें
Typing Kya Hai | टाइपिंग क्या है?
किसी भी डॉकयुमेंट यां टेक्स्ट को कंप्यूटर, मोबाइल यां लैपटॉप में कीबोर्ड की मदद से टाइप करने को टायपिंग कहते है। टायपिंग के अंदर हम टेक्स्ट को कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए किसी फ़ाइल यां पेज पर उतारते है, इसी प्रोसैस को टायपिंग कहा जाता है।
आज के समय में आप टायपिंग को सिर्फ अपने हाथों से कीबोर्ड की मदद से ही नहीं बल्कि बोलकर भी वॉइस टायपिंग कर सकते है। इसके अलावा भी टायपिंग करने के बहुत सारे अलग अलग तरीके है।
जब हम किसी भी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर किसी को मैसेज करते है तो इसके लिए हम टायपिंग का ही इस्तेमाल करते है। हमारी आज की टेक्नॉलजी भरी दुनियाँ में टायपिंग का बहुत महत्व है। आज के समय में हमें अनेक टायपिंग की जॉब देखने को मिल जाएगी जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं
टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए | Typing se Paise Kaise Kamaye
आप एक बार टायपिंग करनी सीख जाते है और आपकी टायपिंग स्पीड अच्छी हो जाती है तो आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीकों से टायपिंग करके पैसे कमा सकते है। यहाँ ऑनलाइन टायपिंग से पैसे कमाने के आपको हजारों तरीके मिल जाते है।
ऑफलाइन टायपिंग से पैसे कमाएं –
दोस्तो, अगर आपने एक बार अच्छी टायपिंग सीख ली है तो इसके बाद आप अपनी एक्यूरेसी पर फोकस करके किसी भी स्कूल, कॉलेज, टायपिंग कॉलेज यां पब्लिकेशन्स हाउस में आप जॉब पा सकते है।
- ऑफलाइन टायपिंग से पैसे कमाने के लिए आपने सबसे पहले बढ़िया टायपिंग कॉलेज को जॉइन करना चाहिए। इसके बाद आपने कृतिदेव, इंग्लिश दोनों प्रकार की टायपिंग को सिखनी होगी।
- इसके बाद आपको किसी भी प्रकार की बुक टायपिंग करके अच्छी प्रैक्टिस करनी होगी। आपकी अच्छी स्पीड होने के बाद आपने अपनी एक्यूरेसी पर फोकस करना है।
- इसके बाद आपने पब्लिकेशन्स हाउस में जाकर अपना रिज्यूम और काम का सेंपल देना है। इसके बाद अगर उनको काम पसंद आता है तो आपको अपने आस पास ही काम मिल जाएगा।
- पब्लिकेशन्स हाउस 5 पैसे प्रति शब्द से लेकर 10 पैसे प्रति शब्द तक टायपिंग के पैसे देते है। अगर आप दिन में ठीक ठाक स्पीड के साथ 8 से 9 घंटे काम कर सकते है तो आप 10 हजार शब्द दिन में आराम से टाइप कर सकते है।
- इस हिसाब से 7 पैसे प्रति शब्द ओसत मानकर चलें तो आप दिन के 500 से 700 रुपए आराम से कमा सकते है। टायपिंग के काम की हर जगह पर बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
बड़ी बड़ी कोचिंग के अंदर आपने देखा होगा की टायपिंग के 10 से 15 लोग काम पर रहते है। इसके अलावा अनेक पब्लिकेशन्स हाउस पर भी टायपिंग के लिए बहुत से लोग हायर किए हुए होते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए | Online Typing se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो अगर आप टायपिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए इंटरनेट से काम उठाने की जरूरत होगी। ऑनलाइन टायपिंग का काम उठाकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन लाखों में प्रोजेक्ट फ्रीलांसर वैबसाइट पर मिल जाते है। तो चलिये दोस्तो ऑनलाइन टायपिंग का काम कैसे उठाएँ और उससे पैसे कैसे कमाएं जानते है।
Facebook से टायपिंग का काम उठाकर पैसे कमाएं –
दोस्तो टायपिंग का काम उठाने के लिए सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म में से एक फेसबुक है। फेसबुक का इस्तेमाल आप सभी करते होंगे परंतु आपको शायद ही पता हो की आप फेसबुक से बड़ी आसानी से टायपिंग का काम उठा सकते है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर टायपिंग के काम से जुड़े फेसबुक ग्रुप को जॉइन करना होगा। इसके बाद आपको इस ग्रुप में पोस्ट होने वाले काम पर नजर रखनी है।
- इन ग्रुप पर आप एक्टिव रहें जब भी कोई टायपिंग का प्रोजेक्ट आए तो आप उनका ईमेल की मदद से उन्हे इस प्रोजेक्ट को आप कर सकते है और आपको प्राइस और डैडलाइन क्या है इसके बारे में बता दें।
- इसके बाद आप क्लाईंट के साथ अपनी स्किल्स और काम करने के तरीके के बारे में सही ढंग से समझा पाते है तो आपको क्लाईंट काम दे देगा।
- फेसबुक पर काम उठाने से पहले आप कुछ काम करके थोड़ी बहुत एडवांस फीस जरूर लें। इससे आपको काम करने के बदलें में पैसा मिल जाएगा।
फेसबुक ग्रुप नयें नयें टायपिंग सीखे लोगों के लिए टाईपिंग का काम उठाकर पैसे कमाने ( Typing se Paise Kaise Kamaye ) का सबसे बढ़िया जरिया और प्लैटफ़ार्म है। यहाँ पर अनेक ग्रुप है जिन पर हर रोज टाइपिंग का बहुत सारा काम मिलता है।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके
पब्लिकेशन्स हाउस से टायपिंग का काम उठाकर पैसे कमाएं –
दोस्तो आप जो भी बुक पढ़ते है उन सभी बुक को किसी न किसी पब्लिकेशन्स हाउस ने ही छापा होगा। अगर आपकी टायपिंग स्पीड कम है परंतु आपकी एक्यूरेसी बहुत अच्छी है तो आपको पब्लिकेशन्स हाउस से बुक्स टायपिंग का काम उठाना चाहिए।
आज मैं आपको पब्लिकेशन्स हाउस से टायपिंग का काम उठाने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। जिससे आप भी इन काम को उठा सकें।
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर पब्लिकेशन्स हाउस सर्च करके उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को निकालना है।
- इसके बाद आपने अपनी स्किल्स, आपकी प्राइज़ रेंज क्या होगी, आप एक दिन में कितने शब्द टाइप कर सकते है इस प्रकार की सारी जानकारी उसके अंदर देनी होगी। इसके साथ आप अपने पहले से पूरे किए प्रोजेक्ट का सेंपल और एक्यूरेसी क्या है यह भी बता सकते है।
- इसके बाद आपने पब्लिकेशन्स हाउस के मोबाइल नंबर पर कॉल करना है और उन्हे काम के बारे में सारी बात अच्छे से इक्सप्लेन करनी है। अगर किसी पब्लिकेशन्स हाउस के मोबाइल नंबर आपको नहीं मिलते है तो आप उनके ईमेल पर ईमेल भेज सकते है।
- पब्लिकेशन्स हाउस को आपका काम मांगने का तरीका और आपके द्वारा पहले से किए गए किसी काम का सेंपल भेजा गया है तो इसके बदले में आपको काम मिल सकता है।
- पब्लिकेशन्स हाउस आपको बुक्स टायपिंग करने के काम देंगे इन बुक्स को आपने पूरी प्राइवसी के साथ में पूरा करना होगा क्योंकि बुक्स का कॉपी होने का खतरा रहता है।
- अगर आप एक फ़र्म रजिस्टर करवा लेते है तो आप पब्लिकेशन्स हाउस के साथ लंबे टाइम तक किसी कांट्रैक्ट पर साइन करके काम कर सकते है।
- बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी है जो पब्लिकेशन्स हाउस के साथ में कांट्रैक्ट करके उनके साथ में सालों से टायपिंग का सारा काम करती है। आपको पब्लिकेशन्स हाउस की तरफ से हिन्दी में टायपिंग के लिए 10 से 12 पैसे प्रति शब्द मिल सकते है।
अगर आपको टायपिंग नहीं आती है तो आप पब्लिकेशन्स हाउस से काम उठाकर उसे आगे टायपिंग करने वाले लोगों को देकर उनसे भी काम करवा सकते है। इसमें आप अपना कुछ कमीशन निकालकर आगे काम करवा सकते है जिससे आप सिर्फ काम उठाकर आगे शेयर करके भी पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए
Freelancer वैबसाइट से टायपिंग का काम उठाएँ –
इंटरनेट पर अनेक फ्रीलांसर वैबसाइट है जहां पर अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट मिल जाते है। अगर आपको टायपिंग आती है तो आप अपने लिए फ्रीलांसर से काम उठा सकते है। तो चलिये दोस्तो जानते है फ्रीलांसर वैबसाइट से टायपिंग का काम कैसे उठाएँ
सबसे पहले आपने इंटरनेट पर मौजूद फ्रीलांसर वैबसाइट जैसे अपवर्क, फाइवआरआर, पीपलपरआर, फ्रीलांसर, ट्रूलांसर जैसी वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है।
उसके बाद आपको जिस लैड्ग्वेज में अच्छी टायपिंग आती है उसके बारे में सारी डिटेल्स अपनी प्रोफ़ाइल के अंदर डालनी है।
इसके बाद आपने अपनी लैड्ग्वेज से जुड़े सारे टायपिंग के प्रोजेक्ट को देखने है। अब आपने यहाँ पर नयें पोस्ट हुए प्रोजेक्ट को चेक करना है। उन प्रोजेक्ट में कितनी टायपिंग करनी है उसके बदले में आपको कितने पैसे मिलेंगे और आपको उस टायपिंग के काम को कितने समय में पूरा करके देना होगा।
इसके बाद आपको अपनी प्राइस रेंज में और अच्छी कमाई वाला कोई प्रोजेक्ट मिले तो उस पर बीड लगा देनी है। बीड के अंदर आपने अपने प्राइस, आप कितनी टायपिंग एक दिन में कर सकते है, आपको कितने समय का तजुरबा है और आप उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकते है ये सारी जानकारी देनी है।
अगर आपकी बीड क्लाईंट को पसंद आती है तो आपको टायपिंग का वह काम मिल जाएगा। इसके बाद आपने उस काम को करके फ्रीलांसर वैबसाइट पर क्लाईंट को सबमिट कर देना है।
अगर आपका काम क्लाईंट की Requirment के हिसाब से होगा तो आपको इसकी पेमेंट मिल जाएगी। काम अच्छा होने पर क्लाईंट आपको कुछ बोनस और रेटिंग देगा जिससे आपको आगे काम उठाने में आसानी होगी।
आपको जितनी अच्छी रेटिंग होगी आपको उतने जल्दी और ज्यादा प्रोजेक्ट मिलेंगे। शुरुआत में हमेशा छोटे प्रोजेक्ट पर ही काम करें ताकि आप अच्छे से काम कर सकें।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
RealTypingWork वैबसाइट पर टायपिंग करके पैसे कमाएं –
दोस्तो टायपिंग करने वालों के लिए RealTypinWork वैबसाइट सबसे बढ़िया वैबसाइट है। जहां आप टायपिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इस वैबसाइट से टायपिंग करके पैसे कमाने के सारे प्रोसैस को मैं आपको यहाँ स्टेप बाय स्टेप समझाता हूँ।
सबसे पहले आपने गूगल के अंदर यां अपने किसी ब्राउज़र में जाकर RealTypingWork वैबसाइट सर्च करके पहली वैबसाइट आएगी उस पर जाना है।
इसके बाद आपको यहाँ पर Try Demo और लॉग इन के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप इस वैबसाइट पर अपनी टायपिंग का डेमो देखना चाहते है तो Try Demo पर क्लिक कर लें।
इसके बाद आपको इस वैबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ में अपना एक फ्री में अकाउंट बना लेना है।
इसके बाद आपको यहाँ पर अलग अलग ऑप्शन मिलते है। इसमें आपको पेज टायपिंग जॉब, डाटा एंटरी जॉब, फोरम फिल्लिंग जॉब जैसे अनेक ऑप्शन मिलते है।
आपको यहाँ पर जो ऑप्शन सबसे बढ़िया लगता है उसे सिलैक्ट करके उस पर काम कर सकते है। अगर आपको काम अच्छा है तो आपको इसके बदले में यहाँ पर अच्छा पैसा दिया जाता है।
अगर आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको 50 रुपए का साइन अप बोनस भी मिलेगा।
TypingWork4us पर टायपिंग करके पैसे कैसे कमाएं –
दोस्तो टायपिंग से पैसे कमाने के लिए आप इस वैबसाइट का इस्तेमाल जरूर करें। इस वैबसाइट पर आप एक पेज टाइप करके 70 रुपए तक कमा सकते है। इस वैबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस वैबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल यां लैपटाप के अंदर ब्राउज़र ओपन करके उसमें Typing4us सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने जो पहली वैबसाइट आएगी उसे ओपन कर लें। आप नीचे बटन पर क्लिक करके सीधे भी इस वैबसाइट पर जा सकते है।
इसके बाद आपने इस वैबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद आपने इस वैबसाइट पर टायपिंग के जो भी अलग अलग प्रोजेक्ट मिलते है उन पर काम करके पैसे कमा लेने है।
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए?
टायपिंग का काम उठाने के लिए बढ़िया फ्रीलांसर वैबसाइट –
दोस्तो इंटरनेट पर काफी सारी वैबसाइट है जहां से आप टायपिंग का काम उठा सकते है। मैं आपको सबसे बढ़िया और पोपुलर वैबसाइट के बारे में बताता हूँ जहां से आप टायपिंग का काम लेकर कर सकते है।
RealTypingWork –
दोस्तो ऑनलाइन टायपिंग, डाटा इंट्री, कैप्चा फिल्लिंग के काम के लिए इस वैबसाइट को सबसे बढ़िया माना जाता है। यहाँ पर आप अपने लिए टायपिंग का अच्छा काम पा सकते है। इस वैबसाइट पर टायपिंग के अलग अलग प्रकार के काफी सारे काम आपको देखने को मिल जाएंगे।
इस वैबसाइट पर आपको टायपिंग का काम करने के लिए किसी भी प्रकार से कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके साथ ही आप यहाँ जितना काम करना चाहे कर सकते है कोई लिमिट नहीं है की आप डेलि कितने प्रोजेक्ट टायपिंग के करते है। इस वैबसाइट पर एक बार आपका काम अप्रूव हो जाता है उसके बाद ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाती है।
TypingWork4us –
दोस्तो इस वैबसाइट पर भी आप टायपिंग का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आपको एक पेज टायपिंग करने के बदले में अधिकतम 70 रुपए तक मिलते है। अगर आप इस वैबसाइट पर कोई टायपिंग का काम करते है तो आपकी एक्यूरेसी 80 प्रतिशत से ज्यादा होनी जरूरी है।
इस वैबसाइट पर काम करने के बदले में आपको पेआउट हर रोज 6 बजे मिलता है। इसके अंदर आपको पेपाल, चेक, पेटीएम तथा यूपीआई और डाइरैक्ट बैंक अकाउंट की मदद से पैसे मिलते है।
अगर आप इस वैबसाइट पर हर रोज 10 पेज टायपिंग के कर देते है तो आप 700 रुपए तक बड़े आराम से कमा सकते है। नयें लोगों के लिए टायपिंग का काम उठाने के लिए यह वैबसाइट बहुत बढ़िया वैबसाइट है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Shine.Com –
आपको इस वैबसाइट पर बहुत से टायपिंग के प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे। अगर आपकी टायपिंग अच्छी है तो आप इस वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर टायपिंग का काम ले सकते है। इस वैबसाइट पर आपको टायपिंग के काम का अच्छा पैसा मिलता है।
इस वैबसाइट पर डाटा इंट्री, टायपिंग, होम बेस्ड डाटा इंट्री के बहुत सारे काम देखने को मिलेंगे। इस वैबसाइट पर आपको अपने काम के बदले में अच्छा पैसा मिलेगा।
EasyTypingJob –
ऑनलाइन टायपिंग के काम के लिए यह भी अच्छी वैबसाइट है। इस वैबसाइट पर आप ऑनलाइन डाटा इंट्री, पेज टायपिंग, कैप्चा सोलव जैसे काम ले सकते है।
Freelancer –
Freelancer बहुत ही पॉपुलर वैबसाइट है जहां अनेक प्रकार के टायपिंग के काम आपको देखने को मिलेंगे। इस वैबसाइट पर आपको टायपिंग के अलग अलग प्रकार के लाखों में प्रोजेक्ट मिल जाएंगे।
फ्रीलांसर पर आपको प्रत्येक प्रोजेक्ट का कितना बजट है और उसके अंदर कितने वर्ड आपको टायपिंग करने होंगे इसके बारे में सारी इन्फॉर्मेशन दी जाती है। आप अपनी पसंद के प्रोजेक्ट पर बीड लगाकर यहाँ से टायपिंग का उठा सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
Upwork –
आप में से ज़्यादातर लोग Upwork के बारे में जरूर जानते है, यह दुनियाँ की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वैबसाइट में से एक है। इस वैबसाइट पर आपको टायपिंग का बहुत सारा काम देखने को मिलेगा। इस्स वैबसाइट पर अगर आप थोड़े प्रॉफेश्नल है तो काम उठा सकते है।
इस वैबसाइट पर आपको टायपिंग के काम के बदले में डॉलर में पेमेंट की जाती है। आप एक बार Upwork से कोई भी प्रोजेक्ट उठाकर पूरा करते है तो बहुत ही अच्छा इंडियन रुपए में आपको पैसा मिल जाएगा।
इस वैबसाइट से काम उठाने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, डाटा इंट्री का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है। इस वैबसाइट पर दुनियाँ के दूसरे देश के क्लाईंट होते है।
इसके अलावा भी इंटरनेट पर आपको अनेक वैबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप टायपिंग का कोई भी काम उठा सकते है। टायपिंग का काम आप खुद न करके आगे लोगों को शेयर करके भी अपना कमीशन कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
टायपिंग का काम उठाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें –
टायपिंग का काम लेने के लिए आपके पास में टायपिंग और कुछ सॉफ्टवेयर की स्किलल होनी जरूरी है। इसके अलावा भी आपको कुछ बातों का टायपिंग का काम उठाते समय ध्यान रखनी चाहिए।
टायपिंग के काम में आपकी स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए परंतु इसके साथ में आपकी एक्यूरेसी सबसे ज्यादा मेटर करती है। इसलिए आप काम शब्द टाइप करें परंतु जीतने टाइप किए है उनमें कोई गलती न हो।
आप जिस वैबसाइट से काम उठा रहें है वहाँ आपने ज्यादा काम नहीं करना है। आप कोशिश करें कम काम करके पहले अपनी पेमेंट को निकाल लें। इसके अलावा वैबसाइट के बारे में रिवियू जरूर पढे, बहुत सारी वैबसाइट फ़्रौड होती है।
फ्रीलांसर वैबसाइट पर पहले कम कीमत वाले और छोटे प्रोजेक्ट को उठाएँ। काम को समय पर और सही करेंगे तो आपको आगे काम मिलने के ज्यादा चान्स रहेंगे।
इस प्रकार की बातों का ध्यान रखकर आप भी टायपिंग का अच्छा काम कर सकते है और इसके बदले में काफी पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प
टायपिंग से पैसे कमाने से जुड़े कुछ FAQs
प्रश्न 1 : टाईपिंग से हम एक महीने में कितना कमा सकते है?
उत्तर 1 : आप खुद टायपिंग का काम करके एक महीने में 10 से 10 हजार रुपए आराम से कमा सकते है। परंतु अगर आप टायपिंग का काम उठाकर आगे अपनी टीम बनाकर उस काम को करवाते है तो आप महीने में लाख रुपए तक बड़े आराम से कमा पाएंगे।
प्रश्न 2 : टाईपिंग का ऑनलाइन काम उठाने के लिए सबसे बढ़िया वैबसाइट कौनसी है?
उत्तर 2 : अगर आप नयें है तो आपको टाइपिंग का काम फेसबुक पर टाइपिंग ग्रुप में जाकर उठाना चाहिए। इसके अलावा बहुत सी फ्रीलांसर वैबसाइट जैसे Freelancer, Upwork, PeoplePerHour, Trulancer, Guru जैसी बहुत सी वैबसाइट है जहां लाखों में टायपिंग के प्रोजेक्ट आपको मिल जाएंगे।
प्रश्न 3 : घर बैठे टाइपिंग जॉब कैसे करे?
उत्तर 3 : घर बैठे टाइपिंग जॉब करने के लिए आप फ्रीलांसर बन सकते है। फ्रीलांसर से कोई भी टायपिंग का काम उठाकर आप घर बैठे बैठे करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो, आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपको टायपिंग से पैसे कैसे कमाएं ( Typing se Paise Kaise Kamaye ) जाते है इसके बारे में विस्तार से समझाया है। हमने यहाँ पर आपको फेसबुक तथा ऑनलाइन पब्लिकेशन्स हाउस से टायपिंग का काम कैसे उठाया जाता है इसका प्रोसैस भी बताया है। आप हमारे प्रोसैस को फॉलो करके बड़ी आसानी से टायपिंग का काम उठाकर पैसे कमा सकते है।
इस आर्टिक्ल में कुछ बढ़िया वैबसाइट जिनसे आप टायपिंग का काम ले सकते है उनके बारे में भी आपको हमने डिटेल्स में जानकारी शेयर की है। मुझे उम्मीद है की आप हमारे आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद ऑनलाइन टायपिंग का काम करके पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको टायपिंग से पैसे कमाने से जुड़ी अन्य कोई जानकारी यां किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
आप इसी प्रकार के ऑनलाइन पैसे कमाने वाले आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कर लें। इसके अलावा आप हमें हमारे सोश्ल मीडिया पर फॉलो जरूर करें और पैसे कमाने के बारे में नई अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें। साथ ही आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना बिलकुल न भूलें।
जरुर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी