दोस्तों Game खेलना किसे पसंद नहीं होता। सभी लोग मोबाइल गेम खेलना पसंद करते है। गेम्स Entrainment का बहुत अच्छा साधन है। ज्यादातर लोग अपने फ्री टाइम में गेम खेलना पसंद करते हैं। अगर में कहूं कि आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है हा ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है उन्ही में से एक तरीका हम आपको बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। आपने टीवी या मोबाइल मे MPL के एड्स तो देखे ही होगे। Virat Kohli इस ऐप का एड करते है। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए MPL क्या है, एमपीएल से पैसे कैसे कमाए ( MPL se Paise Kaise Kamaye in Hindi ) इसके बारे में सारी जानकारी आपको यहां मिलेंगी।
एमपीएल क्या है? MPL Kya Hai in Hindi
MPL एक मोबाइल ऐप है। जिसमे आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते है। यह बहुत ही ट्रस्टेड App है। लाखो लोग इससे पैसे कमाते है और इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली है और वह खुद इस ऐप का एड करते है। अगर आप यह सोच रहे है की MPL, Dream11 जैसा ऐप है तो आप गलत है। यहां आपको ड्रीम11 से अधिक फीचर्स मिलते है। आपकी मनपसंद के सभी गेम आपको MPL में मिल जाते है। इसे गेम खेलने वाले व गेम लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे गेम लवर्स अपने मनपसंद गेम खेलते खेलते पैसे भी कमा सके।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
MPL Ka Full Form Kya Hai | एमपीएल की फुल फॉर्म
अब आप यही सोच रहे होगे कि MPL का Full Form क्या है। MPL की Full Form मोबाइल प्रीमियर लीग है। बहुत से लोग गेम खेल कर अपना टाइम पास करते रहते है अगर वही गेम बो MPL पर खेले तो कुछ ही समय में बहुत से पैसे कमा सकते है। इससे आपका मनोरंजन भी होगा और आपके पास पैसे भी आयेगे।
अगर आपको एमपीएल गेम खेलकर पैसा कमाना है तो इसके लिए आपको MPL गेम खेलना सीखना होगा। अगर आप एमपीएल गेम खेलना सीखना चाहते है तो आप इस आर्टिक्ल MPL Game Kaise Khele को पढ़कर आसानी से सीख सकते है। जिसके बाद आपको पैसे कमाने में आसानी होगी।
एमपीएल गेम से पैसे कैसे कमाए | MPL App se Paise Kaise Kamaye
खेलो जीतो और कमाओ इसी आधार पर पूरा MPL काम करता है। Mpl से पैसे कमाने के दो तरीके है एक गेम खेल कर और दूसरा Refer करके। हम आपको दोनो तरीको के बारे में विस्तार से बताएंगे।
MPL से Game खेलकर पैसे कैसे कमाएं
अगर आप MPL से पैसे कमाना चाहते है तो आपको गेम खेलना है और जीतना है जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
MPL में बहुत से टूर्नामेंट होते है जिनमे आप भाग लेकर एक बार में ही बहुत सारे पैसे Earn कर पाएंगे।
MPL में गेम कैसे खेले इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे अभी Refer के बारे में बात करते है।
MPL मे Refer करके पैसे कैसे कमाएं
अगर आपके पास गेम में एंट्री करने के लिए पैसे नहीं है तो आप MPL को रेफर करके भी पैसे कमा सके है इन पैसों से बस आप कुछ गेम्स की एंट्री फीस भर सकते है इन्हे निकाल नही सकते लेकिन एंट्री फीस भरकर जो भी पैसे आप Earn करेंगे उन्हें आप Withdraw कर पाएंगे। MPL को Refer कैसे करे स्टेप बाई स्टेप आपको बताते है।
1.Mpl को रेफर करने के लिए आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे थ्री लाइन पर क्लिक करना है और Refer & Earn पर क्लिक करना है। जाने यो व्हाट्सएप क्या है कैसे डाउनलोड करें
2. यहां से आपको लिंक और रेफरल कोड कॉपी करके अपने दोस्तो को Send करना है जैसे ही वो आपकी लिंक से Mpl डाउनलोड करके साइन इन कर लेगे तो आपको आपका बोनस मिल जायेगा। ।
बोनस में मिले पैसे से आप Monday को तो सभी गेम्स में एंट्री ले सकते है। लेकिन बाकी दिन आपको अपने जीते हुए पैसे से ही एंट्री मिलते है। लेकिन ऐसे कुछ गेम्स है जिनमे आप सभी दिन बोनस में मिले पैसे से एंट्री ले सकते है जिससे अगर आप हार जाते है तो भी आपके पहले से जीते हुए पैसे नही जायेगे सिर्फ बोनस मनी कम होगा। वो गेम जिन्हे आप बोनस मनी से खेल सकते है निम्न प्रकार है।
BLOXMASH, BUILD UP, FRUIT CHOP, FRUIT DART, FRUIT SLICE, FRUIT CUTTER, PUMA CRICKET, RUNNER NO.1, ARCHERY, BLOCK PUZZLE, CARROM CLASH, CRICKET CLASH, MATH CLASH, POOL CLASH, SPEED CHESS.
बोनस कैश को आप ऊपर लिखे गेम्स में यूज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
MPL से पैसे कमाने के अन्य तरीके-
1.MPL में बहुत से कॉन्टेस होते रहते है जिनकी एंट्री फीस भी बहुत कम होती है इन कांटेस्ट में भाग लेकर आप पैसा कमा सकते हैं।
2.MPL में आपको रोज टास्क दिए जाते है जिन्हे पूरा करने पर आपको रिवार्ड मिलता है जिसे आप Withdraw भी कर सकते है।
3. हर 24 घंटे में मतलब हर दिन आपको गिफ्ट व्हील Spin करने को मिलता है जिसे Spin करने पर आपको Reward मिलता है।
एमपीएल डाउनलोड कैसे करें | MPL Game Kaise Download Karen
अगर आप भी एमपीएल को डाउनलोड करने के लिए इसे प्ले स्टोर पर ढूंढ रहे है तो आपको बता दूँ यह एप्प प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। एमपीएल को डाउनलोड कैसे करें यह जानने के लिए आप नीचे हमारे बताए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1 : एमपीएल की Official Website पर जाएँ
MPL प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। किन्ही कारणों से इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था लेकिन यह एप्पल स्टोर पर अभी भी उपलब्ध है। अब आप यही सोच रहे होगे की MPL को डाउनलोड कैसे किया जाए। ज्यादातर लोगों द्वारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यूज किया जाता है। अगर आप भी एंड्रॉयड यूज करते है तो आप अपने गूगल पर MPL.live सर्च करे या फिर आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट MPL की वेबसाइट पर पहुंच जायेगे।
स्टेप 2 : एमपीएल डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
अब डाउनलोड पर क्लिक करके Ok पर क्लिक करें और ब्राउज़र के डाउनलोड्स के सेक्शन में जाकर MPL को इंस्टॉल कर ले। इस प्रकार MPL आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा। अगर आप हमारी लिंक से MPL को डाउनलोड करेंगे और हमारा रेफरल कोड यूज करेगे तो आपको 80 रूपये तक का बोनस मिल सकता है।
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं
एमपीएल पर अकाउंट कैसे बनाएँ
दोस्तो एमपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको उसे डाउनलोड करने के बाद उस पर अपने मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बनाना होगा। मैं आपको एमपीएल पर अकाउंट बनाने के बारे में समझा देता हूँ।
स्टेप 1 : एमपीएल एप्प ओपन करके मोबाइल नंबर डालें –
अब आपको MPL को ओपन करना है और अपना नंबर डाल कर Get OTP And Login पर क्लिक करना है। आपके नंबर पर एक OTP आयेगा उसे MPL अपने आप Fill कर लेगा और आपका MPL में Login पूरा हो जायेगा। अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो आप Referral Code पर क्लिक करके उसे भी डाल सकते है। आप चाहे तो हमारा Referral Code डाल सकते है जिससे आपको बोनस रूपये मिलेंगे जिनसे आप गेम की एंट्री फीस pay कर सकते है। हमारा Referral Code “N5U3IG3C” यूज करें। इससे आपको एंट्री फीस Pay करने के लिए अपने बैंक एकाउंट से पैसे नहीं डालने पढ़ेंगे।
स्टेप 2 : एमपीएल एप्प पर अकाउंट बन जाएगा
नंबर के वेरिफाई होते है MPL खुल जायेगा और आपको यहां बहुत से गेम खेलने को मिल जायेगे। साथ ही Login करने पर आपको 10 रूपये देता है जिससे आप गेम की एंट्री फीस भर पाए। जिस गेम को खेलकर आप पैसा कमाना चाहते है आप चाहे तो पहले आप उसकी प्रैक्टिस कर सकते है उसके बाद एंट्री फीस Pay कर के गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। जो भी पैसे आप जीतते है वह आपके वॉलेट में दिखाई देते है।
MPL गेम कैसे खेले
जिस भी गेम को आप खेलना चाहते है उस पर क्लिक करे। और एंट्री फीस वाले icon पर क्लिक करे यह आपको गेम इंस्टॉल करने को कहता है Download पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लीजिए इंस्टॉल होते ही आप इसे MPL में खेल पाएंगे। और पैसे कमा पाएंगे।
यह आपको फ्री ट्रायल भी मिलता है जिसमे आप उस गेम की प्रैक्टिस कर सकते है। लेकिन आप एंट्री फीस बाला गेम खेलकर पैसा कमा सके है। उसमे एंट्री फीस बहुत कम होती है। जैसे आपको फोटो में दिख रहा होगा की आप 1 रूपये की एंट्री फीस देकर 5 रूपया जीत सकते है। अगर आप 1st आते है तभी आपको 5 रूपये मिलेंगे। इसमें रैंक की हिसाब से पैसे मिलते है, कुछ न कुछ मिलते जरूर है। साथ ही आपको बहुत से ऑफर देखने को मिल जायेगे आप जितनी ज्यादा इंट्री फीस बाला गेम खेलेंगे उतना ज्यादा रिवार्ड मिलेगा
यहां बहुत से कांटेस्ट भी होते रहते है जैसे आपको ऊपर फोटो में दिख रहा होगा की आप 10 रूपये की एंट्री फीस देकर 50,000 तक जीत सकते है।
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
MPL में कितने प्रकार के पैसे होते है
MPL में तीन प्रकार के कैश होते है। Winning Cash यह वह पैसे होते है जो आप गेम खेल कर कमाते है। आप इन जीते हुए पैसे को कभी भी अपने बैंक Account या Paytm में ट्रांसफर कर सकते है।
दूसरा कैश होता है Deposit Cash जैसे कि नाम से ही समझ आ रहा है यह वह पैसे होते है जो आप अपने बैंक एकाउंट से MPL में डिपॉजिट करते है अगर आपके पास गेम में एंट्री करने के लिए पैसे नहीं है तो आप अपने बैंक से MPL में कुछ पैसे डिपॉजिट कर सकते है और उससे गेम में एंट्री करके पैसे कमा सके है। जितनी आप एंट्री फीस देते है उससे ज्यादा ही आप उस गेम से पैसे जीत जाते है।
तीसरा होता है Bonus Cash यह वह पैसे होते है जो MPL आपके Reward देता है। जैसे की हमे Sign in करने पर 10 रूपये मिले तो वह Bonus Cash में दिखाई देते है।
MPL से पैसे कैसे ट्रांसफर करे
MPL Se Paise Kaise Nikale जब आप MPL से पैसे कमा लेते है तो बारी आती है कि आप उस पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कैसे करेंगे, या उसे use कैसे करेंगे तीन तरीके है जिनसे आप MPL से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। आप जैसे ही वॉलेट में जाकर Winning Cash के बगल में आ सारांश- hdraw पर क्लिक करेंगे आपको तीनों ऑप्शंस दिखने लगेंगे जिनसे आप अपने पैसे निकाल पाएंगे।
Paytm –
ज्यादातर लोग MPL से पैसे निकालने के लिए Paytm का यूज करते है Paytm में ट्रांसफर करने के बाद आप इन पैसों को Use कर पायेंगे।
UPI-
UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface अगर आप डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो आपके पास UPI I’d भी होगी जिसकी मदद से आप अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Bank Details –
इसमें आपको अपने बैंक की डिटेल्स MPL पर डालनी होती है जिससे जितने भी पैसे अपने Earn किए होगे वह डायरेक्ट आपके बैंक एकाउंट में पहुंच जायेगे।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में एमपीएल से पैसे कैसे कमाएं जाते है इसके बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में शेयर की है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको एमपीएल से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में पता चल गया होगा। साथ ही काफी सारे लोगों को एमपीएल को डाउनलोड करने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि वो इसे प्ले स्टोर पर ढूंढते है जहां यह एप्प मौजूद नहीं है। तो हमने एमपीएल को कहाँ से डाउनलोड करने के बारे में भी बता दिया है।
अगर आपको एमपीएल से पैसे कमाने में कोई दिक्कत आती है यां एमपीएल एप्प से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे साथ ही आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने Social Media पर दोस्तों के साथ में शेयर करना बिलकुल न भूलें।
Mpl की कुछ Terms and Conditions भी होती है। अगर आप 18 साल या उससे ऊपर है तभी आपको ये गेम खेलना चाहिए। ऐसी ही जानकारी रोज जानने के लिए नोटिफिकेशन ऑन कर ले ।