वर्तमान समय में मोबाइल की प्रासंगिकता सभी को पता है आज छोटे से छोटे गांव की तलाश करने के लिए हम mobile में google map खोलते है और उस जगह की location को गांव का नाम लिखकर search करते है, यही नहीं amazon, flipkart जैसे website से ऑनलाइन सामान मंगवाने में भी हम किसी स्तर पर पीछे नहीं रहते, ऐसे में मोबाइल की उपयोगिता को कुछ लोगो ने और आगे तक बढ़ा दिया है और अब वे घर बैठे mobile se paise kaise kamaye यह भी सीख चुके है।
परन्तु यदि आपको नहीं पता है कि आप mobile se paise kaise कमा सकते है, तो आप डिजिटल दुनिया में पीछे हो जाते है ऐसे में आपको आवश्यकता है, उन सभी माध्यमों के बारे में जान सके कि घर बैठे अपने mobile के माध्यम से यह कार्य कैसे कर सकते है!!
और ऐसे में hubbydigital.com का पैसे कमाए श्रृंखला का यह लेख आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि यहाँ आपको 6 बेस्ट तरीके बताये जाएंगे जिससे आप आसानी से अपने mobile के माध्यम से किसी भी जगह पर किसी भी स्थिति में कमाई कर सके।
आइए एक एक कर उन सभी तरीको के बारे में जानते है और आपको इस विषय में दक्ष बनाते है –
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए [40 से 50 हजार महिना]
मोबाइल से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके
वैसे तो मोबाइल अब लोगो के लिए एक दुनिया का रूप ले चुका है। लोगो को अब अपना सब कुछ मोबाइल से ही दीखता है, वे मोबाइल तक ही स्वयं को सिमित कर चुके है हालाँकि यह बात अलग है की मोबाइल में मौजूद इंटरनेट के कारण मोबाइल limitless वस्तु बन जाती है। और इसकी यही limitless की वजह से ही आप limitless कमाई कर सकते है।
हम यहाँ आपको 6 प्रमुख तरीके बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के लत को कमाई के साधन के रूप में बदल सकते है। यह बहुत आसान तरीके है और गांव से लेकर शहर तक सभी व्यक्तियो के काम आएगा।
यदि उन 6 तरीको को एक साथ बताऊ तो यह निम्न होगा –
- GetMega गेम खेलकर
- Cashback app से पैसे कमाए
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
- शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाए
- सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाए
- गेम खेलकर पैसे कमाए
- वीडियो बनाकर पैसे कमाए
देखिये, जितना यह पढ़ने में आसान लगा उतना ही यह apply करने में भी आसान है। तो आइए एक एक कर उन 6 तरीको के बारे में विस्तार से चर्चा करते है –
GetMega पर गेम खेलकर मोबाइल से पैसे कमाएं –
दोस्तो अगर आप भी अपने मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है तो अब आप गेम खेलकर भी पैसे कमा पाएंगे। दोस्तो आपको बता दें की एक बहुत ही शानदार एप्प है जहां आप Real Money Game खेलकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। GetMega का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है, जिस कारण आपको इस एप्प पर गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप भी GetMega पर गेम खेलकर अपने मोबाइल से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको GetMega कूपन कोड LIST2ELQ का उपयोग करके पहली जमा पर 100% धनराशि प्रदान करती हैं।
GetMega पर हर रोज खिलाड़ी ऑनलाइन गेम खेलकर 10 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। अगर आप GetMega पर पैसे जीत जाते है तो उसे अपने अकाउंट में मँगवाने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। GetMega आपके कमाए पैसों को आपके बैंक अकाउंट में, यूपीआई जैसे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे से ट्रान्सफर कर देता है।
GetMega को भारत के अंदर ऑल इंडिया गैमिंग फेडरेशन [AIGF] की सदस्यता मिली हुई है जिस कारण इस एप्प की विश्वनीयता बहुत ही ज्यादा है। GetMega भारत का एकमात्र पहला ऐसा RMG प्लैटफ़ार्म है जिसमें कोई भी खिलाड़ी Rummy Game खेल सकता है जिसके अंदर विडियो चैट की सुविधा मिलती है। इसे आप अपने दोस्तो और फॅमिली मेम्बर के साथ में मिलकर ग्रुप में भी खेल सकते है।
इस गेम में 12 से भी ज्यादा गेम खेल सकते है जिनमें प्रमुख गेम Rummy है।
GetMega पर Rummy खेलकर आप 1 अंक पर 100 प्रतिशत पैसे पाना चाहते है तो इस कूपन कोड: LIST2ELQ का इस्तेमाल कर सकते है।
Features:
- नकद खेल खेले और
- प्रति घंटा ,दैनिक, और साप्ताहिक लीडरबोर्ड
- फ्री एंट्री लीडर बोर्ड
- एआईजीएफ और आरएनजी प्रमाणित
- लाइव चैट समर्थन
- 1 मिनिट की वापसी
- विडिओचैट समर्थन
- 1 रुपए के कम में खरीदे
- न्यूनतम जमा 10 रुपए से शुरू होता हैं
इस एप्प में आप विडियो कॉल के साथ में दोस्तो के साथ लाइव खेल सकते है जो इसे बाकी गेम से अलग बनाता है।
Cashback App इन्स्टाल कर मोबाइल से पैसे कमाए
वर्तमान समय में cashback के market में बहुत से app मौजूद है। आपको इन app की किसी product या service इस्तेमाल करने से cashback हो जाता है। इन apps में जो सबसे अधिक प्रचलित app है उनका नाम है paytm, pocket money app इत्यादि। आइए एक एक कर देखते है इन apps के माध्यम से कैसे हम आसानी से पैसे कमा सकते है।
आप ऑनलाइन एप्प की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो हमारे आर्टिक्ल घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प को जरूर पढ़ें जिसमें आपको 20 से ज्यादा एप्प के बारे में बताया गया है जिनसे आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
Paytm App se Mobile se Paise Kamaye –
Paytm app से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है इनमे paytm game खेलकर पैसे कामना प्रमुख रूप से शामिल है। paytm game सामान्य तौर पर ऐसे बहुत सारे game आपको उपलब्ध कराता है जहां से आप आसानी से पैसे कमा सकते है कुछ प्रमुख game जैसे 8 ball pool, dream 11 और rummy circle पहले से ही paytm के साथ linkedup है अर्थात यदि आपके paytm wallet में पैसे है तो आप सीधे इन games पर लगा सकते है। बस यही नहीं इनसे जितने वाले पैसे को भी आप paytm wallet में सीधे withdraw कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति या मित्र को paytm डाउनलोड करने हेतु यदि आप referal लिंक देते है तो भी आपको paytm के माध्यम से cashback किया जाता है।
Pocket Money App –
यह app बिलकुल आपको reward प्रस्तुत करवाता है। उदाहरण के लिए जब आप इस app के माध्यम से recharge या किसी भी प्रकार से इसके wallet से पैसे खर्च करते है तो बदले में यह आपको reward के रूप में कुछ पैसे cashback करता है , इसके बाद यदि आप अपने दोस्तों को ये app refer करते है ताकि आपके दोस्तों को भी इस बढ़िया app की जानकारी मिल जाए तो आपको app के प्रचार के करने के बदले में कंपनी की ओर से refer money प्रदान किया जाता है।
Mobile से blogging करके पैसे कमाए
mobile में समय के साथ जिस प्रकार का development होता आ रहा है उसी प्रकार इसके application भी विकसित होता जा रहा है। वर्तमान समय में तो ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सभी प्रमुख app जैसे ब्लॉगर, वर्डप्रेस और wix इत्यादि app आपको playsotre में मिल जाते है जिसका सीधा सीधा अर्थ है कि आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आराम से blogging कर सकते है।
पर क्या blogging कर लेने मात्र से ही आपका काम हो जाएगा? जी नहीं आपको blogging के माध्यम से पैसे कमाना है, इसके लिए आपके पास बहुत से विकल्प मौजूद है जैसे –
- Adsense/विज्ञापन के माध्यम से
- Affiliate marketing के माध्यम से
- नियमित Content Writer के रूप में
- SEO एक्सपर्ट के रूप में
- ebook लिखकर
- Website Create करके
तो ये सभी प्रमुख रूप से एक blogger के कमाई के मूल साधन है। परन्तु क्या इनमे से सभी कार्यो को मोबाइल के माध्यम से किया जा सकता है?
जी हाँ, बिलकुल इनमे से प्रत्येक कार्य को (केवल website creation को छोड़ कर क्योंकि यह थोड़ी सी जटिल प्रक्रिया है।) आप बड़ी आसानी से अपने mobile के माध्यम से किसी भी स्थान पर रहते हुए कर सकते है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के अनेक तरीके है जिनके बारे में हमने Blog se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल में सारी जानकारी दी है। आप उस आर्टिक्ल को पढ़कर ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जान सकते है।
Share Market के माध्यम से पैसे कमाए –
भारत में share market के विषय में लोगो की समझ काफी कम थी परन्तु हाल ही में जिस प्रकार से डिजिटल क्रान्ति ने रफ़्तार पकड़ी लोगो ने मोबाइल के माध्यम से ही trading account खोलना आरंभ कर दिया और इसी के साथ अपने पैसे को बड़ी बड़ी कंपनी के share को खरीदने और बेचने के लिए प्रयोग करने लगे।
हालाँकि share market का इतिहास बहुत पुराना है परन्तु आम लोगो तक इसकी जानकारी 90 के दशक में पहुंचने लगी, यह वह दौर था जब LPG (liberalization, privatization और globalization) से लोगो का रूबरू हुआ। लोगो को अब विदेशो से आ रही private कंपनी और भारत में बेस हुए देशी कंपनियों पर trade करने के लिए अधिक स्वतंत्रता दी जाने लगी और इसी के चलते भारत में share बाजार का भाव बढ़ने लगा। साथ में हर्षद मेहता और राकेश झुनझुनवाला जैसे उम्दा share experts का उदय भी हुआ। परन्तु यह दौर कागज़ का दौर था, जिस कारण बहुत से लोग अभी भी sahre market को कठिन समझ रहे थे।
वर्तमान समय digital है, यहां mobile app के माध्यम से आप आसानी से किसी भी कंपनी के share prize check करके खरीद और बेच सकते है। बस आपको आवश्यक है trading account खोलने की, और यह भी आपको brokerage कंपनियां ही आज कल खोल कर दे रही है। इन brokerage कंपनियों का अपना एक app होता है जिसके माध्यम से आप आसानी से trading account खोल सकते है वह भी शून्य transaction fee के साथ। कुछ app तो आपको और भी बहुत से offer प्रदान करते है। आइये देखते है कुछ प्रमुख share market से सम्बंधित app को –
Angel Broking App –
angel broking 1987 से स्थापित एक indian stock exchange firm है। यहां आपको zero brokerage commission के साथ free demat account खोलने का अवसर प्रदान किया जाता है। यह अपने में बहुत बेहतर scheme है क्योंकि अन्य app में आपको demat account खुलवाने के लिए कुछ पैसे charge किया जाता है। तो यदि आप share market में नए है तो angel broking के साथ अपना account खुलवा सकते है।
Money Control App से –
Angel broking app की तरह ही यह app भी एक शानदार share market से सम्बंधित app है। यहाँ आप शेयर बाजार में दिनभर हो रही हलचल को आसान से शब्दों और graph के माध्यम से समझ सकते है। यह app अपने graph के माध्यम से बाजार के उतार चढाव को प्रदर्शित करने के लिए बहुत अधिक प्रशिद्ध है। आसानी से dmat account घर बैठे ही खोलने का अवसर प्रदान करता है साथ ही share से होने वाली कमाई पर भी minimum commission लेता है जिस कारण आज यह share market की दुनिया में जाना माना app बन कर उभरा है।
Social Media App से पैसे कमाए –
सोशल मीडिया आज किसी भी देश के अभिव्यक्ति के प्रतीक के रूप में देखे जाते है, वर्तमान समय में जिस देश की जनसंख्या जितनी अधिक हो गई है उस देश पर इन social media server का लोड भी उतना अधिक ही बढ़ चुका है, इसका अर्थ है कि दिन प्रतिदिन लोग social मीडिया से और अधिक जुड़ाव बढ़ाते जा रहे है और हो भी क्यों न क्योंकि यह आपको सभी प्रकार की आजादी केवल एक क्लिक में मुहैया कराती है।
ऐसे में इन social media ने लोगो के लिए एक market भी खड़ा किया है जिसमे आप अपने fan और followers को एक influencer के रूप में प्रभावित करते है, और अपने किसी भी प्रकार के product (चाहे वह sponsored हो या affiliate) को बेच सकते है। और यह सारा काम आप अपने छोटे से मोबाइल से कर सकते है।
आइए इस विषय में मैं आपको कुछ मुख्य social media की जानकारी प्रदान करता हूँ जिससे आपको चल जाएगा कि निम्न social medias के माध्यम से किस प्रकार से पैसे कमाए जा सकते है –
Facebook के माध्यम से मोबाइल से पैसे कमाए –
facebook विश्वभर में अति लोकप्रिय social मीडिया है जिसके users आज भी 2.27 बिलियन monthly active users है। यदि आप वर्तमान समय में facebook को useless और समय की बर्बादी समझते है तो सचेत हो जाइए क्योंकि इसके users इतने अधिक है कि केवल facebook पर अपने प्रोडक्ट का सही तरीके से marketing कर देने से आप उसके बदले में अधिक प्रसिद्धि और पैसे पा सकते है। facebook से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनमे सर्वाधिक प्रमुख है –
- Product बेचकर
- अपनी Services देकर
- Fb Group के माध्यम से
- Influencer के रूप में
- Online Courses के माध्यम से
अगर आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो इस पर हमने एक विस्तार से फेसबुक से पैसा कैसे कमाए आर्टिक्ल लिखा है। आप उस आर्टिक्ल को पढ़कर फेसबुक से पैसे कमाने के 10 से ज्यादा तरीकों के बारे में जान सकते है।
Instagram पेज बनाकर मोबाइल से पैसे कमाएं –
instagram की लोकप्रियता आपको यहां पर मुझे बतलाने की आवश्यकता तो नहीं है, फिर भी सामान्य जानकारी रूप में इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है कि instagram के टोटल monthly active user लगभग 1 बिलियन के आस पास है।
इससे आप instagram की पहुंच को आसानी से समझ सकते है। ऐसे में आपको instagram से भी पैसे कमाने के अनेको तरीको के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि तभी आप जमीनी स्तर पर instagram पर पैसे कामना शुरू कर पाएंगे। अतः आइए देखते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ सर्वप्रमुख तरीको के बारे में जानते है –
- Sponsored Post Publishing के माध्यम से
- Brand Ambessodor के रूप में
- Affiliate Link प्रमोट करके
- Instagram Story Filter और Mask बनाकर
- Self Product बेचकर
इंस्टाग्राम पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, हमने Instagram से भी पैसे कमाने के 10 से ज्यादा तरीकों के बारे में Instagram se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिक्ल में लिखा है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर इंसतगरम से पैसे कमाने के उन सभी तरीकों के बारे में डिटेल्स से जान सकते है।
#5 game खेलकर पैसे कमाए (h3)
वैसे तो आपने अनेको games के बारे में सुना होगा जो cash back या gift voucher और ऐसे ही न जाने कितने rewards देते होंगे। परन्तु आपने कभी इन पर serious हो कर ध्यान नहीं दिया होगा। यदि ऐसा है तो हम आपको आज कुछ ऐसे ही gaming apps के बारे में बता रहे है जिन्हे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से घर बैठे ₹ कमा सकते है।
आपको गेम खेलना पसंद है तो आप अपने मोबाइल में गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। हमने अपने आर्टिक्ल ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए में गेम खेलकर पैसे कमाने के 20 से ज्यादा तरीके बताएं है।
Dream 11 खेलकर मोबाइल से पैसे कमाएं
यह एक बेहतरीन gaming app है जो आपके cricket खेलने के कला को आपके कमाई का रूप दे सकती है, इसमें आपको आवश्यकता है तो बस cricket के सामान्य knowledge की और बस फिर इस application को download कीजिये अपना team बनाइये और bid लगाकर किसी अन्य व्यक्ति से खेलना प्रारम्भ कीजिये। यदि आप वास्तव में क्रिकेट खेलने में माहिर है तो आप इससे अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते है।
Rummy Circle Khelkar Mobile se Paise Kamaye
इस खेल की प्रसिद्धि को आप इसी बात से समझ सकते है कि इस लेख के लिखे जाने तक इस खेल में लगभग 4 करोड लोग पंजीकृत खिलाडी है। आपको करना कुछ नहीं केवल ताश खेलने है, पैसे लगाने है और बस जीतते जाना है।
इसी प्रकार कुछ अन्य gaming app भी है जैसे – 8 ball pool, Solitaire Cube, brain battle इत्यादि।
जरूर पढ़ें : फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएं
Mobile से Video बनाकर पैसे कमाए
वर्तमान समय में यदि आप मुझसे पूछते है कि मई blogging start करूँ या फिर youtube. तो आप जानते है कि मेरा उत्तर क्या होगा?
मैं आपको सलाह दूंगा कि आप वीडियो बनाना सीखिए और youtube या इसी प्रकार के किसी वीडियो स्ट्रीम मीडिया पर पहले किस्मत आजमाइए क्योंकि इसके तीन प्रमुख कारण है –
- youtube पर success पाने का rate blogging में success पाने के rate से कही अधिक है।
- youtube एक free platform है जहां आप किसी भी प्रकार की videos को upload कर सकते है। वही blogging के लिए आपको पहले महंगे hosting plans से आपका सामना करना पड़ेगा, उसके बाद मनचाहा domain मिल पाना तो उस से भी मुश्किल कार्य है और यदि सब कुछ आपको मिल भी जाए तो content लिखना सबसे मुश्किल कार्य है, और फिर backlink बनाना इत्यादि।
- वर्तमान समय में जबसे इंटरनेट भारत में सस्ता हुआ है, भारत के लोग डिजिटल क्रान्ति को इस तरह अपनाया है कि एक साल पहले के छोटे छोटे youtube channels भी आज मिलियन्स में sunscriber कर बैठे है इसका मुख्य कारण है कि video को consume किये जाने की दर article पढ़े जाने से कही अधिक है।
आइए उपरोक्त पहलुओं को जान लेने के बाद कुछ महत्वपूर्ण video plaforms के बारे में जानते है –
Youtube –
जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि youtube आज भारत ही नहीं वरन सम्पूर्ण विश्व भर में सर्वाधिक लोकप्रिय video streaming platform है। video के माध्यम से कमाई करने के लिए आपके पास बेहतरीन वीडियो content होना चाहिए, साथ ही एक शानदार editor जिससे आप वीडियो को बेहतरीन तरीके से edit कर सके और फिर अच्छा net कनेक्शन बस फिर क्या है आप आसानी से video के माध्यम से पैसे कमा सकते है। अपने video में adsense डाल दीजिए या फिर बस किसी और का sponsor उठा लीजिये आप ऐसा करके एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
हालाँकि वर्तमान समय में video content की लोकप्रियता के कारण यहाँ बहुत अधिक मात्रा में competition भी बढ़ चुका है, आपको यदि youtube ज़माने के लिए कुछ समय अभ्यास की आवश्यकता है तो आप निम्न platform के प्रयोग से भी अच्छी कमाई कर सकते है। आप Youtube से पैसे कमाने के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते है तो हमारे Youtube se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल को पढ़कर इसके बारे में विस्तार से जान लें।
Dubsmash –
यह एक जर्मन आधारित app है जिसे 2014 में लांच किया गया, इस app की विशेषता यह है कि ये आपको tiktok का alternative प्रदान करता है। इसमें tiktok जैसे ही feature भरे हुए है, यदि कमाई की बात करू तो इसमें आप sponsership के साथ साथ किसी कंपनी का ब्रांड अम्बेसडर बन कर भी अच्छी कमाई कर सकते है। हालाँकि इसके लिए अच्छी संख्या में follower होने की आवश्यकता है।
निष्कर्ष –
मोबाइल एक उपयोगी संसाधन है। संसार में जितने भी उपयोगी संसाधन हुए है उनका दोहन करना इंसानो ने सदियों से जारी रखा, परन्तु साथ में प्रकृति को भी उससे कितना ही नुक्सान पहुंचाया। परन्तु जैसे साधनो के उपयोग से प्रकृति को कष्ट पहुँचाना प्रत्यक्ष रूप से तो बंद हो चूका है। हालाँकि मोबाइल से निकलने वाली हानिकारक किरणे सभी को प्रभावित कर रही है। पर इस पर कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण मोबाइल के माध्यम से पैसे कामना और भी सहज और उपयोगी हो जाता है। इससे आपको न तो अधिक शारीरिक श्रम करने की आवश्यकता है और न ही अधिक भाग दौड़ करने की। घर बैठे आसानी से ही आप अपना खर्च निकाल सकते है। वह भी तब जब आप एक student है, गृहणी है या बेरोजगार है।
आशा करते है कि इस लेख मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ( Mobile se Paise Kaise Kamaye ) के माध्यम से आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आपके मन में इस लेख को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का सवाल आता है तो आप नीचे comment के माध्यम से हमसे पूछ सकते है। हम शीघ्रातिशीघ्र आपको reply देने का प्रयास करेंगे।
मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में कुछ FAQs
प्रश्न 1 : मोबाइल से हम हर महीने कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर 1 : मोबाइल से आप अपने रीचार्ज खर्चे से लेकर लाखों रुपए कमा सकते है। आप मोबाइल से कितने पैसे कमाएंगे यह आपकी मेहनत और आप पैसे कमाने के किस तरीके का इस्तेमाल करते है, इस पर डिपेंड करता है।
प्रश्न 2 : मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौनसा है?
उत्तर 2 : मोबाइल से पैसे कमाने के लिए मेरी नजर में Blogging और यूट्यूब सबसे बढ़िया तरीके है। इनकी मदद से मैं खुद अच्छा पैसा कमा रहा हूँ साथ ही इन तरीकों को आप पेरमानेंट ले सकते है। Youtube और Blogging की मदद से बहुत से लोग अपना घर चला रहें है। आज के समय में Youtube आगे और भी ज्यादा Grow होने वाला है।