दोस्तो पिछले आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में गूगल पे की मदद से आप डिश टीवी का रीचार्ज किस प्रकार कर सकते है यह बताया था। काफी सारे लोग गूगल पे का इस्तेमाल नहीं करते है और उनका गूगल पे पर अकाउंट नहीं बना हुआ है परंतु वे गूगल पे का इस्तेमाल करते है। मैं आज के इस आर्टिक्ल के अंदर गूगल पे का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर को बताने वाला हूँ की आप गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करे ( Google Pay se Dish TV Recharge Kaise Kare ) और कैशबैक कैसे पाएँ।
आपके पास भी गूगल पे है और आप अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे बैठे गूगल पे से डीटीएच रीचार्ज कैसे करें ( Google Pay se DTH Recharge Kaise Kare ) इसके बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिक्ल आपकी काफी हेल्प करेगा। इस आर्टिक्ल में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी जो शायद आपको और कहीं पर न मिले।
दोस्तो अगर आपके पास गूगल पे पहले से इन्स्टाल नहीं है तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल कर सकते है। नीचे बटन पर क्लिक करके Google Pay Install करके आपको पहली लेनदेन पर 25 रुपए बोनस मिलेगा।
जरूर पढ़ें : PhonePe se Dish TV Recharge Kaise Kare
गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करें | Google Pay se DTH Recharge Kaise Kare
दोस्तो गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज करना काफी आसान सा काम है आप नीचे हमारे बताए स्टेप को फॉलो करते हुए अपनी डिश टीवी का रीचार्ज पाँच मिनट में कर लेंगे। इसके लिए आपको इन स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करते जाना है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल गूगल पे एप्प को ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद आपने इसके इंटरफ़ेस में Business & Bills वाले सेक्शन में Bills पर क्लिक कर देना है यां फिर आप New Payment लिखे हुए नीले रंग के बॉटम वाले बटन पर भी क्लिक कर सकते है।
स्टेप 2 : New Payment पर क्लिक करने के बाद आपने इसमें आपको Recharge & Pay Bills में दूसरे नंबर पर Bills Payment पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : Bills Payment पर क्लिक करने के बाद आपने नीचे स्क्रॉल करके Payment Category वाले सेक्शन के अंदर जाकर तीसरे नंबर पर जो टीवी के आइकॉन के साथ में DTH/Cable TV लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको अलग अलग डीटीएच यां केबल टीवी की कंपनी दिखाई देगी जैसे ACT Digital TV, Airtel Digital TV, D2H जैसी अनेक ऑप्शन होंगे। आपने इसके अंदर उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिस कंपनी की आपकी डिश टीवी है। जैसे मैं यहाँ पर टाटा स्काइ के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ।
स्टेप 5 : इसके बाद आपको अपने डिश टीवी कनैक्शन को लिंक करना है इसके लिए आपने नीचे Get Started वाले नीले रंग के लिंक पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 : इसके बाद आपको अपने डिश टीवी कनैक्शन को गूगल पे से कनैक्ट करने के लिए Subscriber ID यां जिस मोबाइल नंबर पर डिश टीवी का कनैक्शन लिया है उसे डालना है। और इसके नीचे आपका Account Name डालना है यह आपकी मर्जी है की आप Account Name डालना चाहते है यां नहीं। ये सब जानकारी डालने के बाद आपने नीचे Link Account के नीले रंग के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : इसके बाद आपके द्वारा डाली गयी कस्टमर आईडी और अकाउंट नाम को रिवियू करने का ऑप्शन आएगा । इसके अंदर आपने चेक करना है की आपके द्वारा पिछले स्टेप में डाली गयी जानकारी सही है यां नहीं है। अगर आपके द्वारा डाली गयी जानकारी सही है तो आप इसके नीचे बने नीले रंग के Link Account बटन को क्लिक कर सकते है।
स्टेप 8 : अब आपको अगले स्टेप में अकाउंट लिंक होने के बाद पेमेंट करनी होती है इसके लिए आपको बॉटम में राइट साइड में जो Make Payment लिखा हुआ नीले रंग का बटन है उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 9 : इसके बाद आपको जीतने रुपए का अपनी डिश टीवी का रीचार्ज करना है उतने रुपए की अमाऊंट डालनी है और टिक के निशान पर क्लिक करना है।
स्टेप 10 : इसके बाद आपने जिस पेमेंट मेथड से पेमेंट करनी है उसे सिलैक्ट करके नीचे Make Payment वाले बटन पर क्लिक करना है और अपना गूगल पे का पिन डाल देना है जिसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी और आपकी डिश टीवी का रीचार्ज हो जाएगा।
तो दोस्तो आप इन 10 स्टेप में बड़ी आसानी से गूगल पे से अपनी डिश टीवी का रीचार्ज कैसे किया जाता है समझ गए होंगे, आपको समझ आ गया होगा की Google Pay se Dish TV Recharge Kaise Kare
जरूर पढ़ें : पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
अगर आप गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करें ( Google Pay se Dish TV Recharge Kaise Kare ) यह विडियो देखकर जानना चाहते है तो आप नीचे यूट्यूब विडियो देखकर समझ सकते है।
अपने डिश टीवी की Subscriber ID कैसे पता करें?
दोस्तो अगर आपको आपकी डिश टीवी की Subscriber ID के बारे में पता नहीं है तो आप अपनी Dish TV Connection की Subscriber ID बड़ी आसानी से टीवी ऑन करके पता कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपने अपने डिश टीवी कनैक्शन वाले टीवी को ऑन करना है और आपने रिमोट से उसके मेनू के अंदर जाना है। वहाँ पर आपको मेनू में एक My Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपने इस My Account पर क्लिक कर देना है।
My Account के अंदर आप अपनी Subscriber ID यां फिर Customer ID को देख सकते है और उसका इस्तेमाल अपने गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज करने में इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फोनपे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज के लिए चाहिए?
आपको गूगल पे से डीटीएच रीचार्ज करने के लिए कुछ बातों का पता होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है?
- आपके पास एक आंड्रोइड मोबाइल होना चाहिए जिसके अंदर गूगल पे एप्प इन्स्टाल हो। अगर गूगल पे इन्स्टाल नहीं है तो आप ऊपर दिये बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल कर सकते है।
- आपके पास में आपकी डिश कनैक्शन की Subscriber ID के बारे में जरूर पता होना चाहिए ताकि आपको डिश टीवी कनैक्शन गूगल पे से कनैक्ट करते है तो आपको कोई दिक्कत न हो।
- आपके पास आपके बैंक अकाउंट में जीतने रुपए का रीचार्ज करना है उतने पैसे होने जरूरी है। अगर उतने पैसे नहीं है तो आपका रीचार्ज कैन्सल हो जाएगा।
- गूगल पे का इस्तेमाल आपको थोड़ा बहुत जरूर आना चाहिए, अगर नहीं आता है तो भी कोई दिक्कत नहीं है हमने आपको स्टेप बाइ स्टेप समझाया है।
इन सभी बातों का आपको गूगल पे से अपने डिश टीवी / डीटीएच का रीचार्ज करते समय ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका सही तरीके से रीचार्ज हो जाए।
गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज करने पर कैशबैक कितना मिलता है?
अगर आप गूगल पे से डिश टीवी रीचार्ज करते है तो आपको गूगल पे की तरफ से रिवार्ड दिया जाता है जिसमें आपको कैशबैक यां कोई और रीचार्ज ऑफर मिल सकता है कैशबैक ज्यादा पाने की ट्रिक्स जानने के लिए पूरा आर्टिक्ल पढ़ें।
प्रश्न 2 : मेरे अकाउंट से पैसे कट गए परंतु डीटीएच रीचार्ज नहीं हुआ क्या करूँ?
अगर आपका रीचार्ज नहीं हुआ परंतु आपके अकाउंट से पैसे कट गए है तो आपके अकाउंट में पैसे 3 दिन के अंदर वापस आ जाते है। अगर पैसा 3 दिन में वापस नहीं आता है तो आप गूगल पे के कस्टमर केयर से बात कर सकते है।
प्रश्न 3 : गूगल पे डिश टीवी रीचार्ज करने के क्या ज्यादा पैसे लेता है ?
जी बिलकुल भी नहीं, आपका जीतने का डिश टीवी रीचार्ज होगा उससे गूगल पे एक रुपया भी ज्यादा नहीं लेता है बल्कि आपको ही कुछ न कुछ रिवार्ड यां कैशबैक देता है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से गैस बूकिंग कैसे करें
निष्कर्ष –
दोस्तो इस आर्टिक्ल में हमने Step By Step Google Pay se DTH Recharge Kaise Kare इसके बारे में बताया है। मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर अपने मोबाइल में गूगल पाय की मदद से डिश टीवी का रीचार्ज कर लिया होगा। अगर आपको अभी भी डिश टीवी रीचार्ज करने में कोई भी समस्या आई है तो कमेंट में पूछ सकते है हम आपको जरूर जवाब देंगे।
दोस्तो हम अपने इस ब्लॉग पर आपके लिए ऐसी ही काम आने वाले आर्टिक्ल लेकर आते है अगर आपको भी हमारे लिखे आर्टिक्ल पसंद आते है तो आप इन्हे अपने Social Media पर शेयर जरूर किया करें। साथ ही आप हमें हमारे social media पर भी फॉलो कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?