अभी वह जमाना चला गया है जब हम दुकान में जाकर अपना मोबाइल रिचार्ज करवाते थे। अभी जमाना है ऑनलाइन का और जब इस ऑनलाइन जमाने में घर बैठे सब कुछ हो रहा है वैसे ही घर बैठे मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान हो गया है। अगर आपको पता करना है कि मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? तो आप इस पोस्ट को जरूर फॉलो कीजिए।
जब हमारे पास ऑनलाइन में रिचार्ज करने का सुविधा उपलब्ध नहीं था तब हम सभी अपने नजदीकी किसी दुकान में जाकर अपने फोन का रिचार्ज करवाते थे, लेकिन अब जबकि हमारे पास ऑप्शन उपलब्ध है जिसके मदद से हम घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज कर पाए तब मुझे नहीं लगता कि आपको इस सुविधा का लाभ लेने से रुकना चाहिए।
इसके अलावा भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करवाने की कई सारे अलग-अलग फायदे है जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया हुआ है।
इस पोस्ट में हमने मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं इसका बहुत ही आसान तरीका आसान भाषा में बताया हुआ है, और ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बेस्ट ऐप कौन-कौन से हैं उसके बारे में भी इस पोस्ट में।
अगर आप फोन पे की मदद से अपने मोबाइल फोन का ऑनलाइन रीचार्ज करना चाहते है तो हमारे इस Phonepe se Recharge Kaise Karen आर्टिक्ल को पूरा पढ़ सकते है।
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या क्या जरूरत है?
वैसे तो ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको ज्यादा कुछ रिक्वायरमेंट्स नही रहता है, लेकिन फिर भी ऑनलाइन अपने नंबर पर रिचेज करने के लिए कुछ चीज आपके पास रहना एकदम आवश्यक है।
- आपके पास किसी भी ऑनलाइन रिचार्ज प्लेटफार्म, जैसे की paytm, फोनेप, अमेजन पे जैसे में अकाउंट रहना चाहिए
- आपके पास UPI / Net Banking या फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए
- आप का डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड रहना जरूरी है
ऊपर बताए गए ये सब अगर आपके पास मौजूद है तो आप आसानी से ही घर में बैठकर अपना मोबाइल रिचेज कर सकते है।
आपके पास जियो की सिम है और आप अपनी जियो सिम में फ्री रीचार्ज करना चाहते है तो हमारे लिखे इस आर्टिक्ल Jio Phone me Free Recharge Kaise Kare को पढ़कर जियो सिम में फ्री रीचार्ज करने के प्रोसैस को समझ सकते है।
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बेस्ट ऐप्स कौनसे है?
Mobile recharge करने के लिए पैसे तो अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे आप पिया प्लेटफार्म मौजूद हैं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर और बढ़िया कुछ एप्स/सर्विसेज का नाम नीचे दिया हुआ है।
- Paytm
- PhonePe
- Google Pay
- Amazon Pay
- Freecharge
- MobiKwik
- My jio app
- Airtel thanks app
- Vi app
इस लिस्ट के लास्ट में जो तीन एप्स के नाम बताया गया है वह ऐप ऑफिशियल जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के तरफ से आता है। तो अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल ऑपरेटर के ऑफिशियल ऐप से भी अपना रिचार्ज कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?
ऑनलाइन रिचेज करने के फायदे क्या है?
अब बात आती है कि अगर हम Online Recharge करवाए तो क्यों करवाए? इससे हमारा क्या फायदा?
तो मैं आपको यह बता दो कि ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करवाने के कई सारे अलग-अलग फायदे हैं जिनसे आपका समय और पैसा दोनों का ही भारी मात्रा में बचत होगा।
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करवाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आपको छोटा सा मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए अपने घर से निकलना नहीं पड़ता आप इसे अपने घर में बैठकर ही कर, जैसे आप का टाइम और एनर्जी दोनों ही बच जाएगा। इसके अलावा आप किसी भी वक्त पर अपना रिचार्ज कर सकते हैं, तो अगर रात के 1:00 बजे भी आप का रिचार्ज खत्म हो गया है और आपको इमरजेंसी रिचार्ज की जरूरत है तब भी आपको कोई टेंशन नहीं रहेगा।
जरूर पढ़े: ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए जानिए
टाइम और एनर्जी बचाने के साथ-साथ ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने से आपके पैसे का भी बचत हो सकता है, पेटीएम, फोनपे, ऐमेज़ॉन, जैसे कंपनियां ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए समय-समय पर मोबाइल रिचार्ज के अलग अलग ऑफर्स निकलते है, जिनको अप्लाई करके हमे ऑनलाइन रिचार्ज में भारी मात्रा में कैशबैक या फिर डिस्काउंट मिल सकता हैं।
Online Mobile recharge kaise kare?
मोबाइल नंबर रिचार्ज करने की बहुत सारे ऐप्स है। यहां पर इस पोस्ट में हम पेटीएम को यूज करके कैसे मोबाइल रिचार्ज किया जाता है वह आपको बताने वाले हैं।
बाकी जितने भी मोबाइल रिचार्ज करने वाले ऐप मौजूद है सभी में लगभग इसी तरीके से मोबाइल रिचार्ज किया जाता है, तो अगर आप कोई दूसरा एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगा।
पेटीएम से रिचार्ज कैसे करते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए। आप नीचे बटन पर क्लिक करके भी पेटीएम एप्प को डाइरैक्ट इन्स्टाल कर सकते है।
स्टेप 2: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालके ओटीपी वेरीफिकेशन करके एक नया अकाउंट बना लीजिए।
स्टेप 3: फिर Recharge & Bill Payment section से Mobile Recharge option पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: अभी अपना नंबर को एंटर कीजिए या फिर कांटेक्ट से नंबर को सिलेक्ट कीजिए।
स्टेप 5: रिचार्ज प्लान में से आप जिस प्लेन का रिचार्ज करना चाहते हैं उस प्लान को चुन लीजिए।
स्टेप 6: अभी अगर आप कोई प्रोमो कोड अप्लाई करना चाहते हैं तो Apply Promo Code option se promo code अप्लाई कर लीजिए, फिर Pay button पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: इसके बाद आप अपने सुविधा के हिसाब से पेमेंट मेथड को चुनकर अपना पेमेंट कर दीजिए जिसके बाद आप का रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा। (पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, net banking, UPI या फिर पेटीएम वॉलेट का भी यूज कर सकते हैं)
अगर आप पेटीएम एप का उसे करके अपना रिचार्ज करना नही चाहते है तो आप पेटीएम के वेबसाइट से भी अपने नंबर पर रिचार्ज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : भीम एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
Conclusion
दोस्तों ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं के टॉपिक पर इस पोस्ट में हमने बताया हुआ है कि सबसे बढ़िया ऑनलाइन रिचार्ज करने वाला ऐप्स कौन-कौन से हैं, online recharge करने से आपका क्या फायदा हो सकता है और इसके अलावा हमने इस पोस्ट में कैसे आप एटीएम का यूज़ करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं वह भी बताया हुआ है।
पोस्ट में हमने पेटीएम के अलावा किसी दूसरे एप्लीकेशन में रिचार्ज करने के बारे में बताया नहीं है, क्योंकि सारे एप्लीकेशन में रिचार्ज करने का तरीका लगभग एक ही तरह का होता है, लेकिन फिर भी अगर आप किसी अन्य ऐप का यूज करके रिचार्ज कर रहे हैं और रिचार्ज करते वक्त आपको किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हमें आपको उसके संबंधित सॉरी हेल्प करने में बहुत खुशी होगी।
मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि जिस एप पर ज्यादा ऑफर चल रहा है आप फिर जहां पर ज्यादा कैशबैक मिलेगा आप उसी ऐप से अपना रिचार्ज कीजिए, किसी एक ऐप पर टिके मत रहिए नहीं तो आप मैक्सिमम कैशबैक ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Google Pay se Dish TV Recharge Kaise Kare
FAQs
प्रश्न 1: किस ऐप में मोबाइल रिचार्ज करने से ज्यादा कैशबैक मिलता है?
में अपने पर्सनल ओपिनियन से बताऊं तो, अभी के समय में amazon pay और Freecharge एप्लीकेशन पर ही सबसे ज्यादा मात्रा में ऑफर मिलता है, बाकी पेटीएम या फोन पर पहले के मुकाबले अभी ऑफर्स बहुत कम हो गए हैं।
प्रश्न 2: ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करते समय अगर पैसा अटक गया तो क्या करें?
अगर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपका पैसा अटक गया और आप का रिचार्ज नहीं हुआ है तो आप जिस ऐप से रिचार्ज कर रहे हैं उसके कस्टमर केयर से बात कीजिए, जय लोग आपको हर संभव मदद करेंगे आपका पैसा वापस पाने में।
प्रश्न 3: ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए सबसे बढ़िया पेमेंट मेथड कौन सा है?
Online recharge करने के लिए मेरे हिसाब से सबसे बढ़िया पेमेंट मेथड है यूपीआई, इससे पेमेंट करने में ज्यादा झंझट भी नहीं है और यह बहुत ही सेफ भी होता है।
जरूर पढ़ें : PhonePe se Dish TV Recharge Kaise Kare