नमस्कार दोस्तो, आपने पेटीएम का नाम जरूर सुना होगा जो एक भारतीय ऑनलाइन पेमेंट करने वाला एप्प है। आज आपको हर दुकान से लेकर बड़े बड़े ऑफिस में पेटीएम से पेमेंट करने के लिए एक क्यूआर कोड लगा हुआ जरूर दिखाई देता होगा। आजकल ऑनलाइन लेनदेन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसके अलावा आप अपने पेटीएम की मदद से मोबाइल रीचार्ज भी कर सकते है।
आज हम आपको पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें ( Paytm se Mobile Recharge Kaise Karte Hain ) इसका सारा प्रोसैस समझाने वाले है। अगर आपको भी Paytm se Mobile Recharge Karne ka Tarika जानना है तो इस आर्टिक्ल को आप शुरू से अंत तक पूरा पढ़ सकते है।
जरूर पढ़ें : फोनपे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे किया जाता है? Paytm se Mobile Recharge Karne Ka Tarika
दोस्तो यहाँ पर आप पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर आपके मोबाइल में पहले से पेटीएम इन्स्टाल नहीं है तो इन्स्टाल कर लें। पेटीएम इन्स्टाल करने के बाद ही आप रीचार्ज कर पाएंगे। आप नीचे बटन पर क्लिक करके पेटीएम इन्स्टाल कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में पेटीएम अकाउंट को लॉग इन करके ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद आपको पेटीएम के डेशबोर्ड / होम पेज पर राइट साइड में टॉप पर Recharge & Pay Bills लिखा हुआ फोन का एक आइकॉन दिखाई देगा, आपने इस आइकॉन पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 2 : इसके बाद आगे आपके सामने काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इनमें पहले ऑप्शन Mobile पर क्लिक करके अब इसे ओपन करना है।
स्टेप 3 : तीसरे स्टेप में आपने जिस मोबाइल नंबर पर रीचार्ज करना है उस मोबाइल नंबर को डालना है। अगर वह मोबाइल नंबर आपकी कांटैक्ट लिस्ट में सेव है तो आप नाम डालकर उस मोबाइल नंबर को यहाँ सर्च करके जोड़ सकते है। आप पूरे मोबाइल नंबर जैसे ही डाल देते है यह आपको अगले स्टेप पर ले जाता है।
स्टेप 4 : अब आपके सामने यहाँ मोबाइल रीचार्ज के ऑफर से जुड़ी डिटेल्स आती है। इसमें आपको पॉपुलर, क्रिकेट पैक, डाटा और टॉकटाइम वाले सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। परंतु आपने इन सब में सिर्फ उसी ऑफर को सिलैक्ट कर लेना है जिस ऑफर का रीचार्ज आपने मोबाइल पर करना है।
स्टेप 5 : इसके बाद आपके सामने जो रीचार्ज प्लान सिलैक्ट किया है उससे जुड़ी डिटेल्स आ जाएगी और नीचे एक नीले रंग का बड़ा सा Pay लिखा हुआ बटन दिखाई देगा। आप इस Pay बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6 : पे बटन पर क्लिक करके आप अपनी रीचार्ज की जो पेमेंट है उसे पूरी कर देते है तो आपका रीचार्ज उसी समय हो जाता है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से पेटीएम में सिर्फ 6 स्टेप में अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते है। दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ( Paytm se Mobile Recharge Kaise Karte Hain ) इसके बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी।
दोस्तो पेटीएम रीचार्ज करते समय कुछ स्क्रीनशॉट लास्ट के स्टेप के लेने नहीं देता है इसलिए हम आपसे माफी चाहते है की हमने यहाँ सिर्फ शुरुआती 4 स्टेप के ही स्क्रीनशॉट डालें है। आप नीचे विडियो देखकर भी पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें यह जान सकते है।\
जरूर पढ़ें : गूगल पे से गैस बूकिंग कैसे करें
पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने के बारे में यूट्यूब विडियो देखें
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
Paytm se Mobile Recharge Ke Fayde | पेटीएम से रीचार्ज के फायदे क्या है?
दोस्तो हर कोई पूछता है की अगर हम पेटीएम की मदद से कोई रीचार्ज करते है तो हमे इससे क्या फायदा होता है। तो मैं आज आपको पेटीएम से रीचार्ज के फायदे क्या है इसके बारे में विस्तार से बताता हूँ।
- सबसे पहला फायदा तो यही है की आप जो रीचार्ज करते है वह एक से दो मिनट में हो जाता है। आपका समय बचाता है तथा आपको मोबाइल रीचार्ज करने के लिए किसी के पास जाकर कहना नहीं पड़ता है।
- पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने पर आपको पेटीएम की तरफ से कैशबैक मिलता है यानि आपको रीचार्ज करने पर पेटीएम पैसे देगा। अभी पेटीएम पर 3 पे 300 का ऑफर दे रहा है यानि की आप लगातार 3 रीचार्ज करते है तो आपको 300 रुपए का कैशबैक मिलता है। इससे आप रीचार्ज करके पेटीएम से पैसे कमा सकते है यह फायदा है।
- अगर आपके गाँव यां कस्बे में रीचार्ज की दुकान नहीं है तो आप पेटीएम की मदद से उन्हे रीचार्ज करके पैसे ले सकते है और आप खुद पैसे कमा सकते है।
- पेटीएम के अंदर 1 लाख का पैसे का लेनदेन होने पर एक लकी वीनर को एक करोड़ रुपए मिलते है आप भी उस प्राइस को जीत सकते है।
- पेटीएम में समय समय पर ऑफर आते रहते है जिन पर रीचार्ज करने पर आपको बोनस में नेट पैक मिल जाता है, यानि आप एस्ट्रा फायदा ले सकते है।
तो इस प्रकार आपको कुल मिलकर पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने के बहुत सारे फायदे होते है इसलिए मैं आपको सलाह देता हूँ की आप इसकी मदद से अपना मोबाइल रीचार्ज करें।
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ में इस आर्टिक्ल के अंदर पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें ( Paytm se Mobile Recharge Kaise Karen ) और पेटीएम से रीचार्ज करने के क्या फायदे है इसके बारे में सारी जानकारी दी है। मुझे पूरी उम्मीद है आप यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद समझ जाएंगे की आप अपने मोबाइल में पटम की मदद से रीचार्ज कैसे कर सकते है।
अगर आपको फिर भी पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। दोस्तो आप हमारे आर्टिक्ल को अपने सोश्ल मीडिया Facebook, WhatsApp और Telegram पर शेयर जरूर करें आपका एक शेयर हमें इस प्रकार के आर्टिक्ल लिखने के लिए प्रोत्साहित करते है। साथ ही आप हमारे साथ हमारे सोश्ल मीडिया पर अपडेट पाने के लिए जुड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें ?
पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने से जुड़े कुछ FAQs
पेटीएम से रीचार्ज क्यो करना चाहिए?
पेटीएम से 3 रीचार्ज करने पर आपको कैशबैक मिलता है इस प्रकार आप पेटीएम से अपना रीचार्ज करके कैशबैक से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा भी पेटीएम समय समय पर रीचार्ज करने पर आपको रिवार्ड देता है जिनका इस्तेमाल आप कहीं पर भी कर सकते है।
क्या पेटीएम से रीचार्ज करने पर भारत को फायदा होता है?
जी हाँ, पेटीएम एक भारतीय कंपनी है हमारे द्वारा रीचार्ज करने पर पेटीएम को जो कमाई होती है उसका भारत देश को टेक्स मिलता है। इस प्रकार आप पेटीएम की मदद से रीचार्ज करके अपने देश को सपोर्ट करते है।
क्या पेटीएम से रीचार्ज करना बिलकुल सुरक्षित है?
पेटीएम एकदम सुरक्षित है आप इसकी मदद से रीचार्ज, पैसे भेजना जो भी करते है आपका पैसा सुरक्षित रहता है।