पैसा इंसान के लिए एक आवश्यक चीज है, इसलिए लोगो को Survive करने के लिए पैसा कमाना पढ़ता ही है। इस इन्टरनेट युग में पहले की तरह आपको पैसे कमाने के लिए घर से बाहर जाकर शारीरिक महनत करके पैसा कमाने के अलावा भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सुविधा मिलता है। अभी के समय में इन्टरनेट पर कई सारे अलग अलग ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट मिल जाते है जहा से आप अपने स्किल्स के मदद से पैसे कमा सकते है।
जब आप इन ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट से अर्निंग करने जाएंगे तब आपको ये बात जरूर ध्यान में रखना है की आपको वहा से पैसे कमाने ने के लिए उस काम के बारे में नॉलेज जरूर होना चाहिए, और आपको वो काम अच्छे से आना चाहिए, सिर्फ तभी आप ऑनलाइन पैसा कमा पाएंगे। इसके बिना ऑनलाइन पैसा कमाना काफी मुश्किल है, और अगर आप सही वेबसाइट पर काम नहीं करते है तो आपके साथ धोखा भी हो सकता है।
नीचे इस पोस्ट में हमने कई सारे अलग अलग ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया हुआ है जहा से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है, यह पर जितने भी वेबसाइट्स बताए गए है सारे एकदम वैध और विश्वसनीय वेबसाइट है पैसे कमाने के लिए। यह पर हमने कुछ चर्चित वेबसाइट्स के अलावा कुछ ऐसे भी साइट्स के बारे में बताता है जिनके बारे में लोगों को काफी बार पता नही रहता है।
दोस्तो आप अपनी किसी फोटो पर अपना नाम लिखना चाहते है तो आप हमारे लिखे आर्टिक्ल किसी भी फोटो पर अपना नाम कैसे लिखे को पढ़कर सीख सकते है।
जरूर पढ़ें : Ludo se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट लिस्ट | Paise Kamane Wali Website
दोस्तो हम आपको 15 इंटरनेट पर मौजूद कुछ सबसे पॉपुलर पैसे कमाने वाली वैबसाइट के बारे में बताने जा रहे है। साथ ही हमने इन वैबसाइट से पैसे कमाने से जुड़े डिटेल्स में जानकारी पढ़ने के लिए आर्टिक्ल लिखे है। आप उन डिटेल्स में लिखे आर्टिक्ल को पढ़कर भी अच्छी कमाई कर सकते है।
- Youtube.com
- Upwork
- WordPress
- Google Adsense
- Trulancer –
- Freelancer
- Fiverr
- Amazon
- PeoplePerHour
- FlexJobs
- Guru
- Designhill
- Toptal
- 99Designs
- Shutterstock
YouTube.com
जब हम ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बात करते है तब यूट्यूब का नाम हम कभी लिस्ट से बाहर रख ही नही सकते। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए YouTube.com एक काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है। यह पर आपको अलग अलग तरीके के वीडियोस बनके अपलोड करने के पैसे मिलते है। यूट्यूब पर पैसे कमाने के काफी सारे अलग अलग तफीके है, एक तो जब आप यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करते है तब उस वीडियो पर एड्स शो होने के लिए और उन एड्स पर क्लीक के आपको पैसे मिलते है YouTube के तरफ से। इसके लिए आपके चैनल पर Monetization चालू रहने जरूरी है।
लेकिन चैनल पर Monetization बिना चालू किए भी youtube के तरफ से नॉर्मली जितने पैसे मिलते है उससे ज्यादा पैसा आप वीडियो बनाकर कमा सकते है। और ये आप कर सकते है Paid sponsorships और एफिलिएट मार्केटिंग के मदद से। अगर आप हाई क्वालिटी कंटेंट बनाते है और आपके पास एक हाई क्वालिटी एक्टिव ऑडियंस है तो आपको Paid sponsorship के लिए काफी अच्छा पैसा मिल सकता है। यूटयूब से पैसा कैसे कमाए डिटेल्स में जाने।
Upwork –
Upwork एक सबसे प्रॉफेश्नल और स्ट्रिक्ट वैबसाइट है यहाँ पर आप किसी प्रकार से क्लाईंट को वैबसाइट से बाहर ले जाने की कोशिश करते है तो यह आपको ब्लॉक कर सकता है। इस वैबसाइट पर ज़्यादातर किसी फील्ड में एक्सपर्ट होते है वही काम करते है।
आपको बता दें की Online Paise Kamane Wali Website Upwork 2022 के अंदर दुनियाँ का सबसे बढ़िया Freelancer Platform माना गया है। इस ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वैबसाइट पर 2020 के अंदर लगभग 2.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा पैसे फ्रीलांसर ने कमाएं है। इस बात से आप अंदाज लगा सकते है की इस वैबसाइट को ऑनलाइन पैसा कमाने वाली साइट में सबसे प्रॉफेश्नल क्यों माना जाता है।
इसकी रेटिंग भी बहुत ही अच्छी है, अगर आपको किसी भी फील्ड जैसे आईटी, ट्रांसलेशन, डिज़ाइनिंग यां फिर सेल्स और मार्केटिंग में expertise है तो आप इस वैबसाइट पर ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Upwork पर आपको काम उठाने के लिए इंग्लिश में पकड़ होना जरूरी है ताकि आपको क्लाईंट से बात करने में कोई ज्यादा दिक्कत न हो। इसके अलावा Upwork आपको काम के बदले बहुत अच्छा पैसा देता है और यहाँ मिलने वाला क्लाईंट 100% जेनियन होता है।
आप शुरुआत में Upwork से Typing, Virtual Assistant, Data Entery यां Social Media Profile Manage करने का काम उठाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपको कंटैंट राइटिंग यां लिखना पसंद है तो आपके लिए Upwork पर Article Writing का बहुत सारा काम मिल जाएगा।
काफी सारे लोगों की आवाज काफी अच्छी होती है अगर आपकी आवाज भी अच्छी है तो आप ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट अपवर्क से ऑडियो रिकॉर्डिंग का काम उठा सकते है। इसके अलावा भी आपको इस Freelancer Wesbite Upwork पर बहुत अच्छा काम मिल जाएगा।
जरूर पढ़ें : Youtube se Paise Kaise Kamaye
Upwork से जुड़े कुछ फीचर –
- Upwork ऐसी वैबसाइट है जहां Client और Freelancer दोनों ही ज़्यादातर जेनियन होते है क्योंकि इस वैबसाइट पर आपको काफी बार अपनी Identity Profe करनी पड़ सकती है।
- इस पीआर ज़्यादातर प्रॉफेश्नल क्लाईंट और फ्रीलान्सर काम करते है, इस वैबसाइट को दुनियाँ की सबसे बढ़िया फ्रीलान्सर वैबसाइट में से एक माना जाता है।
- यहाँ पर आपको हजारों में ऐसी कैटेगरी और स्किल्स मिल जाएगी जिससे जुड़े प्रोजेक्ट काम करने के लिए आपको पड़े मिल जाएंगे।
- Upwork पर अकाउंट verify करवाना थोड़ा कठिन काम है इसलिए इस वैबसाइट पर ज़्यादातर फ़्रौड लोगो के अकाउंट नहीं देखने को मिलते है।
- यह वैबसाइट बिलकुल फ्री है अगर आपको काम आता है तो आपको यहाँ पर काम उठाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
जरूर पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye
WordPress
WordPress से डायरेक्टली आप पैसा नहीं कमा सकते है, ये एक वेबसाइट बिल्डर है जिसके मदद से आप बड़े ही आसानी से वेबसाइट बना सकते है। अभी बात कर लेते है की कैसे आप WordPress का उसे करके पैसा कमा सकते है।
- वर्डप्रेस का यूज करके आप अपना ब्लॉग बना सकते है, जिसके मदद से आप गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और कई सारे अन्य तरीकों के मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
- आप वर्डप्रेस का यूज करके Amazon, Flipkart के जैसा अपने लिए एक eCommerce वेबसाइट बनके अपना प्रोडक्ट्स सेल करके पैसा कमा सकते है।
जानिए, Blog se Paise Kaise Kamaye | ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
Google Adsense
गूगल से जितने भी पैसे कमाने के तरीके है उन सबका पैसा गुगल के तरफ से हमे एडसेंस के माध्यम से ही दिया जाता है। गुगल एडसेंस से पैसे कमाने का मैन तरीके है यूट्यूब और ब्लॉग। आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर या फिर अपना ब्लॉग बनाकर उसपे एड्स लगाए पैसा कमा सकते है। इसके अलावा भी गूगल के कुछ अन्य कुछ प्लेटफार्म भी है जिनका पेमेंट भी एडसेंस से मिलता है।
Trulancer –
अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में पहले से कोई ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपके लिए Trulancer सबसे बढ़िया पैसे कमाने की वेबसाइट है। इस वैबसाइट पर ज़्यादातर आपको भारतीय क्लाईंट के प्रोजेक्ट मिलते है इस वैबसाइट पर प्रोजेक्ट लेने वाले भी भारतीय फ्रीलान्सर ही होते है।
ट्रूलांसर पर एक मिलियन से ज्यादा फ्रीलान्सर काम करते है और 5 लाख से भी ज्यादा प्रोजेक्ट उपलब्ध है। ग्राफिक्स एंड डिज़ाइनिंग, राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, डिजिटल मार्केटिंग, विडियो एंड एनिमेशन से जुड़ी कोई भी स्किल्स आपके पास है तो यहाँ पर आप प्रोजेक्ट पर जाकर अपनी बीड्स लगाकर उस प्रोजेक्ट को उठाकर पैसे कमा सकते है।
आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल्स नहीं है आपको सिर्फ टायपिंग यां डाटा एंटेरी का काम आता है तो आपको यहाँ पर लाखों में टायपिंग के प्रोजेक्ट मिल जाते है जिनहे उठाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
मैं नयें फ्रीलान्सर को इस वैबसाइट पर जाकर सिर्फ डाटा एंट्री, टायपिंग, Virtual Assistant यां फिर पार्ट टाइम छोटे मोटे टास्क पर बीड्स लगाने की सलाह दूंगा। एक बार आपकी प्रोफ़ाइल पर अच्छी रेटिंग हो जाने के बाद आप बड़े प्रोजेक्ट को भी उठा सकते है।
जरूर पढ़ें : Blogging se Paise Kaise Kamaye
Trulancer के कुछ फीचर –
- अगर आप अपनी फ्रीलान्सर लाइफ की शुरुआत कर रहे है तो इसके लिए आपके पास Trulancer सबसे बढ़िया ऑप्शन है। यहाँ पर ज़्यादातर Buginner ही काम उठाते है इसलिए शुरुआत में आपको ज्यादा कंपीटीशन नहीं देखने को मिलेगा।
- इस वैबसाइट पर ज़्यादातर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्री लंका जैसे देशों की कंपनी प्रोजेक्ट प्लेस करती है तो आपकी इंग्लिश ज्यादा अच्छी नहीं है तो भी आपको यहाँ काम मिल सकता है।
- ट्रूलांसर पर काफी सारे प्रोजेक्ट हिन्दी में होते है इसलिए अगर आपको इंग्लिश नहीं आती सिर्फ हिन्दी आती है तो आप हिन्दी में भी उन प्रोजेक्ट को उठा सकते है।
- इस वैबसाइट पर फ्रीलान्सर को अकाउंट बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना पड़ता है जिस कारण इस वैबसाइट को सबसे बढ़िया paisa kamane wala site भी माना जाता है।
- इसमें आप कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अपना काम करके सबमिट कर सकते है अगर आपका काम क्लाईंट को पसंद आता है तो आप उस कॉन्टेस्ट को जीतकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
- इसके अलावा भी ट्रूलांसर के अंदर आपको अनेक ऐसे फीचर मिलते है जो इसके एक भारत के Buginner Freelancer के लिए सबसे बढ़िया ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट बनाता है।
जरूर पढ़ें : Google Se Paise Kaise Kamaye
Freelancer ( Online Paise Kamane Wala Website ) –
2009 के अंदर स्थापित हुई Freelancer Website भी नए फ्रीलानसर के लिए काम उठाने के लिए बहुत ही बढ़िया वैबसाइट है। इस वैबसाइट पर आप अलग अलग 1800 से भी ज्यादा कैटेगरी पर काम उठा सकते है। यही बात इस वैबसाइट को बाकी सभी ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट से अलग बनाती है।
Freelancer Website पर अलग अलग भाषा जैसे इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन तथा स्पेनिश में प्रोजेक्ट मिल जाएंगे। अगर आपको इंग्लिश आती है तो आपके लिए फ्रीलान्सर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने की सबसे अच्छी वैबसाइट है।
इस वैबसाइट में आपके पास जो स्किल्स है उसका एक्जाम देकर उसे अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते है। इससे आपको आगे काम लेने में काफी ज्यादा आसानी हो जाती है। Freelancer के अंदर लोकल जॉब्स क्का ऑप्शन है जिसमें जाकर आप अपने आस पास के एरिया से अपलोड किए गए काम को उठा सकते है यां जॉब्स भी कर सकते है।
फ्रीलान्सर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट की दुनियाँ में कितनी पॉपुलर है आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की यहाँ पर पाँच करोड़ से भी ज्यादा फ्रीलान्सर काम करते है और 2 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव जॉब्स पोस्ट हुई है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Freelancer के कुछ फीचर –
- Freelancer Website पर आप अपनी स्किल्स से जुड़ा टेस्ट दे सकते है, उसमें आपको अच्छा स्कोर मिलता है तो आपको उस स्किल्स से जुड़े प्रोजेक्ट उठाने में मदद मिलती है।
- Freelancer Website के अंदर जो पोर्टफोलियो का सेक्शन होता है वह मुझे काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि हम यहाँ अपने काम के कुछ Sample जोड़ सकते है जिससे क्लाईंट को हमारे पहले से किए काम के Sample देखकर हमारे काम की क्वालिटी पता चल जाती है।
- Paise Kamane Wali Website Freelancer बिलकुल फ्री है, आप यहाँ पर अपना अकाउंट क्रिएट करके प्रोजेक्ट पर बीड्स कर सकते है और प्रोजेक्ट मिलने पर उसे पूरा करके अपना पैसा ले सकते है।
- Freelancer पर आपकी प्रोफ़ाइल सेक्शन में रिवियू का ऑप्शन होता है जहां आपके काम की क्वालिटी के आधार पर आपको क्लाईंट रिवियू कर सकता है।
- Freelancer बाकी वैबसाइट के मुक़ाबले कमीशन बहुत कम रखता है जिस कारण आपको इस पैसे कमाने वाली वैबसाइट पर काम करने पर लगभग सारा पैसा मिल जाता है।
- Freelancer आपके पैसे को आपके बैंक अकाउंट में भेजता है जिस कारण आपको पैसे के आने में कोई भी समस्या नहीं होती है।
इसके अलावा अनेक ऐसे स्पेशल फीचर है जो फ्रीलान्सर को बाकी paise kamane wali website से थोड़ा अलग बना देती है। तो दोस्तो कमेंट में जरूर बताएं की आप कौनसी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर काम शुरू कर रहें है।
Fiverr ( Paisa Kamane Wala Site ) –
Fiverr भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट में सबसे बढ़िया साइट है जहां पर आपको किसी भी प्रकार से कोई फ़्रौड का शिकार नहीं होना पड़ेगा। छोटे बिज़नस के लिए ग्राफिक्स डिज़ाइनर, कंटैंट रायटर ढूँढने का सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म है।
इस वैबसाइट पर आपको तभी काम करना चाहिए जब आपने ऊपर बताई दो वैबसाइट पर काम करके काफी सारे प्रोजेक्ट उठाए हो। अगर आप Buginner है तो आपको इस वैबसाइट पर प्रोजेक्ट उठाने में काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि यहाँ ज़्यादातर प्रोफेसनल क्लाईंट होते है।
अगर आपकी इंग्लिश स्ट्रॉंग है तो आपको Fiverr पर जरूर काम करना चाहिए। आप यहाँ पर वैबसाइट डिज़ाइनिंग से लेकर ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग का काम उठा सकते है। यह वैबसाइट ज़्यादातर डिज़ाइनर के लिए बढ़िया paisa kamane wala site है।
इसके अलावा आपको Fiverr पर Voice Over, Video Editing, Social Media तथा SEO से जुड़े भी काम उठाकर आप उन्हे पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Fiverr पर आप अपनी स्किल्स के अनुसार गिग बनाकर डाल सकते है और अपने काम में आप उन्हे क्या क्या सर्विस और फीचर देंगे उसके बारे में बता सकते है। fiverr भी फ्रीलान्सर की सबसे पसंदीदा Freelancer Wesbite में से एक है।
Fiverr के कुछ फीचर –
- Fiverr एक ऐसी वैबसाइट है जहां पर आप अपने काम में प्रॉफेश्नल है तभी जाएँ, क्योंकि यहाँ Buginner के लिए ज्यादा ऑप्शन आपको देखने को नहीं मिलेंगे।
- फाइवआरआर पर आपको गिग का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप अपनी सर्विस से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते है। अगर आपका गिग फाइवआरआर पर रैंक कर जाता है तो वहाँ से आपको अच्छा काम आ सकता है।
- सबसे बढ़िया बात की फाइवआरआर भी बाकी सभी वैबसाइट की तरफ बिलकुल Free Freelancer Wesbite है इस पर अकाउंट बनाकर काम करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।
- Fiverr पर अनेक Category है जिस पर आप काम उठा सकते है और आपने कोई काम करवाना है तो आप fiverr से Freelancer Hire भी कर सकते है। ये सभी बातें इसे सबसे बढ़िया ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट बनाता है।
जरुर पढ़ें : Meesho App se Paise Kaise Kamaye
Amazon
वैसे तो हम सभी नॉर्मली Amazon को यूज करते है अपने शॉपिंग करने के लिए, लेकिन क्या आप जानते है की आप Amazon को अपने कमाई का भी एक बढ़िया तरीका बना सकते है? Amazon में शॉपिंग के अलावा पैसे कमाने के वैसे तो कही सारे तरीके मौजूद है, लेकिन यहां पर हम 2 तरीकों के बारे में बात करेंगे।
१. Amazon Seller: आपको पता है की Amazon एक मार्केटप्लेस है, यह पर लोग प्रोडक्ट खरीदने के लिए आते है, और इन लोगों के प्रोडक्ट की मांग पूरी करने के लिए कुछ लोग होते है जो अपने प्रोडक्ट्स को यह पर लिस्टिंग करके बेचते है। आप भी चाहे तो यहां पर अपना एक Amazon seller account बनके ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर अच्छा खासा आनलाइन पौसा कमा सकते है।
२. Amazon Affiliate Program: अगर आपके पास Amazon में बेचने के लिए खुद का कोई प्रोडक्ट नही है, लेकिन आप फिर भी Amazon से पैसा कमाना चाहते है तो आप Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। यह पर आपको दूसरों के प्रोडक्ट को सेल करवाने का कमीशन मिलता है।
Amazon se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके]
PeoplePerHour –
घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले लोगों के लिए अगली सबसे बढ़िया वैबसाइट PeoplePerHour है। इस वैबसाइट पर भी आप टायपिंग से लेकर आईटी के बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर बिड लगाकर उन्हे उठा सकते है।
PeoplePerHour पर आपको Content Writing, SEO, Website Development, Logo Designing, Voice Over, Social तथा VideoGraphy से जुड़ी अनेक कैटेगरी देखने को मिलती है। आपको इन सबमें से किसी एक के अंदर ही Experience है तो आपको आज ही PeoplePerHour पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर काम शुरू कर देना चाहिए।
PeoplePerHour में आपको किसी भी प्रकार की काम करने में कोई दिक्कत आती है तो आप उनकी टीम से हेल्प ले सकते है। इस वैबसाइट पर 3 मिलियन से भी ज्यादा freelancer जुड़े हुए है। ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट PeoplePerHour पर 150 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा पैसे Freelancers ने कमाएं है और सबसे बड़ी बात यह है की PeopePerHour Website पर काम करने वाले टॉप Rated Freelancer हर महिने 7000 डॉलर से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
अगर आप भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए PeoplePerHour सबसे बढ़िया online paise kamane wala website है। आप आज ही जाकर इस वैबसाइट पर काम करना शुरू कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, यह एक बढ़िया Online Paisa Kamane Ka Tarika है।
PeoplePerHoue से जुड़े कुछ फीचर –
- PeoplePerHour पर काफी सारे टॉप रेटेड फ्रीलान्सर हर महीने 7000 $ ( यानि 5 लाख ) से ज्यादा पैसे कमाते है।
- इस वैबसाइट पर 8766 से भी ज्यादा स्किल्स पर काम उपलब्ध है अगर आपको इनमें से कोई एक भी स्किल्स अच्छे से आती है तो आप इस वैबसाइट पर जाकर काम करना शुरू कर सकते है।
- PeoplePerHour की कस्टमर सपोर्ट टीम आपकी 24 घंटे और सातों दिन हेल्प करने के लिए रहती है आपको कोई दिक्कत आए तो आप उनसे हेल्प ले सकते है।
- यह paise kamane wali website PeoplePerHour एक बिलकुल फ्री है जिस पर आपको अपनी ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना है और काम करना शुरू कर देना है।
- यहाँ पर प्रॉफेश्नल लोग काम करते है ऐसे लोगों के साथ में आपको काम करके बहुत कुछ सीखने को मिलता है और अच्छा पैसा भी कमाने को मिलता है।
जरूर पढ़ें : URL Shortener se Paise Kaise Kamaye
FlexJobs ( ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट ) –
2007 के अंदर घर बैठे बैठे ऑनलाइन काम ढूँढने के लिए बनी यह वैबसाइट भी आज काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। यहाँ पर आप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों प्रकार के काम ढूंढ सकते है, इस वैबसाइट पर आपको आपकी जॉब लोकेशन और कैटेगरी के हिसाब से जॉब सर्च करने में मदद मिलती है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह वैबसाइट काफी अच्छी वैबसाइट है जहां आप ऑनलाइन काम ढूंढकर उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है। इस वैबसाइट की मदद से आप किसी कंपनी के साथ में कांट्रैक्ट करके उसके साथ पेरमानेंट काम भी कर सकते है।
जो लोग ऑफिस की बजाय घर में रहकर काम करना पसंद करते है उनके लिए FlexJobs सबसे बढ़िया Paise Kamane Wali Website मानी जाती है। अगर आपको भी काम की तलाश है तो आप इस वैबसाइट पर जाकर काम सर्च कर सकते है और फुल टाइम यां पार्ट टाइम आप इस साइट पर काम कर सकते है।
FlexJobs से जुड़े कुछ फीचर –
- FlexJobs पर आप बिलकुल फ्री में रजिस्ट्रेशन करकी काम ढूंढ सकते है यह वैबसाइट आपसे किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लेता है।
- इस वैबसाइट पर आपको पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों प्रकार की जॉब्स मिलती है, यहाँ आप किसी कंपनी के लिए घर बैठे बैठे फुल टाइम कर सकते है।
- इस वैबसाइट पर आपको अपनी आस पास की लोकेशन की जॉब सर्च करने का ऑप्शन मिलता है। आप अपने नजदीक के एरिया में पोस्ट की गयी जॉब्स ढूंढ सकते है।
- ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट लिस्ट में यह वैबसाइट भी विश्वनीय वैबसाइट है, जहां आपको आपके काम के बदले पैसे दिये जाते है न की आपके साथ में कोई फ़्रौड़ किया जाता है। इस वैबसाइट पर लाखों लोग काम करते है और ऑनलाइन पैसे कमाते है।
जरूर पढ़ें : Jio Phone se Paise Kaise Kamaye
Guru ( Paise Kamane Wali Website ) –
3 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस वैबसाइट पर ऑनलाइन काम करते है और पैसे कमाते है, इस बात से आप इस वैबसाइट की विश्वनीयता का अंदाज लगा सकते है। इस वैबसाइट पर आप Programing, Development, Design, Writing, Translation और Marketing से जुड़ी किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट उठा सकते है।
इस वैबसाइट पर आप कोई भी काम अपलोड कर सकते है, अगर आप काम करना चाहते है तो इस वैबसाइट पर लिस्ट किए गए किसी भी काम पर अच्छा पेरपोसल डालकर उसे उठा सकते है और काम करने के बदलें में पैसे ले सकते है।
इस वैबसाइट पर आपको आपके काम के पैसे स्टेप में मिलते है यानि आपने 50 % काम करके दे दिया तो आपको 50% के पैसे दे दिये जाएंगे और पूरा करने पर आपको आपके बाकी पैसे भी दे दिये जाएंगे। मुझे Guru वैबसाइट ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट में सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि इसमें आपसे चार्ज बहुत कम लिया जाता है।
इस वैबसाइट पर आप क्लाईंट के साथ में फिक्स प्राइस, प्रति घंटे चार्ज यां फ़्फ़िर टास्क के अनुसार काम कर सकते है। Guru Freelancer Website का कस्टमर Support भी बहुत अच्छा है जो आपको 24 घंटे सातों दिन जब चाहो आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
इस वैबसाइट पर आपको 20 से ज्यादा देशों से प्रोजेक्ट मिल जाते है आप अपनी पसंद की कंट्री से काम उठा सकते है। इस वैबसाइट पर आपको डॉलर में पैसा मिलता है अगर आप इण्डिया से है तो आपको पता ही होगा जब एक डॉलर भारतीय रूपोए में बदलता है तो 75 रुपये बन जाते है। यानि आप 100 डॉलर का काम भी करते है तो आपके पास 7000 भारतीय रुपए मिलते है।
भर्तियों के लिए Freelancer Website Guru बहुत ही बढ़िया है क्योंकि आपको इसमें मुंबई, बंगलोर, चेनई जैसे शहरों के प्रोजेक्ट बड़ी आसानी से उठा सकते है। Guru Website पर 3 मिलियन से भी ज्यादा फ्रीलान्सर काम करते है।
जरूर पढ़ें : Facebook se Paise Kaise Kamaye
Guru Website से जुड़े फीचर –
- इस वैबसाइट पर आप अपनी ईमेल आईडी से बिलकुल फ्री में अकाउंट बनाकर काम शुरू कर सकते है, इस वैबसाइट पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग काम कर रहे है।
- Guru Website पर आपको Indian Project काफी ज्यादा देखने को मिलते है। अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप इस वैबसाइट की मदद से हिन्दी का काम भी उठा सकते है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वैबसाइट भारत के स्टूडेंट, फ्रीलान्सर यां पार्ट टाइम करने वाले लोगों के लिए बहुत बढ़िया वैबसाइट है।
- इस वैबसाइट पर आपको हजारों से ज्यादा स्किल्स पर काम करने का मौका मिलता है, आप अपनी सबसे बढ़िया स्किल्स पर काम कर सकते है।
- इसमें आपको काम के बदले में बहुत अच्छा पैसा मिलता है, यहाँ पर आपको टायपिंग और डाटा एंट्री का काम आराम से मिल सकता है जिसे आप शुरुआत में कर सकते है।
Designhill –
अगर आप एक डिज़ाइनिंग हो और आपको डिज़ाइनिंग करनी पसंद है तो आपके लिए Designhill Online Paise Kamane की सबसे बढ़िया Freelancer Website है। इस वैबसाइट से आप वैबसाइट डिज़ाइनिंग, लॉगो डिज़ाइनिंग, Socila Media पोस्टर डिज़ाइनिंग का कोई भी काम उठाकर कर सकते है।
इसके अंदर कॉन्टेस्ट चलते रहते है आप इन कॉन्टेस्ट के अंदर भाग लेकर अपना काम सबमिट कर सकते है आप कॉन्टेस्ट जीतते है तो आपको इसके बदलें में कुछ कॉन्टेस्ट का जितना प्राइस है वह आपको मिल जाता है।
इस वैबसाइट के साथ में जुड़कर आप Affiliate भी करके पैसे कमा सकते है आपके द्वारा किए गए शेयर से अगर इस वैबसाइट पर कोई सेल होती है तो आपको 20 प्रतिशत का एक बड़ा कमीशन मिलता है। आपको क्रिएटिव काम करना पसंद है तो आपके लिए डिज़ाइनहिल ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट में सबसे बढ़िया रहेगी।
DesignHill से जुड़े कुछ फीचर –
- यह वैबसाइट सिर्फ डिज़ाइनर के लिए है, यहाँ पर आप अगर डिज़ाइनर है तो काम उठा सकते है। यहाँ आपको वेब डिज़ाइनिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, लॉगो डिज़ाइनिंग के अलावा भी अन्य प्रोजेक्ट मिल सकते है।
- यह वैबसाइट भी बाकी वैबसाइट की तरह बिलकुल फ्री है आप इस वैबसाइट पर अपना अकाउंट फ्री में बनाकर इस वैबसाइट पर डिज़ाइनिंग का काम करना शुरू कर सकते है।
- इस वैबसाइट पर आपको डिज़ाइनिंग के बहुत बड़े प्रोजेक्ट देखने को मिल सकते है आप अच्छा पैसा इस वैबसाइट पर काम करके कमा सकते है।
- मुझे इस वैबसाइट का सपोर्ट सिस्टम बहुत ही अच्छा लगा आप इनकी टीम से 24 घंटे में जब चाहे कोई भी हेल्प सिर्फ एक मैसेज पर ले सकते है।
जरूर पढ़ें : Freelancer se Paise kaise Kamaye
Toptal –
दुनियाँ के टॉप 3 प्रतिशत फ्रीलांसर इस वैबसाइट पर काम करते है यह वैबसाइट काफी ज्यादा experience और प्रॉफेश्नल लोगो के लिए है। अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिज़ाइनर, Finance Expert है तो इस वैबसाइट पर आप घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकते है।
अगर आप Freelancing की दुनियाँ में नयें है तो शायद आपके लिए यह वैबसाइट बिलकुल भी नहीं है क्योंकि यहाँ आपको काफी ज्यादा बड़े ओर एक्सपेर्ट लोग देखने को मिलेंगे।
अगर आपने लिस्ट की ऊपर दी गयी वैबसाइट पर काम किया है काफी टाइम तक तो अब आप इस वैबसाइट पर आकार अपना चार्ज बढ़ा सकते है। यहाँ आपको तभी काम करना चाहिए जब आप अपनी किसी भी फील्ड में एक्सपेर्ट बन जाओ।
99Designs –
अगर आप एक डिज़ाइनर है तो यह वैबसाइट आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का एक जरिया बन सकती है। इस वैबसाइट को स्पेशल डिज़ाइनर को काम देने और डिज़ाइनिंग के प्रोजेक्ट पर काम के लिए फ्रीलांसर ढूँढने के लिए बनाया गया है।
यहाँ पर आप App Design, Logo Design, Poster Design, Landing Page Designing और Landing Page Designing का कोई भी प्रोजेक्ट उठाकर उस पर अपना काम करना शुरू कर सकते है। प्रोजेक्ट उठाने के लिए आपको सबसे पहले उस प्रोजेक्ट पर बिड लगानी होती है और Client को अपना परपोसल देना होता है।
अगर क्लाईंट को आपका सर्विस चार्ज, डैडलाइन सही लगती है तो आपको काम मिल जाएगा। इस प्रकार आप इस वैबसाइट से ऑनलाइन काम करके पैसा कमा पाएंगे। 99 Design भी एक online paise kamane wali website list में सबसे ज्यादा पॉपुलर डिज़ाइनिंग वैबसाइट है।
जरुर पढ़ें : Quora se Paise Kaise Kamaye
Shutterstock
अगर आप एक फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर है तो Shutterstock आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है। Shutterstock एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां आप अपने खींचे हुए फोटोज या वीडियोस को अपलोड करके अच्छा खासा आनलाइन पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको Shutterstock contributor program में ज्वाइन करना पड़ता है।
इसके बाद आपके फोटो या वीडियो के डॉउनलोड काउंट के ऊपर डिपेंड करके 15%-50% तक इमेज प्राइस का कमीशन मिल सकता है। यहां पर अपने कंटेंट (फोटोज/वीडियोस) को अच्छे से एडिट करके हाई क्वालिटी में अपलोड करना है, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड मिले और आपकी कमाई का अवसर भी ज्यादा से ज्यादा हो। ऑनलाइन Shutterstock के मदद से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
Freelancing करते समय किन बातों का ध्यान रखे?
अगर आप नयें फ्रीलांसर है तो शुरुआत में आपको काम आसानी से नहीं मिलेगा, क्योंकि आपके पास क्लाईंट से काम लेने के लिए प्रपोज़ल किस तरह दिया जाता है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। साथ ही क्लाईंट काम देने से पहले आपकी रेटिंग यां रिवियू देखता है जो आपके पास नहीं होते जिस कारण काम मिलना थोड़ा कठिन हो जाता है। तो आज मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिनकी मदद से आपको काम उठाने में थोड़ी मदद जरूर मिलने वाली है।
- आप अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी सारी डिटेल्स जरूर भरें, आप किस फील्ड में मास्टर है इसके बारे में बताए। अपना एक पोर्टफोलियो जरूर तैयार करें, आप इसमें अपना पहले किए हुए काम को सेंपल के तोर पर क्लाईंट को दिखने के लिए रख सकते है।
- शुरुआत में आप कम पैसे वाले, तथा कम कंपीटीशन वाले काम को उठाईए, आप क्लाईंट को इस काम को बहुत कम पैसे में करके देने का ऑफर दीजिये। इससे आपको काम मिलने के चान्स बढ़ जाते है, तथा क्लाईंट का रिप्लाइ आता है तो उसे जल्द से जल्द रिप्लाइ करे ताकि क्लाईंट को लगे कि आप अपने काम के प्रति समर्पित है।
- आप अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी क्वालिफ़िकेशन, एज्यूकेशन, स्किल्स के बारे में जरूर बताएं।
- अगर आपको एक बार प्रोजेक्ट मिल जाए तो सबसे पहले उस प्रोजेक्ट को पूरा करें, आप उस काम को करने से पहले दूसरा प्रोजेक्ट न लें। अगर आप ज्यादा प्रोजेक्ट ले लेंगे तो आपका काम पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे तथा क्लाईंट को समय पर काम पूरा करके न देने पर आपको नेगेटिव रिवियू मिलेंगे, जिससे आपको आगे काम लेने में कठिनाई होगी।
- आप क्लाईंट का काम पूरा करके देने के बाद क्लाईंट से रिवियू जरूर लें, अगर आपको रिव्यू पॉज़िटिव मिलता है तो आपको आगे काम मिलने में आसनी होगी।
अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते है तो आपको फ्रीलांसिंग में काम आसानी से मिल सकता है और आप घर बैठे बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। बस आपको लगन और धैर्य के साथ मेहनत करनी है, आपको कुछ समय बाद काम मिलना शुरू हो जाएगा। शुरुआत में आपको काम के लिए मेहनत करनी होगी, अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आपको जल्द ही इन प्लेटफॉर्म पर सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी।
निष्कर्ष –
दोस्तों ऊपर हमने आपके लिए काफी सारे ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट का एक लिस्ट तैयार किया है जहा काम करके आप ऑनलाइन आसानी से अच्छा खासा या फिर मोटे रकम का इनकम कर सकते है। यह पर हमने जो वेबसाइट्स बताए है उन सारे वेबसाईट में एक जैसे काम नही है, कई सारे साइट्स पर अलग अलग तरीके का काम है, जिससे आप अपने मनपसंद और सुविधा के हिसाब से वेबसाइट चुन सकते है।
ऊपर के ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर काम करके कई लोग लाखो में कमाई कर रहे है, लेकिन हम आपको ये नहीं बोलेंगे की आप भा एकदम शुरू से ही लाखो में कमाई कर पायेंगे, आपको पहले ही बता दे की ऐसा भी हो सकता है की आप बहुत ही कम अमाउंट का पैसा इन वेबसाईट के कमा पाए, ना फिर एक भी पैसा ना कमा पाए। ये पूरी तरफ आपके काम के ऊपर निर्भर करेगा।
इसके अलावा, हमारा सजेशन ये रहेगा की जब भी आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर काम करना शुरू कर उससे पहले उस साइट के बारे में अच्छे से जानकारी जुटा ले, नहीं तो आपके साथ धोखा भी हो सकता है। लेकिन इस पोस्ट में हमने जितने भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के वेबसाइट बताया हुआ है वह सभी ट्रस्टेड और पॉपुलर कंपनी है, तो धोखा होने का कोई चांस यह पर नही रहता।
दोस्तों हमे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया है और इस पोस्ट को पढ़के आप कुछ ऑनलाइन कमाई कर पायेंगे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर या फिर अपने दोस्तो में भी शेयर कर सकते है। धन्यवाद!
कुछ प्रश्न उत्तर जरूर पढ़ें
प्रश्न 1 : ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट से हम कितने पैसे कमा सकते है?
अगर आप सही ढंग से काम कराते है और आपके पास कुछ स्किल्स है तो आप इन ऑनलाइन पैसे कमाने वाली फ्रीलान्सर वैबसाइट से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। काफी सारी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वैबसाइट पर फ्रीलांसर हर महीने 7000 डॉलर तक हर महीने कमाते है मैं खुद इन वैबसाइट से अच्छा पैसा कमाता हूँ। मैंने इन वैबसाइट से कितने पैसे कमाएं है यह जानने के लिए आप क्लिक करके आर्टिक्ल पूरा पढ़ सकते है।
प्रश्न 2 : हमे इंग्लिश नहीं आती है तो क्या हम इन साइट से पैसे कमा सकते है?
मैंने इस आर्टिक्ल में कुछ ऐसी वैबसाइट के बारे में भी बताया है जहां पर हिन्दी भाषा का काफी सारा काम अपलोड किया जाता है आप उन वैबसाइट के बारे में आर्टिक्ल पढ़कर जानकारी ले लें। उसके बाद आप उन साइट पर जाकर बड़ी आसानी से हिन्दी में काम को उठाकर कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 3 : क्या पैसे कमाने वाली वैबसाइट बिलकुल फ्री है?
जी हाँ हमने जो भी वैबसाइट इस लिस्ट में शामिल की है वे सभी साइट फ्री है आप उन पर फ्री में अकाउंट बनाकर घर बैठे काम करके अच्छा पैसा ऑनलाइन कमा सकते है। तो आज ही आर्टिक्ल को पूरा पढ़ें और ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर दें।