दोस्तों फेसबुक तो हम सभी यूज करते है एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में अलग अलग लोगो से या फिर अपने दोस्तो से कनेक्ट करने के लिए और मनोरंजन के लिए, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की आप फेसबुक प्लेटफार्म का उपयोग करके पैसा कमा सकते है या नही? मैं आपको बता दू की दुनिया के लगभग 2.7 Billion से भी ज्यादा लोग फेसबुक का यूज करते है, और जब आपके पास इतने सारे लोगों के पास पहुंचने का एक जरिया है तो आप उससे पैसे भी जरूर कमा सकते है। अगर आपको ये पता नही है की Facebook se Paise Kaise Kamaye तो और आपको जानना है facebook se paise kamane ka tarika तो अपने कुर्सी की पेटी बांध लीजिए फेसबुक से पैसे कमाना सीखने के इस सफर में निकलने के लिए।
इस पोस्ट में हम फेसबुक से पैसे कमाने के सारे अच्छे और पॉपुलर तरीको के बारे बात करेंगे, आपको हम फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए और Facebook group se paise kaise kamaye सबकुछ एकदम इन-डेप्थ बताएंगे। इसके अलावा गूगल से भी आप चाहे तो अच्छा पैसा कमा सकते है आप गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए Google Se Paise Kaise Kamaye आर्टिक्ल पढ़ सकते है। जहां पर आपको काफी सारे नयें नयें तरीकों के बारे में बताया गया है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है?
अगर आप फेसबुक से अच्छा एक अमाउंट में पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ बातों की ध्यान जरूर रखना पड़ेगा। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते है तो फेसबुक से पैसे कमाने के आपके चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
Find Your Niche:
आपको फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए काम शुरू करने के पहले अपने माइंड में ये क्लियर कर लीना है की आपको काम किस टॉपिक या Niche पर करना है, और क्या उस टॉपिक के संबंधित कंटेंट का डिमांड मार्केट में मौजूद है या नहीं। अगर आप ऐसे किसी niche में काम करने लग जायेंगे जिनका डिमांड ज्यादा है और कुछ ज्यादा ही competitive है तो आपको सक्सेस मिलने का चांस थोड़ा कम जरूर हो जाएगा। इसलिए काम शुरू करने से पहले अपना Niche जरूर से फाइंड कर ले।
जरूर पढ़ें : Paisa Kamane Wala App [घर बैठे हजारो कमाएं]
Be Consistent:
आप जिस भी टॉपिक पर अपने फेसबुक पेज पर या प्रोफाइल पर कंटेंट अपलोड कर रहे है उस कंटेंट के मामले में आप कंसिस्टेंट जरूर रहिए और रोज कंटेंट डालते जाईए।
Be updated:
आपको अपने टॉपिक के बारे में पूरा अपडेट ही कहना पड़ेगा, उस टॉपिक पर ट्रेंडिंग में क्या चल रहा है या फिर कौनसे ऐसे चीज है जो लोगों को पसंद आ सकता है इसका भी आपको ध्यान रखना है।
Create an audience base:
फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस होना बहुत जरूरी है, और सिर्फ ऑडियंस होने से ही काम नहीं चलता, अगर आपके पास बढ़िया क्वालिटी और एक्टिव ऑडियंस है तो आप उसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इसलिए सबसे पहले पैसे कमाने पर फोकस ना करके क्वालिटी और इंगेजिंग कांटेक्ट डालकर एक अच्छा सा ऑडियंस बेस पहले बना लीजिए।
जरूर पढ़ें : कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
Facebook se Paise Kaise Kamaye । फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के काफी सारी अलग-अलग तरीके हैं, आप अलग-अलग सभी तरीकों का यूज करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक पर अपना पेज बना कर लिया फिर कोई ग्रुप बनाकर पैसा कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि कैसे आप फेसबुक पेज से और फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक पेज से फोटो एडिट करके पैसे कमाना –
मेरे फेसबुक पेज पर मैं फोटो एडिटिंग करने की सर्विस देता हूँ जब भी मेरे पेज पर कोई बंदा एडिट की हुई फोटो देखता है तो वह चाहता है की वह भी इस प्रकार से फोटो एडिट करवाए। इसके लिए वे मुझे मैसेज करते है जिसके बाद मैं अपना फोटो एडिट करने का चार्ज बताता हूँ।
उन्हे उस चार्ज के अंदर फोटो एडिट करवानी होती है तो वे मुझे पैसे दे देता है और मैं उन्हे फोटो एडिट करके सेंड कर देता हूँ। इस प्रकार मैं फोटो एडिट करके फ़ेसबुक पेज से पैसे कमाता ( Facebook se Paise Kaise Kamaye ) हूँ।
जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
Sponsorships के मदद से फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए?
किसी भी फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है Paid sponsorships। अगर आपके फेसबुक पेज या ग्रुप पर अच्छे अमाउंट में फॉलोअर्स या मेंबर्स मौजूद है और जो लोग एक्टिव भी रहते हैं तो आपको अलग-अलग कंपनी के तरफ से स्पॉन्सरशिप पोस्ट डालने का पैसा मिलता है। आप अपने भेजी अब ग्रुप के ऑडियंस साइज और क्वालिटी के ऊपर डिपेंड करके अपना स्पॉन्सरशिप पोस्ट का प्राइस सेट कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing के मदद से फेसबुक ग्रुप से पैसा कैसे कमाए?
आप अपने फेसबुक पर या ग्रुप पर कांटेक्ट के साथ-साथ उसके रिलेटेड रिलेवेंट एफिलिएट लिंक्स अभी साथ में शेयर कर सकते हैं, अगर उस लिंक पर क्लिक पर क्लिक करके कोई किसी भी प्रकार का सर्विस या प्रोडक्ट बाई करता है तो आपको से कमीशन मिलेगा। ऐसे आप एफिलिएट मार्केटिंग के मदद से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक ग्रुप पर बुक्स प्रोमोट करके –
आप अपने ग्रुप के अंदर उन स्टूडेंट के लिए बेहतरीन बुक्स छांट सकते है इसके बाद अपने ग्रुप पर जॉब की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को कह सकते है की आप इस बुक्स को खरीद ले इस तैयारी के लिए यह बुक बेस्ट है। आप अपना Affiliate Link उनके साथ में शेयर करें।
जब आपके लिंक से स्टूडेंट बुक खरीदते है तो आपको प्रत्येक बुक सेल होने के बदले कमीशन मिलेगा। Amazon पर बुक्स सेल पर 9 प्रतिशत कमीशन मिलता है यानि 500 रुपए की एक बुक के बदले आपको 45 रुपए कमीशन मिल जाएगा।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
Selling FB Page or Group
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अलग-अलग टॉपिक पर अलग कई सारे पेजेस और ग्रुप्स बना लेते है और उन पर 6 महीने से लेकर 1 साल तक काम करते है, अच्छे से कंटेंट डालते है, और जब उस पेज या ग्रुप पर एक अच्छे अमाउंट में ऑडियंस इकट्ठा हो जाता है तो उस पेज/ग्रुप को किसी और के पास अच्छे खासे अमाउंट में बेच देते है, आप ऐसा करके भी पैसा कमा सकते है।
Sell Products
अगर आपके पास किसी भी फेसबुक पर यह ग्रुप पर अच्छे खासे अमाउंट में ऑडियंस है तो आप उस फेसबुक पेज या ग्रुप पर अपना किसी भी तरीके का प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो किसी वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट भेज सकते हैं और उसे फेसबुक पेज के मदद से प्रमोट कर सकते हैं, या फिर आप डायरेक्टली सीधा है फेसबुक पर जाओ ग्रुप पर प्रोडक्ट बेच सकते हैं। ऐसे भी आपको अच्छा खासा कमाई हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
ग्रुप में प्रमोशन करके –
जब आपका ग्रुप काफी ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है तो आपसे कई बड़े बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट कहेंगे की आप उनकी कोचिंग का एक बैनर आपके फेसबुक पेज पर शेयर कर दें जिसके बदलें में आपको हजारों रुपए मिलेंगे। इस प्रकार आप अलग अलग कोचिंग के साथ में जुड़कर पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा भी फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के अनेक तरीके है जिनकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आप एक ग्रुप भी चला लेते है तो आपको लाखों रुपए हर महीने में आने शुरू हो जाएंगे। तो दोस्तो अब तो आप समझ ही गए होंगे की आप फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए ( facebook group se paise kaise kamaye ) जाते है।
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
Facebook पर FreeLancing करके
आपको पास किसी भी प्रकार की कोई स्किल्स है तो आप फेसबुक पर फ्रीलांसर ग्रुप से जुड़कर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको typing, video editing, photo editing यां कुछ और स्किल्स के बारे में जरूरी जानकारी होनी चाहिए।
आप फेसबुक पर फ्रीलांसर ग्रुप लिखकर सर्च करते है तो आपके सामने लाखों ग्रुप आ जाएंगे। आप इस ग्रुप को जॉइन कर सकते है, जॉइन करने के बाद इन ग्रुप के अंदर हर रोज छोटे छोटे टास्क वाली जॉब पोस्ट होती रहती है।

जैसे किसी ने फेसबुक ग्रुप में कोई Typing के टास्क की जॉब पोस्ट की तो आप उनकी प्रोफ़ाइल पर जाकर मैसेज में एक अच्छा सा परपोजल भेज सकते है। अगर आपके द्वारा भेजा गया परपोजल उन्हे पसंद आता है तो आपको वह काम मिल सकता है इस काम को पूरा करने के बाद आपको अच्छा पैसा मिल सकता है।
आपको फ्रीलान्सर वैबसाइट पर काम नहीं मिल रहा है तो आप फेसबुक पर फ्रीलांसर ग्रुप से जुड़कर पैसे कमा सकते है। आज के समय में छोटे छोटे टास्क फेसबुक से उठाकर पैसा कमाने का ये सबसे आसान तरीका है। तो अब आप फेसबुक पर फ्रीलांसर ग्रुप से जुड़कर पैसे कैसे कमाए जाते है, इसके बारे में जान गए होंगे।
Sell merchandise
अगर आप किसी स्पेसिफिक niche पर काम कर रहे है और उस टॉपिक रिलेटेड आप merchandise बनाकर सेल कर सकते है तो आप वो भी कर सकते है। जैसे की मान लीजिए आपके पास एक पेज/ग्रुप है जहा पर आप Tom and Jerry के रिलेटेड कंटेंट डालते है, तो आप उस पेज पर Tom and Jerry ke merchandise बेचकर फेसबुक से अच्छा पैसा बना सकते है।
Ads/फेसबुक वॉच से कैसे पैसा कमाए?
वैसे तो पहले फेसबुक पर कांटेक्ट अपलोड करके एड्स के मदद से पैसा कमाने का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अभी फेसबुक पर भी आपको यूट्यूब जैसा ही वीडियो अपलोड करके एड्स रेवेन्यू का शेयर मिलता है और वहा से पैसे कमाने का मौका मिलता है। फेसबुक पर भी आपके वीडियोस में एड्स से पैसे कमाने के लिए कुछ क्राइटेरिया है, एक बार उनका क्राइटेरियस को पूरी कर लेने के बाद आप अपने फेसबुक पेज को मॉनिटाइज कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala Game
फेसबुक पर यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाएं –
आजकल इस तरीके के बारे में आपको ज्यादा लोग नहीं बताते है परंतु मेरे भाई ने इस तरीके की मदद से 2 महीने में काफी अच्छे पैसे कमाए थे तो चलिये इसके बारे में जानते है।
सबसे पहले आप फेसबुक पर कोई मूवी यां फिल्म वाला कोई पेज बना लें इसके बाद आपने फेसबुक से कुछ विडियो डाउनलोड कर लेनी है। आप उन विडियो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दें अगर आप ज़्यादातर एक्शन मूवी की क्लिप डालते है तो अच्छा रहेगा।
आपके मूवी वाले फेसबुक पेज पर आप मूवी क्लिप को डालते है तो काफी सारे लोगो के द्वारा इसे देखा जाएगा। इसमें आप उस मूवी का यूट्यूब लिंक को किसी यूआरएल शॉर्टनर की मदद से छोटा करके लगा दें। आपने इस लिंक के साथ यह लिखकर शेयर करना है की आप यह मूवी पूरी देखना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर दें।
जब आपकी विडियो देखि जाएगी तो हर कोई उस पूरी मूवी को देखना चाहेगा इसके लिए वह आपके द्वारा पूरी मूवी देखने के लिए दिये गए शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक करेग तो इसके बाद उसे मूवी वाली साइट पर जाने से पहले कुछ सेकंड एड दिखाई देगी जिसके बाद मूवी वाले सोर्स पर साइट चली जाएगी।
इससे आपको काफी सारे यूआरएल शॉर्टनर 1000 क्लिक पर 2 डॉलर से लेकर 5 डॉलर तक देता है। यानि हर रोज 2000 लोग आपकी विडियो को आराम से देखकर लिंक पर क्लिक करेंगे। इससे आप 5 से 10 डॉलर हर रोज बड़ी आसानी से कमा पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
Facebook Ads se Paise Kaise Kamaye –
क्या आपको पता है यूट्यूब की तरह फेसबुक पर भी विडियो के अंदर एड दिखाई जाती है जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है। आप किसी भी प्रकार का विडियो कंटैंट बना सकते है तो इसे फेसबुक पर जरूर डाले जब आपके 10 हजार फ़ालोवर पूरे हो जाते है तो आप एड् लगा सकते है।
आप ब्लॉग और यूट्यूब की तरह अपने फेसबुक पेज पर विडियो और कंटैंट दोनों को मोनेटाईज़ करके पैसे कमा सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने ( facebook ads se paise kaise kamaye ) का यह भी सबसे अच्छा तरीका है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने Facebook se Paise Kaise Kamaye विषय पर पुरी डिटेल्स में बताया हुआ है। कैसे आप फेसबुक पेज या फिर फेसबुक ग्रुप से पैसा कमा सकते है उसके बारे में इस पोस्ट में हमने बड़े ही आसान भाषा में बताने की कोशिश की है।
यह पर बताए गए तरीके आप किसी भी फेसबुक पेज या ग्रुप कर उसे करके उसकी मॉनीटाइज करके फेसबुक से पैसा कमा सकते है। ऊपर हमने ये भी बताया है की किन चीजों का आपको जरूर से ध्यान रखना है फेसबुक पेज या ग्रुप से पैसा कमाने के लिए, उन बताए गए बातों का आगर आप ध्यान रखेंगे तो आपके पैसे कमाने का मोका और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
अगर फेसबुक से पैसा कमाने के टॉपिक के रिलेटेड आपको किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते है, या फिर अगर फेसबुक से पैसे कमाने में आपको हमारे तरफ से कोई हेल्प चाहिए तो भी आप हमे बता सकते है, हम आपको हेल्प करने का जरूर प्रयास करेंगे।
धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 से ज्यादा आसान तरीके
FAQs About Facebook Money Earning
प्रश्न 1: क्या फेसबुक भी यूट्यूब के जैसा वीडियो बनाने का पैसा देता है?
जी हा, पहले फबूक अपने क्रिएटर्स को वीडियो बनके का पैसा नही देता था, लेकिन भी अगर आप विडियोज अपलोड करते है और आपका मॉनिटाइजेशन चालू हो जाता है तो आप फेसबुक पर भी यूट्यूब के जैसा वीडियो बनके पैसा कमा सकते है।
प्रश्न 2 : प्रश्न 2: फेसबुक से पैसा कमाने के लिए पेज या ग्रुप कर कितने लाइक्स या मेंबर्स होना चाहिए?
अगर आप फेसबुक मॉनिटाइजेशन से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पेज पर मिनिमम 10,000 Page followers होना चाहिए। और अगर आप दूसरे तरीको का उसे करने का सोच रहे है तो उसमे लाइक्स उतना ज्यादा महत्व नही रखता।
प्रश्न 3: क्या फेसुक पेज पर लाइक्स के पैसे मिलते है?
नहीं, आपके फेसबुक पेज पर चाहे कितना भी लाइक्स हो जाए, या फिर आपके ग्रुप पर कितना भी मेंबर्स हो आपको उसके पैसे नही मिलते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए