भारत में किफायती और बेहतरीन वेबसाइट होस्टिंग की मांग बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन व्यवसायों की संख्या में तेजी से वृद्धि होना है। जैसे-जैसे सारे व्यवसाय अनलाइन आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही वेब होस्टिंग कंपनिया भी मार्केट में छा रही हैं।
अनलाइन व्यवसाय ने वेब होस्टिंग service को बहुत आवश्यक बना दिया है। किसी भी तरह का बिज़नेस हो यदि वो अनलाइन है तो उसको grow करने के लिए एक अच्छी और Fast वेब होस्टिंग का चुनाव करना बहुत आवश्यक हो जाता है। ताकि उनका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा grow कर सके और अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान कर सके।
भारत में ऐसी बहुत सी वेब होस्टिंग कंपनिया हैं जो unlimited वेब होस्टिंग, unlimited Bandwidth प्रदान करती हैं। लेकिन सारी कंपनिया तो अच्छी नहीं हो सकती है, तो आप अपने website के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग सर्विस का चुनाव कैसे कर सकते हैं?
इसके लिए इस पोस्ट में मैं Top 10 Best Web Hosting Plans और best web Hosting Provider के बारे में बताऊँगी। जिससे आपको अपने व्यवसाय के लिए बेस्ट web hosting Plans चुनने में आसानी होगी। और आप बेझिझक यहाँ से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
लेकिन web होस्टिंग का चुनाव करते समय कुछ मुख्य बाते आपको ध्यान में रखना चाहिए, और इसी के आधार पर वेब होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए। आईये पहले इन मुख्य पहलुओं को जान लेते हैं–
- Data Center Location
Hosting लेते समय Data Center location को ध्यान मे रखना चाहिए। क्योंकि Data center वो जगह होती है जहाँ आपकी website होस्ट होती है। यानि इसी जगह पर आपकी website की files, Image, text आदि स्टोर होते हैं।
यदि आपकी वेबसाइट पर भारत की ट्राफिक ज्यादा आ रही या आप भारत के users को target करके website बना रहे हैं तो आपको भारत या भारत के आस-पास के data center location को target करना चाहिए। इससे आपकी वेबसाईट भारतीय यूजर के लिए जल्दी accessible होगी।
- Speed
कभी न भूलें की अच्छे user-experience के लिए वेबसाइट की Speed बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आपकी वेबसाइट की गति धीमी है, तो आपकी website की bounce rate बढ़ने की संभावना है। औसतन, यदि आपकी वेबसाइट को लोड होने में 3 सेकंड से अधिक समय लगता है, तो आपकी लगभग 40% विज़िट आपकी साइट को छोड़ देंगी।
- Customer Support
ये भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की बाकी होस्टिंग Features। होस्टिंग कही ले भी ले रहे हो आप customer support सबसे पहले ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि पता चला आपने होस्टिंग खरीद ली और आपको उसको सेटअप करने या अन्य कोई technical दिक्कत आ रही है और Customer support नहीं मिल पा रहा है। तो आपको परेशानी होगी।
- Budget Friendly
Budget भी एक बहुत बड़ा factor है, होस्टिंग लेते समय आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए की जो होस्टिंग आप खरीद रहे हैं वो बहुत अधिक महंगी तो नहीं है। क्योंकि शुरू में आप होस्टिंग ले लेते हैं और renew कराते है तो आपको दोगुना चार्ज देना पड़ता है। इसलिए ऐसी होस्टिंग सर्विस चुने जहाँ पर आपको बहुत अधिक renewal price ना देना पड़े।
Top 10 Best Web Hosting Plans in India in hindi
ऊपर मैंने बताया की वेब होस्टिंग का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अब आईये जानते हैं की भारत में Top 10 Best Web Hosting Plans कौन से हैं, जहाँ से आप अपने business के लिए Budget-Friendly होस्टिंग खरीद सकते हैं।
#1. A2Hosting:
A2 वेब होस्टिंग 2001 से वेब होस्टिंग Industry में है और तब से भारत में सबसे तेज़ वेब होस्टिंग में से एक है। यह दुनिया भर मे यह सभी छोटी बड़ी websites के लिए web होस्टिंग service provide करती है। A2 होस्टिंग की Strong अपटाइम है, इसकी होस्टिंग सेवा को विश्वसनीय बनाता है।
यहाँ आपको shared Web Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting, Reseller Hosting आदि plans मिल जाते हैं।
Features
- 24/7/365 Customer Support मिलता है।
- Free Site Migrations मिलता है।
- Compatible CMS
- Green Web Hosting
- Free SSDs Included सभी plan में मिलते हैं।
- Best For Europe, USA & Asia
- 20x Faster Servers मिलता है।
- Free SSL & Offline Backups भी मिलता है।
#2. YouStable:
यदि आप एक किफायती वेब होस्ट की तलाश कर रहे हैं जो आपको असीमित सुविधाएँ प्रदान करता है, तो आप सही जगह पर हैं। YouStable काम में आता है जो आपको तेज, विश्वसनीय और किफ़ायती वेब होस्टिंग सुविधाएँ प्रदान करता है।
YouStable को 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से वेब होस्टिंग उद्योग में 24/7 लाइव Support और unlimited सुविधाओं के साथ Affordable वेब होस्टिंग सेवाएं प्रदान करके तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Features:
- आप इनकी शुरुआती plans में Unlimited वेबसाइटों को Host कर सकते हैं
- आपको एक साल के लिए Free Domain मिलता है।
- आपको NVMe SSD Disk Space मिलता है।
- unlimited बैंडविड्थ प्रदान की जाती है।
- आपकी साइट को https। बनाने के लिए नि:शुल्क SSL सर्टिफिकेट भी मिलता है।
- Free Website Migration* भी मिलती है।
- आपको 400+ सीएमएस मिलता है।
- 30 days money-back guarantee
- 99.95% uptime
- ईमेल और लाइव चैट के माध्यम से 24/7/365 ग्राहक सहायता मिलता है।
#3. Hostgator:
Hostgator सबसे पुराने वेब hosting कंपनी में से एक है जिस पर भारतीय क्लाइंट भरोसा कर सकते हैं। Hostgator अपने cloud-based hosting वातावरण के लिए व्यापक रूप से प्रसिद्ध है।
इसकी होस्टिंग plans बजट friendly है जिसको सभी लोग afford कर सकते हैं। इसके अलावा, विश्वसनीयता, गति और बेहतर support होस्टिंग support Hostgator को बाकी कंपनी से अलग बनाता है।
Features:
- 100% Uptime मिलता है।
- Reliable Technical Support मिलता है।
- Free Migration, SSL, Backup भी है।
- 45 Days Money-Back Guarantee मिलती है।
- Free Domain Name
- Free Cpanel & Website Migration
- User-Friendly Interface मिलता है।
- Unmetered Space And Bandwidth
#4. BlueHost:
मैं काफी समय से BlueHost India वेब होस्टिंग के प्रदर्शन की निगरानी कर रही हूँ। कंपनी ने लंबे समय से उच्च स्तर का विश्वास बनाया है, जिससे यह भारत में top 10 कंपनियों मे से एक है।
यदि आपके पास बजट हैं तो Bluehost एक अच्छा विकल्प है। साथ ही, जब आप अपनी होस्टिंग को Upgrade करना चाहते है, तो आप उन सुविधाओं के लिए bluehost के बड़े प्लान के साथ upgrade कर सकते हैं।
यानि की यहाँ पर आपको सभी प्रकार की होस्टिंग सर्विस मिल जाती है, जैसे की Shared , VPS Hosting, wordpress होस्टिंग और भी बहुत कुछ। bluehost को तो WordPress द्वारा officially इस्तेमाल करने के लिए सुझाव देता है। जिससे ये पता चलता है की Bluehost सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है।
Features:
- यहाँ पर सभी hosting plans के साथ आपको free SSL certificate मिलता है।
- फ्री में website migration कर सकते हैं।
- 1 साल के लिए फ्री डोमेन मिलता है।
- FREE Premium Cloudflare CDN
- SSD Storage मिलता है।
- Recommended by WordPress.org since 2005
- यहाँ पर आपको Automatic WordPress Installation मिलता है।
- Shared Hosting के professional plan में आप unlimited website होस्ट कर सकते हैं।
- 24/7 live chat और working time मे call से customers support मिलता है। जो की बहुत अच्छी बात है।
#5. SiteGround:
SiteGround को ज्यादातर अपने विश्वसनीय Shared होस्टिंग वातावरण के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ वेब-होस्ट में से एक के रूप में जाना जाता है। चूंकि यह 2004 से web-hosting Industry मे है।
वर्तमान में, SiteGround WordPress Hosting, Cloud Hosting, साथ ही Dedicated server प्रदान कर रहे हैं। Siteground hosting पर अबतक कम से कम 2000,000 से अधिक domain होस्ट किए जा चूके हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह कितनी बड़ी सी कंपनी है।
Features
- बेहतरीन होस्टिंग मिलती है लेकिन इनका price थोड़ा ज्यादा है।
- अच्छा Uptime (99.99%) मिलता है।
- बहुत ही Fast Servers मिलता है।
- Stable Page Load Time (673ms)
- यहाँ आपको 24/7 Customer Support मिलता है।
- Free Daily Backups मिलता है।
- Unmetered Traffic
- Free SSL, Email
- CloudFlare’s CDN (90 Countries)
#6. ChemiCloud:
ChemiCloud एक लोकप्रिय क्लाउड होस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो पिछले कुछ समय से व्यवसाय में है।
ChemiCloud वर्ष 2016 में स्थापित एक अमेरिकी क्लाउड होस्टिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय मिडलटाउन, यूएसए में है और यह दुनिया भर में 50k+ ग्राहकों को web होस्टिंग कर रहा है।
ChemiCloud पर, आपको कई तरह की होस्टिंग मिलेंगी, जिनमें Shared होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, क्लाउड वीपीएस होस्टिंग और Reseller होस्टिंग भी शामिल हैं। वे अपने ग्राहकों को आसानी से उपयोग करने के लिए User-friendly interface प्रदान करते हैं।
Features
- fast Speed मिलती है।
- Load Handling
- Indian Data Center मिलता है।
- Free Domain for Life
- 24/7 Security Customer Support मिलता है।
- 45 days Refund Policy
- Automatic daily backups फ्री में मिलता है।
- 50 Cpanel account को फ्री में migration करते हैं।
#7. HostPapa:
Toronto, कनाडा में स्थित, HostPapa एक independent वेब होस्ट कंपनी है जो विभिन्न प्रकार की वेब होस्टिंग सेवाएँ प्रदान करता है।
छोटे व्यवसाय के लिए web होस्टिंग देने के साथ-साथ, बड़े वेब websites के लिए VPS सर्वर से लेकर Reseller होस्टिंग तक की services प्रदान करते हैं। 2006 में स्थापित, HostPapa अपनी pocket-friendly plans के कारण beginners के लिए के बेहतर विकल्प है।
Features
- सभी plans के साथ Free Domain मिलता है।
- 24×7 Online & Offline Support
- Impressive Time To First Byte (TTFB)
- सिर्फ एक क्लिक में WordPress Installation हो जाता है।
- No-Risk: 30-Day Guarantee
- FREE Website Migration भी मिलता है।
- Easy To Use Website Builder
#8. GreenGeeks:
California में स्थित, GreenGeeks पहली और एकमात्र environment-friendly वेब होस्टिंग कंपनी है। इसके पास बेहतरीन energy-efficient data centres का एक नेटवर्क है जो अमेरिका, कनाडा और Amsterdam में स्थित हैं, लेकिन भारत में इनका कोई भी Data center नहीं है। इसके बावजूद, GreenGeeks दुनिया भर में बेहतरीन वेबसाइट Speed प्रदान करते हैं।
यहाँ पर आपको shared Hosting Plans के साथ साथ WordPress Hosting, WooCommerce Hosting, Reseller Web Hosting,Virtual Private Servers आदि होस्टिंग Services मिलती है।
Features:
- Average speed: 119 ms (विश्व स्तर पर), 208 ms (भारत) में मिलती है।
- Average page loading time: 0.60 सेकंड
- 99.8% uptime मिलता है।
- 300% energy efficiency, सभी Plans के साथ SSD Storage मिलता है।
- Fast Loading के लिए Lightspeed technology, linux और Cpanel, इसके अलावा PowerCacher caching तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
- Customer support: 24/7 और 365 दिन आपको इनके technical team कोई भी दिक्कत होने पर आपकी सहायता करते हैं।
- यहाँ आपको Free SSL certificate मिलता है।
- Free website backup मिलता है।
- यहाँ आपको 30 days money back Guarantee मिलती है।
#9. Hostinger:
किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिए व्यावहारिक रूप से उपयुक्त, Hostinger एक अन्य वेब होस्टिंग सेवा प्रदाता है जो भारत और दुनिया भर में 2004 से वेब होस्टिंग सर्विस प्रदान कर रहा है।
यह सबसे Populer कंपनी मे से एक है। चाहे आपको ecommerce website के लिए होस्टिंग चाहिए या फिर VPS होस्टिंग यहाँ पर आपको ये सारे होस्टिंग plans काफी सस्ते दाम में मिल जाते हैं।
इनका सबसे छोटा plan rs69 से शुरू होता है, जिसमें आप 1 website host कर सकते हैं।
Features:
- यहाँ आपको औसत गति: 176 ms (विश्व स्तर पर), 99 ms (भारत) मिलती है।
- औसत Page लोडिंग समय 0.55 सेकंड की है।
- 99.9% की uptime देखने को मिलता है।
- 30 जीबी का SSD स्टोरेज स्पेस, फ्री डोमेन*, अनलिमिटेड बैंडविड्थ, फास्ट कंटेंट डिलीवरी के लिए LightSpeed Caching , क्लाउडफ्लेयर सीडीएन और गिटहब के साथ इंटीग्रेशन मिलता है।
- customer Support: live customer support, लाइव चैट support और देशी भाषाओं में बातचीत की भी सहायता मिलती है।
#10. CloudWays:
जब Cloud-Based managed wordpress होस्टिंग की बात आती है तो CloudWays उन कुछ कंपनियों में से एक है जो Affordable और best User Functionality से भरपूर वेब होस्टिंग प्रदान करता है।
CloudWays पूरी तरह से Managed होस्टिंग प्रदान करता है और WordPress साइट को एक बेहतर स्पीड प्रदान करता है।
Features:
- set up करने में बहुत ही आसान है।
- बेहतरीन uptime मिलता है।
- सभी तरह के apps प्लगइन को support करता है।
- Several flexible account tiers.
- यहाँ आपको 3 दिन का फ्री trail भी मिलता है।
- Free SSL Certificate मिलता है।
- Free Migration भी मिलता है।
Final Words
इस Best Web Hosting Plans in India in hindi आर्टिकल में मैंने आपको भारत की Top 10 होस्टिंग providing कंपनियों के बारे में बताया है। जो सच में बहुत ही बेहतरीन वेब होस्टिंग और सपोर्ट के लिए प्रसिद्ध हैं। यदि आप होस्टिंग खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऊपर Top 10 Web hosting कंपनियों में से आप कोई भी कंपनी चुन सकते हैं। बताई कंपनियों के official website पर जाकर आप Plans और price देख सकते हैं।
इन Top 10 कंपनियों के अलावा आपके नज़र में कोई और भी कंपनी सस्ती और अच्छी होस्टिंग देती है तो आप मुझे comment में सुझाव दे सकते हैं।