दोस्तो क्या आपको गेम खेलना पसंद है यां फिर आप हर रोज अपना मनोरंजन करने के लिए गेम खेलते है? अगर आपका जवाब हाँ में है तो आपको गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आप इन Paise Kamane Wala Game पर अपना हुनुर दिखाकर मनोरंजन करने के साथ साथ पैसे भी बहुत अच्छे कमा सकते है। तो दोस्तो आज के आर्टिक्ल के अंदर मैं आपको कुछ सबसे बढ़िया माने जाने वाले पॉपुलर Game खेलकर हजारों कमाएं एप्प के रिवियू करके बताने वाला हूँ।
इस आर्टिक्ल में मैं आपको उन सभी बढ़िया पैसे कमाने वाले गेम के फीचर, उन ऑनलाइन गेम पैसा कमाने वाला में आप कैसे खेलें की आप पैसे जीत सकें इस सबके बारे में बताने वाला हूँ। इसके अलावा आपके लिए इन Paise Kamane Wala Game के कुछ ऑफर वाले बोनस लिंक लेकर आया हूँ। जहां से आप उन एप्प को डाउनलोड करते है तो आपको डाउनलोड करते ही अच्छा पैसा मिल जाएगा।
2021 में फ्री में पैसा कमाने वाला गेम की लिस्ट
GetMega –
आप में से ज़्यादातर लोगों ने इस पैसा कमाने वाला ऑनलाइन गेम GetMega की इंस्टाग्राम, यूट्यूब यां किसी अन्य प्लैटफ़ार्म पर एड तो जरूर देखी होगी। GetMega ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम की लिस्ट में बहुत ही बढ़िया और विश्वनीय एप्प है जहां आप गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
यह एप्प गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए सबसे सुरक्षित और सिक्युर एप्प है। इस एप्प को Legally Approve मिला हुआ है तथा यह एप्प All India Gaming Federation का सदस्य भी है।
इस पैसे कमाने वाले गेम में आपको casual game में pool और carom जैसे गेम देखने को मिलते है। इसके अलावा कार्ड गेम देखने को मिलते है इन कार्ड गेम में आपको स्माल ब्लिंड्स से लेकर हाइ स्टेक गेम देखने को मिल जाएंगे। मुख्य रूप से आपको इस पैसे कमाने वाले गेम एप्प मे Rummy Game देखने को मिलते है। आप इन गेम को खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें – Paise Kamane Wala App
GetMega के फीचर –
- इसमें आप लाइव विडियो चैट के साथ में ऑनलाइन टीम बनाकर गेम खेल सकते है।
- इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा है जिस कारण आपको गेम खेलने में काफी आसानी होती है।
- आपको इस गेम में साप्ताहिक, डेलि और प्रत्येक घंटे के लीडरबोर्ड में भाग ले सकते है।
- आप इस गेम के अंदर एंट्री फीस देकर भाग लेकर नगद गेम खेल सकते है।
- इस गेम में आप ऑनलाइन 10 रुपए से गेम खेलना शुरू कर सकते है। इसके अंदर आप अपने जीते हुए पैसों को सीधा अपने बैंक अकाउंट यां यूपीआई फोन, पे, पेटीएम की मदद से ट्रान्सफर कर सकते है।
- इस गेम में आपको फ्री एंट्री का लीडरबोर्ड भी मिल जाता है। जहां आप बिलकुल फ्री में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
- इसके अलावा भी आपको इस पैसे कमाने वाले गेम में काफी अच्छे अच्छे अन्य फीचर भी मिल जाते है।
GetMega से पैसे कैसे कमाएं –
दोस्तो पैसे कमाने वाले गेम की की लिस्ट में गेटमेगा में आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
- इस Paise Kamane Wala Game में आपने ऑनलाइन पैसे देकर एंट्री करनी है और आप उस एंट्री किए हुए गेम को खेलकर जीत जाते है तो आपको एंट्री फीस का 80 प्रतिशत एक्सट्रा मिल जाता है। आपने अगर 100 रुपए की एंट्री वाले गेम में आप भाग लेकर उस गेम को जीत जाते है तो आपको इसके बदले में 180 रुपए कम से कम मिलेंगे।
- GetMega से पैसे कमाने का दूसरा तरीका इस एप्प को रेफर करके डाउनलोड करवाने का है। अगर आप गेटमेगा एप्प को अपने दोस्तों के साथ में रेफर करते है और आपके दोस्त इस एप्प को इन्स्टाल करते है तो इसके बदले में आपको अच्छा पैसा मिलता है।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप गेटमेगा एप्प से अच्छे पैसे की कमाई ऑनलाइन गेम खेलकर कर सकते है। यह एप्प मनोरंजन करने के साथ में कमाई करने का बहुत अच्छा साधन है।
GetMega के बारे में
GetMega Downloads | 10 लाख प्लस |
रेटिंग | 4.7 स्टार |
Official Developer | MegaShot |
जरूर पढे – फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
RummyCircle –
इंटरनेट पर बहुत से लोग RummyCircle पर गेम खेलकर भी अच्छे पैसे कमाते है। अगर आपको rummy खेलना पसंद है तो आपके लिए यह गेम पैसे कमाने का बढ़िया गेम हो सकता है। दोस्तो यह गेम एक ताश के पत्तों का गेम है जिसे आपको एक टेबल पर अन्य खिलाड़ियों के साथ में खेलना होता है।
इस गेम को आप दो से अधिक खिलाड़ियों के साथ में खेलना होता है। यह गेम पत्तों पर निर्भर करता है अगर आपके पास में अच्छे पत्ते आते है तो आपके इस गेम में जीतने के चान्स बहुत ही ज्यादा होता है। इस गेम को खेलकर भी आप काफी ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते है।
Rummy Game से पैसे कैसे कमाएं –
- इस एप्प में पैसे कमाने के लिए आपके दिमाग का तेज होना बहुत जरूरी है। इस पैसे कमाने वाले गेम में आप पहले तरीके में ऑनलाइन खिलाड़ियों के साथ में मिलकर Rummy Game को खेलकर जीतते है तो पैसे मिलते है।
- Rummy Circle से आप दूसरे तरीके में इस गेम को आगे रेफर करके पैसे कमा सकते है। आपके रेफर किए गए रेफरल लिंक से जीतने ज्यादा लोग इस एप्प को इन्स्टाल करते है आपको उतना अधिक ही पैसा मिलेगा।
इस प्रकार आप इस पैसे कमाने वाले गेम से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। Paise Kamane Wala Game में इस गेम को बहुत सिक्युर और विश्वनीय एप्प माना गया है।
जरूर पढ़ें – Instagram se Paise Kaise Kamaye
HowZat Fantasy Sports –
दोस्तो आपको क्रिकेट और फुटबॉल गेम देखना पसंद है तो आप HowZat Fantasy Sports App को डाउनलोड करके उसमें गेम खेल सकते है। इस गेम में आपको इसके अलावा भी काफी सारे गेम देखने को मिल जाएंगे।
HowZat Fantasy Cricket में आप ऑनलाइन गेम खेलकर उसमें अच्छी परफॉर्मेंस दिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको पहले अपने मोबाइल फोन में HowZat App को इन्स्टाल करके उसमें अकाउंट बनाना होगा।
HowZat Fantasy Sports Game से पैसे कैसे कमाएं –
Best Paise Kamane Wala Game की लिस्ट में आप इस गेम में पैसे अलग अलग तरीकों से कमा सकते है।
- पहला तरीका तो इसमें आप अलग अलग 500 से लेकर 10000 प्राइज़ पूल वाले किसी भी गेम में भाग लेकर खेल सकते है। अगर इस गेम में आपकी बनाई हुई टीम अच्छी परफॉर्मेंस दिखती है और आपको इस गेम में जीत मिलती है तो आप इस प्राइज़ पूल के सारे पैसे जीत जाते है।
- दूसरा ऑप्शन HowZat App को अपने दोस्तों के साथ में आगे रेफर करके पैसे कमाने का है। जिसमें आप इस एप्प को आगे से आगे अपने दोस्तो को खुद के रेफर लिंक से डाउनलोड करवाते है। अगर आपके दोस्त इस गेम को इन्स्टाल करते है तब तो आपको पैसा मिलेगा ही इसके अलावा जब वे पैसे जीतेंगे तो उसका कुछ हिस्सा भी इस गेम में आपको मिलता है।
जरूर पढ़ें – Jio me Balance Kaise Dekhe
Ace2Three –
यह एप्प भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प की लिस्ट में शामिल है। इस गेम में आपको अलग अलग प्रकार के बहुत सारे गेम के ऑप्शन मिलते है। इस एप्प में भी आपको Rummy Game मिलते है जिनहे खेलकर आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है।
Dream11 Best Paise Kamane Wala Game
Paise Kamane Wala Game में Dream11 को आज कौन नहीं जानता है। 12 करोड़ से भी अधिक यूजर वाला यह गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प हर रोज 1000 से भी ज्यादा डेलि कॉन्टेस्ट करवाता है। इस एप्प पर आप ऑनलाइन क्रिकेट खेलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
- आप जिस गेम में खेलना चाहते है पहले उस गेम को जॉइन कर लें। इसके बाद इस एप्प में आपको अपनी टीम सिलैक्ट करनी होती है। आप अपने हिसाब से प्लेयर को सिलैक्ट करके अपनी एक बढ़िया टीम बना सकते है। टीम बनाने के बाद कॉन्टेस्ट में भाग लेना है, अगर आपकी बनाई टीम की परफॉर्मेंस अच्छी रहती है यान कोई टीम मैच जीत जाती है तो आपको इसके बदले में पैसा मिलेगा।
- इंटरनेट पर 12 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड और 27 लाख से भी अधिक 4.7 स्टार की रेटिंग के साथ में यह फ्री में पैसा कमाने वाला गेम इंटरनेट पर बहुत बढ़िया ग्रो कर रहा है। इस एप्प पर काफी सारे लोगों ने करोड़ो रुपए कमाए है।
जरूर पढ़ें : Video Banane Wala Apps
Mobile Premier League –
एमपीएल के नाम से बच्चा बच्चा वाकिफ है। इस पैसे कमाने वाले गेम की आपको यूट्यूब पर हर समय कोई न को एड देखने को मिल ही जाती है। पैसे कमाने के लिए आप इस गेम का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस एप्प पर आपको 60 से भी ज्यादा गेम देखने को मिलते है जिन गेम को खेलकर आप अच्छी कमाई कर सकते है।
MPL गेम पर भी 9 करोड़ से भी ज्यादा यूजर मौजूद है और हर रोज 40 करोड़ की प्राइस राशि जीतते है। MPL पर कुछ पॉपुलर गेम में Fruite Dart, WCC, Pool, Speed Chess, Runner No.1 ओर Fantasy Cricket जैसे अनेक एप्प है। आप इनमें से किसी भी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है।
जरूर पढ़ें – Photo Saaf Karne Wala App
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Best Paise Kamane Wala Game के बारे में जानकारी शेयर की है। हमने यहाँ आपको काफी सारे अलग अलग फ्री में पैसा कमाने वाला गेम की लिस्ट दी है। आप इनमें से किसी भी गेम को डाउनलोड करके गेम खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते है और साथ ही अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में की और अधिक जानकारी चाहिए तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है।