Hubbydigital के पैसे कमाने के श्रृंखला में आज आप जानेंगे घर बैठे Amazon se Online Paise Kaise Kamaye?
वर्तमान समय में कोरोना जैसे महामारी से जहाँ लोगो को घर से निकलने में अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में लोग अपने कार्यस्थल पर भी नहीं जा पा रहे है। इस बीमारी से उन लोगो की कमाई में तो कोई समस्या नहीं आई जो IT या online work सेक्टर से सम्बंधित हो, परन्तु दिहाड़ी मजदूर से लेकर गृहणियों और विद्यार्थियों जोकि part time काम करके अपना कुछ जेब खर्च निकाल लिया करते थे, उन पर तो मानो आफत सी आ गई है।
यही नहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह महामारी लम्बे समय तक हमारे बीच रह सकती है, जबकि उनका तो मानना है कि इस प्रकार की और भी बहुत सी बीमारयां भविष्य में हमें संकट में डाल सकती है। ऐसे में आपको अपने कमाने के तरीको पर पुनः विचार करने की जरूरत है। आपको यह सोचने की आश्यकता है कि अभी जिस तरीके से आप कमाई कर रहे है क्या वह साधन इस प्रकार की महामारी या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या में भी आपका earning continue बनाये रखेगा ?
यदि आपका उत्तर नहीं में है तो यह लेख amazon se paise kaise kamaye आपके ही लिए है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस चीज को भली भाँती समझ जाएंगे कि घर से काम कर के भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है, बस आपको amazon से कमाई किये जाने के तरीको के बारे में सही जानकारी होनी आवश्यक है।
अमेज़न से पैसे कमाने के 10 प्रमुख तरीको को जानने से पहले आइए हम यह जानते है कि आखिर यह amazon है क्या?
जरूर पढ़ें : गांव में पैसे कमाने के तरीके [लाख रुपए महिना कमाएं]
Amazon kya hai | अमेज़न क्या है?
Amazon.com, या अमेज़न एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसका headquarter अमेरिका में स्थित है। इस कंपनी का प्रमुख कार्य ई-कॉमर्स का है। इसके साथ ही यह क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। यह Google, Apple, Microsoft और Facebook के बाद U.S. information technology की पांच बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी को दुनिया के सबसे मूल्यवान ब्रांड के रूप में भी जाना जाता है।
अमेज़न का प्रमुख कार्य है e-commerce. यदि e-commerce (इलेक्ट्रॉनिक व्यापार) को परिभषित किया जाए तो इसका अर्थ होता है – ऑनलाइन सामान की खरीदी और बिक्री।
इस प्रकार amazon मुख्य रूप से हमें एक ऐसा platform प्रदान करता है जिसपर दुनियाभर की वस्तुएँ उपलब्ध होती है। आपको यहाँ उस product की जिसकी आपको खरीदारी करनी है, कुछ images और खरीदी किये हुए customers के review और ratings दिखलाये जाते है जिससे आपको सामान की बारे में अच्छी जानकारी मिल जाती है। इस प्रकार आप अमेज़न से किसी भी प्रकार के सामान को खरीद और बेच सकते है।
Amazon क्या है इस विषय में जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद आइए अब हम अपने मुख्य विषय amazon se paise kaise kamaye पर चर्चा करते है –
जरूर पढ़ें : Bina Invest Paise Kaise Kamaye
Amazon se Online Paise Kaise Kamaye – 10 आसान तरीके Step by Step
आइए देर किए बिना जानते है amazon से पैसे कमाने के 10 प्रमुख तरीको के बारे में –
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye
किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम का एक सीधा सा सिद्धांत होता है, आप कम्पनी के product का promotion अपने स्तर पर कीजिये और आपके माध्यम से होने वाली बिक्री के बदले में कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में प्रदान करती है।
बस इस सिद्धांत पर ही affliate का व्यापक बाजार विश्व भर में फैला हुआ है, इससे कम्पनी और प्रचारक दोनों को उचित रूप में लाभ प्राप्त होता है। amazon जैसी बड़ी कंपनी का affiliate मार्किट बहुत बड़ा है, यहाँ तक कि कुछ लोग तो dedicated होकर केवल amazon affiliate करते है और महीने का लाखो में कमाई करते है।
Amazon affiliate marketing करने के लिए नीचे दिए गए instructions को पढ़े –
- Amazon affiliate करने के लिए आपको सबसे पहले amazon associates पर signup करना होगा। यहाँ आपको अपने details provide करने होंगे।
- एक बार सारे details भर लेने के पश्चात आपको affiliate commission की एक list प्राप्त होगी। इस लिस्ट में आपको विभ्भिन products को आपके माध्यम से बेचे जाने पर मिलने वाले कमिशन की दर दी हुई होती है।
- सभी औपचारिकता को पूर्ण करने के पश्चात आपको amazon affiliate के dashboard पर affiliate लिंक प्राप्त होगा जिसे आप अपने website, application या सोशल मीडिया अकाउंट इत्यादि स्थलों पर इस्तेमाल में ला सकते है।
हम amazon affiliate के माध्यम से पैसे कमाना आरम्भ करने के लिए आपको एक सलाह देना चाहेंगे कि यह कार्य आपको अपने वेबसाइट के माध्यम से शुरू करना सबसे सुलभ होगा।
इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अन्य माध्यमों से अपने affiliate लिंक को share न करे। परन्तु स्वयं के website या ब्लॉग के माध्यम से amazon affiliate लिंक को बेहतर तरीके से प्रकाशित कर सकते है, इसमें आप product के details provide कर सकते है साथ ही comparison का बटन भी आसानी से डाल सकते है इसके अलावा amazon स्वयं यह सलाह देता है कि website के माध्यम से किया जाने वाला affiliate marketing अन्य की तुलना में अधिक secure होता है।
जरूर पढ़ें : Roposo App se Paise Kaise Kamaye
Amazon पर समान बेचकर पैसे कैसे कमाएं –
Amazon से पैसा कमाने का यह सबसे प्रमुख तरीका है। इसके माध्यम से आप घर बैठे अपने बिज़नेस को दुनियाभर में प्रसारित कर सकते है। इस विधि में आपको अपने सामान को amazon के साथ list करना होता है उदाहरण के लिए मान लेते है कि आपका एक कपडे का व्यापार है, दुकान शुरू करते समय आपने दुकान के location पर अधिक ध्यान नहीं दिया, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से वहां कपडे बेचने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में आप कितनी ही posters और flex लगाकर अपने दुकान का प्रचार कर लीजिए, दूसरे गांव के लोग आप तक उस स्तर पर नहीं आ पाएंगे।
इस प्रकार की समस्या से बचने के लिए लोग amazon का दरवाज़ा खट-खटाते है क्योंकि amazon एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ देश ही नहीं विदेश के लोग भी आपके प्रोडक्ट से अवगत होते है, और amazon पर अपने product को show करने के लिए आपको अपने लाभ का कुछ % हिस्सा amazon को देना होता है।
यदि साफ़ शब्दों में कहा जाए तो amazon कुछ और नहीं आपके products का marketing करना ही है। तो इस प्रकार आपका shop बंद होने से भी बच जाता है साथ ही आपका कार्यक्षेत्र और brand value दोनों ही बढ़ जाता है।
Amazon पर अपना सामान बेचने के लिए आपको निम्न steps follow करने होते है –
- सबसे पहले आपको amazon seller के रूप में sign up करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको amazon के official site में जाना चाहिए। यहां आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, पता और bank details के साथ साथ अपने कंपनी का GST नंबर देने की आवश्यकता होती है।
- अब चूँकि आपने seller के रूप में अपना account बना लिया है अतः अब आपको अपने products के फोटोज खींचकर उन्हें details के साथ listing करने की आवश्यकता है।
- अब बस अपने product को amazon के माध्यम से बिकने का इंतज़ार कीजिये।
- एक बार किसी भी customer के माध्यम से आपके product को ख़रीदा जाता है तो आपके account पर यह notify होगा। अब आपको उस product को pack करना है। और amazon की ओर से आने वाले reciever का wait करना है। delivery और return की जिम्मेदारी amazon की होती है, परन्तु आप चाहे तो अपने product की shipping स्वयं भी कर सकते है।
- प्रत्येक सफल बिक्री पर आपको आपके product के बिक्री का मूल्य 7 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगा, हालाँकि इसमें shiping, packaging, और delivery का charge भी कटेगा। अतः अपने product का मूल्य इन सबके मूल्य को जोड़कर निर्धारित कर ले।
इस प्रकार amazon में product sell करके आसानी से पैसे कमा सकते है। बहरहाल यह तो एकमात्र विधि हुआ amazon से पैसे कमाने का, आइए अब अगली विधि के बारे में जानते है
जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
Amazon Kindle से पैसे कैसे कमाएं –
Amazon kindle कुछ और नहीं amazon द्वारा निर्मित एक device है जिसपर आप किसी भी प्रकार का ebook आसानी से पढ़ सकते है। वास्तव में यह ebook के पठन के लिए ही समर्पित एक device होता है। तो मुद्दा यह है कि यहाँ आप किस प्रकार कमाई कर सकते है?
यदि आपको किताबे लिखने में रूचि है तो इस रूचि को आप आसानी से अपने आय में परिवर्तित कर सकते है। आप kindle के लिए e-book या e-magzine बनाइए, उसका मूल्य तय कीजिये और बस किसी reader को अपने product को ख़रीदे जाने का इंतज़ार करिए।
Amazon kindle platform अन्य ebook platform से अलग इसलिए हो जाता है क्योंकि इसमें आपको निम्न सुविधाएं प्राप्त हो जाती है –
- यहाँ आपको ad support का option मिलता है। इसका अर्थ है कि आप अपने ebook पर ad भी स्थापित कर सकते है, जिस पर पाठक के क्लिक करते ही तो आपको revenue generate होगा।
- यह device केवल ebook को पढ़ने के नाम से ही बनाया गया है। जब आप इस डिवाइस पर कोई बुक का अध्ययन करते है तो आपको ऐसा प्रतीत होता है मानो आप कागज़ से पढ़ रहे है।
- Device मे आधुनिकीकरण चल रही है, वर्तमान समय में ऐसे kindel device भी उपलब्ध है जिनपर पानी पड़ने पर भी वे ख़राब नहीं होते।
- ये device दिखते मोबाइल जैसे है, और इनमे मोबाइल के बहुत सारे गुण भी मौजूद होते है जैसे RAM, ROM इत्यादि परन्तु यह मुख्य रूप से reading लिए ही समर्पित है और इसी कारण यह सभी अन्य डिवाइस की तुलना में कम battery का उपभोग करता है। एक बार चार्जिंग कर के आप इसे हफ्ते भर के लिए चला सकते है।
तो amazon kindle पर अपने book upload कीजिये और पैसे कमाना आरम्भ कीजिए। यह amazon से पैसे कमाने के आसान तरीको में से एक है।
परन्तु क्या हो यदि आपको लेखन की रूचि न हो ? चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहाँ आप अन्य दूसरे तरीको से भी amazon से पैसे कमा सकते है। अगला तरीका इनमे से सबसे सरल तरीका है जिसमे आपको किसी भी प्रकार के लिखा पढ़ी की आवश्यकता भी नहीं है, न ही आपको किताब लिखने जैसे जटिल कार्य की आवश्यकता है यह कार्य है amazon delivery partner का –
जरूर पढ़ें : Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Amazon Delivery Partner बनकर पैसे कमाएं –
Amazon delivery partner कुछ और नहीं amazon को उसके सामान deliver करने में सहयोग करने से है। अर्थात साफ़ शब्दों में कहा जाए तो इसका अर्थ delivery boy से है जो अमेज़न के लिए काम करता हो।
इस कार्य को करने के लिए आपसे कुछ बातो को ध्यान रखने को कहा जाता है जिसमे शामिल होते है –
- आपके पास एक वाहन होना चाहिए जिसमे आप सामान को डिलीवरी कर सके।
- एक एंड्राइड फ़ोन जिससे आप amazon flex से जुड़े रहे।
- प्रतिदिन दिए गए टास्क को निर्धारित समय पर पूरा करना।
इस जॉब को करने के लिए आपको physically active रहने की आवश्यकता होती है, साथ ही जॉब में शामिल होने से पहले आपको amazon को अपने सम्पूर्ण details देने की जरूरत होती है। इसमें driving license से लेकर bank details तक आपको amazon कम्पनी को देना होता है।
यद्यपि यह कार्य घर बैठ कर पैसे कमाने की लिस्ट में तो नहीं आती परन्तु यह amazon से पैसे कमाने के बारे में है। अतः हम आपको सलाह देते है यदि आपको अपने bike पर घूमते रहना अच्छा लगता है, और आप एक स्थल पर एक ही दिन में बार बार जा सकते है तो आपको यह कार्य करना चाहिए।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021
Amazon Virtual Assistant बनकर पैसे कमाएं –
किसी भी कंपनी में backend पर बैठने वाले लोग, जोकि customers को उनकी दुविधाओं को दूर करने का कार्य डिजिटल माध्यमों से करते है, इन्हे ही virtual assistant कहा जाता है। वर्तमान समय में क्योंकि आप घर घर जाकर लोगो को समझा नहीं सकते अतः लगभग हर कंपनी अपने virtual assistant रखती है जोकि अपने customers को अपने service provide करके अपने और निकट लाने का प्रयास करती है।
हालाँकि virtual assistant बनने के लिए आपको कंपनी के बारे में सभी मूलभूत जानकारियां होनी जरुरी है, साथ ही आपको technical और non टेक्निकल चीजों की जानकारियां भी होनी चाहिए। एक virtual assistant का आय इस बात पर निर्भर करता है कि वो कितना skilled है, साथ ही अपने customer की समस्याओ को वह कितने कुशल तरीके से कम से कम समय में handel कर सकता है।
Amazon भी आपको एक virtual assistant के रूप में उम्दा करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है। इसमें आपको घर बैठे ही amazon के customers को आ रही समस्याओ का निराकरण करने का task होता है। आप जितने कुशल तरीके से इस कार्य को करते है आपके promotion का अवसर भी वैसे ही बढ़ते जाती है।
जरूर पढ़ें : टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
Amazon Display Ads से पैसे कमाएं –
Amazon display ads भी एक अन्य सरल माध्यम है अपने brand के name और fame को ऊँचा उठाने का। इसे समझने के लिए आपको एक छोटा सा उदाहरण देना चाहता हूँ।
आपने कई बार amazon पर search करने पर पाया होगा कि कुछ विशेष products को amazon सबसे ऊपर में show करता है तथा इस पर sponsored का tag लगा होता है। यह कुछ और नहीं amazon display ads ही है।
आपको यह तो ज्ञात ही होगा कि किसी भी search किये जाने वाले चीजों में top पर दिखाए जाने वाले वस्तु पर सर्वाधिक 70-80 % लोग क्लिक करके जाते है। इसका अर्थ है कि किसी products की ढेर सारी लिस्ट में यदि आपका product number 1 पर आ जाये तो आप search करने वाले 70-80 % traffic को capture कर लेते है।
परन्तु क्या number 1 पर आना इतना सरल होगा ? जी नहीं यह एक कठिन कार्य है, क्योंकि इसके लिए आपके कंपनी को एक अव्वल दर्जा प्राप्त होना चाहिए साथ ही लोगो के मुँह में कंपनी का नाम स्थापित होना चाहिए।
अर्थात क्रमांक 1 में अपने product को स्थापित करना एक ऊर्जा और समय उपभोगी कार्य होगा। परन्तु आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि इस कार्य को आप इतनी मेहनत के बिना भी कर सकते है। बस आपको amazon ads में sign up करना है। अपने product को top पर दिखाने के लिए bid (बोली) लगाना है अर्थात आपको अपने product को highlight करने के लिए पैसा देना होगा। और बस आपका कार्य खत्म, अब amazon आपको टॉप में लाने के कार्य को पूरा कर देगा।
एक बार आपका product यदि highlighted हो जाए फिर लोगो की भीड़ वहां पहुँचनी आरम्भ हो जाएगी, और digital क्षेत्र में traffic का अर्थ ही तो पैसा होता है।
जरूर पढ़ें : टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं
Amazon Pay Per Click सीखकर पैसे कमाएं –
यह amazon display ads का ही अगला चरण होता है, जहाँ आप amazon display ads में amazon साइट के भीतर ही bid लगाकर अपना product highlight करते थे, वही amazon pay per click की सहायता से आप amazon से बाहर भी अपने product को highlight करवा सकते है और आपके product को देखकर जब लोग उस पर click करके amazon की साइट पर उस product को खरीदने जाएंगे तब आपको उस प्रति क्लिक का मूल्य amazon को चुकाना होगा, क्योंकि amazon ने आपके product को लोगो तक पहुंचाने में सहायता की है।
यह एक ऐसी विधि है जिसके सहायता से आप अपने प्रोडक्ट को बड़ी आसानी से किसी भी स्थल पर चाहे वह गूगल, फेसबुक हो या इंस्टाग्राम, आप अपने product को पहुंचा सकते है और प्रति क्लिक के आधार पर amazon को मामूली रकम दे सकते है।
इसे मामूली इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहाँ आपको लाभ अधिक है। जब व्यक्ति आपके product को गूगल या फेसबुक पर देख कर क्लिक करेगा तो इसकी बहुत जयादा आशंका है कि वह उस उत्पाद को खरीद ले। हालाँकि आपको pay per click के आधार एक छोटी सी रकम amazon के देने की जरूरत होगी। तो यह सीधे लाभ का सौदा है और यह पैसे कमाने का एक जबरदस्त तकनीक है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
Amazon Monetization API से पैसे कमाएं –
अब तक तो आप यह जान चुके है कि amazon के माध्यम से भी अपने products को highlight करने हेतु ads दिखाया जाता है। परन्तु क्या आपने इसके एक और पहलू पर ध्यान दिया है?
अर्थात जहाँ आप amazon को अपने products को highlight करने के लिए पैसे देते है वही amazon भी आपके द्वारा दिखाए जा रहे ads को social मीडिया या किसी app पर प्रकाशित करने के लिए उन्हें पैसे का भुगतान करता है।
अर्थात यदि आपने अपनी कोई application बनाई हुई है, तो amazon api monetization की सहायता से आप आसानी से amazon के ads अपने app पर दिखा कर पैसे कमा सकते है। है न यह पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका ?
जरूर पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye
Amazon Web Appstore पर अपनी वेबसाइट और app बेचकर पैसे कमाएं –
यदि आपके पास application बनाने या website बनाने का हुनर है या आप एक developer है तो amazon आपको एक अन्य सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने के लिए आपको कुछ नहीं केवल अपने बनाये हुए वेबसाइट या app को amazon web appstore पर list करना होता है। यदि आपका product किसी व्यक्ति को पसंद आता है तो वह इसे खरीदने के लिए आपको पैसे चुकाएगा।
जितना बेहतरीन आपका app या website होगा उतनी अधिक ग्राहक आपसे संपर्क करना चाहेंगे। यहाँ आपको अपने developing skill पर बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको अपना website और app को ही बेचकर पैसे कमाने है अतः आपको कोशिश करना चाहिए कि आप developing के क्षेत्र में अच्छा कौशल रखते हो।
इसका एक लाभ यह भी होगा कि आपके app या website की खरीदी करने वाले व्यक्ति को यदि आपका कार्य बहुत अधिक पसंद आता है तो वह आपको स्थायी रूप से अपने कंपनी या कार्यस्थल के लिए developer के पद में नियुक्त कर सकता है।
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Amazon pay se paise kamaye
amazon pay कुछ और नहीं अपितु एक payment marchendise ही है, जिस प्रकार google pay, phonepe और paytm है।
तो मूल प्रश्न यह है कि Amazon pay से पैसे कैसे कमाए? देखिए यदि ईमानदारी से कहूँ तो यह तरीका बहुत पुराना हो चुका है और साथ ही इससे कमाई करना लगभग असंभव सा है।
जब कोई भी कंपनी अपनी स्थायित्व को प्राप्त करने के आरंभिक दौर पर होती है तो वह अपने customer base को बढ़ाने के लिए विभ्भिन प्रकार के offer और cashback की सुविधा देती है। परन्तु जैसे जैसे इसके customer base बढ़ते जाती है यह उन cashback और discount को बदल कर कूपन इत्यादि देना प्रदान कर देते है।
इसका अर्थ है कि आप सीधे तौर पर किसी भी payment app से पैसे तब तक ही कमा सकते है जब वह अपने आरंभिक दौर पर हो। यदि बात करूँ amazon pay की तो यह एक पूर्ण स्थायित्व प्राप्त कंपनी है, अतः यहाँ आपको पैसे ट्रांसफर करने से लेकर bill चुकाने या किसी सामान को खरीदने पर सीधे कैशबैक तो नहीं मिलेगा परन्तु हां आपको कूपन अवश्य मिलेगा और यह कूपन आपके फायदे की भी हो सकती है या बिना लाभ दिए expire भी हो सकती है। मेरे साथ तो कूपन का expire होने का chance ज्यादा होता है। क्योंकि ये लोग कूपन भी ऐसे ऐसे कम्पनी के देते है जिनसे हमारा कोई ख़ास सम्बन्ध नहीं होता। अतः इसी कारण इसे amazon से पैसे कैसे कमाए की श्रेणी में सबसे अंत में रखे है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Amazon से पैसे कमाने से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : अमजोन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करें?
उत्तर 1 : आप Amazon Affiliate Marketing को Amazon Associate पर जाकर जॉइन कर सकते है। वहाँ पर आपसे आप प्रॉडक्ट को कहाँ प्रोमोट करने वाले है इससे जुड़ी कुछ जानकारी मांगी जाती है।
प्रश्न 2 : Amazon Associate की तरफ से कितना कमीशन मिलता है?
उत्तर 2 : Amazon Associate आपको 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक का कमीशन Affiliate Marketing करने वाले को देता है। आपको कितना कमीशन मिलेगा यह आपके द्वारा सेल किए जाने वाले प्रॉडक्ट पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष : अमेज़न से पैसे कैसे कमाए?
Amazon एक स्थायित्व प्राप्त कंपनी है, एक स्थायित्व प्राप्त कंपनी सदैव अपने विस्तार के बारे में ही सोचती है। इनके बिज़नेस के विस्तार होने से हम जैसे लोगो के लिए भी इनसे आय सृजित करने के विभ्भिन तरीको का पता चलता जाता है। अतः यह कंपनी से लेकर जमीनी स्तर के लोगो तक के लिए फायदेमंद होता है। उपरोक्त 10 तरीके भी amazon के बिज़नेस के विस्तार का परिणाम है वरना पहले लोग किसी कंपनी से पैसे कमाने के लिए या तो कम्पनी का share खरीदते थे या फिर उसके affiliate program से जुड़ जाते थे।
समय के साथ कमाई के साधनो में भी परिवर्तन आ जाता है। वर्तमान समय में amazon से पैसे कमाने के उपरोक्त 10 तरीके प्रत्येक स्तर पर हमें उचित प्रतीत होते है। इसका मुख्य कारण है कि amazon से कमाई करने के लिए आपको अपने घर से बाहर जाने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं होती। और यह एक कारण ही हमें इस निष्कर्ष पर पहुंचा देता है कि अब ग्रामीण स्तर के लोग हो या महिलाये, विद्यार्थी हो कोरोना के इस संकट के समय में भी पैसा कमाना जारी रख सकते है।
आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह लेख amazon se paise kaise kamaye पसंद आया होगा। यदि आपके मन में अभी भी amazon से कमाई करने के तरीको के बारे में कोई शंका या सुझाव है तो आप नीचे comment बॉक्स में अपने बात को रख सकते है, हम आपको शीघ्र reply देने का प्रयास करेंगे।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए